/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *आप की नई जिला कार्यकारिणी घोषित, नए चेहरों को मिला मौका* lucknow
*आप की नई जिला कार्यकारिणी घोषित, नए चेहरों को मिला मौका*


लखनऊ। आम आदमी पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने प्रदेश प्रभारी संजय सिंह से अनुमति के बाद मंगलवार को नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। इस कार्यकारणी में डॉ सैयद फखरुल इमाम को जिला महासचिव, नीरज सक्सेना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित चार उपाध्यक्ष और 9 सचिव बने बनाए गए।

जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते जिले के संगठन को नए सिरे से बनाया जा रहा है। जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को जिले की 9 विधानसभाओं में संगठन बनाने की जिम्मेदारी दी गई है यह लोग विधानसभाओं में जाकर पहले वार्ड अध्यक्ष/ग्राम अध्यक्ष बनाकर विधानसभा अध्यक्ष बनाएंगे।

लोकसभा चुनाव की तैयारी के चलते जिले के संगठन को एक महीने में वार्ड अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष तक के संगठन के काम को पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद हर बूथ के लिए दस वॉलिंटियर बनाये किए जाएंगे। जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने अपनी नई जिला कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की है कि कार्यकारिणी के पदाधिकारी पूरे उत्साह के साथ पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने में अपना अहम योगदान देंगे।

जिला महासचिव - डॉ सैयद फकरुल इमाम

वरिष्ठ उपाध्यक्ष - नीरा सक्सेना

उपाध्यक्ष- प्रखर श्रीवास्तव, शहंशाह आलम, अनुराग मल्होत्रा, मोहम्मद शादाब

जिला मीडिया प्रभारी -आशीष मिश्रा।

सचिव - राजेश कुमार पांडे, मोहम्मद साजिद, ज्ञानेंद्र प्रकाश वर्मा, दीपक श्रीवास्तव, परमात्मा गिरी, धर्मेंद्र सिंह, बाल गोविंद वर्मा, संजय मिश्रा, कमर अब्बास।

*दूध के टैंकर ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंदा, मौत*


लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद में निर्माणाधीन लखनऊ-हरदोई हाइवे पर दिल को दहलाने वाला हादसा सामने आया है। बरगदही पुलिया के पास तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने सामने से आ रहे बाइक सवार भाइयों को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा होते ही चालक टैंकर छोड़ कर मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महमूदनगर व सहिलामऊ के बीच हाइवे निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते दोनों साइड के वाहन एक ही तरफ से निकल रहे हैं।

मंगलवार दोपहर को दूध लेकर मलिहाबाद की तरफ से लखनऊ जा रहे टैंकर ने सामने से इलेक्ट्रिक बाइक से आ रहे सहिलामऊ गांव निवासी भाजपा नेता सुनील कश्यप के बड़े बेटे सचिन (19) और विपिन (16) को जोरदार टक्कर मार दी जिससे सचिन उछलकर दूर सड़क पर जा गिरा जबकि विपिन बाइक सहित टैंकर के नीचे आ गया। जिससे उस पर टैंकर का अगला पहिया चढ़ गया। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।

इंस्पेक्टर ने बताया सचिन आईआईटी का छात्र था। वह रहीमाबाद के एक कॉलेज से पढ़ाई कर था। कुछ वर्ष पूर्व पालेसर के पट्टे से उसका एक हाथ कट गया था जिसकी वजह से मझला भाई बीए का छात्र विपिन उसे स्कूल छोड़ने जा रहा था तभी यह हादसा हो गया है। टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*यूपी की राजधानी लखनऊ में होगा भारत और इंग्लैंड का वर्ल्ड कप मैच, जानिए कब*


लखनऊ । क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। चूंकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम वनडे क्रिकेट विश्वकप के तहत भारत और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के बीच मुकाबले की मेजबानी करेगा। विश्वकप के लिए टीम इंडिया के जारी शेड्यूल के अनुसार यह मुकाबला 29 अक्तूबर को खेला जाएगा।बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के सभी मैचों का शेड्यूल ड्राफ्ट तैयार करके आईसीसी को भेज दिया है।

स्टेडियम में चार अन्य मुकाबले भी खेले जा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं। यूपी की बात की जाए तो कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में विश्वकप के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पहला मुकाबला वर्ष 1987 में रिलायंस वर्ल्डकप के तहत वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया था। इसमें वेस्टइंडीज ने 25 रन से जीत दर्ज की थी। दूसरा मुकाबला वर्ष 1996 में विल्स वर्ल्डकप के तहत भारत और जिंबाब्वे के बीच खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम 40 रन से विजयी रही।

29 अक्टूबर को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा एक दिवसीय वर्ल्ड कप मैच

5 अक्टूबर से 13 नवंबर तक भारत में होगा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023। जिसमें 9 लीग मैच खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम।भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर चेन्नई।भारत बनाम अफगानिस्तान 11 अक्टूबर नई दिल्ली।भारत बनाम पाकिस्तान 15 अक्टूबर अहमदाबाद।भारत बनाम बांग्लादेश 19 अक्टूबर पुणे।भारत बनाम न्यूजीलैंड 22 अक्टूबर धर्मशाला।भारत बनाम इंग्लैंड 29 अक्टूबर लखनऊ।भारत बनाम पहला क्वालीफायर 2 नवंबर मुंबई।भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5 नवंबर कोलकाता। भारत बनाम दूसरा क्वालीफायर 11 नवंबर बेंगलुरु में होगा।

भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चैन्नई में खेला जाएगा

भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद में एक लाख दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड कप फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

*मां ने अपने ही नौ साल की बेटी की चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतारा, जानिए क्यों मां ने ऐसा किया, सुनकर कांप जाएगा कलेजा*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। एक मां ने अपनी ही नौ साल की बेटी को मंगलवार की सुबह चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। मां सुबह सब्जी काट रही थी उसके पास बेटी भी बैठी थी। अचानक मां का दिमाग खराब हो गया और अपनी ही बेटी की जान ले ली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मां की मानसिक हालत ठीक नहीं है। जिसका प्रयागराज से उपचार चल रहा है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लंभुआ थानाक्षेत्र की घटना पति की मौत के बाद की थी दूसरी शादी

लंभुआ थानाक्षेत्र के कोइरीपुर के रहने वाले शिवपूजन ओझा की बेटी प्रियंकी की शादी बारह साल पहले सुल्तानपुर विवेकनगर निवासी विजय पांडेय के साथ हंसी खुशी की थी। प्रियंका और विजय की एक बेटी परिधि जो कि नौ साल की है। अभी हाल में प्रियंका के पति विजय की मौत हो गई तो प्रियंका ने अपनी दूसरी शादी बहरा के रहने वाले संतोष दुबे के साथ कर ली। इसके बाद प्रियंका अपनी बेटी के साथ कोइरीपुर में रहने लगी। जबकि प्रियंका का दूसरा पति मंबई में रोजगार करते हैं। युवती के पिता शिवपूजन के मुताबिक उनकी बेटी की शादी के बाद से मानसिक स्थिति ठीक नहीं चली रही है। जिसका उपचार भी प्रयागराज से चल रहा है।

घर में बैठकर काट रही थी सब्जी, फिर उसे से रेता गला

पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह प्रियंका घर में बैठकर सब्जी काट रही थी। इस दौरान उसके पास परिधि भी बैठी बात कर रही थी। अचानक प्रियंका का मानसिक संतुलन खराब हो गया और सब्जी काटने वाली चाकू से पास बैठी बेटी का गला काट दिया। चीखने की आवाज सुनकर लोग दौड़े और प्रियंका को उससे अलग करने के बाद आनन-फानन में खून से लथपथ परिधि को अस्पताल लेकर भागे। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद मां प्रियंका का हिरासत में ले लिया। मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस प्रियंका से पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना को जो भी सुना व दंग रह गया। जिस मां ने नौ साल कोख लेकर उसे पाला पोसा वहीं उसकी जान ले ली।

*माफिया जीवा की हत्या करने के लिए असलम ने दी थी बीस लाख की सुपारी ,हत्यारोपी विजय यादव का एक नया वीडियो वायरल*


लखनऊ । जीवा हत्याकांड पर पुलिस भले ही कुछ बताने को तैयार नहीं है लेकिन सोमवार को हत्यारोपी का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विजय यादव ने अपने कबूल नामे में बताया कि जीवा की हत्या करने के लिए असलम ने उसे बीस लाख की सुपारी दी थी। विजय ने बताया कि वह काठमांडू नेपाल गया था जहां पर उसकी असलम से मुलाकात हुई। असलम ने बताया कि उसका भाई अतीफ लखनऊ जेल में बंद है। जहां पर जीवा ने उसके भाई के साथ लगातार अभद्रता कर रहा था। इतना ही नहीं जीवा ने उसके भाई की दाढ़ी नोच ली थी। असलम इसी का बदला लेने के लिए उसे सुपारी थी और फोटो दिखाकर जीवा की पहचान कराई थी। पुलिस को बताया कि असलम के कहने पर जीवा की हत्या की थी। विजय यादव द्वारा दिये जा रहे बयान में कितनी सच्चाई है। इस मामले की पुलिस अब जांच करने में जुटी है।

बोला- भाई की बेइज्जती का बदला लेने के लिए असलम ने दी थी बीस लाख की सुपारी

बता दें कि सात जून को कोर्ट के अंदर माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान मौके से वकीलों ने दौड़ाकर हत्यारोपी विजय यादव को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। विजय यादव वकील की वेश में काेर्ट के अंदर दाखिल होने के बाद घटना काे अंजाम दिया था। इस घटना के बाद कमिश्नरेट पुलिस की काफी किरकिरी हुई। कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआईटी समेत कई टीमों का गठन कर दिया है लेकिन अभी तक पुलिस जांच पड़ताल करने में ही उलझी हुई है। हत्यारोपी विजय यादव को घटना के पांच दिन बाद एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह बता रहा है कि नेपाल में असलम ने जीवा की हत्या करने के लिए बीस लाख की सुपारी दी थी। सोमवार को विजय यादव के बयान वाला वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना रहा।

अभी तक साजिशकर्ता का ही पता नहीं लगा पायी पुलिस

जीवा हत्याकांड में अभी तक कमिश्नरेट पुलिस मुख्य साजिशकर्ता का पता लगाने में विफल रही है। जबकि पुलिस ने मौके से हत्यारोपी विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद भी घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद पुलिस अभी तक पता नहीं कर पायी है कि इसके पीछे हाथ किसका रहा है। पुलिस इस मामले में अभी कुछ बताने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है। इसमें कुछ बताने से जांच प्रभावित हो सकती है। हालांकि इस मामले में पुलिस भले ही कुछ नहीं बोल रही है लेकिन मीडिया में जीवा हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की खबरे चल रही है।

वर्जन

जेसीपी कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि विजय यादव के वायरल वीडियो पर अभी कोई कमेंट नहीं करेंगे। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। सच्चाई क्या है वह जल्द ही सामने आ जाएगी।

*लखनऊ में प्रापर्टी डीलर की गोलीमार कर हत्या, साथी घायल*


लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र का वृंदावन योजना सेक्टर 19 गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जो जहां था उसके कदम वहीं ठिठक गए,हमला अपने कार्यालय से घर जा रहे अपाचे सवार प्रापर्टी डीलर को निशाना बनाया। बदमाशों ने गोली मारकर प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दी। जबकि उसका साथी घायल हो गया। बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले।सूचना पर मौके पर पहुंचे पीजीआई कोतवाल राणा राजेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल की जांच पड़ताल की। सरेशाम हुई हत्या से डीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार, एसीपी कैंट समेत अन्य अफसर मौके पर जांच पड़ताल में जुटे हैं। वहीं पूरे मामले का खुलासा करने के लिए कई टीमें गठित कर दी गई है।

पीजीआई थानाक्षेत्र का मामला, गोलियां की तड़तड़ाहट से सनसनी

अमित कुमार गौतम निवासी टिकरा, थाना निगोहां,लखनऊ, होम सिटी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से सेक्टर 19 में प्रापर्टी डीलर का कार्यालय खोल रखा है।सोमवार शाम को साढ़े सात बजे के करीब अमित कुमार अपाचे बाइक से अपने साथी अभिषेक के साथ निगोहां स्थित घर जा रहा था,अभी वह कार्यालय से बाहर निकल कर रोड पर आया था कि बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जिससे अमित कुमार उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया।मौके पर फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है। वहीं पुलिस आसपास की सीसी टीवी फुटेज खंघाल रही है।डीसीपी पूर्वी ह्रदेश कुमार समेत अन्य अफसर मौके पर जांच पड़ताल में जुटे हैं।ट्रॉमा सेंटर पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

*पारा में युवक व युवती ने फांसी लगाकर दी जान*


लखनऊ । पारा थानाक्षेत्र में एक युवक और एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। जबकि युवकी की शादी पांच व छह महीने पहले व युवती की शादी एक साल पहले हुई थी। पांच माह पूर्व युवती का तलाक हो गया था। जिसकी वजह से वह परेशान थी। दोनों घटना स्थल पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इनके परिजन भी खुदकुशी क्यों किया इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

दिनेश मौर्या पुत्र कल्लू मौर्या निवासी आदर्श विहार कालोनी रिंग रोड बुद्धेश्वर ने पुलिस को सूचना दिया कि 11 जून की रात्रि करीब दस बजे उसके पुत्र तनिष्क उम्र करीब 20 वर्ष ने कमरे में छत के पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर एसआई दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उनके द्वारा बताया गया कि मृतक तनिष्क की पांच व छह महीने पूर्व ही शादी हुई थी। मृतक के पिता दिनेश मौर्या एमएम लॉन पारा में वाहन चालक है। पूछताछ करने के दौरान परिजनों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई।

फांसी लगाने के दौरान घर पर सभी लोग मौजूद थे लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिल पायी। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। दूसरी घटना भी इसी थानाक्षेत्र की है। आकाश कुमार गौतम पुत्र बुद्धाला निवासी सोना बिहार आलमनगर ने पुलिस को सूचना दिया कि सोमवार दिन में बारह बजे उसकी बहन काजल गौतम उम्र करीब 24 वर्ष ने अपने कमरे में छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर एसआई मो. अफजल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उनके द्वारा बताया कि मृतका की करीब एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद ससुरालियों और पति से विवाद होने के कारण पांच माह पूर्व तलाक हो गया था। इसी के चलते उसकी बहन गुमशुम रहती थी। खुदकुशी करने के पीछे कारण क्या रहा । इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*मां से अवैध संबंध के शक में की थी सिद्धार्थ की हत्या, डीसीपी मध्य ने किया घटना का पर्दाफाश*


लखनऊ । थाना महानगर व सर्विलांस सेल डीसीपी मध्य की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा हत्या के मुकदमें का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से आलाकत्ल बरामद किया है। डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने घटना का पर्दाफास करते हुए हत्यारोपी ने पूछताछ में बताया कि 5 मई को वादी बिन्दु मिश्रा पुत्र नन्दलाल मिश्रा नविासी बरौलिया डालीगंज द्वारा अपने भाई सिद्धार्थ कुमार मिश्रा उम्र 34 वर्ष की हत्या कर देने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

पहले पिलाई शराब फिर उतारा मौत के घात

हत्या का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित की गई थी। काफी छानबीन करने के बाद हत्यारोपी अनुपम तिवारी पुत्र सुनील कमार तिवारी हाल पता नायक कालोनी ताडीखाना थाना मडियांव, मूल पता जमखनवा पोस्ट इटौंजा उम्र करीब 23 वर्ष को महानगर पुलिस ने कुकरैल बंधा से गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी मध्य ने बताया कि हत्यारोपी अनुपम तिवारी ने पूछताछ में बताया कि सिद्धार्थ मिश्रा को शराब पिलाकर शराब के नशे में कर देने के बाद टहलने के बहाने रहमीनगर के पास स्थित बंधे पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी।

हत्या करने के पीछे मुख्य वजह रही कि उसे शक था कि उसकी मां से सिद्धार्थ के अवैध संबंध है। इसलिए सिद्धार्थ की हत्या का प्लान बनाया। इसके लिए पहले उसे शराब पिलाई फिर इसके बाद चाकू से गोदकर और पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। डीसीपी ने बताया कि मृतक के प्राइवेट पार्ट को भी डैमेज कर दिया था। हत्यारोपी के पास से एक हत्या में प्रयुक्त चाकू व आलाकतल पत्थर भी बरामद कर लिया गया है।

*माफिया सरगना खान मुबारक की बीमारी के चलते निधन, निमोनिया से था पीड़ित*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों में से एक और बड़ा आपराधिक साम्राज्य खड़ा करने वाले माफिया सरगना खान मुबारक की बीमारी के चलते रविवार सुबह हरदोई में मौत हो गई। वहां उसे जिला जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। वह निमोनिया से पीड़ित था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

करीब तीन दर्जन मुकदमे कई जिलों में दर्ज थे

जिले के हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसम्हार गांव निवासी खान मुबारक प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था। उस पर करीब तीन दर्जन मुकदमे कई जिलों में दर्ज थे। मुख्य रूप से फिरौती और रंगदारी जैसे अपराध में लिप्त खान ने कई हत्या की वारदातों को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में उसकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया था। उसका बड़ा भाई खान जफर सुपारी मुंबई के डी गैंग से जुड़ा रहा है।

अंपायर को गोली मारी, फिर क्राइम की दुनिया में उतर गया

यूपी के एक छोटे से जिले अंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गांव में खान मुबारक रहता था। खान मुबारक के पिता रजी आलम चकबंदी विभाग में लेखपाल थे। उन्होंने खान मुबारक को स्नातक की पढ़ाई के लिए प्रयागराज भेजा, लेकिन उसका रुझान अपराध की तरफ था। एक क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर को गोली मार दी। इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसमें साथ दिया उसके बड़े भाई जफर सुपारी ने, जिसने 15 साल की उम्र में ही हत्या कर अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था।बाद में, उन्होंने मुंबई में काला घोडा कांड को अंजाम दिया। जिसमें पुलिस वैन में दो कैदियों की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद दोनों भाइयों ने छोटा राजन के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड में कदम रख दिया है। खान मुबारक ने अपना गैंग बना लिया। जिसे यूपी पुलिस रिकार्ड में डी-27 गैंग कहा जाता है।

प्रयागराज को बनाया ठिकाना, मुन्ना बजरंगी से थी दुश्मनी

STF ने 27 जुलाई 2017 को खान मुबारक (40) को लखनऊ में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह सलाखों के बाहर नहीं आ सका। सबसे बड़ी बात यह है कि उसके खिलाफ 33 मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, लेकिन आज तक उसको किसी मामले में सजा नहीं हुई है।

अंबेडकरनगर नहीं, प्रयागराज को बनाया ठिकाना

खान मुबारक ने प्रयागराज को अपना ठिकाना बनाया। जहां मुन्ना बजरंगी से उसका सामना हुआ। इसके बाद दोनों में दुश्मनी हुई और गैंगवार शुरू हो गई। बाद में वह मुंबई चला गया। जहां अपने भाई जफर सुपारी की मदद से छोटा राजन गैंग में शामिल हुआ।

परिजनों ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश में विकास दुबे, अतीक, अशरफ और जीवा जैसे अपराधियों की हत्या के बाद खान मुबारक की पत्नी ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ से खान मुबारक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराए जाने पर उसको दूसरे स्टेट में शिफ्ट किए जाने की मांग की थी। वहीं उसने एक वीडियो जारी करके भी इसकी पुष्टि की थी।

खान की 19.56 करोड़ की संपत्ति जब्त

खान मुबारक गिरोह के 16 सक्रिय सदस्यों की हिस्ट्रीशीट यूपी पुलिस ने खोली है। जिसके साथ ही खान मुबारक गिरोह की 19.56 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को चिह्नित किया गया। जिसके बाद 16.31 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई थी। वहीं अन्य को गिरा दिया गया।

*पृथक परिवारिक आवास सशस्त्र सीमा बल के बहुमंजिली भवन के कैंटीन में लगी आग*


लखनऊ । सोमवार की शाम करीब सवा आठ बजे एसएसबी के पृथक परिवारिक आवास सशस्त्र सीमा बल लखनऊ के बहुमंजिली भवन के भूतल पर राजकीय कैंन्टीन में आग लगी है। जिसकी सूचना सब इंस्पेक्टर जीडी नाजीत दास द्वारा दिया गया ।उक्त सूचना पर शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी गोमती नगर दो मोटर फायर इंजन पर्याप्त फायर सर्विस कर्मियों सहित त्वरित गति से अल्प अवधि में घटनास्थल पहुंचकर आग को दोनों तरफ से घेर लिया गया तथा सीधे सीट आंफ फायर पर पानी का जेट मारते हुए आग व धुआ संघर्ष करते हुए अग्नि प्रसार पर नियंत्रण लगाने का प्रयास किया जाने लगा ।

अत्यधिक धुआं होने के कारण अन्य स्टेशनों से चार मोटर फायर इंजन को घटनास्थल सीएफओ के आदेशानुसार बुला लिया गया। सीएफओ भी ‌घटना स्थल पहुंच गये और उनके कुशल नेतृत्व में अग्नि शमन कार्य करने हुए फायर सर्विस कर्मियों ने जनहित की सम्भावनाओ को समाप्त करते हुए अग्नि प्रसार पर नियंत्रण लग लिया और आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया। अग्नि ग्रस्त कैंटीन को छोड़कर कैंटीन व पूर्व भवन को सुरक्षित बचा लिया गया।घटनास्थल पर छह फायर गाड़ियां मौजूद रही।आग लगने कारण विद्युत शार्ट सर्किट से होना प्रतीत हो रहा है और कैंटीन प्रभारी सब इंस्पेक्टर जीडी सीमा देवी ने भी बताया कि आग संभवत विद्युत शार्ट सर्किट से ही लगी है।