/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png StreetBuzz देवघर: राज्य सरकार का सख्त निर्देश, हर व्यक्ति को पेयजल समस्या से दिलाना है निजात -मुन्नम संजय Deoghar
देवघर: राज्य सरकार का सख्त निर्देश, हर व्यक्ति को पेयजल समस्या से दिलाना है निजात -मुन्नम संजय


देवघर -ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में इस भीषण गर्मी के कारण पेयजल की काफी संकट हो गई है। वर्षा नहीं होने के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है।जिससे कुआं,चापाकल एवं जलापूर्ति योजनाओं में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। पेयजल की समस्या को संज्ञान में लेते हुए जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि देवघर उपायुक्त-सह-सदस्य सचिव जिला बीस सूत्री देवघर,जलसंकट की दिशा में गंभीरतापूर्वक समस्या के निदान में लगे हुए हैं।

 झारखंड सरकार का भी सख्त निर्देश है कि हर व्यक्ति को हर हाल में पेयजल की समस्या से निजात दिलाना है। चाहे घर-घर में टैंकर से ही जल आपूर्ति क्यों नहीं करनी पड़े। इसके लिए देवघर नगर निगम के आयुक्त तथा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता को हर प्रकार के वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। 

नगर निगम घर-घर तक टैंकर व्यवस्था करके पानी आपूर्ति करने के साथ निगम क्षेत्र में खराब चापानल को दुरुस्त करायें। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को भी निर्देशित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के खराब चापाकल,जल मीनार तथा जल नल को दुरुस्त कराने के लिए सारे सामान के साथ हर क्षेत्र में टीम गठित कर क्षेत्रवार जिम्मेदारी दी जाए। पेयजल की समस्या क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने भी रखी थी। इसके लिए उनका भी सहयोग लिया जाए।पेयजल की समस्या है, लेकिन हर किसी को पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा। 

इसके लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध है। उक्त आशय की जानकारी जिला बीस सूत्री सदस्य-सह-मिडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।

अग्निशमन गतिविधियों को लेकर एक दिवसीय प्रमंडलीय कार्यशाला का आयोजन

देवघर-प्रशिक्षण निदेशालय झारखंड रांची के निर्देशानुसार जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री गोपाल यादव द्वारा संथाल परगना क्षेत्र के सभी छह जिलों के 345 सहायक अवर निरीक्षक को अग्निकांड से बचाव हेतु प्रशिक्षण-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कुमैठा स्टेडियम में किया गया।

 इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है और इसके लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा। प्रशिक्षण के माध्यम से हमे इस बात की जानकारी मिलती हैं कि आग लगने की संभावनाओं को कैसे कम किया जाए और अगर आग लग भी जाय तो किस तरह से उसपर काबू पाई जाए, ताकि कम से कम जान माल का नुकसान हो।

इसके अलावा एक दिवसीय प्रमंडलीय कार्यशाला के दौरान जिला अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आग क्या है, यह कितने प्रकार का होता है, इस पर कैसे काबू पाया जाए, आग लगने पर क्या करना चाहिए व क्या नही करना चाहिए आदि बातों की जानकारी दिया गया। सबसे महत्वपूर्ण बात प्रशिक्षण का ये है कि आग लग जाने पर हमे ज्यादा पैनिक नही होना चाहिए बल्कि स्वयं पर काबू रखते हुए लोगो के जान माल को कैसे बचाया जाय ताकि कम से कम नुकसान हो सके। 

इस दौरान सभी पुलिस पदाधिकारियों को अग्निशमन यंत्र का किस तरह से प्रयोग किया जाना चाहिए आदि बातों कभी प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावे प्रशिक्षण में ये भी जानकारी दिया गया कि आगजनी अगर बृहतस्तर पर होने पर 112 को डायल करना के साथ ही साफ-साफ पूरा पता बताए ताकि अग्निशमन गाड़ी त्वरित गति से पहुंच सके।

इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे पीटीसी पदमा के प्रशिक्षक श्री टी सिंह चांद व संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मिगण आदि उपस्थित थे।

देवघर: छत्तीसगढ़ विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता पहुंचे बाबा नगरी


देवघर-भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता नारायण सिंह चंदेल का आगमन बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर में हुआ।इस दौरान मौके पर जुटे

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत देवघर एयरपोर्ट पर किया।

स्वागत करने वालों में मुख्यरूप से जिला के उपाध्यक्ष राकेश नरोने,जिला मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया,जिला कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजया सिंह,विधायक प्रतिनिधि धनंजय तिवारी,परमेश राव,अमनदीप, गोलू,बजरंगी साह,कुंदन गुप्ता,राजू राम आदि शामिल थे।मौके पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने नारायण सिंह चंदेल को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।

देवघर: अग्रणी मोर्चा सहित कॉंग्रेस पार्टी का विशेष बैठक आयोजन


देवघर -जिला कांग्रेस के सभी अग्रणी मोर्चा संगठन तथा प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी मोर्चा संगठन विभाग के जिलाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर सांगठनिक कार्यों, कार्यक्रमों तथा डिजीटल सदस्यता की समीक्षा किया गया।

 जिलाध्यक्ष ने हर संगठन एवं मोर्चा को पूर्ण कमिटी के साथ इस माह में बैठक करने का टास्क दिया ताकि आगे कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा सके। साथ ही नये जुड़ रहे सदस्यों को डिजिटल सदस्य भी बनाते जाऐं।बुथ तथा पंचायत कमिटी गठन में मोर्चा संगठन के साथी सभी सहयोग करेंगें।

उन्होंने आगे कहा कि 2024 में भाजपा की करारी हार निश्चित है। इसके लिए हमलोगों को पुरी मुस्तैदी से लग जाना पड़ेगा। देश की हालात को मंहगाई,बेरोजगारी,किसान एवं मजदूर विरोधी नीति, बेरोजगारी,नोटबंदी,गलत जीएसटी ने बिगाड़ दी है।आम जनता मोदी सरकार में पुरी तरह से असुरक्षित हैं। देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर,आपस में विभेद पैदा कर यह सरकार कब तक चल सकती है। केंद्र सरकार अपने सशक्त विरोधियों पर देश के केन्द्रीय एजेंसियों,सीबीआई,आईटी,ईडी का गलत इस्तेमाल कर डराने तथा परेशान करने का सिलसिला जारी रखे हैं। 

विगत दिनों कांग्रेस विधायक दल के उपनेता पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के यहां इनकम टैक्स का छापा मरवाया,कुछ हाथ नहीं लगा तो ईडी को भेजा गया। उन्हें भी कुछ नहीं मिला। क्योंकि प्रदीप यादव अडानी के खिलाफ तथा गरीब,मजदूर,किसान के समर्थन में लड़ाई लड़ते हैं। इस कायराना कार्रवाई से स्पष्ट प्रतित हो रहा है कि भाजपा के नरेंद्र मोदी तथा स्थानीय गोड्डा सांसद कितना डर चुके हैं। भाजपा में शामिल हुए तथा भाजपा के ही भ्रष्ट नेताओं के यहां कभी भी और कहीं भी छापा नहीं पड़ता है। उनके पास भ्रष्टाचारियों को स्वच्छ बनाने के लिए बासिंग मशीन जो है। 

भाजपा अपनी हार के डर से इस प्रकार बदले की भावना से ग्रसित हो कर जो कार्रवाई कर रही है,वो काफी निंदनीय है। भाजपा यह बताए कि कल एक छोटा सा घर में रहने वाला व्यक्ति दिल्ली भागकर जाता है और आज सांसद बन कर अरबपति बन जाता है। कितने शहरों में आलीशान मकान तथा सैकड़ों एकड़ जमीन खरीद रहे हैं। क्या उनकी संपत्ति का जांज मोदी जी कराऐंगें? ऐसा कदापि नहीं होगा। 

इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव की लड़ाई के लिए हम हर प्रकार से तैयार हैं। हमारी जीत तय है।बैठक में प्रदेश सचिव राजेंद्र दास,जिला उपाध्यक्ष एवं 15 सूत्री के जिला सदस्य जियाउल हसन, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आदित्य सरोलिया, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार, एनएसयूआई संथाल परगना प्रमंडलीय अध्यक्ष रवि बर्मा, पदाधिकारी अश्वनी कुमार,दिलीप ठाकुर,सूरज कुमार,आदर्श केशरी,मो इमरान अंसारी,रजाउल अंसारी, श्री कांत यादव आदि ने भाग लिया।

चितरा शिव शक्ति महायज्ञ के सातवें दिन उमड़ी भक्तों की भीड़, लोगों ने जमकर लिया मेला का आनंद,की खरीददारी

देवघर- जैसे जैसे चितरा कोलियरी में चल रहे नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ अपने अंतिम पड़ाव की और पहुंच रहा हैं।वैसे वैसे लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।शिव शक्ति महायज्ञ के सातवें दिन बुधवार को दिन में हजारों श्रद्धालु दुखिया बाबा के पूजा अर्चना और यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने पहुंचे।वही रात्रि में मेला घूमने आए लोगों से पूरा मेला क्षेत्र और आसपास ठसाठस भर गया।

 इस दौरान चितरा पुलिस प्रशासन और यज्ञ समिति के सदस्य विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मशक्कत करते दिखे। वहीं मुख्य पंडाल में सर्वप्रथम अयोध्या की अंतर्राष्ट्रीय संगीतमय राम कथा वाचिका गौरांगी गौरी द्वारा संगीतमय राम कथा की प्रस्तुति की गई। जिसमें उन्होंने सीता स्वयंवर और राम विवाह का वृत्तांत सुनाया। अपने कथा में उन्होंने कहा कि आज के जमाने में लोग अपने दुखों से कम दूसरे की खुशी से ज्यादा परेशान हो रहे हैं।गुरु की सेवा दिखावे वाली नहीं करनी चाहिए।वहीं दूसरी ओर देर रात्रि श्री धाम वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक उत्कर्ष पांडे और लकी बाजपेई ने सारी रात श्रोताओं के बीच शमा बांधे रखा । इस दौरान भजन के साथ झांकी का भी आनंद श्रोताओं ने उठाया । 

सर्वप्रथम उत्कर्ष पांडे ने कृष्णा कृष्णा मुकुंद जनार्दना से भजन कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात चारों धामों से निराला ब्रज धाम की दर्शन कर लो जी , मेरे सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है कृष्ण मेरा प्यारा गोविंद मेरा प्यारा है, तू है मोहन मेरा मैं दीवाना तेरा मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है ,राधा रानी को हमारी श्यामा प्यारी को मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को सहित दर्जनों भजनों से श्रद्धालु भक्ति की धारा में सारी रात गोता लगाते रहे।

देवघर: वर्तमान जनप्रतिनिधि को विकास की परिभाषा मालूम नहीं-गंगा नारायण सिंह

क्षेत्र की जनता का भाजपा नेता को मिल रहा है प्यार


देवघर-मधुपुर विधानसभा के भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह लगातार मिशन 2024 को लेकर विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांवों का दौरा कर रहें है।वहीं क्षेत्र पहुंचने के बाद पूर्व से भी ज्यादा लोगों का समर्थन उन्हें मिलता दिख रहा है और सभी पिछली भूल को अब दोहराना नहीं चाहते हैं।

बात चीत के क्रम में ग्रामीण अपनी भावना को श्री सिंह के समक्ष रख रहें हैं और उन्हें यह विश्वास दिला रहें है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह पुरानी गलती को नहीं दोहरायेंगे और एक मुश्त मत भाजपा की झोली में डालेंगे।

बताते चलें कि श्री गंगा नारायण इन दिनों लगातार क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में भी उपस्थित हो रहें हैं चाहे वह धर्म से समन्धित कार्यक्रम हो या फ़िर विवाह या श्राद्ध हर सुख दुख में लोगों के बीच अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहें हैं।वहीं श्री सिंह कहते हैं जिस प्रकार लगातार गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा विकास का कार्य किया जा रहा है वह पूरे राज्य में अतुलनीय है पर अगर इसी तरह मधुपुर के वर्तमान प्रतिनिधि इनके वनिस्पत दस प्रतिशत भी कार्य करते तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहती पर वर्तमान प्रतिनिधि जो राज्य के मंत्री भी हैं उन्हें विकास की परिभाषा का ज्ञान ही नहीं है।

पर में गंगा नारायण सिंह पूर्व की तरह ही आज भी अपने वचन पर अटल हूँ क्षेत्र की जनता एक बार मौका दे मधुपुर विधानसभा की तस्वीर बदल दूंगा,रोजगार के मार्ग खुलेंगे और किसी को रोजगार के लिए दूर देश परिवार छोड़कर नहीं जाना होगा।

बहरहाल भाजपा के सभी नेता 2024 के चुनाव की तैयारी में जुटते दिख रहे हैं।

देवघर। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में दाखिला के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन,परीक्षार्थी में उत्साह, पहुंच रहें हैं केंद्र पर

देवघर। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का आज दाखिला परीक्षा का आयोजन किया गया है देवघर में सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 3 स्कूल को चयन किया गया है जिसको लेकर देवघर जिले के विभिन्न जगहों से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने के लिए पहुंच रहे हैं।

 देवघर में कुल 14 सेंटर बनाए गए हैं जिसमें 4510 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के एंट्रेंस एग्जाम को लेकर बच्चों के साथ परिजनों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है ।

उसके साथ ही देवघर के आर मित्रा स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देने के लिए तमाम व्यवस्थाएं सुदृढ़ की गई है परीक्षा हॉल में पानी हवादार कमरा का व्यवस्था किया गया है, ताकि बच्चों को गर्मी से बचाते हुए परीक्षा दिलाया जा सके। वहीं परिजनों का कहना है कि उत्कृष्ट विद्यालय में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए काफी उत्साहित हैं सरकारी विद्यालय में अब प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधा मिलने से काफी बच्चों को भी राहत मिलेगा और परिजनों को भी उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़कर बच्चे कुछ अच्छा मुकाम हासिल कर सकेंगे और अपने जिला और राज्य का भी नाम रोशन करेंगे।

आज गंगा दशहरा,पृथ्वी पर आज के दिन ही हुआ था गंगा का अवतरण,इस अवसर पर गंगा स्न्नान कर बाबा मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे भक्त

देवघर। गंगा दशहरा के मौके पर देवघर के बाबा मंदिर में आज भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, शास्त्रों में उल्लेख है कि आज ही के दिन और तिथि में मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। 

यह "मानव कल्याण के लिए हुआ था इसलिए गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान और अपने देवों की पूजा काफी फलदाई मानी जाती है, आज देवघर बाबा मंदिर में गंगा दशहरा के मौके पर काफी भीड़ उमड़ी है ।

अनुमान के मुताबिक आज 60,000 से ज्यादा श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन करेंगे मंदिर परिसर में आज काफी भीड़ देखी गई, जिनमें ज्यादातर गंगा स्नान कर बाबा बैजनाथ के दर्शन करने और जनेऊ सहित मुंडन और अन्य मांगलिक कार्य संपन्न कराए गए। 

बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पुरोहित बताते हैं कि जगत कल्याण के लिए देवताओं के आग्रह पर मां गंगा ने धरती पर अवतरण लिया था, इसलिए इस दिन को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है, जिसमें गंगा में डुबकी लगाकर लोग अपने कष्टों का निवारण करते हैं भगवान शिव के भी जटा में गंगा है इसलिए बाबा बैजनाथ धाम के मंदिर में आज श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और मांगलिक कार्य संपन्न हुआ है।

तीर्थयात्री बस हई दुर्घटनाग्रस्त,घायल यात्रियों को पहुंचाया गया सदर अस्पताल देवघर में चल रहा है इलाज


देवघर-चार धाम तीर्थ करा कर वापस तीर्थ यात्रियों को लेकर छत्तीसगढ़ जा रही बस जिले के बुढई थाना अंतर्गत सरपत्ता गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इसमें घटना में करीब आधा दर्जन तीर्थयात्री घायल हुए हैं।घटना बीती रात करीब 11:30 बजे का बताया जा रहा है।सूचना पर बुढ़ई थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बस से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला । 

जबकि घटना में घायल यात्रियों को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल देवघर भेजा है।वही अन्य घायलों को सड़क के किनारे सुरक्षित पुलिस की निगरानी में रखा गया है 'इन लोगों को वापस छत्तीसगढ़ भेजने की प्रक्रिया चल रही है ' Iतीर्थ यात्रियों में से एक ने बताया चार धाम तीर्थ पर निकले थे।जिसमे आगरा,वृंदावन,मथुरा, ऋषिकेश,मैहर,बनारस पूजा करने के बाद देवघर पहुंचे यहां से पूजा कर वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे।

चार धाम यात्रा कराने वाले ट्रैवल्स कंपनी से भी बात हो रही है,नहीं तो स्वयं खर्च कर दूसरी वाहन ठीक कर वापस छत्तीसगढ़ जाना पड़ेगा। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है।देवघर में घायलों का इलाज चल रहा है।बताया जाता है कि बस का चालक को नींद लग गयी थी जिसके कारण वह स्टीयरिंग व्हील पर नियंत्रण खो दिया, और सड़क के किनारे बस पलट पलट गई। यात्रियों की शोर सुनने पर आसपास के लोग वहां जमा हुए।इसकी सूचना बुढई थाना पुलिस को दी गई।पुलिस पहुंच कर तुरंत घायलों को अस्पताल भेजा है।

वहीं सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

श्रावणी मेला 2023 की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक,इस बार श्रावणी मेला दो चरणों में संपन्न कराने का निर्णय लिया गया



देवघर। श्रावणी मेला 2023 का आगाज होने वाला है, इस बार श्रावणी मेला दो चरणों में संपन्न कराया जाएगाl श्रावणी मेला का उद्घाटन 3 जुलाई को होगा, श्रावणी मेला के प्रथम चरण में 3 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक चलेगा उसके बाद एक माह मलमास होगा इसके बाद 17 अगस्त से 31 अगस्त तक श्रावणी मेला का दूसरा चरण संपन्न होगा देवघर डीसी ने श्रावणी मेला से संबंधित तमाम विभाग के अधिकारियों के साथ देवघर समाहरणालय में एक बैठक कीl

 देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि यह अंतिम चरण की बैठक है जिसके बाद सभी विभागों को उनके दायित्व सौंपे जाएंगे टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, देवघर डीसी ने बताया कि पिछले बार बालू को लेकर काफी विवाद हुआ था, इसलिए इस बार गंगा का बालू दुम्मा बॉर्डर से लेकर पूरे कांवरिया पथ में बिछाया जाएगा।

 इसके अलावा बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शौचालय के भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी इस बार बाघमारा अंतर राज्य बस स्टैंड का भी इस्तेमाल किया जाएगा, देवघर डीसी ने कहा कि प्रशासन अपनी तैयारियां शुरू कर चुका है इस बार 2 महीने श्रावण मेला और 1 महीने भादो मेला के मद्देनजर ही तैयारियां की जा रही है पुलिस आवासन के अलावा बाहर से आने वाले डॉक्टर और नर्स के आवासन की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयारियां शुरू की गई है, सुल्तानगंज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी और इनके सुगम दर्शन के लिए बैरिकेडिंग और बेहतर मार्ग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है l 

श्रावणी मेला की शुरुआत 3 जुलाई से शुरू हो रही है जो कि 17 जुलाई तक चलेगी इसके बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास रहेगा 17 अगस्त से 31 अगस्त तक दूसरे चरण का श्रावणी मेला आयोजित होगा डीसी ने बताया कि कुल मिलाकर देख ले तो श्रावणी मेला इस बार 2 महीने का होगा और इसके बाद 1 महीने का भादो मेला चलेगा इन 3 महीने के मेले के लिए सभी प्रशासनिक व्यवस्था की जा रही है इन व्यवस्थाओं का अंतिम चरण इस बैठक में तय किया जा रहा है देवघर डीसी ने कहा कि इस बैठक के बाद सभी विभागों को जिम्मेदारियां दे दी जाएगी और टेंडर भरने का काम भी शुरू कर दिया गया है।