/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *जनपद न्यायाधीश व पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश* Gonda
*जनपद न्यायाधीश व पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश*


गोण्डा।आज जनपद न्यायाधीश बृजेन्द्र मणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

न्यायालय परिसर में लगे मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन, सीसीटीवी कंटोल रूम आदि सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने व सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये। न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस बल को चेक कर ब्रीफ किया गया तथा न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया ।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, स्थानीय अभिसूचना निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, डॉग स्कॉयड व अन्य अधि/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*जिला बाल श्रम उन्मूलन समिति की बैठक संपन्न*


गोण्डा । आज बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति बैठक आयोजित की गई । बैठक में समिति द्वारा ब्लॉक कटरा बाजार के पांच ग्रामों बिरवा, महापारा, पैडीबरा,जमथरा व शाहजोत को बाल श्रम मुक्त घोषित किये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ।

सहायक श्रमायुक्त गोंडा मो. अब्बास ने बताया कि नया सवेरा योजना के अंतर्गत जनपद के दो ब्लाकों में 84 ग्राम हाट स्पाट के रूप में चयनित हैं जिनमें से 5 ग्रामों को बालश्रम मुक्त घोषित कराने हेतु पूर्व में ही जन जागरूक अभियान चलाया गया व ग्राम व ब्लाक स्तरीय बाल संरक्षण समिति द्वारा प्रस्ताव पारित किया जा चुका है।

जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों, ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि अब यहां किसी बच्चे से बालश्रम ना कराया जाए, तथा शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित कर लें कि सभी बच्चों का स्कूलों में दाखिला करा दिया गया है तथा ये बच्चे नियमित स्कूल जा रहे हैं, तभी इन्हे बाल श्रम से मुक्त रखा जा सकता है।

जिलाधिकारी ने श्रम विभाग, महिला एवम बाल विकास विभाग वा शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि 1 जून से 30 जून तक चलने वाले विशेष बाल श्रम अभियान को बेहतर ढंग से संचालित किया जाय तथा बाल श्रम वा भिक्षावृत्ति के कार्य में नियोजित बच्चों को वहां से निकाल कर इनका स्कूलों में दाखिला दिलाया जाए तथा इनके परिवारों को विकास की योजनाएं से अच्छादित किया जाय। जिलाधिकारी महोदय ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाल श्रम अत्यंत संवेदनशील विषय इसमें सभी विभाग, एनजीओ, समाजिक कार्यकर्ता, आदि सभी लोग सहयोग करें जिससे आने वाले 5 वर्षो में जनपद को बालश्रम मुक्त किया जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक , जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी , जिला समाज कल्याण अधिकारी, पीओ डूडा, सीओ सदर, प्रभारी एलडीएम,पीडी डीआरडीए, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रभारी चाइल्ड लाइन, प्रभारी रेलवे चाइल्ड लाइन, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसजेपूयू, डीटीआरपी, व स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग के प्रतिनिधि आदि सदस्य उपस्थिति हुए।

*राजकीय सम्पे्रक्षण गृह किशोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन*


गोण्डा ।उ प्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के निर्देश के अनुपालन में आज राजकीय सम्पे्रक्षण गृह (किशोर), गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी की अध्यक्षता में तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा के अधीक्षक संतोष कुमार दूबे की उपस्थिति में किया गया।

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में उपस्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा के अधीक्षक संतोष कुमार दूबे द्वारा सचिव को अवगत कराया गया कि आज कुल 48 किशोर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा मे रह रहे हैं, जिनमे से जनपद गोण्डा के 19 किशोर, जनपद बहराइच के 16 किशोर, जनपद बलरामपुर के 07 किशोर, जनपद श्रावस्ती के 05 किशोर तथा जनपद बस्ती के 01 किशोर हैं।

कुल किशोरों में से आज 06 किशोर, किशोर न्याय बोर्ड में पेशी पर गये हुये हैं तथा 01 किशोर मेडिकल जांच हेतु बस्ती गया हुआ था तथा 01 किशोर मेडिकल जांच हेतु जिला चिकित्सालय गोण्डा गया हुआ था। इस समय 40 किशोर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) गोण्डा में उपस्थित हैं। सचिव द्वारा विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित 40 किशोरों को सम्बोधित करते हुये यह कहा गया कि किशोरों को बेसिक शिक्षा के अतिरिक्त कौशल विकास हेतु प्राशिक्षित होना आवश्यक है।

जिस कारण वे राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा से निकलने के पश्चात स्वरोजगार कर एक अच्छा जीवन-यापन कर सकें। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा में रह रहे किषोरों को कौशल विकास संस्थान द्वारा संचालित कराये जाने वाले आगामी आईटी सेक्टर के प्रषिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये प्रेरित किया गया तथा उनसे यह कहा गया कि कौशल विकास संस्थान के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 45 किशोरों की आवश्यकता है।

आप सभी लोग उक्त कौशल विकास द्वारा संचालित होने वाले छः माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अवश्य भाग लीजियेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात आप लोगों की परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले किशोरों को कौशल विकास संस्थान द्वारा एक प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा, जो आपके स्वरोजगार एवं किसी संस्थान में कार्य करने के लिये लाभकारी रहेगा। पिछले सत्र में कौशल विकास संस्थान द्वारा जो कम्प्यूटर साफ्टवेयर का जो प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया था उसकी परीक्षा होने के उपरान्त उसका रिजल्ट 15 दिन के पश्चात जारी कर दिया जायेगा।

तत्पश्चात उत्तीर्ण किशोरों को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। जिन किशोरांे ने कौशल विकास संस्थान के इलेक्ट्रिक सम्बन्धी उपकरणों को बनाने एवं ठीक करने का जो प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया है उसकी परीक्षा शीघ्र ही कौषल विकास संस्थान द्वारा करायी जायेगी। यदि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में रह रहे किशोरो की रिहाई हो जाती है वे राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में आकर कौशल विकास संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र को अवश्य ले जायें। इसके अतिरिक्त हाल ही में जो किशोर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में आये हैं, उनके पास यदि अधिवक्ता नही हैं, तो उक्त किशोर की पैरवी करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा उसे निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जायेगा। अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा को आदेशित किया गया कि जिन किशोरों के पास अधिवक्ता नहीं है, उन किशोरों की सूचना किशोर न्याय बोर्ड से प्राप्त कर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा को उक्त किशोर को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रार्थना पत्र पे्रषित करें ।

सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा के अधीक्षक के नियंत्रण रहने वाले किषोरों की पत्रावलियों एवं रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। उक्त के अवलोकन से विदित होता है कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में किषोरों की पत्रावली में कुछ पत्र क्रम से नही लगे हुये और न ही उनमें इन्डेक्स लगे हैं। उक्त को सही करने के बावत सचिव द्वारा अधीक्षक को आदेशित किया गया। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में रखे व्यक्तिगत सामान रजिस्टर तथा सामान रजिस्टर का अवलोकन किया गया।

व्यक्तिगत सामान रजिस्टर में 29 मई 2023 के पष्चात जो किशोर राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में आये हैं। उनके सामानों का कोई विवरण नही है। इसके अतिरिक्त सामान रजिस्टर के अवलोकन से विदित होता है कि 03 फरवरी 2023 के पश्चात राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में रह रहे किशोरों को दिये जाने वाले सामान यथा मंजन, साबुन (नहाने व कपड़ा धोने), बाल में लगाने वाला तेल का कोई विवरण नही दिया गया है। इसके साथ ही साथ इन सामानों की जो मात्रा उन्हें उपलब्ध करायी गई उसका भी काई विवरण अंकित नही किया गया है।

29 मई 2023 के पश्चात राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में आने वाले किशोरांे को तौलिया, चद्दर व तकिया समय से नही दिया गया। 05 जून 2023 को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में आने वाले किषोरांे द्वारा बतलाया गया कि उन्हें अभी तक उक्त सामान नही दिया गया है। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा के अधीक्षक को आदेशित किया जाता है कि जैसे ही किसी किशोर को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह गोण्डा में दाखिल किया जाता है उसे तुरन्त ही आवश्यक वस्तुयें यथा चद्दर, तौलिया, तकिया गिलाफ, चप्पल, मंजन, साबुन, बाल में लगाने वाला तेल इत्यादि दिया जाये एवं तत्काल उक्त वस्तुओं का अंकन निर्धारित सामान्य रजिस्टर में कर किशोर से उक्त को प्राप्त करने के बावत हस्ताक्षर करायें। विधिक साक्षरता षिविर के दौरान किशोरों द्वारा बतलाया गया कि उन्हें बुधवार के सायंकालीन भोजन में चिकन/पनीर दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान उक्त के बावत जब अधीक्षक के नियंत्रण में रखे जाने वाले इण्डेन बुक (राशन मांग पत्र) में बुधवार के राशन मांग पत्र का अवलोकन किया गया तो विदित हुआ कि बुधवार की सायंकाल को किशोरांे को दिये जाने वाले चिकन का कहीं कोई उल्लेख नही है तथा उनके द्वारा कितना चिकन व चिकन कहां से मंगाया जाता है, इसका कहीं भी कोई उल्लेख नही है। उक्त का उल्लेख करने के बावत अधीक्षक को आदेशित किया गया।

विधिक साक्षरता शिविर एवं निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), गोण्डा के केयर टेकर रमाशकर कनौजिया, अशोक कुमार व सत्य प्रकाश तथा चतुर्थ श्रेणी डब्लू, अंशकालिक रसोइया संजीव कुमार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के कनिष्ठ लिपिक अंकित वर्मा व पराविधिक स्वयं सेवक रहमत अली उपस्थित रहे।

*सूखे से निपटने के लिए बनाई रणनीति*


गोण्डा।जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने सूखे से निपटने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सूखा प्रबंधन योजना के संबंध में जिला आपदा राहत समिति की बैठक ली, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी समय रहते संभावित सूखे से निपटने की सभी तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि सूखा प्रबंधन हेतु योजना बनाकर राहत प्रदान करके सूखा का प्रभाव कम किया जा सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, तहसीलदार मनकापुर, तरबगंज, करनैलगंज, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे, अग्निशमन विभाग, नहर विभाग, सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

*पारिवारिक कलह से तंग अधेड़ आत्महत्या की नीयत से पेड़ पर चढ़ा*


नवाबगंज (गोण्डा) । कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित जेडी पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा। दिन-दहाड़े अधेड़ द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश से आस-पास के लोग घबड़ा गये और पुलिस को सूचना दी।

वजीरगंज थाना क्षेत्र के राजा सगरा गाँव का रहने वाला रामनाथ गोस्वामी पुत्र बद्रीनाथ पारिवारिक कलह से तंग होकर नवाबगंज पंहुचा और कस्बे के जेडी पेट्रोल पंप के पास गूलर के पेड़ पर चढ गया और खुदकुशी करने की कोशिश करने लगा। सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर पंहुची पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर अधेड़ को पेड़ से नीचे उतारा।

प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि अधेड़ के परिजनो को घटना की सूचना देकर नवाबगंज बुलवाया गया और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।

*पत्नी की तेरहवीं के दिन पति की मौत। ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा*


नवाबगंज (गोंडा) । थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव में पत्नी के तेरहवीं के दिन ही ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुए पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है ।

दुल्लापुर गांव के ग्राम प्रधान धनराज निषाद ने बताया कि बुधवार की सुबह लगभग 7:30 बजे उनके गाँव का रहने वाला बाबूलाल उम्र 45 वर्ष पुत्र राजाराम शौच के लिए गया था। गांव के सामने से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक को पार करते समय वह ट्रेन की चपेट आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर परिजन और स्थानीय लोग घायल को इलाज के लिए अयोध्या जनपद के श्रीराम चिकित्सालय ले गये जहां उसकी गंभीर हालत को देखते चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया।जिसके बाद घायल को इलाज के लिए अयोध्या के दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भतीजे लालू के द्वारा थाने पर सूचना दी गई है।

अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।

नियति के सामने किसी का बस नहीं चलता है। मृतक के चार बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बिटिया का ब्याह एक वर्ष पूर्व ही हुआ था। मृतक की पत्नी कुसुमा का निधन बीते 26 मई को पक्षाघात के कारण हो गया था। बुधवार को उसका तेरहवीं संस्कार था लेकिन बुधवार को इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जो बच्चों अपने सर से मां के आंचल की छांव हटने के दुखः से लड़ रहे थे नियति ने उनके सर पे बाप का साया भी छीन लिया। अब बच्चों के सामने मुसीबतों और चुनौतियों का अंबार है, लोग आवाक हैं, स्तब्ध हैं और तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए*


करनैलगंज(गोंडा)। नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर राजाराम ने एनसीसी कैडेटों, विद्यार्थियों व शिक्षकों तथा कर्मचारियों को पर्यावरण शपथ दिलाई गई। कैडेट तनु मौर्या, अंजली सिंह,प्रतिभा तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर मेकिंग किया तथा स्लोगन लेखन किया। इसके पश्चात सभी ने एक एक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संदेश दिया।

अंत में प्रधानाचार्य ने अपने व्याख्यान द्वारा सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा यह बताया कि जिस प्रकार से हमारे ऊपर मातृ ऋण, पितृ ऋण, देव ऋण,और देश ऋण होता है उसी तरह हम सब पर प्रकृति का भी उपकार है। हम सब प्रकृति के ऋणी है। पर्यावरण दिवस प्रकृति के प्रति हम सभी को कर्त्तव्य का बोध कराता है। कार्यक्रम में सीनियर हर्षित गोस्वामी, अंडर आफिसर साक्षी सिंह, अंडर आफिसर रत्नेश मिश्र सहित राम आसरे, अमरनाथ मिश्र, रमेश दुबे, देवेंद्र तिवारी आदि शिक्षक एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।

*आयुष्मान कार्ड बनवाने में पार्षद करें मदद*


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका परिषद के सभागार में आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई।

जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल ने किया। मुख्य अतिथि बीड़ी ओ श्रीकांत तिवारी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.अनुज कुमार ने सभागार में मौजूद सभी सभासदों से अपील किया कि हर वार्ड में यह सुनिश्चित करें।

जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें और अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधा में मिलने वाले पांच लाख प्रति वर्ष इलाज का लाभ दिलाएं।

इस मौके पर ईओ प्रियंका मिश्रा, चंद्रशेखर गोस्वामी, चौकी प्रभारी आशीष कुमार वर्मा, कन्हैया लाल वर्मा, संजय यज्ञ सैनी, अकबाल रजा कुरैशी, रफिउल्ला अंसारी, सुरेंद्र यादव सहित तमाम सभासद व लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका परिषद परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

*अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन में जनपद गोण्डा के थानों एवं कार्यालयों का किया गया समीक्षा*


गोंडा। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के निर्देशन में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह व उनि रत्नेश कुमार शुक्ला द्वारा जनपद गोण्डा के थाना कार्यालयों के कार्यो की समीक्षा 11 बिन्दुओं पर किया गया। जिसके क्रम में पांच जूनथाना कोतवाली नगर व छह जून को थाना इटियाथोक का निरीक्षण किया गया।

जिसमें महिला सम्बन्धित अपराध, राजकीय संम्पत्ति, मालखाना, शस्त्रों का रखरखाव, महिला हेल्पडेस्क, थाना कार्यालय, हवालात, आईजीआरएस, शिकायती प्रार्थना पत्रों, धार्मिक स्थलों पर लगे लाऊडस्पीकर, यूपी 112 की पेट्रोलिंग, अवैध टैक्सी स्टैंड, गो तस्करी, अवैध खनन की निगरानी, लम्बिंत मालों की सूची समेत मादक पदार्थों के बारे में जानकारी ली गयी।

तथा अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, ऑर्डर बुक न्यायालय, ड्यूटी रजिस्टर व नक्शा नौकरी का निरीक्षण कर सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। आई0जी0आर0एस0/ जनशिकायतों के सम्बन्ध में लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर प्रत्येक आई0जी0आर0एस0/शिकायती प्रार्थना पत्रो के आवेदक की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

*पूर्व सभासद को भाजपा ने सौंपी विधानसभा प्रमुख की जिम्मेदारी*


नवाबगंज (गोण्डा)। कस्बे के पोख्ता दरवाजा मोहल्ले के रहने वाले पूर्व सभासद नवाज खान को भारतीय जनता पार्टी ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 30 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क महा अभियान कार्यक्रम के तहत मनकापुर विधानसभा का प्रमुख बनाया गया है।

पार्टी द्वारा अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद नवाज ने प्रदेश अध्यक्ष कुवंर बासित अली सहित शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के विचारों, योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने का काम करेंगे। नवाज को विधानसभा प्रमुख बनाये जाने के बाद करन भूषण सिंह, पंकज सिंह, आजाद विक्रम सिंह, विपुल सिंह, डॉ विनोद त्रिपाठी, विनय गुप्ता, विवेक पांडे, रवी गुप्ता सहित तमाम भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है।