/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए* Gonda
*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए*


करनैलगंज(गोंडा)। नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर राजाराम ने एनसीसी कैडेटों, विद्यार्थियों व शिक्षकों तथा कर्मचारियों को पर्यावरण शपथ दिलाई गई। कैडेट तनु मौर्या, अंजली सिंह,प्रतिभा तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर मेकिंग किया तथा स्लोगन लेखन किया। इसके पश्चात सभी ने एक एक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए संदेश दिया।

अंत में प्रधानाचार्य ने अपने व्याख्यान द्वारा सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा यह बताया कि जिस प्रकार से हमारे ऊपर मातृ ऋण, पितृ ऋण, देव ऋण,और देश ऋण होता है उसी तरह हम सब पर प्रकृति का भी उपकार है। हम सब प्रकृति के ऋणी है। पर्यावरण दिवस प्रकृति के प्रति हम सभी को कर्त्तव्य का बोध कराता है। कार्यक्रम में सीनियर हर्षित गोस्वामी, अंडर आफिसर साक्षी सिंह, अंडर आफिसर रत्नेश मिश्र सहित राम आसरे, अमरनाथ मिश्र, रमेश दुबे, देवेंद्र तिवारी आदि शिक्षक एवम कर्मचारी उपस्थित रहे।

*आयुष्मान कार्ड बनवाने में पार्षद करें मदद*


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका परिषद के सभागार में आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई।

जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल ने किया। मुख्य अतिथि बीड़ी ओ श्रीकांत तिवारी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.अनुज कुमार ने सभागार में मौजूद सभी सभासदों से अपील किया कि हर वार्ड में यह सुनिश्चित करें।

जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें और अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधा में मिलने वाले पांच लाख प्रति वर्ष इलाज का लाभ दिलाएं।

इस मौके पर ईओ प्रियंका मिश्रा, चंद्रशेखर गोस्वामी, चौकी प्रभारी आशीष कुमार वर्मा, कन्हैया लाल वर्मा, संजय यज्ञ सैनी, अकबाल रजा कुरैशी, रफिउल्ला अंसारी, सुरेंद्र यादव सहित तमाम सभासद व लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका परिषद परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

*अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन में जनपद गोण्डा के थानों एवं कार्यालयों का किया गया समीक्षा*


गोंडा। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के निर्देशन में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह व उनि रत्नेश कुमार शुक्ला द्वारा जनपद गोण्डा के थाना कार्यालयों के कार्यो की समीक्षा 11 बिन्दुओं पर किया गया। जिसके क्रम में पांच जूनथाना कोतवाली नगर व छह जून को थाना इटियाथोक का निरीक्षण किया गया।

जिसमें महिला सम्बन्धित अपराध, राजकीय संम्पत्ति, मालखाना, शस्त्रों का रखरखाव, महिला हेल्पडेस्क, थाना कार्यालय, हवालात, आईजीआरएस, शिकायती प्रार्थना पत्रों, धार्मिक स्थलों पर लगे लाऊडस्पीकर, यूपी 112 की पेट्रोलिंग, अवैध टैक्सी स्टैंड, गो तस्करी, अवैध खनन की निगरानी, लम्बिंत मालों की सूची समेत मादक पदार्थों के बारे में जानकारी ली गयी।

तथा अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, ऑर्डर बुक न्यायालय, ड्यूटी रजिस्टर व नक्शा नौकरी का निरीक्षण कर सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए। आई0जी0आर0एस0/ जनशिकायतों के सम्बन्ध में लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर प्रत्येक आई0जी0आर0एस0/शिकायती प्रार्थना पत्रो के आवेदक की संतुष्टि को प्राथमिकता देते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

*पूर्व सभासद को भाजपा ने सौंपी विधानसभा प्रमुख की जिम्मेदारी*


नवाबगंज (गोण्डा)। कस्बे के पोख्ता दरवाजा मोहल्ले के रहने वाले पूर्व सभासद नवाज खान को भारतीय जनता पार्टी ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 30 मई से शुरू होकर 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क महा अभियान कार्यक्रम के तहत मनकापुर विधानसभा का प्रमुख बनाया गया है।

पार्टी द्वारा अहम जिम्मेदारी मिलने के बाद नवाज ने प्रदेश अध्यक्ष कुवंर बासित अली सहित शीर्ष नेतृत्व का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के विचारों, योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने का काम करेंगे। नवाज को विधानसभा प्रमुख बनाये जाने के बाद करन भूषण सिंह, पंकज सिंह, आजाद विक्रम सिंह, विपुल सिंह, डॉ विनोद त्रिपाठी, विनय गुप्ता, विवेक पांडे, रवी गुप्ता सहित तमाम भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है।

*जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिस के विभिन्न सेवाओं के बारे में आमजनों को किया गया जागरूक*


गोण्डा ।उत्तर प्रदेश महिला सुरक्षा बाल संरक्षण संगठन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद की मिशन शक्ति टीमों के द्वारा प्रत्येक थानों से जनमानस में जागरूकता एवं सुरक्षा की भावना विकसित करने हेतु कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तगर्त महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला सुरक्षा के साथ उप्र पुलिस विभाग की विभिन्न सेवाओं एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम की प्रचार प्रसार की कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

इसी क्रम में सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत जनपद में 08 अन्य टीमें लगाई गई है जो जनपद के विभिन्न थानों की मिशन शक्ति की टीमों के साथ लोगों को यातायात सुरक्षा, आपातकालिन सेवा डायल 112, बाल संरक्षण, नागरिक सेवाएं, पर्यावरण एवं मिशन लाइफ, साइबर सुरक्षा, एफएसएल, डाग स्कवार्ड, अग्नि सुरक्षा, सड़क सुरक्षा आदि सुरक्षा संबंधी विषयों पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है आज गोण्डा के थाना कौडिया में अग्नि सुरक्षा व अन्य थानों में भी महिला एवं बाल सुरक्षा के साथ साथ अन्य पुलिस सम्बन्धित विषयों पर जागरूक किया जा रहा है।

*आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया गया आपदा बचाव का प्रशिक्षण*


गोंडा।जिला पंचायत सभागार गोंडा में सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो के लिए आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में बाढ़ से पूर्व तैयारी, सर्पदंश ,अग्निकांड, वज्रपात, हीट वेव से बचाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बताया गया कि आग लगने, सर्पदंश, वज्रपात, हीटवेव व बाढ़ आने पर पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

सर्पदंश के बारें में चिकित्सा विभाग, अग्नि कांड के संबंध में अग्निशमन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा अलग-अलग आपदाओं से बचने के तरीके बताए गए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा कभी भी आ सकती है, इसलिए सभी को पहले से ही तैयार रहना चाहिये जिससे आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही आपदा के नुकसान को कम कर सकती है।

कार्यशाला में जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभाग के आधिकारीगण उपस्थित रहे।

*बेटियां हैं आंगन की शोभा: डा. आशुतोष*


गोण्डा।महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलसर पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा. आशुतोष गुप्ता ने केक काटकर किया।

उन्होंने कहा कि बेटियां आंगन की शोभा हैं, उनको उचित शिक्षा देकर योग्य बनाया जा सकता है। संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने कहा कि लैगिंक असमानता दूर करने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन्म लेने वाली बच्चियों के लिए कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है।

महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा कि बेटा व बेटी में असमानता नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हे समान भाव से शिक्षा व प्यार देना चाहिए। जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने कहा कि कन्या जन्मोत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली कुरितियों को समाप्त करना है। श्री आर्य ने बताया कि विभाग द्वारा बेटियों के उत्थान हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जन्म लेने वाली 10 बच्चियों को 1-1 हिमालया बेबी व 2-2 कपड़ा वितरित किया गया।

साथ ही जागरूकता को लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत पम्‍पलेट का भी वितरण किया गया।

इस दौरान एमओआईसी डा. सतपाल सोनकर, बीपीएम वंदना सिंह, बीसीपीएम वीरेन्द्र कुमार, आउटरीच वर्कर सिद्धनाथ पाठक आदि मौजूद रहे।

*भूमि विवाद में पुलिस ने दो लोगों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज*


करनैलगंज(गोंडा)। भूमि विवाद में पुलिस ने दो लोगों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम काशीपुर निवासी बलवंत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी व जालसाजी सहित कई अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जिसमें गणेश प्रसाद निवासी ग्राम काशीपुर व पुष्पा मिश्रा निवासी ग्राम चंद्रभानपुर का नाम शामिल है। आरोप है कि गाटा संख्या 462 स्थित ग्राम काशीपुर उसके नाम दर्ज कागजात भूमि है। जिसमें उसने गेहूं की फसल बोई थी। जिसे हड़पने की नियत से गणेश प्रसाद व पुष्पा मिश्रा ने जालसाजी करते हुए उक्त गाटे का फर्जी खसरा बनवाकर फ़सल काटने की नियति से अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया।

जानकारी होने पर उसने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त फर्जी खसरे की जांच करवाये जाने की मांग की थी। जांच में खसरा फर्जी मिला जिस पर तहसीलदार ने अभियोग पंजीकृत कराने का निर्देश दिया था। पीड़ित ने बताया कि इस कृत्य से उसकी अपूर्णिये क्षति हुई।

पीड़ित का आरोप है कि उसे जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी कर दी गई है।

*मौके पर जाकर अधिकारी करें शिकायतों का निस्तारण : मण्डलायुक्त*


गोण्डा।शनिवार को मण्डलायुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में तहसील कर्नलगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करें।

जिससे शिकायतकर्ता पूर्ण रूप से संतुष्ट हो सके। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच कर शिकायत के निस्तारण करने को कहा। साथ ही कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के उचित निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी बनाने के भी निर्देश दिये।

तहसील में आये फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय पर एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतते है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त ने मौके पर 10 शिकायतों को सुना और उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिया कि राजस्व/पुलिस की टीम वरिष्ठ अधिकारी के साथ मौके पर जाय और शिकायतों का मौके गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे।

*क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन*


गोंडा- करनैलगंज ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शनिवार को समापन किया गया है। शनिवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में भागीदारी पर प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी व सहायक विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने बीड़ी सी सदस्यों को सरकार द्वारा जारी की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्राम स्तर पर पहुंचाने तथा वंचित लोगों तक योजनाओं तक पहुंचाने पर जोर दिया।

प्रशिक्षक जिलेदार पाण्डेय, रविकांत पाण्डेय, रमेश कुमार यादव ने पंचायत के गठन, कार्य, अधिकार व कर्तव्य पर चर्चा की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास के लिए अहम भूमिका बताया। अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जिम्मेदारी है कि गांव में नाली, खडंजा, हैंडपंप की आवश्यकताओं को पूरा करायें। सभी में समान विकास सोच की भावना होनी चाहिए। सभी जनता के सेवक है ध्यान में रखकर सतत विकास कार्य संपन्न कराना चाहिए।

इस दौरान ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता पर भी जोर दिया गया। शाम 5 बजे प्रशिक्षण का समापन शपथ समारोह के साथ हुआ। इस दौरान सत्यप्रकाश तिवारी, अतुल, अंकित अवस्थी, रवि बाबा समेत कई ग्राम विकास अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।