/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *मौके पर जाकर अधिकारी करें शिकायतों का निस्तारण : मण्डलायुक्त* Gonda
*मौके पर जाकर अधिकारी करें शिकायतों का निस्तारण : मण्डलायुक्त*


गोण्डा।शनिवार को मण्डलायुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में तहसील कर्नलगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करें।

जिससे शिकायतकर्ता पूर्ण रूप से संतुष्ट हो सके। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच कर शिकायत के निस्तारण करने को कहा। साथ ही कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के उचित निस्तारण हेतु नोडल अधिकारी बनाने के भी निर्देश दिये।

तहसील में आये फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय पर एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतते है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आयुक्त ने मौके पर 10 शिकायतों को सुना और उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिया कि राजस्व/पुलिस की टीम वरिष्ठ अधिकारी के साथ मौके पर जाय और शिकायतों का मौके गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे।

*क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन*


गोंडा- करनैलगंज ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शनिवार को समापन किया गया है। शनिवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में भागीदारी पर प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी व सहायक विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने बीड़ी सी सदस्यों को सरकार द्वारा जारी की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्राम स्तर पर पहुंचाने तथा वंचित लोगों तक योजनाओं तक पहुंचाने पर जोर दिया।

प्रशिक्षक जिलेदार पाण्डेय, रविकांत पाण्डेय, रमेश कुमार यादव ने पंचायत के गठन, कार्य, अधिकार व कर्तव्य पर चर्चा की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी श्रीकांत तिवारी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास के लिए अहम भूमिका बताया। अभिषेक सिंह ने कहा कि सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जिम्मेदारी है कि गांव में नाली, खडंजा, हैंडपंप की आवश्यकताओं को पूरा करायें। सभी में समान विकास सोच की भावना होनी चाहिए। सभी जनता के सेवक है ध्यान में रखकर सतत विकास कार्य संपन्न कराना चाहिए।

इस दौरान ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता पर भी जोर दिया गया। शाम 5 बजे प्रशिक्षण का समापन शपथ समारोह के साथ हुआ। इस दौरान सत्यप्रकाश तिवारी, अतुल, अंकित अवस्थी, रवि बाबा समेत कई ग्राम विकास अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

*डीएम ने सड़क पर गड्ढ़ों को तत्काल भरने का दिया निर्देश*


गोंडा-खबर का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने करनैलगंज नगर में सड़क पर गड्ढे को भरने के लिए तत्काल प्रभाव से निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर गड्ढे के ऊपर पत्थर डाल दिया गया। फिर भी दुर्घटना की संभावनाएं बनी हुई है।

शनिवार को कई अखबारों में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल सड़क के किनारे गड्ढे को भरने के निर्देश दिए। जिस पर नगर पालिका के कर्मचारियों ने गड्ढे को पत्थर से ढक दिया। जबकि अभी भी वह दुर्घटना का सबब बना हुआ है। किसी भी वाहन के उस पत्थर पर चढ़ने की स्थिति में दुर्घटना की संभावना अभी भी बनी हुई है।

ईओ प्रियंका मिश्रा का कहना है कि अभी तत्काल प्रभाव से पत्थर डाल दिया गया है उसे जल्द ही सही करा दिया जाएगा।

*एनसीसी कैडेटों ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान*


गोंडा- पुनीत सागर अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों ने शानिवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया। सागर पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत सरयू डिग्री कॉलेज के एनसीसी कंपनी द्वारा करनैलगंज क्षेत्र में एक जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान कैडेटों ने लोगों से अपील किया कि किसी भी नदी‌‌, पोखरे और तालाब में कोई कूड़ा कचरा न डालें।

एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ.दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को सजग कर उनकी जिम्मेदारी बताई गई। रैली में सीनियर अंडर ऑफिसर बृजेश प्रताप सिंह अंडर ऑफिसर धन कुमार यादव, प्रज्ञा दीक्षित, दिया सिंह आदि कैडेट्स शामिल रहे।

*थीम नाइन ग्राम पंचायतों को दिलाएगा पुरस्कार, अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायतें होंगी पुरस्कृत*


गोण्ड- पंचायत सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस योजना के लिए थीम - नाइन तय की गई है और हर थीम के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। कुल 100 अंकों में से बेहतर अंक हासिल करने वाली ग्राम पंचायतों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना में शामिल होने के लिए एक जून से 'हमारी पंचायत पोर्टल' पर आवेदन किया जा सकता है।

इस योजना का उद्देश्य पंचायतों को अपने दायित्वों के प्रति सजग एवं जन सामान्य के प्रति उत्तरदाई संस्था के रूप में विकसित करने की है। शासन का मानना है कि पुरस्कृत की गई पंचायतों को आदर्श मानकर अन्य ग्राम पंचायतें भी स्वयं को प्रेरित करते हुए काम करेंगी। पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने की प्रतिस्पर्धा पैदा होगी। इतना ही नहीं सामान्य ग्राम पंचायतों को भी मॉडल ग्राम पंचायतों के रूप में विकसित किया जा सकेगा।

'हमारी पंचायत पोर्टल' पर फीड होगा स्वमूल्यांकन

जिलाधिकारी का कहना है कि ग्राम पंचायतों द्वारा सम्पूर्ण वित्तीय वर्ष 2022-23 में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर निर्धारित प्रश्नावलियों को आनलाइन 'हमारी पंचायत पोर्टल' के माध्यम से स्वमूल्यांकन कर 10 अगस्त तक जनपद परफार्मेस असेसमेंट समिति के लिए फ्रीज किया जाना है।

'जनपद परफार्मेस असेसमेंट समिति'

डीएम : अध्यक्ष | सीडीओ : उपाध्यक्ष

डीपीआरओ : सचिव | सीएमओ सदस्य

जिला विकास अधिकारी सदस्य।

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सदस्य।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सदस्य।

'5 आवेदन चयनित करेगी समिति'

जिले भर से ग्राम पंचायतों द्वारा किए गए आवेदनों को विभिन्न बिंदुओं के आधार पर जनपद परफार्मेस असेसमेंट समिति मूल्यांकन करेगी। इनमें से बेहतर 5 ग्राम पंचायतों के आवेदनों को चयनित कर आगे बढ़ाएगी। इसके बाद राज्य परफार्मेस असेसमेंट समिति अंतिम रिपोर्ट लगाएगी और बजट अनुमोदित करेगी।

'थीम नाइन दिलाएगा 100 नम्बर'

थीम 1 : गरीबी मुक्त गांव - 10 अंक

थीम 2 : स्वस्थ गांव - 10 अंक

थीम 3 : बाल मैत्री गांव - 10 अंक

थीम 4: पर्याप्त जलयुक्त गांव - 10 अंक

थीम 5: स्वच्छ एवं हरित गांव – 10 अंक

थीम 6: आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव - 10 अंक

थीम 7: सामाजिक रूप सेके सुरक्षित गांव - 10

थीम 8 : सुशासन वाला गांव - 20 अंक

थीम 9 : महिला हितैषी गांव - 10 अंक

*गैगेस्टर एक्ट का वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुरस्कार घोषित/गैगेस्टर एक्ट में वांछितम अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे । जिसके क्रम में थाना खरगूपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

आज थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त चुन्ना उर्फ प्लास्टिक उर्फ जाकिर उर्फ साकिर को गिरफ्तार किया गया है। उक्त अभियुक्त थाना खरगूपुर में पंजीकृत मु0अ0स0 144/2023 धारा 3(1)यू0पी0 गैगेस्टर। एक्ट में वाछिंत था । अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत प्रभावी पैरवी से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोपी अभियुक्त को हुई 04 वर्ष के सश्रम कारावास*


गोण्डा।अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन शिकंजा’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी कराई गई।

जिसके फलस्वरूप अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोपी अभियुक्त को 04 वर्ष का सश्रम कारावास व रु0 30,000/- के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई ।

थाना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत अभियुक्त द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए पुलिस ने पकड़ी थी।

जिसमे पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर आरोपी अभियुक्त इरफान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना कोतवाली कर्नलगंज के पैरोकार मुख्य आरक्षी दीनबंधु दुबे के द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को न्यायालय अपर एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट गोण्डा ने 04 वर्ष सश्रम कारावास व रुपये 30,000/- के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

*जल जीवन मिशन में गुणवत्ता से न हो कोई समझौता : डीएम*


गोण्डा । जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में योजनावार कार्यों की प्रगति की जानकारी एक्सईएन जल निगम एवं कार्यदायी संस्थाओं से प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना गोण्डा जिले में संचालित है। विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है तथा शासन स्तर पर भी इसकी नियमित समीक्षा हो रही है।

इसलिए इस योजना का तीव्र गति से क्रियान्वयन कराया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के लिए आपस में समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र कराया जाए। उन्होंने कहा किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता का कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए यदि किसी कार्य की गुणवत्ता खराब पायी गई तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने एक्सईएन को डे टू डे बेस पर मॉनिटरिंग करने को कहा।

उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि जो भी एजेंसी कार्य नहीं कर रही है, उसको नोटिस देकर कार्रवाई की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी सहित सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*सड़क बनाने के बजाय लाल झंडी से रोक रहे दुर्घटना*


करनैलगंज(गोंडा)। सड़क पर बने गड्ढे को ठीक करने के बजाय लाल झंडी सड़क दुर्घटना को रोका जा रहा है। नगर के रामलीला मैदान के सामने कटरा बाजार जाने वाले मार्ग पर खुला नाला जानलेवा बना हुआ है।

खुले नाले में आये दिन लोगों सहित छोटी बड़ी गाड़ियां भी गिर जा रही हैं। सब्जी की दुकान करने वाले लोगों का कहना है कि खुला नाला जानलेवा है। यहाँ आने जाने वाले लोग, मोटरसाइकिल व बड़े वाहन ट्रक, डीसीएम तक घुस जाते हैं। इस वजह से लाल कपड़ा लगा दिया गया है। जब तक कपड़ लगा है तब तक शायद दुर्घटना रुकी रहे। अधिशाषी अधिकारी प्रियंका मिश्रा का कहना है कि दिखाकर निराकरण कराया जा रहा है।

*निजी खेत में पुलिया का पाइप डाल दिया, शिकायत*


करनैलगंज(गोंडा)। ग्राम गोनवा निवासी भवानी प्रसाद मिश्र ने अपने खेत में जबरन पुलिया का पाइप डाले जाने की शिकायत की है। उच्चाधिकारियों को दिए गए शिकायत में सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाया है।

कहा कि उसके खेत में पुलिया का पाइप डाल दिया गया है जिससे सारा पानी उसके खेत में ही जायेगा। जबकि आगे पाइप डालने व पुल निर्माण के लिए स्थान है। प्रभारी निरीक्षक को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।