/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz वरिष्ठ पत्रकार भरत सिंह को मीडिया महाकुंभ राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2023 से नवाजा गया saraikela
वरिष्ठ पत्रकार भरत सिंह को मीडिया महाकुंभ राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2023 से नवाजा गया


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के वरिष्ठ पत्रकार और प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह को हरियाणा पंचकूला में मीडिया महाकुंभ राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया.

 इस अवसर पर देशव्यापी कई पत्रकार बंधु मौजूद रहे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे सभी गणमान्य लोग की मौजूदगी में झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार एवं सरायकेला खरसावां जिले के प्रेस क्लब के अध्यक्ष भरत को सिंह इस सम्मान से नवाजा गया मौके पर सम्मान समारोह में सभी मीडिया बंधुओं को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया एवं तिरंगा रैली निकालकर सभी सम्मान समारोह स्थल पर पहुंचे जिसके बाद श्री भरत सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

 समारोह का आयोजन राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र समूह के समाचार क्यारी के संपादक राजेश शर्मा द्वारा किया गया इस अवसर पर झारखंड का गौरव बनकर भरत सिंह हरियाणा में सूर्य की तरह उदय मान नजर आए और झारखंड का मान बढ़ाया.

अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में दामोदर सावरकर विनायक की जयंती मनाई गई


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में दामोदर सावरकर विनायक की जयंती मनाई गई।एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा दामोदर सावरकर (जन्म: 28 मई 1883 - मृत्यु: 26 फरवरी 1966)भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसुधारक, इतिहासकार, राजनेता तथा विचारक थे।

 उनके समर्थक उन्हें वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित करते हैं। हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा 'हिन्दुत्व' को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है। वे एक वकील, राजनीतिज्ञ, कवि, लेखक और नाटककार भी थे। उन्होंने परिवर्तित हिन्दुओं के हिन्दू धर्म को वापस लौटाने हेतु सतत प्रयास किये एवं इसके लिए आन्दोलन चलाये। 

उन्होंने भारत की एक सामूहिक "हिन्दू" पहचान बनाने के लिए हिन्दुत्व का शब्द गढ़ा।मुख्य रूप से उपस्थित अधिवक्ता निखिल कुमार , प्राचार्य जोयदीप पांडे, अनुदेशक शान्ति राम महतो,अनुदेशक हरी नारायण साहू, अनुदेशक पवन कुमार, अनुदेशक देव कृष्णा महतो, अनुदेशक नन्दलाल दंडपट,अजय मंडल,गौरव महतो , कृष्णा पद महतो, निमई मण्डल, सुस्मा दस,थे।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में दामोदर सावरकर विनायक की जयंती मनाई गई


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में दामोदर सावरकर विनायक की जयंती मनाई गई।एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा दामोदर सावरकर (जन्म: 28 मई 1883 - मृत्यु: 26 फरवरी 1966)भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, समाजसुधारक, इतिहासकार, राजनेता तथा विचारक थे।

 उनके समर्थक उन्हें वीर सावरकर के नाम से सम्बोधित करते हैं। हिन्दू राष्ट्रवाद की राजनीतिक विचारधारा 'हिन्दुत्व' को विकसित करने का बहुत बड़ा श्रेय सावरकर को जाता है। वे एक वकील, राजनीतिज्ञ, कवि, लेखक और नाटककार भी थे। उन्होंने परिवर्तित हिन्दुओं के हिन्दू धर्म को वापस लौटाने हेतु सतत प्रयास किये एवं इसके लिए आन्दोलन चलाये। 

उन्होंने भारत की एक सामूहिक "हिन्दू" पहचान बनाने के लिए हिन्दुत्व का शब्द गढ़ा।मुख्य रूप से उपस्थित अधिवक्ता निखिल कुमार , प्राचार्य जोयदीप पांडे, अनुदेशक शान्ति राम महतो,अनुदेशक हरी नारायण साहू, अनुदेशक पवन कुमार, अनुदेशक देव कृष्णा महतो, अनुदेशक नन्दलाल दंडपट,अजय मंडल,गौरव महतो , कृष्णा पद महतो, निमई मण्डल, सुस्मा दस,थे।

सरायकेला:पार्टी विस्तार को लेकर जिला झामुमो कमेटी की बैठक की गई।


सरायकेला :- जिला झामुमो कमेटी की बैठक रविवार को गम्हरिया स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए। मंत्री ने जिला कमेटी की संयुक्त बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

बैठक में मंत्री चंपई सोरेन ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मिशन के तहत कार्य करने का निर्देश दिया। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ें।

उन्होंने कहा कि सरायकेला नगर कमेटी, आदित्यपुर नगर कमेटी और पंचायत कमेटियों को कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करनी है। मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को जन- जन तक पहुंचाने का काम करें ,ताकि संगठन को मजबूती मिले। 

मंत्री ने विशेष तौर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को कहा कि केंद्र सरकार के उपेक्षा के कारण झारखंड में योजनाओं के फलीभूत नहीं होने भी जानकारी आमजन तक पहुंचाएं।

बैठक के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम सीट से पार्टी प्रत्याशी संबंध में शीर्ष नेतृत्व तय करेगी। 

उन्होंने कहा कि जो निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा और इस बार भी महा गठबंधन धर्म का पालन किया जाएगा। बैठक में मंत्री चंपई सोरेन के अलावा ईचागढ़ विधायक सविता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका मंडल, रंजीत प्रधान, केंद्रीय सदस्य पितोवास प्रधान, गणेश चौधरी, गोपाल महतो, राम हांसदा, कृष्णा बास्के, 20 सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई, वीरेंद्र प्रधान, जिप सदस्य पिंकी मंडल अमृता टूडू, समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० जटाशंकर पांडे ने पीएम मोदी द्वारा संसद भवन का उद्घाटन को बताया स्वर्णिम पल

सरायकेला : झारखंड भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० जटाशंकर पांडे ने कहा कि देश के तेजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का लोकार्पण भारत के लिए एक स्वर्णिम पल है ।

 यह दिन भारत के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होगा । और जब भी भारत के लोकतंत्र की चर्चा होगी इस संसद भवन का भी जिक्र होगा इस भवन की भव्यता और विशेषता देश ही नहीं पूरे विश्व के लिए मानक साबित होगा ।

 इस स्वर्णिम पल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सभी देशवासी बधाई के पात्र हैं क्योंकि उन्हें इस पल का गवाह बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।

सरायकेला :आदिवासियों की जहेरथान को भू माफिया द्वारा ज़मीन कब्जा किये जाने के विरोध में किया गया बैठक।

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के तामुलिया पंचायत के पुड़िसिलि गांव के पारंपरिक मांझी बाबा जादू मार्डी के अध्यक्षता में पुड़िसिलि क्लब भवन परिसर में भू माफिया के विरोध में बैठक किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया ,जान देंगे पर जमीन नही ,आदिवासी महिला समिति के महिलाए सदेश्यों द्वारा आधुनिक हातियार से लेस होकर जमीन माफिया और प्रशासन के विरोध किए नारे बाजी किया गया।

 पांचवीं अनुसूची क्षेत्र अंतर्गत मौजा - पुड़िसिलि, खाता सं-85 प्लाट -469/1104 रकवा 2.46 एकड़ एवं खाता सं- 182 प्लाट- 469 रकवा - 2.04 एकड़ एवं प्लाट - 468 रकवा- 0.19 एकड़ कुल रकवा - 2.23 एकड़ भूमि को अंचल अधिकारी का कार्यालय चांडिल द्वारा नामांतरण मुकदमा संख्या 52 R27/2016-2017/Chandil को अस्वीकृत कर चुका है, फिर भी पारंपरिक प्राकृतिक सरहूल बाहा पूजा स्थल, गौचर भूमि एवं सार्वजनिक फुटबॉल मैदान का भू माफियाओं द्वारा अवैध खरीद बिक्री करते हुए भूमि का अतिक्रमण कर ग्रामीणों को सौ वर्षों पूर्व की पूजा स्थल गौचर भूमि एवं सार्वजनिक फुटबॉल मैदान से बेदखल किया जा रहा है।

 जो असंवैधानिक है इसलिए ग्रामीणों का मांग जिला प्रशासन से है कि पारंपरिक जाहेर पूजा स्थल, गौचर भूमि एवं फूटवल मैदान का अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगाया जाए अतिक्रमण से बचाया जाए एवं ऊंच स्तरीय जांच पड़ताल कर पुड़िसिलि पारंपरिक जाहेर पूजा स्थल गौचर भूमि एवं सार्वजनिक फुटबॉल मैदान को सुरक्षित किया जाए ताकि सुशांति से ग्रामीणों द्वारा सभी प्रकार का आयोजित कार्यक्रम पूजा पाठ तथा फूटवल प्रतियोगिता का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके तथा गाय बैल बकरी गौचर भूमि पर चर सके।

 ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया तथा प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो ग्रामीणों अपनी स्तर से उग्र आंदोलन करते हुए कार्रवाई करने में बाध्य होगी। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों जादु मार्डी, मारांग सोरेन, नुनुराम मुर्मु, बालिराम मार्डी, बाबु राम सोरेन सुनाराम सोरेन साथ ही सेकड्रो महिलाए उपस्थित थे।

सराईकेला: गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के समीप दो ट्रकों के बीच हुए सीधी टक्कर, एक ट्रक का चालक केबिन में फंसा, दूसरे ट्रक का चालक सुरक्षित बचा

सरायकेला : जिला के चौका कांड्रा ,सरायकेला जाने वाले मुख्य राज्य मार्ग में रविवार तड़के 4:00 बजे के आसपास कांड्रा थाना क्षेत्र के गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा के समीप दो ट्रकों के बीच हुए सीधी टक्कर में एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया ।जबकि दूसरे ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया है। 

सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केबिन में फंसे चालक को निकालने में जुट गई । करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को अन्य ट्रक चालकों के सहयोग से ट्रक से निकला गया । उसे इलाज के लिए भेजा गया है हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है ।

 मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या JH09AP- 6862 जिस पर आयरन ओर लदा है, ब्रेक डाउन था । खाली ट्रक संख्या NL01AB- 2236 चांडिल से कांड्रा की ओर आ रही थी. इसी दौरान गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा के समीप खड़े ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. जिसमें खाली ट्रक का चालक केबिन में फंस गया । 

हालांकि आयरन ओर लदा ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया. उधर सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य ट्रक चालकों के सहयोग से केबिन में फंसे चालक को निकालने में जुट गई. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल भिजवाया गया है. हालांकि चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है । बता दें कि जिले में आए दिन हो रहे सड़क हादसों से जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। खासकर कांड्रा क्षेत्र एक्सीडेंट जोन के रूप में गिना जाने लगा है ।

आरके वॉरियर्स ने जीता सीपीएल सीजन -2 का खिताब,पत्रकार एकादश बनाम लीजेंड इलेवन की मैच से हुआ शुभारंभ

सरायकेला :- चिलगु प्रीमियम लीग (सीपीएल) सीजन - 2 का फाइनल मैच आरके वॉरियर्स और आर एस ब्रदर्स के बीच खेली गई। शुक्रवार रात को दुधिया रौशनी में फाइनल मैच का आयोजन हुआ था। 

आरके वॉरियर्स ने 6 विकेट से आरएस ब्रदर्स को हराया। आरएस ब्रदर्स ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में कुल 90 रन बनाकर प्रतिद्वंद्वी टीम आरके वॉरियर्स को 91 रन का लक्ष्य दिया था। 

मैच में आरके वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। आरके वॉरियर्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 11 ओवर एवं 5 बॉल में ही 91 रन का लक्ष्य को हासिल करके सीपीएल सीजन 2 के खिताब अपने नाम कर लिया।  

फाइनल मैच से पूर्व सीपीएल सीजन के समापन अवसर पर एक फ्रेंडली मैच केखेला गया। पत्रकार एकादश बनाम लीजेंड इलेवन के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। 6 - 6 ओवर में खेली गई मैच में पत्रकारों और लीजेंड खिलाड़ियों ने खूब मनोरंजन किया।

सीपीएल सीजन 2 के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित थे। हरेलाल महतो ने मैच का शुभारंभ किया तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में भी प्रतिभा है और आगे बढ़ने का जुनून भी है लेकिन प्रोत्साहन और सहयोग की कमी के कारण अनेकों खिलाड़ियों को उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध नहीं हो पाता है। हरेलाल महतो ने कहा दलमा तराई क्षेत्र में नाइट मैच का आयोजन होना ही अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्य है। 

मौके पर सीपीएल के संस्थापक एवं आजसू प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने कहा कि क्षेत्र के खिलाड़ी नाइट मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं, नए खिलाड़ियों के लिए यह नया प्रयोग है। सरकार की ओर से खिलाड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध किया जाना चाहिए। सरकार को क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण तथा खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए। 

फाइनल मैच के बाद आठ टीमों के बीच प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले वही आठ टीमें शामिल थी, जिन्होंने सीपीएल लीग में भाग लिया था। रात करीब एक बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता सुबह आठ बजे तक चली। प्रतियोगिता में भी आरके वॉरियर्स और आरएस ब्रदर्स की टीम आमने सामने रहीं। रोमांचक मुकाबले के बीच इस बार आरएस ब्रदर्स ने जीत हासिल किया। 

आज सुबह आयोजक कमेटी के सदस्यों द्वारा सीपीएल सीजन 2 के विजेता आरके वॉरियर्स को 70 हजार रुपये व ट्रॉफी तथा उप विजेता आर एस ब्रदर्स को 50 हजार रुपये व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। वहीं, मैन ऑफ द मैच के रूप में दिवाकर गोप को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

एक दिवसीय नाइट प्रतियोगिता के विजेता आरएस ब्रदर्स को पुरस्कृत किया गया और प्रतियोगिता में भी मैन ऑफ द मैच का खिताब दिवाकर गोप ने हासिल किया। 

इस मौके पर दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, दिनेश सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार महतो, प्रदीप गिरी, कुणाल कवि, शिवचरण राजवार, डॉ एन एन महतो, नारायण गांगुली, शेखर गांगुली, फणीभूषन गोप, राजेश गोप, अनंतो गोप, राजकुमार गोप, प्रदीप सिंह, अनूप गोराई, सुभाष मेहता, भीम महापात्र समेत कई लोग मौजूद थे।

सराईकेला: शहर का कचरा किया जा रहा ग्रामीण क्षेत्रों में डंप,उड़ाई जा रही है कानूनी प्रावधानों की धज्जियां

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र फंस गयी है कानूनी पेंच में । यानि कि कुछ ऐसे तत्व है , जो एन केन प्रकारेन जमशेदपुर शहर की कचङे का निस्तारण गाँव एरिया मे करवाने की कोशिश कर रहे है , और कानूनी प्रावधानों की धज्जियां उङाते हुए कोल्हान मे तमाम संवैधानिक प्रावधान को ताक पर रख कर काम कर रहे है । 

कारपोरेट हितो के लिए झारखंडी आदिवासी मूलवासी के हितो को बलि चढ़ा रहे है और हमारे टाईगर तो गरीबो के मसीहा कहलाने वाले रोज सुबह गरीब गुरबो को बेवकूफ बनाते हुए कब्र मे ढकेल रहे है शहर दर शहर नगर निगम के भेंट चढ़ते जा रहे है । 

हर बिधानसभा मे बाहरी आबादी लाखो के संख्या मे डम्प हो रहे है 

झारखण्ड के राजनैतिक परिस्थितियों को कमजोर करने मे दिन रात कार्य हो रहे है 

भगवे और गैर झारखंडी दीकू की राजनैतिक कार्ययोजना की जङे गहरी होती जा रही है।

 

कारपोरेट शाक्तियो के साथ बाहरी तत्वों की गठजोड़ पूरी रणनीति के साथ काम कर रही है ।

ग्राम सभा के स्वाशासन व्यवस्था दिनो दिन कमजोर होते चली जा रही है और पांचवी अनुसूची के तहत संवैधानिक प्रावधानों की लागू करने मे नयी नयी अङचन तो छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट या संथाल परगना टेनेसी जैसे कानूनों की संशोधन के होते हुए धङल्ले से आदिवासीयो की भूमि पर अवैध मकानों का दीकू गैरझारखंडी जमात की नयी नयी कालोनी बन कर तैयार हो रही है।

 

ऐसे मे गाँव की स्वाभिमान और स्वशासन दोनो की राजनैतिक दिशा दशा को समग्रता से समझना और एक समाधान तलाशने में यदि हम समय गंवा दिये तो झारखंड का अस्तित्व अस्मिता के जङ से समाप्त होते अब और देर नही लगेगी ।

लैंड बैंक को रद्द करने की लङाई मे देरी मतलब रोज किसी न किसी प्रखंड या गाँव में कभी कोटसोना मे कभी भरनिया मे तो पोटका मे तो खैरबनी मे तो गुडाझोर , जोंङसा तो कभी मनपीटा तो अब आगे पता नही किस गाँव में ग्राम सभा संवैधानिक प्रावधानों के बगैर सहमति प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हो जाए 

काशीडीह में जो लङाई जीती गयी है वह अधूरी है यदि ग्राम सभा और पांचवी अनुसूची के तहत संवैधानिक प्रावधानों के नियमावली को तुरंत प्रभाव से लागू न करा सके तो यह स्वाभिमान और स्वशासन दोनो की हार होनी तय है।

चांडिल:आदिवासी* *आक्रोश जनसभा को लेकर अधिक से अधिक भागदारी के लिएआयोजन समिति के सदस्यों ने चलाया जनसंपर्क अभियान


सरायकेला : आगामी चार जून को होने वाली आदिवासी आक्रोश जनसभा में भारी संख्या में शामिल होने के लिए चलाया गया जनसंपर्क अभियान। गौरांगकोचा माझी, रोयाडीह माझी बाबा के साथ साथ विभिन्न आदिवासी सामाजिक अगुवा गणों से किया गया अपील। ग्रामीणों  पूरी तरह समर्थन देने का दिया भरोसा।

 इस कार्यक्रम में चार जून को पूरी दल बल के साथ भारी संख्या में लोगों को शामिल होंने के लिए जनसभा स्थल में उपस्थित होने का अपील किया गया।

मौके पर संयुक्त आदिवासी सामाजिक संगठन चांडील अनुमंडल के श्यामल मार्डी, सुधीर किस्कू, संजीव टुडू एंब 

 शक्तिपद हांसदा महावीर हांसदा सोम चांद सोरेन के साथ साथ आदिवासी अगुवा गण शामिल थे।