/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz माननीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल इलेक्ट्रिसिटी कमिटी की बैठक सम्पन्न saraikela
माननीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल इलेक्ट्रिसिटी कमिटी की बैठक सम्पन्न


सरायकेला : माननीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल इलेक्ट्रिसिटी कमिटी की बैठक आहूत की गईं बैठक में खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष से सोनाराम बोदरा, उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त सरायकेला श्री प्रवीण कुमार गागराई, उप विकास आयुक्त पश्चिमी सिंहभूम, अपर उपायुक्त सरायकेला, अपर उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम, मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र जमशेदपुर, अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर, सभी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य अभियंता विद्युत आपूर्ति क्षेत्र जमशेदपुर श्री श्रवण कुमार के द्वारा सरायकेला खरसावां एवं पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत विद्युत आपूर्ति, विधुत खपत, डिमांड, जिला वार स्थित एसएस, सब विद्युत स्टेशन एवं जिलावार उपस्थित ट्रांसफार्मर, खराब ट्रांसफार्मर, मरम्मतती कार्य, 100 यूनिट फ्री योजना का लाभ समेत विभिन्न बिन्दुओ के सम्बन्धित में जानकारी साझा की। 

इस दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने कहा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में डिमांड के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल करने साथ ही कृषि क्षेत्र में अलग ट्रांसफर्मर से विधुत सेवा बहाल करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा विद्युत सेवा एक बिजनेस मॉड्यूल भी है अतः क्वालिटी सर्विस जितना अच्छा होगा बिजनेस उतना ही अच्छा होगा। इस क्रम में उन्होंने पदाधिकारियों को क्वालिटी विद्युत सेवा एवं क्वालिटी सर्विस पर विशेष बल देने की बात कही।

 उन्होंने कहा स्थानीय विद्युत सेवा के वरीय पदाधिकारी/ क्षेत्रीय पदाधिकारी स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन के साथ तालमेल स्थापित करते हुए कार्य करें ताकि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुगमता से विद्युत सेवा बहाल करने के साथ साथ अपूर्ति सेवा से संबंधित समस्या एवं समाधान पर निर्णय लिया जा सके । इस दौरान उन्होंने जिलावार विद्युत आपूर्ति सेवा से वंचित टोला को यथाशीघ्र जोड़ विद्युत आपूर्ति सेवा बहाल करने के निदेश दिए, उन्होंने कहा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत/बिजली संरक्षण के संदर्भ में विभिन्न माध्यम से जागरूक करने की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा बिजली पानी की बर्बादी देश के रेवेन्यू की बर्बादी है उसे रोक हम नए प्रोजेक्ट की ओर आगे बढ़ सकते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ राज्य एवं देश के विकास होगा।

समीक्षा क्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन के आप्त सचिव के द्वारा विभिन्न क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति एवं तार-खंभों की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए उक्त मामलो के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया गया।

अफीम तस्कर तीन गिरफ्तार दशमफॉल पुलिस ने अफीम के साथ तीन तस्कर को धर दबोचा


बुंडू अनुमंडल के

दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगभग दो किलोग्राम अफ़ीम के साथ तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है । उक्त जानकारी बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दी। डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्तों के नाम मंगरा लोहरा, कुंवर मुंडा एवं लखन मुंडा हैं । 

मंगरा लोहरा एवं कुँवर मुंडा दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र के लोवाहातु गाँव के बाड़ेदा जबकि लखन मुंडा अराडीह का निवासी है । तीनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया । डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह दशम फ़ॉल थाना प्रभारी विष्णुकान्त को शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि अराडीह गाँव के पास कुछ व्यापारी अफ़ीम की ख़रीद-बिक्री करने वाले हैं ।

 सूचना पर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर शुक्रवार शाम रोसेलटोला-गयाजारा रोड पर पुलिस द्वारा रेकी की जाने लगी । तभी एक मोटरसाइकिल पर वहाँ पहुँचे दो लोग पुलिस को देख भागने लगे । उनका पीछा कर पकड़ने पर उनके पास से लगभग एक किलोग्राम अफ़ीम बरामद किया गया । युवकों ने अपना नाम मंगरा लोहरा एवं कुँवर मुंडा बताया । 

मंगरा एवं कुँवर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वे अराडीह के लखन मुंडा से अफ़ीम ख़रीद कर चतरा में कृष्ण कुमार सिंह को बेचते हैं । इनके निशान देही पर ही अराडीह से लखन मुंडा को भी गिरफ़्तार किया गया । लखन के पास से लगभग एक किलोग्राम अफ़ीम बरामद किया गया ।बुंडू अनुमंडल पुलिस की अफीम की तस्करी पर अभियान जारी है

एमजीएम अस्पताल में होम गार्ड ने एक शराबी को पीटा,अस्पताल में घुस कर वह कर रहा था हंगामा


सरायकेला : कोल्हान के सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल है ।लेकिन इस अस्पताल के सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवानों ने आज एक शराबी को जमकर पिटाई कर दी।

 बताया जा रहा है कि शराबी नशे में धुत अस्पताल में अंदर प्रवेश कर हंगामा करने लगा पुरुष तो पुरुष महिलाओं को भी गाली देने लगा फिर क्या अस्पताल में तैनात होमगार्ड के जवान ने डण्डा निकाला और जमकर पिटाई कर दी और अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया ।

भले ही यह करवाएं होमगार्ड के जवानों के लिए सुरक्षा के मद्देनजर ठीक लगता हो लेकिन कानून यह इजाजत नहीं देती की खुलेआम किसी की पिटाई करें और उसे मार कर बेहोश करदे। लेकिन एमजीएम अस्पताल यह नजारा आज देखने को मिला सभी जवान मुख दर्शक बनकर देखते रहे आम लोगों की हिम्मत नहीं हुई के जवान को रोके। 

जिसके कंधे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है वही अगर कानून हाथ में ले ले तो सुरक्षा किस के भरोसे होगा।

बुंडू : अफीम तस्कर तीन गिरफ्तार दशमफॉल पुलिस ने अफीम के साथ तीन तस्कर को धर दबोचा, गया जेल

बुंडू : बुंडू अनुमंडल के दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगभग दो किलोग्राम अफ़ीम के साथ तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है । 

उक्त जानकारी बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दी। डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्तों के नाम मंगरा लोहरा, कुंवर मुंडा एवं लखन मुंडा हैं । 

मंगरा लोहरा एवं कुँवर मुंडा दशम फ़ॉल थाना क्षेत्र के लोवाहातु गाँव के बाड़ेदा जबकि लखन मुंडा अराडीह का निवासी है । तीनों को शनिवार को जेल भेज दिया गया । 

डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह दशम फ़ॉल थाना प्रभारी विष्णुकान्त को शुक्रवार सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि अराडीह गाँव के पास कुछ व्यापारी अफ़ीम की ख़रीद-बिक्री करने वाले हैं । 

सूचना पर डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर शुक्रवार शाम रोसेलटोला-गयाजारा रोड पर पुलिस द्वारा रेकी की जाने लगी । तभी एक मोटरसाइकिल पर वहाँ पहुँचे दो लोग पुलिस को देख भागने लगे । उनका पीछा कर पकड़ने पर उनके पास से लगभग एक किलोग्राम अफ़ीम बरामद किया गया । 

युवकों ने अपना नाम मंगरा लोहरा एवं कुँवर मुंडा बताया । मंगरा एवं कुँवर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वे अराडीह के लखन मुंडा से अफ़ीम ख़रीद कर चतरा में कृष्ण कुमार सिंह को बेचते हैं । इनके निशान देही पर ही अराडीह से लखन मुंडा को भी गिरफ़्तार किया गया । 

लखन के पास से लगभग एक किलोग्राम अफ़ीम बरामद किया गया ।बुंडू अनुमंडल पुलिस की अफीम की तस्करी पर अभियान जारी है ।

सरायकेला : जिले में व्याप्त अवैध लॉटरी के रोकथाम एवं उचित कार्रवाई हेतु भाजपा महिला मोर्चा, अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना एवं सरायकेला थाना क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहे और भीड़भाड़ इलाकों में इस कारोबार के सरगनाओं द्वारा बेधड़क छोटे-छोटे बच्चों के सहारे लॉटरी के टिकट बेचने का काम किया जा रहा हैI

दिहाड़ी मजदूर, छोटे व्यापारी, ठेला खोमचा लगाकर जीवन यापन करने वाले लोग पैसों की लालच में आसानी से फस जाते हैं और अपने आमदनी का ज्यादातर हिस्सा लॉटरी टिकट खरीदने में लगा देते हैंI ऐसे में कई घरों में अशांति का माहौल रहता है और कई परिवार टूटने से कागार पर आ गए हैं I

सरायकेला :उपायुक्त की अध्यक्षता में समेकित विकास अभिकारण कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा विशेष बैठक आयोजित कर समेकित विकास अभिकारण कार्यालय दारा विभिन्न मदो/योजनाओं की अध्यतन भौतिक वित्तीय स्थिति का समीक्षा किया गया।

बैठक में उपायुक्त के साथ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दुराइबरू, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग एवं विभिन्न विभागों के सहायक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, वनाधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, सहीद ग्राम विकास, छात्रावास जीर्णोद्धार मरामत्ती योजना, विशेष केन्द्रीय सहायता योजना समेत विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति का समीक्षा कर लंबित कार्य में प्रगति लाते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निदेश दिए के निदेश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें कहा ऐसी योजनाए जिनका कार्य प्रगति धीमी है में सम्बन्धित संवेदक को नोटिस जारी कर कार्य में प्रगति लाने के निदेश जारी करे साथ ही ऐसी योजनाएँ जिनके कार्यादेश निर्गत करने के बावजूद भी समवेदक के द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है ऐसे समवेदक के विरुद्ध नियमसंगत कानूनी करवाई सुनिश्चित करे।

सरायकेला : जनता दरबार में फरियादियों से मिले उपायुक्त, प्राप्त आवेदनो के त्वरित निष्पादन के लिए दिए संवंधित अधिकारियों को निर्देश


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याएं लेकर आए दर्जनों फरियादियों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हो विभिन्न विभाग अंतर्गत प्राप्त आवेदनो के त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, पेयजल समस्या, शिक्षा विभाग, EPFO का लाभ ना मिलने, पीसीसी सड़क निर्माण, पर्यटन विभाग, पारिवारिक पेंशन समेत अन्य समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

आज आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकांकड़ा गाँव आदमडीहा गाँव की पांच सदस्यय महिला समूह उपायुक्त से मिल पेयजल समस्या से अवगत कराया। इस दौरान उपायुक्त नें संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्थानीय मुखिया के साथ समन्वय स्थापित करते हुए खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराने, नए चापाकल स्थापित करने तथा कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उक्त समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने तथा तत्काल टैंकर के माध्यम से ग्रामीणों को पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस क्रम में चांडिल प्रखंड अंतर्गत रसूलिया पंचायत के गांव सुकसारी से आए ग्रामीणों नें बताया की 2 साल पूर्व टंकी निर्माण करया गया था पर उसे संचालित नहीं किया जा रहा है, जिस पर उपायुक्त नें कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को उक्त मामले का जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निदेश दिए।

इस दौरान उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते हुए कहा कि विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पेयजल से संबंधित प्राप्त सूचनाओं पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त मामले का समाधान सुनिश्चित करें।

जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र नारायण आईटीआई लुपुंगडीह कॉलेज परिसर में जे एन टाटा की मानाई गयी पुण्यतिथि

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र नारायण आईटीआई लुपुंगडीह कॉलेज परिसर में जे एन टाटा की पुण्यतिथि मनाया गया एवं उनके YUH तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डाक्टर जटा शंकर पांडे जी ने कहा की भारत के महान उद्योगपति तथा विश्वप्रसिद्ध औद्योगिक घराने टाटा समूह के संस्थापक थे ।

उनका जन्म सन् 1839 में गुजरात के एक छोटे से कस्बे नवसारी में हुआ था, उनके पिता जी का नाम नौशेरवांजी व उनकी माता जी का नाम जीवनबाई टाटा थापारसी पादरियों के अपने खानदान में नौशेरवांजी पहले व्यवसायी थे।

भाग्य उन्हें बम्बई ले आया, जहाँ उन्होंने व्यवसाय (धंधे) में कदम रखा। जमशेदजी 14 साल की नाज़ुक उम्र में ही पिताजी का साथ देने लगे।

मुख्य रूप से उपस्थित अधिवक्ता निखिल कुमार , प्राचार्य जोयदीप पांडे,अनुदेश शान्ति राम महतो,अनुदेश हरी नारायण साहू, अनुदेश पवन कुमार, अनुदेश देव कृष्णा महतो, अनुदेश नन्दलाल दंडपट,अजय मंडल,गौरव महतो , कृष्णा पद महतो, निमई मण्डल, सुस्मा दास आदि लोग उपस्थित थे।

सराईकेला:संसाधन और सेविकाओं को सही से मानदेय नही मिलने से आंगनवाड़ी संकट में

सरायकेला : झारखंड सरकार मद से दो महीना का मानदेय और भावचार के चार महीना का पैसा आंगनवाड़ी सेविकाओं को नही मिला है।

दूसरी ओर वृद्धि निगारानी समिति गठन करके आंगन बाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जा रहा है ओर स्कूल बंद है।

केंद्र में भीषण गर्मी में तीन बर्ष से छ बर्ष छोटे छोटे बच्चे कैसे रह पाएंगे सेंटर में । ईस बीच जिला के टीम निरीक्षण करने केन्फर पर पहुंचते हैं।

7 बजे से 11बजे की बीच इस गर्मी में छोटे छोटे बच्चे कैसे रह पाएंगे । गर्मी के कारण बच्चों को लू लाग्ने की खतरा है ।सरकार की सभी स्कूलों में गर्मी छूटी हो गयी है ।लेकिन आंगन बाड़ी केंद्र चलाया जा रहा है।

सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल के चारो प्रखण्ड जैसे चांडिल प्रखंड 156 केंद्र , ईचागढ़ प्रखंड 218, नीमडीह प्रखंड 230,कुकडु प्रखण्ड 85 आंगनबाड़ी केंद्र हैं।

झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एब कर्मचारी संघ के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष सुकुंतला महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि आज के समय जीवन गुजारा करना मुस्किल हो गया ।समय पर सरकार द्वारा मानदेय भावचार का विल चार महीना से रुपया नही मिला ।

आंगनबाड़ी केंद्र वि एच सी एन डी , दिन प्रतिमाह चौथा गुरुवार का प्रतिदिन मेनु % चना ,गुड, बदाम, सुजी का मीठा हलुवा ,चावल , दाल, हरी सब्जी आदि सामग्री लाकर बच्चे को खिलाना पड़ता है।

जो हर घडी केसे भी परिस्थिति में देना होगा आज हम लोग उधार करके समान खरीदारी करना पड़ता है ।दूसरी ओर डर लगा रहता है।

जिला में कमिटी का गठन किया गया। स्कूल ओर आंगनबाड़ी में निरक्षण करके रिपोर्ट जिला को भेजने का निर्देश जिला डी एस डव्लू , श्रीप्रा सिंहा एवं पदाधिकारी द्वारा जांच टीम घटित किया गया। गर्मी के समय सेंटर में बच्चे देर तक नही रहते हैं।

किया नही मिला

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को केंद्रीय मद का मानदेय और झारखंड राज्य सरकार की मत का दो महीना का मानदेय नहीं मिला।

किया मिलता था

प्रत्येक वर्ष केंटीजेंसी फंड मिलता था । जिस फंड से बच्चे को थाली ,गिलास , बक्सा, न्नकटर,झाड़ू , दरी,विभिन्न प्रकार के रजिस्टर आदि साथ ही अन्य सामग्री दिया जाता था।

नए नियुक्ति सेविका को मिल रहा है पुराना सेविका को नाही ।परंतु तीन बर्ष से नही मिला है। साथ ही कुछ सेंटर में 10से 12 बर्ष हो गया ।केसे बच्चे को भोजन दिया जायेगा । राज्य सरकार द्वारा इन सेविकाओं को मरने के लिए छोड़ दिया ।सेंटर चलाने के साथ साथ डोर टू डोर जाकर 0से 6 बर्ष की बच्चे ,किशोरी,गभर्वती मां,धात्री मां,जिसका सर्वे करके जानकारी उपलब्ध करके तीनो पन्नो की फार्म में भरकर नजदीकी बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया गया आंगन बाड़ी सेविका को।

सेविका का कहना है, रजिस्टर खरीदारी करने का रुपया नही है। प्रतिदिन मार्केट में हरा सब्जी कहा से लाएं उसका पैसा भी नही है ।एक तरफ परिवार की भरण पोसन का जिंबेबार रहा दूसरी ओर सेंटर चलाने की टेंशन बना रहता है।

सरायकेला : जंगली हाथियों का बढ़ रहा उत्पात, हाथियों का झुंड गुरुवार की रात मकान को किया ईचागढ़ में क्षतिग्रस्त

सरायकेला : जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है । आए दिन हाथियों का झुंड किसी ना किसी गांव में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है । गुरुवार की रात लगातार दूसरे दिन हाथियों के झुंड ने मकान को क्षतिग्रस्त करने का काम जारी रखा ।

विगत दो दिनों से चांडिल प्रखंड के कुरली में मकानों का ध्वस्त करने के बाद जंगली हाथियों का झुंड गुरुवार की रात नारगाडीह में एक मकान को ध्वस्त कर मकान के अंदर रखे धान को अपना निवाला बनाया ।

इसके पूर्व हाथियों का झुंड चालकबेड़ा स्थित बगान में आम के बागान समेत अन्य पेड़ों को भी नुकसान पहुंचाया । हाथियों के झुंड द्वारा मकान को ध्वस्त करने के दौरान ईंटा से दबकर शिवचरण मार्डी का सात मुर्गा व मुर्गी दबकर मर गया ।

शुक्रवार की सुबह वन विभाग के पदाधिकारियों के पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपने क्षतिपूर्ति का की जानकारी दी ।

इस घटना में बाल-बाल बचा दंपति

हाथियों का झुंड जब नारगाडीह गांव में घुसा उस समय गांव के शिवचरण मार्डी अपनी पत्नी के गुरुवारी मार्डी के साथ घर के बाहर गर्मी के कारण आंगन में सोये थे ।

अचानक हाथियों के आने की आवाज सुनकर दोनों अपने घर घुसे । बताया जा रहा है कि हाथियों की संख्या 30 से 35 के बीच है । हाथियों का झुंड शिवचरण मार्डी के मकान को ध्वस्त कर मकान के अंदर रखे धान को अपना आहार बनाया ।

हाथियों के आने पर दोनों घर के अंदर रखे गए धान के बड़े-बड़े बोरा के पीछे छुप गए । वहीं हाथियों ने मकान ध्वस्त करने के बाद सुंड से धान की बोरियों को बाहर की ओर खींचने लगे ।अपने पास तक हाथियों के सुंड पहुंचने पर शिवचरण और उसकी पत्नी दोनों डर गए और दीवार की ओर दुबककर बैठ गए।

बताया जा रहा है कि हाथियों के झुंड ने करीब दस क्विंटल धान को आहार बनाया और बर्बाद कर दिया ।