*आरोपियों की गिरफ्तारी को एसपी से लगाई गुहार*
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के गुमदहा गांव में बीते 10 मई को फंदे पर संदिग्ध अवस्था में एक महिला का शव बरामद हुआ था।
पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर नामजद तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद हत्यारोपितों की गिरफ्तारी न होने से नाराज मृतका के पति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर विवेचना स्थानांतरित करवाने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है।
कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र गुमदहा गांव निवासी रामू गोस्वामी ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में कहा कि बीते 9-10 मई की रात में उसकी पत्नी रुमा देवी के साथ अभियुकतो ने छेड़खानी किया था जिसका विरोध करने पर उसकी हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया गया था। इससे पूर्व भी उक्त अभियुक्तों ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ किया था। जिसकी शिकायत थाना क्षेत्र के चचरी चौकी पर की गई थी।
कार्रवाई न किये जाने से उन्ही अभियुक्तों द्वारा उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि आरोप निराधार है विवेचना की जा रही है।











May 19 2023, 18:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k