/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *अवैध कटो को बंद कर सड़क को बनाया जाये सुरक्षित : डीएम* Gonda
*अवैध कटो को बंद कर सड़क को बनाया जाये सुरक्षित : डीएम*


गोण्डा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सड़क यात्रा को सुरक्षित बनाने एवं सड़क दुर्घटना को रोकने पर विस्तार से चर्चा की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने कहा कि गोण्डा - अयोध्या नेशनल हाईवे पर परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा चयनित ब्लैक स्पॉट में सुधार करने व अवैध कटो को बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में बने अवैध कटो को भी बंद करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ को निर्देश दिए गए कि सड़क दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस द्वारा घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भेजकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। डीएम ने कहा कि जो गांव हाईवे से सीधे जुड़ते हैं उन गांवों में जाकर वहां के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाये। संपर्क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर व साइन बोर्ड लगाये जाए।

स्कूल संचालकों के खिलाफ की जायेगी कार्यवाही

जिलाधिकारी ने कहा कि जो विद्यालय अनफिट स्कूली वाहन द्वारा बच्चों को स्कूल लाने व घर भेजने का काम करते हैं उससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने अभियान चलाकर बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के चलने वाले स्कूली वाहनों को सीज करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अगले सत्र से ऐसे किसी भी स्कूली वाहन को संचालित ना होने दिया जाए जिसके पास फिटनेस प्रमाण पत्र न हो। डीएम ने अनफिट वाहन का संचालन करवाने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी द्वारा ओवर स्पीडिंग, माल वाहनों में ओवरलोडिंग करने, नशे की हालत में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने, बिना थर्ड पार्टी बीमा के वाहन संचालित करने, निर्धारित मानक के हेलमेट ना लगाने, चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट न लगाने परके प्रवर्तन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा सड़क पर चलते समय यदि कोई व्यक्ति यातायात के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रह।

*रविवार को भी जमा होंगे अटल आवासीय विद्यालय के आवेदन*


गोण्डा । उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई है श्रमिकों की सुविधा हेतु आवेदन पत्र रविवार को भी जमा होंगे उन्होंने बताया कि निर्माण शर्मिकों के बच्चों को नवोदय विद्यालय जैसी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद के तहसील मनकापुर के ग्राम सिसवा में बने अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है।

वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा-6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जून को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा में किया जायेंगा। वे निर्माण श्रमिक जिनका उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकरण 01-04-2023 को 3 वर्ष पूरा हो चुका है उनके 10 वर्ष से 13 वर्ष आयु के पुत्र व पुत्रियां (जन्म एक मई 2010 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद नही होना चाहिए) आवेदन हेतु पात्र हैं साथ ही कोरोना काल में निराश्रित हुये बच्चे तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा भी प्रवेश परीक्षा में आवेदन हेतु पात्र हैं वे कार्यालय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल सिविल लाइन से आवेदन निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों के आवेदन कार्यालय में 22 मई तक प्रातः10 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त/जमा किए जाएंगे।कार्यालय में आवेदन अवकाश के दिनों में भी प्राप्त/जमा किये जा सकते हैं। उपश्रमायुक्त ने सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की है जो भी निर्माण श्रमिक पात्रता पूरी करते हैं वे अपने पुत्र पुत्रियों का आवेदन कराकर प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करायें।

*शहीद बाबा का सालाना उर्स मनाया गया*


करनैलगंज(गोंडा)। हजरत मोहम्मद कफीलुल्लाह शाह बड़े बाबा रहमतुल्लाह अलैह का दो रोजा उर्स मनाया गया। करनैलगंज कटरा रोड स्थित हजरत मोहम्मद कफीलुल्लाह शाह रहमतुल्ला अलैह बड़े बाबा का दो रोजा उर्स हर साल की तरह इस साल भी सज्जादा नशीन अलहाज मोहम्मद असदुल बका बकाई छन्नू मियां की सरपरस्ती में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।

जिसमें रात्रि के समय महफिले मीलाद पाक के बाद महफिले समा में सूफियाना कव्वाली का दौर पूरी रात्रि चला तथा बुधवार की रात्रि कव्वाल ठाकुर एवेंद्र सिंह, छोटे अज़ीज़ मियाँ व नादिर रहमती नागपुर से आये हुए कव्वाल के बीच जवाबी कव्वाली का दौर शुरू हुआ। जहाँ पूरी रात्रि लोगों ने कव्वाली का लुफ्त उठाया। इस मौके पर नगर व दूर दराज के सैकड़ों की संख्या में जायरीन शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नव निर्वाचित चेयरमैन के प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल, भाजपा के अशोक सिंह, डॉक्टर मोहम्मद सलमान, मोहम्मद फाख़िर, पूर्व प्रधान फरियाद अहमद, मौलाना समसुद्दीन, गुलाम जीलानी, मोइनुद्दीन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

*मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित*


मनकापुर (गोंडा)। स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश सोनी एवं नगर के नवनिर्वाचित सभासदों के साथ कॉलेज के हाई स्कूल इंटर बोर्ड परीक्षा 2023 के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश सोनी उर्फ बबलू सोनी तथा विशेष अतिथि हरीश पांडे मनकापुर कोर्ट, ब्लाक प्रमुख मनकापुर जगदेव चौधरी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वैभव सिंह एवं समारोह के अध्यक्ष संस्थापक एवं पूर्व प्रधानाचार्य पंडित राम हौसिला शर्मा उपस्थित रहे। साथ ही सभी वालों के सभासद, मेधावी छात्र- छात्राएं, विद्यालय प्रबंध कारिणी के सभी सदस्य एवं नगर के गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। साथ में विद्यालय के तमाम विद्यार्थी एवं सभी स्टाफ की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सभी सभासदों को विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश भट्ट द्वारा सम्मानित किया गया, तथा सभी मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि दुर्गेश सोनी, विशेष अतिथि साथ में सभी सभासदों ने ट्राफी, मिष्ठान एवं रजिस्टर देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कई अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में पंडित राम हौसिला शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया।

*कन्या कौशल जन जागरण रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत,गायत्री शक्ति पीठ पर जागरण कार्यक्रम का आयोजन*


करनैलगंज(गोंडा)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से निकली प्रांतीय कन्या कौशल जन जागरण रथ यात्रा का करनैलगंज आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। शिक्षित बेटियों को जीवन विद्या द्वारा परिवार राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एक विशाल जन जागरण शक्ति रथ यात्रा निकाली गई जो प्रदेश के विभिन्न ब्लॉकों से होते हुए सुल्तानपुर में आयोजित प्रांतीय कन्या कौशल शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओं को जागरूक कर रही है। बृहस्पतिवार को रथ यात्रा करनैलगंज पहुंचने पर गायत्री शक्तिपीठ सकरौरा द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत एंव विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। 

गायत्री परिवार के बाल गोपाल वैश्य ने बताया कि नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य यह रथयात्रा निकाली गई है जो सुल्तान में आयोजित प्रांतीय कन्या कौशल शिविर में भाग लेने के लिए 14 वर्ष से 32 वर्ष की बेटियों के पंजीकरण के लिए गायत्री परिवार के लोग जागरूक कर रहे हैं। आचार्य पंडित तिलकराम तिवारी ने बताया कि गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कन्या कौशल शिविर में नारियों के व्यक्तित्व निर्माण, नारी स्वास्थ्य, तनाव के कारण व निवारण, सफलता के सूत्र, बुद्धि बढ़ाने के उपाय, कन्या सुरक्षा, नारी सौंदर्य अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

 शक्ति रथ यात्रा में शामिल देवांशी सिंह, जिज्ञासा जायसवाल, आकृति सिंह, पल्लवी व प्रतिमा ने अपना अनुभव साझा किया। सकरौरा में यात्रा पहुंचने पर पारसनाथ तिवारी, ठाकुर प्रसाद तिवारी, नवनिर्वाचित चेयरमैन रामलली, रामजीलाल मोदनवाल, जोगिंदर सिंह जानी, आशीष सोनी, आशीष गिरी, कन्हैया लाल वर्मा, अनोखेलाल, सत्य प्रकाश तिवारी, रामतेज मिश्रा, अन्नू बाबा, मुकेश वैश्य, अप्पू मोदनवाल आदि ने पूजन अर्चन व आरती कर स्वागत किया।

*12 परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण व नकल विहीन सम्पन्न हुई*


गोण्डा ।उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा वर्ष 2023 की सेकेण्डरी, सीनियर सेकेण्डरी, कामिल व फाजिल प्रथम पाली की परीक्षा 18 मई को जनपद के 12 परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण व नकल विहीन ढंग से सम्पन्न हुई।

समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों की निगरानी में परीक्षा शान्तिपूर्ण सम्पादित होती पायी गयी। उक्त के साथ ही जपनद की अन्य परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दल द्वारा भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

प्रथम पॉली की परीक्षा में पंजीकृत कुल 1252 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 952 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 300 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में पंजीकृत कुल 757 छात्रध्छात्राओं के सापेक्ष 689 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 68 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में जनपद गोण्डा में परीक्षार्थियों की संख्या 2009 में कुल छात्रों में 1641 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, और 368 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

समस्त केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जिसमें अरबी फारसी परीक्षा वर्ष 2023 को सम्पन्न कराने में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, वरिष्ठ सहायक नीरज चौबे व कार्यालय कर्मचारीगण मोहम्मद साजिद खॉन, खुर्शीद आलम, आनन्द सिंह एवं उदय प्रताप सिंह व राज्य अनुदानित मदरसे के समस्त कर्मचारीगण द्वारा अरबी फारसी परीक्षा को पूर्व रूप से शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी गयी।

निगहबानों की सरपरस्ती और खनन माफियाओं का फल फूल रहा व्यापार


नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध मिट्टी खनन का कारोबार आजकल खूब परवान चढ़ रहा हैं। थाना क्षेत्र में हर दिन तकरीबन आधा दर्जन गांवों में खनन माफियाओं हजारों घन मीटर मिट्टी खनन बिना अनुमति के कर रहे हैं लेकिन कारवाई का हंटर चलाने की जगह स्थानीय निगहबान इन खनन माफियाओं के सरपरस्त बने हुए हैं जिससे अवैध खनन का यह काला कारोबार प्रमुख व्यवसाय की शक्ल ले रहा है और चारों दिशाओं में दर्जनों खनन माफियाओं का उद्भव हो रहा है।

बीते दो दिनों की बात करें तो थाना क्षेत्र के जलालपुर गाँव के टेपरा मजरे में शंकर के खेत में परसापुर गाँव निवासी खनन माफिया राम केवल रैपर मशीन से खनन कर रहा था। लेखपाल स्वतंत्र शुक्ला ने कहा कि बीट सिपाही मौके पर जा रहे हैं लेकिन घंटों बाद भी कोई नहीं पंहुचा और बेधड़क खनन चलता रहा। चौखडि़या गाँव में बरम बाबा के स्थान के पास भरहापारा थाना वजीरगंज निवासी खनन माफिया भोला पुत्र राजेंद्र द्वारा लगातार 02 दिनो से 1500 ट्राली मिट्टी खोद डाली गई, इस खनन में स्थानीय पूर्व प्रधान दश्वाशमेध सिंह भी संलिप्त रहे लेकिन मौके पर सूचना के बाद भी कोई नहीं पंहुचा।

थाना क्षेत्र के परसापुर गाँव में अमृत सरोवर के बगल में ही खनन माफिया जगतराज द्वारा रैपर मशीन द्वारा खनन किया गया मौके पंहुची पुलिस ने काम बंद कराया। थाना क्षेत्र के ही बालापुर गाँव के ही सर्वजीत पुरवा में चल रहे खनन को स्थानीय लेखपाल दुर्गा वती ने मौके पर जाकर बंद कराया। वहीं गुरूवार को ईस्माइलपुर में खनन माफिया शोभित मिश्रा, हरिवंशपुर में असगर अली, रेहली गाँव में रघुनंदन यादव और चौबेपुर में अंकित सिंह द्वारा रैपर मशीन से बिना अनुमति के खनन किया गया। इन सभी मामलों में मौके पर पंहुचे राजस्व निरीक्षकों ने कारवाई के नाम पर खनन तो बंद करा दिया लेकिन खनन करने वालो पर कारवाई क्या हुई है यह अभी पर्दे के पीछे है। वहीं इन सभी मामलों के बारे में जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने कहा कि सभी मामलों की जांच कराई जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*भगहरिया पूरे मितई में उतरी सरकार की योजनाएं,खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का डीएम व सीडीओ ने किया शुभारंभ*


गोण्डा । विकास खण्ड कटरा बाजार की ग्राम पंचायत भगहरिया पूरे मितई का नाम एक बार फिर फलक पर आया है। बुधवार को ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा सिंह की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मा० विधायक बावन सिंह के अलावा डीएम डा० उज्ज्वल कुमार तथा सीडीओ एम. अरुन्मोली समेत सभी आला अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न विभागों की योजनाएं मानों कार्यक्रम के जरिए गांव में उतर आईं। एक खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात में विधायक ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तक आमजन की पहुंच बनी हुई है। सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान के जज्बे की तारीफ करते हुए आसपास और जिले के सभी प्रधानों व पंचायतों से ऐसे ही आगे आने की अपील भी मंच से की। डीएम ने शासन की प्राथमिकता वाली कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी इसके बाद मच्छर जनित बीमरियों से बचाव के लिए पात्र लाभार्थियों में मच्छरदानी आदि का वितरण किया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया कहा कि सभी महिलाएं जितना आगे आएंगी उतना ही समाज व देश के विकास को गति मिल पाएगी। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील किया वे सभी अपने और अपने आसपास के बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराए और उन्हें रोजाना स्कूल भेंजे। डीडीओ दिनकर विद्याार्थी ने भगहरिया के कार्यक्रम में जुटे लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संचारी रोगों से बचाव के टिप्स भी दिए गए। डीएम, सीडीओ ने कार्यक्रम में आई एक दर्जन से अधिक महिलाओं के गोदभराई की रस्म पूरी कराई और उन्हें आर्शीवाद दिया। इस दौरान डीपीआरओ लालजी दूबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वैभव सिंह, आदि सभी संबंधित अन्य अधिकारीगण रहे।

*भगहरिया पूरे मितई में उतरी सरकार की योजनाएं*


गोण्डा । विकास खण्ड कटरा बाजार की ग्राम पंचायत भगहरिया पूरे मितई का नाम एक बार फिर फलक पर आया है। बुधवार को ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा सिंह की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मा० विधायक बावन सिंह के अलावा डीएम डा० उज्ज्वल कुमार तथा सीडीओ एम. अरुन्मोली समेत सभी आला अधिकारी शामिल हुए। विभिन्न विभागों की योजनाएं मानों कार्यक्रम के जरिए गांव में उतर आईं। एक खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात में विधायक ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तक आमजन की पहुंच बनी हुई है। सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधान के जज्बे की तारीफ करते हुए आसपास और जिले के सभी प्रधानों व पंचायतों से ऐसे ही आगे आने की अपील भी मंच से की। डीएम ने शासन की प्राथमिकता वाली कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित लोगों को दी इसके बाद मच्छर जनित बीमरियों से बचाव के लिए पात्र लाभार्थियों में मच्छरदानी आदि का वितरण किया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान सीडीओ ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया कहा कि सभी महिलाएं जितना आगे आएंगी उतना ही समाज व देश के विकास को गति मिल पाएगी। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील किया वे सभी अपने और अपने आसपास के बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराए और उन्हें रोजाना स्कूल भेंजे।डीडीओ दिनकर विद्याार्थी ने भगहरिया के कार्यक्रम में जुटे लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संचारी रोगों से बचाव के टिप्स भी दिए गए। डीएम, सीडीओ ने कार्यक्रम में आई एक दर्जन से अधिक महिलाओं के गोदभराई की रस्म पूरी कराई और उन्हें आर्शीवाद दिया। इस दौरान डीपीआरओ लालजी दूबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वैभव सिंह, आदि सभी संबंधित अन्य अधिकारीगण रहे।

*डीएम की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न* जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की


जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गम्भीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय। जिससे अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सजा से बच नहीं सकते हैं।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शतप्रतिशत परिक्षित कराया जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। समीक्षा बैठक के दौरान में ई-प्रासी क्यूशन डाटा फिडिंग, सम्मन तामिला इत्यादि कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।डीएम ने मौजूद सभी संबंधित शासकीय अधिवक्ताओं एवं अभियोजन के अधिकारियों से न्यायालयों में साक्षियों की उपस्थिति और उनके पक्षद्रोही होने के कारणों की समीक्षा की।

डीएम ने पुलिस विभाग व अभियोजन विभाग से कहा कि समन तामीली समयबद्ध होनी चाहिए। अधिकतम साक्षियों को न्यायालयों के समक्ष परीक्षित कराया जाय। अकारण साक्षियों की वापसी ना होने पाए, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में सफल अभियोजन पैरवी कर सजा का प्रतिशत बढ़ाया जाना चाहिए। ताकि न्यायालयों में लंबित पुराने मामलों का निस्तारण शीघ्र हो सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, अभियोजन अधिकारी, एसीएमओ, जिला पूर्ति विभाग, एसडीओ वन विभाग, ड्रग इंस्पेक्टर राजिया बानो, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, संबंधित अधिवक्तागण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।