/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *सत्ता पक्ष व प्रशासन पर पूर्व चेयरमैन ने लगाया आरोप* Gonda
*सत्ता पक्ष व प्रशासन पर पूर्व चेयरमैन ने लगाया आरोप*


गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया ही था कि अब सपा प्रत्याशियों ने भी निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। गोण्डा जिले के कर्नलगंज नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रजिया खातून के पति व पूर्व चेयरमैन समीम अच्छन ने प्रेस वार्ता के दौरान सत्ता पक्ष व प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए।

सत्ता का दुरूपयोग कर छीनी गई सीट : अच्छन

सपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि शमीम अच्छन ने कहा कि नगर पालिका परिषद की सीट भाजपा को जनता ने नहीं दिया बल्कि सत्ता का दुरुपयोग कर पूरी तनाशाही और दबंगई पूर्वक छीनी गई है,जो बर्ताव आजम खान के साथ हुआ वही प्रशासन ने मेरे साथ किया। स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद से ही नगर पालिका की सीट छीनने का अभियान शुरू कर दिया गया था, सबसे पहले परसीमन में हिन्दू - मुस्लिम मतों के आधार पर खेल कर विधायक के मुताबिक परसीमन कराया गया,उसके बाद वोटर लिस्ट में मुस्लिम मतों को काटने का खेल खेला गया, इतना ही नहीं चुनाव नजदीक आते ही सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। काउंटिंग के दौरान भी सपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है।

*बरतें सावधानी, मच्छरों का वार बढ़ा सकता है परेशानी : सीएमओ*


गोंडा। डेंगू गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों में से एक है । देश में हर साल इस बीमारी से लाखों लोग ग्रस्त रहते हैं । वहीं कुछ लोगों के लिए यह बीमारी जानलेवा भी साबित होती है । खासतौर पर बारिश के शुरुआती दौर में डेंगू के मामले सबसे ज्यादा देखे जाते हैं । ऐसे में आमजन को इस बीमारी के प्रति जागरुक होना बेहद जरूरी चाहिए ।

सीएमओ डॉ रश्मि वर्मा ने कहना है कि जन-जागरुकता और जानकारी की कमी के कारण हर साल लोग डेंगू बुखार की चपेट में आ जाते हैं। इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरुक करने और डेंगू से होने वाली मौतों को रोकने के लिए ही हर वर्ष 16 मई को विश्व डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय डेंगू दिवस को 'हार्नेस पार्टनरशिप टू डिफीट डेंगू' की थीम के रूप में मनाया जायेगा।

जनसामान्य की सहभागिता के लिए जागरुकता गोष्ठी, रैली व विद्यालय / स्कूलों में बचाव और रोकथाम के सन्देश आदि कार्य किए जाएंगे ।

हड्डी तोड़ बुखार के रूप पर पहचान

एसीएमओ व वेक्टर बॉर्न डिजीज के नोडल डॉ सीके वर्मा ने बताया कि डेंगू एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से होता है । यह मच्छर सामान्यतः दिन में काटता है और साफ पानी जैसे- कूलर, टंकी या घर में खुले में रखे बर्तन जिसमें कई दिनों से पानी बदला न गया हो या अन्य कोई जगह जहाँ पानी जमा हुआ हो, वहाँ डेंगू के मच्छर पनपते हैं। इस मच्छर के शरीर पर सफेद धारियां होती हैं, जिसके कारण इसे 'टाइगर मच्छर' भी कहा जाता है।

यह मच्छर ज्यादा ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता। इन मच्छरों के काटने पर पांच से छह दिन बाद लक्षण दिखाई देने लगते हैं। इसमें हड्डियों में तेज दर्द भी शामिल है। इसलिए डेंगू बुखार को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। बदलता मौसम डेंगू के लिए अनुकूल होता है।

लक्षण

बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ कुलदीप पाण्डेय के अनुसार, डेंगू वायरल रोग है, इसके लक्षणों में अत्यधिक बुखार होना बीपी का कम होना, शरीर पर चक्कते होना, पूरे शरीर मे दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना, उल्टी होना, चक्कर आना, बेहोशी होना इत्यादि होते हैं। डेंगू होने पर जो सावधानी बरती जानी हैं, उनमें रोगी का स्वयं उपचार न करें। बुखार में पैरासिटामॉल दें, सिर पर पानी की पट्टी रखें, पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ पीने को देें । रोगी को एस्प्रिन, ब्रूफेन, बेबोरन टेबलेट न दिए जाएं तथा तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।

मच्छर एक दिन में 70-80 लोगों को बना सकती है निशाना

जिला मलेरिया अधिकारी जेडएस जैदी ने बताया कि एडीज एजिप्टी एक बार में 50 से 100 अंडे देती है। यह एक दिन में 70 से 80 लोगों को काट सकती है। मच्छरों की रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं।

जिले में डेंगू का हाल

वर्ष - 2020 2021 2022 2023

डेंगू से ग्रसित मरीज - 17 137 188 4

बरतें यह सावधानियां

महामारी विशेषज्ञ हसन इफ्तेखार ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए घर और आसपास पानी जमा न होने दें, कूलर व पानी की टंकी सप्ताह में एक बार खाली करके उसे सुखा कर दोबारा प्रयोग करें, शरीर के अधिकांश भाग को ढकने वाले कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, दिन छिपने के समय खिड़की और दरवाजे बंद रखें, बुुखार आने पर डेंगू के लिए खून की जांच कराएं ।

पॉजिटिव होने पर बिना समय गंवाए चिकित्सक की देखरेख में उपचार शुरु कर देना चाहिए । जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालने से डेंगू के मच्छर नहीं पनपते हैं ।

*टीबी मुक्त गोंडा के लिए 15 मई से चलेगा विशेष अभियान : सीएमओ*


गोंडा | देश को वर्ष 2025 तक क्षय मुक्त बनाने के लिए क्षय रोगियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द उनका उपचार किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ( एचडबल्यूसी ) के जरिये 15 मई से 21 कार्य दिवसों तक विशेष अभियान चलाकर घर-घर टीबी रोगी खोजे जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने बताया शासन की ओर से इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके अनुसार जिले के दूरस्थ क्षेत्र, मलिन बस्ती अथवा पिछले दो वर्षों में जिन क्षेत्रों में कोविड या टीबी के रोगी अधिक चिन्हित हुए हैं, वहां टीबी रोगी खोजने के लिए घर-घर अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी 234 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तीन -तीन कैंप हर सप्ताह लगाए जाएंगे। कैंप में एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं की टीम क्षय रोगियों की खोज करेंगी । साथ ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) क्षय रोगियों के चिन्हीकरण, जांच, उपचार, निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत डीबीटी, काउंसिलिंग व मनोसामाजिक सहयोग प्रदान करेंगे।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ जय गोविन्द ने बताया कि एएनएम व आशा घर-घर जाकर टीबी के संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनका बलगम एकत्रित करेंगी। इसके बाद सीएचओ समस्त सैम्पल को नजदीकी जांच केंद्र पर भेजेंगे। जांच पॉजिटिव आने पर तत्काल नोटिफिकेशन कर तुरंत मरीज का उपचार शुरू कर दिया जाएगा | साथ ही उन्हें निक्षय पोषण योजना के तहत छह माह या उपचार चलने तक हर माह 500 रुपये टीबीटी के माध्यम से मरीज के बैंक में सीधे ट्रांसफर की जाएगी ।

जिला कार्यक्रम समन्वयक विवेक सरन ने बताया कि टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए वर्ष 2022 में पहली बार टीबी संबंधी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को शामिल किया गया। इसके अलावा हर माह की 15 तारीख को एचडब्ल्यूसी पर एकीकृत निक्षय दिवस का आयोजन किया जाता है। एकीकृत निक्षय दिवस के मौके पर आशा द्वारा चिन्हित क्षय रोग से मिलते-जुलते लक्षण वालों की बलगम जांच कराई जाती है। साथ ही शुगर और एचआईवी की स्क्रीनिंग भी की जाती है।

टीबी के प्रमुख लक्षण - दो हफ्ते से ज्यादा खांसी आना, शाम के समय बुखार आना, लगातार वजन में कमी आना, सीने में दर्द होना, थकान लगना, रात मे पसीना आना, भूख न लगना, बलगम में खून आना।

*कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारी को कार्य में तेजी लाकर समय तैयार करने के दिये निर्देश: डीएम*


गोण्डा । सोमवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति का लिये जायजा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 282 करोड़ की लागत से बन रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर प्राचार्य आवास, प्रशासनिक भवन, महिला छात्रावास, पुरुष छात्रावास एवं अन्य सभी तैयार हो रहे सभी बिल्डिंग भवनों में जाकर कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी ली।

साथ ही संबंधित कार्यदाई संस्था एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि राजकीय मेडिकल कालेज के निर्माण में और तेजी लाएं ताकि सत्र प्रारंभ से पहले पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार हो सके। निरीक्षण के दौरान कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में बचे हुए कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द तैयार करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल, एई भवन निर्माण खंड बलरामपुर, सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चे पायेंगे शिक्षा*


गोण्डा । उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा ने बताया कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों को नवोदय विद्यालय जैसी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद के तहसील मनकापुर के ग्राम सिसवा में बने अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है। वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा-6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जून को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा में किया जायेंगा।

उन्होंने कहा है कि वे निर्माण श्रमिक जिनका उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकरण 01-04-2023 को 3 वर्ष पूरा हो चुका है उनके 10 वर्ष से 13 वर्ष आयु के पुत्र व पुत्रियां (जन्म एक मई 2010 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद नही होना चाहिए) आवेदन हेतु पात्र हैं साथ ही कोरोना काल में निराश्रित हुये बच्चे तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा भी प्रवेश परीक्षा में आवेदन हेतु पात्र हैं वे कार्यालय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल सिविल लाइन से आवेदन निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के आवेदन कार्यालय में 22 मई तक प्रातः10 बजे से सायं 5बजे तक प्राप्त/जमा किए जाएंगे।

उन्होंने बताया है कि कार्यालय में आवेदन अवकाश के दिनों में भी प्राप्त/जमा किये जा सकते हैं। उपश्रमायुक्त ने सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की है जो भी निर्माण श्रमिक पात्रता पूरी करते हैं वे अपने पुत्र पुत्रियों का आवेदन कराकर प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करायें।

*जमीन के लिए चले लाठी-डंडे,7 लोग घायल*


नवाबगंज (गोण्डा) । थाना क्षेत्र तुलसीपुर माझा गाँव में शुक्रवार को 04 विस्वा जमीन के लिए दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में दो महिलाओं सहित कुल 07 लोगों को चोंटे आई हैं।

तुलसीपुर माझा गाँव के मजरे पूरे बलुहा निवासी लल्लन उम्र 70 पुत्र भगौती शुक्रवार की शाम करीब 04 बजे अपने पालतू जानवरों को चारा डालने गए थे जहां पहले से ही घात लगाकर बैठे विपक्षी राम अछैबर, वीरेंद्र, देवांश, अंकुर और पप्पू सिंह ने लाठी डंडे से मारपीटा। इस दौरान बीच-बचाव करने पंहुचे अर्पित, संध्या, लल्लन, रणधीर और संजू को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष की दो महिलाओं सहित कुल 05 और दूसरे पक्ष के पप्पू और राम अछैबर को गंभीर चोंटे आई हैं ।

वहीं प्रथम पक्ष की संध्या नाम की महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे गोंडा रेफर कर दिया है। पुलिस द्वारा गुरूवार को ही दोनो पक्षों पर शांतिभंग की आंशका में कार्यवाही भी की गयी थी। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पांडे ने बताया कि घायलो का मेडिकल कराया जा रहा है। नियमानुसार कारवाई की जायेगी।

*मंडल में 379 गेहूं क्रय केंद्र हुये अनुमोदित : कमिश्नर*


गोंडा। मंडलायुक्त द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि रबी वितरण वर्ष 2023 24 के अंतर्गत गोंडा में 114, बलरामपुर में 51, बहराइच में 169 व जनपद श्रावस्ती में 45 गेंहू क्रय केंद्रों का अनुमोदन किया गया है इस प्रकार संभाग में कुल 379 गेंहू क्रय केंद्र अनुमोदित किए जा चुके हैं गत वर्ष 375 केंद्र अनुमोदित किये गये थे।

मंडलायुक्त ने कहा कि पूरे संभाग में गेहूं खरीद हेतु पर्याप्त मात्रा में बोरे उपलब्ध है। गेहूं खरीद हेतु खाद्य विभाग के बफर गोदामों पर गेहूं खरीद हेतु कुल 7475 गांठ पीपी बोरा गेहूं क्रय हेतु उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त रेल रैक से भी 3900 गांठ जूट बोरा प्राप्त हो चुका है। बैठक में सभी जिलों के डिप्टी आरएमओ व अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

*पुलिस अधीक्षक गोंडा ने ब्रीफ कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*


गोण्डा। नगर निकाय मतगणना प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर द्वारा आज दिनांक 12.05.2023 को पुलिस लाइन में मतगणना ड्यूटी मे लगे पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को ब्रीफ किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया की मतगणना स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है। साथ ही मतगणना स्थल व शहर के विभिन्न स्थानो पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी संख्या मे अर्धसैनिक बल, पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गयी है, जिससे मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।ब्रीफिंग के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स व पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार का शोर-शराबा नहीं होगा*


करनैलगंज(गोंडा)। बृहस्पतिवार को तहसील सभागार में करनैलगंज नगर पालिका परिषद, परसपुर नगर पंचायत, कटरा बाजार नगर पंचायत में निकाय चुनाव के मद्देनजर अध्यक्ष पद के लिए सभी प्रत्याशियों की एक बैठक उप जिलाधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर करनैलगंज हीरालाल, तहसीलदार रिटर्निंग ऑफिसर कटरा बाजार नर्सिंग नारायन की मौजूदगी में संपन्न हुई।

उप जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना के लिए एजेंट बनाने का काम शुरू हो गया है और सभी प्रत्याशी अपने एजेंट साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को ही बनाएं और शपथ पत्र देकर यह सुनिश्चित करें कि उनके विरुद्ध किसी भी तरीके का आपराधिक मुकदमा या अपराधिक इतिहास नहीं है।

इसके अलावा जो भी एजेंट बनाए जाएं वह नगर क्षेत्र में रहने वाले हो लोग हों। एसडीएम ने कहा कि तीनों नगर क्षेत्र के कुल 55 वार्ड के सभी प्रत्याशियों की सूची के मुताबिक एजेंट की संख्या काफी अधिक है ऐसे में सभी का अपराधिक इतिहास मौजूदा समय में निकाल पाना संभव नहीं है ऐसी स्थिति में सभी एजेंट एक शपथ पत्र के साथ प्रार्थना पत्र संलग्न करके देंगे।

जिसमें वह किसी भी प्रकार की अपराधिक सभी या आपराधिक रिकार्ड न हो, यह प्रमाण देंगे इन प्रमाणों की जांच बाद में होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार का शोर-शराबा नहीं होगा। सभी प्रत्याशी निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करते हुए मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे। उसके बाद किसी भी प्रकार का कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। विजय जुलूस निकालने के लिए अनुमति लेनी होगी और चुनाव हारने या जीतने की स्थिति में एक दूसरे पर किसी भी प्रकार का कोई कमेंट या नारेबाजी नहीं होगी। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

इस दौरान पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन, पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, फहीम अहमद पप्पू, शिवकुमार, अनोखेलाल सहित सभी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

*उप जिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल के साथ बांध का निरीक्षण करने पहुंचे*


करनैलगंज(गोंडा)। बाढ़ आने के पहले बांध की मरम्मत व बाढ़ से संबंधित सभी तैयारियों को लेकर प्रशासन मुस्तैद होने लगा है। बृहस्पतिवार को एल्गिन चरसडी बांध ग्राम चंदापुर किटौली के पास जिलाधिकारी डॉ.उज्जवल कुमार बाढ़ खंड, सिंचाई विभाग एवं उप जिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल के साथ बांध का निरीक्षण करने पहुंचे।

जहां बांध के मरम्मत का कार्य चलाया जा रहा था। जिलाधिकारी ने मरम्मत कार्य का निरीक्षण करते हुए 1 जून के पूर्व बाढ़ से निपटने की सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि एल्गिन चरसडी बांध पर रैंन कट्स, रैट खोल भरने तथा जहां पर बांध कमजोर है उसके मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चलाकर पूरा कराया जाए।

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग व बाढ़ खंड अधिकारियों द्वारा बनाए गए मैप के मुताबिक नदी की धारा और बांध के बीच पड़ी खाली जमीनों को देखा। जहां बाढ़ के समय बांध कटने की संभावना बढ़ जाती है वहां बांध को बोल्डर से पिचिंग करके मजबूत करने के निर्देश दिए।