/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल की 89वीं पुण्यतिथि आज, भव्य श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन muzaffarpur
स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल की 89वीं पुण्यतिथि आज, भव्य श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर : प्रथम बिहारी बलिदानी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल के 89वीं पुण्यतिथि पर आज 14 मई 2023 (रविवार) को मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित शहीद बैकुण्ठ शुक्ल गोलंबर पार्क में श्रद्धांजलि समारोह का भव्य आयोजन किया गया। 

जिसमें सर्वप्रथम जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल द्वारा शहीद की प्रतिमा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तत्पश्चात उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों, बिहार सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इस्राइल मंसूरी , विधायक केदार गुप्ता , पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा , प्रशासनिक पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध देशभक्तों आदि द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया।  

अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय इस समारोह में दोनों ही दिन कार्यक्रम किया जा रहा है।

 

अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय समारोह की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉ रमेश कुमार केजरीवाल तथा संचालन संगठन के मीडिया प्रभारी आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने किया। 

बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री इसराइल मंसूरी स्वागताध्यक्ष के रूप में तथा संगठन के सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार शुक्ला समारोह के मुख्य संयोजक के रूप में समारोह में उपस्थित रहे। 

पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि उनकी मांग है कि अमर शहीद बैकुंठ शुक्ला के नाम पर गया जेल का नाम रखा जाए। 

वहीं इस मांग को लेकर बिहार सरकार के सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री इस्राइल मंसूरी ने कहा कि सरकार में इस बात को रखा जाएगा।

इस कार्यक्रम में काफी संख्या में शहर के बुद्धिजीवियों और राष्ट प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ला बैरिया गोलंबर को सजाने और संवारने का काम सहारा इंडिया परिवार के तरफ से बिगत कई वर्षों से किया जा रहा है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सोमनाथपुरी, कोल्हुआ पैगंबरपुर में श्री श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ का दूसरा दिन

मुजफ्फरपुर। सोमनाथपुरी, कोल्हुआ पैगंबरपुर सहित आसपास का क्षेत्र देवी स्तोत्र और वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज रहा है। बाबा विश्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीश्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ से वहां की रौनक देखते बन रही है।महायज्ञ शुरू होने से इलाके के आसपास गांवों में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।महायज्ञ में भाग लेने और देवी-देवताओं के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे हैं।

यज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को सुबह शंखनाद और देवी के जयघोष के साथ पूजा शुरू हुई। यज्ञाचार्य पंडित विनय पाठक के सानिध्य में धनवंत पांडेय, रामनवमी शास्त्री, रामजनम पांडेय, हरे कृष्ण तिवारी, आशुतोष मिश्रा, गोविंदाचार्य, पंडित पंकज झा , पंडित हरिशंकर पाठक, आचार्य विवेक पाठक, वैदिक यीशु पाठक, आचार्य विकास पांडे, आचार्य अमित तिवारी, पंडित रामकुमार मिश्र सहित पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ किया गया।

सुबह करीब आठ बजे पूजा-पाठ शुरू हुई। यज्ञाचार्य ने बताया कि सभी मंडलों के पूजन के के बाद पाठ शुरू हुआ। नित्य दुर्गा सप्तशती की 140 आवृति सम्पूर्ण सस्वर पाठ हो रहा है। संध्याकालीन कार्यक्रम में मथुरा से आई रास मंडली द्वारा रासलीला हुई।

महिला सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि संगठन और समाज की भी धूरी होती हैं : रंजन

मुजफ्फरपुर : हमारे देश में महिलाएं ही संस्कृति, संस्कार और परंपराओं की संरक्षिका है। राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं की अहम भूमिका की कभी भी अनदेखी नहीं की जा सकती है। आजादी के समय से लेकर आज तक समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में महिलाओं ने पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सक्रिय सहभागिता निभाते हुए खुद को साबित किया है। ये बातें भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने शनिवार को स्थानीय गौशाला रोड स्थित महथा कोठी में भाजपा महिला मोर्चा जिला टीम विस्तार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कई योजनाएं केवल महिलाओं के लिए हैं. मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए हैं. जिसका लाभ बड़े पैमाने पर देश की महिलाओं को मिल रहा है. कहा कि पीएम मुद्रा योजना के तहत देश भर में 12 करोड़ लोगों को मुद्रा लोन दिया गया है। इसमें 75 प्रतिशत महिला लाभार्थी है। महिलाओं ने भी इस लोन के माध्यम से अपने घरेलू रोजगार को आगे बढ़ाया और अपने को आत्म निर्भर महसूस कर रही हैं। कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें. वैसे भी हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए महिलाओं को जागरूक करना होगा। यह जागरूकता अपने घर, गांव समाज में जब एक बड़े बदलाव का संवाहक होगा तब जाकर इसका लाभ देश की आधी आबादी को मिल सकेगा। उन्होंने कहा हमें समस्याओं का समाधान खोजते हुए हठधर्मिता त्यागकर शैक्षिक, सामाजिक, सौहार्दपूर्ण, व्यावसायिक और राजनीतिक चेतना का मार्ग प्रशस्त करते हुए महिलाओं के सामाजिक उत्थान का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि हजारों मील की यात्रा भी एक पहले कदम से शुरू होती है।कहा कि महिला सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि संगठन और समाज की भी धूरी होती हैं।निश्चित तौर पर आज जरूरत है कि समाज में महिलाओं को अज्ञानता, अशिक्षा, संकुचित विचारों और रूढ़िवादी भावनाओं के गर्त से निकालकर प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए उसे महिला मोर्चा के माध्यम से आधुनिक घटनाओं, ऐतिहासिक गरिमामयी जानकारी और क्रिया-कलापों से अवगत कराने के लिए उसमें आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, राजनीतिक चेतना पैदा करने की जिससे कि नारी, पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सके।

वहीं भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष राशी खत्री ने भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के निर्देशानुसार महिला मोर्चा के जिला कमेटी का विस्तार किया। मोर्चा के जिला पदाधिकारी एवं कार्यसमिति की घोषणा की गई, जिसमें मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुधा सिंह, संगीता वर्मा, सोनी सिंह, अनिला देवी, सीमा श्रीवास्तव,आरती देवी, कुमारी ममता को बनाया गया। मोर्चा जिला महामंत्री का दायित्व रूपा श्रीवास्तव एवं कोमल कुमारी को दिया गया वहीं मोर्चा जिला मंत्री में रामकली देवी, पल्लवी दत्ता, अमिता कुमारी, मीना कुमारी, लालमुनी देवी, खुशबू कुमारी एवं सपना कुमारी, की घोषणा की गई। 

कोषाध्यक्ष सपना जालान को इसी प्रकार प्रवक्ता प्रवक्ता सुंदरी देवी, रूपा देवी एवं बेबी कुमारी मीडिया प्रभारी अंजू वर्मा,आईटी सेल मोनिका अरोड़ा, वैष्णवी कुमारी सहित कार्यसमिति सदस्य में कांति देवी, लीला देवी, पिंकी देवी, सुमन पटवा, रीना ठाकुर, कविता टुनि , अंजली कुमारी एवं किरण देवी की घोषणा की गई। 

कार्यक्रम में महिला मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं मंचासिन जिला भाजपा के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मोर्चा अध्यक्ष राशी खत्री ने कहा भाजपा महिला मोर्चा की बहनें पहले भी अपने जिले ही नही, राज्य ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में जाकर संगठनात्मक कार्यों के साथ चुनाव अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं। 

कहा कि संगठन के साथ समाज एवं परिवार के लिए समर्पित भाव से काम करने वाली महिलाएं जनता को भी काफी पसंद हैं। इसलिए आज महिला मोर्चा एक मजबूत विंग के रूप में स्थापित है। उन्होंने कहा कि राजनीति के साथ समाज और क्षेत्र के विकास व जागरूकता संबंधी अभियानों में भी महिलाएं अपनी भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि 65% महिलाएं कृषि एवं पशुपालन का कार्य करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में योगदान देती है। इसके अतिरिक्त हस्तकलाओं का निर्माण करते हुए भी विकास कार्यों को गति प्रदान करती हैं।

महिलाओं की सक्रियता को और अधिक बढ़ाने की जरूरत है जिसको लेकर महिला मोर्चा संकल्पित हैं और कैसे मोर्चा के माध्यम से महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाई जाए इस दिशा में काम करने को भी संकल्पित हैं।

अपने संबोधन में महिला मोर्चा की प्रभारी डाo रागीनी रानी ने कहा कि महिलाओं की शक्ति को कभी कम नहीं आंका जा सकता। एवरेस्ट फतह करने से लेकर अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली व देश की सत्ता में, सरकारी ओहदों पर काबिज महिलाओं ने नारी शक्ति का गौरव बढ़ाया है। कहा इतिहास में इस बात के प्रमाण हैं कि राष्ट्र जागरण व इसके नव निर्माण में मातृ शक्ति ने त्याग समर्पण व बलिदान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गुजरते समय के साथ महिलाओं ने हर स्तर खुद को सबला के रूप में साबित किया है। समाज में सकारात्मक बदलाव और नई पीढ़ी को राष्ट्र व समाजसेवा के लिए संस्कारित करने में उसका योगदान सबसे ज्यादा है।

इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री सचिन कुमार, प्रभु कुशवाहा, धर्मेंद्र साहू, जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभु, जिला मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, समिता शर्मा, कनक मणी, गीत कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी साकेत शुभम, राकेश पटेल, मनोज कुमार सिंह, मसदूल हसन गुड्डू , अनुभव मुकेश महथा मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

चिन्हित AES और JE मरीजों के जांच एवं जागरूकता संदेश देने के लिए मुशहरी प्रखंड के नरौलीडीह पहुंचे AES कोर कमिटी के सदस्य

मुजफ्फरपुर : पूर्व के वर्षों से चिन्हित AES और JE मरीजों के जांच एवम उनके बीच प्रचार प्रसार कर जागरूकता संदेश देने के उद्देश से आज निर्धारित भ्रमण कार्यक्रमों में मुशहरी प्रखंड के नरौलीडीह में AES कोर कमिटी के सदस्य पहुंचे। 

प्रभारी जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच जागरुकता का संचार किया गया। साथ ही ग्रामीणों ने भी अपनी सावधानी और जनकारी शेयर किया। 

स्वास्थ्य कर्मी,आंगनवाड़ी कर्मी विकास मित्र के द्वारा किए जा रहे गृह भ्रमण और व्यवहारिक कार्य का निरीक्षण किया गया।

प्रभारी डीएम ने सबको सतर्क और जागरूक रहने का संदेश दिया।खिलाओ, जगाओ और अस्पताल ले जाओ के साथ QRT टीम की मुस्तैदी के संबंध में उन्होने बताया कि सभी निरीक्षी पदाधिकारी को लगातार विजिलेंट रहने का निर्देश दिया।

मौके पर सिविल सर्जन डीपीएम जीविका, स्वास्थ्य,डीपीओ आईसीडीएस, डीपीआरओ सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगन उपस्थित थे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*भारत विकास परिषद की दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला (पूर्वी क्षेत्र) का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुनील खेरा ने किया उद्घाटन*

मुजफ्फरपुर : शुभारम्भ होटेल एवेसी, स्टेशन रोड, मुज़फ़्फ़रपुर के सभागार में किया गया। क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुनील खेरा ने किया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि राम कृष्ण मिशन के भावात्मानंद जी महाराज विशिस्ट अतिथि, रीजनल पेट्रोन डॉक्टर रणजीत वर्मा जी, रीजनल प्रेसिडेंट श्रीमती सुमन सिंह जी, प्रांतीय अध्यक्ष श्री कांति मोहन सिंह, प्रांतीय महासचिव श्री के के चौधरी, प्रांतीय वित्तसचिव श्री सुधीर कुमार सिंह थे। कार्यशाला में भारत विकास परिषद पूर्वी क्षेत्र एवं प्रांत के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

भारत विकास परिषद की क्षेत्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं वनडे मातरम के साथ हुआ। इसके उपरांत सभी प्रतिभागियों का परिचय प्रांतीय मसचिव के द्वारा कराया गया। उद्घाटन भाषण में रीजनल प्रेसिडेंट श्रीमती सुमन सिंह जी ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। 

श्रीमति सुमन सिंह ने बताया की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य भारत विकास परिषद के बारे में विस्तार से जानना और आगामी वर्ष की कार्य योजना तैयार करना है। 

कार्यशाला के द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुनील खेरा जी ने भारत विकास परिषद के लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। जिसमें श्री खेरा ने बताया की एक बनो नेक बनो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं देश के बच्चों में राष्ट्रीयता एवं उच्च संस्कार स्थापित करना भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य है। 

कार्यशाला के अगले सत्र में महासचिव श्री पुरण चंद्र खूंटिया ने शाखा के क्रियाकलाप को प्रभावशाली बनाने एवं प्रभावी प्रवास पर जोर दिया। कार्यक्रम के अगले सत्र में क्षेत्रीय वित्त सचिव श्री आनंद प्रसाद जी ने वित्तीय लेन देन एवं खाता वही के रख रखाव के बारे में बताया।

कार्यशाला के प्रथम दिन का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ जिसमें सुश्री दीपमला शाहू ने मंत्र मुग्ध कर देने वाला लोक गीत प्रस्तुत किया। 

कार्यशाला में श्री वी के उप्पल, श्री अमरनाथ प्रसाद सिंह, डॉक्टर एच एन भारद्वाज, डॉक्टर विजयेश कुमार, डॉक्टर नवनीत शांडिल्य, श्री सुधीर कुमार सिंह, श्री शेखर कुमार, श्री नीरज कुमार सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर मे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ स्वागत, बीजेपी को लेकर ललन सिंह ने कही यह बात

मुजफ्फरपुर : आज जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का दरभंगा जाने के क्रम में जोरदार स्वागत गायघाट प्रखंड मुख्यालय चौक पर किया गया। 

कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू नेता प्रभात किरण ने किया। इस अवसर पर हजारों जदयू कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर तथा नारा लगाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। 

कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए ललन बाबू ने कहा कि गायघाट समाजवादियों की धरती है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओ और जदयू नेता प्रभात किरण को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार की उल्टी गिनती कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत से शुरू हो गई है।2024 में केंद्र से भाजपा का सफाया तय है।

इस अवसर पर उपस्थित नेताओ में गायघाट प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सहनी, शंकर प्रसाद सिंह, राम सज्जन राय, हुकूमदेव प्रसाद यादव, मृत्युंजय सिंह, कैलाश दास, पूर्व उप प्रमुख दिनेश राय, राम नरेश साह, दिलीप कुमार सिंह, कपिलदेव सिंह, जयराम यादव, राणा रणधीर सिंह, युवा नेता मनीष कुमार यादव, परमानंद चौपाल, विविध कुमार पासवान, राधे श्याम यादव, नागेंद्र सहनी, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, रंजीत सिंह, श्याम यादव, अरुण राय, नीरज कुमार सोनू, गोपी सिंह, मुखिया गणेश ठाकुर, मुखिया अशोक शर्मा, मुन्ना सिंह, पंकज कुमार, युवा नेता कुन्दन कुमार, रमेश कुमार, सिया राम महतो, अकलू सहनी, गुड्डू मिश्र, राकेश राय, अखिलेश ठाकुर , राजा कुमार, राम उद्गार राय ब्यास जी आदि प्रमुख थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

श्री श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ, नौ दिनों तक बहेगी भक्ति की बयार

मुजफ्फरपुर। सोमनाथपुरी, कोल्हुआ पैगंबरपुर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुक्रवार से श्री श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ शुरू हो गया। इस दौरान शंखनाद और जयघोष के साथ देवी-देवताओं का स्मरण किया गया। यज्ञाचार्य पंडित विनय पाठक के सानिध्य में धनवंत पांडेय,

रामनवमी शास्त्री, रामजनम पांडेय, मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक, पंडित हरे कृष्ण तिवारी, पंडित आलोकनाथ योगी आशुतोष मिश्रा, आचार्य विवेक पाठक, आचार्य अमित तिवारी, रामकुमार मिश्र, आचार्य गोविंदाचार्य वैदिक यीशु पाण्डेय पंडित पंकज झा, आचार्य आशुतोष मिश्र

 सहित 51 पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ किया गया। सुबह करीब आठ बजे पूजा-पाठ व हवन की शुरुआत शंखनाद व धर्म जयघोष के साथ की गई। यज्ञ समिति के सक्रिय सदस्य शंभूनाथ चौबे ने बताया कि सभी मंडलों के पूजन के बाद मूर्ति पूजन व प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद हवन और पाठ शुरू हुआ।

कलश स्थापन के साथ ही दुर्गा सप्तशती का सम्पूर्ण सस्वर पाठ किया जा रहा है। संध्याकालीन कार्यक्रम में मथुरा से आई रास मंडली द्वारा रासलीला होगी। महायज्ञ शुरू होने से इलाके के आसपास गांवों में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।

भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला पदाधिकारी एवं कार्यसमिति का हुआ एलान, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेवारी

मुजफ्फरपुर : आज शुक्रवार को भाजपा के जिला कार्यालय में ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की गई। यह घोषणा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विकास गुप्ता "आदित्य" ने की। ओबीसी मोर्चा पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए 31 सदस्य पदाधिकारी में उपाध्यक्ष, महामंत्री मंत्री, कोषाध्यक्ष, आईटी सेल ,मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं कार्यसमिति सदस्य बनाए गए है। 

जिनमें मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश, संतोष कुमार, सूरज प्रकाश, संजय कुमार गुप्ता महामंत्री का दायित्व विशाल कुमार को दिया गया। जिला मंत्री अभिषेक चौधरी, पंकज सोनी, अवधेश चौधरी, राकेश रंजन, राहुल कुमार को बनाया गया। वही कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी अनिल कुमार को दी गई है। साथ ही प्रवक्ता संतोष कुमार साह एवं शिवदयाल साह को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी की जवाबदेही अर्जुन गुप्ता एवं अजय कुमार को दी गई है। आईटी सेल का संयोजक राजेश कुमार एवं सोशल मीडिया का संयोजक विक्की मालाकार सहित कार्यसमिति में 12 सदस्यों की घोषणा की गई है।

इस अवसर पर मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता आदित्य ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करें एवं पार्टी के हित को ध्यान में रखकर संगठन को मजबूती प्रदान करें साथ ही मोर्चा के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा पिछड़ा समाज के बीच जाकर बूथों को मजबूत करें।

जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अतिपिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए सैंकड़ो योजनाओं को लागू किया। इस समाज के लोगों को उच्च पदों पर पंहुचाया और सम्मान दिया। ऐसे में ओबीसी मोर्चा की भी यह जिम्मेवारी है कि संगठन को मजबूत करते हुए केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बने इस दिशा में काम करें। 

उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में लगी थी और अन्य विपक्षी दल भी तीसरा मोर्चा बनाने की तरफ देख रहे हैं। वहीं, भाजपा का संगठन चुनावों की तैयारियों में जुटी है। जहां सारे विपक्षी कोलाहल और क्रंदन में लगे हैं वहीं भाजपा मंथन के साथ चिंतन में लगी है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसमें कोई शक नही कि आज पिछड़े समाज का वोट सबसे अधिक है, तो नेतृत्व भी पिछड़े वर्ग का ही है, गर्व की बात है आज देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री यहां तक प्रदेश के अध्यक्ष भी पिछड़े समाज से हैं इससे पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी ओबीसी समाज की कितनी चिंता करती है।

उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना चाह रहे हैं क्योंकि विपक्ष का मकसद सर्फ सत्ता पर काबिज होना है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समाज के साथ-साथ पूरे देश के लिए रोटी कपड़ा और मकान की चिंता की है कोरोना काल जैसे त्रासदी में भी भाजपा सरकार ने अग्रणी भूमिका निभाते हुए जनता के लिए मुफ्त में वैक्सीन दिलवाने से लेकर जन वितरण केंद्रों के माध्यम से 2 साल तक गरीबों वंचितों को मुफ्त में राशन देने का काम किया है। 

कहा कि जो भी सदस्य आज ओबीसी मोर्चा से जुड़ रहे हैं वे सभी सबसे महत्वपूर्ण लोग हैं आगामी लोकसभा विधानसभा चुनाव में ओबीसी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होनी है 31 सदस्य टीम के सभी सदस्य पार्टी के जवाबदेही को बखूबी निभाने के लिए तैयार रहें और अबकी बार 400 के पार का सपना साकार करने में अपने समाज के बीच जाकर बूथों को मजबूत करें।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रभु कुशवाहा धर्मेंद्र साहू जिला मंत्री नंदकिशोर पासवान धनंजय झा पिछड़ा मोर्चा प्रभारी आलोक राजा जिला मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल साकेत शुभम युवा मोर्चा प्रभारी टिंकू शुक्ला अमित राठौर शांतनु शेखर मनोज कुमार नेताजी दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित 66 प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र

हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा ‘रेल कौशल विकास योजना‘ के अन्तर्गत युवाओं को उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर कुशल एवं रोजगार के लिए सक्षम बनाने के प्रयास के तहत युवाओं को दिनांक 06.04.2023 से 02.05.2023 तक पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र एवं यांत्रिक कारखाना/समस्तीपुर, सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना/हरनौत तथा इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन प्रशिक्षण केंद्र/पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 19वें बैच तथा सिगनल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र/दानापुर में 17वें बैच के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणोंपरांत कुल 66 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस योजना के तहत पूर्व मध्य रेल के इन प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा अब तक कुल 1410 युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है । 

   

पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केन्द्र तथा यॉंत्रिक कारखाना समस्तीपुर में 19वें बैच को फिटर ट्रेड में प्रशिक्षण के उपरांत सुयोग्य एवं उतीर्ण 24 युवकों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार के माप, कटिंग, फाइलिंग, ड्रिलिंग, चुड़ी कटिंग इत्यादि कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।

इसी क्रम में सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना, हरनौत में 19वें बैच के रूप में प्रशिक्षण के उपरांत सुयोग्य एवं उत्तीर्ण 13 युवकों को बेल्डर ट्रेड में तथा 11 युवकों को मशीनिष्ट ट्रेड में प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बेल्डर ट्रेड में आर्क वेल्डिंग, स्टेबिलीटी, फॉर्मेशन ऑफ वेल्डिंग वेड, बट ज्वाइंट, टी ज्वाइंट, गैस कटिंग, फाइलिंग और ग्रिडिंग इत्यादि तथा मशीनिष्ट ट्रेड में लेथ पर कार्य करने, थ्रिंडिग, ड्रिलिंग, फेसिंग, टर्निंग, चैम्फरिंग और मशीनिंग मेजरमेंट कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के विद्युत कर्षण प्रशिक्षण केंद्र में 19वें बैच में प्रशिक्षण के उपरांत सुयोग्य एवं उत्तीर्ण 08 युवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के दौरान इन्हें विद्युत आयरन, विद्युत हीटर,स्टेयर केस वायरिंग, सीलिंग फैन, विद्युत बोर्ड बनाना एवं कनेक्शन करना, विभिन्न उपकरणों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

सिगनल एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र, दानापुर में 17वें बैच के 10 युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । इस दौरान उन्हें डायोड, ट्रंाजिस्टर, आईसी, पावर सप्लाई, सोल्डिंग, मल्टीमीटर ट्रांसफार्मर के उपयोग एवं मरम्मत इत्यादि कार्य का प्रशिक्षण दिया गया ।

प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण पूरा होने पर काफी संतोष व्यक्त किया । उन्होंने ज्ञानवर्द्धन और आत्मविश्वास को बढ़ाने में इस प्रशिक्षण को काफी उपयोगी पाया । आवेदक https://railkvy.indianrailways.gov.in पर विजिट कर ट्रेड से जुड़ी समस्त जानकारी, प्रशिक्षण संस्थान का विवरण, ऑनलाइन आवेदन पत्र सहित अन्य सभी सूचनाएं आसानीपूर्वक प्राप्त कर सकते हैं ।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस पहल का मूल उद्देश्य युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण कौशल प्रदान करना है। यह कौशल युवाओं की रोजगार क्षमता में सुधार और उसे उन्नत करेगा। साथ ही युवाओं के रोजगार क्षमता में सुधार तथा स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं के कौशल को भी उन्नत करेगा। रेल कौशल विकास योजना कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षुओं का चयन खुले विज्ञापन और पारदर्शी शॉर्ट-लिस्टिंग तंत्र के माध्यम से किया जाता है। प्रशिक्षण के बाद, सभी प्रशिक्षुओं का एक मानकीकृत मूल्यांकन किया जाता है और सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

पलायन केवल गरीबों की समस्या नहीं, मध्यमवर्गीय और समृद्ध परिवार के बच्चों को भी शिक्षा और रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है : प्रशांत किशोर

समस्तीपुर : सुराज पदयात्रा के दौरान समस्तीपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान बेरोज़गारी और पलायन पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लगभग में 2 हजार गांव में पैदल चल चुका हूं। इस आधर पर मैं आपको बता सकता हूं कि गांव में 50 प्रतिशत युवा मज़दूरी या पढ़ाई की वजह से अपने घर, गांव और यहां तक कि पंचायत से बाहर ही रह रहे हैं। 

गांव में युवा मिलते ही नहीं है, गांव में अधिकतर बच्चें, महिला और बूढ़े लोग ही मिलते हैं। लोग समझते हैं कि पलायन गरीबों का मुद्दा है लेकिन ये गलत है। पलायन मध्यमवर्गीय और समृद्ध परिवारों के लिए भी उतना ही बड़ा मुद्दा है जितना गरीबों के लिये है। 

पीके ने कहा कि जो गरीब व्यक्ति है वो मज़दूरी के लिये पलायन करते हैं लेकिन मध्यमवर्गीय और समृद्ध परिवार के बच्चों को भी पढ़ाई और नौकरी के लिए बाहर जाना पड़ता है। 

इस समस्या से जो एक बड़ी बात समझ आती है वह यह है कि बिहार में परिवार के एक साथ रहने की जो परिकल्पना है वो ख़त्म हो गई है।

संतोष तिवारी की रिपोर्ट