/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *बिल्हौर में इखलाक तो शिवराजपुर में निर्मला कटियार बनी अध्यक्ष* uttar pradesh
*बिल्हौर में इखलाक तो शिवराजपुर में निर्मला कटियार बनी अध्यक्ष*

कानपुर।नगर निकाय चुनाव को लेकर आज बिल्हौर के बीआरडी इंटर कॉलेज में बिल्हौर नगर पालिका व शिवराजपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के उम्मीदवारों की मतगणना सुबह से प्रारंभ हुई। दोपहर तक आते-आते कई सभासद प्रत्याशियों ने विजय हासिल की।

वहीं दूसरी ओर बिल्हौर नगर में निर्दलीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी इखलाक खान ने कुल 3815 वोट पाए तथा दूसरे नंबर पर आशीष सिंह उर्फ चटरूं ने 2454 वोट प्राप्त किए। इस प्रकार इखलाक ने 1361 वोट से जीत हासिल की। वहीं तीसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी कौशल अवस्थी ने 1978 वोट प्राप्त किए। 

नगर पंचायत शिवराजपुर में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मला कटियार ने 124 वोटों से विजय हासिल की। निर्मला कटियार को 1264 वोट मिले वही प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी गीता गुप्ता को 1140 वोट मिले।

*रायबरेली में नगर पालिका में कांग्रेस का कब्जा बरकरार,भाजपा को मिली पांच नगर पंचायतें, सपा हुई साफ*


रायबरेली। जिले की पांच नगर पंचायतों पर भाजपा ने जीत दर्ज कर अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, सपा ने पिछली बार की दो सीटें गंवा दी और जिले में उसका खाता तक नहीं खुला है।

नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद की नौ सीटों पर इस बार भाजपा के प्रत्याशियों का अच्छा प्रदर्शन रहा। नगर पंचायत अध्यक्ष की नौ सीटों में पांच सीटें भगवा हो गईं। सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने कब्जा कर लिया, जबकि लालगंज की सीट पाकर कांंग्रेस का खाता नगर पंचायतों में खुल गया।

पिछले चुनाव में नगर पंचायतों की एक भी सीट कांग्रेस को नहीं मिली थी। सपा को दो सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार सपा ने उसे भी गवां दिया। पिछली बार निर्दलों ने नगर पंचायतों की चार सीटों पर कब्जा किया था, इस बार तीन सीटों से संतोष करना पड़ा।

वर्ष 2017 के नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने नगर पंचायत परशदेपुर व महराजगंज सीट पर कब्जा पाया था। इस बार परशदेपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष रहे विनोद कौशल को भाजपा ने टिकट नहीं दिया। विनोद ने बागी बनकर निर्दल चुनाव लडक़र दूसरी बार जीत दर्ज कर ली।

नगर पंचायत महराजगंज सीट पर चौथी बार सरला साहू ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज कराई है। इसके अलावा डलमऊ, ऊंचाहार, शिवगढ़ और बछरावां नगर पंचायत सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया है। इस चुनाव में सबसे बड़ा नुकसान सपा को उठाना पड़ा है।

नगर पंचायत ऊंचाहार में अध्यक्ष की सीट भाजपा ने सपा से छीन ली है। इसके अलावा लालगंज की सीट कांग्रेस ने सपा से छीनी है। सभी नगर पंचायतों में सपा पूरी तरह से साफ हो गई है। परशदेपुर के साथ सलोन और नसीराबाद सीटों पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है।

जहां रही बसपा की बात तो बसपा के प्रत्याशी किसी भी सीट पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। हर सीट पर बसपा प्रत्याशी मुट्ठीभर वोट पाए। कुल मिलाकर नगर पंचायतों में भाजपा का इस बार अच्छा प्रदर्शन रहा। सपा और बसपा को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा।

भाजपा की नगर सीट पर करारी हार ,बसपा का कब्जा बरकरार, कायमगंज में निर्दलीय दो नगर पंचायतों में भाजपा की हुई जीत

फर्रूखाबाद l जिले में 2 नगर पालिकाओं और 7 नगर पंचायतो की मतगणना के बाद भाजपा जो नगर पंचायतों में खाता खोल सकी है नगर पालिका में बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत हुई है l

फर्रुखाबाद सातनपुर आलू मंडी में एक नगर पालिका चार नगर पंचायत और कायमगंज आदर्श इंटर कालेज पितौरा में एक नगर पालिका 3 नगर पंचायत की मतगणना हुई है l जिले की दो नगर पालिका व सात नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 150 और सभासद पद पर 974 प्रत्याशी मैदान में थे lमतगणना के लिए 239 टेबिल पर 1050 कर्मी लगाए गए थे l सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होकर देर शाम पूर्ण हो सकी l मतगणना के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,, किए थे lसुरक्षा के लिए मतदान केंद्र के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल की तैनात रहा l मतगणना के बाद नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद से

 ---- वत्सला अग्रवाल बसपा से जीत गई हैं l

2- नगर पालिका परिषद कायमगंज से

 ---- शरद गंगवार निर्दलीय जीत गए हैं l

3- नगर पंचायत शमशाबाद से

------जोहा शाह समाजवादी पार्टी से जीत गई हैं l

4- नगर पंचायत कमालगंज से

----- राज बेटी संखवार निर्दलीय जीत गई हैं l

5- नगर पंचायत नवाबगंज

-----निर्दलीय जीत रहे हैं l

6- नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर

----- अनुपम राजपूत भाजपा से जीत गई हैं l

7-नगर पंचायत मोहम्मदाबाद से

------ उषा यादव निर्दलीय जीत गई हैं l

8- नगर पंचायत खिमसेपुर से

--- भाजपा की जीत हुई है l

9- नगर पंचायत कंपिल

 ---समाजवादी पार्टी की जीत हुई है l

*कर्नलगंज नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर भाजपा की रामलली ने सपा को हराया*

कर्नलगंज, गोंडा। नगर पालिका परिषद कर्नलगंज से अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी रामलली ने लगभग 350 मतों से सपा प्रत्याशी रजिया खातून को पराजित कर अपनी जीत दर्ज कराई है। भाजपा प्रत्याशी रामलली 8757 मत पाकर विजयी घोषित हुईं , जबकि रजिया खातून को 8407 मत मिले। वहीं बदरूननिशा को 831 मतों से ही संतोष करना पड़ा।

जबकि सभासद के लिए वार्ड नंबर 1 हनुमानगंज बरदही बाजार से गीता देवी।

-वार्ड नंबर 2 रविदास नगर से रवि कुमार।

-वार्ड नंबर 3 सकरौरा पश्चिमी आंशिक से अंसरिया खातून।

-वार्ड नंबर 4 कुम्हगढ़ी से भाजपा प्रत्याशी अजय गोस्वामी।

-वार्ड नंबर 5 अम्बेडकर नगर से लक्ष्मी कश्यप।

-वार्ड नंबर 6 सरफराजगंज से रुकैय्या।

-वार्ड 7 बालूगंज ठठराही से पवन कुमार मोदनवाल। 

-वार्ड 8 गाड़ी बाजार से सरोज।

-वार्ड 9 सरयू नगर से माधवराज यादव।

-वार्ड 10 नई बाजार से अक़बाल रजा कुरैशी।

-वार्ड 11 मौर्य नगर से अंकुर।

-वार्ड 12 गाँधी नगर सरफराजगंज से सचिन कुमार। 

-वार्ड 13 बालकराम पुरवा से मुख़्तार अब्बासी।

-वार्ड 14 से सिराज।

-वार्ड 15 सदर बाजार से सुमन जायसवाल।

-वार्ड 16 से रफी 

-वार्ड 17 - सरयू नहान घाट से राम चन्दर।

वार्ड 18 गाड़ी बाजार से गांधीनगर से सुमन गुप्ता।

-वार्ड 19 से महताब बानो।

-वार्ड 20 से कन्हैया लाल वर्मा।

-वार्ड 21 से रूकसाना।

-वार्ड 22 से अख्तरी।

-वार्ड 23 से हिना बेगम।

-वार्ड 24 से मो. जमील।

-वार्ड 25 से साबिर ने जीत दर्ज की है।

*उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम सीटों पर खिला कमल*

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में पूरा उत्तर प्रदेश योगी मय हो गया। उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम सीटों पर भगवा लहराया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सभी 17 नगर निगम सीटों पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की थी। 

सीएम योगी के कार्यों का परिणाम ही है पिछली बार हारी मेरठ व अलीगढ़ की सीट भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई। वहीं पहली बार बने शाहजहांपुर में भी कमल ने कमाल कर दिया। यहां भी पहला नागरिक बनने का गौरव भाजपा उम्मीदवार अर्चना वर्मा को मिला। 

भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की सभी 17 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। इनमें से कानपुर, बरेली व मुरादाबाद में भाजपा ने निवर्तमान महापौर पर ही दांव लगाया था, शेष सभी सीटों पर नए कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारा था। 17 में से 17 सीटों पर योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों पर आमजन ने मुहर लगाई और कमल खिलाया। 

भाजपा के साथ से प्रमिला, विनोद, हरिकांत व उमेश दोबारा बने महापौर

भारतीय जनता पार्टी और योगी के प्रति आमजन का विश्वास है कि पार्टी के चार प्रत्याशियों ने दूसरी बार महापौर बनने का गौरव हासिल किया। कानपुर से प्रमिला पांडेय, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल और बरेली से उमेश गौतम अनवरत दूसरी बार महापौर बने, जबकि हरिकांत अहलूवालिया इसके पहले भी मेरठ के महापौर रह चुके हैं। झांसी में भाजपा के बिहारी लाल ने सबसे पहले जीत हासिल की। उन्हें कुल 123503 वोट मिले। वहां लड़ने वाले अन्य प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। 

सीट -  विजेता    

        

लखनऊ - सुषमा खर्कवाल 

गोरखपुर- डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव 

वाराणसी - अशोक तिवारी

प्रयागराज- गणेश चंद्र उमेश केसरवानी

अयोध्या - गिरीश पति त्रिपाठी         

कानपुर- प्रमिला पांडेय 

अलीगढ़- प्रशांत सिंघल

मेरठ - हरिकांत अहलूवालिया

झांसी - बिहारी लाल आर्य

शाहजहांपुर -अर्चना वर्मा 

सहारनपुर- अजय सिंह 

मुरादाबाद - विनोद अग्रवाल 

मथुरा-वृंदावन विनोद अग्रवाल 

गाजियाबाद - सुनीता दयाल 

बरेली - उमेश गौतम 

फिरोजाबाद - कामिनी राठौर 

आगरा - हेमलता दिवाक

*गोपीगंज जितेन्द्र गुप्ता, भदोही नर्गिश, ज्ञानपुर घनश्याम गुप्ता, खमरिया महमूद आलम, सूरियावां विनय, नई बाजार निर्मला बने नवनिर्वाचित अध्यक्ष*

भदोही। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के क्रम में जनपद के सातों नगरीय निकायों का मतगणना स्थल से प्राप्त सूचना के अनुसार विजयी नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भदोही नर्गिश, नगर पालिका परिषद गोपीगंज जितेन्द्र गुप्ता, नगर पंचायत ज्ञानपुर घनश्याम दास गुप्ता, सूरियावां विनय चौरसिया, नई बाजार निर्मला, घोसिया बेबी, खमरिया महमूद आलम घोषित किये गये। साथ ही कुल सभी वार्डो से कुल 116 सदस्य निर्वाचित हुए।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु जनपद के तीनों मतगणना स्थल वीएनजीआईसी में गोपीगंज व ज्ञानपुर की मतगणना, श्री इन्द्रबहादुर सिंह नेशनल इण्टर कालेज में भदोही, सूरियावां, नई बाजार एवं तहसील औराई परिसर में खमरिया व घोसिया की मतगणना हुई।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन करते हुए प्रेक्षक नीरज शुक्ला, जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी की मौजूदगी व निर्देशन में निर्धारित समय सुबह 08 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट से प्राप्त डाक मतपत्रों की गणना की गयी।

उपर्युक्त सभी अधिकारियों द्वारा तीनों मतगणना स्थलों का निरीक्षण करते हुए आर0ओ0 एवं मतगणना पर्यवेक्षकों सहित उम्मीदवारों व अभिकर्ता एजेंटो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।नगर पालिका परिषद गोपीगंज में जितेन्द्र गुप्ता 7296 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए।

सम्बन्धित आर0ओ ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए बधाई व शुभकामना दिया। गोपीगंज में वार्ड नम्बर एक पंचदेव, वार्ड-2 शारदा, वार्ड 03 संजू, वार्ड-4 जयशंकर, वार्ड-5 शाहजहॉ, वार्ड-6 अन्नु, वार्ड-7 खलील, वार्ड-8 सुशील, वार्ड-9 मधुवाला, वार्ड-10 अजहरूद्दीन, वार्ड-11 नफीशा बेगम, वार्ड-12 गुड्डी, वार्ड-13 सुधा देवी, वार्ड-14 अनिल, वार्ड-15 मुस्तफा, वार्ड-16 राजेश कुमार, वार्ड-17 इजहार खान, वार्ड-18 श्याम कुमारी, वार्ड-19 रशीद, वार्ड-20 सलमान, वार्ड-21 आनन्द कुमार गुप्ता, वार्ड-22 मोहित कुमार, वार्ड-23 गीता, वार्ड-24 धीरज कुमार हलवाई, वार्ड-25 नसीम बानो विजयी हुए।

नगर पंचायत ज्ञानपुर में 2910 मत पाकर घनश्याम दास गुप्ता विजयी हुए। सदस्य वार्ड-01 नीलम वार्ड, वार्ड-2 मैना देवी, वार्ड-03 जीमल अहमद, वार्ड-04 साधना, वार्ड-05 राकेश, वार्ड-06 पवन कुमार, वार्ड-07 सोहित, वार्ड-08 मो0 इम्तियाज अहमद, वार्ड-09 श्रीदेवी, वार्ड-10 पूनम, वार्ड-11 विजयी हुए।

नगर पंचायत घोसिया में 7378 मत पाकर बेबी विजयी हुइ। सदस्यों में वार्ड -01 मो0इमाम, वार्ड-02 माया देवी, वार्ड-03 अरशद, वार्ड-04 वाजिद अली, वार्ड-05 मदीना बेगम, वार्ड-06 मो0रफीक, वार्ड-07 सबरीन बानो, वार्ड-08 सुनील, वार्ड-09 ज्ञानचन्द्र, वार्ड-10 मलका, वार्ड-11 जमाल अहमद, वार्ड-12 मेराज अली, वार्ड-13 बिट्टून विजयी हुए।

नगर पंचायत खमरिया में 4220 मत पाकर महमूद आलम विजयी हुए। सदस्यों में वार्ड-01 विजय कुमार, वार्ड-02 कुसुम देवी, वार्ड-03 कृष्ण कुमार मौर्य, वार्ड-04 सुबाष चन्द्र, वार्ड-05 अब्दुल इस्लाम, वार्ड-06 उदयभान, वार्ड-07 महताब, वार्ड-08 संजय, वार्ड-09 इस्तियाद अहमद, वार्ड-10 कमल कुमार, वार्ड-11 शरद कुमार प्रजापति, वार्ड-12 मैनुद्दीन, वार्ड-13 निशा, वार्ड-14 तरन्नुम बेगम, वार्ड-15 चिन्ता विजयी हुए।

नगर पंचायत नगर परिषद भदोही में बहुजन समाज पार्टी के नर्गिश ने 23029 मत पाकर उर्वशी जायसवाल से विजयी हुइ। इसी क्रम में नगर पंचायत सूरियावां में भारतीय जनता पार्टी के विनय ने 5290 मत पाकर भानुप्रकाश से विजयी हुए। नगर पंचायत नई बाजार में निर्मला सोनकर ने 3422 मत प्राप्त कर रीना सोनकर से विजयी हुई।सातों नगरीय निकायों के विजयी अध्यक्ष व 116 सदस्यों को

कंपिल नगर पंचायत में सपा का परचम लहराया ,भाजपा तीसरे नंबर पर पहुंची

फर्रुखाबाद। अल्पसंख्यक समाज के मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती राजवती को वोट देकर बसपा प्रत्याशी को हराया और भाजपा को तीसरे नंबर पर पहुंचाया l

नगर पंचायत कंपिल अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी श्रीमती राजवती ने 3915 वोट प्राप्त कर बसपा प्रत्याशी अशोक कुमार मौर्य को 1437 वोटों से हरा दिया है। बसपा को 2478 वोट मिले। जबकि भाजपा प्रत्याशी को 1573 मत प्राप्त हुए हैं l 8497 वोटों की मतगणना में 313 वोट रद्द हुए हैं l

श्रीमती राजवती यादव निवर्तमान टाउन एरिया अध्यक्ष एवं उदय पाल सिंह यादव की मां है,अल्पसंख्यक समाज का अधिकांश वोट सपा प्रत्याशी को मिला है l

*दूसरी बार महापौर बनीं प्रमिला पांडेय,177846 वोटों से जीतीं*

कानपुर।नौबस्ता नवीन गल्ला मंडी में मतों की गणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई। प्रमिला पांडेय एक बार फिर मेयर बनी। उन्होंने 177846 वोटों से जीत दर्ज की है। भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। संगठन के सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

भाजपा प्रत्याशी प्रमिला को 440353, सपा की वंदना बाजपेई को 262507, कांग्रेस की आशनी विकास अवस्थी को 90480, बसपा की अर्चना निषाद को 52143 वोट मिले हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई। जिसमें कांग्रेस और भाजपा में टक्कर रही। इसके बाद शुरू हुई ईवीएम में मतों की गिनती शुरू हुई। पहले राउंड से ही भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय बढ़त बनाए रही। 

प्रत्याशियों के जीतने पर विजय जुलूस, आतिशबाजी और डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। डीएम विशाख जी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। वहीं मतगणना स्थल पर किसी को भी बिना पास एंट्री नहीं दी जाएगी। मतगणना कर्मियों, मतगणना एजेंट, प्रत्याशी और मीडिया कर्मियों के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं।

*फूलपुर से राम अशीष और माहुल से लियाकत बने चेयरमैन ,निर्दलीय पर जनता ने किया विश्वास*

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के माहुल और फूलपुर नगर पंचायत में राजनैतिक दलों को नकारते हुए निर्दली प्रत्याशियों पर विश्वास किया है । फूलपुर और माहुल नगर पंचायत में आजमगढ़ सांसद एवं भोजपुरी अभिनेता का निरहुआ का रोड शो भी भाजपा प्रत्याशियों के काम नही आया ।

माहुल से निर्दल प्रत्याशी लियाकत अली और फूलपुर नगर पंचायत से निर्दल प्रत्याशी राम आशीष बरनवाल पर नगरवासियों ने विश्वास करते हुए नगर की कमान सौपी है । 

निर्दल प्रत्याशी लियाकत अली ने 2843 मत पाकर अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी ओमप्रकाश जायसवाल को 1514 मतों से हराया हैं ।

प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ओम प्रकाश जायसवाल ने 13 29 मत प्राप्त कर दूसरे नम्बर पर रहे । तीसरे स्थान पर निर्दल प्रत्याशी कुसुम यादव 1024 और चौथे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी अजय लाल श्रीवास्तव 684 प्राप्त किए। वही बसपा प्रत्याशी मो अशरफ सहित सभी प्रत्याशी अपनी जमानत भी नही बचा पाए । 

 फूलपुर नगर पंचायत चुनाव मे निर्दल प्रत्याशी रामआशीष बरनवाल को फूलपुर के नगरवासियों ने अपना चेयरमैन बनाया है ।  नवनिर्वाचित चेयरमैन राम आशीष वरनवाल ने 1353 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी अन्शुमान जायसवाल ,लको 69 मतो से पराजित किया।  

 निर्दलीय सुफियन अहमद 1138 मतो के साथ तीसरे स्थान पर रहे । निर्दल प्रत्याशी राजेश मोदनवाल चुटटूर 776 चौथे पर रहे । 

आम आदमी पार्टी सहित शेष प्रत्याशी अपनी जमानत नही बचा पाए । मतदान मे कुल 7962 मतदाताओं मे कुल 5180 लोगो ने अपने मतो का प्रयोग किया। नतीजा ये रहा की निर्दल प्रत्याशी 1353 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी अंशुमान को 68 मतो से पराजित किया। निर्दलीय सुफियान 1138 मतो के साथ वे तीसरे स्थान पर रहे, 775 मतो के साथ राजेश मोदन वाल ,चौथे स्थान पर रहे। विजयी फूलपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रत्याशी राम आशीष बरनवाल और माहुल के नवनिर्वाचित चेयरमैन लियाकत अली को आरओ के द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया । माहुल चेयरमैन लियाकत अली का कहना है कि माहुल के नफरत को मिटाने का काम करते हुए चहुमुखी विकास करूंगा । वही फूलपुर चेयरमैन राम आशीष बरनवाल का कहना है कि फूलपुर के लोगो ने विश्वास किया ,उस विश्वास को कायम रखूंगा ।

*नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ भव्य आयोजन*

अमेठी।जनपद अमेठी के संग्रामपुर में फक्कड़ साहब मंदिर के निर्माण के उपरांत नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया गया है।जिसमें कथावाचक के रूप में श्री सर्वेश प्रपन्ना आचार्य जी महाराज प्रयागराज से आए हुए श्रोताओं को अपनी का कथा से मंत्रमुग्ध किया।

आज कथा में मुख्य अजमान अशोक कुमार उपाध्याय रज्जू सपत्नी उपस्थिति रहे। कथा का प्रारंभ एवं कलश यात्रा 13 मई 2023 से कथा का समापन 21 मई 2023 को होगा

जिसमें हवन एवं चौका आरती 22 मई 2023 को और महाप्रसाद भंडारे का आयोजन 23 मई 2023 को किया गया है। इस कथा को श्रवण करने भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेन्द्र सिंह पिंटू, कोरारी ग्राम प्रधान अनिल पांडेय, चंद्रभान पाण्डेय आदि श्रोता मौजूद रहे।