/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कटाव निरोधक कार्यों की हुई समीक्षा। Purnea
बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कटाव निरोधक कार्यों की हुई समीक्षा।


    श्री कुंदन कुमार ;(भा o प्रा o सेवा) जिला अधिकारी पूर्णिया द्वारा बाढ़ को लेकर पूर्व तैयारी के लिए लगातार संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक एवं दिए हुए दिशा निर्देशों के अनुपालन के समीक्षा का दौर जारी है। 

इसी कड़ी में बताते चलें कि दिनांक-2.05.2023 के सोमवरीय बैठक के पूर्व अमौर प्रखंड अंतर्गत गोरिया,रमनी,कोचका एवं सिंधिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 73% पूर्ण हुआ था, महेश बथना एवं चनकी मैं कटाव निरोधक कार्य 80% एवं सिमलबाड़ी नगर टोला में 87% कार्य पूर्ण किया गया था।

वहीं बैसा प्रखंड अंतर्गत पोखरिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 50% पूर्ण कर लिया गया था।

बायसी प्रखंड अंतर्गत भीखनपुर ,मरुआ यादव टोला ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 78% , मथुरापुर चमन टोला नियामतपुर कब्रिस्तान , माला टोला एवं पानी सदरा ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 80%, पघरिया,बालू टोला कुमराव, ईदगाह टोला रिजवान टोला एवं खुटिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 68 %पूर्ण था । 

 परंतु जिला अधिकारी महोदय द्वारा दिनांक-02.05.2023 के सोमवारीय बैठक में दिये निदेश के बाद कटाव निरोधक कार्य में तेजी आई है l अमौर प्रखंड के अंतर्गत गोरिया, रमनी,कोचका एवं सिंधिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 80%, महेश बथना एवं चनकी मैं कटाव निरोधक कार्य 88%,सीमलबाड़ी नगर टोला में 91% कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

बैसा प्रखंड अंतर्गत पोखरिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 64% पूर्ण कर लिया गया है।

बायसी प्रखंड अंतर्गत भीखनपुर ,मरुआ यादव टोला ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 85% , मथुरापुर चमन टोला नियामतपुर कब्रिस्तान , माला टोला एवं पानी सदरा ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 87%, पघरिया,बालू टोला कुमराव, ईदगाह टोला रिजवान टोला एवं खुटिया ग्राम में कटाव निरोधक कार्य 82 % पूर्ण कर लिया गया है।

सभी अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कटाव निरोधक कार्य का सतत अनुश्रवण एवं निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शेष बचे कार्यों को ससमय पूरा कराएं।

पूर्णिया: के के. नगर थाना क्षेत्र के 3 अलग-अलग स्थानों पर भीषण आगलगी

पूर्णिया: के के. नगर थाना क्षेत्र के 3 अलग -अलग स्थानों पर भीषण आगलगी हुई है। आगलगी की ये घटना के. नगर के गोकुलपुर, सरकोदरिया और मजरा से सामने आई है। इस भीषण आगलगी में 2 दुकान समेत 40 घरों में आगलगी की बात सामने आ रही है। इस भीषण आगलगी में 35 लाख से अधिक नुकसान की खबर है। वहीं स्थानियों की ओर से 2 गैस सिलेंडर के विस्फोट की बात बताई जा रही है। 

आगलगी की पहली घटना के. नगर के गोकुलपुर से सामने आई है। 

यहां भीषण आलगलगी में 2 दुकान समेत 25 घर पूरी तरह जल गए। मिली जानकारी के मुताबिक एक घर में खाना बनाने के दौरान किचन से आग भड़की।

 गैस सिलेंडर का विस्फोट हुआ इससे आग की लपटें और विकराल हो उठी। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने आस -पास के दो दर्जन से अधिक घरों को अपने चपेट में ले लिया। वहीं इस भीषण आग लगी में 25 लाख के भारी नुकसान की बात सामने आ रही है।

आगलगी की दूसरी घटना के नगर प्रखण्ड क्षेत्र के सतकोदरीया पंचायत से सामने आई है। 

यहां अलीनगर कोला में लगी आग में 10 घरों के जलने की सूचना है और करीब 7 लाख के नुकसान की खबर सामने आई है। वहीं आगलगी की तीसरी घटना मजरा पंचायत के वार्ड 4 के बिचाहि कानी में आग लगी है। यहां 5 घर जलने की सूचना है। 3 लाख के नुकसान की बात सामने आ रही है।

नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया द्वारा जलवायु परिवर्तन विषय पर कार्यशाला आयोजित

पूर्णिया: नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में यूनिसेफ परियोजना अंतर्गत जलवायु परिवर्तन विषय एवं मुख्य थीम जल संरक्षण को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दीपालय के सभागार में किया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के 50 युवाओ ने भाग लिया और इस महत्वपूर्ण विषय पर जनजागरूकता गतिविधियों के माध्यम से लोगो तक संदेश पहुचाने का संकल्प भी लिया।

 कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मणीष कुमार, जिला मिशन मैनेजर,जल जीवन हरियाली मिशन डी आर डी ए पूर्णिया, अभिनव कुमार, यंग प्रोफेशन मैनेजर, डी आर डी ए मनरेगा, सत्य प्रकाश यादव, जिला युवा अधिकारी, डा ए के रमण, निदेशक, दीपालय, पूर्णिया के द्वारा संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित मणीष कुमार, जल जीवन हरियाली मिशन, डी आर डी ए पूर्णिया, अभिनव कुमार एवं मणीष कुमार ने मिशन लाइफ के विभिन्न बिंदुओ पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण और मुख्यतः जल संरक्षण, जल प्रबंधन, हाल ही में हुए देश के प्रथम जल स्त्रोतों के सर्वे एवं स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत स्वच्छता से समृद्धि, मौसम और जलवायु में अंतर, ग्रीन हाउस गैस इफ़ेक्ट आदि विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला। 

नेहरू युवा केन्द्र पूर्णिया के जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने उपस्थित युवाओं से जलवायु परिवर्तन के लिये किये जा रहे कार्यों में उनकी अधिकतम सहभागिता के लिये आवाह्न किया साथ ही सभी से जल के विवेकपूर्ण उपयोग, परंपरागत जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित एवं संरक्षित करना, धूसर जल के पुनः उपयोग एवं कैच द रेन अभियान को ग्राम स्तर तक पहुचाने के लिये सामूहिक रूप से कार्य योजना के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों के संचालन से व्यवहार परिवर्तन हेतु प्रेरित किया। 

कार्यक्रम में सभी युवाओं ने जलवायु परिवर्तन के कारण, प्रभाव, सुझावों एवं जल संरक्षण पर अपने अपने सुझावों का भी प्रस्तुतिकरण किया और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पी पी टी के माध्यम से भी इस विषय पर एवं मिशन लाइफ पर प्रस्तुतिकरण किया गया। 

कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुरली मनोहर भारती , राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमित कुमार, संतोष कुमार,रोहिम आलम, किशोर कुमार, मिथिलेश कुमार, खुशबू कुमारी ,नीरज कुमार ,सुबोध कुमार, बुलबुल कुमारी,सृष्टि कुमारी, रूपम कुमारी,सुमन कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार ,लवकुश कुमार, चंदन कुमार, ललित कुमार, शैलेश शैलेश कुमार ,नीरज कुमार, नासिर जहीर ,समेत सम्बद्ध कई युवा मंडल के सदस्यगण उपस्थित रहे । अंत मे सभी को जल शपथ भी दिलाई गई एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाना लक्ष्य: टीबी को जड़ से मिटाने को स्वास्थ्यकर्मी चला रहे हैं जागरूकता अभियान: सीडीओ

पूर्णिया, 09 मई।

जब तक हमलोग जागरूक नहीं होंगे तब तक समाज के अन्य लोग जागरूक नहीं हो सकते हैं। क्योंकि अकेले कोई भी इंसान या संगठन किसी के खिलाफ क्रांति नहीं ला सकता है।

कुछ इसी तरह की क्रांति लाने के लिए जीविका दीदियों का समूह कार्य करने में जुटा हुआ है। संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मिहिरकान्त झा ने बताया कि जिले में जीविका समूह से जुड़ी हुई दीदी टीबी जैसी बीमारी को आगामी 2025 तक जड़ से मिटाने में अपनी-अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। टीबी को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से लगातार स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता है। टीबी संक्रमण की जांच से लेकर इलाज तक की सुविधा बिल्कुल निःशुल्क है।

पौष्टिक आहार खाने के लिए टीबी मरीज को निक्षय योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। किसी भी व्यक्ति को टीबी के लक्षण दिखे तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर जांच करानी चाहिए। अगर दो सप्ताह तक लगातार खांसी हो या खांसी में खून निकलने जैसे लक्षण दिखे तो तत्काल सरकारी अस्पताल जाना चाहिए।

आगामी 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाना लक्ष्य: एमओआईसी

श्री नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिवाकर राजपाल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा टीबी उन्मूलन के लिए आगामी 2025 का वर्ष निर्धारित किया गया है। जिसके लिए ग्रास रूट पर कार्य करने की आवश्यकता है।

वहीं लोगों को भी समेकित रूप से इसकी जागरूकता को लेकर प्रयास करना होगा। जिले के सभी प्रखंडों में सामुदायिक स्तर तक स्वास्थ्य कर्मियों सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाएं कार्य कर रही हैं। जिसमें जीविका समूह से जुड़ी हुई महिलाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि ग्रामीण स्तर पर इनलोगों द्वारा बनाया संगठन कार्य करता है। प्रतिदिन इनलोगों द्वारा बैठक कर अधिक से अधिक रोगियों की खोज और उपचार कराई जाती है। 

टीबी संक्रमित व्यक्तियों की स्थानीय स्तर पर की जाती है जांच: एसटीएस श्री नगर प्रखंड की वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक ममता कुमारी ने बताया कि जनवरी 2023 में 09, फ़रवरी में 12 व मार्च महीने में 09 टीबी मरीज़ों की पहचान की गई है। स्थानीय अस्पताल में ही टीबी संक्रमित व्यक्तियों की बलग़म (स्पूटम) जांच की जाती है।

जांच होने के बाद इनलोगों को निःशुल्क दवा का वितरण किया जाता है। किसी भी व्यक्ति को अगर बीमारी हो जाए तो उसको नियमित रूप से दवा का सेवन करना होता है। लगातार छः महीनें तक इलाज के दौरान भरपूर मात्रा में पौष्टिक आहार लेना चाहिए। जैसे- सोयाबीन, दाल, मछली, अंडा, पनीर सहित हरि सब्जियों को अपने भोजन में शामिल करना होता है।

नियमित रूप से दवा सेवन कराने में जीविका दीदियों की भूमिका महत्वपूर्ण: केएचपीटी कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट की प्रखंड समन्यवयक उषा कुमारी ने बताया कि स्थानीय श्री नगर प्रखंड के सभी पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ता सहित जीविका समूह से जुड़ी हुई दीदियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर सामुदायिक स्तर पर बैठक कर लोगों को टीबी को लेकर जागरूक किया जाता है।

क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसी भी व्यक्ति में टीबी का लक्षण मिलने की स्थिति में स्थानीय अस्पताल रेफर किया जाता है या स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बलग़म जांच करायी जाती है ताकि बीमारी की सही समय पर जानकारी मिल सके। उसके बाद निःशुल्क दवा दी जाती है। लेकिन दवा को नियमित रूप से सेवन कराने में इनलोगों की भूमिका काफी अहम होती है। क्योंकि लगातार छः महीने तक दवा का सेवन कराना चुनौतीपूर्ण होता है। 

बचाव एवं सुरक्षित रहने के तौर तरीके:

-लक्षण होने पर बलगम की जांच कराएं।

-एक्स-रे कराएं।

-चिकित्सक द्वारा पुष्टि करने पर सावधानी बरतें।

-घरों में साफ-सफाई रखें।

-बीमार व्यक्ति मुंह पर रुमाल लगाकर चलें।

पूर्णिया:-कर्नाटक में एक बार फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बन्नी तय है,सदर विधायक विजय खेमका

 पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि कर्नाटक में एक बार फिर भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बन्नी तय है | 

श्री खेमका ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कर्नाटक में मंगलुरु से लेकर मैसूर तक हर तरफ भाजपा के पक्ष में जबरदस्त लहर है | कर्नाटक में एक बार फिर जनता ने भाजपा सरकार बनाने का मन बना लिया है | भाजपा के उम्मीदवारों को जनता का आशिर्वाद मिल रहा है 

 श्री खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जन सभाओं और रैलियों में जिस तरह का जनसैलाब उमड़ा, उसे देख कर कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं की नींद उड़ गयी है | कांग्रेस और जेडीएस के उम्मीदवार हताशा में है | पार्टी की हार तैय देखकर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का मानसिक संतुलन बिगाड़ गया है और वे आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे है |

 श्री खेमका ने कहा कि कर्नाटक की जनता जानती है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ही कर्नाटक का विकास की है और आगे भी करेगी | जनता को PM मोदी और भाजपा नेतृत्व पर भरोसा है | 

लोगों को विश्वास है कर्नाटक में डबल इंजन कि डबल शक्ति वाली सरकार ही राज्य को नंबर वन बना सकती है | 

भाजपा कि सरकार में कर्नाटक ने जो विकास की गति पकड़ी है, उस रफ़्तार को बनाए रखने के लिए वहां की जनता एक बार फिर भारी बहुमत के साथ भाजपा को जीत दिलाने जा रही है 

| कर्नाटक में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बननी तैय है | विधायक ने कहा भाजपा के सफाया का स्वप्न देखनेवाले का सफाया 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता करने को तैयार है | 

लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सहित बिहार की चालीस की चालीस सीट पर कमल खिलेगा तथा देश के प्रधानमंत्री पुनः श्री नरेंद्र मोदी जी ही बनेंगे |

पूर्णिया:- पारा मेडिकल के छात्रों ने अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में GMCH से आक्रोश मार्च निकाला।

पारा मेडिकल छात्रसंघ के आह्वान पर मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया से पारा मेडिकल के छात्रों ने अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन में GMCH से आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च फोर्ड कंपनी चौक, आर एन शॉ चौक से होते हुए समाहरणालय  पहुंची। प्रदर्शनकारी छात्रों ने समाहरणालय मुख्य द्वार का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन किया उसके बाद पुनः जीएमसीएच के लिए निकल गया 

आक्रोश मार्च के दौरान छात्रों ने कहा कि यदि छात्रों की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो,

बाध्य होकर ओपीडी में तालाबंदी एवं प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर सभी मेडिकल कॉलेज इकाई के द्वारा कॉलेज प्रशासन के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे

आक्रोश मार्च में दर्जनों की संख्या में पारा मेडिकल के छात्र छात्राएं शामिल थे।

 छात्रों ने कहा कि उनकी मांगों में सत्र को नियमित करना, नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त करना, लंबित परीक्षा फल जारी करना, लंबित परीक्षा जल्द लेने और पारा मेडिकल छात्रों के लिए छात्रावास एवं पारा मेडिकल काउंसिल का गठन करना शामिल है।

छात्रों ने बताया कि 2018-2020 बैच के दो साल का कोर्स पांच साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। पिछले साल नवंबर में परीक्षा हुई थी लेकिन छह माह बीत जाने के बावजूद अभी तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि पारा मेडिकल छात्रों के लिए छात्रावास में पानी पिने की व्यवस्था नहीं है ,

काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और जो छात्रवृत्ति मिलना चाहिए वह समय पर किसी भी छात्र को नहीं मिल पा रही है.  बता दे कि अपनी मांगों को लेकर पहले भी पारा मेडिकल छात्र आंदोलन कर चुके हैं।

अब देखना यह है कि पारामेडिकल छात्र संघ का एक सदस्य पटना स्वास्थ मंत्री से मिलने के लिए गए हुए हैं अगर वहां पर लिखित रूप मैं आश्वासन मिलेगा तो, होने वाले आमरण अनशन को रोक दिया जाएगा नहीं तो पारा मेडिकल छात्र संघ द्वारा आमरण अनशन कर आंदोलन किया जाएगा.

पूर्णिया में फिर से अपराधी बेलगाम हो रहा है, हत्याओं का दौर चल रहा है,पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह

पूर्णिया 09 मई। पूर्णिया में फिर से अपराधी बेलगाम हो रहा है, हत्याओं का दौर चल रहा है।

 जवाबदेह जनप्रतिनीधि अपने जवाबदेही का निर्वहन करने में नाकाम रहे हैं। उक्त बाते पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कही। पप्पू सिंह ने कहा कि बैरिया में राजेश की हत्या बड़ा हीं दुखद है इस हत्या की जितनी भी निन्दा की जाय कम होगी। उन्होंने कहा कि विशेष कर रूपौली के पूर्वी दक्षिणी इलाके में अपराधियों का सामानान्तर शासन चल रहा है।

 वर्ष 2004 के पूर्व जो रंगदारी का दस्तूर चल रहा था वो फिर से बहाल हो गया है। अपराधियों के भय से किसान मजदूर भयभीत हैं अगर यही स्थिति रही तो किसान का मुख्य फसल मक्का खेत में हीं रह जायेगा। लोगों को याद होगा कि वर्ष 2004 और 2014 के बीच पूर्णिया में किस तरह अमन चैन बहाल हुआ था।

 विपरीत परिस्थितियों में विकास का काम आगे चल पड़ा था समाज में सुख चैन का माहौल था लोग दिन रात शांति पूर्वक अपने काम में लगे थे। पुलिस और नागरिक प्रशासन तो वही है परन्तु जब तक चुने हुए जनप्रतिनीधि अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन नही करेंगे तो समाज में इसी तरह अराजक स्थिति उत्पन्न होगी।

 हम प्रशासन से इतना हीं उम्मीद कर सकते हैं कि वे हमारी बातों को सुनकर समाज के सहयोग से तथ्यों की तत्परता से पता लगाये और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा दिलवाए परन्तु दुख है कि आज हमारे यहां सभी स्तर के जनप्रतिनीधि अपने कर्तव्यों का जनता के हित में निर्वहन नही कर पा रहे हैं।

 पूर्व सांसद ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर पूर्णिया को फिर से आपराधिक क्षेत्र नही बनने देंगे। वे पूर्णिया आ रहे हैं पीड़ित परिवार एवं उस इलाके के लोगों से मिलकर वहा की स्थिति को जानेंगे और फिर आगे की कार्रवाई करेंगें ताकि रूपौली के गांवों में फिर से अमन चैन बहाल हो सके।

पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि इन दिनों पूर्णिया के लोग हवाई अड्डा के लिए उद्वेलित हैं जो जायज है वे पूर्णिया के जनभावना के साथ खड़े हैं। 

पूर्णिया से हवाई सेवा शीघ्र शुरू हो इसके लिए उन्हें जो कुछ भी करना होगा वे करेंगें। पूर्णिया प्रवास के दौरान इस आन्दोलन में लगे लोगों से मिलकर बाते करेंगें।

एक व्यक्ति हाथों में पिस्टल लेकर झूमते हुए किया फायरिंग,वीडियो वायरल

पूर्णिया में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हाथों में पिस्टल लेकर झूमते हुए फायरिंग कर रहा है.

वायरल वीडियो मरंगा स्थित लीला गार्डन में आयोजित शादी समारोह का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस आरोपी की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार लीला गार्डन में बीते दिनों एक शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग की. शादी समारोह में डांस चल रहा था. उसी दौरान एक व्यक्ति पिस्टल थामे हुए डीजे फ्लॉर पर पहुंच गया. लोगों के बीच झूमने लगा और साथ ही फायरिंग भी करने लगा. वहां उपस्थित कुछ लोगों द्वारा व्यक्ति के द्वारा फायरिंग करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शादी समारोह के दौरान स्टेज पर फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान भी पुलिस के द्वारा कर ली गई हैं ।

लीला गार्डन में आयोजित शादी समारोह में एक व्यक्ति के द्वारा पिस्टल निकालकर फायरिंग की. इससे शादी समारोह में लोगों में भगदड़ मच गई.

पुलिस ने वायरल ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद उसे पकड़ने के लिए इलाके में तलाशी शुरू कर दी है.

पूर्णियाँ पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी,कही यह बात

पूर्णियाँ पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बिहार में अपराध बलात्कार लव जिहाद जैसी घटनाएं लगातार हो रही है .

चाचा और भतीजा की सरकार में गुंडाराज बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वहां से भरपूर खाद भेजती है लेकिन बिहार के कुछ नेता और यहां के माफिया की सांठगांठ के चलते यह खाद पड़ोसी देश मैं कालाबाजारी कर भेज दिया जाता है. जिस कारण यहां के किसानों को खाद नहीं मिल पाता है .

उन्होंने कहा कि सरकार जितना खाद का डिमांड करती है उससे डेढ़ गुना खाद केंद्र के द्वारा भेजा गया था. इसके बावजूद किसानों तक सही तरीके से खाद नहीं पहुंच पा रही है .इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है.

 

पूर्णिया:-रंगदारी नहीं देने के कारण अपराधियों ने एक किसान को गोली मारकर की हत्या

पूर्णिया में एक बार फिर अपराधियों का हौसला काफी बढ़ गया है.

 टीकापट्टी थाना के बैरिया गांव के बहियार में आज रंगदारी नहीं देने के कारण अपराधियों ने एक किसान राजेश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है .

मृतक के भाई संजय यादव ने कहा कि राजेश यादव अपने भाइयों और परिजनों के साथ खेत में मकई का भुट्टा छील रहा था. तभी अपराधी नवल यादव पांच अपराधियों के साथ आया और उसे ₹200000 की रंगदारी मांगा.

 इस दौरान दोनों में धक्का-मुक्की होने लगा. नवल यादव ने राजेश यादव के पेट और जांघ में गोली मार दिया. गोली लगते ही वह गिर गया. उसे गंभीर हालत में रूपौली रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

मृतक के परिजनों के माने तो पहले से ही वहां पर तनाव था. अपराधी बार-बार किसानों से रंगदारी की मांग करता था. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को भी दी. कुछ दिन तक तो पुलिस उस इलाके में गया भी था. लेकिन बाद में जाना छोड़ दिया. 

1 माह पहले भी उन्ही अपराधियों ने दो हार्वेस्टर ड्राइवर का अपहरण कर लिया था. हालांकि पुलिस ने कुछ ही घंटे के बाद दोनों को छुडा लिया था. घटना के पीछे परिजनों ने पुलिस की लापरवाही बताया.

 वहीं इस बाबत पूछे जाने पर एसपी आमिर जावेद ने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची है . फिलहाल मामले की जांच हो रही है .जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.