*वोटरों को लुभाने के चक्कर में अपना अस्तित्व ही दांव पर लगाया*
कानपुर- सपा महापौर प्रत्याशी वंदना व उनके पति विधायक अमिताभ बाजपेई समाजवादी का चोला छोड़ हर वो हथकंड़ा अपनाने में लगे है।जिससे वोट पाया जा सके। विरोधियों के हर वार का जवाब देने के चक्कर में अपना अस्तित्व ही त्याग दिया।शहर की जनता सब समझ रही है कि पिछले दिनों हिंसाग्रस्त क्षेत्र में विधायक ने कैसा अपने वोट बैंक के चक्कर में हिंसा को ही जायज ठहरा दिया था।
ताजा स्थिति है कि समाजवादी रंग से तौबा कर भगवा व पीला दुपट्टा लेकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सपा प्रत्याशी की इसके पीछे गणित मानी जा रही है कि सपा को मुस्लिम, यादव और अन्य पिछड़ा वर्ग का वोट तो मिलना ही है, लेकिन सवर्णों का वोट व हिन्दूवादी विचारधारा का वोट पाने के लिए वंदना और अमिताभ बाजपेई गले में पीला व भगवा दुपट्टा डालकर अपना चुनाव प्रचार करें। इस बार समाजवादी गमछा और लाल टोपी गायब है।






















May 12 2023, 19:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
47.8k