/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात Ranchi
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात

 धनुष पर तीर चढ़ाकर लक्ष्य साधने की तैयारी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की शाम रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। सरकार की ओर से मिथलेश ठाकुर और सत्यानंद भोक्ता ने स्वागत किया। नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

दोनो मुख्यमंत्रियों के मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग एकजुट होकर काम करेंगे। आपसी सहमति बन गई है। हमारी राय है कि विपक्ष के अधिकांश लोग एकजुट हो जाएं तो हम भारी पड़ सकते हैं।

बता दे कि बीते दिनों जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी रांची आए थे। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल विपक्षी एकता के मिशन पर निकले हुए हैं। उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। मिशन विपक्षी एकता के तहत मुख्यमंत्री लगातार अलग-अलग राज्यों के दौरे कर रहे हैं।

आज सादे समारोह में झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम का विधि पोर्टल का शुभारम्भ महाधिवक्ता ने किया

आज झारखण्ड उच्च न्यायालय परिषर के महाधिवक्ता कार्यालय लाईब्रेरी में आयोजित एक सादे समारोह में झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम का विधि पोर्टल का शुभारम्भ विद्वान महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन एवं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह अध्यक्ष जे यु वी एन एल श्री अविनाश कुमार की उपस्थिति में किया गया । 

इसमें मुकदमें को कैसा डिजिटलाइजेशन के माध्यम से कैसे सुगम बनाया जा सकता है इस पर विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर सचिन कुमार, जयंत टोपनो, ओम प्रकाश तिवारी, मनीष कुमार, मनोज कुमार, धीरज कुमार व सरकारी अधिवक्ता के साथ साथ ऊर्जा विकास निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे।

झारखंड:झारखण्ड उच्च न्यायालय परिषर के महाधिवक्ता कार्यालय में झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम का विधि पोर्टल का किया गया शुभारम्भ


रांची:- आज झारखण्ड उच्च न्यायालय परिषर के महाधिवक्ता कार्यालय लाईब्रेरी में आयोजित एक सादे समारोह में झारखण्ड ऊर्जा विकास निगम का विधि पोर्टल का शुभारम्भ माननीय विद्वान महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन एवं ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह अध्यक्ष जे यु वी एन एल श्री अविनाश कुमार की उपस्थिति में किया गया । 

इसमें मुकदमें को कैसा डिजिटलाइजेशन के माध्यम से कैसे सुगम बनाया जा सकता है इस पर विचार व्यक्त किए । 

इस अवसर पर सचिन कुमार, जयंत टोपनो, ओम प्रकाश तिवारी, मनीष कुमार, मनोज कुमार, धीरज कुमार व सरकारी अधिवक्ता के साथ साथ ऊर्जा विकास निगम के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) -पीजी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 11 मई तक बढ़ी


रांची. एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) -पीजी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 11 मई (रात नौ बजे ) तक के लिए बढ़ी दी है. वहीं शुल्क जमा करने की तिथि 11 मई (रात 11.59 बजे) तक है. ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए लिंक 12-13 मई तक खुला रहेगा.

 एनटीए ने कई अभ्यर्थियों व संस्थानों के आग्रह पर फॉर्म भरने की तिथि बढ़ायी है. किसी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000/011- 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. सीयूईटी-पीजी का आयोजन सात जून 2023 से होगा.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आज आएंगे राँची, CM हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

बिहार के सीएम नीतीश कुमार 10 मई (बुधवार) को झारखंड की राजधानी रांची पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार विशेष विमान से वे पटना से रवाना होंगे और शाम 4 बजे रांची पहुंचेंगे. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह भी आएंगे.

ब्रेकिंग/आज चयनित सहायक लोक अभियोजकों को सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौंपेंगे


राँची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को झारखंड अभियोजन सेवा हेतु चयनित सहायक लोक अभियोजकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. 

साथ ही बता दें कि यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे से रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में होना है.

मुख्यमंत्री के निर्देश से, मणिपुर में फंसे झारखंड के छात्रों की आज होगी घर वापसी


रांची: मणिपुर में फंसे झारंखड के छात्रों को शहर वापसी की जा रही हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मणिपुर से झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद और रांची के 34 छात्रों की सुरक्षित वापसी की जा रही है। श्रम विभाग की ओर से संचालित राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष-कंट्रोल रूम में मणिपुर में फंसे कुल 34 छात्रों की सूची प्राप्त हुई हैं। 

गौरतलब है कि 34 में से 22 विद्यार्थियों का टिकट सोमवार 8 मई को श्रम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से पुष्टि कर दी गई। ये सभी विद्यार्थी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और आईआईटी-टी मणिपुर में अपनी पढाई कर रहे थे। बता दे कि इससे बिहार के भी कई छात्र मणिपुर में फंसे हैं। दोनों राज्य के छात्रों को साथ में लाने की तैयारी चल रही है।

अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग के कंट्रोल रूम के 0651-2481055, 0651-2480058, 0651-248008, 0651-2481188,0651-248202 एवं व्हाट्सएप नंबर 9470132591, 9431336398, 9431336472, 9470132591, 9431336398 और 9431336432 पर संपर्क किया जा सकता है।

झारखंड की आईएस पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, अब चार महीने बाद 25 सितंबर को बेल पिटीशन पर होगी सुनवाई


झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पूजा सिंघल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उनके द्वारा दाखिल बेल पिटीशन पर शीर्ष अदालत चार महीने बाद 25 सितंबर को सुनवाई करेगी। बता दें कि पूजा सिंघल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जमानत दिए जाने की गुहार लगाई थी। सर्वोच्च न्यायालय ने तत्काल सुनवाई करने के बजाय इसके लिए 25 सितंबर की तिथि का निर्धारण किया। इस आधार पर कहा जा रहा है कि सिंघल के बेल पिटीशन पर चार महीने बाद सुनवाई होगी तब उनके लिए राहत का रास्ता निकलेगा।

 

ज्ञातव्य है कि मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी ने उन्हें गत 11 मई को गिरफ्तार किया था। वे अंतरिम जमानत के आधार पर बीते 03 जनवरी को जेल से बाहर निकली। इसके बाद फिर 04 मई को जेल गई। सुप्रीम कोर्ट ने पुनः दो महीने की अंतरिम जमानत की सुविधा प्रदान की। हाल ही में ईडी कोर्ट ने पूजा सिंघल सहित अन्य पर आरोप गठित किया है। अब इस मामले में सभी के खिलाफ ट्रायल चलेगा।

जमीन घोटाला मामले: अब आम लोग भी पहुंच रहे हैं ईडी कार्यालय अपनी फरियाद लेकर

रांची:- रांची जमीन घोटाले मामले में रोज नए नए खुलासे होते जा रहे हैं। जिससे जनता में ED के प्रति विशवास बढ़ता जा रहा है इसी के तहत पिस्का नगरी के केसारो और बैंसला स्थित 4 एकड़ जमीन का मामला लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा। 

उसने मीडिया से बात करते हुए बताया की जमीन कारोबारी जुबेर आलम, सद्दाम और उसके 4 साथी मिलकर पिस्का नगरी के केसारो और बैंसला स्थित 4 एकड़ जमीन कब्जा कर रहे हैं और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की है।

बाबूलाल मरांडी ने एक फेसबुक पर एक पोस्टर जारी किया, शीर्षक दिया ''द झारखंड स्टोरी' : करप्शन के किरदार''


राँची। बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्टर जारी की है। इस पोस्टर में उन्होंने उन 10 लोगों के नाम जारी किए हैं जो इन दिनों ईडी की रडार में है। 

कुछ को ईडी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है तो कईयों से अब भी पूछताछ कर रही है। बाबूलाल मरांडी ने इसे 'द झारखंड स्टोरी' : करप्शन के किरदार नाम दिया है। उन्होंने लिखा है कि ये कवर पोस्टर किरदारों की बस एक झांकी है। इंतजार कीजिए..बाकि किरदारों के नाम आने बाकीं है।