/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *रास्ते पर जलभराव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन* Gonda
*रास्ते पर जलभराव से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*


नवाबगंज (गोंडा) । उक्षेत्र के कल्यानपुर गाँव में एक दशक से मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या से परेशान और आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों ने प्रदर्शन किया।

विकास खंड के कल्यानपुर गाँव के डीह मजरे में प्राथमिक विद्यालय होते हुए प्रसिद्ध नगवा सम्मय माता मंदिर को जाने वाली सड़क पर करीब एक दशक से जलभराव बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों के साथ विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को भी इसी गंदे पानी से होकर आना जाना पड रहा है। गांव के कुलदीप ने कहा कि कई बार समस्या के बारे में ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है।

रामसूरत ने बताया कि एक बार अखबार में खबर छपी थी तब नाली का निर्माण कराया गया लेकिन नाली सड़क से काफी ऊपर है जिससे जल निकास नहीं हो रहा है। कीर्ति नाम की महिला ने कहा कि यदि समस्या का समाधान नहीं होगा तो हम लोग आगामी चुनाव में बहिष्कार करेंगे। यह क्षेत्र पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक रमापति शास्त्री और सांसद गोंडा कीर्ति वर्धन सिंह का निर्वाचन क्षेत्र है और दोनों ही लोग एक दशक से इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हैं फिर भी एक दशक से इस गांव के साथ - साथ हजारों राहगीर इस जलभराव की समस्या का दंश झेल रहे हैं।

बुधवार को नरेशे, छोटेलाल, सुंदर, सुमित सत्यम, अक्षत आदि लोगों ने प्रदर्शन किया। गांव वालों ने बताया कि आगामी 04 जून को नगवा मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा जिसमें गाँव और आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग शरीक होंगे लेकिन रास्ते की समस्या से लोगों को दिक्कत होती है।

*अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा 10 जून को*


गोण्डा। उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल अनुभव वर्मा ने बताया कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों को नवोदय विद्यालय जैसी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद के तहसील मनकापुर के ग्राम सिसवा में बने अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र जुलाई से प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने बताया है कि वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा-6 में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जून को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा में किया जायेंगा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि वे निर्माण श्रमिक जिनका उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकरण 01-04-2023 को 3 वर्ष पूरा हो चुका है उनके 10 वर्ष से 13 वर्ष आयु के पुत्र व पुत्रियां (जन्म एक मई 2010 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद नही होना चाहिए) आवेदन हेतु पात्र हैं साथ ही कोरोना काल में निराश्रित हुये बच्चे तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थी भी प्रवेश परीक्षा में आवेदन हेतु पात्र हैं आवेदन कार्यालय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल सिविल लाइन से निशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।

उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थियों के आवेदन कार्यालय में 22 मई तक प्रातः10 बजे से सायं 5बजे तक प्राप्त/जमा किए जाएंगे।कार्यालय में आवेदन अवकाश के दिनों में भी प्राप्त/जमा किये जा सकते हैं। उपश्रमायुक्त ने सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की है जो भी निर्माण श्रमिक पात्रता पूरी करते हैं वे अपने पुत्र पुत्रियों का आवेदन कराकर प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करायें।

*विशेष लोक अदालत का आयोजन*


गोण्डा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के आदेश के अनुपालन में दिनांक-18.05.2023, 19.05.2023 एवं दिनांक-20.05.2023 को उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालयों में पिटी अफेन्सेज के सम्बन्ध में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज/एफटीसी द्वारा5 जानकारी देते हुए बताया गया कि इस विशेष लोक अदालत में मुख्य रूप से जनपद न्यायालय गोण्डा में लम्बित लघु वादाें का निस्तारण कराया जायेगा। सभी वादकारियों से अपील है कि जनपद न्यायालय गोण्डा में पिटी अफेन्सेज के सम्बन्ध में आयोजित विशेष लोक अदालत दिनांकित-18.05.2023, 19.05.2023 एवं दिनांक-20.05.2023 को सम्बन्धित न्यायालय में पंहुचकर अपने प्रकरणों का निस्तारण करावें।

*अकबर के प्रस्तावों को महाराणा प्रताप ने ठुकराया, झुके नहीं : बृजभूषण*


करनैलगंज(गोंडा)। नगर के श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में शामिल कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि दासता स्वीकार करने के लिए अकबर ने महाराणा प्रताप को चार बार प्रस्ताव भेजा, प्रस्ताव में कहा कि आप केवल अधीनता स्वीकार कर लीजिए आपका राज्य जैसा है वैसा ही रहेगा ।

महाराणा प्रताप ने अधीनता स्वीकार करना तो दूर इस विषय बात करना भी उचित नहीं समझा। इसी इन्कार के बाद उस महायुद्ध की नींव पड़ी जिसे हम लोग हल्दीघाटी के नाम से जानते है। उन्होंने महाराणा प्रताप के त्याग, बलिदान व गौरवशाली इतिहास की याद दिलाते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं, 9 मई के बहाने महाराणा प्रताप के इस अमर इतिहास में ठीक से झांकने का अवसर मुझे भी मिला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अवधेश सिंह ने कहा कि 9 मई 1540 को कुंभलगढ़ में जन्मे

महाराणा प्रताप को मुगल सल्तन से जंग विरासत में मिली, उनके पिता राणा उदय सिंह ने भी मुगल सम्राट अकबर की दासता स्वीकार नहीं की थी। उन्होंने ताउम्र स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया। उच्च शिक्षा चयन आयोग के सदस्य रहें प्रोफेसर शेरबहादुर सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप ने घास की रोटी तक खाया। जंगलों में विचरण करके कोल भीलों की सहायता से मुगल आताताइयों का सामना किया।

आयोजित कार्यक्रम में सुभाष सिंह, नेहा सिंह, हनुमान सिंह विसेन, आलोक सिंह, मान बहादुर सिंह, शैलेश सिंह, गब्बू सिंह , चंद्रभान सिंह, शेर बहादुर सिंह, हर्षित सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

*अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट मिशन टीम की मासिक गोष्ठी का किया आयोजन, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*


गोण्डा।आज अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में सीसीटीएनएस डिस्ट्रिक्ट मिशन टीम की मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमे सीसीटीएनएस रैंकिंग को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण बिंदुओं, अपराधियों के फोटोग्राफ्स सीसीटीएनएस पोर्टल पर अपलोड करने, गुमशुदा व्यक्तियों के विवरण एवं फोटो को अपलोड करने, प्रतिदिन डाटा सिंक करने, आईसीजेएस व

cri-mac पर प्रतिदिन, सीसीटीएनएस रैंकिंग पैरामीटर के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिससे सीसीटीएनएस की जनपदीय रैंकिंग में जनपद की स्थिति उच्च बनी रहे इसके साथ ही सीसीटीएनएस पोर्टल पर अपराध अन्वेषण में उपयोगी दस्तावेजों को अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया तथा नागरिकों द्वारा दिये गये आनलाइन नागरिक सेवाओं यथा चरित्र सत्यापन, किरायेदार सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, शिकायत, एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का समय पूर्व निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया, दुर्घटना होने पर विवेचक द्वारा तत्काल iRAD के माध्यम से फीडिंग हेतु भी निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर सी0सी0टी0एन0एस0 प्रभारी राजदीप यादव व सभी थानों से आये कम्प्यूटर ऑपरेटर/सी0सी0टी0एन0एस0 कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*नोएडा में कॉल सेंटर का संचालन करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार*


गोण्डा।नेत्र विशेषज्ञ मनदीप कौर द्वारा थाना कोतवाली नगर में सूचना दी गयी की एक मई को साइबर अपराधियों द्वारा एचडीएफसी लाइफ पाॅलिसी से लगभग 14.5 लाख रूपये दिलवाने के नाम पर 44200/- रूपयों की ठगी की गयी थी।

सूचना को संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा साइबर अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्र0नि0 को0 नगर व प्रभारी साइबर सेल को दिए थे।

उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में थाना को0 नगर व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से प्रकाश में आये 03 आरोपी अभियुक्तों-01. प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ राजू, 02. राहुल पाण्डेय, 03. उमाशंकर जायसवाल को सेक्टर 10 कम्पनी नं0 डी-304 तृतीय फ्लोर थाना फेज प्रथम गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद प्रिन्टर, 01 अदद लैपटाप, एटीएम कार्ड व बैंक कार्ड बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*शिक्षा के रास्ते से होकर निकलते हैं तरक्की राह*


करनैलगंज(गोंडा)। शिक्षा जीवन जीने का तरीका सिखाती है और शिक्षा के बिना इंसान एक पशु के समान है। सैय्यद अहमद खान ने भविष्य को देखते हुए फैसला लिया और शिक्षा की तरफ कदम बढ़ा दिया।

शिक्षा के मिशन को बढ़ावा देने के लिये किसी के भी सामने हाथ फैलाने में कतराते नहीं थे। उनके बलिदान से देश और राष्ट्र को वैश्विक स्तर पर एक बड़ी पहचान मिली है। ये विचार ग्राम भुलियापुर रोड में जन सेवा क्लीनिक पर डोनेट वन रुपये ट्रस्ट एंड एडोस्फीयर द्वारा आयोजित स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अलीगढ़ मुस्लिम विश्विद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ.फैजुल हसन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कि शिक्षा के ही रास्ते से होकर संसार में तरक्की के हर रास्ते निकलते हैं इसलिए देश के सभी बुद्धिजीवियों को सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिये और शिक्षा के मिशन से जुड़कर इसे बढ़ावा देने के हर अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इलाहाबाद से आये एडवोस्फीयर इलाहाबाद के ग्रुप सीओ मुहम्मद तल्हा हनफी ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। डोनेट वन रुपये ट्रस्ट के अध्यक्ष इंजीनियर महबूब आलम रायनी ने शिक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और इस ट्रस्ट के संस्थापक डॉ. हबीबुल्लाह के मिशन का हिस्सा बनने के लिए अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने की अपील की।

जकी बकाई, मुफ्ती परवेज अख्तर कासमी, मौलाना मुजम्मिल, इंजीनियर शहबाज सिद्दीकी, परवेज खान, मास्टर अदील अहमद, डॉ.रफीक, सलीम जहीन, मोहसिन खान, परमानंद और मौलाना इलियास आदि ने स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार पर अपने अपने विचार रखे। शायर मुजीब सिद्दीकी ने अपने भाषण से श्रोताओं का मनोरंजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीयत उलेमा के जिलाध्यक्ष मुफ्ती निमातुल्लाह कासमी ने की औऱ कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद याकूब सिद्दीकी अज़्म और अर्शिया जीशान ने संयुक्त रूप से किया।

*राहगीरों के साथ-साथ पुलिस भी छुट्टा जानवरों से परेशान*


करनैलगंज(गोंडा)। किसान व राहगीरों के साथ-साथ पुलिस भी छुट्टा जानवरों से परेशान हैं। एक दर्जन से अधिक छुट्टा जानवर प्रतिदिन शाम होते ही कोतवाली के गेट पर पहुंच जाते हैं और वही अपना जमावड़ा लगा देते हैं। उन्हें भी पता है कि उनकी सुरक्षा कहां हो सकती है।

रविवार की रात्रि करीब 1 कोतवाली करनैलगंज के मुख्य द्वार पर करीब 1 दर्जन से अधिक छुट्टा जानवर बैठे थे। जब पुलिस वालों से इस संबंध में बात किया गया कि यह छुट्टा जानवर कहां से आए तो पुलिस वालों का जवाब था कि पूरे दिन इधर-उधर घूमने के बाद शाम को यह सभी जानवर कोतवाली के सामने बैठ जाते हैं। इन्हें भगाया नहीं जाता है। बल्कि मेस में बचे खाने को खिला दिया जाता है। जिससे इनकी आदत बन गई है और प्रतिदिन कोतवाली के सामने पड़े मैदान में सभी मवेशी इकट्ठा होकर बैठ जाते हैं।

इनसे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है इसलिए इन्हें भगाया नहीं जाता है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि छुट्टा जानवरों को पकड़वा कर गौशाला भिजवाने का काम नगर पालिका का है मगर नगर पालिका अपने दायित्व का निर्वहन नहीं कर रही है ऐसे में उन्हें कोतवाली परिसर से भगा दिया जाए तो किसानों का नुकसान करेंगे इसलिए भगाया नहीं जाता है।

जिला आपदा प्रबंधन कार्याशाला का हुआ आयोजन


गोण्डा। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, को आपदा नियुनिकरण हेतु आपदा प्रबंधन कार्यशाला का अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में बाढ़ से पूर्व सभी तैयारी हेतु बाढ़, सर्पदंश, अग्निकांड, वज्रपात, हीट वेव का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान क्या करें क्या न करें वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया गया। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग के द्ववारा सर्पदंश के दौरान क्या करें क्या न करें, इसके सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। वहीं अग्निशमन विभाग के द्ववारा अग्निकांड में क्या करे क्या ना करे बताया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, जिला आधा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, सभी तहसीलों के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*विद्युत विभाग का कैंप बना उपभोक्ताओं की शामत*


नवाबगंज (गोंडा) । नविद्युत विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में कैंपों का आयोजन कर बकाया बिलों की वसूली की जा रही है। कैंप में जेई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहते हैं तथा बिल ना जमा करने वाले बकायेदारों पर कार्रवाई करते हुए उनके कनेक्शन तक काट दिये जाते हैं लेकिन सोमवार को क्षेत्र के रघुनाथ पुर गाँव में आयोजित कैंप में ऐसे भी उपभोक्ताओं की शामत आयी जो समय से नियमानुसार बिल जमा करते हैं। मनमौजी विद्युत कर्मियों द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट दिये गए जिनके बिल जमा हैं जिसके कारण उन्होंने इस भीषण गर्मी में अंधेरे में रात गुजारी।

गांव की ही श्रीमती, तुलसीराम और लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया कि सोमवार को गाँव में आयोजित कैंप में उन सभी के कनेक्शन खम्भे से ही कर्मचारियों ने विच्छेदित कर दिया। इन तीनों उपभोक्ताओं को कनेक्शन कटने से काफी मुश्किल हालात का सामना इस तपन भरे मौसम में करना पड रहा है। विद्युत कर्मियों की इस मनमानी के संबध में तीनो उपभोक्ताओं ने विद्युत उपखंड अधिकारी को शिकायत पत्र देकर कारवाई की मांग की है। नवाबगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता गुड्डू यादव ने बताया कि एक ही खंभे से संबद्ध होने के कारण गलती से लाइन कट गई थी मंगलवार को पुनः लाइन जोडवा दी गई है वहीं उपभोक्ताओं का कहना है कि लाइन कटने के बाद से अभी तक कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा है।