/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *विधायक के जन्मदिन पर सुंदरकांड का आयोजन* Gonda
*विधायक के जन्मदिन पर सुंदरकांड का आयोजन*


नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के विश्नोहरपुर गाँव निवासी और सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह का जन्मदिन ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके उनके पैतृक आवास पर भारी संख्या में पंहुचकर पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं समर्थकों ने विधायक को उनके जन्मदिन की बधाई दी।

इस अवसर पर उनकी माता एंव पूर्व सांसद केतकी सिंह के द्वारा गांव में ही स्थित राम जानकी मंदिर पर 51 वेद पाठी पंडितों द्वारा भव्य सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस मौके पर डाॅ नवीन सिंह, रज्जु सिंह, ब्लाक प्रमुख अरूंधति सिंह परिवार के तमाम लोग और ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं क्षेत्र में विभिन्न स्थानों एंव धर्मस्थलों पर भी ज्येष्ठ मास के पहले बड़े मंगल के अवसर पर पूजा-अर्चना एंव प्रसाद वितरण किया गया।

*दर्जनों बार ट्रिपिंग और हर आधे घंटे के बाद कटौती से बिजली के उपभोक्ता परेशान*


करनैलगंज(गोंडा)। जबरदस्त बिजली कटौती और ट्रिपिंग के बीच करनैलगंज तहसील मुख्यालय पर 12 घंटे की बिजली आपूर्ति की जा रही है। सुबह से शाम तक दर्जनों बार ट्रिपिंग और हर आधे घंटे के बाद कटौती से बिजली के उपभोक्ता परेशान हैं।

बिजली कटौती व ट्रिपिंग के चलते लोगों का इनवर्टर भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। जिससे उन्हें गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है। सोमवार को करनैलगंज नगर क्षेत्र में करीब दर्जनों बार बिजली की ट्रिपिंग हुई और हर 10 मिनट की आपूर्ति के बाद घंटो तक की कटौती की गई। इस बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में आक्रोश भी है और उपभोक्ताओं को गर्मी में बिजली से कोई राहत नहीं मिल पा रही है। रात्रि के समय बिजली की आपूर्ति होने में भी कई बार ट्रिपिंग के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ती है।

इस संबंध में विद्युत उपखंड अधिकारी नरसिंह नारायन भारतीय का कहना है कि जो भी बिजली सब स्टेशन को प्राप्त होती है वह आपूर्ति की जाती है रोस्टिंग के संबंध में ऊपर से आदेश होता है। उस समय रोस्टिंग कराई जाती है। बिजली के फाल्ट को सही करने के लिए रोस्टिंग के समय कार्य करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए गए हैं।

*छत में लगे हुक के सहारे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया*


करनैलगंज(गोंडा)। छत में लगे हुक के सहारे एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

चौकी प्रभारी भंभुआ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक प्रकाश 31 वर्ष पुत्र चेतराम प्रजापति निवासी चमरी मौजा दूदी ने अपने घर के कमरे में नायलान की रस्सी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया। शव को पोस्टमार्टम मौके पार पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को गोंडा भेज दिया गया।

*सभी डैमेज स्लीपर को बदलने का काम तेजी से शुरू*


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज रेलवे स्टेशन के ठीक सामने प्लेटफार्म नंबर दो पर रेल लाइन के नीचे बिछाए गए स्लीपर के टूटे होने एवं कई स्लीपर के हुक गायब होने के बाद सोमवार को स्लीपर को बदलने का काम शुरू हो गया।

 सोमवार को करनैलगंज रेलवे स्टेशन के ठीक सामने प्लेटफार्म नंबर 2 के 200 मीटर की परिधि में करीब आधा दर्जन से अधिक स्लीपर टूटे होने एवं रेलवे लाइन को जाम रखने के लिए लगाए गए हुक के गायब होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई। उसके बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया।

 सभी डैमेज स्लीपर को बदलने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। पीडब्ल्यूआई प्रखर शुक्ला ने बताया कि कोई स्लीपर टूटा नहीं था। स्लीपर को बदलने का काम कराया जा रहा है। अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि लगातार स्लीपर व हुक की मरम्मत का कार्य कराया जाए।

*मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न*


बलरामपुर। नगर निकाय निर्वाचन- 2023 की मतगणना को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष रुप से संपन्न कराए जाने हेतु 330 मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की उपस्थिति में एनआईसी सभागार में संपन्न हुआ।

13 मई को होने वाली मतगणना सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु 3 मतगणना स्थलों पर कुल 52 काउंटिंग टेबल लगेगी। नगर पालिका अध्यक्ष एवं सदस्य के लिए क्रमश: 26- 26 काउंटिंग टेबल लगेगी। नगर पालिका बलरामपुर में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 12 काउंटिंग टेबल, नगर पालिका उतरौला में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 5 काउंटिंग टेबल, नगर पंचायत तुलसीपुर में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 3 काउंटिंग टेबल, नगर पंचायत पचपेड़वा में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 4 काउंटिंग टेबल,नगर पंचायत गैसडी में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 02 काउंटिंग टेबल लगाए जाएंगे। सभी काउंटिंग टेबल पर 05 मतगणना कार्मिक होंगे।

*सामुदायिक शौचालय - कागजों में चालू, मौके पर ताला*


नवाबगंज (गोंडा)। विकास खंड के लगभग सभी गांवों में सामुदायिक शौचालय अर्से से बन कर तैयार हैं, स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इन शौचालयों पर केयर टेकर नियुक्त हैं जिन्हें मानदेय भी दिया जा रहा है। लेकिन मौके पर वस्तुस्थिति बिल्कुल भिन्न है जो स्थानीय अधिकारियों और ग्राम प्रधानों को कटघरे में खड़ा करती है। क्षेत्र के किशुंदासपुर गाँव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुए लगभग 03 वर्ष हो चुके हैं ।

इस शौचालय पर ग्राम प्रधान आशाराम पाल ने सचिव की मिलीभगत से केयर टेकर श्रीमती की नियुक्ति भी कर दी । कागज में शौचालय संचालित होने लगा लेकिन, वहां पर मौजूद ग्रामीण देवकीनंदन पांडेय, रीता देवी ने कहा शौचालय निर्माण होने के बाद आज तक इसका ताला लाभार्थियों के लिए नहीं खुला । हम लोग इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

बगल के गांव हरिवंशपुर में बना सामुदायिक शौचालय गड्ढा भरने के नाते लगभग पांच महीने से बंद मिला। ग्रामीण रामलाल ने कहा शौचालय का गड्ढा भरा हुआ है। शिकायत के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई।यहां की केयर टेकर संगीता के पति राजेश ने कहा दो साल से तनख्वाह नहीं मिली है। ग्राम प्रधान दुर्गेश पांडेय कहते हैं काम करो या न करो पैसा नहीं दे पाऊंगा। जब प्रधान से बात करने का प्रयास किया गया तो घंटी जाने पर उन्होंने मोबाइल स्विच आफ कर लिया।

ग्राम पंचायत सरायखत्री में बना सामुदायिक शौचालय अव्यवस्था का शिकार है यहां ग्रामीणों का आरोप है हर तीसरे दिन सफाईकर्मी आते हैं शौचालय की फोटो खींचकर चले जाते हैं। बाहर से प्लास्टर करा दिया गया है अंदर शौचालय में कोई काम नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान विनोद चौहान ने फोन पर बातचीत में पहले कहा शौचालय संचालित है फिर बाद में बोले कि कल जाकर देखूंगा। केयर टेकर की तनख्वाह समूह के माध्यम से निकाल रहें हैं किसकी तैनाती है इसकी जानकारी नहीं है। विकास खंड की सभी ग्राम पंचायतों में हालात कमोबेश ऐसे ही हैं।

प्रधान और सचिव की सांठगांठ कर सरकार को चूना लगाने का काम कर रहे हैं, लाभार्थियों तक लाभ नहीं पंहुच रहा है। विकास खंड के तमाम गाँवों को ओडीएफ घोषित करा कर खंड विकास अधिकारी भी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।

*कोई पंडित सिंह नहीं बन सकता :योगेश प्रताप*


गोण्डा।पूर्व मन्त्री स्मृतिशेष विनोद कुमार पंडित सिंह की दूसरी पुण्य तिथि होटल सूरज में मनाई गयी। इस अवसर पर देवीपाटन मण्डल से आये तमाम बुद्धिजीवियों ने पंडित सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि आज भी पंडित सिंह जी की आवाज़ कानों में गूँजती है हम उनको आदर्श मानकर उनके परिवार के साथ उनके सपनों को पूरा करेंगे। जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि मंत्री की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, उनके न होने से पार्टी को हानि हुई है। पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे ने कहा कि हमारी राजनैतिक शुरुआत मंत्रीजी के साथ हुई थी आज भी हर मौके पर उनकी कमी खलती है उनकी जगह कोई दूसरा नहीं ले सकता, वह एक व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व थे।

पूर्व एम एल सी महफूज खान ने कहा कि मंत्रीजी ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत मुलायम सिंह के साथ की और आज उनकी दूसरी पीढ़ी भी अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर रही है। पूर्व एम एल सी रणविजय सिंह ने कहा कि मन्त्री जी हर ग़रीब मजलूम पीड़ित की आवाज़ थे आज वो आवाज़ शांत जरूर हो गयी है परन्तु हम अपेक्षा करते हैँ कि सूरज सिंह उस आवाज़ को और मजबूती से उठाते रहेंगे।

सूरज सिंह ने नम आँखों से अपने पिता को याद करते हुए लोगों से वादा किया कि मन्त्री के दिखाए रास्तों पर चलकर मै और मेरा परिवार आप सबको कभी भी उनकी कमी महसूस नहीं होने देगा।

चेयरमैन उज्मा राशिद ने कहा कि मन्त्री और मेरे वालिद दोस्त थे ईश्वर दोनों को जन्नत में स्थान दें।

परिजन महेश सिंह, नरेन्द्र सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, वतन, देवांश, निश्चय, सुवन, विराज ने अतिथियों की आवभगत की।

उक्त कार्यक्रम में नगर के बुद्धजीवी, डॉक्टर्स, वकील, व्यापारी, सामाजिक संगठन, महिला संगठन, ब्राह्मण समाज, साहू समाज, क्षत्रिय समाज, मारवाड़ी समाज, मुस्लिम समाज, कायस्थ समाज, वैश्य/बनिया/कमलापुरी/कसौधन समाज, सर्राफा समाज, वाल्मीकि समाज, कश्यप समाज, दलित/बरवार समाज, कौशल/बर्तन व्यापारी समाज, मोदनवाल समाज, सिख समाज, पटेल समाज, भट्ट समाज, गोस्वामी समाज सहित अन्य संगठनों/दलों के लोग उपस्थित रहे।

*पर्याप्त संख्या में नावों नाविकों व गोताखोरों की व्यवस्था हो : डीएम*


गोण्डा। जिले में संभावित बाढ़ व बंधों के कटान आदि से बचाव एवं सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें डीएम ने जनपद में बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में संभावित बाढ़ से पूर्व की गयी तैयारियों की समीक्षा की।

साथ ही बंधों, बाढ़ चौकियों, आश्रय स्थलों, बाढ़ के दौरान फैलने वाली संक्रामक बीमारियों आदि के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने जनपद के चारों तहसीलों के एसडीएम को अपने-अपने तहसीलों में बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत किए जा रहे प्रबंधों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से किसी भी संभावित समस्या के बारे में पहले से ही जानकारी प्राप्त कर इसका निस्तारण सुनिश्चित करा लिया जाए। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि शत प्रतिशत हैंडपंपों को क्रियाशील रखते हुए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए। उन्होंने बाढ़ के दौरान किसी भी संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक और जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश सीएमओ को दिए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में मेडिकल कैंप लगाकर दवाओं का वितरण किया जाये।

सभी तटबंधों की मरम्मत करने निर्देश उन्होंने सभी तटबंधों की मरम्मत ससमय करने के लिए कहा और बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील गांवों में हैण्डपम्पों को रीबोर और ऊंचा करने का निर्देश दिया, ताकि स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने बाढ़ चौकी व शेल्टर होम, नालों की सफाई, पशुओं के टीकाकरण, उनके लिए भूसे की उपलब्धता, आवश्यक दवाओं की व्यवस्था के संदर्भ में भी जरूरी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ आते ही राहत सामग्री वितरित होना शुरू हो जाए इसमें कोई भी विलंब नहीं होना चाहिए।

राहत सामग्री हेतु अभी से करायें टेंडर

डीएम ने सभी एसडीएम को कहा कि बाढ़ के दौरान राहत सामग्री आदि को क्रय करने हेतु अभी से टेंडर करा लें। टेंडर में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पिछले वर्ष आपूर्ति न कर पाने वाले टेंडर दाताओं को शामिल ना किया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों में पर्याप्त मात्रा में नाव खरीद ली जाएं। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में जाकर प्रधान के साथ बैठक की जाए। पर्याप्त मात्रा में बाढ़ चौकी बनाई जाए, राहत किट तैयार की जाए, पशुओं के लिए चारे, दवा आदि की पर्याप्त व्यवस्था पहले से की जाये। उन्होंने कहा कि गांव में जाकर अभी से लोगों को बाढ़ से बचाव के बारे में बताया जाए। गोताखोरों को चिन्हित कर उन्हें ट्रेनिंग दे दी जाए। किसानों के फसलों का सर्वे कर उन्हें बीमा कराने के लिए प्रेरित किया जाए। स्कूलों में जाकर बच्चों को बाढ़, भूकंप, आग आदि आपदाओं के दौरान “क्या करें और क्या न करें” के बारे में विस्तार से बताया जाए जिससे कि बच्चे किसी भी आपदा के दौरान भयभीत ना हो और आसानी से अपना बचाव कर सकें।

बैठक में , सीआरओ महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा, तरबगंज, मनकापुर, कर्नलगंज, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, एक्सईएन बाढ़ खंड विश्वनाथ शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग खंड-1 सहित सभी अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

गैर इरादतन हत्या करने की वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0नगर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर गैरइरादतन हत्या करने की वांछित अभियुक्ता राधा द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्ता ने 04.05.2023 को पुरानी जमीनी रंजिश के चलते वादिनी सीता देवी पत्नी ओम प्रकाश व उनके परिजनों को लाठी-डण्डों से मारा-पीटा था।

जिससे वादिनी के बेटे मनोज को गम्भीर चोटे आयी थी। जिसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*डीएम ने किया स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण, बोले-मतपेटियों की निगरानी में ना हो कोई चूक*


गोण्डा। मतदान के बाद जिले के सभी दसों नगर निकायों के 323 पोलिंग बूथों की मतपेटियां जिले के चार स्थलों पर तय मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम में रखी गईं हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था प्रशासन ने की है।

सुरक्षा बलों की निगरानी में कैद मतपेटियों तक परिंदा भी नहीं फटक सकता। सभी मतपेटियों की सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी हो रही है। अधिकारी भी लगातार व्यवस्था पर नजर बनाए हैं। मतगणना स्थल पर सौ मीटर के दायरे में जाने की इजाजत किसी को नहीं हैं।

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने नवीन गल्ला मंडी बहराइच रोड गोंडा में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सीसीटीवी द्वारा की जा रही निगरानी को स्वयं देखा।

उन्होंने वहां तैनात सुरक्षा बलों व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी सूरत में 100 मीटर के अंदर किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को न आने दिया जाये। उसके अंदर अगर कोई आता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।

उन्होंने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत जिले में निकायों के समस्त प्रत्याशी स्वयं अथवा अपने किसी अधिकृत व्यक्ति को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए रखना चाहते हैं, तो अपने क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर स्ट्रांग रूम से बाहर 100 मीटर की दूरी पर खाली स्थान पर रहकर निगरानी कर सकते हैं।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा कुलदीप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।