/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz अब पटना के मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी अस्पताल में होगा आंख का ऑपरेशन, पूर्व डिप्टी सीएम सुशीलो मोदी ने ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन Patna
अब पटना के मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी अस्पताल में होगा आंख का ऑपरेशन, पूर्व डिप्टी सीएम सुशीलो मोदी ने ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन

 

पटना : राजधानी पटना स्थित मारवाड़ी हेल्थ सोसाइटी के अस्पताल में अब मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन बीजेपी के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमिला मोदी, वरिष्ठ पेट रोग विशेषज्ञ डॉ बी के अग्रवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ केडिया एवं सोसाइटी अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर एवं आपरेशन थियेटर का फीता काटकर आज किया। 

इस मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि मारवाड़ी समाज द्वारा बहुत अच्छा प्रयास है। मौके पर डॉ प्रमिला मोदी ने कहा कि सेवा के कार्य मे अहम नही आना चाहिए और सभी को निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। 

सोसाईटी के अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने कहा कि इस अस्पताल में गरीब मरीजों का ईलाज मुफ्त में किया जाता है एवं सभी तरह की जांच बाजार से काफी कम दर में किया जाता है। मौके पर उद्घाटन के बाद आज पांच मरीजो के मोतियाबिंद का मुफ्त में आपरेशन नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एस के केडिया द्वारा किया गया। समिति को नेत्र आपरेशन की मशीनें रोटरी चाणक्या के सौजन्य से मिली है।

मीडिया प्रभारी एम पी जैन ने बताया कि आज का मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर स्व.डा. रामकृष्ण मोदी की स्मृति में डा. चारु-गौतम मोदी के द्वारा आयोजित किया गया है।

 

मौके पर समिति के संरक्षक महावीर अग्रवाल, अध्यक्ष रमेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष विजय किशोरपुरिया, सचिव पुरषोत्तम अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण रुंगटा, राधेश्याम बंसल, सुबोध गोयल, प्रशांत बंका सहित कोषाध्यक्ष सुजीत सिंघानिया, गोपाल मोदी, बिनोद बंसल, बिनोद अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में पटना के गणमान्य उपस्थित थे।

93.5 रेड एफएम ने पटना में किचन प्रीमियर लीग सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले का किया आयोजन, मेघा बनी विजेता

पटना : 93.5 रेड एफएम ने होटल गार्गी ग्रैंड में अपने इवेंट, किचन प्रीमियर लीग ,सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले 7 मई 2023 को आयोजित किया। इस प्रतियोगिता में 23 से 30 अप्रैल के बीच पटना के 8 अलग-अलग सोसाइटी और अपार्टमेंट्स से 8 विजेताओं को चुना गया जो की ग्रैंड फिनाले में शानदार व्यंजन बनाने के लिए उतरे थे। 

इस इवेंट में 2 राउंड थे। पहले राउंड में 25 मिनट में स्टार्टर बनाना था और दूसरे राउंड में 45 मिनट में मुख्य व्यंजन बनाना था। प्रतिभागियों को गार्गी ग्रैंड होटल के शेफ द्वारा आंका गया और स्वाद, प्रस्तुति और स्वच्छता के आधार पर उनमें से तीन विजेताओं का चयन किया गया।

इस किचन प्रीमियर लीग, सीजन 4 की विजेता सी.ए.जी. क्वार्टर्स , वीरचंद पटेल रोड से मेघा बनी! मेघा ने अपनी जीत का श्रेय अपने मम्मी और पापा को दिया। ख़ुशी के इस पाल में वो सब भावुक हो गये ।

वहीं दूसरे स्थान पर संचार नगर, दानपुर से श्वेता सिंह रहीं और रामशीश अपार्टमेंट , रूपसपुर से संगीता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

जीतने वाले तीनों विजेताओं पर उपहारों की बौछार हुई साथ ही बाक़ी प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट और उपहारों से सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ कार्यक्रम में कई लोगों ने अपने गीत प्रस्तुत किए और कई गेम्स खेलें, साथ ही बच्चों ने भी बहुत आनंद लिया। साथ ही जजेस भी शानदार डिशेज़ का आनंद लेते नज़र आए।

इन अवॉर्ड्स को 93.5 रेड एफएम के स्टेशन हेड ,सज्जाद हसन और आर जे उमंग ने दिया। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका श्री साईं हॉस्पिटल, कंकड़बाग, रत्नालय ज्वेल्वर्स, कंकड़बाग और हथवा मार्केट , इंडस इंड बैंक , तेजस डिफेंस अकैडमी,भीखना पहाड़ी और बोरिंग रोड, ए एफ पी एल कृति चक्की फ्रेश आटा और होटल गार्गी ग्रैंड की रही ।

आपको बता दें की 93.5 रेड एफएम का ये चौथा सीजन था। आर जे श्रेयांश, आर जे सरस , आर जे प्रियदर्शी, आर जे महिमा, रौनक़ और रोहित ने कार्यक्रम को शानदार तारीक से संचालित किया , 93.5 रेड एफएम की टीम से नीरज कुमार , विश्वजीत, नीरज रंजन, ऋषि और अजीत ने भी अपना पूरा योगदान दिया।

जाति आधारित गणना पर पटना उच्च न्यायालय की रोक के लिए सिर्फ नीतीश जिम्मेदार : सम्राट चौधरी

अदालत में जातीय गणना को लेकर सही पक्ष नहीं रख सकी सरकार : सम्राट चौधरी

नीतीश मेमोरी लॉस सीएम : सम्राट 

पटना, 4 मई। पटना उच्च न्यायालय द्वारा बिहार में जारी जाति आधारित गणना पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए भाजपा ने पूरी तरह सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जाति आधारित गणना पर पटना उच्च न्यायालय की रोक के लिए सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। 

श्री चौधरी ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने जातीय गणना को लेकर अदालत में अपना पक्ष सही ढंग से नहीं रखा, जिसकी परिणति इस गणना पर रोक लगा दी गई। 

बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता श्री चौधरी ने कहा कि जब एनडीए की सरकार थी तब जाति आधारित गणना राज्य में कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन आज महागठबंधन की सरकार में इस पर अदालत द्वारा रोक लगा दी गई। 

उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय ने आदेश में यह भी कहा है कि केंद्र सरकार के कार्य में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब जातीय गणना कराने का प्रस्ताव कैबिनेट में पास हुआ था मंत्रिमंडल में जदयू के 12 मंत्री थे जबकि भाजपा के 16 मंत्री और दो उप मुख्यमंत्री थे। 

उन्होंने तो यहां तक कहा कि जो सरकार अपने डिसीजन को अदालत में सही साबित करने में असफल साबित हो रही हो, ऐसी सरकार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा करना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तो आधी बात याद ही नहीं रहती, वे तो मेमोरी लॉस सीएम हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जाति आधारित गणना करवाना ही नहीं चाहती थी, जिस कारण जानबूझकर ऐसा करवाया गया। 

उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री को समझाना मुश्किल है। उन्होंने नीतीश कुमार के पुराने बयानों को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे राज्य के मुख्यमंत्री के बाद देश के गृह मंत्री भी रह चुके है जबकि बिहारशरीफ का नाम सीएम नीतीश कुमार ने ही रखा था।

एलिट ने जे.ई.ई. मेन में लहराया परचम, एक बार फिर अपनी सफलता से धूम मचाई

पटना: इंस्टीट्यूट के 387 छात्र जे.ई.ई. मेन 2023 (Phase-2) में सम्मिलित हुये थे. जिसमे 221 छात्र की सफलता दर्ज की गई। संस्थान के लगभग 65 प्रतिशत छात्रों का रिजल्ट 90 पेरसेंटाइल से ज्यादा है।

संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने सफल छात्र-छात्राओं को उनके

सफल करियर की शुभकामना दी। उन्होंने बताया कि 221 सफल छात्र-छात्राओं

में सामान्य वर्ग के 86, ओबीसी के 94 और एससी/एसटी वर्ग से 41 छात्र शामिल हैं। जिन बच्चों का रिजल्ट 90 पेरसेंटाइल से ज्यादा है, उनमें कुछ नाम उल्लेखनीय हैं, मिशु कुमारी, चेतन प्रकाश, सृष्टि मिश्रा, पल्लव शेखर, शकील

अहमद, निवेदिता शंकर, अतुल झा, प्रियांशी राज और जितेंद्र शर्मा ।

संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने इस शानदार सफलता पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सही दिशानिर्देश और कड़ी मेहनत के कारण छात्रों ने सफलता हासिल की है।

मन की बात की 99 एपिसोड के संकलन की पुस्तक तथा प्रस्तुति की प्रदर्शनी का किया गया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें संस्करण का प्रसारण रेडियो टीवी एवं संचार के विभिन्न माध्यमों से देश भर में सुना गया।नमन बांकीपुर के अन्तर्गत बैंक रोड स्थित रानी सती दादी मंदिर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय तथा विधायक नितिन नवीन ने अभी तक प्रसारित मन की बात की 99 एपिसोड के संकलन की पुस्तक तथा प्रस्तुति की प्रदर्शनी का अनावरण किया। 

मन की बात के प्रसारित 99 संस्करणों को एक पुस्तक में सचित्र संकलन कर प्रकाशित किया गया है जिनमें प्रधानमंत्री द्वारा उठाये गये सभी विषयों की चर्चा की गई है। यह पुस्तक मन की बात कार्यक्रम का लिखित रिकॉर्ड है जो विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को बड़ी सहजता से समझने में सहायक है। 

कुल मिलाकर बांकीपुर विधानसभा के 109 अलग अलग स्थानों पर लोगो ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर मन की बात के 100वें प्रसारण को देखा और सुना।जहां एक ओर कृष्णा मण्डल अन्तर्गत बोरिंग रोड सब्जीमंडी में इस कार्यक्रम को सुना गया तो वही लोहानीपुर में इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था, जहां 55 लोगो ने रक्त दान किया। पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने श्री रानीसती दादी मंदिर में 

समाज के प्रबुद्ध जनों तथा वरिष्ठ नागरिकों के साथ मन की बात के 100वें अंक को सुना। 

नितिन नवीन ने कहा की मन की बात कार्यक्रम आज देश के जन जन की बात बन चुकी है, जिस प्रकार प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगो से जन संवाद करते है उसके दूरगामी प्रभाव देखने को मिला है। 

ये रेडियो कार्यक्रम समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव लाने की दिशा में निरंतर सहयोग कर रहा है, विशेषकर स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल, जन-कल्याण, जल संरक्षण,पंचायती राज व्यवस्था, स्टार्टअप और युवाओं सहित ये कार्यक्रम विविध जमीनी बदलाव करने वालों की भागीदारी सुनिश्चित करता है। 

मन की बात कार्यक्रम ने नागरिकों को एक साथ जोड़ने के साथ साथ हमारी संस्कृति, परंपरा और स्वदेशी क्षमताओं के प्रति प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण और नेतृत्व को स्वीकार करते हुए जन जागरूकता बढ़ाने के साथ साथ लोगों को सक्रिय करने में निश्चित तौर पर मदद की है। 

इस अवसर पर डॉ सत्यजीत सिंह, बीआईए के अरुण अग्रवाल, मुकेश हिसारिया, सिमेज के प्रबंध निदेशक नीरज अग्रवाल,डॉ भरत,डॉ मनोज कुमार, लायन वीणा गुप्ता, मुकेश जैन समेत कई प्रबुद्ध तथा विशिष्ट अतिथि मौजूद थे ।

करियर प्वाइंट के शत प्रतिशत विद्यार्थी एडवांस्ड के लिए हुए क्वालीफाई, शानदार सफलता पर आईआईटियन सौरभ सक्सेना ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को दी ब

पटना : जेईई मेंस सत्र-2 की परीक्षा में करियर प्वाइंट, पटना का शानदार प्रदर्शन रहा। इस परीक्षा में सिलेबस खत्म होने तक रुकने वाले करियर प्वाइंट के 100 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। करियर प्वाइंट पटना के कंकड़बाग सेंटर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संस्थान के डायरेक्टर आईआईटीयन सौरभ सक्सेना ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस परीक्षा परिणाम को संस्थान का अभूतपूर्व सफलता बताया। 

उन्होंने कहा कि जितनी हमने उम्मीद की थी उससे भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन रहा। ये यहां के फैकल्टियों के जी तोड़ मेहनत और ईमानदार प्रयास से संभव हो पाया है। विद्यार्थियों ने यहां के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया। ये सभी विद्यार्थी हॉस्टल में रूके हुए थे। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को इसके लिए बधाई दी। साथ ही जेईई एडवांस्ड के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। 

उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने एक पड़ाव पार कर लिया है। अब अगले पड़ाव के लिए और ज्यादा फोकस्ड रहने की जरूरत है।

आईआईटी बॉम्बे से बीटेक श्री सक्सेना ने कहा कि हमारे समय में सिर्फ एक परीक्षा होती थी, अभी दो परीक्षाएं होती हैं। इसलिए छात्र-छात्राओं को अब अलग अप्रोच के साथ फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस के लिए आपने जितनी पढ़ाई की है उसके मजबूत पहलुओं पर ज्यादा ध्यान दें। कुछ नया पढ़ने से ज्यादा फायदेमंद ये होगा की जितना अपने पढ़ा है उसे और दुरुस्त करें। डिस्ट्रैक्शन से बचें। सोशल मीडिया, मोबाइल, टीवी जैसी चीजों से दूरी बना लें और ध्यान एकाग्रचित करें। 

उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस्ड के बारे में अनावश्यक या बात करने से बचे। सिर्फ अपने शिक्षक या काउंसलर से ही इस संबंध में समस्या होने पर बात करें।

बता दें करियर प्वाइंट के सफल विद्यार्थियों में निखिल, अमरजीत, सत्यजीत, आर्दश चौधरी, अंश, रोहित, ओम शुक्ला, सदाम हुसैन, साद अफराज, रौनित कमल, आदित्य राज आदि छात्रों ने 196 से 99 परसेंटाइल के उपर अंक प्राप्त किए है।

शानदार सफलता पर आईआईटियन सौरभ सक्सेना ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को दी बधाई,जेईई एडवांस में सफलता के लिए दिए टिप्स


 

पटना। जेईई मेंस सत्र-2 की परीक्षा में करियर प्वाइंट, पटना का शानदार प्रदर्शन रहा। इस परीक्षा में सिलेबस खत्म होने तक रुकने वाले करियर प्वाइंट के 100 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। करियर प्वाइंट पटना के कंकड़बाग सेंटर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संस्थान के डायरेक्टर आईआईटीयन सौरभ सक्सेना ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने इस परीक्षा परिणाम को संस्थान की अभूतपूर्व सफलता बताई। उन्होंने कहा कि जितनी हमने उम्मीद की थी उससे भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन रहा। ये यहां के फैकल्टियों के जी तोड़ मेहनत और ईमानदार प्रयास से संभव हो पाया है।

विद्यार्थियों ने यहां के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया। ये सभी विद्यार्थी हॉस्टल में रूके हुए थे। 

उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को इसके लिए बधाई दी। साथ ही जेईई एडवांस्ड के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने एक पड़ाव पार कर लिया है। अब अगले पड़ाव के लिए और ज्यादा फोकस्ड रहने की जरूरत है।

आईआईटी बॉम्बे से बीटेक श्री सक्सेना ने कहा कि हमारे समय में सिर्फ एक परीक्षा होती थी, अभी दो परीक्षाएं होती हैं। इसलिए छात्र-छात्राओं को अब अलग अप्रोच के साथ फोकस करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस के लिए आपने जितनी पढ़ाई की है

 उसके मजबूत पहलुओं पर ज्यादा ध्यान दें। कुछ नया पढ़ने से ज्यादा फायदेमंद ये होगा की जितना अपने पढ़ा है उसे और दुरुस्त करें। डिस्ट्रैक्शन से बचें। सोशल मीडिया, मोबाइल, टीवी जैसी चीजों से दूरी बना लें और ध्यान एकाग्रचित करें। जेईई एडवांस्ड के बारे में अनावश्यक या बात करने से बचे। सिर्फ अपने शिक्षक या काउंसलर से ही इस संबंध में समस्या होने पर बात करें।

राजधानी पटना में खुला लग्जरियस व टिकाऊ सैनिटरी वेयर क्रेवो बाथवेयर का शो-रूम, पूर्व मंत्री श्याम रजक ने किया उद्घाटन

डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए खुशखबरी है। लग्जरियस व टिकाऊ सैनिटरी वेयर के जाना-माना नाम क्रेवो बाथवेयर ब्रांड का पटना में शो-रुम खुल गया है। राजधानी पटना के एग्जिबिशन रोड में क्रेवो बाथवेयर के शो-रूम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने किया। 

बाथ वेयर्स, सैनिटरी वेयर, पीटीएमटी टैप्स व फीटिंग्स आईटम के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी क्रेवो बाथवेयर के इस प्रतिष्ठान की शुरूआत एग्जिबिशन रोड में यूनियन बैंक के पास आदित्य आरकेड में हुई। इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। 

अतिथियों ने कहा कि आज के दौर में जैसे-जैसे लाइफस्टाइल बदल रही है, वैसे दौर में सुविधाओं को भी बेहतर बनाने की जरूरत है। ऐसे में क्रेवो बाथवेयर सैनिटरी वेयर के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। इसके प्रोडक्ट्स लोगों की जरूरतों के अनुसार होते हैं और ये काफी टिकाऊ भी साबित हुए हैं।

क्रेवो बाथवेयर सैनिटरी वेयर के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम है, जो लग्जरियस आइटम्स की पूरी सीरीज पेश करता है। इसके प्रोडक्ट क्वालिटी, परफेक्ट डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। साथ ही यह लग्जरियस फील देता है। इसके पीटीएमटी टैप्स व सैनिटरी वेयर डिफरेंट कलर्स में आते हैं, जो लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं। मैट ब्लेक में भी इसके टैप्स की सीरीज आती है। 

ऑनर प्रियंका कुमारी ने बताया कि क्रेवो बाथवेयर के आईटम्स लोगों के बजट के अनुरूप आते हैं। पिलर नंबर टी-ट्वेल्व के पास खुले इस शोरूम में सैनेटरी वेटर के सभी आईटम्स मिलेंगे। 

उन्होंने बताया कि बिहार का यह पहला ब्रांच है। इसके अलावा झारखंड के देवघर, दिल्ली, पंजाब, श्रीनगर व केरल में भी क्रेवो बाथवेयर के ब्रांचेज सफलतापूर्वक चल रहे हैं।उद्घाटन में क्रेवो से विमल कुमार, सुधांशु झा और सन्नत अग्रवाल उपस्थित थे।

रियल लाइफ बेस्ड फिल्म "अब दिल्ली दूर नहीं" 12 मई को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी, फिल्म का नॉलेज पार्टनर है चाणक्य आईएएस एकेडमी

पटना : काफी वक्त से चर्चा में रहे मेहनतकश युवाओं के संघर्ष पर आधारित रियल लाइफ बेस्ड फिल्म "अब दिल्ली दूर नहीं" का इंतजार खत्म होने वाला है। आगामी 12 मई को यह फिल्म देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। इमरान जाहिद व श्रुति सोढ़ी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च सह प्रेस वार्ता समारोह राजधानी पटना के बेली रोड स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी सभागार में किया गया, जिसमें फिल्म के मुख्य किरदार निभाने वाले बिहार के इमरान जाहिद, चाणक्य आईएएस एकेडमी के चेयरमैन व सक्सेस गुरू एके मिश्रा व संस्थान के रीजनल हेड डॉ. कृष्णा सिंह मौजूद रहे।  

बता दें कि चाणक्य आईएएस एकेडमी के चेयरमैन व सक्सेस गुरू एके मिश्रा की प्रस्तुतिकरण फिल्म "अब दिल्ली दूर नहीं" एक इमोशनल-ड्रामा फिल्म है, जो एक मोटिवेशनल कहानी पर आधारित है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली के मुखर्जी नगर, चाणक्य आईएएस एकेडमी के दिल्ली के सभी शाखाओं में, दिल्ली विश्वविद्यालय, कमलानगर, राजेंद्रनगर, कनॉटप्लेस, तिहाड़जेल और गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन जैसी जगहों पर की गई है। फिल्म के कुछ हिस्सों को नोएडा में भी फिल्माया गया है। इस फिल्म की कहानी दिनेश गौतम ने लिखी है। वहीं फिल्म का निर्देशन कमल चंद्रा ने किया है और इस फिल्म का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियो के विनय भारद्वाज और संजय भवर ने किया है साथ ही इस फिल्म का नॉलेज पार्टनर UPSC /BPSC की तैयारी करवाने वाली देश की प्रसिद्ध संस्थान चाणक्य आईएएस एकेडमी है। 

दरअसल फिल्म “अब दिल्ली दूर नहीं” एक रिक्शा चालक के बेटे की कहानी है। इनका चयन सिविल सेवा परीक्षा में 2007 में बतौर आईएएस के रूप में हो चूका है उस वक्त देशभर में इनकी चर्चा भी रही थी। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान इस फिल्म के अभिनेता इमरान जाहिद ने दी। 

उन्होंने बताया कि दरअसल यह फिल्म चाणक्य आईएएस एकेडमी के चेयरमैन व सक्सेस गुरू एके मिश्रा की अपने 30 वर्षों के संघर्षों की अवधारणा पर आधारित है, जो युवाओं को प्रेरित करने के साथ साथ काफी प्रभावित करेगी। श्री जाहिद ने बताया कि इस फिल्म के जरिए सक्सेस गुरू के लंबे अनुभव को भी साझा किया गया है, जो फिल्म को और भी खास बना देती है। 

वहीं चाणक्य आईएएस एकेडमी के चेयरमैन व सक्सेस गुरू एके मिश्रा ने बताया कि 30 वर्षों के संघर्षों के उतार- चढ़ाव के बाद सफलता की लंबी लकीर वाकई युवाओं के लिए प्रेरणादायी हो सकता है। लेकिन यह भी सच है कि जब फिल्म रिलीज होगी और इसे आप देखेंगे तो "अब दिल्ली दूर नहीं" हर एक मेहनतकश परिवार में जन्मे एक मेधावी विद्यार्थी की कहानी महसूस होगी। दरअसल यह फिल्म ऐसे तमाम युवाओं की कहानी को जोड़ पाएगा, जो एक छोटे से इलाके से जाकर दिल्ली जैसे महानगर में संघर्ष करता है और अपनी मंजिल हासिल करता है। सक्सेस गुरू ने बताया कि यह फिल्म साबित करती है कि हमारी नियति तय करने की क्षमता सितारों में नहीं बल्कि खुद में होती है। इसलिए इस फिल्म को लेकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म मेहनतकश युवाओं के संघर्ष से लेकर सफलता हासिल करने तक की कहानी है।

फिल्म में चाणक्य आईएएस एकेडमी के चेयरमैन सक्सेस गुरू ऐके मिश्रा के संघर्ष की कहानी की झलक भी दिखेगी

चाणक्य आईएएस एकेडमी के रीजनल हेड डॉ. कृष्णा सिंह बताते हैं कि संघर्ष से सफलता तक के सफर की मोटिवेशनल कहानी, जो "अब दिल्ली दूर नहीं" फिल्म में दर्शायी गयी है, इस फिल्म में चाणक्य आईएएस एकेडमी के संस्थापक एके मिश्रा के संघर्ष की कहानी भी महसूस की जा सकेगी। 

बता दें कि झारखंड के हजारीबाग जिला स्थित बड़कागांव प्रखंड के एक छोटे से गांव लंगातु में शिक्षक के घर एक बालक का जन्म हुआ, जिसका नाम अरूण रखा गया। ग्रामीण माहौल में परवरिश पाए अरूण ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए स्कूली पढ़ाई गांव में ही पूरी की। इसके बाद अपने कॉलेज की पढ़ाई हजारीबाग के संत कोलंबस महाविद्यालय में पूरी करने के बाद मन में आईएएस बनने का सपना संजोए देश की राजधानी दिल्ली की ओर रूख करता है। विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए संघर्ष के दिनों में ही समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन को लेकर आईएएस बनने के बजाय युवाओं को आईएएस बनाने का ख्याल अरूण के मन में आता है और इसी उद्देश्य को लक्ष्य मानकर अरूण के द्वारा चाणक्य आईएएस एकेडमी की स्थापना राजधानी दिल्ली में वर्ष 1993 में की जाती है। अपने उद्देश्य को पूरा होता हुआ देख अरूण कुमार देश के विभिन्न हिस्सों में संस्थान की शाखाएं खोलते हैं। 

इसी दौरान अरुण कुमार की मुलाक़ात बिहार से आये डॉ कृष्णा सिंह से होती है जो इस संस्थान को देश के प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों बिहार व उत्तर प्रदेश में विस्तार देने में मुख्य भूमिका अदा करते हैँ और आगे चलकर संस्थान के रीजनल हेड बनते हैँ, विभिन्न सेमिनारों के माध्यम से इन राज्यों के छोटे से छोटे गांव तक संस्थान की पहुँच बनाने में रीजनल हेड डॉ. कृष्णा सिंह अभूतपूर्व भूमिका अदा करते हैं। अपने अथक प्रयास से एवं सक्सेस गुरु के मार्गदर्शन में डॉ. कृष्णा सिंह आज बिहार के अग्रिम पंक्ति के शिक्षाविदों में से एक माने जाते हैं, आज बिहार व उत्तर प्रदेश मे संस्थान को इस मुकाम पर पहुँचा चुके हैं कि UPSC, UPPSC एवं BPSC द्वारा ली जाने वाली हर परीक्षा परिणाम में संस्थान एक के बाद एक कीर्तिमान रचती नजर आती है।

 

इस तरह संस्थान के 30 वर्षों के सफर के बाद चाणक्य आईएएस एकेडमी से तैयारी किए 5000 से भी अधिक युवा आईएएस, आईपीएस, आईएफएस जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहकर देश सेवा में अहम योगदान दे रहे हैं। इस खास उपलब्धि के साथ साथ अरूण कुमार मिश्रा देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में बतौर मोटिवेशनल स्पीकर भी ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। यही वजह है कि एक समय का छोटे से गांव में जन्म लेने वाला अरूण अब सक्सेस गुरू एके मिश्रा के नाम से पूरे विश्व में जाने जाते हैं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विनय कुमार, पुलिस महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक , बिहार् पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कर कमलों से बतौर मुख्य अतिथि किया गया। 

बता दें कि श्री विनय कुमार जी कि कहानी भी कम रोचक नहीं है, एक छोटे से गांव से निकलकर आईपीएस ऑफिसर बनने तक का सफ़र काफी चुनौतीपूर्ण रहा पर इनके हौसले ने इन्हें एक अतिप्रतिष्ठित पद पर लाकर खड़ा किया। श्री विनय कुमार जी का आमजन के बीच में रहकर उनकी समस्याओं को सुनकर और उनके साथ मिलकर अपराध नियंत्रण का अपना एक अनोखा ही अंदाज रहा है । श्री विनय कुमार जी ने इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों को ढेरो शुभकामनाएं दी।

क्या है फिल्म की कहानी

यह फिल्म जिंदगी में कामयाबी और नाकामयाबी की कहानी की पड़ताल करती नजर आती है। बिहार के एक छोटे से गांव का भोला भाला लड़का अभय शुक्ला, जो अपने घरेलू आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहता है, आईएएस का सपना संजोए दिल्ली आ जाता है। यहां पढ़ाई कर वह आईएएस की परीक्षा में शामिल होकर कामयाब होना चाहता है और वह ऐसा अपने घर की मुफलिसी दूर करने के लिए करना चाहता है। लक्ष्य को आधार बनाकर लगन से की गई अभय की मेहनत रंग लाती है और आगे चलकर अभय आईएएस की परीक्षा टॉप कर जाता है। हालांकि अभय के इस सफलता की राह काफी मुश्किलों से भरा है। उसका सामना चुनौतीपूर्ण सामाजिक मानदंडों से होता है। वह राजनीतिक से लेकर सांस्कृतिक विडंबनाओं का सामना करता है, जिसे इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है। वहीं दूसरी ओर फिल्म में समानांतर रूप से एक लव स्टोरी भी चलती रहती है। अभय की गर्लफ्रेंड की किरदार में अभिनेत्री श्रुति सोढ़ी ने शानदार काम किया है। फिल्म में वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और एक पंजाबी लड़की की भूमिका में है। 

तो इस तरह देखा जाए तो "अब दिल्ली दूर नहीं" एक कंप्लीट इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिलने की उम्मीद है।

अभिनेता व अभिनेत्री का परिचय

बिहार के इमरान जाहिद की प्रारंभिक शिक्षा बोकारो के सेक्टर 4 डीएवी पब्लिक स्कूल में हुई और उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की। आगे अभिनय की दुनिया में अपना रुख किया और थिएटर आर्टिस्ट अरविंद गौड़ के साथ अभिनय की बारीकियां सीखीं, जिसके दम पर कहा जाता है इमरान जाहिद कमाल के कलाकार हैं। वह द लास्ट सैल्यूट जैसे प्रतिष्ठित नाटक में भी काम कर चुके हैं। यह नाटक इराकी पत्रकार मुंतधर अल जैदी की किताब द लास्ट सैल्यूट टू प्रेसिडेंट बुश पर आधारित है। इसके साथ ही इमरान ने महेश भट्ट की फिल्म अर्थ, डैडी और हमारी अधूरी कहानी पर बेस्ड कई नाटकों में भी काम किया है। फिल्म अब दिल्ली दूर नहीं में इमरान जाहिद ने अभय शुक्ला के चरित्र और कहानी को जीवंत कर दिया है। इमरान में किरदार को लेकर गहरी समझ दिखती है, जिससे उनका किरदार नेचुरल लगता है। वहीं अभिनेत्री श्रुति सोढ़ी ने जनवरी 2015 में रिलीज तेलुगू फिल्म "पटास" से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और अब तक हैप्पी गो लकी, मिस्टर एंड मिसेज 420, वैशाखी लिस्ट और दिल विल प्यार व्यार जैसे पंजाबी फिल्म फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

क्या है इस फिल्म की खासियत

इस फिल्म की एक सबसे बड़ी खासियत है कि फिल्म का कॉस्टयूम तिहाड़ जेल के कैदियों ने डिजाइनर विक्की सिंह के देखरेख में तैयार की है। वहीं दूसरी ओर फिल्म इंडस्ट्री के वर्तमान दौर में जब सुपर हीरो की खूब तारीफ होती है और एक आम इंसान को नजरअंदाज कर दिया जाता है, तो ऐसे में इस फिल्म की कहानी बताती है कि किस तरह एक साधारण गांव का लड़का पूरे समाज को कैसे चौंका जाता है। या यूं कहें कि वह समाज की सोच को ही बदल देता है। वह साबित करता है कि कैसे विफलता और अपमान से भरी जिंदगी में भी संघर्ष के रास्ते मंजिल के शिखर पर पहुंचा जा सकता है।

NIHER में हुआ फेयरवेल समारोह, एएनएम और जीएनएम की बैच को दी गई विदाई

  

PATNA : रविवार को नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एण्ड रिसर्च, आईडीएच कॉलोनी, ईस्ट ऑफ एनएमसीएच) के प्रांगण में जीएनएम -2019-2022 एवं एएनएम -2020-2022 के अंतिम वर्ष के सीनियर विद्यार्थियों के सम्मान में विदायी समारोह का भव्य आयोजन जूनियर विद्यार्थियों द्वारा संस्थान के सभागार में किया गया। 

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रमुख डॉ. उमेश प्रसाद गुप्ता, निदेशिका माया गुप्ता, रितेश कुमार गुप्त, कार्यकारी निदेशक डॉ विकास कुमार गुप्ता एवं प्राचार्या द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया। निदेशक प्रमुख द्वारा अपने भाषण में संस्थान के 1997 से अभी तक के उपलब्धियों को विद्यार्थियों के सामने रखा एवं संस्थान से जीएनएम एवं एएनएम के छात्रो को विदा करते हुये उनके द्वारा निष्ठापूर्वक समाज की बेहतर सेवा करने की कामना की साथ हीं संस्थान में जीएनएम एवं एएनएम के छात्रों को विदा करते हुये छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में श्री अमरेन्द्र कुमार, श्रीमती मंजु, श्री कृष्णा प्रसाद, श्री अर्जुन गुप्ता, श्री संदीप बेरा, श्री परमानन्द प्रसाद, श्रीमती पुष्पलता देवी, श्रीमती मीना कुमारी, श्रीमती मालती सिंह, श्री मनोज कुमार झा एवं संस्थान के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह में उपस्थित थे।