/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz *वोटरों को लुभाने के चक्कर में अपना अस्तित्व ही दांव पर लगाया* Kanpur
*वोटरों को लुभाने के चक्कर में अपना अस्तित्व ही दांव पर लगाया*


कानपुर- सपा महापौर प्रत्याशी वंदना व उनके पति विधायक अमिताभ बाजपेई समाजवादी का चोला छोड़ हर वो हथकंड़ा अपनाने में लगे है।जिससे वोट पाया जा सके। विरोधियों के हर वार का जवाब देने के चक्कर में अपना अस्तित्व ही त्याग दिया।शहर की जनता सब समझ रही है कि पिछले दिनों हिंसाग्रस्त क्षेत्र में विधायक ने कैसा अपने वोट बैंक के चक्कर में हिंसा को ही जायज ठहरा दिया था।

ताजा स्थिति है कि समाजवादी रंग से तौबा कर भगवा व पीला दुपट्टा लेकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं। सपा प्रत्याशी की इसके पीछे गणित मानी जा रही है कि सपा को मुस्लिम, यादव और अन्य पिछड़ा वर्ग का वोट तो मिलना ही है, लेकिन सवर्णों का वोट व हिन्दूवादी विचारधारा का वोट पाने के लिए वंदना और अमिताभ बाजपेई गले में पीला व भगवा दुपट्टा डालकर अपना चुनाव प्रचार करें। इस बार समाजवादी गमछा और लाल टोपी गायब है।

*कागजों पर चल रहा तिवारी वैदिक संस्कृत महाविधालय, कार्रवाई से एसीएम पंचम ने किया इंकार*


कानपुर- एक व्यापक स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले भ्रष्टाचार के खिलाफ जब शिकायतकर्ता ने प्रशासन से शिकायत की तो काफी समय गंवाने के बाद उसका कोई परिणाम न मिलता देख प्रार्थी ने शासन का रूख किया। कई बार शिकायत करने पर शासन द्वारा जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के आदेश दिये गये लेकिन सालों बीतने के बाद जिला प्रशासन ने इस भ्रष्टाचार पर आंखे मूंदे रखी। प्रार्थी के बार-बार शिकायत करने के बाद जांच अधिकारी भी बनाये गये लेकिन मामला जस का तस चलता रहा, लेकिन हार न मानने वाले शिकायतकर्ता ने जब बडे स्तर पर शासन को शिकायत की तो जिला प्रशासन में हडकंप मच गया और मामले की जांच की जाने लगी। वहीं प्रशासनिक आलाधिकारी तथा शासन को जब जांच आख्या सौंपी गयी तो शिकायकत कर्ता चौंक उठा, क्योकि जांच आख्या पूर्णतः असत्य थी और जब इस समबन्ध में शिकायकर्ता एसीएम पंचम से मिला तो उसे कहा गया कि इस ममाले को भूल जाओं इस पर कोई कार्यवाही नही की जा सकती हैं।

मामला 6/39 रानीघाट, पुरानाकानपुर थाना कोहना क्षेत्र का है, जहां फर्जी तरह से कागजों पर सालों से तिवारी वैदिक आदर्श संस्कृत महाविधालय का संचालन किया जा रहा है, लेकिन उस स्थान पर कोई विद्यालय नहीं है, बल्कि वहां मकान बने है और लोग निवास कर रहे है। तो वहीं तहसील के अभिलेखों में भी संस्कृत विद्यालय की जमीन के नाम कोई नाम दर्ज है लेकिन देवी प्रसाद तिवारी के पूर्वजों द्वारा फर्जी रूप से जमीन को दान की लिखा पढ़ी की गयी है।

शिकायत करने वाली सरस्वती देवी शुक्ला रानीघाट, पुराना कानपुर निवासी ने बताया कि एसीएम पंचम द्वारा फर्जी महाविधालय प्रबंघक से मिलकर गलत जांच रिपोर्ट लगाने का आरोप लगाया गया है।जबकि उनका यह भी कहना गलत है कि उच्चाधिकारियों द्वारा महाविधालय को ट्रांसफर करने की अनुमति दी गयी है। शिकायतकर्ता ने कहा गलत रिपोर्ट के सम्बन्ध में जब एसीएम पंचम से भेंट की गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें सारी सत्यता का पता है लेकिन वह किसी भी प्रकार से तिवारी वैदिक संस्कृत विधालय पर कार्यवाई नहीं कर सकते।

सरस्वती शुक्ला ने कहा कि सालों से वह इस फर्जी संस्कृत विद्यालय के भ्रष्टाचार को उजागर करने का प्रयास कर रही है लेकिन इस फर्जी महाविधालय का प्रबन्ध एक भूमाफिया है जो प्रशासन में खासी पकड रखता है, जिसके कारण कोई भी कार्यवाही नहीं होती। पूर्व में कई शिकायतों के बावजूद शिक्षा विभाग द्वारा भी कोई कार्यवाई नही की गयी थी और अब शासनादेश के बाद भी जांच अधिकारी दबंग भूमाफिया प्रबंधक से मिलकर असत्य आख्या प्रस्तुत की है। कहा ऐसे किसी भी प्रकरण में शिकायतकर्ता का मनोबल टूटता है क्योंकि सालों पैसा और समय खराब करने के बाद भी उसे न्याय नही मिल पाता।

*महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का कानपुर में तूफानी प्रचार*


नितिन गुप्ता

कानपुर- महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने शुक्रवार सुबह अपने प्रचार अभियान की शुरुआत गोविंद नगर विधानसभा के स्वराज नगर से की। गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ पनकी वार्ड और सरायमिता वार्ड के विभिन्न स्थानों पर प्रमिला पांडे ने जमकर प्रचार किया और 11 मई को कमल के खाने वाला बटन दबाकर एक बार फिर से महापौर बनाने की अपील की।

महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का काफिला जिन गलियों से गुजरा, वहां जनता ने फूल मालाओं से उनरा स्वागत किया। इस दौरान प्रमिला पांडे ने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर वह उन्हें एक बार फिर से महापौर बनाने का आशीर्वाद देते हैं तो वह दिन रात उनकी सेवा में तत्पर रहेंगी। पनकी और सराय मीता के बाद महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का काफिला विधायक सुरेंद्र मैथानी के नेतृत्व में स्वराज नगर, गुजैनी कॉलोनी, बर्रा पश्चिम की गलियों में मौजूद क्षेत्रीय जनता ने महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का भव्य स्वागत किया।

यहां पर जगह जगह हुई जनसभाओं में महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने कहा कि शहर के विकास को गति देने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जीताना जरूरी है।महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने कहा कि कानपुर की जनता की सेवा वह पिछले 45 सालों से कर रही और अगर जनता उनको एक बार फिर से मौका देती है तो वह देवतुल्य जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगी। गो

विंद नगर विधानसभा के बाद महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का काफिला किदवई नगर विधानसभा पहुंचा जहां पर उन्होंने पशुपतिनगर, नौबस्ता, किदवई नगर, यशोदा नगर में तूफानी प्रचार किया। इस दौरान जनता से मिले अपार स्नेह और समर्थन से अभिभूत महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने कहा पिछले कार्यकाल में जो भी काम अधूरे रह गए हैं उन सभी कार्यों को इस बार जनता के आशीर्वाद से पूरा किया जाएगा।

*कौशल अवस्थी के पक्ष में पूरा भाजपा संगठन उतरा मैदान में*


कानपुर- बिल्हौर में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की पूरी टीम अपने प्रत्याशी कौशल अवस्थी को जिताने के लिए एक पैर पर खड़ी है। सभी लोग क्षेत्रीय जनता को भाजपा की नीतियों को बताने का काम करते हुए कौशल अवस्थी बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए सबसे बेहतर क्यों होंगे यह बात जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसको लेकर शुक्रवार को भाजपा बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश पाल का केंद्रीय चुनाव कार्यालय में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में स्वागत किया गया।

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी कौशल अवस्थी के साथ मिश्रिख सांसद अशोक रावत, बिल्हौर क्षेत्रीय विधायक राहुल बच्चा सोनकर, जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शमा परवीन, मकनपुर प्रधान मुजाहिर हुसैन, राजू दुबे एवं सपा छोड़कर आए कद्दावर नेता चंद्रेश सिंह मौजूद रहे। बैठक के उपरांत सभी लोगों ने कौशल अवस्थी के पक्ष में बिल्हौर की गली-गली में जाकर वोट मांगा।

*भाजपा ने 11 अल्पसंख्यक पार्षद प्रत्याशियों को मैदान में उतारा*


नितिन गुप्ता

कानपुर- भाजपा अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन आज कानपुर के जाजमऊ केडीए बाजार में बड़े हर्षोल्लास के आयोजन किया गया।अल्पसंख्यक सम्मेलन का कार्यक्रम केडीए बाजार में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक के उपाध्यक्ष सलीम अहमद के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे।

इस मौके पर सभी वक्ताओं ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि भाजपा ने अपना हाथ आपकी ओर बढ़ाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। कानपुर में 11 पार्षद प्रत्याशी बनाए हैं जिन्हें टिकट देकर आपको सुनहरा मौका दिया है जो कि आप उन्हें जिताकर मोतीझील भेजने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने कहा कि हम लोग अल्पसंख्यक हैं और हम लोगों को टिकट देकर योगी जी ने हमें अपना बनाया है, तो हमारा भी फर्ज है कि हम एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे और कानपुर में 11 पार्षदों को विजयी बनाने का काम करें।

इस मौके पर राज्यमंत्री दानिश आजाद ने कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश में काफी तादात में मुस्लिम कैंडिडेट्स को उतारा है। उन्होंने हमें एक मौका दिया है, हमसे दोस्ती करने का उन्होंने हाथ बढ़ाया है और अब हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने प्रत्याशियों को जिताकर अपने बराबरी का हिस्सा लें। विपक्ष के लोग अभी तक आरोप लगाते थे कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों को टिकट नहीं देती है लेकिन अब उन्होंने टिकट देकर साबित कर दिया कि सबका साथ सबका विकास। अब आपकी बारी है कि आप एकजुट होकर के भारतीय जनता पार्टी से खड़े कैंडिडेट्स को जिताने का काम करें।

*अंधेरे में न ई रोशनी दिखातीं है बुद्ध की बातें*


कानपुरनगर । महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केंद्रीय मेला कमेटी मोती झील कानपुर नगर के तत्वावधान में विश्व को करूणा और मैत्री का संदेश देने वाले सम्यक सम्मबुद्ब तथागत बुद्ध के त्रिविध पावन पूर्णिमा पर्व के 2567वे जन्मोत्सव पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें उक्त कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए वक्ताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो को भगवान गौतम बुद्ध को अपना आदर्श मानते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चल कर अपना जीवन यापन करते हुए सभी को उनके बताए मार्ग पर चल कर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। भगवान गौतम बुद्ध ने कहा कि सबसे पहले हमें आडम्बर से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो ने बुध के बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली साथ ही सभी आएं हुए सभी सम्मानित साथियों ने आगामी निकाय चुनाव में शामिल होने हेतु 11-5-2023 कों शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से, प्रकाश हजारिया, रामजियावन सागर, अरूण समुनदे, मुन्ना हजारिया, सुरेश भारती, अशोक भारती, माता प्रसाद,प्रेमा देवी, मुन्ना पहलवान, श्री कान्त, विमला देवी, प्रतिभा चौधरी, गुड़िया चक, पप्पू सागर,डी,डी, सुमन, आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से भेंट की


कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर कहा कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्नांकित प्रकरण आपके कार्यालय में प्राप्त कराये गये थे परन्तु अभी तक निस्तारित नहीं किये गये है। जिसके कारण सम्बन्धित अध्यापकों की आर्थिक क्षति हो रही है।

अधोलिखित समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराने का कष्ट करें। 31 मार्च, 2022 को अथवा उसके पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों / कर्मचारियों के स्वीकृत सामूहिक बीमा का भुगतान किया जाय। राजेश कुमार त्रिपाठी, कार्यवाहक प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक राम जानकी इण्टर कालेज, बिठूर का बिना उनकी सहमति से परिवर्तित किया गया त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण संशोधित किया जाए। विनोद कुमार, कार्यवाहक प्रधानाचार्य / सहायक अध्यापक राम कृष्ण मिशन हा०से० स्कूल, कानपुर का प्रधानाध्यापक पद का प्रारम्भ से वेतन निर्धारण किया जाए।

ज्ञान प्रकाश दीक्षित, सेवानिवृत्त प्रवक्ता, बी०एन०एस०डी० इण्टर कालेज, कानपुर का वेतन निर्धारण आदेश निर्गत

किया जाए। अशोक कुमार चतुर्वेदी, सहायक अध्यापक (से०नि०), जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज, कल्यानपुर कानपुर की गुम हुई पत्रावली ढूंढकर प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया जाए। प्रोन्नति वेतनमान की बैठक आहूत कर प्रोन्नति वेतनमान का चयन किया जाय । राम सहाय इण्टर कालेज, बैरी शिवराजपुर, कानपुर नगर की गैर निर्वाचित प्रबन्ध समिति को अमान्य करते हुए एकल संचालन किया जाए तथा नियमानुसार अनुमोदित प्रशासन योजना के अनुसार प्रबन्ध समिति का निर्वाचन करवाया जाए।राम कृष्ण मिशन हा0से0 स्कूल, कानपुर नगर की कालातीत प्रबन्ध समिति समाप्त की जाए तथा वहाँ के वरिष्ठतम् सहायक अध्यापक/ कार्यवाहक प्रधानाचार्य को कार्यभार ग्रहण कराया जाए।लम्बित धनराशियों के प्रकरण अनुमन्यता हेतु सक्षम अधिकारियों को प्रेषित किया जाय।

कमल कान्त त्रिपाठी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम जानकी इण्टर कालेज, बिठूर, कानपुर नगर की सहायक लिपिक के पद पर पदोन्नति हेतु दिये गये प्रत्यावेदन को निर्णीत किया जाय (संलग्न अभ्यावेदन दि० 18.01.2023 की प्रति) उपरोक्त समस्याओं का समाधान न होने पर आगामी 6 अप्रैल, 2022 को संगठन पीडितों के साथ आपके कार्यालय में पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) को सम्बन्धित ज्ञापन प्रेषित करेगा।

*प्रमिला पांडे के लिए वि.स. अध्यक्ष सतीश महाना चुनावी मैदान में, मांगे वोट*


नितिन गुप्ता

कानपुर। भाजपा महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का चुनाव कानपुर की हर एक गली में जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है। आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का जीप रथ सनिगवां, स्वर्ण जयंती विहार पहुंचा जहां से गांधीग्राम होते हुए लाल बंगला पहुंचा। इस मौके पर लोगों ने प्रमिला पांडे को माला पहना कर सम्मानित किया और बजरंगी गदा से इसे आशीर्वाद दिया।

क्षेत्रीय जनता का प्यार प्रमिला पांडे पर उमड़ पड़ा, हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब प्रमिला पांडे के समर्थन में लगातार आगे बढ़ता दिखाई दे रहा था। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपनी क्षेत्रीय जनता से कमल पर वोट देकर प्रमिला पांडे को एक बार फिर से कानपुर नगर की महापौर बनाकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को मजबूत करने की अपील की।

*कौशल अवस्थी एवं गीता गुप्ता की निकली भव्य रथयात्रा*


नितिन गुप्ता

कानपुर बिल्हौर/शिवराजपुर- नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी कौशल अवस्थी एवं शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी गीता गुप्ता के लिए जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला के नेतृत्व में विशाल रथ यात्रा कस्बा बिल्हौर एवं शिवराजपुर में निकाली गई। रथ यात्रा में एक सैकड़ा मोटरसाइकिल एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

इस दौरान बिल्हौर में भाजपा प्रत्याशी कौशल अवस्थी ने सभी नगर वासियों से कमल पर वोट देकर उन्हें जिताते हुए योगी मोदी को मजबूत करने की अपील करी। इसी प्रकार शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी गीता गुप्ता ने सभी शिवराजपुर नगर वासियों से कमल पर वोट देकर उन्हें जिताने की अपील की।

*महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे का ताबड़तोड़ प्रचार अभियान*


नितिन गुप्ता

कानपुर। बीजेपी से महापौर पद के प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने बुधवार को दिनभर ताबड़तोड़ प्रचार अभियान किया। महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने छावनी विधानसभा के अंतर्गत अजीतगंज वार्ड से अपना प्रचार अभियान शुरू किया छावनी विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया के साथ महापौर प्रत्याशी यहां की गली-गली में चुनाव प्रचार किया। जगह-जगह प्रमिला पांडे को लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया।

अजीतगंज वार्ड के बाद महापौर प्रत्याशी का काफिला बाबूपुरवा वार्ड में घुमा जहां पर महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने जनसभा करके लोगों से एक बार फिर से महापौर पद के लिए आशीर्वाद देने की अपील की। छावनी विधानसभा के अंतर्गत सरिता पंत, श्याम नगर, स्वर्ण जयंती विहार में महापौर प्रत्याशी ने पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया के साथ गली-गली में घूम-घूम कर अपने लिए वोट मांगे।

इसके बाद महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने कल्याणपुर विधानसभा अंतर्गत आवास-विकास-3 वार्ड -23 में कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार के साथ चुनाव प्रचार किया। जनसभा को संबोधित करते हुए महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि आने वाली 11 तारीख को आप सभी लोग भारी संख्या में कमल के निशान का बटन दबाकर योगी जी और मोदी जी के हाथों को और मजबूत करें।