/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500216950650140.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500216950650140.png StreetBuzz देवघर: राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय के शुभारंभ का गवाह आज देवघर जिला भी बना Deoghar
देवघर: राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय के शुभारंभ का गवाह आज देवघर जिला भी बना

देवघर। राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय के शुभारंभ का गवाह आज देवघर जिला भी बना। सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ऑनलाइन 80 उत्कृष्ट विद्यालय का उद्घाटन किया गया। 

राज्य के सभी 80 विद्यालय में अब सीबीएसई पैटर्न पर अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। इन विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ साथ शिक्षकों की उपलब्धता, स्मार्ट क्लास और आईसीटीसी लैब भी होंगे। 

देवघर जिले के तीन विद्यालय राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल किये गए हैं। जिनमे मातृ मंदिर +2 विद्यालय ,आर मित्रा +2 और विद्यालय, और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय शामिल हैं। 

इन सभी विद्यालयों में बेहतर शिक्षण संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं झारखण्ड सरकार की ओर से मुहैया कराई जाएंगी। साथ ही आधारभूत संरचनाओं को भी बेहतर बनाया जा रहा है।

देवघर जिले के तीन विद्यालयों के स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शामिल होने से शिक्षकों के साथ साथ विद्यार्थियों में भी उत्साह देखा गया। उत्कृष्ट विद्यालय में शैक्षणिक माहौल और सामाजिक संबंध को बेहतर बनाते हुए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 

उत्कृष्ट विद्यालय में मल्टी परपस हॉल, खेल मैदान, लाइब्रेरी, साइंस लैब, कंप्यूटर कक्ष, स्वच्छ शौचालय, मॉडल किचन, आकर्षक वृहत गेट, सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड और अन्य सभी आधारभूत संचनाएँ उपलब्ध होंगे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड सरकार के मंत्री बदल पत्रलेख मात्र मंदिर स्कूल में शामिल हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जैसे कस्तूरबा आवासीय स्कूल हर प्रखंड के लिए एक सिंबॉल है और यहां से कई सक्सेस स्टोरी निकली है ऐसे ही यह पूरे राज्य के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा शिक्षा जगत में झारखंड में एक अलग क्रांति आएगी उसके साथ साथ एक्सीलेंस स्कूल बन जाने के बाद इसमें समाजसेवियों को भी आगे आने की जरूरत है ताकि वहां की अन्य कमियों को भी दूर कर बच्चों को एक बेहतर शिक्षा मिल सके साथ ही बच्चे एक नया आयाम हासिल कर सके विद्यालयों का उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयन किया गया है यह जिलावासियों के लिए गौरव की बात है। 

 जिले के तीन विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न की पढ़ाई होने से यहां के विद्यार्थियों को ऑल इंडिया रैंकिंग वाले विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में बेहतर रैंक लेकर आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

छः नृत्य संस्कृति विरासत और परंपरा से जुड़ा है :चंद्रप्रकाश चौधरी

रामगढ़: गोला प्रखंड के हेमंतपुर में छ: नृत्य कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करते कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि गिरीडीह संसद चंद्रप्रकाश चौधरी उपस्थित हुए मौके पर गिरीडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि छः नृत्य झारखंड की परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है झारखंड में भी छः नृत्य पर्व में सभी अच्छी बारिश की कामना करते हैं।

 ताकि मंडा पुजा के दौरान श्रद्धा और भक्ति का ऐसा नजारा दिखता है जिसमें बड़े तो बड़े, नन्हे बच्चे भी आग के दहकते अंगारों पर सिर के बल झूलते नजर आते हैं. उनका उद्देश्य भगवान भोले शंकर से मन्नत मांगना होता है. इस दौरान सभी क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना करते हैं ताकि घर में सुख-शांति बनी रहे और परिवार में खुशियां आए।

मौके पर आजसू वरिष्ठ नेता बिनू कुमार महतो युवा टाइगर, नवीन कुमार महतो,जगदीश महतो राजेश कुमार महतो ,बाल गोविंद महतो, धर्मनाथ रजवार, दुर्जन ,दशरथ महथा ,जागेश्वर रजवार राधा नाथ महथा छः नृत्य पूजा समिति के अध्यक्ष संजय महतो, सचिव रवि कुमार बेदिया, प्रभाकर महतो, प्रदीप बेदिया, अंजनी कुमार एवं ग्रामीण उपस्थित हुए..!

देवघर में भाजपा नेता शाहनवाज ने कहा -आज देश का इंजन पीएम मोदी के हाथ में है इसीलिए विकास की पटरी पर तेज़ी से दौर रही है

देवघर। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन देवघर पहुंचे जहां पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जब इंजन सही हाथों में हो तो बाकी डब्बे पटरी पर सही स्पीड में दौड़ते हैं।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में यह इंजन है और देश विकास की गति पकड़ रहा है वही गोड्डा लोकसभा में सांसद निशिकांत दुबे के हाथ में है वह बंदे भारत के इंजन के रूप में हैं लेकिन झारखंड सरकार विकास विरोधी है।

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन संथाल परगना से आते हैं लेकिन संथाल परगना के विकास की गति को रोकना चाहते हैं लेकिन किसी भी सूरत में गोड्डा लोक सभा सहित पूरे संथाल परगना में विकास की गति नहीं रुकेगी सांसद निशिकांत दुबे को विकास का नेता बताते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र एक आदर्श लोकसभा बनकर उभरा है

जिसकी मिसाल देश में दी जाती है ।

सांसद के प्रयास से प्रधानमंत्री ने इस लोकसभा क्षेत्र को एम्स एयरपोर्ट पावर प्लांट सहित कई बड़ी सौगात दी है जिसके कारण आज लोकसभा विकास के मुद्दे पर सबसे ऊंचे स्थान पर है। 

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कितना भी गठजोड़ कर ले आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी लगभग क्लीनस्वीप पर थी इस बार झारखंड में 14 की 14 लोकसभा सीट पर बीजेपी कब्जा जमाई जी और इसी तर्ज पर बिहार में भी सभी सीटों पर कब्जा जमाए जी शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में बीजेपी जीतने जा रही है क्योंकि जनता समझ रही है कि देश को सही दिशा में विकास के पथ पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही ले जा सकते हैं।

 इसके अलावा गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के बारे में संवाद हुसैन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कोई भी पार्टी इस लोकसभा में निशिकांत दुबे के खिलाफ खड़ा होने का हिम्मत भी नहीं कर सकती है और इस लोकसभा पर चौथी बार बीजेपी कब्जा करेगी।

बालू माफिया पर नकेल कसने के लिए देवघर डीसी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक के बाद आज से की गई छापेमारी शुरू


देवघर। बालू का खेल माफियाओं द्वारा खुलेआम खेला जा रहा है, बालू माफिया का हौसला इस कदर बुलंद है कि दिन और रात कभी भी बालू उठाव करने से नहीं चूकते।

देवघर डीसी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई, और आज से बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पूरे जिले भर में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी गई। देवघर एसडीओ दीपांकर चौधरी और डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के कई बालू घाट पर छापेमारी की गई।

 जिसके बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया, बसमंडीह बालू घाट पर डीएसपी ने एक बालू लदे अवैध ट्रैक्टर को जप्त किया है, वहीं बालू माफिया भागने में कामयाब रहे, जबकि चमारीडीह गांव में एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान बालू माफियाओं द्वारा प्रशासन पर बदसलूकी करने का मामला भी सामने आया। जिसके बाद बालू माफिया फरार हो गया, पुलिस फिलहाल तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है, वहीं दूसरी ओर जसीडीह थाना क्षेत्र के सुजानी के समीप प्रशासन ने 40 से ज्यादा साइकिल और मोटरसाइकिल पर लदे कोयला को भी जप्त किया है, इनमें कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। 

गिरिडीह के रास्ते देवघर लगातार अवैध रूप से कोयला की ढुलाई की जा रही थी, डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि 40 से ज्यादा मोटरसाइकिल को कोयला लदा हुआ पकड़ा गया है, और इन्हे थाना भेजा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर एसडीओ दीपांकर चौधरी ने बताया कि बालू के अवैध उत्खनन की सूचना लगातार मिल रही थी, इसके बाद सभी बालू घाटों पर छापेमारी अभियान जारी है, जिसमें आज 40 से ज्यादा कोयला लदे मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।

 और अवैध बालू उत्खनन को लेकर यह अभियान लगातार जारी रहेगा, आज देवघर जिला के तमाम प्रखंडों में सभी थाना क्षेत्रों में अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है।

देवघर: सांसद निशिकांत दुबे ने कहा सरकार राजनीति से ऊपर उठकर बाबा मंदिर में विकास कार्य करे


उन्होंने कहा राशि हम उपलब्ध कराते हैं काम आप पूरा कीजिए

देवघर में सांसद निशिकांत दुबे ने एक प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी देते हुए कहा कि देवघर बाबा मंदिर के कंपलेक्स का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से रुका पड़ा है जिससे श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत हो रही है।

 पहले फेज का काम शुरू होने के बाद अब तक दूसरे फेज का काम शुरू नहीं हो पाया है जिसको लेकर इनके आग्रह पर नवयुग इंजीनियरिंग के द्वारा 120 करोड़ रूपया क्यू कंपलेक्स के निर्माण के लिए देने को तैयार हो गई जिसको लेकर झारखंड सरकार के पर्यटन निदेशालय को एक चिट्ठी भी लिखी गई और तमाम बातों की जानकारी दी गई ,लेकिन सरकार ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई ।

इस बात को लेकर सरकार के खिलाफ सांसद ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है जिसकी सुनवाई 5 मई को होने वाली है। सांसद ने कहा कि फंड के अभाव में कंपलेक्स का काम नहीं हो पा रहा था लेकिन अगर सरकार अपनी इच्छाशक्ति मजबूत करें और नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी से आर्थिक सहयोग ले तो जुलाई के सावन तक इसका कार्य शुरू किया जा सकता है और दूसरे फेज का काम पूर्ण किया जा सकता है ।

इससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी सांसद ने आग्रह पूर्वक सरकार से अपील की है कि वह नवयुग इंजीनियरिंग के प्रस्ताव को मंजूरी दे और कार्य को पूरा करवाएं। सांसद ने कहा की है देवघर बाबा मंदिर पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए और चाहे पार्टी भारतीय जनता पार्टी हो या झारखंड मुक्ति मोर्चा है सबको मिलकर विकास का कार्य करना चाहिए ।

सांसद ने कहा कि 5 तारीख को हाई कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसके बाद सरकार को पहल करते हुए कंपलेक्स का निर्माण पूर्ण करना चाहिए।  सांसद में सरकार को कहा कि जो भी लोग बाबा धाम आते हैं वह झारखंड की शान बढ़ाते हैं और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है । इससे सरकार को ही फायदा है । गौरतलब है कि 1 महीने पहले सांसद के पहल पर नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी के द्वारा 120 करोड़ रूपया कांप्लेक्स के निर्माण के लिए देने की स्वीकृति दी गई थी जो कि सीएसआर मद से खर्च होता लेकिन सरकार इस प्रस्ताव पर अभी तक कोई भी विचार नहीं किया है। जिसके बाद हाईकोर्ट का दरवाजा सांसद को खटखटाना पड़ा।

तिकानी एवं धौनी स्टेशनों के बीच काम चलने के कारण भागलपुर-बांका डेमू एवं देवघर-जमालपुर पैसेंजर शनिवार को रहेगी रद्द

देवघर: मालदा मंडल के भागलपुर-बांका सेक्शन के तिकानी एवं धौनी स्टेशनों के बीच पुल संख्या 50 एवं 55 के अनुरक्षण कार्य के कारण दिनांक 28 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को ट्राफिक एवं पावर ब्लॉक रहेगी. जिसके कारण भागलपुर-बांका डेमू एवं देवघर-जमालपुर पैसेंजर शनिवार को रहेगी रद्द रहेगी. उक्त बात की जानकारी आसनसोल रे मंडल की ओर से दी गयी है.इसके लिए रेलवे ने खेद प्रकट किया है.

29.04.2023 को ट्रेनें रद्द रहेंगी

03452/03449 और 03448/03447 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू

03633/03634 जमालपुर-देवघर-जमालपुर पैसेंजर

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में एक नौवीं की छात्रा का शव कुएं से हुआ बरामद, पुलिस कर रही जांच

देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में बुधवार की देर रात को एक नौवीं की छात्रा का शव कुएं से बरामद किया गया है।

मृतिका का नाम 15 वर्षीय काजल सोरेन है जानकारी मिलते ही मोहनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया।घटना को लेकर मृतका के चाचा ने बताया कि काजल बुधवार के 12:00 बजे दिन से ही गायब थी, शाम तक जब घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की गई।

जानाकारी मिली है कि घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं के पास उसका चप्पल मिला, तब शक हुआ कि वह कहीं कुएं में तो नहीं, रात के 9:00 बजे के आसपास कुएं में झगड़ डालकर शव को बाहर निकाला गया।

इधर मोहनपुर थाने की पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।

नियोजन नीति को लेकर छात्रों के झारखंड बंद का देवघर में दिखा व्यापक असर


देवघर: नियोजन नीति को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है आमतौर पर देवघर में जहां बंदी का कोई असर नहीं देखा जाता है।

लेकिन आज छात्रों के झारखंड बंद का देवघर में व्यापक असर दिखा, झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा विभिन्न छात्र संगठनों ने एकजुट होकर सभी दुकानों को बंद कराया और झारखंड सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया 60-40 नाय चलतो नारे के साथ आज छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया, कोर्ट रोड स्थित सभी दुकानों को जबरन बंद कराया गया, और ट्रैफिक जाम कर दिया गया, दूसरी तरफ छात्रों ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि 60-40 नियोजन नीति नहीं चलेगी l 

हेमंत सोरेन सरकार जिस नियोजन नीति को सही बता रही है उसे छात्र मानने को तैयार नहीं हैं ऐसी नियोजन नीति से बाहरी छात्रों को नौकरी मिलेगी और यहां के छात्र बेरोजगार रह जाएंगे अगर सरकार अपनी नियोजन नीति नहीं बदलती है तो छात्र आज प्रदर्शन कर रहे हैं आगे के दिनों में और उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

 छात्रों ने आज अंबेडकर चौक से लेकर वीआईपी चौक और फिर कोर्ट रोड होते हुए टावर चौक और मुख्य बाजार को बंद कराया इसके अलावा सड़क पर बैठकर पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को भी जाम रखा छात्रों ने 2 शब्दों में कह दिया है कि 60-40 नाय चलतो।

देवघर:देवघर के टावर चौक स्थित होटल में लगी आग,मची अफरा तफरी


देवघर:- देवघर के टावर चौक स्थित एक होटल में अचानक आग लग गई, व्यस्ततम इलाका होने की वजह से अफरा तफरी का माहौल मचा रहा, होटल में खाना बनाने के दौरान यह आग लगी, जिसमें बेसमेंट में रखें सामान में आग पकड़ गई, और यह धू धू कर जलने लगी अग्निशमन विभाग को फोन करने के बावजूद यह काफी देर से पहुंची इस दरमियान होटल को बचाने के लिए कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी भर भर कर आग पर काफी हद तक काबू पाया।

अगर इनका सामूहिक प्रयास नहीं हुआ रहता तो यह आग काफी विकराल रूप धारण कर सकते थे, और क्योंकि यह मार्केट का इलाका है बड़ा हादसा और काफी जानमाल की क्षति हो सकती थी, कई लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग को फोन करने के बाद देर ही सही लेकिन अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को पूर्णता: बुझाया जा सका।

मौके पर फायर ऑफिसर सुभाष यादव ने कहा कि आग के लगने का कारण पता नहीं लग पाया है, जिसकी जांच की जा रही है, हालांकि लोगों के प्रयास के बाद काफी हद तक सामान बचाया जा सका है, और बड़ी क्षति नहीं हुई है लेकिन आग लगने का प्रमुख कारण क्या था और होटल प्रबंधन द्वारा कहां खामियां रखी गई थी इसकी जांच की जा रही है।

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियां देवघर में हुई शुरू।


देवघर:- विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियां देवघर में शुरू हो गई है, श्रावणी मेला में महज 2 महीने बचे हुए हैं और इस वर्ष श्रवाणी मेला 2 महीने तक चलेगा क्योंकि इस वर्ष श्रावणी मेला के साथ मलमास मेला भी लगने जा रहा है अत्यधिक भीड़ बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है जिसको लेकर देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित तमाम जिला प्रशासन के सभी विभाग के अधिकारी आज देवघर के 10 किलोमीटर कांवरिया पथ का पैदल निरीक्षण किया।

इस दौरान देवघर डीसी ने बताया कि श्रावणी मेला 2023 को लेकर देवतुल्य श्रद्धालुओं के लिए तमाम व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है आज 10 किलोमीटर कांवरिया पथ का पैदल निरक्षण किया गया।

वही अलग-अलग विभागों को निर्देशित करते हुए और ससमय सभी काम को पूरा करने की बात कही गई कांवरिया पथ में पेयजल , शौचालय के लिए समुचित व्यवस्था करने को लेकर देवघर डीसी ने निर्देशित किया।

इसके साथ ही कांवरिया पथ में बने होल्डिंग पॉइंट को लेकर देवघर डीसी ने बताया कि इसमें 5 हज़ार कांवरिया आसानी से विश्राम कर सकते हैं वहां पर भी समुचित व्यवस्था की गई है इसके साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि कांवरिया पथ शिवगंगा तट तक 11 पुलिस ओपी बनाई जाती है सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम रहते हैं देवतुल्य श्रद्धालुओं के लिए सुलभ जल अर्पण करने के लिए देवघर पुलिस सभी फ्रंट पर मुस्तैद रहती है साथ ही किसी भी तरह के कोई भी आपात स्थिति को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहती है