/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png StreetBuzz *निर्दलीय प्रत्याशी के वाहन से प्रचार सामग्री हुई बरामद, केस दर्ज* Barabanki
*निर्दलीय प्रत्याशी के वाहन से प्रचार सामग्री हुई बरामद, केस दर्ज*


बाराबंकी। नगर पंचायत बंकी से अध्यक्ष पद पर निर्दलीय उम्मीदवार रिंकी सिंह पत्नी रोहित सिंह के आवास पर नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने सूचना पाकर छापेमारी की जिसमे रिंकी सिंह के प्रचार वाहन थार मे प्रचार सामग्री रखी हुई मिली ।

जिसके बाद एसडीएम नवाबगंज बिजय कुमार त्रिवेदी के निर्देश पर स्थानीय शहर कोतवाली पुलिस ने प्रचार वाहन थार को सीज करने के साथ निर्दलीय प्रत्याशी रिंकी सिंह के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मानते हुए सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा का जनसम्पर्क तेज


बाराबंकी।जनता की खुशहाली लिए काम करेगी नगर पालिका परिषद नवाबगंज, हमारी सभी योजनाएं नगर एवं नगर वासियों के विकास के लिए समर्पित होंगी।

समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा ने आज अपने जनसंपर्क की शुरुआत फतहाबाद मोहल्ले मे संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर पहुंचकर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के पश्चात दरामनगर, फतहाबाद, कीर्ति विहार कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, एवं गयास नगर मोहल्ले के हर घर घर की कुंडी खटखटाकर मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए वार्ड वासियों से वोट और समर्थन मांगते हुए समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की।

सपा प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा ने मोहल्ले वासियों को रोजमर्रा की होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा आप बस इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को मौका देकर देखिए आपकी सभी समस्याओं का समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी होगी। हर कॉलोनी, गली, मोहल्ले में रोज व्यापक सफाई की व्यवस्था होगी, किसी मोहल्ले में नालियां गंदी नहीं मिलेंगी किसी खाली प्लाट में कूड़ा कचरा दिखाई नहीं देगा।

सड़के,गलियां, पार्क एकदम चकाचक तो किए ही जाएंगे साथ ही सबकी इच्छा अनुसार उनका रखरखाव भी होगा,आपकी सुविधा के लिए नगर के हर घर को स्वच्छ पानी साफ-सुथरी सड़क से जोड़ने के साथ-साथ नगर के सभी खंभे एवं गलियां दूधिया रोशनी से जगमगा रही होंगी, जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या है उन सभी स्थानों को चिन्हित करके वहां से पानी निकासी की उचित व्यवस्था तत्काल की जाएगी, हम नगर पालिका परिषद को इतना मजबूत और शक्तिशाली बनाएंगे, जिससे जनता की सभी समस्याएं निर्धारित समय सीमा में समाप्त की जा सके।

हम समाजवादी लोग वादे करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि कार्य करने में विश्वास रखते हैं आप ने ऐसा होते हुए देखा भी है आपको याद होगा जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी थे तो नगर का चौमुखी विकास करने के लिए तमाम योजनाएं नगर में चल रही थी जिसके फल स्वरूप नगर पालिका क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा इन योजनाओं के तहत लाभान्वित हुआ था लेकिन अखिलेश जी की सरकार जाते ही सारी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई, इस व्यवस्था को बदलने के लिए आप हमारा साथ दीजिए हम आपको बदलाव देंगे और बदलाव भी ऐसा जो नगर वासियों को अपने आसपास दिखाई दे।

जनसंपर्क की इसी कड़ी में सपा प्रत्याशी श्रीमती शीला सिंह वर्मा के पति पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा ने दीवानी, कलेक्ट्रेट कचहरी एवं पूरे कचहरी परिसर में सभी अधिवक्ता बंधुओं के तख्त एवं सीट पर जा जाकर समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा के लिए समर्थन और वोट की अपील करते हुए इस बार नगर पालिका चुनाव में मौका देने का अनुरोध किया,

कचहरी परिसर में पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा के साथ जनसंपर्क में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फराजुद्दीन किदवई एडवोकेट, जिला बार के पूर्व अध्यक्ष दादा जगत बहादुर सिंह एडवोकेट, नरेंद्र वर्मा एडवोकेट ,गामा यादव एडवोकेट, बार एसोसिएशन के मंत्री प्रशासन अरविंद वर्मा भुल्लन, सीनियर अधिवक्ता हुमायूं नईम खान, खुशीराम यादव एडवोकेट, सतीश पांडे एडवोकेट, रिजवान संजय एडवोकेट,अनिल वर्मा, भवानी चौधरी, सीनियर अधिवक्ता श्री सत्यदेव प्रसाद वर्मा उपस्थित रहे।

इसके अलावा शैलेंद्र वर्मा, मंत्री पुस्तकालय अमित विश्वकर्मा एडवोकेट, रमेश चंद्र वर्मा,दारा यादव, विनय वर्मा,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह एडवोकेट ,अशोक वर्मा एडवोकेट, रामराज यादव एडवोकेट, खुशीराम यादव एडवोकेट, सूर्या तिवारी, शांति ओम एडवोकेट, प्रीतम सिंह वर्मा, आलोक वर्मा एडवोकेट,देशराज वर्मा एडवोकेट,ओम प्रकाश यादव, जय भानु वर्मा प्रधान एडवोकेट, उदयभान वर्मा, एडवोकेट बृजेश वर्मा,उमेश चंद्र वर्मा पम्मु, अतुल वर्मा एडवोकेट, सोनू वर्मा एडवोकेट, अजय गुप्ता, अरविंद भदौरिया, उत्तम यादव एडवोकेट, अजय वर्मा एडवोकेट, इंदु यादव एडवोकेट, सुनील यादव, अनिल यादव, संजय यादव बाबा एडवोकेट रामकरन वर्मा, अरुण दीप वर्मा, पंकज यादव, मो कलीम, मनोज यादव, विनोद यादव,गुलाब वर्मा प्रमोद वर्मा, प्रेम वर्मा एडवोकेट आदि तमाम सीनियर अधिवक्ता बंधुओं ने सुरेंद्र सिंह वर्मा जी के साथ पूरे परिसर में सपा प्रत्याशी के लिए समर्थन की अपील करते हुए वोट मांगा।

आत्महत्या की नियत से कार के आगे कूदा युवक, परिजनों ने  दरोगा को जमकर पीटा,सात आरोपी गिरफ्तार



बाराबंकी। पिता की पिटाई से नाराज एक युवक खुदकुशी करने की नियत से एक दरोगा की कार के सामने आ गया। दरोगा ने अचानक ब्रेक लगाकर युवक को फटकार लगाना शुरू किया। तब तक पीछे से पहुंचे युवक के परिजनों से दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। दरोगा को इलाज के लिये सीएचसी देवा भेजा गया है।

विकासखंड देवा के ग्राम पंचायत सिपाहिया के वर्तमान प्रधान जलील अहमद का उसके पुत्र फैसल से विवाद हो गया। जिससे नाराज फैसल खुदकुशी करने के इरादे से देवा चिनहट मार्ग पर देवा कस्बा में गेस्ट हाउस चेकिंग से वापस लौट रहे माती चौकी इंचार्ज शशिकांत की कार के सामने अचानक खड़ा हो गया।


जिस पर चौकी प्रभारी ने ब्रेक लगाकर युवक को फटकार लगाना शुरु कर दिया। तब तक  उसके पिता जलील अहमद व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जमील अहमद, अनस, आजम, शतीश, आलम व अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गये और जो कि आप से बदतमीजी करना शुरू कर दिया। इसके बाद इन सब लोग एकाएक चौकी इंचार्ज पर हमलावर होकर पिटाई शुरु कर दी और गला दबाकर लात घूसो से जमकर पीटा।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवा पंकज कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चौकी इंचार्ज को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी देवा भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से ग्राम प्रधान सिपहिया जलील अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवा जमील अहमद, अनस,आजम,सतीश और आलम को हिरासत में लिया है। बाकी अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

*टमाटर लदा हाफडाला पलटा, एक किसान की मौत,चार घायल*


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। रविवार की भोर लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दुर्घटना मे एक किसान की मौत हो गयी । वही विक्रम हाफ डाला चालक सहित चार किसान घायल हो गये। सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं। सभी किसान हाफ डाला में टमाटर लाद कर बाराबंकी सब्जी मंडी जा रहे थे।

जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर धनेठी के किसान रविवार की सुबह करीब 4 बजे विक्रम हाफडाला नंबर यूपी 42 ए टी 5731 मे टमाटर लादकर बाराबंकी मंडी जा रहे थे । लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रसौली ओवरब्रिज से पहले पीछे से तेज रफ्तार मे आ रहे ट्रक नंबर एच आर 69 सी 4031 ने जोरदार टक्कर मारते हुए असुंतलित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए हाइवे के किनारे खाई मे चला गया ।

दुर्घटना मे विक्रम हाफडाला मे सवार जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर धनेठी निवासी 45 वर्षीय राजेश वर्मा पुत्र अयोध्या प्रसाद, इंधौलिया निवासी 18 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र तेजराम , रामानंद पुत्र सत्यनाम, शिवा पुत्र केशव राम, हाफडाला चालक सुनील गुप्ता पुत्र नंद किशोर निवासी सफदरगंज घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान राजेश वर्मा की मौत हो गयी तथा अंकित की हालत नाजुक बनी हुई हैं।

नगर पालिका नवाबगंज में भ्रष्टाचार को लेकर आप ने खोला मोर्चा,जिलाध्यक्ष धर्मवीर ने पत्रकारों के समक्ष रखी नपाप की खामियां

बाराबंकी। आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका परिषद नवाबगंज में भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप लगाते हुए आवाज बुलंद की है। पत्रकारों से मुखातिब आप

जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने दावों में कहती है कि हमने शहरों को स्वच्छ सुंदर और सभी वार्डों में नालियां, सड़कों का निर्माण किया गया है, मगर सच्चाई कुछ और ही है।

नवाबगंज नगर पालिका में तमाम ऐसे वार्ड हैं जो पिछले नगर निकाय के चुनाव में ही नगर पालिका में जुड़ गए थे मगर आज पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी वहां कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। विकास भवन वार्ड में कोई रास्ते का इंतजाम नहीं हुआ। 

भाजपा गरीबों का खून चूसती है : धर्मवीर

वहां के लोगों को नगर पालिका का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है, जबकि वो पिछले पांच वर्षों से नगर पालिका में आते है। कोठीडीह, जगनेहटा में कोई व्यवस्थित सम्पर्क मार्ग नहीं है, मालगोदाम रोड जिस मार्ग पर हजारों की संख्या में गरीब लोग कालोनियों में रहते हैं आज तक उस रोड़ का निर्माण नहीं हुआ।

धर्मवीर ने आगे कहा कि भाजपा गरीबों का खून चूसती है। बरसात में किसी तरह लोग आते जाते हैं। वर्तमान चेयरमैन ने एक खाली आबादी वाली प्लाटिंग जो एआरटीओ कार्यालय के बगल में स्थित है वहां निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए रास्ते का निर्माण करा दिया, ताकि उनके प्लाट महंगे दामों में बिक सकें। आप जिलाध्यक्ष ने बताया कि नवाबगंज नगर पालिका के पास समय समय पर मौसमी बीमारियों से बचने के कोई इंतजाम नहीं है।

 नवाबगंज नगर पालिका में 29 वार्ड हैं और फोगिंग मशीन केवल दो हैं, उसका भी कोई उपयोग नहीं होता है। जमुरिया नाला नगर वासियों के नगर पालिका के अधीन थी, उन्हें बेचकर अपनी जेबें भरी गईं, जिसमे सरस्वती स्वीट्स के बगल में स्थित नलकूप भी शामिल है। अपनी सुविधा के लिए सरकारी पैसे से लग्जरी वैनिटी वैन बनवाई गई, जिसका उपयोग जनहित में नही हो रहा।

जनता का विकास ही मेरी प्राथमिकता : सृष्टि

आम आदमी पार्टी द्वारा नगर पालिका परिषद नवाबगंज अध्यक्ष पद की प्रत्याशी बनाई गई सृष्टि नैंसीलाल ने क्षेत्र के विकास व आवश्यक सुलभ संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्र की जनता ने अगर मौका दिया तो वह सभी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने का काम करेंगी, जिनसे अभी तक नगरवासी वंचित हैं। आप प्रत्याशी सृष्टि ने आगे कहा कि जनता जागरूक है समर्थन जरूर मिलेगा।

हाउस टैक्स हॉफ होगा, वॉटर टैक्स माफ होगा और भ्रष्टाचार को समाप्त करने की दिशा मे कार्य होगा। स्वस्थ स्वास्थ्य, सफाई, शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था, नगर भर में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिस प्रकार आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली सरकार व पंजाब सरकार में जनहित के लिए कार्य किया जा रहा है, वही यहाँ भी प्राथमिकता होगी। चुनाव परिणाम कुछ भी हो जनहित के मुद्दों को हमेशा उठाते रहेंगे।

किशोरी को पेड़ में बांधकर बुरी तरह से पीटा,शिकायत


अंकित मिश्रा

बाराबंकी। कोतवाली रामनगर क्षेत्र में आम की बाग की रखवाली करने वाले लोगो ने बाग में शौच के लिए गई किशोरी को पेड़ में बांधकर पीटा हालत गंभीर। परिजनों ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बा के मोहल्ला रामनगर एक निवासी मिट्ठू पुत्र मंशा ने थाने पर दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बृहस्पतिवार की दोपहर उनकी 8 वर्षीय पुत्री आम के बाग में शौच के लिए गई थी।

जब वह वापस आने लगी उसी वक्त बाग की रखवाली कर रहे, उस्मान व उनकी पत्नी महरून तथा इनकी पुत्री आर्या ने मिलकर नंदनी की जमकर पिटाई कर दी। और अपने चाचा शमीम के कहने पर किशोरी को आम के पेड़ में रस्सी से बांध दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। किशोरी की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

जिनके द्वारा पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने पर सुलह समझौता करवाया। लेकिन नंदनी की हालत में सुधार ना होने के चलते।उनके पिता ने शुक्रवार को थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रार्थी अत्यंत गरीब होने के चलते प्रतिदिन ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बाग की रखवाली करने वाले लोग आए दिन किसी न किसी से लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं।

कक्षा दस की छात्रा ने 86 प्रतिशत अंक पाने के बाद भी नहर में लगा दी छलांग, जानिए क्यों


बाराबंकी। विद्यालय में सम्मानित होने के बाद घर जाते समय आरआर इंटर कॉलेज 10वीं की छात्रा ने शारदा नहर में छलांग लगा दी क्या कारण रहा कि छात्रा के द्वारा छलांग लगाने का कारण रहस्य बरकरार पुलिस और परिजनों को कुछ भी पता नहीं यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई लोग एकत्रित हो गए घटना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्रा को ढूंढने का प्रयास जारी किया लेकिन देर शाम तक खोजने में असफल रहे।

ज्ञात हो कि फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फाटकपुरवा निवासी राजेन्द्र प्रसाद की बेटी आयुषी आरआर इण्टर कालेज मसूदपुर की दसवीं की छात्रा है। बीते मंगलवार को आये बोर्ड परीक्षाफल में उसे 86 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। गुरूवार को वह साइकिल से कालेज आयी थी जहां पर कालेज प्रबन्धन ने उसे माला पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया था।

कालेज में छुट्टी के बाद वह बडडूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर शारदा नहर पुल पर पहुंची और साइकिल, दुपट्टा, चप्पल पुल पर छोड़कर नहर में एकाएक छलांग लगा दी। आसपास के ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया परन्तु वह गहरे पानी में चली गयी। आयुषी के भाई राहुल ने बताया कि आयुषी अपने रिजल्ट से सन्तुष्ट थी और कालेज में पार्टी होने की बात कहकर खुशी-खुशी गयी थी। घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स तैनात की गई।

राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज कासिमगंज में मेधावियों को किया गया सम्मानित


अंकित मिश्रा

बाराबंकी।कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।यदि सभी बच्चे कठिन परिश्रम के साथ अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन को आत्मसात करें तो किसी भी मंजिल को पाना संभव नहीं है।

उक्त विचार जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में गुरुवार को राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज कासिमगंज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित करते हुए कहा।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश यादव एवं उप प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र वर्मा ने कहा की सभी बच्चों को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करके पढ़ाई करनी चाहिए और उस लक्ष्य को ध्यान रखते हुए निरंतर आगे बढ़ना चाहिए। सच्चे मन से की गई मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में हाईस्कूल छात्रा अंशिका यादव को प्रथम स्थान व गजेंद्र सिंह द्वितीय,क्रमशः रिंकी सिंह,शिवम कुमार ,मैनाज़ बानो ,शैलजा देवी,चाँदनी,रुक्सार बानो ,ज्योति देवी ,ज्योति सिंह एवं इंटरमीडिएट में सृष्टि सिंह -प्रथम स्थान के साथ क्रमशः सोनी सिंह,नरेंद्र कुमार,मानवी वर्मा,सबा बानो,रीता यादव,शुभम यादव,संजीत कुमार,संगीता यादव,सरिता यादव,सना बानो,अंजली,अमित कुमार को उनके उत्साह वर्धन हेतु फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर देशराज सिंह, अतुल, राम आशीष सिंह,अश्वनी शुक्ला, रमाकान्त वर्मा, रेनू वर्मा, विनीत यादव, महेन्द्र सिंह,प्रभात कुमार, राजीव, सुषमा वर्मा, वहीदा परवीन सहित सभी शिक्षकगणों ने स्कूल के मेधावियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों मे फंदे से लटकते मिले जीजा साली के शव,बीते एक सप्ताह से दोनों थे लापता

अंकित मिश्रा

बाराबंकी। एक सप्ताह से लापता जीजा- साली के शव बुधवार को फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरौली सुर्जनपुर गांव के समीप खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ में फंदे से लटके मिले। संदिग्ध हालात में पेड़ से शव लटके होने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे।

दोनों के शव को नीचे उतारने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है। मगर, एक सप्ताह से लापता होने के बाद शव का खेत में बुधवार को फंदे से लटके मिलने के बाद आनर किलिंग की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस की जांच के बाद सच सामने आएगा।

दोनों के बीच चल रहा था प्रेम-प्रसंग, आनर किलिंग की आशंका 

घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरौली सुर्जनपुर गांव की है। यहां के निवासी संतोष यादव का विवाह पड़ोस के ही निजामपुर गांव निवासी पूनम के साथ हुआ था। उसके एक बेटा शिवांश 6 और बेटी जानवी तीन भी है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह जानकारी हुई की संतोष का प्रेम प्रसंग साली खुशबू से चल रहा था। एक सप्ताह पहले वह अपनीससुराल गया था। जहां से साली पूनम को चिकित्सक को दिखाने की बात कहकर लेकर गया था। देर शाम तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। 

एक सप्ताह पहले घर से लापता हुए थे दोनों

बुधवार की सुबह दोनों के शव सुर्जनपुर गांव के बाहर एक खेत मे लगे यूकेलिप्टिस के पेड़ से रस्सी के सहारे लटके मिले। वही कुछ दूरी पर संतोष की बाइक भी मिली। इसको देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

इस पर आनन-फानन प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों के शव को नीचे उतारकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एक सप्ताह से घर से लापता जीजा-साली के शव फंदे से लटके मिले है।

परिवारिक मामला होने के कारण किसी ने पुलिस को सूचना नही दी थी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद सच सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

पिता का साया परीक्षा के ठीक एक दिन पहले उठने के बाद भी दी परीक्षा अच्छे अंक लाकर बढ़ाया मान

अंकित मिश्रा

रामसनेहीघाट/ बाराबंकी। यदि किसी के पिता का साया उनके सिर के ऊपर से अचानक उठ जाए तो उसके लिए लोग अपने घरों में दुखी होकर बैठ जाया करते है, लेकिन इसके विपरीत बाराबंकी जनपद के बनीकोडर ब्लाक के छोटे से गांव में रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे दो भाई बहनों ने करके दिखा दिया। बोर्ड परीक्षा के एक दिन पहले कैंसर से पीड़ित पिता का देहांत हो गए । 

उसी दुःख में पिता की मृत्यु के ठीक एक दिन बाद परीक्षा थी लेकिन दोनों ने परीक्षा को न छोड़ने का निर्णय लिया और अगले परीक्षा में सम्मिलित हुए उसके बाद मंगलवार को आये उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के रिजल्ट में ननिहाल में रह रहे अंशु पाण्डेय व अंशुमान पाण्डेय ने डायनामिक इंटर कॉलेज रानीमऊ के दोनों छात्रों ने अच्छा प्रतिशत लाकर ननिहाल के साथ दिवंगत पिता व माता का नाम रोशन करने के साथ ननिहाल पक्ष का नाम भी रोशन कर दिया। 

ग्राम जरौली ब्लाक बनीकोडर निवासी मामा विकास पाठक ने बताया की हमारे बहनोई बृजेश पाण्डेय निवासी ग्राम उमराव थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी का आकस्मिक निधन कैंसर की वजह से विगत 14 फरवरी 2023 को हो गया था ।अगले दिन दोनो बच्चो की बोर्ड परीक्षा थी। जिसकी तैयारी वो लोग पहले से कर रहे थे और परीक्षा में शामिल हुए। उसके रिजल्ट में दोनों भाई बहन ने क्रमशः अंशु पाण्डेय ने 77.16 प्रतिशत व बेटे अंशुमान पाण्डेय ने 71 प्रतिशत अंक लाकर हम सभी का नाम रोशन कर दिया और दिवंगत पिता का गम भुला दिया।