राजधानी पटना में खुला लग्जरियस व टिकाऊ सैनिटरी वेयर क्रेवो बाथवेयर का शो-रूम, पूर्व मंत्री श्याम रजक ने किया उद्घाटन
डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए खुशखबरी है। लग्जरियस व टिकाऊ सैनिटरी वेयर के जाना-माना नाम क्रेवो बाथवेयर ब्रांड का पटना में शो-रुम खुल गया है। राजधानी पटना के एग्जिबिशन रोड में क्रेवो बाथवेयर के शो-रूम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने किया।
बाथ वेयर्स, सैनिटरी वेयर, पीटीएमटी टैप्स व फीटिंग्स आईटम के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी क्रेवो बाथवेयर के इस प्रतिष्ठान की शुरूआत एग्जिबिशन रोड में यूनियन बैंक के पास आदित्य आरकेड में हुई। इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही।
अतिथियों ने कहा कि आज के दौर में जैसे-जैसे लाइफस्टाइल बदल रही है, वैसे दौर में सुविधाओं को भी बेहतर बनाने की जरूरत है। ऐसे में क्रेवो बाथवेयर सैनिटरी वेयर के क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। इसके प्रोडक्ट्स लोगों की जरूरतों के अनुसार होते हैं और ये काफी टिकाऊ भी साबित हुए हैं।
क्रेवो बाथवेयर सैनिटरी वेयर के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम है, जो लग्जरियस आइटम्स की पूरी सीरीज पेश करता है। इसके प्रोडक्ट क्वालिटी, परफेक्ट डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। साथ ही यह लग्जरियस फील देता है। इसके पीटीएमटी टैप्स व सैनिटरी वेयर डिफरेंट कलर्स में आते हैं, जो लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं। मैट ब्लेक में भी इसके टैप्स की सीरीज आती है।
ऑनर प्रियंका कुमारी ने बताया कि क्रेवो बाथवेयर के आईटम्स लोगों के बजट के अनुरूप आते हैं। पिलर नंबर टी-ट्वेल्व के पास खुले इस शोरूम में सैनेटरी वेटर के सभी आईटम्स मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि बिहार का यह पहला ब्रांच है। इसके अलावा झारखंड के देवघर, दिल्ली, पंजाब, श्रीनगर व केरल में भी क्रेवो बाथवेयर के ब्रांचेज सफलतापूर्वक चल रहे हैं।उद्घाटन में क्रेवो से विमल कुमार, सुधांशु झा और सन्नत अग्रवाल उपस्थित थे।
Apr 29 2023, 16:44