समलैंगिक संबंधी याचिका स्वीकार करना अंतर्राष्ट्रीय षडयंत्रःमहामंडलेश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि
लखनऊ। सर्वोच्च न्यायालय बेवजह समलैंगिकता संबंधी याचिका पर जल्दबाजी दिखा रहा है। याचिका स्वीकार करना निंदनीय है। समस्त विश्व का मानव इससे पीड़ित है। याचिका किसी प्रकार से सुनवाई के योग्य नहीं थी। प्रत्येक समाज, चाहे वह हिंदू सनातन हो, इस्लाम का अनुयाई हो, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन हो सभी इसकी घोर निंदा करते हैं।
यह अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र है, जो मानवीय मूल्यों संस्कृति सभ्यता पर आधारित समाज की प्रकल्पना को तहस नहस करना चाहता है। उक्त बातें श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर एवं जीवनदीप पीठाधीश्वर स्वामी यतीन्द्रानन्द गिरि ने कहीं। वह विश्व हिन्दू परिषद के लखनऊ स्थित अवध प्रांत कार्यालय श्रीराम भवन में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अगर समलैंगिक विवाह को कानूनी जामा पहनाया जाता है तो समाज में परिवार की अवधारणा समाप्त हो जाएगी। समलैंगिक व्यवहार अप्राकृतिक है। प्रकृति अर्थात परमात्मा ने भी इसकी रचना नहीं की है जीव जंतु पशु जगत में भी यह व्यवहार नहीं होता है। जिस प्रकार सर्वोच्च न्यायालय लिव इन रिलेशन तथा समलैंगिक विवाह जैसे अमानवीय और अप्राकृतिक विषयों में अभिरुचि दिखा रहा है, लगता है कहीं न कहीं मीलार्ड भी इस विकृत बीमारी से ग्रसित तो नहीं हैं।
समाज में न्यायालय गंदगी को थोपना चाहता है। संत समाज इसकी घोर निंदा करता है। सर्वोच्च न्यायालय इस प्रकार की याचिका को तत्काल खारिज करे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जिस प्रकार से लिव इन रिलेशन को अधिकार दिया गया है, वह भी मनुष्य को मनुष्यता से तथा समाज को सामाजिकता से नष्ट कर अमानवीय बनाने का प्रयास है।
जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्र आनंद गिरि ने बताया कि विहिप प्रत्येक केंद्र पर जिला न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपेगा। अखिल भारतीय संत समिति के तत्वाधान में आवश्यकता पड़ने पर विरोध एवं आंदोलन होगा। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए महामंडलेश्वर ने कहा के उत्तर प्रदेश आज भारत का उत्तम प्रदेश बन चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को अराजकता अपराध और माफियागर्दी से मुक्त कर विकास और संस्कृति के मार्ग पर आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि आज योगी की प्रशंसा दुनिया में हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी ने यह सिद्ध कर दिया कि राजा को कैसा होना चाहिए। भविष्य भारत का है भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा। सनातन हिंदू संस्कृति पूरे विश्व को न्याय, नीति, सद्भाव, बंधुत्व, आत्मीयता और प्रेम का संदेश देगी। दुनिया से नफरत, हिंसा, आतंकवाद और अलगाववाद मिटेगा।
इस दौरान ज्ञान स्वरूपानंद महाराज, विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल नगीना, प्रांत संगठन मंत्री राजेश सिंह सह प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह सहित अनेक संत और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Apr 24 2023, 20:20