/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz आयुक्त एवं जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा Kanpur
आयुक्त एवं जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा


कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर संघ ने संयुक्त रूप से शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर के विरुद्ध जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एवं आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

उक्त सूचना माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरीश चंद्र दीक्षित ने ज्ञापन सौंपने के बाद प्रेस विज्ञप्ति में दी विज्ञप्ति के अनुसार संस्कृत शिक्षकों के मानदेय का भुगतान ना करके अनुदान वापस करना , राजकीय शिक्षकों का वेतन भुगतान ना करना, मोहन विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोविंद नगर दूर के अनिल कुमार सिंह तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज गोविंद नगर के राहुल मल्होत्रा का उत्पीड़न करना, के अवशेषों का भुगतान न करना।

उच्च न्यायालय इलाहाबाद से 03/2013 का विज्ञापन निरस्त हो जाने के बाद वेतन भुगतान किया जाना, बिना प्रबंध समिति के प्रस्ताव के नियुक्तियों करना तथा बिना प्रबंध समिति के प्रस्ताव के तदर्थ प्रधानाचार्य का बिना सहमति लिए गलत तरीके से वेतन निर्धारण कर देना मन माना आचरण करके नियम विरुद्ध प्रवक्ता पद नाम दीया जाना आदि अनेक समस्याएं शामिल हैं ।

ज्ञापन देने वालों में दीक्षित के अतिरिक्त राजाराम, विनोद कुमार यादव, पंकज कुमार वर्मा( जिला मंत्री), राजेश कुमार त्रिपाठी, राहुल मल्होत्रा, अनिल कुमार कटिहार आदि शामिल रहे।

नगर निगम मैं पार्षद प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया का अंतिम दौर: हाजी फजल महमूद


कानपुर ।समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद आर्य नगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई ,नगर महासचिव बंटी सेंगर व अन्य नेताओं की एक आवश्यक बैठक पार्टी कार्यालय 7 नवीन मार्केट में नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव में पार्षद पद हेतु प्रत्याशियों के चयन पर जोरदार चर्चा एवं मंथन किया गया बैठक में नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद विधायक अमिताभ बाजपेई नगर महासचिव बंटी सेंगर ने आगामी नगर निगम चुनाव में समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी एवं पार्षद प्रत्याशियों को ज्यादा ज्यादा विजय दिलवाने के लिए एक ठोस रणनीति बनाई

नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि प्रत्याशियों के चयन की सूची कल राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव को सौंपी थी परंतु कुछ वार्डो में आपसी सामंजस ना होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। उसे भी आज आपसी सामंजस बनाकर जो थोड़ी दिक्कत थी उनको पूरा करके अंतिम दौर प्रतिक्रिया का दौर जारी रहा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि माननीय अखिलेश यादव की अनुमति के बाद ही प्रत्याशियों की सूची जल्दी प्रकाशित की जाएगी पार्षद प्रत्याशियों एवं मेयर प्रत्याशी श्रीमती वंदना बाजपाई को चुनाव लडवाने के लिए जल्दी एक चुनाव संचालन समिति का गठन करके सभी लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी श्री महमूद ने आगे बताया कि चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारी कानपुर शहर के हर वार्ड व पूरे शहर की नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में रहकर वार्ड प्रत्याशियों व मेयर को चुनाव लगाकर भारी मतों से विजई बनाएंगे कानपुर के अंतर्गत आने वाले 110 वार्डों के संभावित प्रत्याशियों को दिशा निर्देश जारी कर कहा गया कि आप सभी लोग अपने वाडो में जनता की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कर जनता के बीच रहकर जनता से सामंजस्य बनाकर जनता के बीच रहें ।

इस बार नगर निगम में सपा मेयर व ज्यादा ज्यादा प्रत्याशी जीतकर कानपुर नगर निगम में एक नया इतिहास बना कर सपा का परचम फहराया जाएगा।

बैठक में नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद विधायक अमिताभ बाजपेई नगर महासचिव बंटी सेंगर नगर उपाध्यक्ष मिंटू यादव जावेद जमील नंदलाल जायसवाल कुलदीप यादव जय राम सिंह यादव रियाज अहमद राजू वीरेंद्र त्रिपाठी रेखा यादव राहुल यादव मोहम्मद शारिक साकिब अब्बासी पुष्पेंद्र द्विवेदी संजय सिंह पटेल विक्की जायसवाल राकेश दीक्षित आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने नगर निगम स्थित नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण


कानपुर नगर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की नामांकन प्रक्रिया का आज जिलाधिकारी विशाख द्वारा नगर निगम स्थित नामांकन कक्षों का निरीक्षण करते हुए समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ0 को निम्न निर्देश दिए गए।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए समस्त कक्षों के ए0आर0ओ0 टेबल पर स्पष्ट रूप से एआरओ द्वारा किस वार्ड से लेकर किस वार्ड तक के नामांकन फार्म जमा किए जा रहे है, यह अवश्य चस्पा किया जाए।

नगर निगम के समस्त नामांकन कक्षों, सम्पूर्ण नगर प्रांगण में कड़ी निगरानी हेतु प्रत्येक स्थान पर सीसीटीवी कैमरे से लगातार कन्ट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।समस्त प्रकार के नामांकन फार्मो की बिक्री नगर निगम स्थित प्रमिला सभागार से हो रही है,आने वाले प्रत्याशियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए तत्काल उन्हें फार्म दिया जाता रहे।जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

भाजपा विधायक द्वारा सिख समाज के लिए अभद्र टिप्पणी के विरोध में वार्ता की


कानपुर। पूर्व एमएलसी श्री गुरु सिंह सभा कानपुर महानगर के चेयरमैन सरदार गुरदीप सिंह ने बाकी कार्यकारिणी की विशेष आहूत बैठक को संबोधित करते हुए जनवरी 7, 2022 को सरदार कुलदीप सिंह के नेतृत्व में श्री गुरु सिंह सभा कानपुर महानगर के पदाधिकारी थाना नजीराबाद पहुंचे थानाध्यक्ष को तहरीर देकर विद अभिजीत सिंह सांगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी।

विधायक निश्चित समाज को 1984 नरसंहार याद दिलाते हुए धमकी दी है कि ऐसी घटना दोबारा हो सकती। वैमनसता और कटुता करने की नियत से पंजाब रैली में जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के किसान प्रदर्शन के चलते फस जाने से उनकी सुरक्षा में हुई क्योंकि मामले को तूल देते हुए विधायक ने ट्विट द्वारा सिखों को धमकी दी है। इंदिरा गांधी समझने की भूल ना करना नरेंद्र दामोदरदास मोदी नाम है लिखने को कागज और पढ़ने के लिए इतिहास न मिलेगा।

पूर्व एमएलसी ने कहा कि अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म होते ही न्यायालय से प्रमाणित कॉपी प्राप्त करने की अर्जी लगा दी है काफी मिलते ही उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अपर सत्र न्यायाधीश एमपी एमएलए के विरुद्ध विचारण हेतु गुहार लगाई जाएगी।

पूर्व सांसद अतीक अहमद एवं पूर्व विधायक अशरफ के हत्याकाण्ड की जांच सुप्रीम कोर्ट अपनी निगरानी में कराये


कानपुर। आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कानपुर महानगर से पूर्व मेयर प्रत्याशी शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद व पूर्व विधायक अशरफ की पुलिस की मौजूदगी में हत्या होने की घटना से उ०प्र० के मुस्लिम समाज व धर्मनिरपेक्षता / लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों में चिन्ता बढ़ती है ।

उoप्रo में कानून का राज बताकर फर्जी इनकाउन्टर जो किये जा रहे है, उस पर अंकुश लगना चाहिए । भारतीय संविधान में किसी को भी किसी की हत्या करने का अधिकार नहीं है। लोकतंत्र के स्थान पर धर्मतंत्र का राज व पुलिस मंत्र का राज चल रहा है ।

पूर्व सांसद अतीक अहमद गुजरात से उ०प्र० लाने के लिए जब पुलिस ने प्रयास किया तब अतीक अहमद ने गुजरात में कहा था कि उ०प्र० की सरकार मेरी हत्या करा सकती है जो सच साबित हुआ। इससे अब स्पष्ट हो गया है कि जब कोई मजिस्ट्रेट किसी भी अपराधी को पुलिस रिमाण्ड पर दे तो उससे लिखित में एक एफीडेविट ले ले कि इसकी यदि हत्या होती है तो उसकी जिम्मेदारी मेरी होगी । वर्ष 2017 से लेकर अब तक 183 इनकाउन्टर हुये हैं उन सबकी जांच सुप्रीम कोर्ट अपनी निगरानी में कराये जिससे सच्चाई का पता चल सके।

उस्मानी ने आगे कहा कि पुलिस रिमाण्ड पर देने वाले अधिकारी को चाहिये कि जिन पुलिस के अधिकारियों नें अतीक अहमद व अशरफ का रिमाण्ड लिया था उन पर 302 का मुकदमा कायम करके जेल भेजा जाय एवं उनको नौकरी से बर्खास्त भी किया। जाय । यह सच है कि अतीक अहमद व अशरफ जन प्रतिनिधि के साथ-साथ पुलिस में अपराधी की श्रेणी में उनको रखा था ।

सपा महासभा प्रदेश महासचिव नीता सचान, प्रदेश सचिव आशा सिंह चौहान बनाई गई


कानपुर। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा रीबू श्रीवास्तव ने नीता सचान पूर्व जिला अध्यक्ष को महासचिव कानपुर देहात एवं आशा सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष को प्रदेश सचिव कानपुर देहात घोषित किया।

इस अवसर पर नीता सचान ने कहा कि पार्टी दे दो मुझे जो जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को पूरा करूंगी मेयर के चुनाव में प्रत्याशी को जीत दिलाकर एक नया इतिहास बनाऊंगी। वहीं दूसरी तरफ आशा सिंह चौहान ने कहा कि जिले में रहकर अब तक मजबूती देने का कार्य किया है प्रदेश में रहकर दिलों को और मजबूत करके अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करूंगी।

नंदलाल जयसवाल को सपा महानगर कोषाध्यक्ष घोषित


कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार कानपुर महा नगर कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संतुष्टि पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने घोषित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदलाल जायसवाल समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के दूसरी बार कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार मैं नंदलाल जायसवाल कोषाध्यक्ष बनाए जा चुके दोबारा उनको महानगर की कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया नंदलाल जायसवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष ने जो मुझे प्यार दिया है उसका मैं सम्मान रखूंगा समाजवादी पार्टी के हित के लिए कार्य करूंगा।

अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए बिल्हौर तहसील से उम्मीदवारों ने लिए पर्चे


नितिन गुप्ता

कानपुर बिल्हौर- नगर निकाय चुनाव को लेकर आज से नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए फॉर्म आज से मिलना चालू हो गए हैं। इसको लेकर बिल्हौर तहसील में बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष एवं सदस्य व शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य के फॉर्म मिलना आज से चालू हो गयें हैं जो 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मिलेंगे।

इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा के नेतृत्व में 7 कमरों में फॉर्म मिल रहे हैं। बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए फार्म कमरा नंबर 11 में, सदस्यों के लिए वार्ड नंबर 1से 6 कमरा नंबर 4 में, वार्ड नंबर 7 से 12 कमरा नंबर 5 में, वार्ड नंबर 13 से 18 कमरा नंबर 6 में व वार्ड नंबर 19 से 25 कमरा नंबर 16 में मिल रहे हैं।

इसी प्रकार शिवराजपुर अध्यक्ष पद के लिए फार्म कमरा नंबर 19 में एवं सदस्यों के वार्ड नंबर 1 से 11 के फार्म कमरा नंबर 22 में मिल रहे हैं। इस प्रकार टोटल 7 कमरों में फॉर्म दिए जाने की व्यवस्था की गई है। बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए इकलाख पुत्र इलियास निवासी किदवई नगर बिल्हौर ने एक पर्चा अपने नाम से एवं एक पर्चा अपनी पत्नी राना के नाम से खरीदा।

इसी प्रकार वरुणा कठेरिया ने बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए व उनकी मां राजरानी देवी ने वार्ड नंबर 7 से सदस्य पद के लिए पर्चा खरीदा। गणेश शंकर सिंह ने बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए एवं उनकी पत्नी अंजू सिंह ने वार्ड नंबर 4 से सदस्य पद हेतु पर्चा लिया। संजय त्रिपाठी एवं की पत्नी ने बिल्हौर वार्ड नंबर 6 से, राम कुमार राठौर ने वार्ड नंबर 6 से एवं आनंद तिवारी ने भी वार्ड नंबर 6 से पर्चा लिया।

इस तरह से बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए 11 लोगों ने आज पर्चा खरीदा एवं सभासद या सदस्य पद हेतु 27 लोगों ने पर्चा खरीदा। इसे प्रकार शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 15 लोगों ने पर्चा लिया वहीं सदस्य पद के लिए 21 लोगों ने पर्चा लिया। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम किए गए हैं एवं सभी कार्य कानून एवं नियम के सुसंगत होगा।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम वसंत नाइट्स २०२३ का किया आयोजन


कानपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर ने अपने मेंबर्स और उनके परिवारजन के लिये लीग से हट कर और ढेरों कम्पनीज़ के रेगुलेशंस में उलझें कंपनी सचिवों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम वसंत नाइट्स २०२३ का आयोजन लाजपत भवन, मोतीझील में किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य, रोज कम्पनीज़ के कंप्लायंस में उल्झे कंपनी सचिवों का कल्चरल फेस्ट वसंत नाइट्स 2023 के माध्यम से अपना तनाव कम करने के साथ-साथ जम कर मनोरंजन करना था।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर के चैयरमैन सीएस वैभव अग्निहोत्री ने लाजपत भवन में इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक रहे। जिन्होंने कंपनी सचिवों के लिए इस तरह के कार्यक्रम को जरूरी बताया और कहा की इस तरह के कार्यक्रम से सीएस के मैबर्स के मध्य रिश्ते और प्रगण होंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि हम सबके प्रिय अन्नू अवस्थी थे। जिन्होंने अपने चिर परिचित अन्दाज़ में पहिचान तो गये हुइयो कह कर सबको खूब गुदगुद कराया।

दूसरे विशेष अतिथि मुकेश श्रीवास्तव ने अपनी कविता से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में सीएस एवम सीएस छात्रों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। सौम्या, शांभवी, गरिमा, अंशिका, मुटिल, तौहीद एवम अविरल ने कॉरपोरेट लाइफ पर एक हास्य नाटक पेश किया।

वहीं, देवयानी ने एक मनमोहक गणेश वंदना पेश करके सबका मन मोह लिया। वरिष्ठ कंपनी सचिवों में सीएम मनीष पाल सीएस रीना जखोदिया , कुंवर लाल कुशवाहा, सीएस ईशा कपूर ,सीएस आशीष बंसल, सीएस सुशील गुप्ता, सीएस मनोज यादव, सीएस गोपेश साहू ,सीएम अंकित मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।

पुरानी पेंशन की मेमोरेंडम मांग को लेकर शिक्षकों ने दस्तक दी मंत्री के अवास पर


कानपुर। विशिष्टि बीटीसी शिक्षक (वे०) एसोसिएशन उप्र के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्र के नेतृत्व में दो दर्जन शिक्षक प्रदेश के लाखो शिक्षक कर्मचारियों के परिवार की वृद्धावस्था की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पुरानी पेंशन के लिए मेमोरेण्डम केन्द्र सरकार के अनुरूप जारी करने के लिये कैबिनेट मन्त्री राकेश सचान के घर पर पहुँचे।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कैबिनेट मन्त्री को अवगत कराया कि केन्द्र सरकार के द्वारा यह स्पष्ट किया है कि नवीन पेंशन नोटिफिकेशन के पूर्व अधिसूचित / विज्ञप्ति जारी हुये पदों पर नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प प्रदान किया है। चूँकि प्रदेश सरकार पेंशन के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार की नीति का अनुशरण करती रही है। इसलिये उ0प्र0 सरकार को इस सम्बन्ध में मेमोरेण्डम जारी करने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिये। अतः प्रदेश के लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवारों को वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये उक्त मेमोरेण्डम के समान प्रदेश सरकार द्वारा भी पेंशन संशोधन मेमोरेण्डम जारी करने से प्रदेश के लाखो शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वृद्धावस्था में संजीवनी प्राप्त होगी जिससे उनकी दयनीय दशा समाप्त हो जायेगी और सम्मानपूर्वक जीवन जी सकेंगे।

मन्त्री ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की यह मांग प्रदेश सरकार के सम्मुख रखेंगे क्योंकि यह केन्द्र सरकार की नीति का अनुसरण करना होगा इसलिये इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी। इस अवसर पर अभय मिश्र, डॉ.आशीष दीक्षित, डॉ. रामकुमार त्रिपाठी, मलय गुप्ता, विवेक कुमार सचान, रवि मिश्रा, देवेन्द्र साहू, अरूण झाँ, अनुराग पाण्डेय, पूजा बाजपेई, उमा तिवारी, पवन कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार शर्मा, मनन कुमार इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपलब्ध रहें।