/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz नंदलाल जयसवाल को सपा महानगर कोषाध्यक्ष घोषित Kanpur
नंदलाल जयसवाल को सपा महानगर कोषाध्यक्ष घोषित


कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार कानपुर महा नगर कोषाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संतुष्टि पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने घोषित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदलाल जायसवाल समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के दूसरी बार कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं पूर्व में समाजवादी पार्टी की सरकार मैं नंदलाल जायसवाल कोषाध्यक्ष बनाए जा चुके दोबारा उनको महानगर की कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया नंदलाल जायसवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष ने जो मुझे प्यार दिया है उसका मैं सम्मान रखूंगा समाजवादी पार्टी के हित के लिए कार्य करूंगा।

अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए बिल्हौर तहसील से उम्मीदवारों ने लिए पर्चे


नितिन गुप्ता

कानपुर बिल्हौर- नगर निकाय चुनाव को लेकर आज से नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए फॉर्म आज से मिलना चालू हो गए हैं। इसको लेकर बिल्हौर तहसील में बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष एवं सदस्य व शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य के फॉर्म मिलना आज से चालू हो गयें हैं जो 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मिलेंगे।

इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा के नेतृत्व में 7 कमरों में फॉर्म मिल रहे हैं। बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए फार्म कमरा नंबर 11 में, सदस्यों के लिए वार्ड नंबर 1से 6 कमरा नंबर 4 में, वार्ड नंबर 7 से 12 कमरा नंबर 5 में, वार्ड नंबर 13 से 18 कमरा नंबर 6 में व वार्ड नंबर 19 से 25 कमरा नंबर 16 में मिल रहे हैं।

इसी प्रकार शिवराजपुर अध्यक्ष पद के लिए फार्म कमरा नंबर 19 में एवं सदस्यों के वार्ड नंबर 1 से 11 के फार्म कमरा नंबर 22 में मिल रहे हैं। इस प्रकार टोटल 7 कमरों में फॉर्म दिए जाने की व्यवस्था की गई है। बिल्हौर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए इकलाख पुत्र इलियास निवासी किदवई नगर बिल्हौर ने एक पर्चा अपने नाम से एवं एक पर्चा अपनी पत्नी राना के नाम से खरीदा।

इसी प्रकार वरुणा कठेरिया ने बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए व उनकी मां राजरानी देवी ने वार्ड नंबर 7 से सदस्य पद के लिए पर्चा खरीदा। गणेश शंकर सिंह ने बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए एवं उनकी पत्नी अंजू सिंह ने वार्ड नंबर 4 से सदस्य पद हेतु पर्चा लिया। संजय त्रिपाठी एवं की पत्नी ने बिल्हौर वार्ड नंबर 6 से, राम कुमार राठौर ने वार्ड नंबर 6 से एवं आनंद तिवारी ने भी वार्ड नंबर 6 से पर्चा लिया।

इस तरह से बिल्हौर अध्यक्ष पद के लिए 11 लोगों ने आज पर्चा खरीदा एवं सभासद या सदस्य पद हेतु 27 लोगों ने पर्चा खरीदा। इसे प्रकार शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 15 लोगों ने पर्चा लिया वहीं सदस्य पद के लिए 21 लोगों ने पर्चा लिया। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम बिल्हौर रश्मि लांबा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के सभी इंतजाम किए गए हैं एवं सभी कार्य कानून एवं नियम के सुसंगत होगा।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम वसंत नाइट्स २०२३ का किया आयोजन


कानपुर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर ने अपने मेंबर्स और उनके परिवारजन के लिये लीग से हट कर और ढेरों कम्पनीज़ के रेगुलेशंस में उलझें कंपनी सचिवों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम वसंत नाइट्स २०२३ का आयोजन लाजपत भवन, मोतीझील में किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य, रोज कम्पनीज़ के कंप्लायंस में उल्झे कंपनी सचिवों का कल्चरल फेस्ट वसंत नाइट्स 2023 के माध्यम से अपना तनाव कम करने के साथ-साथ जम कर मनोरंजन करना था।

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कानपुर चैप्टर के चैयरमैन सीएस वैभव अग्निहोत्री ने लाजपत भवन में इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अरुण पाठक रहे। जिन्होंने कंपनी सचिवों के लिए इस तरह के कार्यक्रम को जरूरी बताया और कहा की इस तरह के कार्यक्रम से सीएस के मैबर्स के मध्य रिश्ते और प्रगण होंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि हम सबके प्रिय अन्नू अवस्थी थे। जिन्होंने अपने चिर परिचित अन्दाज़ में पहिचान तो गये हुइयो कह कर सबको खूब गुदगुद कराया।

दूसरे विशेष अतिथि मुकेश श्रीवास्तव ने अपनी कविता से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में सीएस एवम सीएस छात्रों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी। सौम्या, शांभवी, गरिमा, अंशिका, मुटिल, तौहीद एवम अविरल ने कॉरपोरेट लाइफ पर एक हास्य नाटक पेश किया।

वहीं, देवयानी ने एक मनमोहक गणेश वंदना पेश करके सबका मन मोह लिया। वरिष्ठ कंपनी सचिवों में सीएम मनीष पाल सीएस रीना जखोदिया , कुंवर लाल कुशवाहा, सीएस ईशा कपूर ,सीएस आशीष बंसल, सीएस सुशील गुप्ता, सीएस मनोज यादव, सीएस गोपेश साहू ,सीएम अंकित मल्होत्रा आदि उपस्थित रहे।

पुरानी पेंशन की मेमोरेंडम मांग को लेकर शिक्षकों ने दस्तक दी मंत्री के अवास पर


कानपुर। विशिष्टि बीटीसी शिक्षक (वे०) एसोसिएशन उप्र के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्र के नेतृत्व में दो दर्जन शिक्षक प्रदेश के लाखो शिक्षक कर्मचारियों के परिवार की वृद्धावस्था की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पुरानी पेंशन के लिए मेमोरेण्डम केन्द्र सरकार के अनुरूप जारी करने के लिये कैबिनेट मन्त्री राकेश सचान के घर पर पहुँचे।

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कैबिनेट मन्त्री को अवगत कराया कि केन्द्र सरकार के द्वारा यह स्पष्ट किया है कि नवीन पेंशन नोटिफिकेशन के पूर्व अधिसूचित / विज्ञप्ति जारी हुये पदों पर नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प प्रदान किया है। चूँकि प्रदेश सरकार पेंशन के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार की नीति का अनुशरण करती रही है। इसलिये उ0प्र0 सरकार को इस सम्बन्ध में मेमोरेण्डम जारी करने पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिये। अतः प्रदेश के लाखों शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिवारों को वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये उक्त मेमोरेण्डम के समान प्रदेश सरकार द्वारा भी पेंशन संशोधन मेमोरेण्डम जारी करने से प्रदेश के लाखो शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वृद्धावस्था में संजीवनी प्राप्त होगी जिससे उनकी दयनीय दशा समाप्त हो जायेगी और सम्मानपूर्वक जीवन जी सकेंगे।

मन्त्री ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की यह मांग प्रदेश सरकार के सम्मुख रखेंगे क्योंकि यह केन्द्र सरकार की नीति का अनुसरण करना होगा इसलिये इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी। इस अवसर पर अभय मिश्र, डॉ.आशीष दीक्षित, डॉ. रामकुमार त्रिपाठी, मलय गुप्ता, विवेक कुमार सचान, रवि मिश्रा, देवेन्द्र साहू, अरूण झाँ, अनुराग पाण्डेय, पूजा बाजपेई, उमा तिवारी, पवन कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार शर्मा, मनन कुमार इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपलब्ध रहें।

धारा 144 लागू, बिल्हौर में चप्पे-चप्पे पर मौजूद पुलिस


नितिन गुप्ता

कानपुर। बीती रात्रि प्रयागराज में अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ की हत्या के उपरांत डीजीपी के आदेश पर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।

इसी को लेकर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट बीपी जोगदंड ने सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं और अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

इसी को लेकर आज एसीपी बिल्हौर आलोक सिंह के निर्देश पर बिल्हौर तहसील के सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्र में पैदल गस्त की। बिल्हौर नगर में स्वयं एसीपी आलोक सिंह ने थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व पुलिस बल के साथ गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इसी प्रकार चौबेपुर थाना प्रभारी जेपी पांडे ने पुलिस बल के साथ चौबेपुर कस्बे की एक-एक गली में गस्त की। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी अरौल प्रेमचंद ने चौकी मकनपुर पहुंचकर चौकी प्रभारी राजेश सिंह व पुलिस बल के साथ मकनपुर कस्बे में पैदल गस्त की।

*एडीएम सिटी ने कोपरगंज के जे के कंपाउंड में बिजली कनेक्शन देने को लेकर केस्को पान दरीबा व नगर निगम के जोनल अधिकारी टीम के साथ निरीक्षण किया*


कानपुर- जिलाधिकारी के निर्देश पर व्यापारियों के पुनर्वास के लिए ए डी एम सिटी अतुल कुमार ने कोपरगंज के जे के कंपाउंड में बिजली कनेक्शन देने को लेकर केस्को व नगर निगम की टीम के साथ निरीक्षण किया ,200 व्यापारियों को बिजली देने व बसाने के लिए 400 किलोवाट का ट्रांसफार्मर देने का आश्वासन दिया।

केस्को ने पीड़ित व्यापारियों से 30/31 मार्च से अपना मीटर बंद करने के लिए संयुक्त रूप से पी डी के लिए आवेदन देने को कहा!जिलाधिकारी विशाख जी के निर्देश पर व्यापारियों के पुनर्वास के लिए ए डी एम सिटी अतुल कुमार ने कोपरगंज के जे के कंपाउंड में बिजली कनेक्शन देने को लेकर केस्को एक्स ईएन पान दरीबा व नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता की टीम के साथ निरीक्षण किया ।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह व कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे ने ए डी एम सिटी अतुल कुमार से कहा कि हमराज कांप्लेक्स के पीछे बन चुकी एक बाजार में पीड़ित व्यापारियों में 200 व्यापारियों को पुनर्वास के लिए बिजली के मीटर जल्द लगवाए जाय इसके लिए 400 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगवाया जाय ।इस पर ए डी एम सिटी अतुल कुमार ने केस्को एक्स ई एन ने 400 किलोवाट का ट्रांसफार्मर देने का आश्वासन दिया ।

केस्को विभाग के पान दरीबा के एक्स ई एन ने भीषण अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों से 30/31 मार्च से अपना मीटर बंद करने के लिए संयुक्त रूप से पी डी के लिए आवेदन देने को कहा।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह ने कहा कि इस राहत शिविर में पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है । शिविर में पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को लिखा जा रहा है इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन व अन्य सरकारी विभागों से भी संपर्क किया जायेगा।ए डी एम सिटी से मिलने वालो में व राहत शिविर में यू पी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा ,हमराज कॉम्प्लेक्स मर्चेंट्स एसो के पूर्व अध्यक्ष के सी मुलानी, देवा ओमर ,मसूद कांप्लेक्स एसो के अध्यक्ष हरीश रामचंदानी व महामंत्री भूपिंदर सिंह राजा,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने, युवा महामंत्री विनायक पोद्दार,पीड़ित व्यापारियों में नरेश मुलानी,मनीष वसंदानी , गोपाल आहूजा ,हरीश मोरदानी,टेनी खान,अनिल गुप्ता,राकेश गुप्ता आदि थे।

*गोद लिए गांव में विशाल स्वास्थ्य शिविर, अनीमिया मुक्त भारत बनाने का संकल्प*


कानपुर नगर- दयानन्द गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर द्वारा कानपुर आईआईटी एवं छत्रपति साहू जी महाराज द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिये गये ग्राम दिवनीपूर्वा, ग्राम पंचायत लोधवाखेरा, विकास खण्ड कल्याणपुर कानपुर में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रचार्या प्रो0 अर्चना वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में शाहूजी महाराज विश्वविधालय के वरिष्ठ चकित्सक डाॅ प्रवीण कटियार द्वारा शिविर के समस्त डॉक्टर्स की व्यवस्था की गयी। शिविर में अनीमिया, नेत्र एवं कैंसर तीनों में जांच करवायी गयी। इसके अलावा कई लोगों में जांच के दौरान में कमी पायी गयी। सात लोगों को मोतियाबिंद निकला, जिसमें दो लोगों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन के लिए सुशीला देवी लवकुश आश्रम आने की सलाह दी गयी।

शिविर में डा0 प्रवीण कटियार, सीजीएम, प्रचार्या प्रो0 अर्चना वर्मा, प्रो0 अर्चना श्रीवासतव, प्रो0 अंजलि रीवास्तव, प्रो0 वंदना निगम, प्रो0 रचना प्रकाश, प्रो0 सुमन सिंह, डा0 अर्चना दीक्षित तथा उन्नत भारत अभियान आईआइटी कानपुर से रीता सिंह प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एवं अंकित सिंह असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे।

*अधिवक्ताओं ने जीती जंग, सोमवार से लौटेंगे काम पर,डीजे का हुआ ट्रांसफर*


कानपुर - कचहरी कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज संदीप जैन के आचरण एवं व्यवहार को लेकर कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी एवं लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में धरना एवं विरोध प्रदर्शन काफी समय से चल रहा था जिसमें कई प्रदेशों के अधिवक्ताओं का समर्थन कानपुर कचहरी के अधिवक्तागणों को मिला था।

आज उच्च न्यायालय के आदेश पर डिस्ट्रिक्ट जज संदीप जैन को लखनऊ जुडिशल ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर से संबद्ध कर दिया गया है। इसको लेकर कानपुर बार एसोसिएशन हॉल में सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे से गले मिलकर उच्च न्यायालय के आदेश की तारीफ करते हुए सत्य की विजय बताया। कानपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश त्रिपाठी ने कहा यह जीत मेरी नहीं बल्कि देश एवं प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं की है। उन्होंने भरी सभा में सभी अधिवक्ताओं की राय लेने के उपरांत सोमवार से कानपुर कचहरी में काम पर लौटने की बात कही।

डा. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती सपा ने मनाई


कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के तत्वाधान में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर के जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्यालय एक नवीन मार्केट में विचार गोष्ठी कार के बड़े धूमधाम से मनाई गयी।गोष्ठी में उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए। जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला ने सम्बोधन करते हुए कहा कि डॉ साहब के विचारों पर हम समाजवादी चिन्तन की छाया देख सकते है। लेकिन भारत में समाजवादी आंदोलन का जो स्वरूप रहा है, उस अर्थ में वे कतई समाजवादी न थे।

समाजवादी पार्टी बाबासाहेब अम्बेडकर के पद चिन्हों पर चल कर अधिपिछडो को साथ लेकर चलने का कार्य कर रही हैं।आये हुए लोगों ने बाबासाहेब के चित्र पर माला व पुष्प चढ़ाकर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर के सिंह यादव, सोमेन्द्र शर्मा, विनोद प्रजापति, जयराम सिंह, फतेहबहादुर सिंह गिल, सुरेश गुप्ता, सर्वेश यादव, राजकुमार चौहान, अनिल सोनकर, आशा सिंह,नसीम रजा, रमाकांत पासवान, सुरेंद्र गुप्ता,डा रमेशचंद्र कुशवाहा,मो असलम, अजीत गुप्ता गोलाई, सुनील मांझी, आलोक विक्रम सिंह, नरेंद्र यादव, कर्मवीर यादव,आयुश यादव, अंजुल बाजपेई, रामविलास निषाद, नियाज़ सिद्दीकी,अमर सिंह,सोनू सोनकर,आमना बेगम,मन्जू गुप्ता, मनजीत यादव आदि लोग थे।

वंदना बाजपेई ने अपने विधायक पति के साथ जाकर आनंदेश्वर बाबा परमट में मत्था टेक लिया आशीर्वाद


कानपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा कानपुर नगर निगम मेयर पद के प्रत्याशी वंदना बाजपेई जो अमिताभ बाजपेई विधायक आर्य नगर की पत्नी है को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। आज वंदना बाजपेई ने अपने विधायक पति के साथ जाकर आनंदेश्वर बाबा परमट में मत्था टेक आशीर्वाद लिया और अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की।

अभियान को शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से पति भी इसी क्षेत्र से विधायक हैं और जब भी वह चुनावी अभियान की शुरुआत करते हैं तो बाबा के दर पर मत्था टेक कर ही करते हैं उसी तरह हमने भी आज बाबा के दर पर मत्था टेक कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की है और पूरी कोशिश रहेगी । यदि कानपुर की महान जनता का साथ और आशीर्वाद मिला तो नगर की जो मूलभूत समस्याएं उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा उन्होंने कहा पिछले कई बार से नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है।

जिसने कानपुर महानगर को कहने को तो स्मार्ट सिटी बनाया लेकिन पूरी तरह से बदतर एवम बदहाल सिटी बनाने का काम किया है। इस दौरान के साथ समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव राष्ट्रीय सचिव सुनील बाजपेई ,दीपा यादव, नंद लाल जायसवाल,समेत तमाम गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।