/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz धारा 144 लागू, बिल्हौर में चप्पे-चप्पे पर मौजूद पुलिस Kanpur
धारा 144 लागू, बिल्हौर में चप्पे-चप्पे पर मौजूद पुलिस


नितिन गुप्ता

कानपुर। बीती रात्रि प्रयागराज में अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ की हत्या के उपरांत डीजीपी के आदेश पर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।

इसी को लेकर पुलिस आयुक्त कानपुर कमिश्नरेट बीपी जोगदंड ने सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं और अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

इसी को लेकर आज एसीपी बिल्हौर आलोक सिंह के निर्देश पर बिल्हौर तहसील के सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों ने पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्र में पैदल गस्त की। बिल्हौर नगर में स्वयं एसीपी आलोक सिंह ने थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व पुलिस बल के साथ गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इसी प्रकार चौबेपुर थाना प्रभारी जेपी पांडे ने पुलिस बल के साथ चौबेपुर कस्बे की एक-एक गली में गस्त की। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी अरौल प्रेमचंद ने चौकी मकनपुर पहुंचकर चौकी प्रभारी राजेश सिंह व पुलिस बल के साथ मकनपुर कस्बे में पैदल गस्त की।

*एडीएम सिटी ने कोपरगंज के जे के कंपाउंड में बिजली कनेक्शन देने को लेकर केस्को पान दरीबा व नगर निगम के जोनल अधिकारी टीम के साथ निरीक्षण किया*


कानपुर- जिलाधिकारी के निर्देश पर व्यापारियों के पुनर्वास के लिए ए डी एम सिटी अतुल कुमार ने कोपरगंज के जे के कंपाउंड में बिजली कनेक्शन देने को लेकर केस्को व नगर निगम की टीम के साथ निरीक्षण किया ,200 व्यापारियों को बिजली देने व बसाने के लिए 400 किलोवाट का ट्रांसफार्मर देने का आश्वासन दिया।

केस्को ने पीड़ित व्यापारियों से 30/31 मार्च से अपना मीटर बंद करने के लिए संयुक्त रूप से पी डी के लिए आवेदन देने को कहा!जिलाधिकारी विशाख जी के निर्देश पर व्यापारियों के पुनर्वास के लिए ए डी एम सिटी अतुल कुमार ने कोपरगंज के जे के कंपाउंड में बिजली कनेक्शन देने को लेकर केस्को एक्स ईएन पान दरीबा व नगर निगम के जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता की टीम के साथ निरीक्षण किया ।

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र,महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह व कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे ने ए डी एम सिटी अतुल कुमार से कहा कि हमराज कांप्लेक्स के पीछे बन चुकी एक बाजार में पीड़ित व्यापारियों में 200 व्यापारियों को पुनर्वास के लिए बिजली के मीटर जल्द लगवाए जाय इसके लिए 400 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगवाया जाय ।इस पर ए डी एम सिटी अतुल कुमार ने केस्को एक्स ई एन ने 400 किलोवाट का ट्रांसफार्मर देने का आश्वासन दिया ।

केस्को विभाग के पान दरीबा के एक्स ई एन ने भीषण अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों से 30/31 मार्च से अपना मीटर बंद करने के लिए संयुक्त रूप से पी डी के लिए आवेदन देने को कहा।भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह ने कहा कि इस राहत शिविर में पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का प्रयास किया जा रहा है । शिविर में पीड़ित व्यापारियों की समस्याओं को लिखा जा रहा है इन समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन व अन्य सरकारी विभागों से भी संपर्क किया जायेगा।ए डी एम सिटी से मिलने वालो में व राहत शिविर में यू पी गारमेंट्स मैनुफैक्चरिंग ट्रेडर्स एसो के प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेश आहूजा ,हमराज कॉम्प्लेक्स मर्चेंट्स एसो के पूर्व अध्यक्ष के सी मुलानी, देवा ओमर ,मसूद कांप्लेक्स एसो के अध्यक्ष हरीश रामचंदानी व महामंत्री भूपिंदर सिंह राजा,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने, युवा महामंत्री विनायक पोद्दार,पीड़ित व्यापारियों में नरेश मुलानी,मनीष वसंदानी , गोपाल आहूजा ,हरीश मोरदानी,टेनी खान,अनिल गुप्ता,राकेश गुप्ता आदि थे।

*गोद लिए गांव में विशाल स्वास्थ्य शिविर, अनीमिया मुक्त भारत बनाने का संकल्प*


कानपुर नगर- दयानन्द गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर द्वारा कानपुर आईआईटी एवं छत्रपति साहू जी महाराज द्वारा उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत गोद लिये गये ग्राम दिवनीपूर्वा, ग्राम पंचायत लोधवाखेरा, विकास खण्ड कल्याणपुर कानपुर में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रचार्या प्रो0 अर्चना वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में शाहूजी महाराज विश्वविधालय के वरिष्ठ चकित्सक डाॅ प्रवीण कटियार द्वारा शिविर के समस्त डॉक्टर्स की व्यवस्था की गयी। शिविर में अनीमिया, नेत्र एवं कैंसर तीनों में जांच करवायी गयी। इसके अलावा कई लोगों में जांच के दौरान में कमी पायी गयी। सात लोगों को मोतियाबिंद निकला, जिसमें दो लोगों के लिए निःशुल्क ऑपरेशन के लिए सुशीला देवी लवकुश आश्रम आने की सलाह दी गयी।

शिविर में डा0 प्रवीण कटियार, सीजीएम, प्रचार्या प्रो0 अर्चना वर्मा, प्रो0 अर्चना श्रीवासतव, प्रो0 अंजलि रीवास्तव, प्रो0 वंदना निगम, प्रो0 रचना प्रकाश, प्रो0 सुमन सिंह, डा0 अर्चना दीक्षित तथा उन्नत भारत अभियान आईआइटी कानपुर से रीता सिंह प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर एवं अंकित सिंह असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे।

*अधिवक्ताओं ने जीती जंग, सोमवार से लौटेंगे काम पर,डीजे का हुआ ट्रांसफर*


कानपुर - कचहरी कोर्ट में डिस्ट्रिक्ट जज संदीप जैन के आचरण एवं व्यवहार को लेकर कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी एवं लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में धरना एवं विरोध प्रदर्शन काफी समय से चल रहा था जिसमें कई प्रदेशों के अधिवक्ताओं का समर्थन कानपुर कचहरी के अधिवक्तागणों को मिला था।

आज उच्च न्यायालय के आदेश पर डिस्ट्रिक्ट जज संदीप जैन को लखनऊ जुडिशल ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर से संबद्ध कर दिया गया है। इसको लेकर कानपुर बार एसोसिएशन हॉल में सभी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे से गले मिलकर उच्च न्यायालय के आदेश की तारीफ करते हुए सत्य की विजय बताया। कानपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश त्रिपाठी ने कहा यह जीत मेरी नहीं बल्कि देश एवं प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं की है। उन्होंने भरी सभा में सभी अधिवक्ताओं की राय लेने के उपरांत सोमवार से कानपुर कचहरी में काम पर लौटने की बात कही।

डा. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती सपा ने मनाई


कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के तत्वाधान में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 132 वी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर के जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्यालय एक नवीन मार्केट में विचार गोष्ठी कार के बड़े धूमधाम से मनाई गयी।गोष्ठी में उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए। जिलाध्यक्ष मुनीन्द्र शुक्ला ने सम्बोधन करते हुए कहा कि डॉ साहब के विचारों पर हम समाजवादी चिन्तन की छाया देख सकते है। लेकिन भारत में समाजवादी आंदोलन का जो स्वरूप रहा है, उस अर्थ में वे कतई समाजवादी न थे।

समाजवादी पार्टी बाबासाहेब अम्बेडकर के पद चिन्हों पर चल कर अधिपिछडो को साथ लेकर चलने का कार्य कर रही हैं।आये हुए लोगों ने बाबासाहेब के चित्र पर माला व पुष्प चढ़ाकर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर के सिंह यादव, सोमेन्द्र शर्मा, विनोद प्रजापति, जयराम सिंह, फतेहबहादुर सिंह गिल, सुरेश गुप्ता, सर्वेश यादव, राजकुमार चौहान, अनिल सोनकर, आशा सिंह,नसीम रजा, रमाकांत पासवान, सुरेंद्र गुप्ता,डा रमेशचंद्र कुशवाहा,मो असलम, अजीत गुप्ता गोलाई, सुनील मांझी, आलोक विक्रम सिंह, नरेंद्र यादव, कर्मवीर यादव,आयुश यादव, अंजुल बाजपेई, रामविलास निषाद, नियाज़ सिद्दीकी,अमर सिंह,सोनू सोनकर,आमना बेगम,मन्जू गुप्ता, मनजीत यादव आदि लोग थे।

वंदना बाजपेई ने अपने विधायक पति के साथ जाकर आनंदेश्वर बाबा परमट में मत्था टेक लिया आशीर्वाद


कानपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा कानपुर नगर निगम मेयर पद के प्रत्याशी वंदना बाजपेई जो अमिताभ बाजपेई विधायक आर्य नगर की पत्नी है को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। आज वंदना बाजपेई ने अपने विधायक पति के साथ जाकर आनंदेश्वर बाबा परमट में मत्था टेक आशीर्वाद लिया और अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की।

अभियान को शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से पति भी इसी क्षेत्र से विधायक हैं और जब भी वह चुनावी अभियान की शुरुआत करते हैं तो बाबा के दर पर मत्था टेक कर ही करते हैं उसी तरह हमने भी आज बाबा के दर पर मत्था टेक कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की है और पूरी कोशिश रहेगी । यदि कानपुर की महान जनता का साथ और आशीर्वाद मिला तो नगर की जो मूलभूत समस्याएं उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा उन्होंने कहा पिछले कई बार से नगर निगम पर भाजपा का कब्जा है।

जिसने कानपुर महानगर को कहने को तो स्मार्ट सिटी बनाया लेकिन पूरी तरह से बदतर एवम बदहाल सिटी बनाने का काम किया है। इस दौरान के साथ समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव राष्ट्रीय सचिव सुनील बाजपेई ,दीपा यादव, नंद लाल जायसवाल,समेत तमाम गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाल्मीकि बस्ती से वाहन जुलूस के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा


कानपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग के तत्वधान में जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में दलितों के मसीहा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 132 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में वह पूर्व संध्या पर कैंप कार्यालय ग्वालटोली बाल्मीकि बस्ती से वाहन जुलूस के हुजूम के साथ भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

जिसमें कि कानपुर शहर की समस्त अंबेडकर प्रतिमाओ पर जाकर दुध वा गंगाजल से जलभिषेक किया, तथा उनकी प्रतिमाओं को साफ कर माल्यार्पण किया।शोभायात्रा विभिन्न विभिन्न बाल्मिकी बस्ती यों से गुजरती हुई फूल बाग नाना राव अंबेडकर प्रतिमा पर समापन किया।

सुनील बाल्मीकि ने यात्रा के माध्यम से पूरे देश को अंबेडकर जयंती की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा इस देश में भाजपा सरकार तथा आर. एस. एस. द्वारा देश से संविधान खत्म करना चाहते हैं। समस्त लोगों को सड़कों पर उतर कर किसान आंदोलन करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी इस देश से दलितों को खत्म करना चाहती है यदि इनकी 2024 में केंद्र में सरकार बनी तो संविधान के साथ दलितों को भी यह देश से खत्म कर देंगे । पर हम दलित वर्ग के लोग ऐसा नहीं होने देंगे सड़कों पर उतर के यह सरकार के विरुद्ध भीषण आंदोलन करने का कार्य करेंगे।

कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी देश की लड़ाई लड़ रहे हैं हम उनके साथ है । शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से उपस्थित गोलू सिसोदिया त्रिवेदी दीक्षित अरुण पन्नालाल गुड्डू विकास उनका संजय कठेरिया अरविंद दिवाकर इत्यादि लोग मौजूद रहे।

अतीक का बेटा असद एवं साथी गुलाम एनकाउंटर में ढेर


नितिन गुप्ता

कानपुर। एसटीएफ डीआईजी अनंत देव तिवारी ने स्ट्रीट बज न्यूज़ संवाददाता को बताया कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड को लेकर देश के कोने कोने में कई सारी एसटीएफ टीमें लगाई गई थी। जिसको लेकर आज सुबह झांसी के पारीक्षा थाना क्षेत्र में अतीक का बेटा असद अहमद एवं उसका साथी गुलाम पुत्र मकसूदन को देखा गया। मौके पर अपराधियों के द्वारा एसटीएफ की टीम पर फायरिंग की गई।आत्मरक्षार्थ एसटीएफ की टीम ने भी फायरिंग की जिसपर उक्त दोनों बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गए।

डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया कि मौके पर कई सारे रिवाल्वर, गोली एवं असलहे मिले हैं। यूपी के अपराधियों के लिए डीआईजी अनंत देव तिवारी ने स्पष्ट मैसेज दिया है कि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेगा उसके खिलाफ कानून बहुत सख्ती से कार्रवाई करेगा।

करोड़ों रुपए ठगी करने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज


नितिन गुप्ता

कानपुर बिल्हौर।बुधवार को बिल्हौर के पोस्ट ऑफिस में बतौर एजेंट कार्यरत राघवेंद्र दीक्षित पुत्र सुरेश चंद्र दीक्षित के खिलाफ लगभग आधा सैकड़ा लोगों ने बिल्हौर थाने पहुंचकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि इसके द्वारा करोड़ों रुपए की हम लोगों से ठगी की गई है।

मौके पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में राघवेंद्र दीक्षित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें मामला सत्य पाया गया। उक्त राघवेंद्र दीक्षित के खिलाफ लगभग 2 साल से मामला चल रहा है, लोगों ने एजेंट राघवेंद्र दीक्षित को एक-एक रुपए जोड़कर पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में जमा करने के लिए दिया था लेकिन उसने पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा ना करके अपने पास रख लिया।

बिल्हौर में इस समय ठगी का व्यापार बढ़-चढ़कर चल रहा है अभी कुछ दिन पूर्व ही बिल्हौर के पोस्ट ऑफिस में हर्बल कंपनी द्वारा भी सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए ठगे गए थे जिसमें बिल्हौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा था।

बुधवार को प्रतिमा कटियार पत्नी अश्वनी कटियार ने बताया कि राघवेंद्र ने उनसे ₹350000 लिया था, हरि ओम पुत्र भगवान प्रसाद से डेढ़ लाख रुपए, पिंकी कटियार से ₹120000, राजरानी से ₹12000, रमाकांती पत्नी अश्वनी कुमार से ₹500000, सुधा पत्नी कंचन लाल से ₹200000, सचिन अवस्थी पुत्र वेद प्रकाश से ₹200000, उर्मिला देवी पत्नी गुलाब कुमार से साडे ₹350000, वीरेंद्र शर्मा पुत्र रामसनेही से ₹527000, अमर पुत्र रामप्रकाश से ₹450000, राजेंद्र कटियार से ₹220000, बाबूलाल से ₹100000, राजकुमार से 1200000 रुपए, दिनेश से ₹427000, गीता से ₹110000, विनीत पुत्र प्यारे दिवाकर से ₹45000, संजय से ₹500000, सुधाकर पुत्र लल्लू लाल से ₹450000 आदि तमाम लोगों ने ठगी करने का आरोप लगाते हुए थाना बिल्हौर में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था जिसको लेकर बिल्हौर थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वादिनी मोनी पत्नी सुधाकर की तहरीर पर थाना बिल्हौर में अंतर्गत धारा 406, 420, 504, 506, 31 एससीएसटी एक्ट के गंभीर धाराओं में अभियुक्त राघवेंद्र दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया वहीं थानाध्यक्ष की न्यायप्रिय कार्यवाही से पीड़ित लोगों को न्याय की उम्मीद जगी।

धरपकड़ अभियान के क्रम में पनकी पुलिस मैं अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा


कानपुर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस उपायुक्त पश्चिम व सहायक पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त पनकी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधी की रोकथाम एवं धरपकड़ अभियान के क्रम में पनकी पुलिस अनि सुभाष चन्द चौकी प्रभारी एमआईजी हमराह 604 शिवनाथ सिंह माना देख भाल क्षेत्र चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाजन रोकथाम जुर्म जरायम चौकी क्षेत्र MIG से अभियुक्त अमन सविता पुत्र सविता निवासी आरी 246 योगेन्द्र बिहार नौबस्ता थाना नौबस्ता कानपुर नगर उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक की बोरी शील सर्व मोहर जिसमे 3 अदद हुक्का मम चिलम म पाइप दो बन्द व तीन खुले क्वाइल के पैकेट 7 बन्द फ्लेवर और एक चिमटा मय सिल्वर पेपर बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 142/23 धारा 4/21 सिगरेट अन्य तंबाकू उत्पादन (विज्ञापन पूर्ति कन्द व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन और वितरण विनियम अधिनियम 2003) थाना पनकी कानपुर नगर पंजीकृत किया गया। अभिगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त

अमन सविता पुत्र अजय पिता निवासी आरजी 246 योगेन्द्र बहाना बनाना कानपुर नगर उम्र करीब 23 वर्ष।

बरामदगी 3 अदद हुक्का मय चिलम मय पाइप दो बन्द व तीन खुले क्वाइल के पैकेट 7 बन्द फ्लेवर और एक चिमटा मय सिल्वर पेपर आपराधिक इतिहास

मु0अ0स0 142/23 धारा 4/21 सिगरेट अन्य तंबाकू उत्पादन (विज्ञापन पूर्ति केन्द्र व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन और वितरण विनियम अधिनियम 2003) थाना पनकी कानपुर नगर।