/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz महिला प्रधान को फिर मिली ग्राम पंचायत की कमान Amethi
महिला प्रधान को फिर मिली ग्राम पंचायत की कमान


भेटुआ अमेठी|वर्ष 2022 में भेटुआ के गुंगवाछ ग्राम पंचायत में हुए हत्याकांड में आरोपित रही ग्राम प्रधान आशा तिवारी को जिलाधिकारी के आदेश पर एकबार फिर गुंगवाछ ग्राम पंचायत की कमान सौंप दी गई है।

सोमवार को जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में ब्लॉक स्तर पर भी ग्राम प्रधान के अवरुद्ध अधिकार को वापस ग्राम प्रधान को सौंप दिया गया है

बता दें 2022 में हत्या की आरोपित ग्राम प्रधान आशा तिवारी के जेल जाने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर गुंगवाछ ग्राम पंचायत की बागडोर निर्वाचित सदस्य त्रिभुवन यादव सुत रामरतन को सौंपी गई थी लेकिन उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ बेंच के 17 मार्च 2023 के आदेश के क्रम में आशा तिवारी को एक अगस्त को जमानत मिल गयी जिसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा अपने अधिकारों को पुनः प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी से निवेदन किया गया था।

जिलाधिकारी ने एक निर्वाचित ग्राम प्रधान होने के नाते आशा तिवारी को राहत देते हुए 2022 के अपने आदेशों को आगामी आदेशों तक समाप्त कर दिया तथा आशा तिवारी के अवरुद्ध अधिकार उन्हें पुनः प्रदत्त करने के आदेश जारी कर दिये जिसके बाद 10 अप्रैल को ब्लॉक स्तर पर भी गुंगवाछ ग्राम पंचायत की बागडोर पुनः ग्राम प्रधान आशा तिवारी के सुपुर्द कर दी गई है|

विश्व होम्योपैथिक दिवस पर मनाई गई होम्योपैथिक के जनक डॉ सैमुअल हैनिमैन की जयंती


अमेठी। जिला होम्योपैथिक कार्यालय पर विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर पर होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ अनुपमा ने किया। 

कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। तथा उनके दिखाये हुए रास्ते पर चलते हुए चिकित्सा क्षेत्र में नित नये आयाम हासिल करने का संकल्प लिया गया। अपने सम्बोधन में डॉ अनुपमा ने कहा कि डॉ सैमुअल हैनिमैन होम्योपैथिक के जन्मदाता थे। जो उनकी दूरगामी सोच का परिणाम हैं, डॉक्टर एक योद्धा होता हैं, जो विषम परिस्थितियों में रहते हुए अपने दायित्वों और कर्तव्यों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करता हैं।

 ऐसी ही सोच इसके जन्मदाता हैनिमैन की भी थी। चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक कथन सर्वविदित हैं, "जन्मदाता ने जो त्याग किया, उसकी जान बचानी हैं, हर मर्ज का है उपचार, सबको यह बतानी हैं" होम्योपैथी की दवा, दवा नहीं अमृत हैं, जो मरीज के मर्ज को जड़ से खत्म कर देता हैं। इसकी दवा का कोई विकल्प नहीं हैं। जिले में आयुष चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सेवा करने वाले डॉक्टर और कर्मियों को डी एच एम ओ द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डी एच एम ओ ने होम्योपैथी के बढ़ते कदम और पी सी ओ एस पत्रिका का भी विमोचन किया। 

कार्यक्रम में होम्योपैथिक संघ जिलाध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ आनंद, डॉ गोपाल सिन्हा, डॉ गौरी, डॉ गरिमा, डॉ विनीता, डॉ अस्मिता, डॉ प्रभात, विनोद दुबे आदि मौजूद रहे।

जनपद खीरी ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महशी जल्लापुर मे नवविवाहिता की आत्महत्या के मामले में मृतका मोनी के भाई राम लोटन पुत्र पहलवान वर्मा निवासी ग्राम बेल पुरवा थाना शारदा नगर जनपद खीरी ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज में सोने की जंजीर की मांग को लेकर मेरी बहन को ससुराली जन परेशान करते थे और प्रताड़ित करते थे।

मेरा दामाद मंगल, ससुर रामगोपाल, सास पूनम, ननंद लवली, चाचा राम लोटन निवासी ग्राम जल्लापुर एवं दामाद मंगल का मामा वीरेंद्र पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम शेखनापुर थाना खमरिया जनपद खीरी मेरी बहन को प्रताड़ित कर उसे काफी परेशान करते थे जिसके चलते कल शनिवार रात मोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, भाई की तहरीर पर धारा 304 बी दहेज हत्या के आरोप में सभी लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

प्रेमिका की संदिग्ध हालत में हुई मौत, जख्मी प्रेमी का चल रहा इलाज


शाहगढ/अमेठी। शुक्रवार शाम को प्रेमिका की कमरे में लाश मिलती हैं, वही चाकुओं के ताबड़तोड़ वार से जख्मी प्रेमी घर के बाहर घायलावस्था में मिलता हैं। गौरतलब हो कि कोतवाली मुसाफिरखाना के पाण्डेय का पुरवा मजरे राम शाहपुर में सुरेश और राम कुमार के परिजन खेत में गेंहू की कटाई करने गये थे, उनके घर पर क्रमशः संजय और कविता थी।

शुक्रवार शाम लगभग छः बजे सुरेश कुमार के घर के बाहर उनका लड़का संजय उम्र 21 वर्ष संदिग्ध हालत में मिला, जिस पर ग्रामीणों को बड़ी अनहोनी की आशंका हुई, उन्होंने सुरेश के घर में जाकर देखा तो कमरे में रामकुमार की पुत्री कविता उम्र 18 वर्ष घायल अवस्था बिस्तर पर मिली, और जमीन पर खून से सना चाकू मिलता हैं। परिजनों ने दोनों को नजदीक अस्पताल लेकर गये, जहां डाक्टर ने कविता को मृतक घोषित कर दिया। वही संजय की गम्भीर हालत देख जिला अस्पताल से ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई हैं।अप्रत्याशित घटित घटना से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी पुलिस अधिकारियों के संग पहुंचकर घटना का बारीकी से निरीक्षण कर मातहत को विधिक कार्यवाही का निर्देश देते हैं।

विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित


शाहगढ/अमेठी। रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। तथा छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। गौरतलब हो कि आर एस शिक्षा निकेतन लोहंगपुर शाहगढ में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।

कार्यक्रम की प्रस्तुति सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किया गया। समापन के अवसर पर बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों द्वारा उनके उज्जवलमय भविष्य की मंगल कामना की गई।

विद्यालय प्रबन्धक सुनील यादव द्वारा कार्यक्रम में आये अतिथियों शशांक शुक्ला, विनोद सिंह, विनोद यादव, राम सजीवन मिश्रा, शिव दर्शन यादव प्रधान, हनुमान प्रसाद यादव प्रधान, राम केवल यादव समाजसेवी, राम चंद्र यादव बी डी सी के अलावा सभी अभिवावकों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ध्रुवराज यादव ने किया।

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का सैंतीसवां चरण सम्पन्न*


अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह अमेठी नगर के यशोदानगर, ककवा रोड के 21 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई।

परिवार निर्माण गायत्री परिवार का प्रमुख अभियान है। परिवारों को साधना, स्वाध्याय और सेवा से जोड़कर देव परिवार बनाने के उद्देश्य से गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के सैंतीसवें चरण में अमेठी के 21 घरों में यजमान ओम शंकर मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, गया प्रसाद कश्यप, सन्तोष तिवारी, अर्चना यादव, शैलेन्द्र पाठक, डा शिवा कान्त तिवारी, सन्त शरण द्विवेदी, अमित ओझा, शोभ नाथ‌ सिंह, अमिता मिश्रा, विजय मिश्रा, नागेन्द्र बहादुर सिंह, शिवाकांत मिश्रा, राम जी तिवारी आदि के घरों में यज्ञाचार्य कमलेश कुमार पांडेय, इंद्रदेव शर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी, सुभाष चंद्र द्विवेदी, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, रमेश चंद्र पांडेय, अशोक मिश्रा, रामयश, जगन्नाथ, कोमल मिश्रा, विजय लक्ष्मी सिंह, श्रीओम, शशांक शुक्ला, गिरजा शंकर, राकेश मिश्रा, नरसिंह नारायण सिंह आदि ने पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया।

इस अवसर पर यजमानों तथा उनके परिजनों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जप करने के साथ ही एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प भी दिलाया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश सिंह, पवन कुमार मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

बाबा दूध नाथ धाम अफोइया शाहगढ़ पर लगातार दूसरे रविवार को भी स्वच्छता अभियान जारी रहा। श्रमदान के द्वारा रविवार को गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा बाबा दूधनाथ धाम के पूरे परिसर की सफाई का कार्य किया गया, जिसमें आज पुनः बाबा दूधनाथ धाम अफूइया पर श्रमदान का कार्य किया गया जिसमें श्री दयाशंकर मिश्र, श्री सुरेश कुमार द्विवेदी, श्री विष्णु प्रसाद द्विवेदी, श्री राजेश सिंह,श्री जयकरन सिंह, श्री गोकर्ण सिंह,श्री दूधनाथ गिरी,श्री देवी प्रसाद विश्वकर्मा सम्मिलित रहे ।

अनुपम तिवारी के घर बधाई देने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी


अमेठी। नायब तहसीलदार के पद पर पीसीएस -2022 मे चयन अनुपम तिवारी पुत्र एडवोकेट प्रेम नारायण तिवारी पीथीपुर अमेठी का हुआ। समाजसेवी दिनेश तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राम्हण स्वाभिमान एकता मंच, हरकेश मिश्रा अनिरुद्ध मिश्रा ,मनोज तिवारी, कपिल पांडेय आदि के साथ उनके आवास पर जाकर श्री तिवारी का माल्यार्पण कर बधाई दी।।श्री दिनेश तिवारी में कहा कि अनुपम तिवारी की प्रतिभा को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में और बड़े पद पर पहुंचकर एक बार पुनः क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

बधाई संदेश देगे का सिलसिलेवार क्रम जारी है। फेसबुक,ट्यूटर,वाडसएप,पर समाज और राजनीति से जुडे लोगो के बधाई देने का सिलसिला जारी है। अधिवक्ता प्रेम नारायण तिवारी के आवास और अधिवक्ता कार्यालय पर बधाई देने की बैठके जारी है। अमेठी के लाल के इस कमल से लोग गदगद है।

नायब तहसीलदार अनुपम तिवारी का चयन पर खुशी ,ब्राह्मण समाज निर्माण में सदैव रही अमेठी की भूमिका


अमेठी। जिले की अमेठी के गांव पीथीपुर के अनुपम तिवारी पुत्र प्रेम नारायण तिवारी ने यूपीपीसीएस-2022 परीक्षा मे नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ। इनकी शिक्षा कक्षा 10की परीक्षा एचएएल कोरवा से की। 12वी परीक्षा एस जे एस पाब्लिक स्कूल गौरीगंज से उत्तीर्ण की। इसके बाद बी टेक की परीक्षा जे एस एस नोयडा से परीक्षा पास की है सिविल परीक्षा की तैयारी चल रही है।

बताते चले कि पंडित राम खेलावन तिवारी ब्राह्मणों के सिरमौर रहे। इनके पुत्र अधिवक्ता प्रेम नारायण तिवारी है। जो राजनीति और समाज मे आज भी अद्वितीय योगदान रहा। इनके कनिष्क पुत्र अनुपम तिवारी का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ। शनिवार को अधिवक्ता पंडित प्रेम नारायण तिवारी ने भोलेनाथ के धाम घुइश्वसर नाथ की पूजा अर्चना सपत्नीक किया। उसके अमेठी के अधिवक्ता कार्यालय पर श्री तिवारी को बधाई देने वालो की लाईन लगी ।श्री तिवारी ने लोगो का मुह मीठा करवाया।

बधाई देने वालों में ठेकेदार केडी मिश्र,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी राजकुमार पाण्डेय,अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल,अधिवक्ता अशोक कुमार दूबे,अधिवक्ता अमित कुमार शुक्ल,अधिवक्ता त्रियुगी नारायण शुक्ल,किसान नेता अरुण कुमार शुक्ल,दिनेश मिश्र,नोटरी अफीसर मो कुदूश खा,आदि ने श्री तिवारी को बधाई दी। अधिवक्ता श्री तिवारी के बडे़ भाई जगत नारायण तिवारी आयुक्त श्रम विकास मन्त्रालय के पद से सेवा नियुक्त हुए। श्री तिवारी के छोटे भाई राहुल तिवारी रसायन विज्ञान के प्रोफेसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय मे सेवाए दे रहे है। इनके भाई श्याम तिवारी उर्फ अशोक कुमार तिवारी ने ब्राह्मण समाज के सिरमौर की जिम्मेदारी पिता के निधन के बाद सम्भाली। लेकिन विगत वर्ष आसामियक निधन हो गया ।

नायब तहसीलदार अनुपम तिवारी के बडे़ आई एम एम तकनीकी शिक्षा अनुभव तिवारी ने उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र मुम्बई माया नगरी में सेवा दे रहे है। अधिवक्ता प्रेम नारायण तिवारी ने कांग्रेस कमेटी अमेठी जिलाध्यक्ष रहे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य के पद पर रहे। गांधी परिवार के करीबी में सुमार है। इनके पिता पंडित राम खेलावन तिवारी रणबीर रणञ्जय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी के कार्यालय अधीक्षक के पद उल्लेखनीय योगदान दिए है। समाज में ब्राह्मण समाज के स्वाभिमान में भी अतुलनीय योगदान आज भी चर्चा में है। इनके धर्मपत्नी मालती देवी कई दशक ग्राम प्रधान पीथीपुर की रही।

*अमेठी बस डिपो में सांड का आतंक, दो पशुओं की आपसी लड़ाई के बीच सड़क पर मची अफरा-तफरी, वायरल वीडियो*


अमेठी- अमेठी बस डिपो पर दो सांडों की आपसी लड़ाई से रोड पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। 

सड़कों पर आवारा सांड का आतंक देखा जा रहा है। हर सड़क आवारा पशुओं और खासकर सांडों की आपसी जंग का मैदान बनी नजर आती है। दो सांडों की भिड़ंत में राहगीर बाल बाल बचते दिखे। 

सांडों की कुश्ती से सड़क के दोनों तरफ अफरा तफरी मची रही। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां आये दिन आवारा पशुओं से परेशान राहगीर व दुकानदार इनको पकड़वाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन इनकी कोई भी सुध नहीं ले रहा है।

श्रीराम कथा विशाल महाभण्डारा का आयोजन


*ब्राह्मणो ने कपडे उतर प्रसाद देर रात भण्डारे मे शामिल

हनुमान मंदिर,दुर्गा मंदिर को किये समर्पित संस्कृत पाठशाला के भूदान की घोषणा

अमेठी। जिले के बिकास खण्ड भादर के ग्राम पंचायत रतापुर के पूरे तेजई पाण्डेय का पुरवा बैरघाट मे श्रीराम संगीतमय कथा के समापन समारोह के हवन-पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मुख्य यजमान पंडित माता प्रसाद पाण्डेय,पंडित राम करन पाण्डेय ने बैरघाट बाबा की पूजा अर्चना की। फिर भोग लगाया। इसके बाद हनुमान मंदिर,दुर्गा मंदिर धाम पर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढाया और लोक कल्याण की मंगल कामना किया। इसके बाद हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित कर फिर ब्राह्मण की टीम ने पूडी, कचौडी, सब्जी, चटनी, आचार, बूंदी का महाप्रसाद श्री हनुमान जयन्ती पर एक हजार पांच ब्रिप स्वजनो ने ग्रहण किए।

शायंकाल चार बजे से दस बजे तक ब्राह्मणो बिशाल भण्डारे मे शामिल हुए। इस अवसर ब्राह्मणो ने कपडे उतार कर महाप्रसाद परोसा और पंगत मे ब्राह्मणो ने महाप्रसाद ग्रहण कर अपनी ताकत की और एकता की अलख जगा दी। मुख्य यजमान पंडित माता प्रसाद पाण्डेय ने कथा व्यास आचार्य कृष्णानन्द को हनुमान मंदिर,दुर्गा मंदिर को पूजन अर्चना के समर्पित किया। और संस्कृत पाठशाला खोलवाने के भूमि देने की घोषणा किया। यह कार्य आचार्य श्री महराज को सौपी गई।

इस अवसर पर प्रधान रतापुर जितेन्द्र कुमार,इंजीनियर आशीष कुमार तिवारी,कैलाश नाथ पाण्डेय,सिद्ध नाथ पाण्डेय बीडीसी रतापुर ,शिव नारायण पाण्डेय , जय नारायण पाण्डेय, शुभ नारायण पाण्डेय,कमला नारायण पाण्डेय,अरुण कुमार दूबे,कृष्ण मुरारी पाण्डेय,राम सेवक पाण्डेय,राम सुख पाण्डेय,शिव मूर्ति पाण्डेय,राम नारायण पाण्डेय,रोहित पाण्डेय,राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय,कमलेन्द प्रताप सिंह पुलिस आरक्षी ज्योति यादव आदि बिशाल भण्डारे मे प्रसाद ग्रहण किया ।

इस अवसर श्रीराम की जयकारे के साथ श्री हनुमान जी के श्रद्धालुओ ने गगन भेदी जयकारे लगे ।