/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz *उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला, कहा- गुंडे पहले घूमते थे कारों में, उन्हें था सपा नेता का संरक्षण* Kanpur
*उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला, कहा- गुंडे पहले घूमते थे कारों में, उन्हें था सपा नेता का संरक्षण*


कानपुर- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को भाजपा कानपुर दक्षिण जिला के यशोदा नगर चौराहे के पास स्थित वृंदावन लान में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने जहां शहर की जनता को बढते कोरोना के प्रभाव पर सर्तक किया, वहीं उन्होंने बुजुर्गो व बीमारों को भीड में न जाने की सलाह दी साथ ही उन्होने कोरोना के किसी भी स्तर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को पूरी तरह तैयार बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की पार्टियों की बहुत बुरी अवस्था है। कांग्रेस ने कश्मीर को वोटों की लालच में आतंकवादियों का अड्डा बना दिया था, जिसे बीजेपी सरकार ने एक ही झटके में धारा-370 को निष्प्रभावी बना दिया। साथ ही उन्होने सपा सरकार के पूर्व शासन में होने वाली अराजकता की बात कही।

शनिवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लेने कानपुर पहुंचे यहां उन्होने कहा कि कश्मीर में हमारी सरकार ने धारा 370 को हटाने का काम किया है, आज जो अधिकार कानपुर के लोगों को है वहीं अधिकार कश्मीर के लोगो को भी है। पहले कश्मीर में जाने से पहले परमिट लेना पडता था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने आंदोलन चलाया था, कि देश में 2 विधान और 2 निशान नही चलेंगे। उस समय स्व0 अटल बिहारी से मुखर्जी ने कहा था कि बगैर परमिट में श्रीनगर में प्रवेश कर गऐ है। आज धारा 370 समाप्त होने के बाद कश्मीर भारत का मुकुट बनकर चमक रहा है। वहीं उन्होने बढते कोरोना के प्रभाव से सभी को सर्तक रहे हुए कहा तथा कहा कि हम कोरोना को लेकर पूरी तरह तैयार है साथ ही उन्होने बीमार व बुजुर्ग लोगों से भीड में न जाने की सलाह दी। उन्होने निकाय चुनाव में कार्यकताओं व स्थानीय पदाधिकारियों से पूरी तकत से जुटने को कहा।

पूरी ताकत से जुटे पदाधिकारी और कार्यकर्ता

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाजपा के पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं से कहा कि निकाय चुनाव की घोशणा किसी भी समय हो सकती है ऐसे में हर कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत इन चुनावों में भाजपा को विजय बनाने के लिए लगा दे। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता, घर-घर जाकर अपनी पार्टी का प्रचार करे। कहा पिछली बार भी हम प्रचंड रूप से जीते थे और इस बार भी हम जनता को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराकर जीत का स्तर और भी बडा करेंगे। उन्होने आवाहन करते हुए पदाधिकारियों को सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में पूरी ताकत से जुटने को कहा। उन्होने कहा प्रदेश नेतृत्व ने हर जिले में प्रभावी मतदाता सममेलन के लिए सभी को भेजा है साथ ही कानपुर की आवाज आसपास के जिलों में भी पहुंचती है इस लिए शुरूआत यहां से ही करें।

भाजपा में शासन में थमी आपराधिक वारदातें

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब प्राथमिक विधालयों को तबेलों मे बदल दिया गया था और लोग वहां अपनी भैंसे बांधा करते थे आज प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को उत्तम किया गया है और एक अप्रैल से स्कूल चलों अभियान में सभी बच्चों को स्कूल में पढाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होने कहा 2017 से पहले प्रदेश में मात्र 13 राजकीय मेडिकल कालेज थे वहीं आज 30 निजी और 35 सरकारी मेडिकल कालेज है। मिात्र 14 जिलों में मेडिकल कालेज रह गए है वहां भी बन रहे है और जल्द ही वह चालू हो जायेंगे। उन्होने कहा सपा शासनकाल में आम जनता भयभीत रहती थी। प्रदेश के सभी जिलों में गुंडे कारों पर घूमते थे, जिन्हे सपा नेता का संरक्षण हालिस हुआ करता था। बहू-बेटियों शाम को घर नही पहुंचती थी तो लोंग परेशान हो जाते थे लेकिन अब हमने बहू-बेटियों को परेशान करने वालों पर 25 हजार मुकदमें दर्ज किए है साथ ही साथ किसी प्लाट पर कब्जा करने वालों पर भी कार्यवाई की जा रही है। उन्होने कहा कि अब प्रदेश में संगठित अपराध नही है। सरकार ने अदालत में ठीक से पैरवी कर इन लोगों को सरकार ने पैरवी कर ऐसे लोगों को कडी सेकडी सजा दिलाने का काम किया है। इसके अलावा महिलाओं और बच्चों के प्रति जो अपराध किए जाए है, उनमें पैरवी कर छह-छह माह मंे फांसी तक पहुंचाया है। उन्होने कहा सपा शासनकाल में अपराध का सपा से सीधा जुडाव रहा है।

कोरोना को लकर जनमानस को किया सर्तक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक बार फिर कोरोना के बढते प्रभाव पर लोगों को सचेत किया है। उन्होने कहा कि बुजुर्ग और बीमार सतर्क रहे, कहीं भीड में न जाये। कहा प्रदेश सरकार कोरोना को लकर पूरी तरह तैयार है। सरकार की हर स्तर पर पूरी तैयारी है। कहा यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही देन है कि देश में कोरोना के दो वैक्सीन शुरूआती दौर में ही तैयार हो गयी। कहा जो वैक्सीन पहले थी वह अमेरिका, इंग्लैंड में बनने के 50 वर्ष बाद वह वैक्सीन भारत आती थी। जब कोरोना आया तो जहां दूसरे देशों ने अपनी वैक्सीन बनाई तो वहीं भारत ने दो वैक्सीन बना ली और यही कारण है कि आज हम पूरी तरह सुरक्षित बिना मास्क के यहां बैठे है। कहा सभी को दो वैक्सीन और बूस्टर डोज की व्यवस्था की गयी थी, जिसके कारण आज देश और प्रदेश में कोरोना का खतरा नही है।

*क्रय-विक्रय संचालक पद के लिए प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा*


नितिन गुप्ता

कानपुर - आज बिल्हौर तहसील क्षेत्र के उतरीपुरा में क्रय विक्रय संचालकों के चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अपने अपने पर्चे दाखिल किए। पर्चा दाखिल कार्यक्रम चुनाव निर्वाचन अधिकारी संजय गुप्ता व सहायक निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह व अंजनी कुमार की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान 11 संचालकों के पदों पर 13 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। वहीं शिवराजपुर क्षेत्र से 2 लोगों ने अधिक पर्चा दाखिल किए जिनका चुनाव 13 अप्रैल को होगा। बाकी अन्य जगहों पर निर्विरोध संचालकों ने पर्चे दाखिल किए।

13 अप्रैल को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का भी चुनाव होगा। दाखिल पर्चो की जांच कल रविवार को होगी एवं वापसी सोमवार को होगी। आज संचालक पदों के लिए पर्चा 13 निम्न लोगों ने दाखिल किए जिनमें रवि प्रकाश ने ग्राम बिकरू से, प्रताप सिंह ने पूरा से, रामऔतार ने दुड़वा जमौली से, सुनीता का व्यक्तिगत, बलराम ने कमसान से, शारदा देवी ने रहीमपुर विषधन से, नरेंद्र प्रताप सिंह ने शिवराजपुर से, शिवम ने भैसऊ से, राजू ने कुंवरपुर बिरामऊ से, अक्षय कुमार ने ग्राम सैबसू से, अवधेश कुमार ने अरौल से, माया देवी का व्यक्तिगत एवं नन्ही देवी ने मोहिद्दीनपुर बिल्हौर से पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिला के समय प्रत्येक उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ वहां पर पहुंचे।

*डीएम व पुलिस कमिश्नर ने नगरीय चुनाव को लेकर बूथ का किया निरीक्षण*


नितिन गुप्ता

कानपुर- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी विशाख जी एवं पुलिस कमिश्नर वी पी जोगदण्ड ने संयुक्त रूप से तहसील बिल्हौर स्थित बाबा रघुनंदन दास इंटर कॉलेज में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल, मतगणना स्थल एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व श्री राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लांबा, अधिशासी अभियंता शिवराजपुर एवम लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निम्न निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्ट्रांग रूम की खिड़की को पूर्ण रूप से बंद कराते हुए मतपेटियों को रखने के लिए मार्किंग कराना सुनिश्चित किया जाए। पोलिंग पार्टी रवाना स्थल व पार्किंग स्थल में सुव्यवस्थित तरीके से बैरिकेटिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। मतगणना स्थल में पर्याप्त टेबले लगाई जाए।अधिशासी अभियंता बिल्हौर द्वारा पेयजल की व्यवस्था हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था कराते हुए पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट लगाना सुनिश्चित किया जाए।

*पुलिस कमिश्नर ने बिल्हौर थाने की बिल्डिंग निर्माण के लिए किया भूमि पूजन एवं शिलान्यास*


संवाददाता नितिन गुप्ता

कानपुर- बिल्हौर कस्बा स्थित बिल्हौर थाने के नव निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड के द्वारा किया गया। इस मौके पर बिल्हौर सर्किल के सभी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह, जेपी पांडे, बृजमोहन लाल प्रेमचंद एवं प्रदीप कुमार सिंह एवं एवं बिल्हौर तहसील क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कानपुर बिल्हौर- कस्बे के लुधौरा नगर व नवनिर्मित हाईवे के निकट बिल्हौर थाने के नव निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम एवं शिलान्यास करने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड पहुंचे। पुलिस टीम ने सबसे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इसके बाद मौके पर उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य अश्वनी कटियार, बिल्हौर देहात ग्राम प्रधान वीरेंद्र कटियार, भाजपा नेता कुश अग्निहोत्री, सोमू सैनी एवं सूरज प्रसाद कटियार ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को माला एवं पट्टा पहनाकर शील्ड देते हुए सम्मानित किया, इसी क्रम में डीसीपी विजय ढुल, एडीसीपी लखन सिंह यादव एवं एसीपी आलोक सिंह को भी माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

पुलिस कमिश्नर ने किया भूमि पूजन एवं शिलान्यास

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बिल्हौर थाने के नवनिर्माण हेतु ईटों पर सीमेंट-मौरंग का मसाला लगाते हुए निर्माण प्रक्रिया का शुभारंभ किया तथा डीसीपी विजय ढुल एवं एडीसीपी लखन सिंह यादव ने भी ईटों पर मसाला लगाया। इसके उपरांत पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने शिलान्यास पत्थर का उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि शासन से 8 करोड़ रुपए बिल्हौर थाने के नव निर्माण हेतु कार्यदाही संस्था को प्राप्त हो गए हैं और डेढ़ वर्ष में हाईटेक थाना बनकर तैयार हो जाएगा। थाने में हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम में रामू कटियार, बिट्टू, डॉक्टर मेराज अहमद, राम नारायण गुप्ता, मकनपुर ग्राम प्रधान मजाहिर हुसैन, ग्राम प्रधान अरौल आनंद करण उर्फ मुन्ना सिंह, देवेश कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।

निकाय चुनाव के लिए जिला निर्वाचन विभाग की तैयारियां तेज


कानपुर नगर। निर्वाचन विभाग द्वारा निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए तैयारिंया तेज कर दी है। हालांकि अधिकांश तैयारी पूरी कर ली गयी हैं इन चुनावो में इस बार 22.97, 490 मतदाता मतदान करेंगे।

कुछ दिन पहले 31 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया जा चुका है। मतदान के लिए 562 मतदान केंद्र बनाये गये है वहीं मतदान के उपरांत मतगणना नौबस्ता गल्लामंडी में होगी।

निकाय पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा लगभग सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इस बाद पहले से अधिक मतदाता अपने मताधिकारी का उपयोग करेंगे। जहां पूर्व मतदाताओं की संख्या 22,88,412 थी तो वहीं इस बाद मतदाताओं की संख्या 22,97,490 है और मतदान के लिए 562 मतदान केंद्र बनाये गये है जहां 9170 कर्मचारियों की देख रेख में मतदान सम्पन्न होंगे।

बताया जाता है कि निकाय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 3668 ईवीएम की आवश्यकता है, जबकि सीएसए में 10,326 ईवीएम स्टाक में रखी है। एक बूथ पर पांच कर्मचारियों को लगाया गया है। जहां कानपुर नगर निगम में 110 वार्ड है तो वहीं घाटमपुर नगर पालिका परिषद में 35 वार्ड, बिल्हौर नगर पालिका परषिद में 25 वार्ड शिवराजपुर नगर पंचायत में 11 वार्ड तथा 10 वार्ड बिठूर नगर पंचायत में है इसी प्रकार नगर निगम में 22,17,517 मतदाता है, जबकि घाटमपुर में 34022, बिल्हौर में 17078, शिवराजपुर नगर पंचायत में 9400 व बिठूर में 9473 मतदाता है। नगर निगम के अंतर्गत 535 मतदान केंद्र पर 1752 बूथ, घाटमपुर में 10 मतदान केंद्र पर 36 बूथ, बिल्हौर में 8 मतदान केंद्र पर 25, शिवराजपर में 4 मतदान केंद्र पर 11 बूथ तथा बिठूर में 5 मतदान केंद्र पर 10 बूथ होंगे, जिनमें वोटर अपना मतदान कर सकेंगे।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर


कानपुर।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वधान में आज विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन शिविर के मुख्य अतिथि श्री आलोक सिंह एडीजी कानपुर ज़ोन एवं आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, डॉ प्रवीण कटियार, डॉ ए एस प्रसाद डॉ अमित सिंह गौर, श्री भवानी भीख तिवारी, श्री राधेश्याम सिंह कोषाध्यक्ष रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल , डॉ सौरभ सिंह मेडिकल डायरेक्टर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन आई एम ए के सचिव डॉक्टर अमित सिंह गौर ने दिया।

मुख्य अतिथि ने कहा आईएमए कानपुर व रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल का ये स्वास्थ्य शिविर, मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य है उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए और प्रोत्साहित किया उन्होंने मेडिकल कैंप और ब्लड डोनेशन कैमरा कैंप का अवलोकन भी किया।

आईएमए अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने बताया कि आज का यह मेडिकल और रक्तदान शिविर और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं क्योंकि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस भी है व डब्ल्यूएचओ की 75वीं वर्षगांठ भी है।

आईएमए कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने बताया इस शिविर में 258 लोगो ने अपना स्वास्थ्य प्रशिक्षण एवं जांचे करवाई, 33 मरीजों की ऑडियोमैट्री 55 लोगों की ECG की गई तथा 59 लोगो ने रक्त दान किया तथा 160 लोगो ने रक्तदान करने हेतु रजिस्ट्रेशन कराया। पालीवाल डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से निःशुल्क जांचे की गई और डॉ अवधेश शर्मा के सहयोग से हृदय रोग संस्थान की तरफ से निःशुल्क ईसीजी की जांच की गई तथा डॉ सोनिया दमेले और डॉ गौरव दुबे व उनकी टीम ने निशुल्क नेत्र परीक्षण किया।

प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ नंदिनी रस्तोगी डॉक्टर संजीव कुमार (ENT) डॉक्टर जेएस कुशवाहा डॉ आदित्य नरूला आदि ने भी अपनी सेवाएं शिविर में प्रदान कीं।शाम को आईएमए भवन में दीपमाला का आयोजन किया गया व विश्व स्वास्थ्य दिवस को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया।

रामराज्य में हुई अवैध कमाई का दुष्परिणाम है हज़ारों करोड़ का नुकसान


कानपुर। हमराज कॉन्प्लेक्स का अग्निकांड जहां एक तरफ प्रशासनिक नाकामी व भ्रष्टाचार का पुख्ता प्रमाण है तो वहीं दूसरी तरफ यह भी सिद्ध करता है कि पैसे के आगे इस राम राज्य की सरकार में लोग बिक रहे हैं।

बात आज की या 10 साल पहले कि नहीं सब जानते हैं कि कानपुर विकास प्राधिकरण व्यस्ततम विभागों में एक है। जिस तरीके से अनियंत्रित ढंग से बेसमेंट खोद कर नगर को खतरे में डाल दिया है यह स्वयं में बहुत ही गंभीर और चिंतनीय है।इतना ही नहीं पिछले 6 वर्षों की रामराज्य सरकार में अंधाधुंध हुए अवैध निर्माणों में कोई भी सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं किया गया है।और न ही नई भवन विधि के अनुसार कोई निर्माण कार्य हुआ है।

कारण साफ है केडीए के अधिकारी केवल अवैध वसूली में लिप्त रहते हैं,इनको पैसा दो जैसे चाहो वैसा भवन बनाओ,जैसे चाहो,जितना चाहो,उतना बेसमेंट खोदो पर इनकी जेबें भरनी चाहिए।इसी अवैध कमाई का परिणाम हमराज कॉन्प्लेक्स का यह अग्निकांड है।जिस तरह एक साथ पांच कॉन्प्लेक्स अंदर ही अंदर एक दूसरे में जोड़ दिए गए कोई सेटबैक नहीं छोड़ा गया,कोई आकस्मिक अग्नि निकास नहीं छोड़ा गया,और न ही अग्निशमन के लिए न्यूनतम निर्धारण जल भंडारण नहीं किया गया।

इससे प्रतीत होता है केडीए के अधिकारी व अग्निशमन विभाग के अधिकारी अवैध उगाही करते रहे और इन विभागो ने सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नही दिया जिस कारण यह अग्निकांड हुआ जिससे हजारों करोड़ का नुकसान हुआ।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


कानपुर।।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा एवं श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वधान में 7 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार को विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर एक विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर के अयोजन के सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता आईएमए भवन के समीनार हाल में किया गया।

इस पत्रकार वार्ता को आईएमए के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, सचिव डॉ अमित सिंह गौर, श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल समिति के अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल , सचिव नीतू सिंह, डॉ वी सी रस्तोगी चेयरमैन कम्युनिटी वेलफेयर सब कमेटी एवं डॉ प्रवीण कटियार कन्वेनर कम्युनिटी वेलफेयर सब कमेटी ने सम्बोधित किया।

आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने आए हुए प्रेस एवं मीडिया कर्मियों का स्वागत करते हुए बताया कि 7 अप्रैल दिन शुक्रवार को एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर जांच एवम परीक्षण शिविर एवम रक्त दान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 1 बजे के मध्य श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल परिसर रावतपुर गांव, कानपुर में किया गया है।

रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल एवम सचिव श्रीमती नीतू सिंह ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में कानपुर नगर के एवं मेडिकल कॉलेज कानपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक अपनी सेवाएं निशुल्क देगे।

निशल्क जांचे पालीवाल डायग्नोस्टिक के सहयोग से निशुल्क की जाएगी तथा डॉ अवधेश शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी कानपुर के द्वारा हृदय रोग के मरीजों के लिए निशुल्क ईसीजी की भी व्यवस्था की गई है।

आईएमए कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने बताया कि इस शिविर में नगर के प्रख्यात चिकित्सक जो अपनी सेवाएं देगे निम्नलिखित है...

• विशेषज्ञ चिकित्सक

हड्डी रोग विशेषज्ञ

डा. ए. एस. प्रसाद

डा. आदित्य नरूला

डा. विनय गुप्ता

फिजीशियन (मेडिसिन)

डा. नंदिनी रस्तोगी

डा. जे एस कुशवाहा

नाक, कान व गला रोग

डा. संजीव कुमार

डा. पंकज गुलाटी

हृदय रोग

डा. अवधेश शर्मा

डा. श्रीपद

नेत्र रोग विशेषज्ञ

डा. गौरव दुबे

डा. सोनिया दमेले

पैथोलाजी

डा. उमेश पालीवाल टीम

आडियोमेट्री जांच

अक्षय त्रिपाठी

अध्यक्ष डॉक्टर पंकज गुलाटी ने बताया की 7 अप्रैल 2023 को विश्व स्वास्थ्य संगठन W H O की 75 वीं वर्षगांठ भी है जिसे आई एम ए समर्पण दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है इस कड़ी में आगामी 7 अप्रैल को शाम 7:00 बजे आईएमए भवन परेड पर दीपमाला का आयोजन भी किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री रामलला आरोग्यधाम हॉस्पिटल के कोषाध्यक्ष श्री राधेश्याम सिंह,

डॉ सौरभ सिंह एवं डॉ दीपक श्रीवास्तव मौजूद थे।

आटो एजेंसी की मिलीभगत से मिलता है परमिट

कानपुर। संभागीय परिवहन कार्यालय कानपुर से संबध कानपुर देहात, कन्नौज, फरुखाबाद,औरैया, इटावा में बजाज आटो के पंजीकरण में कार्यालयों के द्वारा जिलों के एआरटीओ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन और सड़क परिवहन की स्वीकृति प्रदान की जाती है। शहर में पिछले 2012 के बाद से परिवहन स्वीकृति बंद है। जबकि कानपुर देहात व अन्य जिलो में बदस्तूर जारी है। इसी परिवहन स्वीकृति में कार्यालय से संबध जिलो में घपला सामने आया है।

बता दें, कि बजाज आटो की सीटीआई चौराहे पर सुपर आटो व्हील एजेंसी के द्वारा आटो की बिक्री से लेकर पंजीकरण का ऐसा संजाल स्थापित कर रखा है। वाहन के साथ सड़क परिवहन पंजीकरण का खेल हो रहा है। जबकि सड़क परिवहन का अधिकार जिलों मे स्थापति आरटीओ कार्यलयों के माध्यम से किया जाता है। इसमें भी एजेंसी के कर्मचारी और परिवहन विभाग की मिलीभगत से राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। जिसमें एकलौती एजेंसी के मालिक के विश्वसनीय हरमीत और एजेंसी के मनेजर बंटीं सरदार की भूमिका संदिग्ध है। जो कि सड़क परिवहन स्वीकृति कानपुर देहात के नंबर पर करा कर यहा तक कि आधार कार्ड मे हेरफेर कर वाहन की सड़क परिवहन की स्वीकृति दिला देते है।

क्या कहना है आरटीओ का

आरटीओ राजेश सिंह का कहना है कि सभी संभाग से जुड़े जिलों के एआरटीओ को पत्र भेजकर जानकारी मंगवाई गयी है कि 2019 के बाद से जिन आटो को परमिट दिए गये है उनके आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज दिए जाए। अगर इस तरह का कोई भी प्रकरण पाया जाता है तो उनके परमिट निरस्त किये जायेंगें।

महर्षि कश्यप एवं महाराज निषाद की जयंती मनाई


कानपुर। समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में महाराज निषाद एवं महा ऋषि कश्यप की जयंती धूमधाम से मनाई गई! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामकुमार उपस्थित हुए! जयंती के अवसर पर भगवान के चित्र पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम योगेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ !आयोजन रामविलास निषाद ने किया !

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार निषाद द्वारा किया गया! उपस्थित कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने महाराज निषाद एवं महा ऋषि कश्यप के जीवन पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि रामकुमार ने कहां संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि आरक्षण निर्धारण के समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि बड़ी मछली छोटी मछली का हक ना खा जाए किंतु अत्यंत खेद का विषय है कि देश की आजादी के इतने वर्षों बाद भी उनकी इस बात का आज तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी!

ग्रामीण अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला, जितेंद्र कटिहार, भीम निषाद गोविंद निषाद अरविंद मांझी हिमांशु गोलू देशराज संदीप कठेरिया धर्मराज नरेंद्र आशा यादव सर्वेश यादव, अशोक इत्यादि रहे।