/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा दिया ज्ञापन Kanpur
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा दिया ज्ञापन


कानपुर। नगर के बांसमण्डी इलाके में 30 मार्च को रेडिमेड मार्केट हमराज काम्पलेक्स , ए०आर० टावर मे भीषण आग लगने का हादसा हुआ ये हादसा इतना भयावह है कि अभी तक अग्निशमन विभाग के लिये चुनौती बना हुआ है।

इस हादसे मे लगभग 800 दुकाने जलकर राख हो चुकी है जिससे व्यापारियो का अरबो रूपये का नुकसान हुआ है तथा वहाँ कार्य करने वाले कुछ कर्मचारियो की जान भी गयी है।राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार महासभा के नेतृत्व में लोगों द्वारा बांस मंडी में प्रशासनिक कैंप में जाकर मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, अपर जिलाधिकारी समस्त अधिकारियों से मिलकर व्यापारियों की पीड़ा को उजागर किया साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा ।

ज्ञापन के दौरान लोगों ने कहा कि व्यापारी इस हादसे से सड़क पर आ गये है तथा अब उनको आगे के जीवन यापन करने में बहुत कठिनाई हो गयी है तथा इससे सभी व्यापारियों और सभी कर्मचारियों का परिवार प्रभावित हुआ । इस कपड़ा मार्केट से उत्तर प्रदेश सरकार को टैक्स के रूप मे करोड़ो का राजस्व सरकार के खाते में जाता है जो कि प्रदेश के विकास कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक महासभा अपनी मांग करती है कि तत्काल रूप से छोटे एवं मछोले व्यापारियो को राहत के रूप मे धनराशि दी जाए तथा खाद्य सामग्री दी जाए और व्यापारियो को दोबारा अपना व्यापार करने के लिए उनको बिना व्याज तथा सब्सिडी पर लोन दिया जाए ताकि व्यापारी अपना व्यापार और जीवन फिर से प्रारम्भ कर सके। कि इन सब बातों को संज्ञान में लेकर तथा सहानभूति रखकर जल्द से जल्द निर्णय लिया जाए जिससे (सबका साथ सबका विकास) का नारा यर्थात हो और आम जनमानस को ये महसूस हो कि सरकार हर आपदा मे उनके साथ खड़ी है।

विश्व ऑटिज्म दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया


कानपुर। भारतीय बाल रोग अकादमी की कानपुर शाखा द्वारा विश्व ऑटिज्म दिवस के अवसर पर होटल रॉयल क्लिफ में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ क्षितिज बंसल ने बताया कि ऑटिज्म न्यूरो- विकास से संबंधित एक विकलांगता है जो बच्चे की सोशल, कम्युनिकेशन एवं बिहेवियर स्किल्स को कई तरह से प्रभावित करता है।विश्व में 160 में से एक बच्चा ऑटिज्म से प्रभावित होता है। बच्चों में 2 से 3 वर्ष की आयु में ही ऑटिज्म के लक्षण मिलना प्रारंभ हो जाते हैं जैसे-अपने में ही खोया रहना एवं गुमसुम रहना, आंखों में आंख डाल कर बात नहीं करना, अपना नाम पुकारे जाने पर कोई प्रतिक्रिया ना देना, बातचीत में कोई दिलचस्पी नहीं लेना, कोई नया बदलाव पसंद ना करना, एक ही काम को बार-बार करते रहना इत्यादि।

आई ए पी सचिव डॉ अरुण कुमार आर्य ने बताया के विश्व में लगभग 7 करोड एवं भारत में एक करोड़ लोग ऑटिज्म से प्रभावित है। आई ए पी अध्यक्ष डॉ विवेक सक्सेना ने बताया की ऑटिज्म के संबंध में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ एवं समाज में जागरूकता की भारी कमी है जिससे सभी मामले सही समय पर सामने नहीं आ पाते और प्राय: उचित उपचार नहीं मिल पाता। कार्यक्रम में डॉ देवेंद्र अवस्थी, डॉ वी एन त्रिपाठी एवं बड़ी संख्या में अन्य बाल रोग विशेषज्ञ एवं जूनियर डॉक्टर उपस्थित रहे।

खलासी लाइन स्थित पुष्पा खन्ना मेमोरियल स्कूल में भी आईएपी कानपुर द्वारा ऑटिज्म प्रभावित बच्चों एवं उनके अभिभावकों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऑटिज्म प्रभावित बच्चों के लिए एक पेंटिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया और विजेता छात्रों को आईएपी पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आईएपी अध्यक्ष डॉ विवेक सक्सेना, सचिव डॉ अरुण कुमार आर्य, डॉक्टर देवेंद्र अवस्थी, डॉ क्षितिज बंसल एवं प्रधानाचार्य रूमा चतुर्वेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

विकलांग एसोसिएशन ने शिविर लगा कर दिव्यांगजन के विवाह का किया पंजीकरण


कानपुर। विकलांग एसोसिएशन ने शिविर लगा कर दिव्यांगजन के विवाह का पंजीकरण किया| तय रिस्तों का विवाह 08 अप्रैल को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित होगा।

एसोसिएशन ने ‘‘घर बसाओ - पुण्य कमाओ कन्यादान योजना’’ में शामिल होने के लिये लोगों से अपील किया।सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले व्यक्तियों को सरकार की विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ विकलांग एसोसिएशन दिलायेगी। जिसके तहत शारीरिक रूप से स्वस्थ लड़के विकलांग लड़की से विवाह करेंगें तो उन्हें पुरस्कार के रूप में 20 हजार, शारीरिक रूप से स्वस्थ लड़की विकलांग लड़के से विवाह करेंगी तो उन्हें 15 हजार व दोनों के विकलांग होने पर 35 हजार मिलेगा।

विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की गरीब व अनाथ विकलांग लड़कियों के विवाह के लिये एसोसिएशन ने घर बसाओ - पुण्य कमाओ कन्यादान योजना शुरू की है। जिसके तहत विवाह का सारा खर्च विकलांग एसोसिएशन वहन करेगी।

वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि विकलांग व्यक्तियों के विवाह में बहुत समस्या आ रही हैं। विकलांग लड़कियों के विवाह के लिये आवेदन नाम मात्र ही आते हैं। जबकी विकलांग लडकों के आवेदन अधिक आते हैं।आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, गुड्डी दीक्षित आदि शामिल थे|

सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद का भव्य स्वागत


कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार कानपुर महानगर का अध्यक्ष फजल महमूद को घोषित किया गया है। रविवार को भारी कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ स्वागत समारोह नवीन मार्केट स्थित कार्यालय में संपन्न हुआ। 

फजल महमूद ने सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर भाजपा सरकार की विफलताओं के बारे में बताया कहां की गरीब के साथ अत्याचार फर्जी मुकदमों में लोगों को जेल भेजा जा रहा है । भाजपा की सरकार तानाशाही की सरकार बन चुकी है हमारा देश तो गुलामी से बाहर आ चुका है। लेकिन भाजपा द्वारा गुलामी की कगार पर लाना चाहती है । दीपक के मुद्दों को बर्खास्त कर देती है सारस को लेकर कहा कि अब तो पक्षियों को भी कैद दिया जा रहा है । 

निकाय चुनाव में मेयर को जीता कर ही दम लेंगे।स्वागत समारोह में पूर्व सांसद राजाराम पाल, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी, पूर्व विधायक सतीश निगम, सरताज अनवर, सैनिक रमेश यादव, मनोज कनौजिया, पूर्व स्नातक एमएलसी प्रत्याशी कमलेश यादव जावेद जमील,राकेश दीक्षित, अरमान खान अर्पित त्रिवेदी रिंकू केसरवानी,

नीतू खुराना, दीपा यादव, करुणेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र त्रिपाठी, राहुल यादव, काले खां, मिंटू यादव, बंटी , बंटी यादव शरद पांडे, नंदलाल जायसवाल, राकेश दीक्षित मौजूद रहे!

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन


कानपुर।कृष्णापुरम स्थित चिल्ड्रेन पार्क (मनोज इन्टर नेशनल होटल के पीछे) इण्डियन मेडिकल एसोशियेशन की कानपुर शाखा एवम कृष्णापुरम् परिषद् कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवम ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन सुबह ९ बजे से १२ बजे के मध्य किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ पंकज गुलाटी अध्यक्ष आईएमए कानपुर का स्वागत परिषद के अध्यक्ष वी एन सिंह कुशवाहा एवम महामंत्री श्रीश कुमार तिवारी द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आईएमए कानपुर के अध्यक्ष

डा पंकज गुलाटी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ ए के श्रीवास्तव थे। कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष वी एन सिंह कुशवाहा, महामंत्री श्रीश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष डी के अवस्थु, एल के मिश्रा, डॉ घनश्याम गुप्ता, बी. एस अवस्थी, एस के अवस्थी, हरिओम प्रकाश श्रीवास्तव, एस अवस्थी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ ए के श्रीवास्तव,फिजिशियन, डा अम्बका प्रसाद, फैमिली फिजिशियन, डा. एस सी सक्सेना, फिजिशियन, डा मीना सक्सेना, स्त्री रोग, डा. सौरभ सक्सेना, हड्डी रोग, डॉ. वेद निगम, फिजिशियन, डा. विजय कपूर, हड्डी रोग,डॉ अनिल कुमार, नेत्ररोग, डॉ अशोक कुमार,स्त्री रोग, ने मरीजों की विभिन्न बीमारियों की जानकारी ली तथा उचित सलाह दी।

कार्यक्रम में लगभग 250 लाभार्थी मरीज उपस्थित हुए, निशुल्क सुगर की जाँच तथा अन्य की गयी। निःशुल्क दवाओं का वितरण एवम अक्षत त्रिपाठी द्वारा ऑडियोमेट्री कान की जांच भी की गई । कृष्णपुरम एवं आसपास के क्षेत्रों के निवासियों ने बढ़ चढ़कर हस्सा लिया।

यह शिविर आईएमए के सहयोग से ही सम्भव हो सका

इस कैंप में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन आईएमए ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमे १२ लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।

*मार्केट में लगी आग के दौरान दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा*


कानपुर- नगर में होजरी मार्केट में लगी आग के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला। ए. आर. कॉम्पलेक्स में जहां सबसे पहले आग लगी थी, शनिवार को उसके बगल वाली मार्केट में आग लग गई। पुलिस ने मार्केट खाली करा ली थी लेकिन एक डॉगी बार-बार मार्केट के अंदर जा रहा था। उसको देखकर डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने पुलिसकर्मियो से बिल्डिंग के अंदर जाने के लिए कहा।

पीछा करते हुए अंदर दाखिल हुए पुलिसकर्मी हैरान रह गए, वहां कोने में कुत्ते के 6 बच्चे तड़पते और चिल्लाते मिले। पुलिसकर्मियों ने तुरंत सभी को उठाकर बाहर निकाला। इस दौरान डॉगी अपने बच्चों को लेकर बैठ गई और प्यार-दुलार करने लगी। ममता से भरे इस नजारे को देखकर सभी सभी की आंखें भर आई।

थोक कपड़ा बाजार हमराज कांप्लेक्स ऑफिस सहित पांच टावरों में आग, व्यापारियों को सांत्वना देने पहुंचे विधायक


कानपुर। रेडिमेड थोक कपड़ा बाजार हमराज कॉन्प्लेक्स सहित 05 टावरों में आग लग जाने से व्यापारी समाज का बहुत भारी नुकसान हुआ किसी जनहानि की सूचना अभी तक नहीं आई यह ईश्वर की कृपा है। सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि विधायक के रुप में,सरकार का प्रतिनिधि होने के कारण से,मैं मौके पर मौजूद हूं।

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने त्वरित युद्ध स्तर पर एक्शन लेते हुए,इस आग को फैलने से रोक दिया।55 से 60 गाड़ियां फायर बिग्रेड की मौजूद है लखनऊ से भी हेवी उपकरण मंगाकर नियंत्रण किया जा रहा है। 

परंतु पीड़ित व्यापारी समाज के लिए हम सब की संवेदना है।प्रथम प्रयास है कि उठते धुएं पर भी, तुरंत नियंत्रण हो जाए । तत्पश्चात जांच उपरांत तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी सुरेंद्र मैथानी विधायक।

फूलपुर निकाली गयी प्रभुश्रीराम दरबार की मनमोहक झांकी ,माहुल में भजनकीर्तन की रही धूम

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर और माहुल नगर में देर शाम राम नवमी तिथि के पावन अवसर पर श्री राम जानकी अचारी बाबा मन्दिर फूलपुर से पुजारी ऋषि तिवारी के नेतृत्व में प्रभु श्री राम दरबार की मन मोहक झाँकी शोभा यात्रा दिव्य स्वरूप निकाली गई।

वही माहुल नगर के रामलीला मैदान में रामनवमी के अवसर पर देर शाम राम भजन और कन्या पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें शाम से ही नगर के लोग टोली बनाकर राम कीर्तन करते नगर भ्रमण करते रहे । 

डीजे धुन पर जहां बाल संग युवा मण्डल ने नाचे गाए वही।

फूलपुर में प्रभु श्रीराम की के रथ के आगे मां दुर्गा कीर्तन मण्डली ने भजन,सोहर,आरती के मंत्र मुग्ध गायन से श्रद्धालु ओ को राम रंग में रंग दिया। राजेश मोदनवाल के नेतृत्व में बस स्टॉप पर पुष्प वर्षा कर महिलाओं और पुरुषों ने प्रभु की आरती उतारकर , फलाहार प्रसाद वितरण किया।

शनिचर बाजार में कुलजीत सिंह सलूजा,शंकर ने त्रिमुहानी नव भारत क्रान्ति दल के सुरेश मौर्य,मंगल बाजार में मिथुन मोदनवाल,गोवर्धन जायसवाल, गल्ला मंडी में चिरंजीव जायसवाल,दीपक मोदनवाल,अर्जुन मोदनवाल, मां भवानी मंदिर के पास पुजारी विशाल पांडेय ने प्रभु की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया।

शोभा यात्रा नगर के मां भवानी तिराहा से होते हुए शनिचर बाजार,पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक,शंकर जी तिराहा,कुंवर नदी पुल से मेनरोड,बस स्टॉप,मंगल बाजार,गल्ला मंडी,से निकल कर 

पुनःअचारी बाबा मन्दिर पहुंची।

जहा पुजारी ऋषि तिवारी ने आरती उतारी और प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन किया। इस दौरान कोतवाल अनिल सिंह ने पूरी सतर्कता लगे रहे। इस अवसर पर राजेश मोदनवाल, अजय जायसवाल,डिम्पल सेठ,राम आशीष बरनवाल,रजनीश,राम प्यारे विनय जी,संतोष शर्मा,आदि गणमान्य के साथ विद्यार्थी परिषद के सदस्य, मां दुर्गा कीर्तन मण्डल के सदस्यों ने अपना भरपूर योगदान दिया।

 

वही माहुल नगर स्थित रामलीला मैदान के राम जानकी मंदिर परिसर में अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य द्वार 9 कन्याओं के पैर धोकर , टीका , रोड़ी लगाकर उनके मातृ शक्ति के पैर छुए और चुनरी पहनाई,साथ ही उनको मिठाई और फल खिलाकर उनको उपहार भी दिया। इस अवसर पर विधि विधान से मंत्र जाप देर रात तक निरंतर चलता रहा । 

इस अवसर पर पं धरणीधर, राकेश मिश्रा, नीरज मोर्य, सुजित जायसवाल,दीपू अग्रहरी,अमित, संतोष,प्रभाकर यादव, शंकर सेठ, शीतला, बंटी आदि उपस्थित रहे ।

एक दिवसीय सामुदायिक नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन

कानपुर। दयानंद पीजी गर्ल्स कॉलेज, कानपुर में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक दिवसीय सामुदायिक नेत्र एवम दंत जांच शिविर का आयोजन कनिका हॉस्पिटल एवं शिव नेत्रालय के सहयोग से किया गया।

 इस शिविर में डॉ.सौरभ यादव, डॉ.शिवम शर्मा, डॉ दीक्षा पंत ने छात्राओं, प्राध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों की आंखों की जांच की। डॉक्टर्स के द्वारा उन्हें आंखों से संबंधित रोग मोतियाबिंद, दृष्टि दोष आंखों में ड्राइनेस, खुजली तथा दांतों से संबंधित रोग सेंसटिविटी, केविटी, दांत दर्द, पायरिया, टेढ़े दांत आदि की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया तथा मुफ्त दवाएं व चश्में भी वितरित किए गए। 

शिविर में टेक्निकल स्टाफ यश का सहयोग रहा। इस शिविर में 200 से ज्यादा व्यक्तियों के नेत्रों एवं दांतो का परीक्षण किया गया। चिकित्सकों के द्वारा खान-पान एव योग की जानकारी भी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा जी ने किया। परीक्षण शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने किया l 

डॉ अंजना श्रीवास्तव, डॉक्टर श्वेता, डॉ विनीता श्रीवास्तव, श्री कृष्णेंद्र कुमार व लैब सहायक अनुराधा चंदेल का विशेष योगदान रहा l सिमरन, योगिता, मुस्कान, शिखा व नंदिनी समेत सभी वॉलिंटियर्स ने ने शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं जांच कराने में सहयोग प्रदान किया।

कानपुर में एआर टॉवर में लगी भीषण आग, दस अरब के आसपास का नुकसान

कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में बांसमंडी, हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर में भीषण आग लग गई। देर रात हुए हादसे में आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। लगभग छह घंटे से टॉवर जल रहा है। 

इस हादसे में पांच कॉम्प्लेक्स आग से तबाह हो गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक 10 अरब से ज्यादा की क्षति हुई है। बता दें कि ये यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है। दमकल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी हैं। 

मौके पर कानपुर कमिश्नर मौजूद हैं। अगल-बगल के जनपदों से भी मदद ली जा रही है। पुलिस के अनुसार, हवा की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी, ऑर्डिनेंस की गाड़ियां भी मौके पर आ चुकी हैं। जल्द ही आग पर काबू पाने की संभावना है।

एआर टॉवर में दो दर्जन से अधिक रेडीमेड कपड़ों की होलसेल दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी जो धीरे-धीरे भड़कते हुए पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी। 

कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने सेना के अफसरों से संपर्क किया है। मौके पर आग बुझाने के लिए सेना की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं। 

कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी और डीएम मौके पर मौजूद हैं। एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी आदि के अधिकारी और गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी हैं।