छात्रनेता आदित्य शुक्ल ने छात्रों की समस्याओं को लेकर किया कुलपति आवास का किया घेराव
![]()
गोरखपुर। बीएससी तृतीय वर्ष के 50 से अधिक छात्रों को वार्षिक परीक्षा में फेल कर दिया गया, पुनः बैक पेपर देने के बाद भी उन्हें पास नहीं किया गया। शुक्रवार को छात्र विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर एकत्रित होने लगे छात्रनेता आदित्य शुक्ला के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्य द्वार से नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति के आवास पर जा पहुंचे, 50 से अधिक छात्रों ने कुलपति के आवास का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। घंटो चले प्रदर्शन के बाद मुख्य नियंता प्रोफेसर गोपाल प्रसाद ने ज्ञापन लेकर छात्रों को आश्वस्त किया, तब जाकर छात्र वहां से हटे।
छात्रनेता आदित्य शुक्ला ने कहा यह छात्र भाटपार रानी से चलकर के यहां आए हैं यह पहली बार नहीं आए हैं लगातार आ रहे हैं विश्वविद्यालय प्रशासन इनकी सुध नहीं ले रहा था अतः आज जब कुलपति के आवास का घेराव किया गया तब हमारी मांगों को सुना गया और हमें आश्वस्त किया गया कि पुनः कपियों का निरीक्षण दूसरे शिक्षकों से कराया जाएगा। इस आश्वासन पर हम सभी ने यह धरना समाप्त किया, अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले समय में हम बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
इस मौके पर अनामिका तिवारी, निशा राजभर, नेहा मिश्रा, शिवम् कुमार, आकाश मिश्रा, सुमित यादव, कुलदीप कुमार, ऋषभ सिंह, अतुल ओझा, रुपेश यादव, रामप्रीत राजभर, अखिलेश चौधरी, शिवम यादव, राज भट्ट आदि मौजूद रहें।
Mar 31 2023, 21:10