/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz फूलपुर निकाली गयी प्रभुश्रीराम दरबार की मनमोहक झांकी ,माहुल में भजनकीर्तन की रही धूम Kanpur
फूलपुर निकाली गयी प्रभुश्रीराम दरबार की मनमोहक झांकी ,माहुल में भजनकीर्तन की रही धूम

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर और माहुल नगर में देर शाम राम नवमी तिथि के पावन अवसर पर श्री राम जानकी अचारी बाबा मन्दिर फूलपुर से पुजारी ऋषि तिवारी के नेतृत्व में प्रभु श्री राम दरबार की मन मोहक झाँकी शोभा यात्रा दिव्य स्वरूप निकाली गई।

वही माहुल नगर के रामलीला मैदान में रामनवमी के अवसर पर देर शाम राम भजन और कन्या पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें शाम से ही नगर के लोग टोली बनाकर राम कीर्तन करते नगर भ्रमण करते रहे । 

डीजे धुन पर जहां बाल संग युवा मण्डल ने नाचे गाए वही।

फूलपुर में प्रभु श्रीराम की के रथ के आगे मां दुर्गा कीर्तन मण्डली ने भजन,सोहर,आरती के मंत्र मुग्ध गायन से श्रद्धालु ओ को राम रंग में रंग दिया। राजेश मोदनवाल के नेतृत्व में बस स्टॉप पर पुष्प वर्षा कर महिलाओं और पुरुषों ने प्रभु की आरती उतारकर , फलाहार प्रसाद वितरण किया।

शनिचर बाजार में कुलजीत सिंह सलूजा,शंकर ने त्रिमुहानी नव भारत क्रान्ति दल के सुरेश मौर्य,मंगल बाजार में मिथुन मोदनवाल,गोवर्धन जायसवाल, गल्ला मंडी में चिरंजीव जायसवाल,दीपक मोदनवाल,अर्जुन मोदनवाल, मां भवानी मंदिर के पास पुजारी विशाल पांडेय ने प्रभु की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया।

शोभा यात्रा नगर के मां भवानी तिराहा से होते हुए शनिचर बाजार,पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक,शंकर जी तिराहा,कुंवर नदी पुल से मेनरोड,बस स्टॉप,मंगल बाजार,गल्ला मंडी,से निकल कर 

पुनःअचारी बाबा मन्दिर पहुंची।

जहा पुजारी ऋषि तिवारी ने आरती उतारी और प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन किया। इस दौरान कोतवाल अनिल सिंह ने पूरी सतर्कता लगे रहे। इस अवसर पर राजेश मोदनवाल, अजय जायसवाल,डिम्पल सेठ,राम आशीष बरनवाल,रजनीश,राम प्यारे विनय जी,संतोष शर्मा,आदि गणमान्य के साथ विद्यार्थी परिषद के सदस्य, मां दुर्गा कीर्तन मण्डल के सदस्यों ने अपना भरपूर योगदान दिया।

 

वही माहुल नगर स्थित रामलीला मैदान के राम जानकी मंदिर परिसर में अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य द्वार 9 कन्याओं के पैर धोकर , टीका , रोड़ी लगाकर उनके मातृ शक्ति के पैर छुए और चुनरी पहनाई,साथ ही उनको मिठाई और फल खिलाकर उनको उपहार भी दिया। इस अवसर पर विधि विधान से मंत्र जाप देर रात तक निरंतर चलता रहा । 

इस अवसर पर पं धरणीधर, राकेश मिश्रा, नीरज मोर्य, सुजित जायसवाल,दीपू अग्रहरी,अमित, संतोष,प्रभाकर यादव, शंकर सेठ, शीतला, बंटी आदि उपस्थित रहे ।

एक दिवसीय सामुदायिक नेत्र एवं दंत जांच शिविर का आयोजन

कानपुर। दयानंद पीजी गर्ल्स कॉलेज, कानपुर में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक दिवसीय सामुदायिक नेत्र एवम दंत जांच शिविर का आयोजन कनिका हॉस्पिटल एवं शिव नेत्रालय के सहयोग से किया गया।

 इस शिविर में डॉ.सौरभ यादव, डॉ.शिवम शर्मा, डॉ दीक्षा पंत ने छात्राओं, प्राध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों की आंखों की जांच की। डॉक्टर्स के द्वारा उन्हें आंखों से संबंधित रोग मोतियाबिंद, दृष्टि दोष आंखों में ड्राइनेस, खुजली तथा दांतों से संबंधित रोग सेंसटिविटी, केविटी, दांत दर्द, पायरिया, टेढ़े दांत आदि की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया तथा मुफ्त दवाएं व चश्में भी वितरित किए गए। 

शिविर में टेक्निकल स्टाफ यश का सहयोग रहा। इस शिविर में 200 से ज्यादा व्यक्तियों के नेत्रों एवं दांतो का परीक्षण किया गया। चिकित्सकों के द्वारा खान-पान एव योग की जानकारी भी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो अर्चना वर्मा जी ने किया। परीक्षण शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने किया l 

डॉ अंजना श्रीवास्तव, डॉक्टर श्वेता, डॉ विनीता श्रीवास्तव, श्री कृष्णेंद्र कुमार व लैब सहायक अनुराधा चंदेल का विशेष योगदान रहा l सिमरन, योगिता, मुस्कान, शिखा व नंदिनी समेत सभी वॉलिंटियर्स ने ने शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं जांच कराने में सहयोग प्रदान किया।

कानपुर में एआर टॉवर में लगी भीषण आग, दस अरब के आसपास का नुकसान

कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में बांसमंडी, हमराज मार्केट के बगल में एआर टॉवर में भीषण आग लग गई। देर रात हुए हादसे में आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। लगभग छह घंटे से टॉवर जल रहा है। 

इस हादसे में पांच कॉम्प्लेक्स आग से तबाह हो गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक 10 अरब से ज्यादा की क्षति हुई है। बता दें कि ये यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड होलसेल बाजार है। दमकल कर्मियों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी हैं। 

मौके पर कानपुर कमिश्नर मौजूद हैं। अगल-बगल के जनपदों से भी मदद ली जा रही है। पुलिस के अनुसार, हवा की वजह से आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी, ऑर्डिनेंस की गाड़ियां भी मौके पर आ चुकी हैं। जल्द ही आग पर काबू पाने की संभावना है।

एआर टॉवर में दो दर्जन से अधिक रेडीमेड कपड़ों की होलसेल दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी जो धीरे-धीरे भड़कते हुए पूरी बिल्डिंग में फैल गई। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी। 

कानपुर, उन्नाव और लखनऊ समेत कई जिलों की 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। डीएम और पुलिस कमिश्नर ने सेना के अफसरों से संपर्क किया है। मौके पर आग बुझाने के लिए सेना की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं। 

कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी और डीएम मौके पर मौजूद हैं। एयरफोर्स, आर्मी, सीओडी आदि के अधिकारी और गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी हैं।

इंसाफ के लिए दरबदर भटक रही है पीड़ित महिला


कानपुर। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार दबंग माफियाओं पर लगाम लगाने की बात करती है और उसके दावे भी सच साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन कुछ जनपदों में अभी भी बाहुबली और माफिया सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा ही एक मामला माफियाओं के द्वारा एक यतीम महिला रूबी रजा की पैतृक संपत्ति पर बिल्डर एग्रीमेंट करके बिल्डरों ने पीड़ित महिला के फ्लैट उसके मामा के साथ मिलीभगत करके उनको दे दिए ।

जबकि आपको बता दें कि जो एग्रीमेंट हुआ था उसके अनुसार आधे फ्लैट पीड़िता रूबी रजा को मिलने थे यह पूरा मामला थाना अनवरगंज के इफ्तीखाराबाद का है जहां लगभग 163 वर्ग गज की मालिक रूबी रजा से दबंग बिल्डरों मोहम्मद रफी, एजाज अहमद और मखीजा ने बिल्डर एग्रीमेंट किया था और इस बिल्डर एग्रीमेंट में रूबी रजा के सगे मामा गवाह के रूप में दस्तखत किए थे।

वहीं सूत्रों की माने तो इन बिल्डरों के अलावा भी कुछ बिल्डर पीछे से हैं जो सरकारी पदों पर आसीन है वही जब पीड़िता से बात करी गई तो पीड़िता का कहना है कि एग्रीमेंट करने के बाद हमसे यह बोला गया था कि जब फ्लैट बंन कर तैयार हो जाएंगे तो आधे फ्लैट आप को दे दिए जाएंगे मगर फ्लैट तैयार हो जाने के बाद भी उसको एक भी फ्लैट नहीं दिया गया और बिल्डरों ने अपने पांचों फ्लैट बेचने के बाद तो फ्लैट रूबी रजा के मामा के साथ मिलीभगत करके उनको कब्जा दे दिया।

पीड़िता का कहना है की पूरी बिल्डिंग बगैर नक्शे के बनाई गई है जिसकी शिकायत अब हम कानपुर विकास प्राधिकरण में भी करवाएंगे, वहीं पीड़िता के पति राशिद अली का कहना है कि मुझे अज्ञात लोगों द्वारा पता चला है।

अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल


कानपुर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर व पुलिस उपायुक्त पूर्वी कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी कमिझरेट कानपुर नगर एवं सहायक पुलिस आयुक्त कमरेट कानपुर नगर के निर्देशन एवं कुशल परिवेक्षण में वाराण्टी अभियुक्तगण उमा शंकर उर्फ बऊआ पुत्र लाल नि0 70/49 माधुरी मोहाल थाना हरवंशमोहाल कानपुर नगर संबंधित मु0न0 722211 अ०सं० 9/06 धारा 420/4671468 भादवि0 63/64 कापी राइट एक्ट थाना कलक्टरगंज कानपुर अभिषेक अवाल उर्फ छोटू पुत्र स्व0 शिवकुमार अग्रवाल नि0 58/31 बिरहाना रोड थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर थाना कलक्टर कानपुर नगर को शक्कर पट्टी नयागंज के पास से गिरफ्तार किया गया।

अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।गिरफ्तार करने वाली टीम

उ0नि0 मिलाप चन्द्र थाना कलक्टरगंज ,रोहित अहिरवार थाना कलक्टरगंज।

*दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन*


कानपुर।दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में 29 मार्च, 2023 को एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने बताया कि यह शिविर 23 मार्च, 2023 से 29 मार्च, 2023 तक निरंतर 7 दिनों तक महाविद्यालय तथा अस्पताल घाट बस्ती में एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा चलाया गया। जिसमें आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, संसाधन– विशेषकर जल, मिट्टी एवं पर्यावरण संरक्षण, टी बी मुक्त भारत, सामाजिक न्याय, लैंगिक समानता, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, महिलाओं का भावनात्मक शोषण आदि जैसे ज्वलंतशील मुद्दों पर रैली, पोस्टर प्रदर्शन, कविता, गीत, नुक्कड़ नाटक, आपसी वार्तालाप, व्याख्यान, ग्रुप डिस्कशन आदि गतिविधियों के द्वारा जन जागरूकता फैलाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम सिटी, श्री अतुल कुमार जी, विशिष्ट अतिथि, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, कानपुर मंडल, श्री रिपुदमन सिंह जी तथा कार्यक्रम समन्वयक, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, प्रोफेसर के एन मिश्रा जी रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की सीनियर प्रोफेसर, डॉ निवेदिता टंडन ने तथा संचालन स्वयं वॉलिंटियर्स ने किया।

मुख्य अतिथि एडीएम सिटी, श्री अतुल कुमार जी ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संसाधन संरक्षण व राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का विशेष योगदान है इसीलिए सितंबर माह में दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में भी W–20 एवम् Y–20 को विकास के लक्ष्य का मुख्य बिंदु माना गया है।

विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, कानपुर मंडल, श्री रिपुदमन सिंह जी ने सभी वॉलिंटियर्स के द्वारा किए गए समाज हित व सामुदायिक सेवा के कार्यों की भूरी–भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी मुद्दे ना केवल कानपुर या भारत वरन विश्व भर में परिचर्चा का मुख्य विषय हैं तथा इन पर और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम समन्वयक, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, प्रोफेसर के एन मिश्र जी ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा वॉलिंटियर्स को सफलतापूर्वक शिविर संपन्न करने की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्य नहीं है बल्कि समाज के साथ जुड़कर अनुभव प्राप्त करना व यथासंभव समस्या का समाधान करना है। शिविर को सफल बनाने में सभी वॉलिंटियर्स ने उत्साह के साथ अपना सक्रिय योगदान किया। जिनमें से विशिष्ट योगदान करने वाले कुछ वॉलिंटियर्स मुख्य रुप से सौम्या उपाध्याय, दीक्षा तिवारी, शिखा, वैष्णवी, शान्या, अभिव्यंजना सिंह, नूर सना, नूर अनमता, नंदिनी, मुस्कान यादव को अतिथियों के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अर्चना दीक्षित, डॉ अंजना श्रीवास्तव , डॉ श्वेता, डॉ ज्योत्सना, डॉ हिना, श्री कृष्णेंद्र श्रीवास्तव, आकांक्षा, दीपा, श्री रामचंद्र समेत महाविद्यालय के समस्त टीचिंग में नॉन टीचिंग स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। समारोह में महाविद्यालय की समस्त छात्रायें, विभागाध्यक्ष व प्राध्यापिकायें सम्मिलित रही।

सड़क सुरक्षा एवं साइबर क्राइम के लिए किया लोगों को जागरूक


कानपुर। दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में 28 मार्च, 2023 को एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठम दिवस का शुभारंभ प्रथम सत्र में प्रातः कालीन प्रार्थना, एनएसएस सॉन्ग, योगा, प्राणायाम के साथ हुआ। द्वितीय सत्र में आज के मुख्य विषय सड़क सुरक्षा एवम् साइबर क्राइम के अंतर्गत महाविद्यालय से अधिग्रहित मलिन बस्ती अस्पताल घाट तक पोस्टर प्रदर्शन व रैली का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही तथा प्राचार्या प्रोफेसर अर्चना वर्मा के कुशल निर्देशन में किया गया।

जिसमें सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, यातायात के नियमों का पालन करें, सावधान रहें सतर्क रहे जैसे नारों के द्वारा जन जागरूकता फैलाई गई। एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मलिन बस्ती अस्पताल घाट में जाकर बस्ती वासियों, युवाओं, महिलाओं व बच्चो को पोस्टर, वाक्य, गीत, कविता, आपसी वार्तालाप एवम् नुक्कड़ नाटक के द्वारा यातायात के नियमों का पालन करने एवं साइबरक्राइम से बचने के उपाय समझाएं।

तत्पश्चात स्वल्पाहार के बाद तृतीय सत्र जो एक बौद्धिक सत्र रहा। मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिप्रा श्रीवास्तव के विशेषज्ञ निर्देशन में सभी वॉलिंटियर्स ने एक पैनल डिस्कशन महिलाओं का भावनात्मक शोषण विषय पर किया। यह एक अत्यधिक रुचिकर एवं लाभदायक सेशन रहा। इसमें इस अति गंभीर, विश्वव्यापी समस्या को अनेक देशों के आंकड़ों के द्वारा रखा गया।

विभिन्न प्रकार के भावनात्मक शोषण जैसे लिंग भेद, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, काम के आधार पर डिस्क्रिमिनेशन आदि से बचने व उसे रोकने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया। चतुर्थ सत्र में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। शिविर को सुचारू रूप से चलाने में डॉ अंजना श्रीवास्तव, डॉ हिना , डॉ ज्योत्सना का विशेष सहयोग रहा। नूर सना, नून अनमता, नंदिनी, वर्षा, अभिव्यंजन समेत सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स ने कैंप में रुचि व उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

चुन्नीगंज से लॉन्च हुई ‘तात्या’ टनल बोरिंग मशीन


कानपुर। मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर (आईआईटी-कानपुर से नौबस्ता) के अंतर्गत निर्माणाधीन चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन के चुन्नीगंज भूमिगत स्टेशन पर बने लॉन्चिंग शाफ़्ट से सोमवार को ‘तात्या’ टनल बोरिंग मशीन को टनल निर्माण के लिए लॉन्च कर दिया गया। यह टीबीएम चुन्नीगंज से लेकर बड़ा चौराहा तक ‘डाउनलाइन‘ टनल का निर्माण करते हुए बड़ा चौराहा भूमिगत मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलेगी।

तात्या टीबीएम को चुन्नीगंज से लेकर बड़ा चौराहा तक 1264 मीटर लंबी टनल का निर्माण करना है। इससे पूर्व मार्च के पहले सप्ताह में चुन्नीगंज से ‘अपलाइन‘ पर टनल निर्माण के लिए ‘नाना’ टीबीएम को लॉन्च किया गया था। यह मशीन अब तक 58.8 मीटर टनल का निर्माण पूरा कर चुकी है।

बता दें कि लगभग 4 किमी लंबे चुन्नीगंज-नयागंज भूमिगत सेक्शन में ’नाना’ और ’तात्या’ टनल बारिंग मशीनों ने बड़ा चौराहा से नयागंज के बीच 1005 मीटर टनल निर्माण कार्य पहले ही पूरा कर लिया है। इसके बाद अब इन्हें चुन्नीगंज स्थित लॉन्चिंग शाफ़्ट से नवीन मार्केट होते हुए बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन तक टनल निर्माण के लिए लॉन्च किया गया है। नवीन मार्केट भूमिगत मेट्रो स्टेशन पर टीबीएम के पहुंचने से पहले ही वहां प्लैटफ़ॉर्म लेवल का निर्माण पूरा किया जाएगा जिससे मशीन को स्टेशन पर बाहर निकालने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यहां से मशीन टनल निर्माण के कार्य को पुनः आगे बढ़ाते हुए बड़ा चौराहा तक पहुंचेंगी।

यूपीएसएसएससी की परीक्षा में बैठे चार परीक्षार्थी व 3 साल्वर एवं परिक्षा केन्द्र के संचालक सहित 8 अभियुक्त चढ़े हत्थे


कानपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ सम्मिलित तकनीकी सेवा(सामान्य चयन) परीक्षा 2016 का मामला कालेज उप प्रबंधक की सह पर हो रहा था पूरा काम, पुलिस ने उसे भी किया गिरफ्तार कानपुर यूपीएसएसएससी की परीक्षा में कॉलेज प्रबंधक की सह पर परी दे रहे सर गंग के सात सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। कॉलेज प्रबंधक की मिलीभगत से हो रहे इस काम में पुलिस ने उत्त भी गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच की टीम एवं थाना हनुमत बिहार पुलिस ने गैंग के सदस्यों के पास से मोबाइल प्रवेशपत्र प की ओएमआर शीट और ₹299500 भी बरामद किए है क्राइम ब्रांच की टीम के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही!घटना के मुताबिक थाना हनुमंत विहार के चौकी क्षेत्र गल्ला मंडी में दिया डिग्री कालेज गल्ला मंडी अर्रा रोड पर होने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सम्मिलित तकनीकी सामान्य चयन परीक्षा 2016 की परीक्षा थी। पुलिस को अपने नेटवर्क से सूचना दी कि उक्त परीक्षा में सम्मिलित कुछ परीक्षार्थी का पैसा लेकर सावरग द्वारा सहायक प्रबंधक जिवा दियो कालेज कमले कटियार के साथ मिलकर अनुचित साधनों का प्रयोग कर नकल कराई जाएगी जिसके क्रम में इन टीन कानपुर बिहार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चिया डिग्री कालेज से 08 अभियुक्तगण को नकल आदि सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया ।

परीक्षा अधिनियम व दो अदद वाहन अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान क्रमशः कमलेश कटियार कालेज प्रबंधक विनय कुमार सौर मिश्रा अनुराग सुजीत यादा विजय प्रताप सिंह सन्दीप कुमार अमर सिंह यादव पुत्र को न्यायिक अभिरक्षा रिमाड हेतु भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच से निरीक्षक अमित कुमार भडाना क्राइम ब्रांच उ०नि० सुनीत शर्मा क्राइम ब्रांच उ0नि० मो0 आरिफ क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक राहुल कुमार क्राइम ब्रांच, उप निरीक्षक जनार्दन सिंह क्राइम ब्रांच, हे0का0 शंकरबक्स क्राइम ब्रांच, डे0का0 चंदन कुमार गौड क्राइम ब्रांच टीम, हे०का प्रदीप कुमार क्राइम ब्रांच, हे०का० प्रदीप कुमार क्राइम ब्रांच, का० रोहित कुमार क्राइम ब्रांच, का० सत्यवीर अवाना क्राइम) ब्रांच का जितेन्द्र कुमार क्राइम ब्रांच का० मनोज कुमार क्राइम ब्रांच का० अजीत कुमार क्राइम ब्रांच का बन सिंह क्राइम ब्रांच, का० राहुल अग्रहरि क्राइम ब्रांच का चयन जादौन क्राइम ब्रान्च हे०का० लवकुश मिश्रा क्राइम ब्रान्च शामिल रहे।

सर्वजातीय 51 बहनों के सामूहिक विवाह में समाजसेवी जय गुप्ता ने किया महत्वपूर्ण योगदान


कानपुर। जे के कॉलोनी वेलफेयर सेंटर पार्क में 51 जोड़ों का सर्वजातीय शादी समारोह मानव सेवा समिति के तत्वाधान में संपन्न हुआ। सभी 51 दूल्हों की बारात बैंड बाजे के साथ जे के कॉलोनी दुर्गा मंदिर से निकलकर सेंट्रल सेंटर पार्क पहुंची वहां समिति के पदाधिकारियों ने बारातियों का स्वागत किया।

इस दौरान वार्ड नंबर 12 के भावी पार्षद प्रत्याशी समाजसेवी जय प्रकाश गुप्ता (जय गुप्ता) ने जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और कहा कि इस वर्ष की भांति प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार समिति के द्वारा विवाह समारोह करवाए जाएंगे और जोड़ों को घर गृहस्ती के जरूरत का सामान भी समिति के द्वारा दिया जाएगा। और समिति के महामंत्री प्रिंस साहू ने अपना अहम योगदान देते हुए जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

इस दौरान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ए.के मानव, जय प्रकाश गुप्ता (जय गुप्ता), उपाध्यक्ष दीपा मानव, कोषाध्यक्ष जानवी मानव, प्रिंस साहू, सचिव सोनू मानव, राजू जयसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गुप्ता, शैलेंद्र त्रिपाठी कैलाश पांडे, राम बाबू गुप्ता, नंदू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।