/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz *दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन रहा महिलाओं को समर्पित* Kanpur
*दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन रहा महिलाओं को समर्पित*

कानपुर। दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर में 24 मार्च, 2023 को एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रथम सत्र में प्रातः कालीन प्रार्थना, एनएसएस सॉन्ग, योगा, प्राणायाम के साथ हुआ।

द्वितीय सत्र में आज के मुख्य विषय महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत पोस्टर प्रदर्शन व रैली का आयोजन किया गया। जिसमें 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ', 'बेटी का सम्मान करो बेटो जैसा प्यार दो' 'पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी है घर की' जैसे नारों के द्वारा जन जागरूकता फैलाई गई।

एनएसएस वॉलिंटियर्स ने मलिन बस्ती अस्पताल घाट में जाकर बस्ती वासियों को महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा व सशक्तिकरण के संबंध में पोस्टर, वाक्य, आपसी वार्तालाप आदि के द्वारा समझाया।  

तत्पश्चात स्वल्पाहार के बाद तृतीय सत्र में आज का विषय विश्व क्षय रोग दिवस, 2023 को समर्पित किया गया। जिसमे इस साल के थीम "हम टी बी खत्म कर सकते हैं" को ध्यान में रखकर ग्रुप डिस्कशन किया गया।

मुख्य वक्ता विहान केयर एंड सपोर्ट सेंटर, एनजीओ से श्री गोविंद पांडे व हेल्थ प्रमोटर श्री अंकित सचान ने छात्राओं को क्षय रोग के कारण एवं निवारण तथा सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी।

यह सेशन अत्यधिक लाभदायक रहा।महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. अर्चना वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दोनों ही विषय वर्तमान संदर्भ में अत्यधिक समीचीन एवं प्रासंगिक हैं। यह छात्राओं के चौमुखी विकास के लिए अत्यधिक आवश्यक है।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने बताया कि इस शिविर में प्रतिदिन 4 सत्र किए जाएंगे जिनमें अलग-अलग समसामयिक विशेष महत्व के विषय रखे जाएंगे। भूगोल विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंजना श्रीवास्तव ने आज के सभी अतिथियों महाविद्यालय शासन एवं प्रशासन तथा छात्राओं का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स ने सक्रियता के साथ हिस्सा लिया।

डॉ लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया

कानपुर। समाजवादी पार्टी ग्रामीण नवीन मार्केट में समाजवादी चिंतक डॉ राममनोहर लोहिया का 113वें जन्मदिन के मौके पर ग्रामीण निवर्तमान अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में डॉ लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने बताया कि डा. लोहिया श्रमिकों, अल्प वेतनभोगियों एवं छोटे किसानों के समर्थक रहे। वह राष्ट्रीय नीति को बदलने और लघु सिंचाई द्वारा कृषि उत्पादन बढ़ाने के प्रबल समर्थक थे। उनकी मान्यता थी कि देश के गांवों में बसने वाले करोड़ो लोगों के जीवन में खुशियां लघु कुटीर उद्योगों को लगाकरही लाई जा सकती है अर्थात गांव में रोजगार के अवसर बढ़ाने होंगे तभी देश की उन्नति हो सकती है।

लोहिया जी का जीवन स्तर सादगी भरा रहा उन्होंने गांव और गरीब के लिए हमेशा संघर्ष किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजवादियों ने अपने विचार रखे। इस मौके धर्मेन्द्र यादव, सुरेश गुप्ता, राजीव अवस्थी,धीरेन्द्र सिंह,अजीत गुप्ता आदि बड़ी संख्या में समाजवादी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मारपीट रोकने पहुंचे आर्मी के रिटायर्ड गार्डो ने खुद कर दी मारपीट

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध हैलट अस्पताल में मरीज लेकर आए तीमारदार आपस में ही मारपीट करने लगे। झगडा होता देख भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के कुछ गार्ड उन्हें छुडाने और अलग करने पहुंचे लेकिन उल्टा गार्डो ने ही तीमारदार और महिला को जमकर पीट दिया और उसे हैलट चौकी में पुलिस के हवाले कर दिया।

हैलट अस्पताल में जब से सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के गार्डो को लगाया गया तब से सुरक्षा कम बवाल ज्यादा बढ़ गया है। आए दिन गार्डो से कोई न कोई बवाल होता ही रहता है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक युवती इलाज कराने हैलट अस्पताल पहुंची तभी उसके ससुरालीजन पहुंच गए और किसी बात को लेकर इमरजेंसी के सामने ही दोनो पक्षो में मारपीट शुरू हो गई।

मारपीट होता देख गार्डो तुरत ही मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षो को अलग करने की कोशिश की ,लेकिन इतने में बात बढ़ गई और गार्डोने तीमारदार को पीटना शुरू कर दिया और जमकर गाली गलौज दिया।

मारपीट को रोकने आयी तीारदार महिला को भी गार्डो ने नही छोडा और उसे लात घूंसो से जमकर पीट दिया और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। गार्डो द्वारा आए दिन अभद्र व्यवहार के चलते किसी न किसी से विवाद होता रहता है

करौली सरकार आश्रम से गायब हुआ युवक,पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की जांच

कानपुर । नोएडा के डॉक्टर की पिटाई के बाद सुर्खियों में आए बिधनू थाना क्षेत्र के करौली सरकार के बाबा संतोष भौदरिया की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है । जहां एक और मुकदमा दर्ज होने के बाद करौली सरकार के बाबा संतोष भदौरिया के पुराने कांड भी खुलकर सामने आ रहे हैं तो वही झारखंड निवासी है परिवार ने करौली आश्रम से मानसिक विक्षिप्त बेटे के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है।

अपर पुलिस आयुक्त ने जांच के निर्देश दिए हैं ।बता दें कि नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ की 1 माह पूर्व करोली बाबा आश्रम में पिटाई की गई थी। डाक्टर का आरोप है की चमत्कार न दिखा पाने पर डाक्टर के गुर्गों ने पीटा है। मुकदमा दर्ज होने के बाद यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

इस बीच झारखंड के देवघर निवासी एक परिवार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि अपने मानसिक विक्षिप्त बेटे उमेश का इलाज कराने के लिए करौली आश्रम आए थे ।जहां से बेटा संदिग्ध अवस्था में गायब हो गया है। पूरे मामले में ज्वाइन कमिश्नर आनंद तिवारी ने बताया कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

पीड़ित ने इस मामले में आश्रम के बाबा संतोष भदौरिया पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। इसके अलावा उन्होंने कहा करौली आश्रम से जुड़े किसी भी विवाद की शिकायत पुलिस तत्काल संज्ञान लेकर जांच कर रही है  

अपर पुलिस आयुक्त आनंद तिवारी ने बताया करौली आश्रम से कोई शिकायत हैतो सीधे पुलिस से शिकायत कर सकता है पुलिस सभी मामलों की जांच करेगी ।

जिला महिला अस्पताल में नवजन्मी कन्याओं का बर्थ-डे केक काट कर मनाया

कानपुर | महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू हुए जागरूकता अभियान को लेकर जनपद में विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरुक करने का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है।

शासन की मंशा के अनुसार बालिकाओं के कन्या जन्म उत्सव का कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेत्रत्व मे बड़े जोर शोर से मनाया जा रहा है। इसी श्रंखला में गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव को लेकर भव्य कार्यक्रम हुआ। जिसमें अस्पताल में कन्या के जन्म पर कन्याओं की मां के साथ मिलकर केक काटकर कन्या का जन्म उत्सव मनाया।

जिससे बेटियों के प्रति माता-पिता की सोच बदले। इस मौके पर सभी नव जन्मी कन्याओं के माता-पिता को बेबी किट प्रदान की। चिकित्सालय प्रबंधक डॉ दरक्षा ने कहा की कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के उद्देश्य के तहत स्वास्थ्य विभाग इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम आयोजित करता है। उन्होंने सभी से आह्वान किया की संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए और बालिकाओं के जन्म पर भी हमें उत्सव मनाना चाहिए।

उन्होंने नवजात बालिकाओं और उनकी माताओं को उपहार देकर कन्या जन्मोत्सव की बधाई दी गई। महिला कल्याण अधिकारी मोनिका यादव ने कहा कि कन्या को बचाने के लिए माता-पिता की सोच बदलना ही पहली जरुरत है। उन्हें अपनी बेटियों के पोषण, शिक्षा, जीवन शैली आदि की उपेक्षा रोकने की जरूरत है। अपने बच्चों को एक समान मानना चाहिये चाहे वो बेटी हो या बेटा। यह माता-पिता की लड़की के लिए सकारात्मक सोच ही है, जो पूरे समाज को बदल सकती है।

लोगों में बेटियों के प्रति सोच बदलने के लिए कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीपीओ संजय कुमार निगम ने कहा कि हमें कन्याओं पर गर्व होना चाहिए, उन्हे अच्छी शिक्षा प्रदान करें, ताकि वे भी देश को अपना योगदान दे सकें।

डॉ ज्योति मल्होत्रा ने भी कन्या जन्म उत्सव पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। एक महिला ने कहा कि आज के कन्या जन्म उत्सव मनाने की वजह से हमारे घर की सास ससुर परिवार जो बेटियों और बेटे में अंतर करते थे l उनकी मानसिकता बदलेगी और उन्हें भी लगेगा कि हमारी बेटियों के लिए समाज में एक अच्छी शुरुआत है l

दूसरी महिला ने कहा कि पहली बार देख रहे हैं की सरकार द्वारा इतने बड़े पैमाने पर बालिकाओं के कन्या जन्म उत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे संरक्षण अधिकारी अधिकारी दीप्ति सक्सेना, जिला समन्वयक शैल शुक्ला, सोशल वर्कर रंजना व प्रतीक श्रीवास्तव के साथ समस्त अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।

जिला क्षयरोग केंद्र से आज निकलेगी रैली, गोष्ठी के माध्यम से करेंगे जागरूक

कानपुर | वैसे तो बाल और नाखून छोड़ कर (टीबी) क्षयरोग शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है, लेकिन पल्मनरी यानि फेफेड़े की टीबी का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक खांसने और छींकने के जरिये प्रसार होता है। ऐसे में अगर टीबी मरीज को समय से ढूंढ कर इलाज न किया जाए तो वह वर्ष में दस से पंद्रह लोगों को टीबी संक्रमित कर सकता है । अगर टीबी के लक्षण, जांच और इलाज की जानकारीज जन तक पहुंचाई जाए तो नये मरीजों को खोज कर टीबी का उन्मूलन करना संभव होगा ।

उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक रंजन ने गुरुवार को रामदेवी स्थित अपने कार्यालय में विश्व क्षयरोग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे लेकर जनपद में कुल 26 टीबी यूनिट हैं जनपद में 1043 डॉट्स सेंटर हैं, इसमें आशा अपने सामने क्षय रोगियों को दवा खिलाती हैं।

सरकारी प्रावधानों के अनुसार ही मरीज की सीबी नॉट, एचआईवी और मधुमेह की भी जांच कराई जाती है। एमडीआर टीबी (मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट) की जांच के लिए चार सीबी नॉट एवं 14 ट्रूनेट जांच मशीनें हैं। उन्होंने कहा कि टीबी मरीजों को ढूंढ कर उन्हें इलाज से जोड़ना अति आवश्यक है। टीबी का सम्पूर्ण इलाज संभव है, बशर्ते मरीज बीच में दवा न बंद करें और दवा की पूरी डोज लें। बीच में दवा छोड़ देने या इलाज न करवाने से ड्रग रेसिस्टेंट टीबी हो जाता है।

फिर इलाज जटिल हो जाता है। टीबी मरीज को इलाज चलने तक 500 रुपये प्रति माह पोषण के लिए दिये जाते हैं। निजी अस्पतालों में इलाज करवाने वाले टीबी मरीज भी चिकित्सक की सहमति से सरकारी अस्पताल की सेवा प्राप्त कर सकते हैं। जिले में इस समय कुल 8040 टीबी मरीजों का इलाज चल रहा है । जनवरी 2023 से अब तक कुल 3657 क्षयरोगियों को चिन्हित किया जा चुका है।जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एपी मिश्रा ने बताया की अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक की खांसी, रात में बुखार, पसीने के साथ बुखार, तेजी से वजन घटने, भूख न लगने जैसी दिक्कत हो तो वह संभावित टीबी रोगी हो सकता है। इन लक्षण वाले लोगों को प्रोत्साहित कर टीबी जांच करवाएं।

जांच की सुविधा सरकारी प्रावधानों के अनुसार 26 टीबी यूनिट्स सहित सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला क्षय रोग केंद्र और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है । जांच में टीबी की पुष्टि होने पर तुरंत इलाज शुरू किया जाता है और मरीज के निकट सम्पर्कियों की भी टीबी जांच कराई जाती है। अगर निकट सम्पर्की में कोई टीबी मरीज मिलता है तो उसका भी इलाज कराया जाता है। निकट सम्पर्कियों में टीबी की पुष्टि न होने पर भी बचाव की दवा खिलाई जाती है ।

जिला कार्यक्रम समन्वयक राजीव सक्सेना ने बताया की विश्व क्षयरोग दिवस के उपलक्ष में ग्राम से लेकर जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला क्षयरोग नियंत्रण केंद्र से क्षयरोग जागरूकता रैली निकाली जायेगी और गोष्ठी कर क्षयरोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।प्रेसवार्ता के दौरान स्वास्थ्य अधिकारीयों सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ


कानपुर।दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर में 23 मार्च, 2023 को एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि नमामि गंगे विभाग भाजपा के प्रदेश संयोजक कृष्ण दीक्षित बड़े अनुसूचित जनजाति मोर्चा, कानपुर के जिलाध्यक्ष अनूप चौधरी , स्वस्थ संसार संस्थान (एनजीओ) के संस्थापक प्रमोद श्याम के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर अर्चना वर्मा ने तथा संचालन कार्यक्रम संयोजिका, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने किया। प्रथम सत्र में सरस्वती वंदना के साथ ही शहीद दिवस के उपलक्ष में भारत के गौरव, शान और आजादी के लिए लड़ने वाले सरदार भगत सिंह और उनके साथी राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि तथा शहीद दिवस स्पीच व कविता पाठ एवम् पोस्टर प्रेजेंटेशन एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा किया गया।

तत्पश्चात द्वितीय सत्र में आज के मुख्य विषय आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत पोस्टर प्रदर्शन व रैली का आयोजन किया गया। एनएसएस वॉलिंटियर्स ने आत्मनिर्भर भारत के ऊपर अपने विचार भी रखे। छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि ने विषय को समीचीन बताते हुए कहा कि यह विषय वर्तमान संदर्भ में अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना की घोषणा की है। जिससे कि देश के 130 करोड़ लोग आत्मनिर्भर हो और हम कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम हो। प्राचार्या ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत - मेक इन इंडिया स्टार्टअप देश में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में सहायक साबित हो सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसएस वॉलिंटियर्स सौम्या उपाध्याय दीक्षा शिखा वैष्णवी अभिव्यंजना आदि का योगदान रहा। सभी वॉलिंटियर्स ने कैंप की सभी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अर्चना दीक्षित, डॉ अंजना श्रीवास्तव , डॉ श्वेता, कृष्णेंद्र श्रीवास्तव, आकांक्षा, दीपा, रामचंद्र सुमित महाविद्यालय के समस्त टीचिंग में नॉन टीचिंग स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

प्रताड़ित महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक की चौखट पर


कानपुर। महिला ने लगाए युवक पर गंभीर आरोप।महिला ने बताया कि आरोपी युवक से उसे जान का खतरा भी है।पूरा मामला शुक्लागंज का है।

बताते चलें कि उन्नाव शहर के पी डी नगर निवासी मनु अवस्थी खुद को किसी पेपर का पत्रकार बता कर करता है वसूली।होटल में जाकर करता है रंग रेलिया पूर्व में हो चुकी है एक महिला के लिए कई सारी फोटो वायरल।

उसके बाद अब यह जिले के सदर विधायक के परिवार के सदस्य और अन्य के खिलाफ दे रहा है धमकी ।मामले को लेकर जिले के पुलिस अधिकारी कर रहे है जांच।कभी भी हो सकती है बड़ी कार्यवाही।

डीएम कार्डियक एनेस्थीसिया की सीटें बढ़ी


कानपुर। हृदय रोग संस्थान प्रदेश का पहला ऐसा सेन्टर है, जहाँ प्रदेश में पहली बार डीएम (कार्डियक एनेस्थीसिया कोर्स) त्रिवर्षीय सुपर स्पेशियलिटी कोर्स 3 सीटों के साथ वर्ष 2020 में प्रारम्भ हुआ था। एनएमसी द्वारा संस्थान में रोगियों की बढ़ती हुयी संख्या एवं बृहत स्तर पर चल रहे उपचार कार्य को देखते हुये सीटों की संख्या 3 से बढ़ाकर 6 करने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है।

बतादे, एसजीपीजीआई लखनऊ, केजीएमयू लखनऊ, आरएमएल लखनऊ सहित प्रदेश के किसी भी संस्थान / मेडिकल कालेज में यह कोर्स अभी तक प्रारम्भ नही हुआ है।

प्रदेश में नये-नये मेडिकल कालेजों के खुलने के साथ-साथ बड़ी संख्या में आईसीसीयू एवं कैथलैबो की स्थापना हो रही है, इनके संचालन के लिए कार्डियक एनेस्थीसिया की विधा में शिक्षित प्रशिक्षित एवं पारंगत मानव संसाधन की आवश्यकता बहुत बढ़ी संख्या में शीघ्र ही पड़ने वाली है।प्रदेश में मानव संसाधन की कमी को पूरा करने के लिए हृदय रोग संस्थान हमेशा अग्रणी रहा है।

इस कोर्स को संस्थान में प्रारम्भ कराने एवं सीटो को बढ़ाने में विशेष योगदान श्री आलोक कुमार, आईएएस, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा उoप्रo, श्रीमती श्रुति सिंह, आईएएस महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उ०प्र० एवं उनकी टीम का रहा है, जिन्होने इसके लिए सभी औपचारिकताएं युद्ध स्तर पर पूर्ण करायी है।

आर्थिक तंगी से ना हो परेशान, क्षयरोग विभाग के पास है समाधान


कानपुर | अगर आप क्षय रोगी हैं तो आपके इलाज में आर्थिक तंगी जैसी कोई बाधा नहीं आएगी। इलाज चाहे निजी चिकित्सालय में ही क्यों न करवा रहे हों। बस एक सूचना क्षय रोग केंद्र में दें और आपका पूरा इलाज हो जाएगा। शर्त बस इतनी है कि टीबी की दवा का कोर्स बीच न छोड़ें और दवा का पूरा कोर्स करें।

टीबी के इलाज के दौरान निक्षय पोषण योजना के तहत उचित पोषण के लिए सरकार द्वारा प्रतिमाह ₹500 की राशि भी मुहैया करवाई जाती है । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एपी मिश्रा ने बताया कि विश्व के कुल टीबी मरीजों में से 23 प्रतिशत मरीज भारत में हैं।

टीबी से हर तीन मिनट में 2 व्यक्तियों की मौत हो जाती है और बच्चों में टीबी की बीमारी से करीब तीन लाख बच्चे हर साल स्कूल जाने से वंचित हो जाते हैं। इसलिए चिकित्सक के निर्देशानुसार टीबी की सभी दवाएं बिना अंतराल के लेना अति आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि दो सप्ताह या इससे अधिक समय से खांसी आना, खांसी के साथ बलगम आना, बलगम में कभी-कभी खून आना, सीने में दर्द होना, शाम के समय हल्का बुखार आना, वजन का कम होना और भूख न लगना आदि क्षय रोग के लक्षण होते हैं।

जिला कार्यक्रम समन्वयक राजीव सक्सेना बताते हैं कि टीबी होने पर बिना किसी अंतराल के दवा का कोर्स पूरा करना चाहिये। उनका कहना है की बहुत सारे कारणों से कुछ क्षयरोगी दवा बीच में ही छोड़ देते हैं जिसकी वजह से टीबी और भी ज्यादा गंभीर और कष्टदायी हो जाती है जिसका इलाज लंबा और ।

इसके मुख्य कारणों में हैं आर्थिक तंगी, घर से अस्पताल की दूरी और शुरूआती महीनों में बेहतर महसूस करने पर। पर अब क्षयरोग विभाग किसी भी कारण को इलाज के आड़े नहीं आने देगा । उन्होंने बताया की यदि कोई क्षयरोगी अपना इलाज निजी संस्थान में ले रहा हो और वह पैसों की कमी या उसके घर की दूरी अस्पताल से ज्यादा होने के कारण इलाज लेने में असमर्थ है तो ऐसे में जरुरत है की वह इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग या क्षयरोग विभाग को दे।

इस स्थिति में विभाग द्वारा जहाँ आपका इलाज चल रहा था वहाँ मुफ्त दवायें उपलब्ध करवा दी जायेंगी। इसके साथ ही अगर घर से केंद्र क दूरी ज्यादा है तो विभाग द्वारा घर के नजदीक ट्रीटमेंट सप्पोर्टर की नियुक्ति करवाई जायेगी जो घर पर ही दवायें उपलब्ध करवा देगा।

उनका कहना है की विभाग का मुख्य उद्देश्य है की क्षयरोग का इलाज पूरा हो और दवा बीच में ना छूटे। इन केंद्रों पर आप बिना किसी झिझक जाकर क्षयरोग के बारे में जानकारी, सही परामर्श और दवायें पा सकते है |