/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz बसपा कार्यालय पटना मे मनाई गई पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 89वीं जयंती, नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन Patna
बसपा कार्यालय पटना मे मनाई गई पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 89वीं जयंती, नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

पटना : बहुजन समाज पार्टी पटना जिला इकाई के तत्वाधान में बामसेफ ds4 एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बहुजन नायक मान्यवर कांशी राम साहब की 89 जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ प्रदेश कार्यालय बुद्ध कॉलोनी पटना में मनाई गई। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यास मुनि दास, प्रदेश महासचिव सम्मुख सेक्टर प्रभारी बसपा बिहार एवं त्रिभुवन रविदास, प्रदेश कार्यकारिणी कमेटी सदस्य बसपा बिहार एवं विशिष्ट अतिथि नकुल प्रसाद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बसपा बिहार एवं राजकुमार राम प्रदेश सचिव बसपा बिहार समेत बड़ी संख्या मे नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना जिला अध्यक्ष डॉ रामनरेश रमन अधिवक्ता पटना ने किया। वहीं सभा का संचालन महेश प्रसाद वरिष्ठ नेता बसपा पटना ने किया।

इस मौके स्वर्गीय कांशी राम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी लोगों ने उन्हें नमन किया। 

वहीं कांशीराम साहब के जन्मदिन के अवसर पर इनके मिशन मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में आगे बढ़ने का निर्णय लिया गया। 

इस अवसर पर कई वक्ताओं ने अपना अपना विचार रखें। व्यास मुनि दास त्रिभुवन रविदास, नकुल प्रसाद, राजकुमार राम, राम नरेश नमन, महेश प्रसाद एवं अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर 24 मार्च को बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ मुख्यमंत्री के समक्ष करेगा विशाल धरना प्रदर्शन

पटना : बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के तत्वाधान में आगामी 24 मार्च को बिहार विधानसभा सत्र के दौरान न्याय प्रतिनिधि एवं कर्मियों द्वारा सुबे के सभी ग्रामकचहरीयो को सर्वसुविधा संपन्न बनाने हेतु 11 सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन और घेराव करेगा। जो ऐतिहासिक व अद्वितीय होगा।  

उक्त बातें प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने बताई और कहा कि सूबे के ग्रामकचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधि सरपंच, उपसरपंच,पंच,सचिव,न्याय मित्र,प्रहरी रक्षा दल सभी के सभी वर्ष 2006 से अपमानित व असहाय ठगा महसूस करते हैं। रोज हमारे प्रतिनिधियों के साथ शासन प्रशासन व असामाजिक तत्वों के द्वारा तंग तबाह परेशान, यातित किया जाता है जो अब असहनीय है। 

इसलिए 24 मार्च को पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री बिहार का घेराव कर अविलंब ग्रामकचहरियो को सर्वसुविधा संपन्न बनाने हेतु, 11 सूत्री मांगों के समर्थन में संघर्ष होगी। जिसमें बिहार के सभी ग्राम कचहरी प्रतिनिधि कर्मी सहयोगी मार्गदर्शक सहित कई विधायक, विधान पार्षद पूर्व मंत्री एवं दलगत राजनेता सहयोगी समर्थक भी भाग लेंगे। 

कहा कि क्योंकि यह लोकतांत्रिक आंदोलन राज्य की 80% ग्रामीण आबादी एवं डेढ़ लाख से अधिक निर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा कर्मियों की दशा दिशा तय करेगी। पंच परमेश्वर का खुला ऐलान जो हमें सहयोग समर्थन देगा हम उसके साथ होंगे।

बिहार विधानसभा का आज काला दिन, पासवान जाति के विधायक को दी गई गाली : डॉ संजय जायसवाल

भ्रष्टाचारियों को शरण देना सरकार का कर्तव्य हो गया है : डॉ संजय जायसवाल

पटना : विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज पासवान जाति से आने वाले भाजपा विधायक लखींद्र पासवान को सदन से दो दिन के निलंबित किए जाने के बाद बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने इसे विधानसभा का काला दिन बताया है।

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी पर विपक्ष के साथ भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि दलित विधायक को आज सत्ता पक्ष के एक विधायक द्वारा सदन में गाली दी गई।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि पासवान को दलित होने के कारण विधानसभा से दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। 

उन्होंने कहा कि श्री पासवान आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की बात कर रहे थे। उनके मानदेय बढ़ाने को लेकर सरकार से प्रश्न कर रहे थे।

इस दौरान सत्ता पक्ष के एक विधायक ने श्री पासवान को गाली दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने गाली देने वाले विधायक पर इसलिए कारवाई नहीं की क्योंकि जिस दल से वे आते हैं, उस दल में उनकी ही जाति का वर्चस्व है। 

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राजद को प्रारंभ से ही दलित से घृणा है। इस कारण ये लोग दलित को अपमानित करना अपना हक समझते हैं। 

भाजपा नेता ने राजद के नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आजकल उनकी रूदाली खूब दिख रही है। मुद्दा सी बी आई और छापेमारी, भाई बहन का नहीं है बात नौकरी के बदले जमीन लिखवाने की है।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार के नेताओं से माफी मांगते हुए बताना चाहिए कि उनका परिवार नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाई है या नहीं। उन्होंने कहा कि गोपालगंज में उनके घर गाय का दूध दुहने वाला भी लालू परिवार को 70 लाख दान करने की क्षमता हो जाएगा, यही बेनामी संपत्ति है। 

उन्होंने तेजस्वी यादव को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चार लाख की कीमत पर चार मंजिला मकान उन्हें कैसे मिली। 

डा जायसवाल ने दावा करते हुए कहा कि जो भ्रष्टाचार हुआ है उसके सबूत जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने ही उपलब्ध करवाए थे। सिंह आज भले इधर उधर की बात कर रहे हैं। उन्हे लोगों को सामने आकर बताना चाहिए कि जो सबूत उन्होंने उपलब्ध करवाए थे, वह गलत है। 

भाजपा नेता ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब तो राजद के नेता भी सुरक्षित नहीं है। सारण से आज ही राजद नेता का अपहरण हो गया। बेतिया के सांसद जायसवाल ने बिहार के लोगों से भ्रष्टाचारियों को भगा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये भ्रष्टाचारी आदतन अपराधी हैं।

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह, अखिलेश सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार झा और अशोक भट्ट उपस्थित रहे।

प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले में गंगा को 8 विकेट से हराया गोदावरी की अपूर्वा प्लेयर आफ द मैच व टूर्नाम

पटना। बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर गोदवारी ने कब्जा जमाया. स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में निशु इंटरप्राइजेज के बैनर तले खेले गए फाइनल मुकाबले में गोदावरी ने गंगा को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. बता दें कि इस प्रतियोगिता में गोदावरी ने लीग के मैचों में गोदावरी की टीम ने अजेय रहते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था. 

मीडिया संयोजक रूपक कुमार ने बताया कि फाइनल उपरांत विजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि मेयर सीता साहू ने जबकि उपविजेता टीम को डिप्टी मेयर रश्मि कुमारी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं प्लेयर आफ द फाइनल व प्लेयर आफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी गोदावरी की अपूर्वा को प्रदान किया गया. इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, टीम गंगा की निक्की कुमारी, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज टीम गोदवारी की अर्पणा, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक गोदावरी की अपूर्वा रही. इन सभी को मेयर, डिप्टी मेयर के अलावा रजा ग्रुप आफ स्कूल की निदेशक फराह खान व सीएआईटी की निदेशक रूचि अरोड़ा कुमार ने भी सम्मानित किया.

इस मौके पर कन्हैया कुमार सिन्हा, देवकी नंदन दास, प्रेम बल्लभ सहाय, आशीष दास, अजय कुमार, तरूण कुमार, अशोक कुमार, विष्णु शंकर, रोश सिन्हा, प्रेमशंकर, एडवोकेट राजेश कुमार, महफूज कमर, निखिलेश रंजन, अजय कुमार कैप्टन स्पोटर्स के निदेशक मयंक शर्मा, निशु इंटरप्राइजेज के निशांत, किशोर व आदि मौजूद रहे. मंच का संचालन सुरेश कुमार मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन प्रेमनाथ खन्ना ने किया. प्रतियोगिता में अंपायर जसीम अहमद, राजेश कुमार, स्कोरर बीसीए के नितेश व अभिनव और आनलाइन स्कोरर प्रियांशु राज रहे. 

संक्षिप्त स्कोर

टीम गंगा: 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 132 रन, निक्की कुमारी 35, साना अली 25, दीपा कुमारी 12, अतिरिक्त 25, विकेट— अवनी खंड 2/31, भाग्यश्री 2/24, अपूर्वा 1/19, अर्पणा 1/20

गोदावरी: 25.1 ओवर में 2 विकेट पर 133 रन, खुशबू 37, अपूर्वा कुमारी 62, अतिरिक्त 22, विकेट— प्रगति सिंह 1/17, तेजस्वी 1/15

बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आज 11 मार्च से होने जा रहा है आगाज

पटना : बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त प्रथम स्ट्रेट ड्राईव आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 11 मार्च से होने जा रहा है. राजधानी पटना के उर्जा स्टेडियम में यह प्रतियोगिता 11 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की गई है। इसकी जानकारी आयोजन सचिव मोहन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चार टीमें प्रतिभाग कर रही है. टीमों का चयन सेलेक्शन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी व एक मैनेजर होंगे. 

प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना प्रमंडल के कमिश्नर कुमार रवि करेंगे. इस मौके पर बिहार सरकार के वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे.  

प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमें 3 लीग मैच खेलेगी, जिनमें से टॉप दो टीमें फाइनल खेलेंगी. एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. लीग के छह व एक फाइनल कुल सात मैच होंगे. सभी मैच 22—22 ओवर के होंगे. विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी दी जाएगी. जबकि सभी मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को वुमैन आफ द मैच ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. वहीं टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो दिया जाएगा. आयोजन सचिव ने ये बताया की मीडिया संयोजक रूपक कुमार को बनाया गया है. टूर्नामेंट के सभी मैच दिन में और सफेद पोशाक में खेला जाएगा.

टूर्नामेंट को लेकर हुई प्रेसवार्ता में स्ट्रेट ड्राइव के इस टूर्नामेट के सहयोगी पार्टनर कैप्टन स्पोटर्स के मयंक शर्मा, स्ट्रेट ड्राइव के उपाध्यक्ष प्रेम खन्ना आदि मौजूद रहे |

टीम ए: गंगा गर्ल्स

तेजस्वी (कप्तान), स्नेहा (विकेटकीपर), साना अली, कोमल कुमारी, अवनी खरदगली (सभी पटना), कुमारी निष्ठा (उपकप्तान), अंजलि पंडित (दोनों सीवान), रेखा कुमारी, नूतन सिंह (दोनों समस्तीपुर), निक्की कुमारी, प्रगति सिंह (दोनों वैशाली), दीपा कुमारी, (बांका), मुस्कान कुमारी वर्मा, (नवादा), रिया भट्ट, (भोजपुर) टीम कोच सह मैनेजर: संतोष कुमार.

टीम बी: कावेरी गर्ल्स

शिखा भारती (कप्तान), दीपांजलि (उपकप्तान), रोनिका रॉय, पूजा कुमारी , ममता कुमारी (विकेटकीपर), प्रीति प्रिया, गीतांजलि, श्रेया कुमारी, सनम कुमारी, सुहानी कुमारी, सौम्या अखौरी, (सभी पटना), रचना सिंह (सारण), शौभना साकेत (नालंदा), रूपा कुमारी (बांका), टीम कोच सह मैनेजर: गुलरेज अख्तर

टीम सी: नर्मदा गर्ल्स

यशिता सिंह (कप्तान), श्वेता कुमार (विकेटकीपर), श्रृति गुप्ता (विकेटकीपर), डॉली कुमारी, शिखा सिंह, रितिका राज, (सभी पटना), दिव्या भारती (उपकप्तान), मधुबनी, सागरिका कुमारी, (समस्तीपुर), प्रीति कुमारी (बक्सर), सूर्या भारद्वाज, नंदिनी पंडित (दोनों सीवान), ज्योति कुमारी (जमुई), आंचल कुमारी (मुजफ्फरपुर), अदिति रॉय (गया), टीम कोच सह मैनेजर: रिमझिम

टीम डी: गोदावरी गर्ल्स

खूशबू कुमारी (कप्तान), महालक्ष्मी (दोनों समस्तीपुर), कोमल कुमारी (उपकप्तान, जहानाबाद), निप्पू कुमारी (आरा), भाग्यश्री, अर्पणा कुमारी, अपूर्वा कुमारी (तीनों पूर्णिया), सोनी कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, आंद्री रानी (तीनों पटना), श्रेया श्रीवास्तव (गोपालगंज), तान्या रैना (गया), प्रिया कुमारी (सीवान) पुष्पांजलि (ईस्ट चंपारण). टीम कोच सह मैनेजर: संजय कुमार मंटू

तिथि वार मैच शेड्यूल

11/3/23 - पहला मैच : सुबह 8:30 बजे से गंगा बनाम नर्मदा 

दूसरा मैच: अपराह्न 12:30 बजे से कावेरी बनाम गोदावरी 

12/3/23 - पहला मैच : सुबह 8:30 बजे से गोदावरी बनाम नर्मदा 

दूसरा मैच: अपराह्न 12:30 बजे से गंगा बनाम कावेरी 

13/3/23 - पहला मैच : सुबह 8:30 बजे से गोदवारी बनाम गंगा 

दूसरा मैच: अपराह्न 12:30 बजे से कावेरी बनाम नर्मदा

14/3/23 - ग्रैंड फाइनल - सुबह 8:30 बजे से

पटना मे रफ्तार का कहर : तेज गति से जा रही कार ने तीन को रौंदा, एक की हालत गम्भीर

पटना : राजधानी के पटनासिटी में बीती रात हिट एंड रन का मामला सामने आया है।

काफी तेज गति से अनियंत्रित कार ने तीन मोटरसाइकिल सवारों को तो पहले टक्कर मारा। फिर एक मोटरसाइकिल सवार को अपने चक्के के नीचे घसीटते हुए करीब 50 मीटर तक लेकर चलता गया।

इस घटना मे तीन लोग घायल बताए जा रहे है। जिन्हें इलाज़ हेतू अस्पताल भेजा गया है। इसमे से एक मोटरसाइकिल सवार को तो कार करीब 50 मीटर तक घसीटते लेते हुए चला गया जिनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। जिसमें कार अपने चक्के के नीचे मोटरसाइकिल सवार को घसीटते हुए देखा जा रहा है।

स्थानीय लोगो ने बताया कि कार बहुत ही तीव्र गति में थी और काफी दूर से ही लोगो को रौंदते आ रही थी।

कार चालक भागने के चक्कर मे सबलपुर सिक्स लेन के पास जाकर ट्रेलर में टकरा गया। जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गया,लेकिन कार चालक भागने में कामयाब रहा। 

कार पर स्वास्थ्य बिभाग के बोर्ड लगा हुआ है औऱ इस बोर्ड पर चिकित्सा पदाधिकारी लिखा हुआ है।

जिस कार से दुर्घटना हुई है उसका नम्बर DL9CAR 1143 है।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानबीन में लगी हुई है।

बिहार वैश्य समाज द्वारा धूमधाम से होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, फगुआ के गीत पर झूमे लोग

पटना : राजधानी पटना के फ्रेज़र रोड स्थित कासा पिकोला होटल में बिहार वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में जम कर रंग गुलाल उड़ाए गए। फगुआ गानों पर बिहार भर से आये बिहार वैश्य महासभा के तमाम सदस्य खूब झूम कर नाच गा रहे थे। इस समारोह की अध्यक्षता डा. आनन्द कुमार (एडवोकेट, पटना हाईकोर्ट) ने किया।

होली मिलन समारोह के साथ महिला दिवस के पूर्व संध्या पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उन्हें मानसिक, यथासंभव आर्थिक मदद करने तथा पीड़ित जरूरत मंद महिलाओं के केस हाई कोर्ट तथा सुप्रीमकोर्ट तक मुफ्त में केस लड़ने की घोषणा भी की गई तथा समाज के गरीब छात्राओं को आर्थिक मदद भी की गई। 

संगठन लगभग हर महीने लाखो रुपये इस ओंर खर्च कर रही है। इन्ही संकल्पों संग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर सभी लोगों ने होली की बधाई दी। इस अवसर पर आगामी 23 अप्रैल (रविवार) को पटना के स्थानीय सभागार मे भामाशाह जयंती को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर दिलीप गुप्ता (प्रधान महासचिव) पी. के चौधरी (उपाध्यक्ष), डा० संजय कुमार (उपाध्यक्ष), डा० अमित केसरी, वीणा मानवी, कोति केसरी, कोमल वर्णवाल, रंजीत कुमार राणा, अतुल कुमार अभि, रीना गुप्रा, रेणु गुप्ता, आशुतोष अग्रहरि, राजीव कुमार गुप्ता, कृष्ण मुरारी, विपुल गाँधी, राधे गुप्ता, संगीता, कल्याणी, निशा, ममता, सूरज, डॉ प्रवीण साहू इत्यादि अग्रवाल समेत सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

धूमधाम से किन्नर और दिव्यांगों ने अबीर गुलाल और फूलों से खेली होली

पटना : आज राजधानी पटना के युवा आवास फ्रेजर रोड सभागार में दिन के (12 ) बजे से किन्नर और दिव्यांग समुदाय द्वारा एक जोरदार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया! जिसमें होली का रंग किन्नर और दिव्यांगों के संग में जहां किन्नर पारंपरिक होली के गीतों पर खूब नाच रहे थे , दिव्यांगो मे भी होली की खुमार चढ़कर बोल रहा था !

किन्नर जहां होली के गीत - जोगीरा आदि गाते हुए नाच रहे थी वही दिव्यांग भी किन्नर को अबीर का गुलाल लगा रहे थे , एक तरफ फूल तो दूसरी तरफ अबीर गुलाल से पूरा माहौल लाल लाल हो गया था!

दिव्यांग और किन्नर बिहार में एक साथ होली के शुभ अवसर पर शामिल होते हैं। आयोजक श्री धनंजय कुमार सचिव पवन सीबीओ , भरत कौशिक संयोजक किन्नर अधिकार मंच , राकेश कुमार राज्य सचिव बिहार विकलांग अधिकार मंच ने बताया कि पिछले 8 वर्षों से यह होली समागम होते आ रहे हैं , जहां सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रतिष्ठित लोग आते हैं और दिव्यांग तथा किन्नरो को होली की शुभकामना देकर प्रोत्साहित करते हैं!

मौके पर किन्नर प्रतिनिधि :- डिंपल जैस्मिन , सुमन मित्रा , सोना , पूजा , हनी , बॉबी , रानी , मानसी , गौरी , आस्था कोमल के अलावे आदि होली की गीतों से लोगों को खूब नचा रही थी , वही दिव्यांग प्रतिनिधि नितेश कुमार , अनिल कुमार राय , सोनू कुमार , अनिल कुमार , नितीश कुमार आदि अबीर लगा लगा कर खुशी मना रहे थे!

इस अवसर पर विभिन्न संस्था के प्रतिनिधि दिव्यांग फ्यूचर एसोसिएशन , बिहार नेत्रहीन परिषद, कौशल्या फाउंडेशन , ब्रेड संस्था तथा कोलकाता रिश्ता आदि की भागीदारी रही! वहीं मुख्य अतिथि के रुप में डॉ नवल किशोर शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित थे।

आज से होली के रंग में डूबी राजधानी, स्कूली बच्चों के संग शिक्षकों ने किया होली मिलन

पटना : ,होली आपसी भाई चारे का त्योहार है। यह एक मौका होता है जब सभी गीले शिकवे भुला एक दुसरेबको रंग अबीर गुलाल लगाते है।

ऐसे में पटनासिटी के पीसीएस स्कूल में होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के शिक्षकगण और स्कूल में पढ़ने बाले छात्रों के बीच होली खेली गई।

एक दूसरे को गुलाल लगा कर और पुष्पों की बर्षा कर होली मनाया। सभी छात्रों को स्कूल के प्रबंधक के द्वारा गिफ्ट भी दिया गया जिससे बच्चों में खुशी देखी गयी।

कैट व फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन ने अमेज़न व फ्लिपकार्ट का पुतला दहन किया


आज कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार ने कैट के देश व्यापी आंदोलन अमेज़न व फ्लिपकार्ट का होलीका दहन कार्यक्रम को सफलता पूर्वक बिहार के सभी जिलों में आयोजित किया गया।

कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कैट बिहार व फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष शशी कान्त प्रसाद जी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया और इस कार्यक्रम को बाजार समिति मुसल्लहपुर पटना में आयोजित किया गया जिसमें काफी लोग‌ मौजूद हुए।

शशी कान्त प्रसाद जी ने कहा कि कैट के साथ जुड़ने से हमारा संगठन काफी मजबूत हुआं और कैट को काफी समय से देखते आ रहे थे कि यह संगठन छोटे व मझोले व्यापारीयों का संगठन है इसलिए उन्होंने अपने पूरे पदाधिकारियों के साथ कैट को मजबूत करने का संकल्प भी लिया।

आज के कार्यक्रम में कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, सचिव सह पटना प्रभारी शीतल नायक, फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष शशी कान्त प्रसाद,जय प्रकाश वर्मा, उज्जवल सिंह,मोती लाल मेहता, मो महताब हुसैन, कुमार मंगलम सिंह, सुशील कुमार,राकेश यादव, गौरव कुमार,ओम प्रकाश गुप्ता,प्रमोद कुमार,धीरज मेहता, जय प्रकाश कुशवाहा,मो हसनैन, अशोक कुमार, संजीव कुमार,मो राजू इत्यादि मौजूद हुए।