/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz शिक्षामित्र सावित्री देवी का निधन Gonda
शिक्षामित्र सावित्री देवी का निधन


करनैलगंज(गोंडा)। विकास खंड करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय बरगदी में कार्यरत महिला शिक्षामित्र सावित्री देवी का शुक्रवार को निधन हो गया। बताया जाता है कि वह कई महीने से बीमार चल रही थी।

धन अभाव के चलते इलाज नहीं हो पा रहा था। मृतका के पति अशोक तिवारी ने बताया कि इलाज कराया जा रहा था मगर इलाज में धन का अभाव था। इसके पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार में समायोजित हुए शिक्षामित्रों में भी सावित्री का नाम शामिल था और समायोजन निरस्त होने के बाद से वह लगातार परेशान रहती थी।

समायोजन होने के बाद उसी विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हुई और बाद में उन्हें पुनः शिक्षामित्र बना दिया गया। जिससे वह लगातार परेशानी के दौर से गुजर रही थी। उसी बीच गम्भीर बीमारी से ग्रसित हो गईं।

शुक्रवार को उनका निधन हो गया। महिला शिक्षामित्र के निधन पर शिक्षक व शिक्षामित्र संगठनों व पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।

सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के वाहनों की नियमित रूप से होगी फिटनेस जांच : डीएम

गोंडा। सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने स्कूली वाहनों/सरकारी व गैरसरकारी वाहनों की नियमित रूप फिटनेस जाँच कराने, दुर्घटना स्थलों का चिन्हीकरण करने एवं सवारी वाहनों में ओवर लोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जनपद के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों एवं ब्लैक स्पॉट के चिन्हांकन के सम्बन्ध में परिवहन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात एवं सम्बन्धित निर्माणदायी संस्था के अधिकारी समस्त चिन्हित ब्लैक स्पॉटों का भौतिक निरीक्षण करने तथा लोक निर्माण विभाग को निर्धारित गति सीमा से संबंधित बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु सड़क सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने हेतु परिवहन एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए।

उन्होंने सरकारी विभागों में तैनात सभी वाहन चालकों का कैम्प लगाकर स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराने के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में लगे वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विद्यालयों में यातायात के संबंध में जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए।

साथ ही साथ उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी विद्यालय द्वारा छात्रों को लाने व ले जाने हेंतु ई-रिक्शा का प्रयोग किसी भी दशा में नहीं किया जायेगा। ई-रिक्शा के माध्यम से जाने वाले छात्रों के परिजनों को भी इसके संबंध में सूचित करने के निर्देश दिए। यदि विद्यालयों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो नियमानुसार उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिन विद्यालयों में अभी तक परिवहन सुरक्षा समिति का गठन नहीं किया गया है उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। यातायात नियमों के तहत सीटबेल्ट, हेलमेट आदि का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया कि समय-समय पर हेलमेट व सीटबेल्ट न लगाने वाले वाहनो के चालकों के प्रति वाहन चैकिंग अभियान चलाया जाता है और उनके वाहन चालको को हेलमेट व सीटबेल्ट लगाने से लाभ व न लगाने से हानि के संबंध में जागरूक किया जाता है। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सीय सहायता के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 108 एम्बुलेंस व अन्य एम्बुलेंस की स्थिति को अपडेट रखें।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्कूल वाहन के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली में दिये गये प्राविधानों को बैठक में उपस्थित विद्यालय के प्रतिनिधियों को अवगत कराने एवं जनपद के समस्त विद्यालय के प्राचार्य/प्रबन्धकों को स्कूली वाहनों से सम्बन्धित नियमावली की एक प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्पीड लिमिट डिवाइस, जी0पी0एस0 सिस्टम, फर्स्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र एवं सी0सी0टी0वी0 की अनिवार्यता का अनुपालन न किये जाने पर स्कूली वाहनों को सीज/चालान करने के निर्देश दिए। परिवहन एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि नियमावली में उपबन्ध/शासनादेश को अक्षरशः लागू करायेें।

उन्होंने कहा कि सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए मानक के अनुरूप न पाये जाने वाले स्कूल वाहनों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाय एवं स्कूल प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि स्कूल वाहनों के सम्बन्ध में नियमावली का अध्ययन कर लें एवं मानक के अनुरूप वाहनों को ठीक कराते हुए वाहन का संचालन करें। स्कूली बच्चों की सुरक्षा में किसी भी एजेंसी द्वारा की गई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। स्कूली वाहनों की जॉच के सम्बन्ध में शासन द्वारा प्रेषित चेक लिस्ट को समस्त स्कूलों को प्राप्त कराने एवं उस चेक लिस्ट के अनुरूप वाहन के संचालन के सम्बन्ध में बिन्दुवार जांच किये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आग से दो घर जले, बालिका झुलसी



तरबगंज/ गोंडा। झुग्गी झोपड़ी में रह  रहे  मजूदरों की बस्ती में गुरुवार की दोपहर में अचानक अज्ञात कारणों से लगी  आग से दो घरों की  गृहस्थी जलकर राख हो गई। वहीं 8 वर्षीय एक बालिका  आग की चपेट में आकर झुलस गई । जिसको लोगो ने तरबगंज अस्पताल पहुंचाया गया जहां हालत में सुधार  है।

गांव वालों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह  काबू पाया। लोगो के सूचना देने के बावजूद अग्निशमन दस्ता मौके पर नहीं पहुंचा।
थाना तरबगंज अंतर्गत ग्राम सभा सेझिया के मजरा बालू में  लगी अज्ञात कारणों से आग में जय राम पुत्र बलराम और शत्रुघ्न पुत्र नारायण के छप्पर के घर में लगी आग से सारी  गृहस्थी जलकर राख हो गई।

वहीं छप्पर में सोई हुई 8 वर्षीय जय राम की छोटी बेटी भी आग की चपेट में आ गई जिसको अस्पताल पहुंचाया गया।  बताया गया कि घटना के समय गांव के  लोग मजदूरी करने बाहर गए हुए थे। मौके पर बगल गांव के लोग और महिलाएं व छोटे बच्चे किसी तरह आग को   काबू  में किया।  मौके पर पहुंचे राजस्व लेखपाल मुकेश श्रीवास्तव ने हुए नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी है।

भाजपा ने नगर के विभिन्न वार्डों में होली मिलन समारोह का किया आयोजन


करनैलगंज(गोंडा)। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार सिंह के साथ अमित सिंघानियां, अशोक सिंह, रामजी लाल मोदनवाल ने अभियान चलाकर नगर के सकरौरा, भैरव बाबा, बजरंग नगर, कुम्हरगढ़ी, बालूगंज, बालकराम पुरवा, गुड़ाही, गाड़ी बाजार, पिपरी सहित विभिन्न वार्डों में होली मिलकर समाज के सभी वर्गों के साथ सामाजिक सौहार्द व समरसता का संदेश दिया।

इस मौके पर महंत रमाशंकर गिरि, आशीष सोनी, कन्हैया लाल वर्मा, मोहित पाण्डेय, श्याम किशोर मिश्रा, भोले सिंह, बृजेश शर्मा, लक्ष्मी नारायण खेतान, धर्मेंद्र तिवारी, संजय यज्ञसेनी, चंद्र कुमार शर्मा, अन्नू बाबा, अनूप गोस्वामी, भूपेंद्र सिंह, राजेश निषाद, श्रीराम सोनी, अशोक कशौंधन, जोगिन्दर सिंह जानी, दुखहरण सिंह, आलोक वैश्य, शशांक सिंह सहित तमाम लोग शामिल रहे।

मायके आ रही एक युवती की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत


करनैलगंज(गोंडा)। मायके आ रही एक युवती की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई।

मंगलवार की शाम को ग्राम पंचायत खजूरिया निवासी गंगाराम की लड़की आशा उम्र करीब 25 वर्ष अपनी ससुराल हरचंदा कैसरगंज बहराइच से होली का त्योहार मनाने अपने मायके खजूरिया के मजरा बंदरेबाबा आ रही थी। तभी बंदरेबाबा चौराहे के पास एक तेज अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।

जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में मौत की खबर से उसके ससुराल और मायके दोनों घरों में मातम छा गया। वहीं दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

होमगार्ड ने जिला कमाडेंट से की दरोगा के अभद्रता की शिकायत


कर्नलगंज/ गोंडा। होमगार्डस कंपनी कर्नलगंज के होमगार्ड राजेश तिवारी ने क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज व जिला कमांडेंट गोंडा को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है, कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज के आदेशानुसार बीते 2 व 3 मार्च को बस स्टॉप चौराहे पर उसकी ड्यूटी लगाई गई थी।

3 मार्च की सुबह 6 बजे वह बस स्टॉप चौराहे पर पहुंच डियूटी करने लगा। 11: 45 बजे कोतवाली कर्नलगंज की महिला मुंशी ने फोन करके नारायनपुर माझा मोड़ पर ड्यूटी करने को कहा। उसने वहां के लिए रवानगी करने का निवेदन किया। बस इसी को लेकर उसे कोतवाल से मिलने के लिए कोतवाली बुला लिया गया।

आरोप है कि कोतवाली पहुंचते ही दो उपनिरीक्षकों ने उसे मां बहिन की गाली देना शुरू कर दिया। साथ ही कोतवाली से हटाकर तत्काल पुलिस चौकी चचरी भेजने के साथ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी भी दे डाली।

यही नहीं उसके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जिला कमांडेंट गोंडा को पत्र लिखकर भेजने की भी बात कही। पीड़ित जवान ने प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है जांच कराई जा रही है। जिला कमांडेंट शैलेंद्र प्रताप ने बताया की मैं अवकाश पर हूं, मगर प्रकरण संज्ञान में है, वापस आते ही कार्रवाई शुरू की जाएगी।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सदस्य ने की समीक्षा

गोंडा। उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बृजेश कुमार, महेंद्र कुमार, संतोष कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एनआईसी गोंडा में आयुक्त देवीपाटन गोण्डा एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा, नवाबगंज, करनैलगंज सहित सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोग की समीक्षा बैठक में सदस्य द्वारा एनआईसी में प्रतिभाग कर रहे अधिकारियों एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों के पदाधिकारियों से नगर निकाय आरक्षण से संबंधित समीक्षा की गई।

त्योहार में गड़बड़ी करने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़े कार्यवाही करने के निर्देश


गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने होली व शब-ऐ- बारात त्योहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ की समीक्षा गोष्ठी की गयी।

त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद के समस्त फोर्स की ड्यूटी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में समस्त थाना क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा सहित समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहेंगे। साथ ही सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही है।

त्योहार में गड़बड़ी करने/ अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़े कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व दिए गए दिशा-निर्देशों के फलस्वरूप पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म, व्हाट्सएप ग्रुप पर निरंतर निगरानी की जा रही है। यदि किसी भी प्रकार की कोई अराजकता सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैलाई जाएगी तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी। पुलिस बल द्वारा सजगता व सतर्कता पूर्वक मुस्तैद रहकर व चप्पे-चप्पे पर सतर्क नजर बनाए रखते हुए जनपद गोंडा में होली व शब-ऐ-बारात त्योहार को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस शांति सद्भाव बनाए रखने के लिए दृड़ संकल्पित है।

18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नागरिक बनेंगे वोटर



गोंडा ।    राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगर निकाय डॉ उज्जवल कुमार द्वारा नगरीय निकाय के निर्वाचक नामावली का कार्यक्रम जारी किया गया है।

इसका संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार, ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली के प्रकाशन की तिथि 10 मार्च, ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की तिथि 11 से 17 मार्च तक, दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 18 से 22 मार्च तक होगी। अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक जनसामान्य के लिए प्रकाशन की तिथि एक अप्रैल निर्धारित की गई है।

मतदाता अपना नाम सम्मिलित किए जाने के लिए 11 से 17 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण एवं प्रकाशन 2023 में हो रहा है। ऐसे अर्ह नागरिक जो एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके हैं वह सूची में अपना नाम शामिल करवा सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में समय सीमा बढ़ाई नहीं जाएगी। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश में संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्य पूरे कराए जाएंगे।

*स्कूल, कॉलेज, हास्पिटल में लगाये जाएं पेड़ - पौधे : डॉ अफरोज*
गोण्डा । सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डा. अफरोज अहमद, सदस्य/जज राष्ट्रीय हरित अधिकरण प्रधान न्यायपीठ, नई दिल्ली की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला पर्यावरण प्लान के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। डीएम की मौजूदगी में उन्होंने सभी अफसरों को पर्यावरण को बचाने एवं प्रदूषण प्रबंधन के लिए बनाई कार्य योजनाओं को शत- प्रतिशत अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों के चारों तरफ पेड़-पौधे लगवाने पर जोर दिया जाए तथा मिल से निकलने वाली अवशिष्ठ राख का सुरक्षित निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा, प्लास्टिक कचरा, बायो मेडिकल कचरा, औद्योगिक कचरा, ई-वेस्ट वायु, जल, ध्वनि, डोमेस्टिक सीवेज, खनन एवं निर्माण कार्य आदि के प्रदूषण का निस्तारण बेहतर ढंग से किया जाए। पर्यावरण को बचाने के लिए सिर्फ प्रशासन ही नहीं, बल्कि सभी नागरिकों को भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समीक्षा से पता चला है कि गोण्डा जिला प्रशासन पर्यावरण प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए काफी सजग है। *औद्योगीकरण आधुनिक समय की आवश्यकता* _डॉ. अफरोज ने कहा कि औद्योगीकरण आधुनिक समय की आवश्यकता है।हमें पर्यावरण और विकास को साथ लेकर चलना होगा। विकास के साथ-साथ हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करने होंगे। इसके लिए प्रदूषण प्रबंधन में टेक्नोलॉजी का उपयोग, बड़ी संख्या में पौधरोपण, प्राकृतिक नदियों, झीलों, तालाबों, भूमियों, वनों का संरक्षण करना होगा। *खाली जमीनों पर पौधरोपण कराने के निर्देश* उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी को विलुप्त पौधों की नस्लों को विकसित करने तथा जिला प्रशासन की मदद से जनपद की खाली भूमियों पर पौधरोपण कराने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल कॉलेज, कार्यालय, हॉस्पिटल आदि में पौधारोपण किया जाए। इसके अलावा पंचायतों में बायोडायवर्सिटी पार्क भी बनाए जाएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।