/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *बकरी पालक उद्यमियों को दिया गया सात दिवसीय प्रशिक्षण* Amethi
*बकरी पालक उद्यमियों को दिया गया सात दिवसीय प्रशिक्षण*


अमेठी। सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी के कुशल नेतृत्व में बकरी पालन योजना अंतर्गत ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पंजीकृत बकरी पालक उद्यमियों को पशुपालन विभाग अमेठी द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 27 फरवरी 2023 से 05 मार्च 2023 तक प्रयोगशाला गौरीगंज में उपलब्ध कराया गया।

जिसमें कुल 32 बकरी पालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया था कि समस्त आवेदित बकरी पालकों को उन्हें बिंदुवार तथा बकरी पालन करते समय उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करते हुए उनका समाधान किया जा सकेगा के बारे में विस्तृत जानकारी अथवा प्रशिक्षण दिया जाए।

उक्त निर्देशन के क्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी द्वारा पंजीकृत बकरी पालक उद्यमियों को निम्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया था: -

बकरी पालन व्यवसाय से उद्यमियों को क्या लाभ होगा।

बकरियों के उन्नति शील नस्लों की जानकारी उन्हें दी गई।

बकरियों के आवास निर्माण संबंधित जानकारी उन्हें दी गई।

बकरियों के पोषक आहार बनाने संबंधित जानकारी उन्हें दी गई।

उद्यमियों को बकरियों में होने वाली बीमारियों एवं बचाव संबंधित जानकारी दी गई।

उद्यमियों को बकरियों के टीकाकरण एवं कृमि नाशक दवा पान संबंधित जानकारी दी गई।

बकरियों में प्रजनन संबंधित जानकारी दी गई।

उद्यमियों को बकरियों के बच्चों के स्वास्थ्य प्रबंधन एवं पोषण संबंधित विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

इसके अतिरिक्त बकरी पालकों को वर्तमान एवं भविष्य में बकरी पालन के व्यवसाय एवं इस क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पशुधन बीमा एवं NLM योजना से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से उपलब्ध कराई गई।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा समस्त आवेदित बकरी पालकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित बधाई बधाई दी गई तथा सभी से अपेक्षा की गई कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की भविष्य में कोई कठिनाई का सामना करना पड़ता है तो अभिलंब कार्यालय में अथवा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अमेठी से समन्वय स्थापित कर उस समस्या का निराकरण कराने में यथासंभव प्रयास किया जाएगा।

*ग्राम पंचायत दखिनवारा का सीडीओ ने किया निरीक्षण*


अमेठी। सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा आज 9 मार्च 2023 को विकासखंड जामो की ग्राम पंचायत दखिनवारा में हुए विकास कार्यक्रमों का औचक निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्राम पंचायत में संचालित अस्थाई गौवंश संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय मौके पर केंद्र में कुल 67 गोवंश संरक्षण पाए गए जिसमें से पांच बच्चे थे। केंद्र की साफ सफाई का कार्य संतोषजनक नहीं था।

जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा रोष व्यक्त किया गया एवं मौके पर उपस्थित केयरटेकर तथा रोजगार सेवक को निर्देशित किया गया कि अविलंब केंद्र के साफ-सफाई का कार्य सुदृढ़ कराएं तथा गौवांशो के गोबर को एकत्रित करने हेतु वर्मिनकंपोस्ट, खाद गड्ढा का भी निर्माण कराएं इसके अतिरिक्त गौशाला के चारों ओर फेंसिंग जाली लगाने के भी निर्देश दिए गए तथा यह भी निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में सैम अथवा मैम श्रेणी के बच्चों के परिवार जनों का चिन्ह अंकन कर उन्हें सहभागिता योजना अंतर्गत गोवंश को सुपुर्द भी कराया जाए, मौके पर पंचायत सचिव श्री सुनील कुमार उपस्थित नहीं पाए गए जिस हेतु उनका आज दिनांक 9 मार्च 2023 का वेतन अग्रिम आदेशों तक बातें करने हेतु संबंधित को निर्देश भी दिए गए।

तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्राम पंचायत में मनरेगा कन्वर्जेंस के माध्यम से निर्माणाधीन अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय लेखा सहायक मनरेगा अथवा संबंधित तकनीकी सहायक उपस्थित पाए गएl

मौके पर कार्य बंद पाया गया जो अपूर्ण अवस्था में था जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा संबंधित तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया के 15 दिवस के भीतर मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करा कर अवगत कराएं तथा अमृत सरोवर का कार्य पर्यटन की दृष्टि से हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए जिसमें वृक्षारोपण ट्री गार्ड युक्त, सेटिंग बैंच, फिनिशिंग जाली, इत्यादि ब्यूटीफिकेशन वाले कार्य भी गुणवत्ता युक्त किए जाएं।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा लेखा सहायक मनरेगा तथा तकनीकी सहायक को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में एनआरएम तथा एग्रीकल्चर से संबंधित कार्य भी कराए जाएं एवं अधिक से अधिक श्रमिकों को 100 दिवस का रोजगार भी उपलब्ध कराया जाए उन श्रमिकों का चयन प्राथमिकता पर कर लिया जाय जिन्हें 90 दिवस का प्रमाण उपलब्ध कराया गया है ऐसे श्रमिकों को 10 दिवस का मानव दिवस और उपलब्ध कराते हुए 100 दिवस रोजगार की कार्यवाही भी पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

अमेठी कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद


अमेठी । पुलिस की रात्रि गश्त की खुली पोल,लगातार हो रही चोरी की घटनाएं चोर कोतवाली प्रभारी को दे रहे हैं। लगातार चुनौती । अमेठी कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,आज फिर एक लोहे के व्यापारी के दुकान को बनाया निशाना।

घर के बाहर रखे लोहे के गेट को बनाया निशाना, शोरगुल सुन जगे परिजन परिजन को देख भागे चोर,अभी हाल में ही एक महीने पूर्व पीड़ित के घर में ताला तोड़कर लाखों रूपए के नगदी व जेवरात चोर लेकर हुए थे फरार।अमेठी कोतवाली क्षेत्र कस्बे मे हनुमान नगर पालीटेक्निक के पास का है मामला।

वाह रे रेल !भ्रष्टाचार में सब हुए फेल,निर्माण के बाद धस गया ट्रक की पहिया


अमेठी। बीबीआईपी अमेठी भारतीय जनता पार्टी की सांसद है ।सरकार भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार केन्द्र और उत्तर प्रदेश मे है। ऐसे मे रेल के खेल निराले है।

भारतीय रेल के उत्तर रेलवे डिवीजन लखनऊ मण्डल के मिसरौली रेलवे स्टेशन स्थित है। जहा पर बिस्तरीकरण का काम चल रहा है। प्लेटफार्म उत्तरी और दक्षिण का वर्षो से चल रहा है ।यात्री गिर कर चोटिल हो रहे है। काम पूरा का नाम ले रहा है। प्लेटफार्म पर कही फर्श बनी हुई है। तो कही मिटटी भराई का काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर मे निर्माण गुणवत्ता ठीक नही है। परिसर मे ट्रक और भारी वाहन के आने पर धस जा रहे है। ऐसे लोग निर्माण को लेकर अंगुली उठा रहे है।

रेल यात्री शिव प्रसाद,सतीश कुमार,सुभाष कुमार,आनंद कुमार, रामराज, संजय कुमार, वलिराम, कृष्ण मोहन, अर्जुन कुमार आदि ने अनियमिता की जांच करवाने की मांग उठाई है। जनहित को देखते हुए कडी कार्यवाही हो। दोषी दण्डित किये जाए।

स्टेशन मास्टर का कहना है कि निर्माण कार्य ढीला है ।रेल यात्री को दिक्कत हो रही है। निर्माण गुणवत्तापूर्ण कार्य ना होने परिसर मे ट्रक धंस जा रही है ।यात्री को दिक्कत आ रही है।

सरकार के हाथ खडे, आम आदमी पार्टी समस्याओ पर लगायेगी मरहम


अमेठी। नगर पंचायत ने हाथ खडे कर दिए है। अब आम आदमी पार्टी समस्याओ पर मरहम लगायेगी। पुलिस उपाधीक्षक अमेठी कार्यालय के प्रबेश द्वार पर इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प लगा है। जो धीरे- धीरे पानी उगलना बन्द कर दिए। मुन्ना,सरीफ,तीर्थ राज,भोलानाथ,रमेश कुमार,बिपिन,दीप राज,मिठाई लाल आदि को पानी की किल्लत हो रही थी।

कई दिनो से सिफारिश चल रही थी। लेकिन सरकार ने हाथ खडे कर दिए। शिकायत का सिलसिला जारी रहा। निवर्तमान सभासद अरुण कुमार अग्रहरि उर्फ चुन्नू अग्रहरि ने मामले की शिकायत जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी अमेठी हरि शंकर जायसवाल से किया। कि सीओ कार्यालय के सामने अमेठी प्रतापगढ रोड पर इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प खराब हो गया। यांत्रिक दोष के चलते पानी नही उगल रहा है।

मामले को गंभीरता से लिए और नगर पंचायत से समस्या के निजात की बात कही। लेकिन नगर प्रशासन ने अनसुनी की। समस्या से निजात दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल ने अपने समर्थक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प मरम्मत के लिए मिस्त्री और लेबर के साथ भेजा।

हैण्डपम्प के यांत्रिक दोष दूर करने की तैयारी चल रही है। दूसरा इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प भगवान विश्वकर्मा मन्दिर स्टेशन रोड पर स्थित है। जो पानी नही दे रहा है। इस हैण्डपम्प के मरम्मत की भी शिकायत निवर्तमान सभासद अरुण कुमार अग्रहरि उर्फ चुन्नू अग्रहरि ने जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी हरि शंकर जायसवाल से की थी ।

जिसकी मरम्मत के लिए आम आदमी पार्टी समर्थक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव मिस्त्री के साथ हैण्डपम्प मरम्मत करवाने मे लगे है। सभासद समर्थको ने आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष केजरीवाल,जिला अध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल को बधाई दी है। सरकार के लापरवाही की लोगो ने निन्दा की है।

बेरोजगारी ने किए मंहगाई के रंग बिरंगे ,होली ने पकवान के हवा बिगाड़ी


अमेठी। हिन्दू धर्म के लोग बहुसंख्यक है। जिले मे ऊसर और ताल की भरमार है। नदी,नाले के चलते भूमि समतल ना होना स्वाभाविक है। कल कारखाने लगे। लोगों की जमीन गयी। नौकरी मिली। अब बेरोजगारी ने मंहगाई के रंग बिरंग कर दिए। पैदल की चलन गयी। साइकिल कोई चलना चाहता है। सवारी का भाडा पांच रुपए प्रति किलोमीटर है। सामान से ज्यदा भाड़ा लोगों को परेशान कर रहा है। जीएसटी टैक्स लगाने मे सरकार जनता की राय नहीं ली। और टैक्स का बोझ सरकार ने जबर्दस्ती लाद दिए। अनुदान,निःशुल्क जनता को परोसा जा रहा है। उसमे भी सरकार टैक्स वसूल रही है। पढ़ाई पर सख्ती नहीं है।

शिक्षक दलीय राजनीति कर रहे है। सरकारी विभाग और समाज मे नेतागिरी चटक चल रही है। अधिकारी और कर्मचारी भी आन लाईन सुविधा से परेशान है। तैनात कम है। पद की संख्या ज्यदा है। आखिर इस परम्परा मे कब बदलाव आयेगा। साइबर कैफे,सीएससी पर आन लाईन के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है। इन्ही सेन्टर पर लेखपाल,शिक्षक,प्राविधिक सहायक,तकनीक सहायक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भी आन लाईन के नाम पर ठगी के शिकार हो रहे है। जो भ्रष्टाचार जनता के सिर पर उतर रहा है। यह खर्च कही ना कही लोगो के सिर से नीचे उतरना तय है। मकान दर्ज करवाना है। नकल लेनी हो। सरकारी आफिस मे आदेश निर्गत कराना हो। स्कूल मे प्रबेश लेना है। छात्रवृत्ति लेनी है। सबमे बिना जुआड़ के काम आसान नहीं है।

बेरोजगारी चरम पर चल रही है। जिसके चलते मंहगाई ने अपना आईने को रंग बिरंगे कर दिए। पकवान के भाव ने लोगो को हाथ लगाने से ही हाथ खडे कर दिए। रिफाइण्ड 150 रूपए लीटर,सब्जी मसाला 250 रूपए,धनिया 160 रूपए किलोग्राम,जीरा 500 रूपए किलोग्राम,रवा 40 रूपए किलोग्राम,मैदा 30 रूपए किलोग्राम,हल्दी 140 रूपए किलोग्राम, सोठ 400 रूपए किलोग्राम,तेजपत्ता 200 रूपए किलोग्राम,सरसो का तेल और रिफाइण्ड 150 रूपए किलोग्राम,गरी का बुरादा 250 रूपए किलोग्राम, चीनी 40 रूपए किलोग्राम,गुड 45 रूपए किलोग्राम,दूध 60 रूपए लीटर,खोवा 300 रूपये किलोग्राम,काला कन्द 390 रूपए किलोग्राम,बर्फी 450 रूपए किलोग्राम,लड्डू 250 रूपए किलोग्राम आदि भाव मे सामान दुकानों पर भाव खाते दिखे।

ग्राहक को मुह चिढाते हुए मंहगाई अपने रंग की बिरंग करने से बाज नहीं आए।जीएसटी टैक्स ने जनता को इस कदर परेशान कर दिए। जबकि दुकानदार खरीद पर टिन नम्बर का बिल नहीं दे रहे है। जब लोगो से रूपए दुकानदार ले रहे है। तो देने मे क्या दिक्कत है। अनुदान और निःशुल्क मिलने वाली योजनाओ पर जीएसटी टैक्स की छूट नही है। जब तक आन लाईन नहीं होगा। छूट नही मिल पाएगी। आवारा पशुओं को अस्थाई गौ आश्रय केंद्र पर सहारा नहीं मिल पा रहा है ।जबकि 30 रूपए प्रति पशु सरकार अनुदान दे रही है। लेकिन हैरत इस बात की कोई आवारा पशु इन केंद्र से लेना चाहे तो राह आसान नही है। ऐसी हालत मे अनुदान पर जीएसटी है। तो खेतो मे आवारा पशुओं ने परेशान कर दिए है।

होली के ठीक पहले गैस सिलेंडर मूल्य 1110 से बढाकर 1170 रूपए प्रति सिलेंडर कर होली के रंग मे उछाल आ गया। आजादी के बाद अमृत काल की सबसे मंहगी होली सत्ता पक्ष और विपक्ष को खूब सूट कर रही है।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेठी आकर सिलेंडर वाली को हराने की बात कह दी। अमेठी आए जुबिन ईरानी को रंग बिरंग कर कीचड़ उड़ेल गये। दीदी के साथ साथ आना था। लेकिन दीदी दगा दे गयी। और भाई साहब गचा खा गए ।कुछ भी हो है ना रंगों का त्यौहार है। कुछ दिल से मिलेगे। तो कुछ अवीर,गुलाल से गले मिलेगे। लेकिन हम और आप रंग और बिरंग होकर होली खेलेंगे। बुरा ना मानो होली है।

*होली पर्व के दृष्टिगत शासकीय कार्यालयों में सीडीओ ने लगाए समूह की महिलाओं की आजीविका में वृद्धि करने हेतु स्टॉल*



अमेठी। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी का सदैव रहा है इसी कड़ी में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका में वृद्धि करने हेतु अथवा आय स्रोत की वृद्धि के दृष्टिगत उपायुक्त स्वता रोजगार को मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया है ।


समस्त शासकीय कार्यालयों में समूह की महिलाओं का गुलाल इत्यादि बिक्री हेतु एक स्टाल लगाया जाए एवं समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टाल अथवा उत्पादों का विक्रय हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।


इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपायुक्त स्वता रोजगार को यह भी निर्देशित किया गया है कि समय-समय पर समूह की महिलाओं को उनके कौशल के अनुसार प्रशिक्षण भी प्रदान कराएं तथा नवगठित समूहों को नियमानुसार समय अवधि में R.F. तथा c.i.f. इत्यादि भी प्राप्त होता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

समूह की महिलाओं का उत्पाद उच्च स्तर तक प्रकाश में लाए जाने हेतु उपायुक्त उद्योग से भी समन्वय स्थापित कर उन्हें इंडस्ट्रियल क्षेत्र की ट्रेनिंग भी दिलाएं तथा समय-समय पर समूह द्वारा की जा रही गतिविधियों का सत्यापन अथवा निरीक्षण भी करें एवं यदि उसमें किसी भी संशोधन इत्यादि की आवश्यकता हो तो उसे भी सुनिश्चित कराएं।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का तैंतीसवां चरण सम्पन्न


अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत सोमवार की सुबह ग्रामसभा गंगौली के 15 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के तैंतीसवें चरण में ग्राम पंचायत गंगौली के यजमान विद्यावती सिंह, श्रीकान्त द्विवेदी, सुनील मिश्रा, दीपक सोनी, प्रेम द्विवेदी, अजय पाण्डेय, राजेन्द्र गुप्ता, जवाहर लाल, पप्पू तिवारी, संजय सिंह, हरिशंकर पाण्डेय, बिजय बहादुर सिंह, रघुपति मिश्र, लाल जी मिश्रा, राम बोध यादव के घरों में यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, पवन प्रकाश मिश्र, वृजेन्द्र तिवारी, डा धर्मेन्द्र तिवारी, राकेश कुमार मिश्र, सुनील तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी, रमेश चंद्र पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, महेश कुमार, इन्द्र देव शर्मा, कविता शर्मा, सविता शर्मा, सरिता शर्मा, कोमल मिश्रा, सुशील शर्मा व सत्य प्रकाश तिवारी ने विधिवत हवन पूजन सम्पन्न कराते हुए सभी यजमानों के घरों में देवस्थापना भी कराई।

गृहे गृहे महायज्ञ के तैंतीसवें चरण की सफलता के लिए जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यज्ञाचार्यों का आभार व्यक्त करते हुए यजमानों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश बहादुर सिंह व डॉ० दयानंद सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

अमेठी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे, जानिए क्या कहा


अमेठी। सपा सरकार में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के घर पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से मुखातिब पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

समाजवादी सरकार ने की जितना सहयोग था वाकिया इन्होंने जो किसानों के साथ धोखा किया है जमीन लेकर गलत मत जा पाता है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मेरी मांग है कि मुख्यमंत्री जी हर डिस्ट्रिक्ट का माफिया घोषित करें। गायत्री प्रजापति और उनके परिवार को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि गायत्री प्रजापति के साथ अन्याय हुआ है उनके परिवार के साथ अन्याय हुआ है मुझे उम्मीद है कि न्यायालय उन्हें न्याय देगा।

भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे कई नेताओं को उनके साथ राजनीति कर सड़क पर उनके ऊपर झूठा आरोप लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है हमारे विधायक राकेश प्रताप मुख्यमंत्री से मिलने जाते हैं लेकिन सड़क नहीं बनवा पा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहे हैं मदद पड़ा है। लेकिन बजट खर्च नहीं किया जा रहा मुख्यमंत्री कंजूस है । किसी को पैसा नहीं देना चाहते इसीलिए सड़के नहीं बन रही है ।

उत्तर प्रदेश राज्य में पीडब्ल्यूडी विभाग में 30% ही खर्च होना जनता को अच्छी सड़क मिल जाए या तो उनके पास पैसे नहीं है या तो किसी को देना नहीं ।वह नहीं चाहते हैं कि जनता की सड़कों पर चले । इसीलिए उन्होंने सड़कों पर साड़ छोड़े हुए हैं। यदि सड़क पर चले जनता तो साड से टकरा जाए मुख्यमंत्री पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा ।

उन्होंने कहा कि इस उत्तर प्रदेश में ऐसा मुख्यमंत्री कभी नहीं आया होगाl जिन्होंने अपने मुकदमे वापस लिए मैं तो कहूंगा कि मुख्यमंत्री हार्ड डिस्ट्रिक्ट का माफिया घोषित करें कि माफिया कौन है मुख्यमंत्री जी सभी जिलों में माफियाओं की सूची क्यों नहीं जारी करते जिस तरीके से उन्होंने 46 में 56 वाला झूठ बोला था।

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का बत्तीसवाँ चरण सम्पन्न*


अमेठी । युगतीर्थ शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत रविवार की सुबह ग्रामसभा जंगल रामनगर के के 17 एवं बिराहिमपुर गांव के 1 सहित कुल 18 घरों सहित दुखहरण नाथ मंदिर में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। यज्ञ के माध्यम से घरों में देव स्थापना व गंगाजली की स्थापना भी की गई।

गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम के बत्तीसवें चरण में ग्राम पंचायत जंगल रामनगर के मुराई का पुरवा में दुःखहरण नाथ शिव मंदिर सहित यजमान दूध नाथ वर्मा, राम अभिलाष सरोज, महेश यादव, सूरज पाल, हरवंश पाल, शिव कुमार पाल, यमुना प्रसाद पाल, हंस राज पाल, आशा पाल हुकुम चंद्र पाल के घर पर, इसी ग्राम सभा के मिस्त्री का पुरवा के यजमान वृज लाल वर्मा प्रधान, सूरज विश्व कर्मा, प्रेम विश्व कर्मा, राम सनेही यादव, राम अभिलाष शर्मा, महेश विश्व कर्मा, जंत्री प्रसाद यादव तथा बिराहिमपुर के कालिका प्रसाद सिंह के यहां

यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, राम प्रकाश मिश्र, राम यश मौर्य, सच्चिदानंद तिवारी, सुनील तिवारी, इन्द्र देव शर्मा, करुणा शंकर शुक्ला, चिरौंजी लाल, मगन लाल, डा धर्मेन्द्र तिवारी, कविता शर्मा, सविता शर्मा, कोमल मिश्रा, सरिता शर्मा, डा विजय लक्ष्मी सिंह, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, महेश चंद्र, पवन प्रकाश मिश्र, रमेश चंद्र पांडेय , सत्य प्रकाश तिवारी एवं जगन्नाथ यादव ने विधिवत हवन पूजन सम्पन्न कराते हुए सभी यजमानों के घरों में देवस्थापना भी कराई।

गृहे गृहे महायज्ञ के बत्तीसवें चरण की सफलता के लिए जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी यज्ञाचार्यों का आभार व्यक्त करते हुए यजमानों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश बहादुर सिंह व डॉ० दयानंद सिंह की सराहनीय भूमिका रही।