/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर-गुलाल, जुटे विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग। Jamshedpur
होली मिलन समारोह में जमकर उड़े अबीर-गुलाल, जुटे विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग।


जमशेदपुर। शहर की समाजिक संस्था कोशिश 'एक मुस्कान लाने की' ने शुक्रवार को अपना सातवां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में संस्था द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मु, जिप उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा समेत अन्य गणमान्यजनों ने शिरकत की। 

गोलमुरी के केबुल टाउन में आयोजित होली मिलन समारोह में शहर के गणमान्यजनों ने संस्था के सदस्यों के संग फगुवा गीतों पर जमकर नृत्य किया और उनका उत्साह बढ़ाया। पूरे समारोह के दौरान लोग होली के रंगों में सराबोर दिखे और एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मिलन-समारोह में सभी ने स्वादिष्ट लजीज व्यंजन का भरपूर लुत्फ उठाया। 

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संस्था को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि युवा समूहों के द्वारा जमशेदपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में सेवा कार्य के जरिये उत्कृष्ट कार्य किया गया है। जो अन्य संस्थाओं एवं आमजनों के लिए अनुकरणीय है। 

संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि सात वर्ष प्रारंभ की गई संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की के द्वारा निरंतर सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करने का ईमानदारी से प्रयास किया जा रहा है। विगत सात वर्षों में विभिन्न सेवा कार्यों के जरिये जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि संस्था यूं ही निरन्तर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो के जरिये सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करती रहेगी।

मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा होली के अवसर पर ,8 मार्च को राधा श्री कृष्ण की झांकी निकाली जाएगी

मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा होली के अवसर पर 8 मार्च बुधवार को वृंदावन की तर्ज पर राधा श्री कृष्ण की भव्य जीवंत झांकी निकालकर पूर्व फूलों की होली का आयोजन किया जा रहा है। 

मानव कल्याण सेवा समिति के सचिव अजय सरायवाला ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। 10 बजे रामटेकड़ी मंदिर से शुरू होकर फूलों की होली का शोभायात्रा जुगसलाई की विभिन्न सड़कों का भ्रमण करेगी। 

शोभायात्रा में छऊ नृत्य, श्री राधा कृष्ण की झांकी और मटकी फोड़ आकर्षण का केंद्र होगा। शोभा यात्रा का समापन दोपहर 1 बजे मारवाड़ी पाड़ा रोड में अल्पाहार के साथ संपन्न होगा फूलों की होली में सांसद विद्युत वरण महतो शामिल होंगे।

जमशेदपुर: चेशायर होम में विशेष बच्चों संग पप्पू सरदार ने बिखेरे खुशियो के रंग,होली के दिन नशा नहीं करने और हुड़दंग से बचने का दिया संदेश

जमशेदपुर:- होली के दिन नशा नहीं करने और हुड़दंग करने से बचने का संदेश देते हुए रविवार को सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने अपने चिर-परिचित अंदाज महिला ड्रेस कोड में (दुपटटा लेकर और माधुरी का मुखोटा लगाकर) सुंदरनगर स्थित चेशायर होम के विशेष बच्चों (दिव्यागों) के साथ रंगों की होली मनायी और उनके साथ खुशियां बांटी। होली के गीतों पर विशेष बच्चों संग पप्पू ने जमकर डांस किया। 

माधुरी दीक्षित की तस्वीर पर रंग गुलाल लगाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। मौके पर चेशायर होम की हेड सिस्टर डेजी ने होली की बधाई देते हुए कहा कि होली के रंग खूब बिखरें, लेकिन भाई चारा के साथ, जोर जबरदस्ती रंग किसी को भी नहीं लगायें। 

उन्होंने कहा कि चेशायर होम के विशेष बच्चों को भी रंग खेलने के लिए इस दिन का इंतजार रहता हैं। पप्पू सरदार ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाई चारे को बढ़ाने का पर्व है। इसलिए इस होली पर रंगों की खुशी में अपने परिवार समेत सबको शामिल करें। 

पुरानी कटुता को भूल कर गले मिले और फिर से दोस्त बने। होली के दिन नशा, हुड़दंग, केमिकल युक्त रंग, कीचड़, पेंट्स, मोबिल एंव हानिकारण क्रिम आदि का उपयोग करने से भी बचें। सड़कों में आने जाने वालों किसी को भी जबरजस्ती रंग नहीं लगाएं। इससे लड़ाई-झगड़ा होता है। लड़ाई होने से शांति भंग होता है।

पप्पू सरदार द्धारा यहां के बच्चों के बीच सुबह का सूखा नाश्ता एवं दोपहर का भोजन (लजीज व्यंजन) भी वितरण किया गया। मौके पर चेशायर होम के सभी सिस्टर एवं कर्मचारी मौजूद थे।

जमशेदपुर: एक सनकी सांड़ बेकाबू होकर ली दो लोगों की जान , घटना साकची थाना के शीतला मंदिर के पास घटी

जमशेदपुर: शुक्रवार की सुबह जमशेदपुर से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां एक सनकी सांड बेकाबू हो गया और दो लोगों की जान ले ली. घटना साकची थाना अंतर्गत शीतला मंदिर के समीप की है. जहां शुक्रवार अहले सुबह करीब 5: 30 बजे जब लोग नींद से जाग रहे थे तभी एक सांड बेकाबू हो गया और अचानक सड़कों पर तांडव मचाने लगा. सांड ने आते- जाते राहगीरों को पटकना शुरू कर दिया. इस दौरान दो लोगों को सांड ने पटककर रौंद दिया. 

आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया इनमें से एक की पहचान अशोक अग्रवाल के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान राज किशोर अग्रवाल के रूप में हुई है . 

उधर पुलिस ने सांड को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी है. साथ ही जुस्को को खबर दे दी गई है. फिलहाल सांड को काबू में करने का प्रयास जारी है. घटना के बाद साकची शीतला मंदिर मंडी इलाके में सनसनी फैल गई है.

तांत्रिक सिद्धियां के लिए दुर्लभ है।पीला पलाश का फुल ,होलिका दहन के दिन किये जाते हैं चमत्कारी टोटके

विजय कुमार की रिपोर्ट 

सरायकेला : झारखंड राज्य में मूल्यवान व बहु आयामी वस्तुएं काफी दुर्लभ होता है। ऐसे ही एक दुर्लभ वस्तु है पीला व सफ़ेद रंग के पलाश का फुल।

 वसंत ऋतु में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में बहुतायात से केशरिया रंग के पलाश फुल पाया जाता है। अन्य राज्यों में कम संख्या में पलाश का वृक्ष होता है। परंतु दुर्लभ प्रजाति के पीला व सफेद रंग के पलाश फुल काफी कम पाया जाता है। तीनों रंग के पलाश फुल में अलग अलग गुणों का भंडार है। पलास एक पतझड़ वृक्ष है जिसे भारत में छूल,परसा, ढाक, टेसू, किंशुक, केसू आदि नाम से जाना जाता है।

 जिसके फूल बहुत ही आकर्षक होते हैं। पतझड़ के मौसम में वन, जंगल व गांवों के आसपास पलाश फुल से धरती रंगीन दिखने लगता है। पलाश का फूल उत्तर प्रदेश और झारखण्ड का राज्य पुष्प है । और इसको 'भारतीय डाकतार विभाग' द्वारा डाक टिकट पर प्रकाशित कर सम्मानित किया जा चुका है।

 प्राचीन काल से ही होली के रंग इसके फूलो से तैयार किये जाते रहे है। भारत भर मे इसे जाना जाता है। आयुर्वेद चिकित्सा के अनुसार इस वृक्ष के फुल, फल तना, पत्ता व जड़ औषधिय गुणों से भरपूर है। पलाश में तीन रंग केशरिया, पीला व सफेद रंग का फुल होता है। सफेद फुल वाले पलाश को औषधीय दृष्टिकोण से अधिक उपयोगी माना जाता है। वैज्ञानिक दस्तावेज़ों में तीनों ही प्रकार के पलाश का वर्णन मिलता है। पीले फुल वाला पलाश का उपयोग तांत्रिक गति-विधियों में भी बहुतायत से किया जाता है।

प्रत्येक वर्ष होलिका दहन के दिन और रात्रि में  तंत्र सिद्धि के लिए तांत्रिक वन जंगल में पीला पलाश फुल के तलाश में रहते हैं। पीला व सफेद फुल का वृक्ष सरायकेला खरसावां जिला में पाया जाता है। इस वृक्ष को अन्य घरेलु उपयोग में भी लाया जाता है। पलाश की पत्तियों का उपयोग वैवाहिक कार्यक्रमों मे मंडपाच्छादन के लिए और मेहमानों को भोजन कराने के लिए दोना पत्तल के रूप मेें बहुत प्रचलित था।

 यह गांव में सस्ते इंधन का विकल्प है और जलाऊ लकड़ी के रूप मेें उपयोग होता है। पलाश के फूलों का रस तितली, मधुमक्खियों बंदरों के अलावा बच्चों को भी बहुत मधुर लगता है।

जमशेद जी टाटा की जयंती धूम धाम से मनाई गई,मुंबई से पहुंचे टाटा संस के वाइस चेयरमैन नोएल एन टाटा ने भी भाग लिया

जमशेदपुर: भारत में उद्योग के जनक कहे जाने वाले जे एन टाटा की जयंती हर साल की भांति इस बार भी जमशेदपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई टाटा स्टील के प्लांट में मुंबई से पहुंचे टाटा संस के वाइस चेयरमैन नोएल एन टाटा के समेत टाटा स्टील के टाटा समूह के उच्च पदाधिकारियों ने जे एन टाटा की मूर्ति पर उसको से श्रद्धांजलि अर्पित की और तमाम टाटा समूह की कंपनियों के पदाधिकारियों भी आकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.

 दूसरी ओर पोस्टल पार्क जहां पर आम लोगों को आने की अनुमति होती है वहां पर लोगों को संबोधित करते हुए वाइस चेयरमैन ने कहा कि पिछले 2 साल के बाद जो हम यह जयंती मना रहे हैं उन्हें खुशी महसूस हो रही है कि हम उस दौर से बाहर निकल गए हैं जहां हमेशा डर का साया बना रहता था इस दौर में जहां रशिया और यूक्रेन की लड़ाई छिड़ी है चीन और अमेरिका के रिश्ते अच्छे नहीं है फिर भी हम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि हमारा घरेलू उत्पादन और मांग बनी हुई है .

आने वाले सालों में टाटा स्टील जमशेदपुर शहर के लिए बहुत कुछ नया करने जा रही है.

मां वैष्णो देवी कालूडीह मंदिर के पहली वर्षगांठ पर 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक महायज्ञ का होगा आयोजन


मां वैष्णो देवी कालूडीह मंदिर का एक वर्ष पूरा हो चुका है। उधर पहली वर्षगांठ पर 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है ।

उधर महायज्ञ में कटरा मां वैष्णो देवी मंदिर के पुजारी शामिल होंगे। और यज्ञ की तैयारी चल रही है ।शहर पहुंचे मां वैष्णो देवी मंदिर से हीरत्यानंद गिरी जी महाराज यज्ञ का जायजा लिया। 

वही पत्रकारों से रूबरू होते हुए यज्ञ की जानकारी देते हुए महाराज जी ने कहा कि 20 फीट का शिवलिंग स्थापित किया जा रहा है जो बिहार झारखंड उड़ीसा और पश्चिम बंगाल का एकलौता सबसे बड़ा शिवलिंग होगा। वही यज्ञ के दौरान 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रतिदिन संध्या 3:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रवचन का आयोजन किया गया है ।

उधर भव्य आरती का भी आयोजन मंदिर में किया जाएगा ।वैसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मां वैष्णो देवी गालूडी मंदिर के ट्रस्टी पुजारी और श्री हीरयानंद गिरी जी महाराज उपस्थित रहे।

जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित श्री राम मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जमकर फूलों की खेली होली


जमशेदपुर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जमकर फूलों की होली खेली और आए हुए भक्तों के साथ होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा होली के इस गीत पर भक्तों के साथ जमकर झूमे यह नजारा झारखंड के जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित 

श्री राम मंदिर  का है।

 जमशेदपुर सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा द्वारा श्रीराम मंदिर स्थापना के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का मंगलवार को समापन हुआ।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास  ने कहा कि भारत एक धर्म परायण देश है। यही कारण है कि राम कथा हमें प्राचीन काल से आंदोलित और प्रल्ल्वित करते रहे हैं। श्रीराम मंदिर स्थापना के तृतीय वर्षगांठ पर व्यास पूज्य पंडित गौरांगी गौरी जी के कथा को जीवन पर्यंत नहीं भूल सकते हैं। 

सेल्स टैक्स ऑफिस के क्लर्क को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जमशेदपुर एसीबी की बड़ी करवाई किया है जंहा सेल्स टैक्स ऑफिस के क्लर्क को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

 इस मामले में एक व्यापारी ने एसीबी को शिकायत की थी कि उससे जीएसटी सर्टीफिकेट के नाम पर क्लर्क सुबोध सिंह 30 हजार रुपये की मांग क्लर्क सुबोध सिंह कर रहा था.

 एसीबी टीम द्वारा प्रारंभिक जांच में इसे सही पाया गया. मंगलवार को एसीबी की टीम ने सुबोध सिंह को घुस की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ा और अपने साथ सोनारी स्थित कार्यालय ले ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है. 

इतना ही नही एसीबी की एक टीम क्लर्क सुबोध के सिदगोड़ा स्थित 10 नम्बर बस्ती घर और उनके अन्य ठिकानों पर भी जाकर जांच कर रही है। उनके घर से भी कुछ रुपये बरामद किया है मगर टीम इसका खुलासा नही किया है। फिलहाल एसीबी की टीम जांच कर रही है।

टाटा स्टील का इस बार मनेगा भव्य स्थापना दिवस, इन इलाकों में लगेगी लाइटिंग, यह होगी व्यवस्था, जानें क्या क्या होगा संस्थापक दिवस पर

जमशेदपुर: टाटा स्टील 3 मार्च को अपने संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 183वीं जयंती मनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. इस साल के वार्षिक समारोह का थीम टारगेटिंग जीरो ग्रीन विजनरी होगा. 

हर साल, टाटा स्टील टाटा समूह की दूसरी कम्पनियों के साथ अपने संस्थापक की जयंती और सामाजिक कल्याण के साथ औद्योगिक भविष्य की उनकी दृष्टि समर्पित करता है. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के एमडी रितुराज सिन्हा और सीनियर जीए धनंजय मिश्रा ने संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन व इसकी जानकारी दी और बताया कि पर्यावरण को बचाने के थीम के साथ वे लोग इस साल काम करेंगे.संस्थापक दिवस पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन जमशेदपुर दो मार्च को आयेंगे. 

जुबली पार्क में संस्थापक जेएन टाटा को श्रद्धांजलि देने के साथ विद्युत सज्जा का अनावरण करेंगे. इसके बाद तीन मार्च को वे टाटा स्टील प्लांट में मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. दो मार्च को ही जुबिली पार्क में लगे नये अग्नि स्टील स्ट्रक्चर को बी समर्पित किया जायेगा, जिसक जुबिली पार्क में बनाया गया है. इसके अलावा जमशेदपुर के लोगों को पर्यावरण के नजदीक लाने के लिए सीएच एरिया से मैरिन ड्राइवप के बीच जमशेद नेचर ट्रेल और कीनन स्टेडियम के पास कोविड वारि पार्क को भी समर्पित किया जायेगा.

 इस बार कर्मचारियों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था होगी, जो घर बैठे या अपने प्लांट में बैठकर लाइन प्रसारण देक सकेंगे,सड़कों से लेकर सारे गोलचक्कर बिजली के लाइट से जग मगायेगा.

जेएन टाटा के जन्मदिन पर इस बार लोगों को दिवाली जैसी अनुभूति होगी. करीब 30 गोलचक्कर पर लाइटिंग होगी. वही, सोनारी कदमा लिंक रोड, सीएच एरिया वाले मुख्य रोड, एग्रिको रोड, टिनप्लेट रोड स कई प्रमुख सड़कों पर लाइटिंग की जा रही है. इसके अलावा कई सारे पार्क में भी लाइटिंग का इंतजाम किया गया है, जो रात 12 बजे तक जगमगायेगा.जुबिली पार्क की लाइटिंग गाड़ी से भी देखा जा सकेगा.

जुबिली पार्क में लाइटिंग 5 मार्च तक रहेगा. 7 मार्च तक पार्क बंद रहेगा. लाइटिंग शाम 6 बजे से रात के 10 बजे तक रहेगा, लेकिन रात 10 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक लोग अपनी गाड़ियों के जरिये भी लाइटिंग देख सकेंगे. जमशेदपुर के 30 से अधिक प्रमुख स्थलों को प्रकाशमान करना जिनमें ऐतिहासिक इमारतें, पूजाघर, दर्जनों चौराहे आदि सम्मिलित हैं.रंग- बिरंगी बत्तियां दर्शकों को शहर की खूबसूरती का परिचय कराने में मुख्य होंगीं. 

साथ ही सीमित प्रतिभागियों के साथ जेआरडी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं प्रसारण की भी योजना बनाई गई है. . स्थापना दिवस, 2022 को कराई जाने वाली गतिविधियों 

3 मार्च को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक पोस्टल पार्क के आसपास यातायात पर रोक

• टाटा संस के चेयरमैन द्वारा दो मार्च को संस्थापक

को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी, जुबली पार्क में विद्युत सज्जा का अनावरण

कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण किसी भी तरह के जुलूस या फ्लैगमार्च का आयोजन नहीं होगा,

जमशेदपुर के जींद चौक चौराहों पर विद्युत सज्जा की गई है वह इस प्रकार है जुबली पार्क गोल चक्कर , बागे जमशेद गोल चक्कर ,साकची गोल चक्कर, रीगल गोल चक्कर गोल्ड गोल चक्कर , एग्रीको गोल चक्कर, तथा जमशेदपुर की महत्वपूर्ण गोल चक्कर पर विद्युत सज्जा की गई है साथी साथ हेरिटेज भवनों पर भी प्रकाश व्यवस्था की गई है।