/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz माओवादियों को तगड़ा झटका, 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर शीतल मोची सिमडेगा से गिरफ्तार ? Ranchi
माओवादियों को तगड़ा झटका, 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर शीतल मोची सिमडेगा से गिरफ्तार ?

लोहरदगा : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन को तगड़ा झटका लगा है भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर शीतल मोची को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है जोनल कमांडर शीतल मोची की तलाश पुलिस को लोहरदगा, गुमला, लातेहार आदि जिलों में कई मामलों में थी सिमडेगा जिले से पुलिस की टीम ने शीतल मोची को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मिली थी गुप्‍त सूचना :

शीतल मोची भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर है, उस पर दस लाख रुपये का इनाम घोषित है शीतल मोची लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर का रहने वाला है, लातेहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शीतल मोची सिमडेगा में छिपा हुआ है, जिसके बाद लातेहार एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर सिमडेगा में शीतल मोची के छिपने के स्थान पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।

झारखंड के सामान्य श्रेणी के डेढ़ लाख छात्रों को मिलेगा मुख्यमंत्री स्पेशल स्कॉलरशिप का लाभ


रांची: झारखंड सरकार द्वारा अब सामान्य कोटि के छात्रों को पढाई में सहूलियत के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति मिलेगी। 

पहली से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। इसके लिए राज्य के 1,47,928 छात्र - छात्राओं का चयन किया गया है।

 इन्हें मार्च में छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है।

योजना के तहत पहली से चौथी कक्षा तक 500 रुपये, पांचवीं और 6वीं में पढ़ने वालों को 1 हजार, कक्षा 7-10 तक के छात्र-छात्राओं को 1500 और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को 2300 रुपए मिलेंगे।

पहली से 12वीं में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के वैसे छात्र-छात्रा, जिन्हें अन्य कोई छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करायी जाए। वित्तीय वर्ष 2022-23 से राज्य सरकार के द्वारा ऑनलाइन एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें अभी थोड़ा समय लगने की संभावना है।

 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए पूर्व वर्ष की भांति पीएफएमएस-डीबीटी के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी जानी है।

जेईपीसी की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि निर्धारित जिलावार लक्ष्य के अनुसार छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली राशि की गणना करते हुए आंकड़े पीएफएमएस पोर्टल पर 10 मार्च तक अपलोड करेंगे। एक से बार में ही आंकड़ों को अपलोड करें, ताकि समय पर इसे पूरा किया जा सके।

ब्रेकिंग/ राज्य के नये डीजीपी अजय कुमार सिंह विधि व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

 

झारखंड के नये डीजीपी अजय कुमार सिंह छह मार्च को पुलिस मुख्यालय में अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. 

इस बैठक में सभी प्रक्षेत्रीय आइजी व रेंज डीआइजी को पुलिस मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है. जबकि जिलों के एसएसपी व एसपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़ने का निर्देश दिया गया है. 

इस संबंध में आइजी अभियान की ओर से संबंधित अफसरों को पत्र भेजा गया है.

ब्रेकिंग/क्राइम कंट्रोल के लिए रांची में चलेगा एंटी क्राइम चेकिंग

रांची/ राजधानी रांची में क्राइम कंट्रोल को लेकर कल शाम एसएसपी किशोर कौशल ने सभी डीएसपी, थानेदार और ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के साथ बैठक की. राजधानी में रोजाना रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शुरू करने के निर्देश दिये. 

इसकी मॉनिटरिंग खुद डीएसपी और थानेदार करेंगे. दिन में होनेवाली जांच में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवानों को थानेदार और डीएसपी ब्रीफ करेंगे. चेकिंग स्लाइडिंग बैरियर लगाकर होगी.

झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य वासियों को पवित्र त्योहार होली की दी बधाई

रांची: पंचम् विधानसभा के एकादश (बजट) सत्र की आज की कार्यवाही समाप्ति के उपरांत झारखंड विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली मिलन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की एवं अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश तथा अबीर-गुलाल लगाकर होली त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

मुख्यमंत्री ने राज्य वासियों को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त झारखंड वासियों को पवित्र त्योहार होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। होली मिलन समारोह के उपरांत प्रेस-मीडिया के प्रतिनिधियों से बात-चीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होली त्योहार सभी के बीच खुशियां बांटने का त्योहार है। इस वर्ष की होली एक-एक झारखंड वासियों के जीवन में खुशियों का नया-नया रंग लेकर आए, यही ईश्वर से मैं आज के दिन प्रार्थना करता हूं।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान पर बवाल, बोले- मैं बर्ड फ्लू में ज्यादा चिकन खाता हूं

झारखंड में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है। बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देने की जगह मंत्री जी लोगों को बर्ड फ्लू में चिकन खाने की सलाह दे रहे हैं।

 राज्य में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को लेकर जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ताजा हालात को देखते हुए पशुपालन मंत्री इस पर संज्ञान लेंगे । इसमें जरूरी कार्रवाई करेंगे। 

पत्रकारों ने जब बताया कि लोग डर रहे हैं, भयभीत हैं ? इस पर मंत्री जी ने कहा, अरे कोई डरने उरने का जरूरत नहीं है। जब- जब बर्ड फ्लू आया है। तब- तब हम ज्यादा मुर्गा खाए हैं । उसको जो है ज्यादा आग में भून कर खाना है।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान पर बवाल, बोले- मैं बर्ड फ्लू में ज्यादा चिकन खाता हूं


झारखंड में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है। बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे के बीच लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देने की जगह मंत्री जी लोगों को बर्ड फ्लू में चिकन खाने की सलाह दे रहे हैं।

 राज्य में बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को लेकर जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ताजा हालात को देखते हुए पशुपालन मंत्री इस पर संज्ञान लेंगे । इसमें जरूरी कार्रवाई करेंगे। 

पत्रकारों ने जब बताया कि लोग डर रहे हैं, भयभीत हैं ? इस पर मंत्री जी ने कहा, अरे कोई डरने उरने का जरूरत नहीं है। जब- जब बर्ड फ्लू आया है। तब- तब हम ज्यादा मुर्गा खाए हैं । उसको जो है ज्यादा आग में भून कर खाना है।

अर्जुन मुंडा के रांची आवास में आधा दर्जन से अधिक मुर्गियां मरी,बर्ड फ्लू की पुष्टि


जेल चौक के 1 किलोमीटर के दायरे में सभी मुर्गियां मारी जाएंगी

रांची:बोकारो के बाद राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जेल चौक के पास स्थित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवासीय परिसर में आधा दर्जन से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई है,मरी मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जिसके बाद पशुपालन निदेशक ने जेल चौक के 1 किलोमीटर के दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्म मुर्गियों का सर्वे करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी को दिया है।

 इस दायरे में आने वाली सभी मुर्गियों को मारा जायेगा, 10 किलोमीटर क्षेत्र सर्विलांस घोषित कर दिया गया है,डेली मार्केट,लालपुर बाजार, मोराबादी में स्थित पोल्ट्री फार्म सहित रिंग रोड तक के क्षेत्र की निगरानी बढ़ाई जाएगी, इन क्षेत्रों में स्थित पोल्ट्री फार्म में मुर्गी का सैंपल लिया जाएगा होली में मांस मछली की मांग बढ़ जाती है इसे देखते हुए पशुपालन निदेशालय ने जिले के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है ताकि दूसरे राज्य या जिलों से एक भी मुर्गी रांची में प्रवेश ना करें, इस मामले पर डीसी रांची शनिवार को बैठक करेंगे ताकि बर्ड फ्लू को बढ़ने से रोका जा सके।

अपराधियों ने मामा भांजा को घर घुस कर मारी गोली,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


 गुमला :चैनपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार की रात घर घुसकर मामा-भांजे को गोली मार दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना चैनपुर थाना क्षेत्र लंगड़ा मोड़ की है। अपराधियों ने शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे घर में घुस कर वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों के गोली से समीर खान का 19 साल का बेटा इबरार खान और गुमला के टोटो निवासी ललन खान का 17 साल का पुत्र राहिल खान घायल हो गए। रिश्ते में दोनों मामा-भांजा है।

वहीं, गोली मारने के बाद अपराधी भाग गए। घर में गोलीबारी से कोहराम मच गया। परिजन आनन फानन में दोनों घायलों को लेकर इलाज के लिए चैनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला रेफर किया दिया।

परिवार वालों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए चैनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला रेफर किया दिया। सदर अस्पताल में देर रात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।

घायल राहिल खान की मां आज ही मायके आई है। रात में सभी एक साथ बैठे थे। मोटरसाइकिल पर दो लोग आए और दोनों को निशाना बनाकर गोली चला दी और फरार हो गए। राहिल खान को पेट में और भाई इबरार खान के हाथ में गोली लगी है।

इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने कहा कि लंगड़ा मोड़ में गोलीबारी की घटना हुई। अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है। घटना के कारणों को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है।

रांची: कांग्रेस के 3 विधायक पर दर्ज एक कांग्रेसी विधायक के जीरो एफआईआर को हाईकोर्ट ने किया निरस्त


झारखंड के विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को कांग्रेस विधायक अनूप सिंह द्वारा दर्ज जीरो एफआईआर में मिली रांची हाई कोर्ट से राहत ।

जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत ने अरगोड़ा थाने में दर्ज जीरो प्राथमिकी को निरस्त कर दिया है। 24 फरवरी को बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। शुक्रवार को अदालत ने विधायकों को पक्ष में फैसला सुनाया है।

अनूप सिंह द्वारा की गई केस कर दी गयी कोलकाता ट्रांसफर

तीनों विधायकों के कोलकाता में गिरफ्तार होने के बाद कांग्रेस विधायक अनूप कुमार सिंह ने सरकार गिराने की साजिश में शामिल रहने का आरोप लगाते हुए अरगोड़ा थाना में जीरो प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी कोलकाता पुलिस को स्थानांतरित कर दी थी।

अरगोड़ा थाना में दर्ज प्राथमिकी और उसे कोलकाता भेजे जाने को नियमों के खिलाफ बताते हुए तीनों विधायकों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। अदालत से प्राथमिकी रद करने का आग्रह किया गया था।

सुनवाई के दौरान तीनों विधायकों ने अरगोड़ा में दर्ज जीरो एफआईआर को कोलकाता पुलिस को स्थानांतरित करने को गलत बताया था। विधायकों की ओर से कहा गया कि प्राथमिकी का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है।

विधायकों को 49.37 लाख रुपये के साथ कि‍या गया था गिरफ्तार

इसमें सरकार को गिराने के लिए तीनों विधायकों पर पैसे लेने का आरोप लगाया गया है। यह भी कहा गया है कि सूचक को ऐसी उम्मीद है कि सभी सरकार गिराने के लिए प्रयास कर रहे थे और उनसे भी इसमें शामिल होने को कहा गया था, लेकिन इसके समर्थन में कोई केस नहीं किया गया।

एक योजना के तहत रांची में जीरो प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे कोलकाता स्थानांतरित किया गया। तीनों विधायकों को कोलकाता में पैसों के साथ पकड़ा गया था। ऐसे में रांची में जीरो प्राथमिकी दर्ज कर उसे कोलकाता स्थानांतरित करना नियम सम्मत नहीं है।

झारखंड के तीन कांग्रेसी विधायकों को कोलकाता पुलिस ने 30 जुलाई 22 को हावड़ा के पांचला में 49.37 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। तीनों के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और यह मामला फिलहाल कोलकाता के न्यायालय में लंबित है। तीनों विधायकों को कलकत्ता हाई कोर्ट ने जमानत प्रदान की है।