जेल में मनेगी मनीष सिसोदिया की होली, कस्टडी सोमवार तक बढ़ाई गई, 10 मार्च को जमानत पर सुनवाई
#court_sent_manish_sisodia_on_cbi_remand_for_two_more_days
दिल्ली की अदालत में शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई।कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को 6 मार्च तक बढ़ा दिया। सिसोदिया की जमानत की अर्जी पर 10 मार्च को सुनवाई होगी। यानी मनीष सिसोदिया की होली इस साल जेल में गुजरेगी।
दिल्ली में आबकारी नीति के मामले में सीबीआई की हिरासत में लिए गए पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर राउज एवेन्य कोर्ट का फैसला रिजर्व कर लिया है। अब 10 मार्च की दोपहर 2.00 बजे सिसोदिया की बेल पर सुनवाई होगी।
अदालत में वरिष्ठ वकील दयन कृष्णन सिसोदिया की पैरवी कर रहे हैं। बचाव पक्ष ने दलील दी कि कई महीनों तक सिसोदिया को गिरफ्तार नहीं किया गया. फिर अचानक गिरफ्तार कर लिया गया। अब रिमांड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अचानक अब कहां से सारी चीजें मिलने लगीं। इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर आपको लगता है कि रिमांड का आदेश गलत है, तो उसे हाईकोर्ट में चुनौती दें। वकील ने अदालत से गुजारिश की है कि वह पिछले आदेश के पेज नंबर 7 पर आएं जिसमें सेल्फ इंक्रीमिनेशन की बात की है। सीबीआई चाहती है कि सिसोदिया वो बोलें जो वो सुनना चाहती है। दयन कृष्णन ने दलील दी कि सहयोग नहीं करना बेल नहीं देने का कोई आधार नहीं बनता है।
वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नही कर रहे हैं। सीबीआई ने सिसोदिया की 3 दिन की और कस्टडी मांगी। कोर्ट ने पूछा कि मनीष सिसोदिया से कितने घंटे पूछताछ हुई। इस पर सीबीआई ने कहा कि अभी तक कुछ अधिकारियों के साथ ही मनीष सिसोदिया की आमने-सामने पूछताछ करवाई गई है।अभी सीबीआई अलग-अलग गवाहों से उनका सामना कराने की तैयारी कर रही है। अभी और पूछताछ करना बाकी है। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि रोजाना रात 8 बजे तक उनसे पूछताछ होती है।
Mar 05 2023, 10:32