/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चौलीवासा में हरिनाम संकीर्तन व पाथराकुन में सरहुल में शामिल हुए विधायक saraikela
चौलीवासा में हरिनाम संकीर्तन व पाथराकुन में सरहुल में शामिल हुए विधायक


सरायकेला : विधायक सविता महतो शनिवार को चांडिल प्रखंड के चौलीवासा में सार्वजनिक श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति द्वारा आयोजित पंचम रात्रि हरि नाम संकीर्तन के दूसरे दिन शामिल हुए। 

इस दौरान विधायक ने हरी मंडप पर माथा टेक क्षेत्र की मंगल कामना किया। इस दौरान विधायक ने कहा हरिनाम संकीर्तन में धर्म और आध्यात्म का मेल हैं। उन्होंने कहा हरिनाम श्रवन से मन को शांति प्राप्त होती है और गांव में सुख समृद्धि बनी रहती है। 

वहीं विधायक पाथराकुन में सरहुल में भी शामिल हुए। वही पंचाम रात्रि हरिनाम संकीर्तन में जादू दास गोस्वामी चौका, पूरन भट्टराय कोटशिला, कांचन दास गोस्वामी गोयलाडीह, मुनिदास गोस्वामी टोड़ाग, राजू दास गोस्वामी जामजुड़ी, राम प्रसाद दास गोस्वामी मिसिरडीह, गोवर्धन दास गोस्वामी बागमुंडी व वीरेन दास गोस्वामी पाथरडीह के कीर्तन मंडलीयां सहयोग दे रही हैं। इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, समर भुइयां, अर्जुन सिंह मुंडा, मनोरथ सिंह, श्रीकांत महतो, अनिल महतो जयप्रकाश चौबे, आशुतोष गोराई आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में जमशेदजी टाटा जी की जयंती मनाई गई।



सरायकेला :- नारायण प्राइवेट आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में जमशेदजी टाटा जी की जयंती मनाई गई। जिसमें संस्थान के संस्थापक डॉ. जटा शंकर पांडे जी ने कहा कि उनका जन्म 3 मार्च सन् 1839 ई. में गुजरात के एक छोटे से कस्बे नवसारी में हुआ था, उनके पिता जी का नाम नौशेरवांजी व उनकी माता जी का नाम जीवनबाई टाटा था।

पारसी पादरियों के अपने खानदान में नौशेरवांजी पहले व्यवसायी थे। भाग्य उन्हें बम्बई ले आया, जहाँ उन्होंने व्यवसाय में कदम रखा। जमशेदजी 14 साल की नाज़ुक उम्र में ही पिताजी का साथ देने लगे। 

जमशेदजी ने एल्फिंस्टन कॉलेज में प्रवेश लिया और अपनी पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने हीरा बाई दबू से विवाह कर लिया था। वे 1858 ई. में स्नातक हुए और अपने पिता के व्यवसाय से पूरी तरह जुड़ गये। 

भारत के महान उद्योगपति तथा विश्वप्रसिद्ध औद्योगिक घराने टाटा समूह के संस्थापक थे। टाटा समूह को भारत में सबसे धनवान समूह होने पर उतना गर्व नहीं होगा जितना कि अपने सबसे विश्वासनीय समूह होने पर होगा। 2011 में इक्विटीमास्टर के एक सर्वे में 61% लोगों ने टाटा को सबसे विश्वसनीय कंपनी घोषित किया यही तो टाटा की पहचान है।  

टाटा ब्रांड का जादू है !उनका मानना था कि आर्थिक स्वतंत्रता ही राजनीतिक स्वतंत्रता का आधार है।

देश के सफल औद्योगीकरण के लिए उन्होंने इस्पात कारखानों की स्थापना की महत्त्वपूर्ण योजना बनायी। ऐसे स्थानों की खोज की जहाँ लोहे की खदानों के साथ कोयला और पानी सुविधा प्राप्त हो सके। 

अंततः उस समय बिहार के जंगलों में सिंहभूम जिले में वह स्थान जहां इस्पात की दृष्टि से बहुत ही उपयुक्त था उस स्थान को खोज निकाला।विशाल योजनाओं को कार्यान्वित करने के साथ ही टाटा ने पर्यटकों की सुविधा के लिए बम्बई में ताज होटल खड़ा किया।सफल औद्योगिक और व्यापारी होने के अतिरिक्त जमशेदजी उदार चित्त के व्यक्ति थे।

इस अवसर पर कॉलेज संस्थान के सदस्य एडवोकेट निखिल कुमार, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी श्री शांतिराम महतो, श्री जयंत बनर्जी, 

श्री पवन कुमार महतो, श्री अजय मंडल,श्री कृष्णापद महतो गौरव कुमार, निमाय मंडल,शिशुमति दास के साथ-साथ कॉलेज के सभी छात्र छात्राएं शामिल रहे।

भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के कार्य समिति सदस्य डॉक्टर जटा शंकर पांडे ने झारखंड सरकार के बजट की तीव्र भर्त्सना करते कहा कि इस बजट से झारखंड के गाव गरीब किसान मजदूर छात्र व्यवसायी किसी का भी भला होने वाला नहीं है।

यह बजट झारखंड के लिए विकास विरोधी है. इस बजट में दूरदर्शिता का भी अभाव है. इसीलिए इस बजट की जितनी भी आलोचना की जाये वो कम है।

आदिवासी भूमिज मुंडा युवा संगठन चांडिल ने चलाया जनसंपर्क अभियान


सरायकेला : 5 मार्च को रांची में आयोजित आदिवासी बचाओ महारैली को सफ़ल बनाने के लिए ईचागढ़ बिधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासी भूमिज मुंडा युवा संगठन चांडिल के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

साथ ही सभी आदिवासी समाज के लोग इस रैली को सफ़ल बनाने के लिए ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से हजारों के तादाद में रांची पहुंचेंगे। जनसंपर्क अभियान में संगठन अध्यक्ष रविंद्र सरदार, जयनाथ सिंह सरदार, जय सिंह सरदार, सुसेन सिंह सरदार, कल्पना सिंह, रेखा सिंह, रोमनी सिंह, फूलो सिंह, पोल्टी सिंह आदि कई ग्रामीण शामिल हुए।

विधायक सविता महतो ने लिफ्ट इरिगेशन व डीप बोरिंग के अभाव में कृषि संबंधित समस्या विधानसभा में उठाया

सरायकेला : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के मैसाड़ा सुवर्णरेखा डैम से नहर होते हुए 15 किमी लिफ्ट इरिगेशन द्वारा सिचाई की सुविधा व नीमडीह प्रखंड के ओड़िया से 10 किमी तक सिचाई लिफ्ट इरिगेशन द्वारा कराने तथा आमटांड नदी से काशीडीह होते हुए घाटशिला, कांडेबेड़ा तक 5 किमी तक लिफ्ट इरिगेशन द्वारा सिंचाई की व्यवस्था करने का मांग तारांकित प्रशन में विधानसभा के पटल पर रखा। 

साथ ही उन्होंने ईचागढ़ विधान सभा के चारों प्रखंड चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू व ईचागढ़ में डीप बोरिंग के अभाव में कृषकों को पटवन की सुविधा नहीं होने की बात रखी उन्होंने कहा ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। यह विशेषकर सब्जियों की खेती होती है और पानी के अभाव में कृषक खेती से वंचित रह जाते हैं। 

सरकार ने डिप बोरिंग व लिफ्ट इरिगेशन स्वीकार करते हुए जायजा लेकर अमल करने की बात कही हैं।

श्याम भक्तो ने 12 किलोमीटर पैदल चल बाबा श्याम को किया निशान अर्पित

सरायकेला : श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को नीमड़ीह प्रखंड के रघुनाथपुर से श्याम भक्तो ने हाथो मे बाबा श्याम का निशान लेकर गाजे बाजे के साथ 12 किलोमीटर पैदल चलकर श्याम मंदिर चांडिल पहुंचे और बाबा श्याम को निशान अर्पित किया।

निशान यात्रा में बतौर अतिथी पुर्व जिलापरिषद सदस्य अनिता पारित, चांडील थाना प्रभारी अजित कुमार, नीमड़िह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी शामिल हुए और बाबा श्याम का जयकारा लगाया। 

इस दौरान बाबा श्याम के भजनो मे सभी श्याम भक्त हाथो मे निशान लेकर पुरे रास्ते मे झूमते नाचते रहे। इस दौरान रास्ते मे कई जगहों पर निशान यात्रा का अगवानी किया गया एवं श्याम भक्तो को पानी, शर्बत, एवं नाश्ता उप्लब्ध करवाया गया। साथ ही इस वर्ष पहली बार निशान यात्रियों के सुविधा के लिए पुरे सड़क पर रेड कार्पेट बिछाया गया था। रात्रि आठ बजे से श्याम मंदिर परिसर में भजन गायक सुभाष शर्मा, रवि शर्मा, नेका पाल, रामू खां ने भजन अमृत वर्षा की जिसमे सभी श्याम भक्त बाबा श्याम के भजनो मे मंत्रमुग्ध हो जय जयकार करते हुए झूमने नाचने लगे। जिससे मंदिर का आसपास का वातावरण श्याममय हो गया। पुजारी सुभाष शर्मा के द्वारा बाबा श्याम का ज्योत प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना किया और मुख्य आकर्षण मे मंदिर परिसर मे खाटु धाम का तोरण द्वार और बाबा श्याम का विभिन्न फलो आम, अंगूर, सेव, संतरा, केला सहित कई तरह के फुलो से शृंगार किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने मे कला भवन के सहसंयोजक दुर्गा चौधरी, अलोक बगडिया, राजीव साव, गणेश वर्मा, चंदन रूंगटा, हरीश सुल्तनीया, प्रभुदयाल बगडिया, ने सक्रिय भुमिका निभाई।

चांडिल डैम शीश महल में राज्य स्तरीय यदुवंशी गोप महा सम्मेलन 5 मार्च को : बिनोद कुमार गोप


सरायकेला : पांच मार्च को चांडिल डैम शीश महल परिसर में राज्य स्तरीय यदुवंशी महासम्मेलन का आयोजन होगा उक्त बात की जानकारी शुक्रवार को डैम आईबी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिनोद कुमार गोप ने कही।

 उन्होंने कहा राज्य स्तरीय महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव व विशिष्ट अतिथि के रुप में मनोज कुमार यादव व अर्जुन यादव शामिल होंगे। उन्होंने पारिवारिक मिलन समारोह में सभी यदुवंशी से सपरिवार इस महासम्मेलन में भाग लेने का अपील किया। 

उन्होंने कहा इस महासम्मेलन में अतिथियों द्वारा समाज के प्रति अपने अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर बिनोद कुमार गोप, बाबलू यादव, सुनील गोप, अंगद गोप, जगदीश गोप, राजू यादव, धर्मेंद्र गोप, राजेश गोप, भगवान गोप, शंभू गोप, विशाल गोप आदि उपस्थित थे।

सराईकेला: ईचागढ़ में दो विकास योजनाओं का हुआ शिलान्यास



सरायकेला : 15 वे वित्त आयोग अंतर्गत आबद्ध / अनाबद्ध मद से स्वीकृत ईचागढ़ प्रखंड के पातकुम पंचायत के बाकलतोड़ीया में जलमीनार व सालबनी टोला लुसाडीह में 290 फिट पीसीसी सड़क का शिलान्याय शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व ईचागढ़ दक्षिण के जिला परिषद सदस्य ज्योतिलाल मांझी ने संयुक्त रुप से शिलापट्ट अनावरण कर किया। 

इस दौरान सोनाराम बोदरा ने कहा दोनों योजनाओं का निर्माण कार्य 11लाख 67हजार रुपये की लागत से किया जायेगा।जिला परिषद सदस्य ज्योतिलाल मांझी ने कहा ग्रामीणों की मांग पर बाकलतोड़िया में 6 लाख 25 हजार की लागत से जल मीनार व लुसाडीह में 5लाख 42 हजार रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होगा। 

उन्होंने कहा दोनों योजनाओं का निर्माण होने से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर पातकुम पंचायत के मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा,शक्तिपदों हांसदा, रवि महतो, रमेश महतो, श्यामल पाल, भोला नाथ मांझी, ग्राम प्रधान गणेश मांझी, तिलक उरांव आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सराईकेला: जी20 सम्मेलन में ईचागढ़ के छऊ कलाकारों ने बिखेरा जलवा


सरायकेला : झारखंड के राजधानी रांची में आयोजित जी20 सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न देशों से आए हुए सम्मानित अतिथियों के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में ईचागढ़ अंतर्राष्ट्रीय छऊ नृत्य कलाकार सह नटराज कला केंद्र के सचिव प्रभात कुमार महतो के निर्देशन में 20 कलाकारों के द्वारा आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुति की गई। जिससे देख अतिथियों न खूब तालियां बजाईं।

 कार्तिक मोर पर चढ़ते ही सभी ताली बजाने लगे। इसके लिए श्री प्रभात कुमार महतो अपने दल के कलाकारों के साथ एक सप्ताह से पूर्वाभ्यास किए। ज्ञात हो कि सांस्कृतिक कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के द्वारा आज शाम सात बजे होटल रेडिसन ब्लू रांची में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में राज्य के कला संस्कृति से अतिथिओ को रूबरू कराने हेतु यहां के समृद्धिशाली लोक नृत्य छऊ, पाइका, मुंडारी नागपुरी आदि का प्रस्तुति किया गया।

 दल में शामिल कलाकारों में सुचन्द महतो, जयराम महतो, जगदीश चंद्र महतो, सीताराम महतो भाबतरण महतो आदि उपस्थित थे।

ऑटोमेटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल एवं भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से रोजगार मेला का आयोजन

सरायकेला : ऑटोमेटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल एवं भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार और जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयास से कल दिनांक 4 मार्च 2023 को काशी साहू कॉलेज सरायकेला में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

 कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर आज उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं मंत्रालय के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 इस दौरान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपते हुए  सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र के 200 से अधिक वॉलिंटियर उपस्थित होंगे। रोजगार मेला में आ रहे हैं युवाओं के लिए निशुल्क जेरॉक्स मशीन, नास्ता- पानी इत्यादि की सुविधा की जा रही है।

उपायुक्त ने सरायकेला खरसावां जिला समेत आसपास के जिलों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से की अपील, रोजगार मेला में उपस्थित हो अपने योग्यता अनुसार पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू में भाग जरूर ले.

सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त, कई मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन


सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। आवेदन के माध्यम से क्रमवार फरियादियों की समस्याओं से अवगत को उपायुक्त ने उक्त मामलों की त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि कार्यक्रम में कल्याणकारी योजना संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया।

बताते चले की आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, आपसी बटवारा, कुकरू प्रखंड के दिव्यांग लाभुक को बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजनाओं का लाभ प्रदान कराने , डीप बोरिंग स्थापित करने सम्बन्धित मामला , प्रधानमंत्री आवास योजना सम्बन्धित मामला, वन विभाग संबंधित मामला, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने सम्बन्धित मामला, परिवहन विभाग सम्बन्धित मामला समेत कई मामले आए।

आयोजित जनता दरबार में कुकड़ू प्रखंड से आए लाभुक ने बताया कि उन्हें रहने के लिए आवास नहीं है, उन्होंने कुछ दिन पहले ही प्रखंड कार्यालय में आवास हेतु आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा है। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर लाभुक को नियमानुसार बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजना का प्रदान करने हेतु निदेशित किया ।