/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png StreetBuzz उप चुनाव में एनडीए की जीत पर आतिशबाजी व विजय जुलूस निकले sarwesht1
उप चुनाव में एनडीए की जीत पर आतिशबाजी व विजय जुलूस निकले
गिरिडीह में गुरुवार का दिन भाजपा और एनडीए के लिए खुशियों भरा रहा। तीन राज्यों समेत रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली बंपर जीत ने भाजपाईयों में एक नये उत्साह का संचार कर दिया। गुरुवार को भाजपा,आजसू और लोजपा ने जहां शहर में विजय जुलूस निकाला,वहीं ग्रामीण इलाकों में भी एनडीए गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकाले।गिरिडीह में झंडा मैदान से निकले जुलूस में शामिल भाजपाई व आजसू के नेता व कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लेकर टावर चौक पहुंचे और जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर भाजपा व आजसू के नेताओं ने कहा कि रामगढ़ की जीत के बाद हेमंत सरकार के जाने की उल्टी गिनती भी शुरु हो चुकी है, क्योंकि झूठ की बुनियाद पर यह सरकार अधिक दिनों तक नहीं चलने वाली है। देश की जनता सिर्फ मोदी के बातों पर यकीन करती है और जनकल्याण की योजनाओं से जुड़ कर जनता अब मोदी सरकार पर भरोसा कर रही है। कहा कि रामगढ़ की जीत सिर्फ एक ट्रेलर है, फिल्म 2024 में देखने को मिलेगी। विजय जुलूस में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, भाजपा महिला मोर्चा की प्रर्देश मंत्री प्रो विनीता कुमारी, विनय सिंह, रंजन सिन्हा, यदुनंदन पाठक, संजीत सिंह पप्पू, नवीन सिन्हा, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज,आजसू के जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि गुड्डु यादव, आजसू महिला मोर्चा की नेत्री प्रियंका शर्मा समेत भाजपा और आजसू के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इधर डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में भाजपा एवं आजसू के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल कर एक दूसरे को गुलाल कर जीत की बधाई दी साथ ही जमकर आतीशबाजी की।आईबीपी मोड़ से निकला विजय जुलूस वनांचल चौक,बेरमो मोड़,बस स्टैण्ड, इसरी चौक होते हुए पारसनाथ रेलवे स्टेशन तक गया।जुलूस में शामिल एनडीए दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा जीत की खुशी में नारेबाजी की गई। जबकि वक्ताओं ने कहा कि यह तो एक झांकी है, 2024 का पिक्चर तो अभी बाकी है।कार्यकर्ताओं का उत्साह इतना हाई था कि लग रहा था कि होली व दीवाली एकसाथ आ गया है।इस दौरान भाजपा नेता प्रशांत जयसवाल,जीवाधन महतो,कृष्णकांत शर्मा जिप सदस्य प्रदीप मंडल, जिप सदस्य बैजनाथ महतो, आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार, जदयू नेता डुमरचन्द महतो, आजसू नेता सतीश महतो,जागेश्वर महतो, ,महेश वर्मा,शंभूनाथ महतो,अशोक यादव, फलजीत महतो भाजपा के दीपक श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
गिरिडीह के गावां में मिला एक व्यक्ति का शव
गिरिडीह जिले के गांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांवा-सतगांवा मार्ग पर चिहुटिया गांव के पास एक शव पड़ा मिला। गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर गांवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान गांवा के ही ककमारी गांव निवासी महेश वर्मा के रुप में की गई। जानकारी मिलने के बाद मृतक महेश की पत्नी शरबती देवी और बेटा प्रवीण कुमार समेत कई ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और महेश का शव देखते ही बेसुध हो गए। पुलिस भी फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई कि महेश की हत्या हुई है या दुर्घटना। हालांकि मृतक के शरीर में चोट लगे होने की बात सामने आई है। वहीं द दूसरी तरफ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई।
उप चुनाव में एनडीए की जीत पर आतिशबाजी व विजय जुलूस निकले
गुरुवार का दिन भाजपा और एनडीए के लिए खुशियों भरा रहा। तीन राज्यों समेत रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली बंपर जीत ने भाजपाईयों में एक नये उत्साह का संचार कर दिया। गुरुवार को भाजपा,आजसू और लोजपा ने जहां शहर में विजय जुलूस निकाला,वहीं ग्रामीण इलाकों में भी एनडीए गठबंधन दलों के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकाले।गिरिडीह में झंडा मैदान से निकले जुलूस में शामिल भाजपाई व आजसू के नेता व कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लेकर टावर चौक पहुंचे और जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। मौके पर भाजपा व आजसू के नेताओं ने कहा कि रामगढ़ की जीत के बाद हेमंत सरकार के जाने की उल्टी गिनती भी शुरु हो चुकी है, क्योंकि झूठ की बुनियाद पर यह सरकार अधिक दिनों तक नहीं चलने वाली है। देश की जनता सिर्फ मोदी के बातों पर यकीन करती है और जनकल्याण की योजनाओं से जुड़ कर जनता अब मोदी सरकार पर भरोसा कर रही है। कहा कि रामगढ़ की जीत सिर्फ एक ट्रेलर है, फिल्म 2024 में देखने को मिलेगी। विजय जुलूस में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, भाजपा महिला मोर्चा की प्रर्देश मंत्री प्रो विनीता कुमारी, विनय सिंह, रंजन सिन्हा, यदुनंदन पाठक, संजीत सिंह पप्पू, नवीन सिन्हा, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज,आजसू के जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि गुड्डु यादव, आजसू महिला मोर्चा की नेत्री प्रियंका शर्मा समेत भाजपा और आजसू के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इधर डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में भाजपा एवं आजसू के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाल कर एक दूसरे को गुलाल कर जीत की बधाई दी साथ ही जमकर आतीशबाजी की।आईबीपी मोड़ से निकला विजय जुलूस वनांचल चौक,बेरमो मोड़,बस स्टैण्ड, इसरी चौक होते हुए पारसनाथ रेलवे स्टेशन तक गया।जुलूस में शामिल एनडीए दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं द्वारा जीत की खुशी में नारेबाजी की गई। जबकि वक्ताओं ने कहा कि यह तो एक झांकी है, 2024 का पिक्चर तो अभी बाकी है।कार्यकर्ताओं का उत्साह इतना हाई था कि लग रहा था कि होली व दीवाली एकसाथ आ गए हैं।इस दौरान भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल,जीवाधन महतो,कृष्णकांत शर्मा जिप सदस्य प्रदीप मंडल, जिप सदस्य बैजनाथ महतो, आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार, जदयू नेता डुमरचन्द महतो, आजसू नेता सतीश महतो,जागेश्वर महतो, ,महेश वर्मा,शंभूनाथ महतो,अशोक यादव, फलजीत महतो भाजपा के दीपक श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वाहनों के नंबर बदल बदल कर किए जा रहे हैं बालू, कोयला व अन्य खनिज के परिवहन
कोयलांचल में मोटरसाइकिल, स्कूटर और कार से बालू ढुलाई का खुलासा हो चुका है. यह खुलासा माफिया उन्मूलन अभियान के दौरान हुआ था. लेकिन फिलहाल तरीका बदलकर इसी इसी तरह का काम किया जा रहा है, और चोरी के कोयले की ढुलाई में वाहनों के नंबर बदल दिए जा रहे हैं. कोयला चोरी और अवैध उत्खनन ही नहीं, ट्रांसपोर्टिंग में लगी कंपनियां दोनों हाथों से कोयलांचल को कर रही हैं खोखला, जानिए इस खेल की असलियत धनबाद कोयलांचल में मोटरसाइकिल, स्कूटर और कार से बालू ढुलाई का खुलासा हो चुका है. यह खुलासा माफिया उन्मूलन अभियान के दौरान हुआ था. लेकिन फिलहाल तरीका बदलकर इसी तरह का काम किया जा रहा है, और चोरी के कोयले की ढुलाई में वाहनों के नंबर बदल दिए जा रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का खुलासा मंगलवार को हुआ है. बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र में ब्लैक लिस्टेड हाईवा पर दूसरे वाहन का नंबर लगाकर कोयले की ढुलाई की जा रही थी. यह कोयला भी दो नंबरी बताया जाता है. हो सकता है यह नंबर भी फर्जी हो या किसी बाइक या स्कूटी की हो. मंगलवार को यह मामला तब लोगों के सामने आया, जब कोयला भवन मुख्यालय के सिक्योरिटी जीएम के नेतृत्व में विश्वकर्मा परियोजना और गोधर 15 नंबर चेक पोस्ट के पास छापेमारी की गई. इस दौरान दो हाईवा पकड़े गए. पकड़ में आने के साथ ही चालक फरार हो गए. इन दोनों हाईवा को बीसीसीएल ने कोयला चोरी के मामले में ब्लैक लिस्ट कर दिया था, बावजूद विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में नंबर बदलकर इन वाहनों को चलाया जा रहा था. पकड़ाये दोनों हाईवा को केंदुआडीह थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. बात इतनी सी नहीं है, वाहन जब थाने के बाहर खड़े थे तो बाइक पर सवार पहुंचे युवकों ने दोनों हाईवा पर ओरिजिनल नंबर लगा दिया और पहले के नंबर को हटा लिया. नकली नंबर प्लेट किया गया था पेस्ट प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि देखने से ही प्रतीत होता है कि नंबर प्लेट पेस्ट किया गया है. 2 माह पूर्व सीआईएसएफ ने पुटकी और अलकुसा में कोयला लदे दो हाईवा को पकड़ा था. चोरी का कोयला ढोने का आरोप था .उसके बाद दोनों हाईवा को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया था. लेकिन ट्रांसपोर्टर ने चालाकी दिखाई और दूसरा नंबर प्लेट लगाकर हाईवा को काम में लगा दिया. अब यहीं से बीसीसीएल अधिकारियों के साठगांठ का भी गांठ खुलता है. जिस नंबर से दोनों हाईवा का परिचालन हो रहा था ,वह किस वाहन का नंबर है, इसकी जांच किए बिना ही बीसीसीएल प्रबंधन ने उस नंबर को कैसे पास कर दिया. एक ऐसा मामला है जिस को आधार बनाकर अगर बीसीसीएल उच्च प्रबंधन, सचमुच चाहता है कि कोयला चोरी बंद हो जाए तो जांच करा दे, तो कम से कम बीसीसीएल के अधिकारियों की सांठगांठ से जो कोयला चोरी हो रही है, वह रुक सकती है और ऐसे दागी अधिकारी सलाखों के पीछे जा सकते हैं .वैसे मंगलवार का दिन कोयला चोरी पर चर्चा का दिन रहा. दिल्ली से लेकर रांची तक कोयलांचल की गूंज रही. मंगलवार को दिल्ली में कोयला खान और इस्पात संबंधी संसद की स्थाई समिति की बैठक में झारखंड सहित धनबाद में बड़े पैमाने पर हो रही कोयला चोरी वअवैध खनन का मुद्दा मजबूती से उठा. धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ,राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश और चतरा सांसद सुनील सिंह ने कोयला चोरी व अवैध खनन का मुद्दा जोर शोर से उठाते हुए इस पर तुरंत अंकुश लगाने की मांग की. नेताओं ने कहा कि झारखंड में संचालित कोल इंडिया की सहायक कंपनियां बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल में अवैध खनन के साथ-साथ ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी हो रही है. इधर, रांची में मंगलवार को निरसा से भाजपा के विधायक अपर्णा सेनगुप्ता कोयला चोरी का मामला उठाया. इसको लेकर विधायक ने सदन के बाहर धरना भी दिया. उनका आरोप था कि सरकार के संरक्षण में कोयला चोरी और अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है. हल्ला तो धनबाद से लेकर रांची और रांची से लेकर दिल्ली तक हो रहा है. लेकिन कोयला चोरी थम नहीं रहा है.
बोकारो के प्रवासी मजदूर की कोल्हापुर में हुई मौत
बोकारो। झारखण्ड के विभिन्न जिलों से महानगरों में नौकरी की तलाश में गए मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंक के मजदूर की कोल्हापुर में सोमवार को मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंक निवासी इस्माइल अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र अब्दुल कादिर की कोल्हापुर में कार्य करने के दौरान गिरने से ईलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव वाले भी शोक में हैं।घटना के कारणों के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।मृतक अब्दुल कादिर कोल्हापुर में बिल्डिंग लाइन में मजदूरी का काम करता था।वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में लंबे समय से कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड से रोजी-रोटी की तलाश में परदेस गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत की खबरें आ रही है।प्रवासी मजदूरों की सबसे ज्यादा तादाद गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले से रोजी कमाने गये लोगों की है।अपना घर छोड़कर परदेस गये इन मजदूरों की जिंदगी तो कष्ट में बीतती ही है।कभी किसी की लाश हफ्ते भर बाद आती है, तो किसी को 3 महीने भी लग जाते हैं।ऐसे में सरकार को रोज़गार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए,ताकि मजदूरो का पलायन रोका जा सके।
धनबाद के प्लास्टिक कारखाना में लगी भीषण आग
धनबाद महुदा मोड़ निवासी गोपाल महतो जी के प्लास्टिक कारखाना में लगी भिषण आग। कारखाना का सारा सामान आग की लपटों के कारण राख हो गया। अग्निशमन की गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आग की घटना के कारण सभी सामग्री जलकर राख हो गई। पुलिस महुदा मोड़ पहुंचे। इस आग के कारण गोपाल महतो का लाखों का नुकसान हुआ। हालांकि अग्निशमन की दल द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। जेसीबी गाड़ी से सभी मलवे को इकट्ठा किया जा रहा है। मौके पर नजदीकी थाना के कई पुलिस कर्मी भी उपस्थित है। लेकिन अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस अभी जांच कर रही है।
एसडीएम डुमरी ने की समीक्षात्मक बैठक, थाना प्रभारियों को दिया दिशानिर्देश
गिरिडीह के डुमरी एसडीएम कार्यालय सभागार में सोमवार की शाम एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने किया।जबकि बैठक में डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी,डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार,निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशन बिरूआ व मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित हुए।बैठक में अवैध खनन,अवैध बालू का खनन एवं परिवहन,अवैध शराब की खरीद बिक्री एवं अवैध रसोई गैस का भंडारण एवं वितरण की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने हेतु समीक्षा की गई।बैठक में डुमरी अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट लगा कर अवैध खनन से संबंधित जांच करने हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने,सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में बंद पड़े पत्थर के खदानों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने व प्रखंड वार जांच दल का गठन कर नियमित जांच करने,अवैध बालू का खनन व परिवहन की जांच करने,अवैध/नकली शराब की खरीद बिक्री की जांच करने,अवैध घरेलू रसोई गैस की भंडारण एवं वितरण की जांच करने एवं होटलों में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जांच करने का निर्णय लेते हुए सभी थाना प्रभारियो को इसके लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में गिरिडीह में निकली आक्रोश मार्च,किया पीएम मोदी का पुतला दहन
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में गिरिडीह में निकली आक्रोश मार्च,किया पीएम मोदी का पुतला दहन गिरिडीह। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरुद्ध आम आदमी पार्टी ने सोमवार को गिरिडीह में आक्रोश मार्च निकाला और टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया।रैली में अडानी से यारी, देश से गद्दारी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, अडानी से यारी, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी, शर्म करो शर्म करो, मनीष सिसोदिया तुझे सलाम आदि नारे लगा भी लगे। मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि प्रदेश संयोजक डीएन सिंह के निर्देश पर पूरे झारखंड में आक्रोश प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश का नाम लेकर मोदी पूरा देश बेचने में लगा हुआ है। देश को शिक्षा और स्वास्थ्य का माॅडल देने वाले को जेल भेजा जा रहा है और लाखों करोड़ का घोटाला करने वालों के साथ दोस्ती निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो गई है। प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी की बढ़़ती लोकप्रियता से भाजपा पूरी तरह से घबरा गई है और घबराहट में दमनकारी करवाई कर रही है। युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि मोदी के दमनकारी नीति का आम आदमी पार्टी घोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता सब देख रही है और जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी। जिला उपाध्यक्ष रोजन अंसारी ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए देश के मजदूर किसान छात्र नौजवान को आगे आना होगा। गिरिडीह विधानसभा प्रभारी निर्मल प्रसाद महतो ने कहा कि भाजपा ने देश को मंहगाई और बेरोजगारी में झोंक दिया है। मेहबूब अंसारी ने कहा कि जनता की थाली से दाल सब्जी गायब है और अपने आप को फकीर कहने वाले मोदी 8500 करोड़ के जहाज में पूरा विश्व घूमने में मस्त हैं। आक्रोश मार्च में पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष सीताराम महतो, प्रखंड सचिव राजेश महतो, सोशल मीडिया दानिश आलम, मुर्शीद मिर्जा, मो सोहराब रैन, मो० शम्स, सकलदेव यादव, हुसैनी मियां, मनोज साव, जय प्रकाश वर्मा, राजेन्द्र महतो, बदरूद्दीन अंसारी, तैयब अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, सरयू राय, विनोद कुमार, टेकलाल यादव, आलम हुसैन, टहलू महतो, पूरन महतो, पिंटू महतो, आनंद राय, सलाउद्दीन अंसारी, तुफैल अंसारी, सरफराज़ अंसारी , सहदेव ठाकुर, सुशील कुमार शशि, रंजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
पति पर दर्ज़ केस से बिफरी जिप सदस्या ने डुमरी थाना के केस को बताया झूठा,कहा,गरीबों की आवाज को पुलिस केस करके दबाने की कोशिश करती है
गिरिडीह जिले की डुमरी थाना इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।अब मामला सामने आया है पुलिस द्वारा एक शव को पोस्टमार्टम हेतु ठेलानुमा मालवाहक वाहन से भेजे जाने के मामले में भाजपा के सुरेन्द्र साहू सहित 50-60 अज्ञात लोगों पर किये गए प्राथमिकी को लेकर। सोमवार को जिप सदस्या सह श्री साहू की पत्नी सुनीता कुमारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि डुमरी थाना की करतूत किसी से छिपी नहीं है,मेरे पति भाजपा नेता सुरेंद्र साहू के ऊपर झूठा मुकदमा किया गया है,हम लोग समाजसेवा में डबल इंजन के रुप में काम कर रहे हैं,यदि एक कोई को जेल भेजा जाता भी है तो भी गरीबों के हक की आवाज को कोई दबा नहीं सकता है,मैैं बाहर रहकर गरीबों के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी।उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के ऊपर डुमरी पुलिस नेे जो झूठा मुकदमा दर्ज किया है, उसमें कहा गया है कि भाजपा नेता के द्वारा थाना गेट को बंद कर दिया गया था, जबकि ऐसा कुछ नही हुआ था।जब सुरेंद्र साहू के द्वारा पूछा गया कि शव को ठेला गाड़ी से गिरिडीह पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे, यह उचित नहीं है तो पुलिस का कहना था कि क्या इसके लिए फॉरच्यूनर मंगा दें। इस तरह की बेतुकी बातें पुलिस द्वारा कहना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है, साथ ही एक गरीब के साथ मजाक जैसा था,इसी बात को लेकर थोड़ा सी कहासुनी हुई, लेकिन बाद में सब सामान्य हो गया।जिप सदस्या ने कहा कि उनके व भाजपा नेता द्वारा गरीबों के हक के लिए लड़ाईयां लड़ी जाती रहेंगी, चाहे इसके लिए जो भी परिणाम भुगतना पड़े।जिप सदस्या ने कहा कि गरीबों की आवाज को पुलिस केस करके दबाने की कोशिश करती हैं और खुद कोयला माफियाओं का साथ देकर कोयला चोरी करवाती है बालू के ठेकेदारों के साथ मिलकर बालू की चोरी करवाती है।जिप सदस्या ने डुमरी थाना के एक अधिकारी पर आरोप लगाया कि कुलगो के एक निवासी से 27 हजार नगद राशि एवं 3 हजार फोन पे माध्यम से पैसा लिया है, वह किस कारण से लिये इसका जवाब देना चाहिए, साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारी को इस राशि उगाही प्रकरण की जांच करनी चाहिए।बताया कि वह इस मामले से गिरिडीह सांसद को अवगत करा कर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई हेतु पहल करने की मांग करेंगी। वहीं भाजपा नेता पर किये गए झूठे मुकदमें को लेकर धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं रहने की बात कही।
आओ कभी चौराहे पर, मुहिम के तहत नये रंग में राजेश,पूछा- झारखंड में का बा!
सामाजिक - राजनीतिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने "आओ कभी चौराहे पर" के तहत इस शनिवार को नये अंदाज में पोस्टर के साथ चौराहे पर खड़ा होकर अपनी बात को रखा, उन्होंने पुछा - झारखंड में का बा? इसके माध्यम से उन्होंने समय पर ईलाज ना कराने के कारण खिलाड़ी की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे साथी खिलाङियों पर लाठीचार्ज का एवं झारखंड में व्याप्त युवाओं की बरोजगारी का मुद्दा उठाया। राजधानी राँची के एक विशेष क्षेत्र में हजारों लोगों को पानी ना मिलने की समस्या को भी रखा।सैकड़ों करोड़ गैरकानूनी संपत्ति के साथ पकड़े गये मुख्य अभियंता बीरेन्द्र राम एवं बीते दिन पूजा सिंघल को मिले बेल की ओर लोगों का ध्यान खींचा। मुख्यमंत्री से सबंधित खनन घोटाला एवं JPSC में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा भी प्रमुखता के अपने पोस्टर के माध्यम से उठाया। एक ओर पलायन और कुपोषण से जुझता झारखंड तो दुसरी ओर हर स्तर पर कथित व्याप्त भ्रष्टाचार की भयावह स्थिति को चौराहे पर खड़ा होकर लोगों के सामने रखा। राजेश पिछले 30 जनवरी से लगातार हर शनिवार को 'आओ कभी चौराहे' पर अभियान के माध्यम से विभिन्न सवालों और मुद्दों को उठा रहे हैं। राजेश कहते हैं कि इसका मकसद राँची शहर में एक ऐसे मुहिम और जगह को बनाना है जहाँ लोग अपनी बात को और अपने सवाल को, जो वह सरकार , समाज, व्यवस्था से कहना या पुछना चाहते हैं, को बिना बोले, लिखकर लोगों के साथ साझा कर सकें। व्यक्ति की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी इसका केन्द्र है। लोग सवालों से भरे हैं। वे काफी कुछ सरकार, व्यवस्था और समाज से कहना और पूछना चाहते हैं। कई विषयों पर युवा अपने विचार और बात जाहिर करना चाहते हैं, लेकिन हिम्मत नहीं कर पाते हैं। अतः शहर में एक ऐसी जगह और प्लेटफॉर्म बनाने की जरूरत है जहाँ कोई भी अपनी बात, अपने सवाल लेकर लोगों के बीच आ सके।