/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग लोकसभा के लिये सौगात, ₹153 करोड़ से होगा 2 विशाल सड़क परियोजनाओं का निर्माण Hazaribagh
हज़ारीबाग लोकसभा के लिये सौगात, ₹153 करोड़ से होगा 2 विशाल सड़क परियोजनाओं का निर्माण


 

हज़ारीबाग: सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा हज़ारीबाग व रामगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अन्य सड़क परियोजनाओं के निर्माण हेतु सदैव प्रयासरत रहते हैं। उनकी विकासशील सोच, दृष्टि व प्रयासों के फलस्वरूप ही आज संसदीय क्षेत्र में हज़ारों करोड़ की सड़क संबंधी परियोजनाओं क्रियान्वित हैं।

जयंत सिन्हा के प्रयासों से ही क्षेत्र में बरही-हज़ारीबाग फोरलेन, हज़ारीबाग बाईपास समेत NH-2, NH-31 व NH-33 में अनेक परियोजनाएं चल रही हैं। इनके निर्माण से लाखों यात्रियों को आवागमन में सुविधा हुई है।

ज्ञात हो कि जयंत सिन्हा ने कुछ समय पूर्व केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हज़ारीबाग लोकसभा में विभिन्न सड़कों के शीघ्र निर्माण हेतु आग्रह किया था। उनके आग्रह पर नितिन गडकरी ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में सड़क सम्बन्धी कार्यों के लिए ₹153 करोड़ से अधिक की विशाल परियोजनाओं को स्वीकृति दी है।

 इसमें ₹84.65 करोड़ से दुवारी से रोल रोड तक 2 लेन सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। साथ ही ₹68.45 करोड़ से बनासो से बुढ़गड़ा तक मार्ग का निर्माण किया जायेगा। इन सड़कों के निर्माण से यातायात बेहद सुगम व सुरक्षित बनेगा, जिससे यात्रियों को अत्यंत सुविधा होगी। 

 जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम हज़ारीबाग संसदीय क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा रहे हैं। क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी व निर्माण को निरंतर सुदृढ़ बनाया जा रहा है।

 आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व नितिन गडकरी जी के मार्गदर्शन में पूरे देश समेत हज़ारीबाग व रामगढ़ में सड़क एवं राजमार्ग के निर्माण में अभूतपूर्व कार्य हो रहा है। इन सड़कों के निर्माण से यातायात सुगम व सुरक्षित बनेगा, जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा होने वाली है।

 उन्होंने इन जनकल्याणकरी परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री जी व नितिन गडकरी जी का हज़ारीबाग लोकसभा वासियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।

रामनवमी व होली पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक संपन्न, दिये गये कई निर्देश

हजारीबाग: रामनवमी, होली व शब ए बारात पर्व-2023 को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहाद्र के साथ मनाये जाने के लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय व पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी रामनवमी, होली त्योहार को लेकर प्रशासन की तैयारियों के बाबत यह बैठक आयोजित की गई है। रामनवमी, होली त्योहार को लेकर सभी लाइन डिपार्टमेंट यथा पेयजल विभाग,बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फायर सेफ्टी,नगर निगम को चुस्त दुरुस्त रहने का निर्देश दिया। 

उन्होंने पेयजल विभाग को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति को दुरुस्त करने सहित रूट लाइन में पड़ने वाले खराब चापानलो का आकलन करते हुए मरम्मती कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।

वहीं बिजली विभाग को पावर कट, शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली आपूर्ति, यत्र तत्र झूलते तारो को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। त्योहारों के दौरान किसी भी दुर्घटना की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग को सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील अवस्था में रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। नगर निगम क्षेत्रो में की साफ सफाई, जुलूस मार्गो में पड़ने वाले शौचालय को क्रियाशील रखने सहित पेयजल वालो स्थानों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। 

हर बार की तरह इस बार भी जुलूस मार्गो में लोहे की बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

पुलीस अधीक्षक ने उपस्थित सभी थाना प्रभारी से अपने अपने क्षेत्र के संदिग्धों पर 107 की कारवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में की गई कारवाई को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। रुट लाइन पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने ब्लॉक लेवल पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। होली पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। मौके पर मौजुद एक्साइज डिपार्टमेंट को होली पर्व के दिन शराब की बिक्री पर रोक समेत अनुज्ञति प्राप्त शराब के प्रतिष्ठानों को बंद रखें जाने का आदेश निकालने को कहा।

मौके पर पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने कहा कि त्योहर में असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए पूर्व में संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-107 के तहत कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने मात्रात्मक कार्रवाई के बजाए गुणात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जूलूस की गतिविधियों को ड्रोन/सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगाी तथा आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी की जाएगी। साथ ही रामनवमी के अवसर पर जबरन चंदा वसूली करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया के दुरूपयोग, भ्रामक तथा भड़काउ पोस्ट करने वाले एडमिन व संबंधित व्यक्तियों पर फौरी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

साथ ही शहरी क्षेत्र में अवस्थित हॉस्टल/लॉज में रहे रहे छात्रों का मोबाईन नं. एवं आधार कार्ड का सत्यापन संबंधित थाना प्रभारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर एक विस्तृत ज्वाइंट ऑर्डर जारी की जाएगी एवं सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा उक्त दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करना है। 

बैठक में त्योहर के मद्देनजर कई विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में 24×7 एम्बुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा इत्यादि की उपलब्ध हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं बरही अपने अनुमण्डल के अंचल अधिकारी के साथ संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा एवं भ्रमण कर स्थिति का आकलन करते हुए विधि सम्ममत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 कार्यरत रहेगा, सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपनी-अपनी पाली में उपस्थित रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त किसी भी प्रकार की सूचनाओं पर त्वरित संज्ञान लिया जाय। उन्होंने जिले के सभी बीडीओ/सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में प्रखण्ड/पंचायत/ग्राम स्तर पर शांति समिति की बैठकें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में गर्मी के मद्देनजर पेयजल, प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था, जुलूस के दौरान अग्निशमन दस्ता सक्रिय रूप में कार्यरत रखने, जुलूस मार्गों व शहरी क्षेत्र में बिजली के लटके हुए तारों की ससमय मरम्मति कराने,जुलूस में शामिल वाहन के ब्रेक डाउन की स्थिति में गैरेज के तकनिकशियन की प्रतिनियुक्ति करने, दण्डाधिकारियों को लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर आदि उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। 

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राकेश रोशन,एसडीओ सदर/बरही, जिलास्तरी पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित कई अन्य मौजूद थे।

रामनवमी व होली पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक संपन्न, दिये गये कई निर्देश


हजारीबाग: रामनवमी, होली व शब ए बारात पर्व-2023 को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहाद्र के साथ मनाये जाने के लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय व पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी रामनवमी, होली त्योहार को लेकर प्रशासन की तैयारियों के बाबत यह बैठक आयोजित की गई है। रामनवमी, होली त्योहार को लेकर सभी लाइन डिपार्टमेंट यथा पेयजल विभाग,बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फायर सेफ्टी,नगर निगम को चुस्त दुरुस्त रहने का निर्देश दिया। 

उन्होंने पेयजल विभाग को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति को दुरुस्त करने सहित रूट लाइन में पड़ने वाले खराब चापानलो का आकलन करते हुए मरम्मती कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।

वहीं बिजली विभाग को पावर कट, शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली आपूर्ति, यत्र तत्र झूलते तारो को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। त्योहारों के दौरान किसी भी दुर्घटना की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग को सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील अवस्था में रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। नगर निगम क्षेत्रो में की साफ सफाई, जुलूस मार्गो में पड़ने वाले शौचालय को क्रियाशील रखने सहित पेयजल वालो स्थानों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। 

हर बार की तरह इस बार भी जुलूस मार्गो में लोहे की बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

पुलीस अधीक्षक ने उपस्थित सभी थाना प्रभारी से अपने अपने क्षेत्र के संदिग्धों पर 107 की कारवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में की गई कारवाई को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। रुट लाइन पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने ब्लॉक लेवल पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। होली पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। मौके पर मौजुद एक्साइज डिपार्टमेंट को होली पर्व के दिन शराब की बिक्री पर रोक समेत अनुज्ञति प्राप्त शराब के प्रतिष्ठानों को बंद रखें जाने का आदेश निकालने को कहा।

मौके पर पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने कहा कि त्योहर में असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए पूर्व में संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-107 के तहत कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने मात्रात्मक कार्रवाई के बजाए गुणात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जूलूस की गतिविधियों को ड्रोन/सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगाी तथा आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी की जाएगी। साथ ही रामनवमी के अवसर पर जबरन चंदा वसूली करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया के दुरूपयोग, भ्रामक तथा भड़काउ पोस्ट करने वाले एडमिन व संबंधित व्यक्तियों पर फौरी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

साथ ही शहरी क्षेत्र में अवस्थित हॉस्टल/लॉज में रहे रहे छात्रों का मोबाईन नं. एवं आधार कार्ड का सत्यापन संबंधित थाना प्रभारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर एक विस्तृत ज्वाइंट ऑर्डर जारी की जाएगी एवं सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा उक्त दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करना है। 

बैठक में त्योहर के मद्देनजर कई विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में 24×7 एम्बुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा इत्यादि की उपलब्ध हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं बरही अपने अनुमण्डल के अंचल अधिकारी के साथ संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा एवं भ्रमण कर स्थिति का आकलन करते हुए विधि सम्ममत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 कार्यरत रहेगा, सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपनी-अपनी पाली में उपस्थित रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त किसी भी प्रकार की सूचनाओं पर त्वरित संज्ञान लिया जाय। उन्होंने जिले के सभी बीडीओ/सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में प्रखण्ड/पंचायत/ग्राम स्तर पर शांति समिति की बैठकें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में गर्मी के मद्देनजर पेयजल, प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था, जुलूस के दौरान अग्निशमन दस्ता सक्रिय रूप में कार्यरत रखने, जुलूस मार्गों व शहरी क्षेत्र में बिजली के लटके हुए तारों की ससमय मरम्मति कराने,जुलूस में शामिल वाहन के ब्रेक डाउन की स्थिति में गैरेज के तकनिकशियन की प्रतिनियुक्ति करने, दण्डाधिकारियों को लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर आदि उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। 

बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राकेश रोशन,एसडीओ सदर/बरही, जिलास्तरी पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित कई अन्य मौजूद थे।

आरबीआई द्वारा बैंकिंग वित्तीय साक्षारता को लेकर के.बी महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


हज़ारीबाग: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,राँची के द्वारा बैंकिंग वित्तीय साक्षारता के तहत के.बी महिला महाविद्यालय, हजारीबाग में स्नातक के छात्राओ के बीच वित्तीय साक्षारता को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 इस कार्यक्रम में आरबीआई,रांची के सहायक महाप्रबंधक अरविंद कुमार एक्का, अग्रणी जिला प्रबंधक सुधाकर पाण्डेय, महाविधालय कि प्राचार्य किरण द्विवेदी, आरबीआई के अधिकारी / कर्मचारी, महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राओ ने भाग लिया। 

कार्यक्रम के दौरान आरबीआई के सहायक महाप्रबंधक श्री एक्का ने छात्राओं को बैंकिंग के विभिन्न पहलूओ एवं आरबीआई के कार्य प्रणाली से अवगत कराया। आरबीआई में महिलाओं को भर्ती होने हेतु जागरूक किया गया। उन्होंने आरबीआई में कर्मचारी / अधिकारी की भर्ती हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं उसकी तैयारी हेतु मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यस्था में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है, अतः आरबीआई में उनकी भागीदारी वांछनीय है। 

अग्रणी जिला प्रबंधक श्री पाण्डेय ने भारतीय अर्थव्यवस्था में बैंक के महत्व एवं जीवन में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही बैंक के वर्तमान परिदृश्य एवं इससे संबन्धित चुनौतियों पर भी अपनी बात रखी।

 आरबीआई,राँची से उदीप्त प्रकाश एवं भावना कुमारी ने इस पूरे सत्र का संचालन किया। महाविद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन की काफी सराहना की।

नशामुक्ति तथा बाल विवाह उन्मूलन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त ने किया रवाना।


नशा मुक्ति तथा बाल विवाह रोकथाम से संबंधित जागरूकता रथ को उपायुक्त नैन्सी सहाय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखण्डों के दूर दराज के इलाकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन एवं स्कूली बच्च्चों को नशा से दूर रहने एवं कम उम्र में लड़कियों के विवाह न करने को लेकर जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि नशा करना समाज के लिए अभिशाप है, नशा करने वालों का अक्सर घर परिवार टुट जाया करता है, उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वयं तथा अपने बच्चें को भी नशापान से दूर रखें। साथ ही उन्होंने कम उम्र की लड़कियों का विवाह रे कर उसे शिक्षा देने पर जोर दिया। 

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकरी इन्दु प्रभा खलखो, विभागीय कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

नाबार्ड ने आईएआरआई गौरियाकरमा के सहयोग से एफ़पीओ निदेशकों के लिए किया आवासीय कार्यशाला का आयोजन


नाबार्ड ;(राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) ने आईएआरआई गौरियाकरमा के सहयोग से एफ़पीओ निदेशकों की क्षेत्रीय स्तरीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया।

नाबार्ड के द्वारा सात जिलों के 40 से अधिक एफ़पीओ (प्रोड्यूसर कंपनियों) के 80 निदेशकों के लिए आईएआरआई गौरियाकरमा में तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य इन जिलों के चुनिन्दा एफ़पीओ को विभिन्न हितधारकों के साथ अधिकाधिक समन्वय और बैंक ऋण के सहयोग और विशेषकर आईसीएआर के द्वारा विकसित तकनीकों और फसल-क़िस्मों/नस्लों से किसानों को लाभ पहुँचने वाली विभिन्न गतिविधियों के आधार पर बिज़नस प्लान बनाने और कृषि उत्पादों के वैल्यू चैन के विकास के लिए क्रमबद्ध कार्य-योजना बनाना था।

इस कार्यक्रम में नाबार्ड द्वारा 7 जिलों (हजारीबाग, गढ़वा, लातेहार, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, सराईकेला-खरसावाँ और छात्र) में गठित और विकसित किए जा रहे 40 एफ़पीओ के कुल 80 निदेशक, एफ़पीओ के संचालन, बिज़नस प्लान और संभावित क्षेत्रों में विशिष्ट उत्पादों में प्रोसेसिंग के द्वारा अच्छे मार्केट में पैठ बनाने की योजना बनाने पर कार्य करेंगे। 

इसके अलावा प्रशिक्षु निदेशक एक मॉडल एफ़पीओ के कार्यालय प्रबंधन, खाता प्रबंधन और व्यापार प्रबंधन के मॉडल एफ़पीओ का भ्रमण कर उनका प्रत्यक्षण भी करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान निदेशकों ने विभिन्न सत्रों में आईएआरआई के कार्यकारी निदेशक डॉ॰ विशाल नाथ पाण्डेय, वरीय वैज्ञानिक डॉ. पंकज कुमार सिन्हा और अन्य वैज्ञानिकों तथा जिला कृषि पदाधिकारी और उनके कार्यालय के पदाधिकारिओ और एफ़पीओ सेक्टर के अनुभवी प्रशिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के साथ आईएआरआई में उपलब्ध और नयी तकनीकों से लाभान्वित हुआ।

इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में आईएआरआई के नोडल पदाधिकारी/ वैज्ञानिक डॉ. पंकज कुमार सिन्हा की प्रमुख भूमिका रही।

हज़ारीबाग: जिला विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन नगर भवन में

उपस्थित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण समेत योजनाओं से किया गया लाभान्वित

हज़ारीबाग: आज संपन्न हुए विधिक सेवा प्राधिकार सह सशक्तिकरण शिविर में पांच करोड़ 27 लाख 60 हज़ार 728 रू की परिसंपत्तियों का हुआ वितरण

जिला विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन आज 26/02/23 को नगर भवन सभागार में आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के सबसे निचले तबके के व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचाना है इस कड़ी की सबके महत्त्वपूर्ण जिम्मेवारी जिला प्रशासन है। इसी जागरूकता को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत् शुभारंभ हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय, प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान लोक गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण बीडीओ गुंजन सिन्हा के द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ने लोगों से कानून का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस शिविर का एक मात्र उद्देश्य लोगों को कानूनी जानकारी से लैस करते हुए अपने अधिकारों को जानना है तथा सरकार द्धारा संचालित योजनाओ का समुचित लाभ लेना है। 

उन्होंने कहा की जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन न्यायालय के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहा है जो निश्चय ही सकारात्मक पहल है। उन्होंने सभी प्रखंडों में आयोजित में शामिल होकर लाभ लेने की बात कही।

उपायुक्त ने अपने संबोधन

 में कहा कि विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर जिला प्रशासन के साथ मिलकर राज्य के पांच अन्य जिलों सहित हजारीबाग के सभी प्रखंडों में आयोजित किए जा रहें है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जरूरतमंदो के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं चला रही है। प्रशासन हरसंभव योजनाओं से लोगो को अच्छादित करने के लिए कई जागरुकता अभियान चलाती है ताकी लोकहित से जुड़ी योजनाएं जरूरतमंदो को मिल सके। इस शिविर के माध्यम से लोगो को जानकारी से सशक्त किया जा सके यही उद्देश्य है। 

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में भी सशक्तिकरण शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया है। इस शिविर से लोगों को कानूनी जानकारी सहित योजनाओं की भी जानकारी दी जाती है। पुलिस प्रशासन हरसंभव जिले की जनता के लिए तत्पर है। 

इस कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस के सखियों के द्धारा बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

शिविर के माध्यम से कई विभागों के द्वारा परिसंपतियों का वितरण एवं स्वीकृती प्रदान की गई l

परिसंपत्तियों का वितरण 

शिविर में श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच 75 हज़ार रू का वितरण एवं झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के मृत्यु एवं दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाभुकों के बीच ₹25 लाख राशि का वितरण किया गया। विधवा एवं वृद्धा पेंशन में 8 लाख 84 हजार रु,मनरेगा अंतर्गत आम बागवानी को लेकर 11 लाख,77 हज़ार 28 रु, मनरेगा द्वारा 8 लाख,13 हज़ार रू की राशि से 2 आंगनवाड़ी केंद्र को सौंपा गया, कृषि विभाग से डीजल एवं सोलर के लिए 7 लाभुकों के बीच पांच लाख 20 हजार, पीएम आवास एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास के तहत 2 लोगों का गृह प्रवेश कराया गया, कल्याण विभाग द्वारा 7 लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण, लोगों के बीच 6 लोगों के बीच मृत्यु प्रमाण पत्र का वितरण, जेएसएलपीएस के 150 सखी मंडल के सदस्यों के बीच एक करोड़ 57 लाख पचास हजार रुपए, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं कन्यादान योजना के तहत 27 लाख 65 हजार रु, सदर प्रखंड के 15वें वित्त योजनाओं का 25 लाख 11 हज़ार का उद्घाटन सहित कुल 5 करोड 27 लाख,60 हज़ार 728 रू की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

शिविर में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,श्रम अधीक्षक, सदर अंचलाधिकारी राजेश कुमार, सदर बीडीओ गुंजन सिन्हा व अन्य मौजुद थे।

श्रम विभाग द्वारा शहर के होटलों में बाल श्रम के विरूद्ध चलाया गया अभियान


श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में धावा दल ने शनिवार को शहर के होटलों में बाल श्रम के विरुद्ध अभियान चलाया।

  अभियान के तहत् शहर के झण्डा चौक स्थित हँडिया चाय दुकान से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया। बाल श्रमिक चतरा जिले के लावालौंग प्रखण्ड का रहने वाला है। बालक की उम्र 12 वर्ष है।

धावा दल में श्रम अधीक्षक अनिल कुमार रंजन, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद,कल्याण समिति के सदस्य मुन्ना कुमार पाण्डेय सहित श्रम कार्यालय के प्रत्युष कुमार शामिल थे। 

बाल श्रमिक को विमुक्त कराकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उपायुक्त के साथ की बैठक।

हजारीबाग:- बाल संरक्षण अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण अयोग, झारखण्ड सरकार के सदस्य रूचि कुजुर और मिन्हाजुल हक ने उपायुक्त के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक किया । 

इस अवसर पर जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण, जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष गुप्ता, बी ई ओ नागेश्वर सिंह, डोमन मोची, एल पी ओ राकेश कुमार सिंह, सी डब्लू सी सदस्य मुन्ना कु पांडेय, डॉ भारती नयन, सविता सिन्हा, पायल सिन्हा इत्यादि उपस्थित थे। 

बैठक में आयोग के सदस्य द्वारा पिछले कुछ दिनों में विद्यालयों के निरीक्षण के क्रम प्रकाश में आए समस्याओ एवं उनके कारणों पर चर्चा हुई साथ ही उनके निराकरण पर विचार हुआ। 

ज़िला बाल संरक्षण कार्यालय के लिए सीआरएस मद से बेहतर कार्यक्षमता के लिए एक वाहन उपलब्ध कराने की मांग की गई ताकि रेस्क्यू किये बच्चों को लाने व ले जाने में सुविधा हो सके।

सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बाउंड्री वाल और शौचालय विहीन विद्यालय में उपायुक्त ने डीएमएफटी फण्ड से प्राथमिकता के आधार पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा बड़कागाँव रोड चौक अवस्थित छोटे बच्चों के प्राथमिक विद्यायक की बाउंड्री वाल डीएमएफटी फण्ड से चयनित कर लिया गया है ज़िसे अविलम्ब बना लिया जायेगा। 

उपायुक्त ने सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में गर्ल्स छात्रावास का अलग भवन तैयार करने को कहा। साथ ही उपायुक्त ने शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालय संचालन में अक्षम एवं शैक्षणिक गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं प्रदर्शन करने वाले शिक्षको को अन्यत्र स्थानांतरित करें। 

सभी विद्यालयों का प्रदर्शन के आधार पर कार्यों का आकलन करें। इसके अलावा पीने का शुद्ध पानी,खेल का मैदान और सामग्री देने पर चर्चा हुई। सरकार द्वारा किताब,कॉपी अन्य शिक्षण सामग्री के आपूर्ति की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने को कहा गया। 

साथ ही सभी प्रखंड कार्यालय में बाल अधिकार संरक्षण से संबंधित शिकायतों के लिए शिकायत पेटिका लगाने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया। उपायुक्त ने बाल अधिकार और संरक्षण के लिए आयोग को पूरा सहयोग एवं टीम को सशक्त बनाने का भरोसा दिलाया। आयोग की सदस्य एवं टीम ने कहा सकारात्मक परिणाम देने की कोशिश करेंगें।

मनैया पैक्स में भण्डारित धान के शत-प्रतिशत उठाव नहीं हो पाने की स्थिति में पैक्स के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश


हज़ारीबाग: झारखण्ड राज्य खाद्य निगम मुख्यालय,रांची द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में मनेया पैक्स के द्वारा कुल 1705.06 क्विंटल धान चन्द्रावती राईस मिल प्रा० लि०, मोरांगी, हजारीबाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है। मिल में उपलब्ध नहीं कराये गये धान के समतुल्य राशि प्रति क्विटल 2050 की दर से 34,95,373,00 (चौतीस लाख पन्चानवे हजार तीन सौ तिहत्तर रूपये) मात्र होता है जिसके विरुद्ध पैक्स के द्वारा दो लाख रुपये दिनांक 18 अक्तूबर 2022 को एवं छ लाख पैतीस हजार रूपये दिनांक 19 नवंबर 2022 को निगम मुख्यालय के खाता संख्या 50100291613195 में जमा किया गया है। 

अवशेष राशि छब्बीस लाख साठ हजार तीन सौ तिहत्तर रूपये जो पैक्स से वसूलनीय है। पैक्स अध्यक्ष के द्वारा 1705.06 क्विटल धान ना ही मिल को उपलब्ध कराया गया है एवं ना ही धान के समतुल्य राशि निगम कार्यालय, हजारीबाग में जमा की गई है।

प्रबंध निदेशक,निगम मुख्यालय रांची के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में धान अधिप्राप्ति केन्द्रों में शत-प्रतिशत धान उठाव नहीं होने की स्थिति में वसूलनीय राशि की वसूली न होने पर संबधित केन्द्रों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उक्त के आलोक में बाबुलाल बिहारी, पैक्स अध्यक्ष मनैया, पिता- तिलक धोबी, ग्राम मनैया, थाना-चलकुशा जिला - हजारीबाग के द्वारा छब्बीस लाख साठ हजार तीन सौ तिहत्तर रूपये के सरकारी धान के गबन करने एवं सरकारी योजना को विफल करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।