/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png StreetBuzz धनबाद के प्लास्टिक कारखाना में लगी भीषण आग sarwesht1
धनबाद के प्लास्टिक कारखाना में लगी भीषण आग
धनबाद महुदा मोड़ निवासी गोपाल महतो जी के प्लास्टिक कारखाना में लगी भिषण आग। कारखाना का सारा सामान आग की लपटों के कारण राख हो गया। अग्निशमन की गाड़ी आग बुझाने का प्रयास कर रही है। आग की घटना के कारण सभी सामग्री जलकर राख हो गई। पुलिस महुदा मोड़ पहुंचे। इस आग के कारण गोपाल महतो का लाखों का नुकसान हुआ। हालांकि अग्निशमन की दल द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। जेसीबी गाड़ी से सभी मलवे को इकट्ठा किया जा रहा है। मौके पर नजदीकी थाना के कई पुलिस कर्मी भी उपस्थित है। लेकिन अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस अभी जांच कर रही है।
एसडीएम डुमरी ने की समीक्षात्मक बैठक, थाना प्रभारियों को दिया दिशानिर्देश
गिरिडीह के डुमरी एसडीएम कार्यालय सभागार में सोमवार की शाम एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ने किया।जबकि बैठक में डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी,डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार,निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार, पीरटांड़ थाना प्रभारी दिलशन बिरूआ व मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित हुए।बैठक में अवैध खनन,अवैध बालू का खनन एवं परिवहन,अवैध शराब की खरीद बिक्री एवं अवैध रसोई गैस का भंडारण एवं वितरण की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने हेतु समीक्षा की गई।बैठक में डुमरी अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट लगा कर अवैध खनन से संबंधित जांच करने हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने,सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में बंद पड़े पत्थर के खदानों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने व प्रखंड वार जांच दल का गठन कर नियमित जांच करने,अवैध बालू का खनन व परिवहन की जांच करने,अवैध/नकली शराब की खरीद बिक्री की जांच करने,अवैध घरेलू रसोई गैस की भंडारण एवं वितरण की जांच करने एवं होटलों में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जांच करने का निर्णय लेते हुए सभी थाना प्रभारियो को इसके लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में गिरिडीह में निकली आक्रोश मार्च,किया पीएम मोदी का पुतला दहन
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में गिरिडीह में निकली आक्रोश मार्च,किया पीएम मोदी का पुतला दहन गिरिडीह। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरुद्ध आम आदमी पार्टी ने सोमवार को गिरिडीह में आक्रोश मार्च निकाला और टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया।रैली में अडानी से यारी, देश से गद्दारी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी, अडानी से यारी, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी, शर्म करो शर्म करो, मनीष सिसोदिया तुझे सलाम आदि नारे लगा भी लगे। मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि प्रदेश संयोजक डीएन सिंह के निर्देश पर पूरे झारखंड में आक्रोश प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश का नाम लेकर मोदी पूरा देश बेचने में लगा हुआ है। देश को शिक्षा और स्वास्थ्य का माॅडल देने वाले को जेल भेजा जा रहा है और लाखों करोड़ का घोटाला करने वालों के साथ दोस्ती निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो गई है। प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी की बढ़़ती लोकप्रियता से भाजपा पूरी तरह से घबरा गई है और घबराहट में दमनकारी करवाई कर रही है। युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि मोदी के दमनकारी नीति का आम आदमी पार्टी घोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता सब देख रही है और जनता आगामी चुनाव में इसका जवाब देगी। जिला उपाध्यक्ष रोजन अंसारी ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए देश के मजदूर किसान छात्र नौजवान को आगे आना होगा। गिरिडीह विधानसभा प्रभारी निर्मल प्रसाद महतो ने कहा कि भाजपा ने देश को मंहगाई और बेरोजगारी में झोंक दिया है। मेहबूब अंसारी ने कहा कि जनता की थाली से दाल सब्जी गायब है और अपने आप को फकीर कहने वाले मोदी 8500 करोड़ के जहाज में पूरा विश्व घूमने में मस्त हैं। आक्रोश मार्च में पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष सीताराम महतो, प्रखंड सचिव राजेश महतो, सोशल मीडिया दानिश आलम, मुर्शीद मिर्जा, मो सोहराब रैन, मो० शम्स, सकलदेव यादव, हुसैनी मियां, मनोज साव, जय प्रकाश वर्मा, राजेन्द्र महतो, बदरूद्दीन अंसारी, तैयब अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, सरयू राय, विनोद कुमार, टेकलाल यादव, आलम हुसैन, टहलू महतो, पूरन महतो, पिंटू महतो, आनंद राय, सलाउद्दीन अंसारी, तुफैल अंसारी, सरफराज़ अंसारी , सहदेव ठाकुर, सुशील कुमार शशि, रंजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
पति पर दर्ज़ केस से बिफरी जिप सदस्या ने डुमरी थाना के केस को बताया झूठा,कहा,गरीबों की आवाज को पुलिस केस करके दबाने की कोशिश करती है
गिरिडीह जिले की डुमरी थाना इन दिनों लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।अब मामला सामने आया है पुलिस द्वारा एक शव को पोस्टमार्टम हेतु ठेलानुमा मालवाहक वाहन से भेजे जाने के मामले में भाजपा के सुरेन्द्र साहू सहित 50-60 अज्ञात लोगों पर किये गए प्राथमिकी को लेकर। सोमवार को जिप सदस्या सह श्री साहू की पत्नी सुनीता कुमारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि डुमरी थाना की करतूत किसी से छिपी नहीं है,मेरे पति भाजपा नेता सुरेंद्र साहू के ऊपर झूठा मुकदमा किया गया है,हम लोग समाजसेवा में डबल इंजन के रुप में काम कर रहे हैं,यदि एक कोई को जेल भेजा जाता भी है तो भी गरीबों के हक की आवाज को कोई दबा नहीं सकता है,मैैं बाहर रहकर गरीबों के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी।उन्होंने कहा कि भाजपा नेता के ऊपर डुमरी पुलिस नेे जो झूठा मुकदमा दर्ज किया है, उसमें कहा गया है कि भाजपा नेता के द्वारा थाना गेट को बंद कर दिया गया था, जबकि ऐसा कुछ नही हुआ था।जब सुरेंद्र साहू के द्वारा पूछा गया कि शव को ठेला गाड़ी से गिरिडीह पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे, यह उचित नहीं है तो पुलिस का कहना था कि क्या इसके लिए फॉरच्यूनर मंगा दें। इस तरह की बेतुकी बातें पुलिस द्वारा कहना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है, साथ ही एक गरीब के साथ मजाक जैसा था,इसी बात को लेकर थोड़ा सी कहासुनी हुई, लेकिन बाद में सब सामान्य हो गया।जिप सदस्या ने कहा कि उनके व भाजपा नेता द्वारा गरीबों के हक के लिए लड़ाईयां लड़ी जाती रहेंगी, चाहे इसके लिए जो भी परिणाम भुगतना पड़े।जिप सदस्या ने कहा कि गरीबों की आवाज को पुलिस केस करके दबाने की कोशिश करती हैं और खुद कोयला माफियाओं का साथ देकर कोयला चोरी करवाती है बालू के ठेकेदारों के साथ मिलकर बालू की चोरी करवाती है।जिप सदस्या ने डुमरी थाना के एक अधिकारी पर आरोप लगाया कि कुलगो के एक निवासी से 27 हजार नगद राशि एवं 3 हजार फोन पे माध्यम से पैसा लिया है, वह किस कारण से लिये इसका जवाब देना चाहिए, साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारी को इस राशि उगाही प्रकरण की जांच करनी चाहिए।बताया कि वह इस मामले से गिरिडीह सांसद को अवगत करा कर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई हेतु पहल करने की मांग करेंगी। वहीं भाजपा नेता पर किये गए झूठे मुकदमें को लेकर धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं रहने की बात कही।
आओ कभी चौराहे पर, मुहिम के तहत नये रंग में राजेश,पूछा- झारखंड में का बा!
सामाजिक - राजनीतिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने "आओ कभी चौराहे पर" के तहत इस शनिवार को नये अंदाज में पोस्टर के साथ चौराहे पर खड़ा होकर अपनी बात को रखा, उन्होंने पुछा - झारखंड में का बा? इसके माध्यम से उन्होंने समय पर ईलाज ना कराने के कारण खिलाड़ी की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे साथी खिलाङियों पर लाठीचार्ज का एवं झारखंड में व्याप्त युवाओं की बरोजगारी का मुद्दा उठाया। राजधानी राँची के एक विशेष क्षेत्र में हजारों लोगों को पानी ना मिलने की समस्या को भी रखा।सैकड़ों करोड़ गैरकानूनी संपत्ति के साथ पकड़े गये मुख्य अभियंता बीरेन्द्र राम एवं बीते दिन पूजा सिंघल को मिले बेल की ओर लोगों का ध्यान खींचा। मुख्यमंत्री से सबंधित खनन घोटाला एवं JPSC में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा भी प्रमुखता के अपने पोस्टर के माध्यम से उठाया। एक ओर पलायन और कुपोषण से जुझता झारखंड तो दुसरी ओर हर स्तर पर कथित व्याप्त भ्रष्टाचार की भयावह स्थिति को चौराहे पर खड़ा होकर लोगों के सामने रखा। राजेश पिछले 30 जनवरी से लगातार हर शनिवार को 'आओ कभी चौराहे' पर अभियान के माध्यम से विभिन्न सवालों और मुद्दों को उठा रहे हैं। राजेश कहते हैं कि इसका मकसद राँची शहर में एक ऐसे मुहिम और जगह को बनाना है जहाँ लोग अपनी बात को और अपने सवाल को, जो वह सरकार , समाज, व्यवस्था से कहना या पुछना चाहते हैं, को बिना बोले, लिखकर लोगों के साथ साझा कर सकें। व्यक्ति की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी इसका केन्द्र है। लोग सवालों से भरे हैं। वे काफी कुछ सरकार, व्यवस्था और समाज से कहना और पूछना चाहते हैं। कई विषयों पर युवा अपने विचार और बात जाहिर करना चाहते हैं, लेकिन हिम्मत नहीं कर पाते हैं। अतः शहर में एक ऐसी जगह और प्लेटफॉर्म बनाने की जरूरत है जहाँ कोई भी अपनी बात, अपने सवाल लेकर लोगों के बीच आ सके।
गिरिडीह में कबरीबाद माइंस को सीटीओ मिलने पर माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा की बधाई,रखे कई मांग

गिरिडीह। सीटीओ मिलने पर सीसीएल कोयला क्षेत्र में रहने वाले लोगों में खुशी की लहर है।असंगठित मजदूर, ट्रक मालिक,कोयला मजदूर,वहा के दुकानदार में प्रसन्नता देखी जा रही है।वहीं माले नेताओं ने कहा कि लगातार वहा के यूनियन ने इसकी आवाज उठाई थी।भाकपा माले के नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा के नेतृत्व में कई बार माले के साथियों के साथ भी आवाज उठाई गई थी, उस क्षेत्र के कोयला लूट के खिलाफ भी भाकपा माले ने अपनी आवाज बुलंद की है,जिसके पास पावर था वह इतना लंबा समय लिया, इस बात पर भी भाकपा माले लगातार अपनी आवाज मीडिया के माध्यम से या आंदोलन के माध्यम से लगातार बात करते रहे,कभी भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार को बोलना नहीं छोड़ा, पीओ ऑफिस और धरातल पर भी जा कर बात लगातार जारी रखी गई थी। माले नेता राजेश यादव और श्री राजेश सिन्हा ने कहा कि भाकपा माले की बड़ी मांग है कि चार सालो में कई ट्रक मालिक अंदर से टूट गए है कितने लोग कर्ज में डूब गए है,कितनो का ट्रक बिक चुका है,कई ट्रक खड़ा खड़ा सड़ गया है उन तमाम ट्रक मालिको को सीसीएल मुवावाजा दे,केंद्र सरकार या राज्य सरकार इन ट्रक मालिको को बुलाकर मुआवजा तय करे,सब के रोजगार तो खतम किए गए ही सब के एसेट्स भी बर्बाद हो गए, दूसरी बात वहा के लोकल लोगो को ज्यादा रोजगार मिले ट्रक से कोयला ढोने का अधिकार लिखित मिले,यह भी ध्यान रहे जिस प्रकार से कोयला लूट वाले एमपीएल के समय सामने आकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे, एमपीएल में सामने तो कंपनी थी लेकिन पीठ पीछे कई सफेदपोश थे इस बात का भी एहसास और आभाष आज भी आम जनता को है,माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने कहा की एक भी जगह गड़बड़ की शिकायत हुई या लूट की शिकायत हुई या सीसीएल कर्मी को लूटने या परेशान करने की बात की गई या वहां के आव आवाम को टारगेट किया गया तो भाकपा माले,अपने संगठन के साथ आंदोलन करेगी, माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने कहा की लगातार सीसीएल कर्मी के सवालों पर और सीसीएल क्षेत्र के अधिकारों के लिए माले जनता के साथ,कर्मी के साथ लोकल मजदूर के साथ खड़ा रही है आगे भी हमसब निस्वार्थ भाव से वहा के लोकल जनता,लोकल मजदूर,लोकल बिजनेश करने वाले के साथ हमेशा खड़ा मिलेंगे। माले के पप्पू खान, उज्जवल साव,रंजीत यादव, ताज हसन,कन्हैया सिंह,विकास यादव,कलाम अंसारी आदि ने बढ़चड़कर लीड करते समय रहे,साथ ही साथ बनियाडीह का ट्रक एसोसिएशन ने जिस प्रकार आंदोलन किया निश्चित ही आम आवाम की जीत है, जीत का श्रेय सीसीएल पीओ संजय सिंह और लोकल जनप्रतिनिधि को भी जनता देगी,जनता की मांग जब बढ़ी आंदोलन जब शुरू हुआ तो विभाग और प्रतिनिधि इनलोगो ने अपना पावर का इस्तमाल किया है,जिसके लिए भाकपा माले ने बधाई दी है।
खेलो इंडिया विमेंस साइक्लिंग लीग जोन 3 का आयोजन
खेलो इंडिया विमेंस साइक्लिंग लीग जोन 3 का आयोजन डुमरी अनुमंडल अंतर्गत मधुबन में आयोजित किया गया। पार्श्वनाथ मधुबन के दिगंबर जैन शाश्वत ट्रस्ट परिसर में ट्रस्ट के द्वारा सभी अधिकारियों को स्वागत किया गया। वहीं शनिवार को खेलों झारखंड एवं शाश्वत ट्रस्ट के सहयोग से भारत खेल प्राधिकरण और साइक्लिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दो दिवसीय विमेंस साइक्लिंग लीग प्रतियोगता 25 से 26 फरवरी 2023 तक आयोजन किया गया। जिसमें असम,उत्तरप्रदेश,वेस्ट बंगाल, झारखंड,बिहार,उड़ीसा,मणिपुर राज्यों के 150 सौ युवतियां बतौर प्रतिभागी शामिल हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि गिरिडीह जिप अध्यक्ष मुनिया देवी एवं विशिष्ट अतिथि डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा,पीरटांड प्रमुख सबिता टुडू, खेलों इंडिया ऑब्जर्वर सुरेंद्र कुमार पाठक,साईं इंडिया हरप्रीत सिंह,जेसीए सचिव सलेंद्र कुमार पाठक, समेत कई अधिकारी शामिल हुए। इस विमेंस साइकिलिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि को जिप अध्यक्ष मुनिया देवी को जेसीए महासचिव सलेंद्र कुमार पाठक ने बुके देकर स्वागत किया जिसके बाद मंच में मौजूद सभी विशिष्ट अतिथियों बुके देकर स्वागत किया गया। शनिवार की सुबह विमेंस साइक्लिंग प्रतियोगिता का शानदार अंदाज में आगाज हुआ। वहीं जैन हाई स्कूल के छात्रों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं डुमरी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रों ने अपने ड्रेस कोड में ड्रम सेट की धुन के साथ परिसर से निकली और जब इस सुरीली धुन के साथ बेटियां साइकिल लिए निकली,तो पूरे सम्मेद शिखर मधुबन की तपो भूमि ने भी बेटियो का स्वागत उसी अंदाज में किया। तपोभूमि में पहली बार हुए इतने शानदार आयोजन को देखने के लिए जैन समाज के साथ-साथ पूरा मधुबन सड़कों पर दिखा। इस दौरान कई स्थानों पर साइक्लिंग कर रही प्रतिभागियों पर पुष्प वर्षा किए गए। परिसर से निकल कर अलग अलग राज्यों से आई युवतियां पूरे मधुबन फुटबॉल मैदान से भ्रमण करते हुए मधुबन मोड़ पहुंची। जहां से इनकी साइक्लिंग प्रतियोगता की शुरुआत हुई। इस विमेंस साइकिलिंग प्रतियोगिता में मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार अपने पुलिस बल के साथ साथ मुस्तैद रहे और पूरे क्षेत्र को ब्रैकेटिंग किया गया था।हर मोड़ पर एक पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया गया था। साथ में पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति मधुबन के सदस्य लोग भी वालंटियर के रूप में सहयोग दिया।आयोजकों द्वारा बताया गया कि दूसरे दिन रविवार को साइक्लिंग प्रतियोगता लीग का समापन विनर और रनर प्रतिभागियों को पुरस्कृत और सम्मानित कर किया जाएगा।इस विमेंस साइकिलिंग प्रतियोगिता में वेस्ट बंगाल सचिव अभिजीत सेठ, गिरिडीह जिला साइकिलिंग संघ अध्यक्ष, सचिव जितेंद्र महतो, कोषाध्यक्ष नरेश महतो, रंजीत सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता, युगल किशोर महतो, राजकुमार मेहता, शिवकुमार, रणवीर सिंह, अमित चंद्रवंशी, मनोज अग्रवाल आदि संघ के सदस्य एवं आयोजक कमेटी के सदस्य के लोग काफी संख्या में मौजूद थे।
अच्छी नौकरी का झांसा दे युवती को होटल ले जाकर दुष्कर्म,मामला दर्ज
अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर शोरुम की महिला कर्मी ने शोरुम में कार्यरत एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाकर मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज होने की पुष्टि थाना प्रभारी विनय राम ने करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वैसे आरोपी युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव का है तो पीड़िता भी इसी इलाके की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार थाना को दिए आवेदन में पीड़िता ने आरोपी युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे दोनों शहर के एक वाहन शोरुम में ही करते थे. इसी दौरान उन दोनों में पहचान हुई और दोस्ती हुई. इसके बाद पीड़िता ने अपने पारिवारिक लाईफ के परेशानियों का जिक्र जब युवक से की, तो उसने एक अच्छी नौकरी झांसा देकर बीते 13 मई 2022 को धनबाद के एक होटल में ले गया. जहां हम दोनों ने साथ खाना खाया. इसके बाद तबीयत खराब होने लगी, तो उसने दवा लाकर दिया. दवा खाने के बाद उसे क्या हुआ, कुछ पता नहीं. लेकिन कुछ देर बाद जब होश आया, तो वह निर्वस्त्र थी. इतना ही नहीं आरोपी युवक अने पीड़िता को इसी बात की धमकी देकर उसका यौन शोषण करता रहा. उसकी हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने एक बार सुसाइड की कोशिश भी की. लेकिन उसके पति ने उसे बचा लिया.और अब पीड़िता ने हिम्मत कर आरोपी के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज कराया है.
गिरिडीह के ग्रामीण श्रमिक की मुंबई में आग की चपेट में मौत
गिरिडीह।ग्रामीण मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।इसी क्रम में गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाखी खुर्द के ग्रामीण युवक की मुम्बई के धारावी में बुधवार को आग की चपेट में आने से मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाखी खुर्द निवासी मुमताज अंसारी के 23 वर्षीय पुत्र इकबाल अंसारी की मुम्बई के धारावी में आग की चपेट में आने से मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वहीं गांव वाले भी शोक में हैं।मृतक इकबाल अंसारी मुम्बई में कपड़े की सिलाई का काम करता था।वह एक सप्ताह पूर्व 16 फरवरी 2023 को मुम्बई गया था।मृतक अपने पीछे गर्भवती पत्नी तबस्सुम खातून,दो साल की मासूम बेटी नूझत प्रवीन छोड़ गया। इसकी सूचना मिलते ही प्रवासी मजदूरो के हित में कार्य करनेवाले समाजसेवी सिकन्दर अली,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि फारूक अंसारी मृतक के ससूराल चीनो पहुंचकर परिजनो को ढाढस बंधाया।वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ लंबे समय से कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली संवेदना प्रकट  करते हुए परिवार सरकार एवं लोगो से पीड़ित परिवार को मदद की अपील करते हुए कहा कि रोजी रोटी की जुगाड़ में महानगरों व विदेशों में कार्य करने जाने वाले झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।रोजी-रोटी की तलाश में परदेश गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश से मौत की खबरें आ रही है।ऐसे में सरकार को रोज़गार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए,ताकि मजदूरो का पलायन रोकी जा सके।

बार बालाओं संग ठुमका लगाने वाले चितरंजन GRP थाना प्रभारी ससपेंड
धनबाद रेल एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने बार बालाओं संग ठुमका लगाने वाले चितरंजन GRP थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है ,दरअसल चितरंजन थाना के जीआरपी प्रभारी का ठुमका लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चित चल रहा है | वीडियो के अनुसार दिनांक 19/2/2023 जीआरपी थाना के बगल में स्थित शिव मंदिर में ‘शिवरात्री समारोह’ के अवसर पर महिला डांसरों के साथ स.अ.नि सुरेश पासवान, रेल पी.पी. प्रभारी चितरंजन के द्वारा ठुमके लगाए जाने का वीडियो हुआ वायरल| इस संबंध में आरपीएफ कंट्रोल, आसनसोल से भी ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमे जीआरपी प्रभारी के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों के होने का भी उल्लेख है, इस प्रकार स.अ.नि सुरेश पासवान के रेल पी.पी प्रभारी जैसे एक जिमेदार पद पर होते हुए भी महिला डांसरों के साथ असलील डांस में ठुमके लगाए जाने से पुलिस जैसे अनुशासनिक विभाग की छवि धुंधली दिखाई देती है ,इस वीडियो मे दिखाई गई तस्वीर से आपके कर्तव्य के प्रति लापरवाही, मनमानीपन, अनुशासनहीनता, का आचरण एवम एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का परिचयक है..  साथ में उनके दाँये हाथ तरफ एसआई अनिल कुमार सिंह बाएँ तरफ सिपाही लाल जैकेट व चश्मे में निरज झा सरेआम बार बालाओं संग मंच में बे फिक्र डांस कर रहे है। इस विडियो के वायरल होने के बाद जीआरपी थानेदार की नैतिकता और मर्यादा को लेकर सवाल उठने लगा है, मिहिजाम स्टेशन रोड के शिवालय के तिर्थ पुरोहित सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि ओहदेदार लोगो को जहां संयमित रहने की जरूरत होती है, इससे समाज को गलत संदेश जाता है उन्होंने ऐसे काम को नई पीढ़ी को भटकाने वाला बताया है… इधर पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता भोला सिंह ने कहा कि ये बंगाली सभ्यता और संस्कृति से मेल नहीं खाता है…प्रशासन को सोचना चाहिए हालांकि, इस मामले में आरोपी जीआरपी थानेदार से बयान लेने के लिए हमारे जामताड़ा संवाददाता ने कोशिश की लेकिन प्रभारी का बयान नहीं मिल सका । इस मामले में वरीय अधिकारी की भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है इस अनैतिकता कार्य के बाद रेल्वे एसपी द्वारा कारवाई पश्चात के बाद स.अ.नि सुरेश पासवान को हट कर अनिल सिंह को नए थाना प्रभारी नियुक्त किया गया।