हम पार्टी के गरीब जगाओ रैली में मंच धंंसने से गिरते-गिरते बचे पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, किसी तरह पकड़ कर बचाया लिया गया
गया। बिहार के गया के गांधी मैदान में आयोजित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के द्वारा आयोजित गरीब जगाओ रैली का मंच धंंसने से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गिर गए हैं। हालांकि इस दौरान भारी संख्या में रहे समर्थकों पूर्व सीएम जीतन राम मांझी डगमगा कर गिरने लगे तो नेताओं ने उन्हें किसी तरह पकड़ कर बचाया लिया।
इस दौरान दर्जन भर लोगों को मंच से उतारा गया। वही, बताया जाता है कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को मंच से गिरने के कारण जीतन राम मांझी को मामूली चोटें भी आई है। बता दें कि रविवार को गया के गांधी मैदान में हम पार्टी की गरीब जगाओ रैली हो रही है. इसमें शामिल होने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पहुंचे थे. उनके मंच पर जाने के दौरान काफी संख्या में नेताओं-कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा.
ज्यादा बोझ पड़ने के कारण बना बड़ा मंच धंंसने लगा और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी डगमगा कर गिरने लगे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें किसी तरह पकड़ा. इस तरह मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. बाद में स्थिति को देखते हुए मंच से दर्जन भर लोगों को उतारा गया और फिर कार्यक्रम शुरू हुआ. गौरतलब हो कि हम पार्टी के इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होने के लिए मगध के क्षेत्र से पहुंचे हैं.

गया। बिहार के गया के गांधी मैदान में आयोजित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के द्वारा आयोजित गरीब जगाओ रैली का मंच धंंसने से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गिर गए हैं। हालांकि इस दौरान भारी संख्या में रहे समर्थकों पूर्व सीएम जीतन राम मांझी डगमगा कर गिरने लगे तो नेताओं ने उन्हें किसी तरह पकड़ कर बचाया लिया।


गया/गुरुआ। गुरूआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुआ करमाइन मुख्य मार्ग मे छापेमारी कर बेल विगहा मोड के समीप से बाइक पर लदा भारी मात्रा में देशी महुआ शराब बरामद किया है.
गया। कुजापी में एक निजी होटल में बिहार लेनिन जगदेव प्रसाद की 101वी जयंती समारोह मगध प्रमंडल शिक्षक परिवार द्वारा आयोजित की गई। समकालीन भारतीय राजनीति और समाज में जगदेव बाबू के विचारों की भुमिका पर चर्चा एवं मगध प्रमंडल के शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मगध विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. नंद किशोर ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू की शहादत जिन विचारों को लागु कराने के संबंध में हुआ है, वह निरंतर समतामूलक समाज के निर्माण के लिए हमें पथ प्रदर्शन करेगा।
गया। शहर के बिसार तालाब आईएमए हॉल में आयोजित बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वाधान में शिक्षक सम्मान सह संवाद समारोह का आयोजन हुआ। उस दौरान शिक्षकों ने एमएलसी संजीव श्याम सिंह का शिक्षकों ने सम्मान समारोह आयोजित किया। इस सम्मान समारोह में शामिल होने आए एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने 12 सालों के कामों के लेखा-जोखा का हिसाब भी मांगा।
गया। बोधगया थाना अंतर्गत ग्राम नौबतपुर की रहने वाली एक अधेड़ महिला रुणा देवी पति स्वर्गीय दुर्गा पांडेय कि बीते 23 अक्टूबर 2021 को हथियारबंद अपराधियों ने सिर में गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी थी जब उक्त महिला गया से ऑटो पर सवार होकर अपने घर बोधगया के नौबतपुर लौट रही थी
गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय पोषण अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिसरण समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। पोषण अभियान के तहत सभी प्रखंडो से action plan के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
गया। बिहार के गया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वर्षो से चल रहे फरार हार्डकोर नक्सली को एसटीएफ के सहयोग से पकड़ लिया गया है।
गया। शहर के गया-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित रसलपुर गांव के समीप महाराजा रिसोर्ट का उद्घाटन एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने फीता काटकर किया गया. इस मौके पर पूर्व सांसद अरुण कुमार, परशुराम सिंह, दयाशंकर सिंह, बगड़ सिंह सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
गया/फतेहपुर। फतेहपुर थाना (गुरपा टीओपी) क्षेत्र के गोवरदाहा गांव में शुक्रवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मार पीट हुआ। घटना में एक पक्ष से चार लोग को गंभीर चोट लगी है। घायल को फतेहपुर सीएचसी में चिकित्सा के लिए लाया।
Feb 26 2023, 16:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
298.4k