/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1642352156736012.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1642352156736012.png StreetBuzz गिरिडीह में कबरीबाद माइंस को सीटीओ मिलने पर माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा की बधाई,रखे कई मांग sarwesht1
गिरिडीह में कबरीबाद माइंस को सीटीओ मिलने पर माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा की बधाई,रखे कई मांग

गिरिडीह। सीटीओ मिलने पर सीसीएल कोयला क्षेत्र में रहने वाले लोगों में खुशी की लहर है।असंगठित मजदूर, ट्रक मालिक,कोयला मजदूर,वहा के दुकानदार में प्रसन्नता देखी जा रही है।वहीं माले नेताओं ने कहा कि लगातार वहा के यूनियन ने इसकी आवाज उठाई थी।भाकपा माले के नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा के नेतृत्व में कई बार माले के साथियों के साथ भी आवाज उठाई गई थी, उस क्षेत्र के कोयला लूट के खिलाफ भी भाकपा माले ने अपनी आवाज बुलंद की है,जिसके पास पावर था वह इतना लंबा समय लिया, इस बात पर भी भाकपा माले लगातार अपनी आवाज मीडिया के माध्यम से या आंदोलन के माध्यम से लगातार बात करते रहे,कभी भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार को बोलना नहीं छोड़ा, पीओ ऑफिस और धरातल पर भी जा कर बात लगातार जारी रखी गई थी। माले नेता राजेश यादव और श्री राजेश सिन्हा ने कहा कि भाकपा माले की बड़ी मांग है कि चार सालो में कई ट्रक मालिक अंदर से टूट गए है कितने लोग कर्ज में डूब गए है,कितनो का ट्रक बिक चुका है,कई ट्रक खड़ा खड़ा सड़ गया है उन तमाम ट्रक मालिको को सीसीएल मुवावाजा दे,केंद्र सरकार या राज्य सरकार इन ट्रक मालिको को बुलाकर मुआवजा तय करे,सब के रोजगार तो खतम किए गए ही सब के एसेट्स भी बर्बाद हो गए, दूसरी बात वहा के लोकल लोगो को ज्यादा रोजगार मिले ट्रक से कोयला ढोने का अधिकार लिखित मिले,यह भी ध्यान रहे जिस प्रकार से कोयला लूट वाले एमपीएल के समय सामने आकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे, एमपीएल में सामने तो कंपनी थी लेकिन पीठ पीछे कई सफेदपोश थे इस बात का भी एहसास और आभाष आज भी आम जनता को है,माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने कहा की एक भी जगह गड़बड़ की शिकायत हुई या लूट की शिकायत हुई या सीसीएल कर्मी को लूटने या परेशान करने की बात की गई या वहां के आव आवाम को टारगेट किया गया तो भाकपा माले,अपने संगठन के साथ आंदोलन करेगी, माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने कहा की लगातार सीसीएल कर्मी के सवालों पर और सीसीएल क्षेत्र के अधिकारों के लिए माले जनता के साथ,कर्मी के साथ लोकल मजदूर के साथ खड़ा रही है आगे भी हमसब निस्वार्थ भाव से वहा के लोकल जनता,लोकल मजदूर,लोकल बिजनेश करने वाले के साथ हमेशा खड़ा मिलेंगे। माले के पप्पू खान, उज्जवल साव,रंजीत यादव, ताज हसन,कन्हैया सिंह,विकास यादव,कलाम अंसारी आदि ने बढ़चड़कर लीड करते समय रहे,साथ ही साथ बनियाडीह का ट्रक एसोसिएशन ने जिस प्रकार आंदोलन किया निश्चित ही आम आवाम की जीत है, जीत का श्रेय सीसीएल पीओ संजय सिंह और लोकल जनप्रतिनिधि को भी जनता देगी,जनता की मांग जब बढ़ी आंदोलन जब शुरू हुआ तो विभाग और प्रतिनिधि इनलोगो ने अपना पावर का इस्तमाल किया है,जिसके लिए भाकपा माले ने बधाई दी है।
खेलो इंडिया विमेंस साइक्लिंग लीग जोन 3 का आयोजन
खेलो इंडिया विमेंस साइक्लिंग लीग जोन 3 का आयोजन डुमरी अनुमंडल अंतर्गत मधुबन में आयोजित किया गया। पार्श्वनाथ मधुबन के दिगंबर जैन शाश्वत ट्रस्ट परिसर में ट्रस्ट के द्वारा सभी अधिकारियों को स्वागत किया गया। वहीं शनिवार को खेलों झारखंड एवं शाश्वत ट्रस्ट के सहयोग से भारत खेल प्राधिकरण और साइक्लिंग फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दो दिवसीय विमेंस साइक्लिंग लीग प्रतियोगता 25 से 26 फरवरी 2023 तक आयोजन किया गया। जिसमें असम,उत्तरप्रदेश,वेस्ट बंगाल, झारखंड,बिहार,उड़ीसा,मणिपुर राज्यों के 150 सौ युवतियां बतौर प्रतिभागी शामिल हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि गिरिडीह जिप अध्यक्ष मुनिया देवी एवं विशिष्ट अतिथि डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा,पीरटांड प्रमुख सबिता टुडू, खेलों इंडिया ऑब्जर्वर सुरेंद्र कुमार पाठक,साईं इंडिया हरप्रीत सिंह,जेसीए सचिव सलेंद्र कुमार पाठक, समेत कई अधिकारी शामिल हुए। इस विमेंस साइकिलिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि को जिप अध्यक्ष मुनिया देवी को जेसीए महासचिव सलेंद्र कुमार पाठक ने बुके देकर स्वागत किया जिसके बाद मंच में मौजूद सभी विशिष्ट अतिथियों बुके देकर स्वागत किया गया। शनिवार की सुबह विमेंस साइक्लिंग प्रतियोगिता का शानदार अंदाज में आगाज हुआ। वहीं जैन हाई स्कूल के छात्रों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं डुमरी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रों ने अपने ड्रेस कोड में ड्रम सेट की धुन के साथ परिसर से निकली और जब इस सुरीली धुन के साथ बेटियां साइकिल लिए निकली,तो पूरे सम्मेद शिखर मधुबन की तपो भूमि ने भी बेटियो का स्वागत उसी अंदाज में किया। तपोभूमि में पहली बार हुए इतने शानदार आयोजन को देखने के लिए जैन समाज के साथ-साथ पूरा मधुबन सड़कों पर दिखा। इस दौरान कई स्थानों पर साइक्लिंग कर रही प्रतिभागियों पर पुष्प वर्षा किए गए। परिसर से निकल कर अलग अलग राज्यों से आई युवतियां पूरे मधुबन फुटबॉल मैदान से भ्रमण करते हुए मधुबन मोड़ पहुंची। जहां से इनकी साइक्लिंग प्रतियोगता की शुरुआत हुई। इस विमेंस साइकिलिंग प्रतियोगिता में मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार अपने पुलिस बल के साथ साथ मुस्तैद रहे और पूरे क्षेत्र को ब्रैकेटिंग किया गया था।हर मोड़ पर एक पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल को तैनात किया गया था। साथ में पारसनाथ मकर संक्रांति मेला समिति मधुबन के सदस्य लोग भी वालंटियर के रूप में सहयोग दिया।आयोजकों द्वारा बताया गया कि दूसरे दिन रविवार को साइक्लिंग प्रतियोगता लीग का समापन विनर और रनर प्रतिभागियों को पुरस्कृत और सम्मानित कर किया जाएगा।इस विमेंस साइकिलिंग प्रतियोगिता में वेस्ट बंगाल सचिव अभिजीत सेठ, गिरिडीह जिला साइकिलिंग संघ अध्यक्ष, सचिव जितेंद्र महतो, कोषाध्यक्ष नरेश महतो, रंजीत सिंह,ओम प्रकाश गुप्ता, युगल किशोर महतो, राजकुमार मेहता, शिवकुमार, रणवीर सिंह, अमित चंद्रवंशी, मनोज अग्रवाल आदि संघ के सदस्य एवं आयोजक कमेटी के सदस्य के लोग काफी संख्या में मौजूद थे।
अच्छी नौकरी का झांसा दे युवती को होटल ले जाकर दुष्कर्म,मामला दर्ज
अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर शोरुम की महिला कर्मी ने शोरुम में कार्यरत एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाकर मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज होने की पुष्टि थाना प्रभारी विनय राम ने करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वैसे आरोपी युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव का है तो पीड़िता भी इसी इलाके की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार थाना को दिए आवेदन में पीड़िता ने आरोपी युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे दोनों शहर के एक वाहन शोरुम में ही करते थे. इसी दौरान उन दोनों में पहचान हुई और दोस्ती हुई. इसके बाद पीड़िता ने अपने पारिवारिक लाईफ के परेशानियों का जिक्र जब युवक से की, तो उसने एक अच्छी नौकरी झांसा देकर बीते 13 मई 2022 को धनबाद के एक होटल में ले गया. जहां हम दोनों ने साथ खाना खाया. इसके बाद तबीयत खराब होने लगी, तो उसने दवा लाकर दिया. दवा खाने के बाद उसे क्या हुआ, कुछ पता नहीं. लेकिन कुछ देर बाद जब होश आया, तो वह निर्वस्त्र थी. इतना ही नहीं आरोपी युवक अने पीड़िता को इसी बात की धमकी देकर उसका यौन शोषण करता रहा. उसकी हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने एक बार सुसाइड की कोशिश भी की. लेकिन उसके पति ने उसे बचा लिया.और अब पीड़िता ने हिम्मत कर आरोपी के खिलाफ मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज कराया है.
गिरिडीह के ग्रामीण श्रमिक की मुंबई में आग की चपेट में मौत
गिरिडीह।ग्रामीण मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।इसी क्रम में गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाखी खुर्द के ग्रामीण युवक की मुम्बई के धारावी में बुधवार को आग की चपेट में आने से मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाखी खुर्द निवासी मुमताज अंसारी के 23 वर्षीय पुत्र इकबाल अंसारी की मुम्बई के धारावी में आग की चपेट में आने से मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वहीं गांव वाले भी शोक में हैं।मृतक इकबाल अंसारी मुम्बई में कपड़े की सिलाई का काम करता था।वह एक सप्ताह पूर्व 16 फरवरी 2023 को मुम्बई गया था।मृतक अपने पीछे गर्भवती पत्नी तबस्सुम खातून,दो साल की मासूम बेटी नूझत प्रवीन छोड़ गया। इसकी सूचना मिलते ही प्रवासी मजदूरो के हित में कार्य करनेवाले समाजसेवी सिकन्दर अली,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि फारूक अंसारी मृतक के ससूराल चीनो पहुंचकर परिजनो को ढाढस बंधाया।वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ लंबे समय से कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली संवेदना प्रकट  करते हुए परिवार सरकार एवं लोगो से पीड़ित परिवार को मदद की अपील करते हुए कहा कि रोजी रोटी की जुगाड़ में महानगरों व विदेशों में कार्य करने जाने वाले झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।रोजी-रोटी की तलाश में परदेश गये प्रवासी झारखंडी मजदूरों की मौत का सिलसिला जारी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश से मौत की खबरें आ रही है।ऐसे में सरकार को रोज़गार की ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए,ताकि मजदूरो का पलायन रोकी जा सके।

बार बालाओं संग ठुमका लगाने वाले चितरंजन GRP थाना प्रभारी ससपेंड
धनबाद रेल एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने बार बालाओं संग ठुमका लगाने वाले चितरंजन GRP थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है ,दरअसल चितरंजन थाना के जीआरपी प्रभारी का ठुमका लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चित चल रहा है | वीडियो के अनुसार दिनांक 19/2/2023 जीआरपी थाना के बगल में स्थित शिव मंदिर में ‘शिवरात्री समारोह’ के अवसर पर महिला डांसरों के साथ स.अ.नि सुरेश पासवान, रेल पी.पी. प्रभारी चितरंजन के द्वारा ठुमके लगाए जाने का वीडियो हुआ वायरल| इस संबंध में आरपीएफ कंट्रोल, आसनसोल से भी ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमे जीआरपी प्रभारी के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों के होने का भी उल्लेख है, इस प्रकार स.अ.नि सुरेश पासवान के रेल पी.पी प्रभारी जैसे एक जिमेदार पद पर होते हुए भी महिला डांसरों के साथ असलील डांस में ठुमके लगाए जाने से पुलिस जैसे अनुशासनिक विभाग की छवि धुंधली दिखाई देती है ,इस वीडियो मे दिखाई गई तस्वीर से आपके कर्तव्य के प्रति लापरवाही, मनमानीपन, अनुशासनहीनता, का आचरण एवम एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का परिचयक है..  साथ में उनके दाँये हाथ तरफ एसआई अनिल कुमार सिंह बाएँ तरफ सिपाही लाल जैकेट व चश्मे में निरज झा सरेआम बार बालाओं संग मंच में बे फिक्र डांस कर रहे है। इस विडियो के वायरल होने के बाद जीआरपी थानेदार की नैतिकता और मर्यादा को लेकर सवाल उठने लगा है, मिहिजाम स्टेशन रोड के शिवालय के तिर्थ पुरोहित सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने कहा कि ओहदेदार लोगो को जहां संयमित रहने की जरूरत होती है, इससे समाज को गलत संदेश जाता है उन्होंने ऐसे काम को नई पीढ़ी को भटकाने वाला बताया है… इधर पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता भोला सिंह ने कहा कि ये बंगाली सभ्यता और संस्कृति से मेल नहीं खाता है…प्रशासन को सोचना चाहिए हालांकि, इस मामले में आरोपी जीआरपी थानेदार से बयान लेने के लिए हमारे जामताड़ा संवाददाता ने कोशिश की लेकिन प्रभारी का बयान नहीं मिल सका । इस मामले में वरीय अधिकारी की भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है इस अनैतिकता कार्य के बाद रेल्वे एसपी द्वारा कारवाई पश्चात के बाद स.अ.नि सुरेश पासवान को हट कर अनिल सिंह को नए थाना प्रभारी नियुक्त किया गया।
मामूली बात पर धनबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर,नवजात की मौत
धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से मंगलवार की सुबह दिल कंपा देने वाली खबर सामने आई। जिससे कोयलांचल के लोग सकते में आ गए। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पांडे बरवा में एक परिवार में पिता, माता, दो पुत्री और एक नवजात द्वारा जहर खाकर सामूहिक खुदकुशी के प्रयास किया गया। जिसमें 5 माह के नवजात की मौत हो गई । घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में सभी लोगों को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने 5 माह के बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वही अन्य चार लोगों की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि बरवाअड्डा थाना अंतर्गत पांडेबरवा निवासी पीपल महतो, पत्नी दुखिया देवी, पुत्री गीता देवी, संगीता कुमारी एक नवजात ने घरेलू परेशानी और कलह से तंग आकर जहर खा लिया। 5 माह का नवजात निमोनिया की बीमारी से ग्रसित था। जिसके इलाज में बहुत पैसे खर्च हो चुके थे। जबकि पैसे की तंगी और जरूरत से वह लोग मायूस थे। इसी बात को लेकर पुत्री और उसके टुंडी निवासी ससुराल वाले में नोकझोंक होती रहती थी। जिसके बाद पुत्री अपने मायके पांडेबरवा आ गई थी। जहां से नवजात बच्चे का इलाज कराया जा रहा था। लगातार कोशिशों के बाद भी नवजात की बीमारी ठीक होने का नाम नहीं ले रहा था। इसी बात को लेकर परिवार वाले परेशानी से जूझ रहे थे। सोमवार-मंगलवार की देर रात इसी परेशानी को देखते हुए परिवार के लोगों ने जहर खा लिया। जिसके बाद सभी की स्थिति गंभीर हो गई। घटना की भनक जब पड़ोसियों को लगी तो उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद सभी को अस्पताल लाया गया। जहां नवजात को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया और परिवार के बाकी चार सदस्यों का इलाज शुरू हुआ। जिले में एक ही परिवार के 5 लोग द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले से पूरा इलाका स्तब्ध है।
विदेशों में बद से बद्तर हो रही है भारतीय श्रमिकों की जिंदगी,सउदी अरब में फंसे गिरिडीह के ग्रामीण के परिजनों ने वतन वापसी की लगाई गुहार
विदेश में नौकरी की जांच-पड़ताल किए बगैर एजेंट पर भरोसा करने वाले कई लोग वहां मुश्किल में फंस कर यातनाएं झेल रहे हैं।विदेशों में झारखंड के प्रवासी मजदूरो को बंधक बनाने और वेतन नहीं देने के मामले हमेशा सामने आते रहे हैं।बताते चलें कि बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए एक खुशहाल जिंदगी का सपना संजोए गिरिडीह जिले में डुमरी प्रखंड के चकरबरई गांव का युवक खुबलाल महतो 18 दिसंबर 2022 को सऊदी अरब में कमाने के लिए गया था।उसको लगता था कि वह वहां कमा कर अपने बच्चों का पेट पाल सकता था। लेकिन उसे क्या पता था कि सऊदी अरब जाने के कुछ दिन बाद ही उसका मालिक हैवान बन जाएगा और उसे यातनाएं देगा और जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजदूर कर देगा।तड़पता हुआ खुबलाल अपने परिजनों को किसी दूसरे की मोबाइल फोन से फोन करता है और गुहार लगाता है कि मेरी मदद कीजिए, हमें बचा लीजिए।यहां कफील(मालिक) के द्वारा उससे गुलामों की तरह काम लिया जा रहा है और पैसे मांगने पर पिटाई की जाती है,मेरा कफील मेरे कपड़े,मोबाइल,पासपोर्ट सभी जला दिया है।अब परिवारवाले सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।खुबलाल की पत्नी धानेश्वरी देवी ने बताया कि दो महीने पूर्व बिहार के एजेंट के माध्यम से उसके पति खुबलाल महतो सउदी अरब गए थे
जहां उन्हें बंधक बनाकर काम कराया जा रहा हैं,न ही उन्हे वेतन दिया जा रहा हैं और न ही ठीक ढंग से खाने पीने दिया जा रहा हैं,विरोध करने पर उन्हें यातनाएं झेलनी पड रही हैं,फोन पर उन्होंने बताया कि कफील ने उनका मोबाइल,कपड़ा,पासपोर्ट सभी कागज़ात जला दिया है।प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकन्दर अली ने केंद्र व राज्य सरकार से मदद करने की अपील की है।उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंड में आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।जैसा कि ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड 36 मजदूरो में दो मजदूर की किसी तरह से वापसी हो पायी हैं।अभी भी 34 मजदूर ताजिकिस्तान में फंसे हुए हैं।ऐसे में तत्काल उन सभी फंसे मजदूरो की सकुशल वतन वापसी करायी जाय।
पत्रकार सुरक्षा कानून से सिर्फ पत्रकारों को ही नहीं भारत के सभी लोगों को लाभ होगा: जिग्नेश कालावाडिया,राष्ट्रीय अध्यक्ष, एबीपीएसएस
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कालावाडिया ने कहा है कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से देश भर के पत्रकारों व मीडियाकर्मियों को ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता को लाभ मिलेगा
गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र देने में गिरिडीह पूरे झारखण्ड में पहला जिला
गिरिडीह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सहायता करने वालों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के पत्रांक 101 (6)दिनांक– 9.2.2021 के द्वारा झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी 2020 को अधिसूचित किया गया है। झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी–2020 की कंडिका 6 में गुड सेमेरितान को उनके द्वारा किए गए व्यय की क्षतिपूर्ति तथा उन्हें प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने वाले व्यक्ति को गुड सेमेरिटन (अच्छे नागरिक) मानते हुए अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा झारखंड गुड सेमेरिटन पॉलिसी 2020 में निर्धारित आवश्यक सूचनाएं दर्ज करते हुए अभिप्रमाणित कर 1 घंटे के अंदर एक प्रति अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एवं दूसरे प्रति उस गुड सेमेरिटन को उपलब्ध कराई जाएगी। गुड सेमेरिटन एक ऐसा नागरिक होता है जो सड़क दुर्घटना में किसी घायल व्यक्ति को बिना किसी विशेष संबंध के तथा वित्तीय लाभ या प्रकार के उपेक्षा किए बिना केवल दया भावना से सहायता प्रदान करता है। गोल्डन आवर का तत्पर तत्परता तात्पर्य "द मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट 2019 सेक्शन–2(12ए) के आलोक में यथा परिभाषित दुर्घटना पश्चात प्रथम 1 घंटा की अवधि से है जिसके दौरान तत्कालिक उपचार से घायल व्यक्ति की जीवन रक्षा की सर्वाधिक संभावना बनी रहती है।सड़क दुर्घटना में मदद करने वाला गुड सेमेरिटन (सुभाष कुमार )को प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने वाला गिरिडीह ज़िला पूरे झारखण्ड में पहला ज़िला बना। दिनांक 1.9.2022 को गिरिडीह जिला के देवरी थाना अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना हुई ,इस दुर्घटना में गंभीर रुपसे से घायल व्यक्ति को श्री सुभाष कुमार द्वारा सुनहरे घंटे में ही इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया ।इस संबंध में देवरी थाना प्रभारी द्वारा श्री सुभाष कुमार को गुड़ सेमेरिटन (नेक नागरिक ) के रुप में पुरस्कृत करने का आवेदन जिला परिवहन कार्यालय,गिरिडीह में उपलब्ध कराया , जिला परिवहन पदाधिकारी ,गिरिडीह (रोहित सिन्हा) के निर्देशानुसार जिला सडक सुरक्ष प्रबंधक (मोहम्म्मद वाज़िद हसन) श्री सुभाष कुमार को गुड सेमेरिटन में पुरस्कृत करने एवं प्रोत्साहन राशी (₹-5000) दिए जाने हेतु अनुशंसा की।
भारत का अनोखा शिवलिंग मंदिर हरिहरधाम में होगी महाशिव रात्रि पर कीर्तन भजन
बगोदर / गिरिडीह। गिरिडीह में बगोदर प्रखंड मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर दूर उत्तरवाहिनी नदी तट पर अवस्थित हरिहरधाम मंदिर भारत में एक अनोखा शिवलिंग मंदिर है,जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां झारखंड, बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश से भी लोग पूजा अर्चना के लिए आते हैं।बताया जाता है कि बंगाल से आए अमरनाथ मुखोपाध्याय नाम का एक महाराज ने हरिहरधाम मंदिर निर्माण की नींव रखी थी और पूजा अर्चना शुरु किया गया था।यहां लगभग 35 वर्षों से पूजा अर्चना की जा रही है मंदिर की अगर विशेषता बतलाई जाए तो भारत का यह एक अनोखा मंदिर है, क्योंकि शिवलिंग आकार का यह मंदिर 65 फीट ऊंची है, और इस शिवलिंग आकार के अंदर भी एक छोटा शिवलिंग है। जिस पर सनातन धर्मानुयायियों के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। लोगों की बातें तो उत्तरवाहिनी नदी से जल उठा कर मंदिर में जलाभिषेक किया जाता है और उत्तरवाहिनी नदी का जल सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।मंदिर प्रांगण में महाराज अमरनाथ मुखोपाध्याय की प्रतिभा भी लगाई गई है।यदि लोगों की बातें करें तो यह मंदिर वैवाहिक संस्करण के लिए खूब प्रचलित है क्योंकि यहां चट मंगनी पट विवाह किया जाता है। यहां जो विवाह विधि विधान पूर्वक सम्पन्न कराते हैं वह जोड़ियां काफी खुश रहते हैं। इसलिए शिव पार्वती विवाह के पूरा होने के बाद काफी संख्या में विवाह संपन्न की जाती है और मंदिर पर में काफी भीड़ रहती है।पिछले कई वर्षों से हरिहर धाम मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। महाशिवरात्रि में शिव पार्वती विवाह का आयोजन किया जाता है। आज रात्रि में पूरे भव्य तरीके से शिव बारात का भी आयोजन किया जाता है।सारे कार्य हरिहर धाम मंदिर ट्रस्ट के द्वारा संचालित किया जाता है।मंदिर के पुजारी विजय पाठक कहते हैं कि इस वर्ष भी पूरे धूमधाम से विधि-विधान पूर्वक  शिवरात्रि पर सभी आयोजन किए जा रहे हैं, लोगों की काफी भीड़ होने की भी उम्मीद है।