/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz रामगढ़ विधानसभा में हुई चाय पर चर्चा आदित्य साहू जी हुए उपस्थित Hazaribagh
रामगढ़ विधानसभा में हुई चाय पर चर्चा आदित्य साहू जी हुए उपस्थित



रामगढ़ के वैष्णव मंदिर के समीप स्थित छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह के आवास पर चाय पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री, राज्यसभा सांसद सह उपचुनाव प्रभारी आदित्य साहू उन्पस्थित हुए।

चाय और बिस्किट के साथ चुनावी चर्चा करते हुए आदित्य साहू ने कहा की पिछले तीन सालों से रामगढ़ के विकास का पहिया थम चुका है। राज्य में ट्रांफर पोस्टिंग और खनिज तस्करी का उधोग चरम पर है।जो अधिकारी पैसे देकर मनचाही पोस्टिंग पर जाएंगे तो वो वहां ईमानदारी से नौकरी कैसे कर सकते हैं।

उन्होंने कहा की आज सत्ता सुख भोगने वाली कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने चुनाव के समय युवाओं से रोजगार सहित बेरोजगारी भत्ता देने के वायदे कर सत्ता हासिल किया पर युवाओं को रोजगार देने के बजाय स्पेशल फोर्स और सहिया दीदियों का रोजगार छीन लिया। 

इतना हीं नहीं झारखंड के गरीब जनता और किसानों से पेट्रोल "कूपन" के माध्यम से पच्चीस रुपए का सब्सिडी देने का वायदा कर उनको भी ठग लिया और आज तक किसी को एक रुपया नही मिला।इसलिए आज देश को विश्व में एक नई पहचान दिलवाने वाले भाजपानित एनडीए गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार सुनीता चौधरी को जीत दिलाकर इनकी लूट और भ्रष्टाचार भरी सरकार को उखाड़ फेंकना है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता,छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह,मंत्री वासुद तिवारी,मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,प्रो. संजय सिंह,विजय जायसवाल,रोबिन गुप्ता,रविंद्र शर्मा,विजय पाठक,दीपक सोनकर,धीरज साहू,सुरजीत सिंह, ब्रजेश पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हजारीबाग: भव्य व दिव्य कलश यात्रा के साथ सिंदूर चौक पर शुरू हुआ महायज्ञ

हजारीबाग:- शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सदर प्रखंड स्थित सिंदूर चौक में अयोजित श्री श्री 108 रुद्र चंडी महायज्ञ समारोह सह भगवती मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य और दिव्य कलश यात्रा के साथ इस पांच दिवसीय महायज्ञ के धार्मिक अनुष्ठान की शुरूआत हुई। 

मौके पर विशेष रूप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता, स्थानीय जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार मेहता, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, आर.के.मेहता, कांग्रेसी नेता डॉ. आर.सी.मेहता, नवीन सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। 

कलश यात्रा बड़े ही अनुशासित और कतारबद्ध तरीके से एन.एच.होते हुए सिंदूर से नगवां स्थित नदी तक पहुंची जहां से जल उठाकर पुनः यहां वापस लौटी। कलश यात्रा के अग्रिम पंक्ति पर पानी छिड़कने वाला टैंकर और उसके बाद भगवा झंडे के साथ आकर्षक जीप से सजा रथ फिर भक्ति जागरण के कलाकारों का जत्था भक्ति गीतों से लोगों को झुमा रहे थे वहीं ट्रैफिक नियमों के पालन और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ से संबंधित गीतों की प्रस्तुति के साथ लोगों के बीच सामाजिक संदेश बिखेर रहे थे। 

भोले बाबा के खोरठा गीत की प्रस्तुति पर स्थानीय लोगों संग सदर विधायक मनीष जायसवाल और भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद नेता भी झूम उठे। शनिवार से शुरू हुए इस पांच दिवसीय महायज्ञ का भव्य समापन 22 फरवरी को भगवती प्राण प्रतिष्ठा, श्रृंगार पूजन, हवन, कन्या पूजन और महाभोग वितरण के साथ पूर्णाहुति होगी। 

इस दौरान यहां प्रत्येक दिन संध्या 7:00 बजे प्रसिद्ध कथा वाचक देवी संध्या जी का प्रवचन होगा। यज्ञ आचार्य गोपाल शास्त्री और उप आचार्य पंडित दिनेश शास्त्री हैं ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की महायज्ञ के आयोजन से मन मस्तिष्क पवित्र और सात्विक होता है। समाज में सुख, शांति और समृद्धि आती है और वातावरण के साथ तन- मन भी शुद्ध होता है।

महा शिवरात्रि के अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक ने प्राचीन शिव मंदिर सढ़वा महादेव की क्षेत्र के लोगों के खुशहाली के लिए किया पूजा

हज़ारीबाग: शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत लुपुंग ग्राम में अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर सढ़वा महादेव में पूजा- अर्चना कर माथा टेका और भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र और क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

 फ़िर लुपुंग के ग्रामीणों संग शिव बारात में शामिल हुए। विधायक मनीष जायसवाल का यहां ग्रामीणों और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंग- वस्त्र ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। 

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की सढ़वा महादेव मंदिर अद्भुत और बेहद ही प्राचीन है। मान्यता है की यहां का दो शिवलिंग आपरूपी प्रकट हुए हैं। यहां कुल तीन शिवलिंग हैं जिसमें एक की स्थापना ग्रामीणों ने की है। इसके अतिरिक्त नंदी महाराज की भी यहां भव्य प्रतिमा स्थापित है। क्षेत्र के लोगों के लिए यह आस्था का केंद्र है और यहां मांगे हुए मन्नते ज़रूर पूरी होती है। ग्रामीणों ने ढोल- बाजे के साथ जीवंत झांकी संग भव्य शिव बारात निकाली जिसमें विधायक मनीष जायसवाल भी भक्ति भाव से शामिल हुए ।

इस मंदिर परिसर में पेयजल की घोर संकट को देखते हुए यहां सदर विधायक मनीष जायसवाल ने डीप बोरिंग कराया और मोटर लगवाया है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। उन्होंने खुद बोरिंग स्थल का निरीक्षण किया और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए यह सौगात दिया। 

उल्लेखनीय है की इस प्राचीन मंदिर के विकास के लिए विधायक मनीष जायसवाल ने मंदिर जिर्णोद्धार में 100 बोरा सीमेंट भेंट किया है, मंदिर के बगल में पुल का निर्माण कराया जा रहा है एवं पथ निर्माण के साथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए उन्होंने प्रयासरत होने की भी बात कही ।

मौके पर विशेषरूप से स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार रवि, स्थानीय भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक मेहता, चंदन मेहता, विनय मेहता, अशोक राणा, रवि मेहता, मनोज मेहता, रंजीत मेहता, अजय मेहता, अशोक मेहता, विकास मेहता, अनिल मेहता, भरत मेहता, चंद्रदीप मेहता, शशि मेहता, रामदेव भारती, आकाश मेहता, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें ।

महा शिवरात्रि के अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक ने प्राचीन शिव मंदिर सढ़वा महादेव की क्षेत्र के लोगों के खुशहाली के लिए किया पूजा


हज़ारीबाग: शनिवार को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत लुपुंग ग्राम में अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर सढ़वा महादेव में पूजा- अर्चना कर माथा टेका और भगवान भोलेनाथ से क्षेत्र और क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

 फ़िर लुपुंग के ग्रामीणों संग शिव बारात में शामिल हुए। विधायक मनीष जायसवाल का यहां ग्रामीणों और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंग- वस्त्र ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। 

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की सढ़वा महादेव मंदिर अद्भुत और बेहद ही प्राचीन है। मान्यता है की यहां का दो शिवलिंग आपरूपी प्रकट हुए हैं। यहां कुल तीन शिवलिंग हैं जिसमें एक की स्थापना ग्रामीणों ने की है। इसके अतिरिक्त नंदी महाराज की भी यहां भव्य प्रतिमा स्थापित है। क्षेत्र के लोगों के लिए यह आस्था का केंद्र है और यहां मांगे हुए मन्नते ज़रूर पूरी होती है। ग्रामीणों ने ढोल- बाजे के साथ जीवंत झांकी संग भव्य शिव बारात निकाली जिसमें विधायक मनीष जायसवाल भी भक्ति भाव से शामिल हुए ।

इस मंदिर परिसर में पेयजल की घोर संकट को देखते हुए यहां सदर विधायक मनीष जायसवाल ने डीप बोरिंग कराया और मोटर लगवाया है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। उन्होंने खुद बोरिंग स्थल का निरीक्षण किया और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए यह सौगात दिया। 

उल्लेखनीय है की इस प्राचीन मंदिर के विकास के लिए विधायक मनीष जायसवाल ने मंदिर जिर्णोद्धार में 100 बोरा सीमेंट भेंट किया है, मंदिर के बगल में पुल का निर्माण कराया जा रहा है एवं पथ निर्माण के साथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए उन्होंने प्रयासरत होने की भी बात कही ।

मौके पर विशेषरूप से स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार रवि, स्थानीय भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक मेहता, चंदन मेहता, विनय मेहता, अशोक राणा, रवि मेहता, मनोज मेहता, रंजीत मेहता, अजय मेहता, अशोक मेहता, विकास मेहता, अनिल मेहता, भरत मेहता, चंद्रदीप मेहता, शशि मेहता, रामदेव भारती, आकाश मेहता, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें ।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत दो लोगो को उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा बोलेरो वितरण किया गया।


हजारीबाग:- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुसूचित जाति के दो लोगों को उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय के द्वारा बोलेरो वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा लाभुकों को सकारात्मक सोच के साथ मिली योजना के लाभ का उपयोग करने का सुझाव दिया।

1.अरविंद कुमार

 पिता-बैजनाथ रजक

ग्राम- बड़कागांव अंबेडकर मोहल्ला पोस्ट थाना - बड़कागांव हजारीबाग। मॉडल नं.- Beloro Neo-N4

2. श्री केशव कुमार पासवान

पिता- गोविंद पासवान

ग्राम- पून्दोल महगाई रोड पोस्ट थाना बड़कागांव, हजारीबाग।

मॉडल नं.- B6(O)BS6

हजारीबाग: राशन वितरण में गड़बड़ झाला करने वाले डीलर पर निलंबन की हुई कार्रवाई


हजारीबाग:- जिला प्रशासन ने गरीबों का निवाला छीनने वाले लोगों पर सख्ती से कारवाई का निर्देश दिया है।

प्रशासन द्वारा चलाए गए जांच अभियान में तीन लोगो की संलिप्तता पाई गई है।इसी क्रम में आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि तीन लोगो के विरुद्ध लंबे से अवैध रुप से राशन का उठाव कर रहे लोगों पर प्रशासन ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

उक्त कार्यों में लिप्त लोगों पर उठाव किए गए राशन का बाजार भाव के मूल्य के आधार पर राशि वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।

इनमे टाटीझरिया,झरपो निवासी बैजू प्रसाद जिनका बेटा सीआरपीएफ में कार्यरत है बावजूद इसके इन्होंने 2960 किलो राशन का उठाव किया है जिसका बाजार भाव ब्याज समेत 1,32,608 रू है। 

वहीं टाटीझरिया,झरपो निवासी सरोज देवी जिनका पति दारू पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है तथा इनका तीन मंजिला पक्का मकान है,इन्होंने 1680 किलो राशन का उठाव किया है जिसका बाजार भाव ब्याज समेत 75,264 रू है। 

वहीं बरकट्ठा केंदूवा निवासी मुनिता देवी जिनका पति व बेटा दोनो सरकारी शिक्षक है इन्होंने 2200 किलो राशन का उठाव किया है जिसका वर्तमान बाजार भाव ब्याज समेत 98,560 रू है। 

उक्त तीनों झारखंड लक्षित जन वितरण (नियंत्रण) आदेश 2022 के तहत राशन कार्ड के योग्य नहीं पाए गए है। राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् इन लोगों से गलत जानकारी देकर राशन उठाव करने के कारण आर्थिक दंड लगाते हुए उठाव किए गए राशन का मूल्य निर्धारण कर ई चालान के माध्यम से राशि संबंधित कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

ऐसा नहीं करने पर संबंधितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का कार्रवाई की जाएगी।

डीलर पर हुई कारवाई

चौपारण प्रखण्ड अन्तर्गत पपरो के जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुरेश प्रसाद अनुज्ञप्ति प्राप्त संख्या 12/88 

पर राशन की मात्रा में हेराफेरी, नापी में पारदर्शिता का आभाव तथा इनके विरुद्ध बारंबार शिकायत प्राप्त होने के कारण जिला आपूर्ति कार्यालय के द्वारा तत्काल प्रभाव से इनकी अनुज्ञप्ति को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। स्पष्टीकरण पर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर इनकी अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि वैसे सभी डीलर एवं लाभुकों से अपील है कि अपर्वजन मानक श्रेणी में आते है तो संबंधित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अथवा जिला आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष समर्पित करें, अन्यथा जाँच में पाये जाने पर सूद सहित राशि वसूली करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।

हज़ारीबाग: सर्वजन पेंशन योजना से 1,18,447 लाभुकों को मिल रही मासिक पेंशन

हज़ारीबाग: मुख्यमंत्री, झारखण्ड हेमंत सोरेन की अति महात्वकांक्षी योजना जिसे सर्वजन पेंशन योजना के नाम से जाना जाता है, योजना जून 2022 में लागू हुई। इस योजना को लागू होने के बाद हजारीबाग जिला में अब तक कुल 1,18,447 लाभुक इस नई पेंशन योजना से जुड़ चुके हैं, जिसमें मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के 79,712, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना के 17,140, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के 20,042, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना के 641 और एचआईवी/एड्स पीड़ित सहायतार्थ पेंशन योजना के 912 लाभुक शामिल हैं। 

सभी योग्य को पेंशन दे रही है राज्य सरकार

माननीय मुख्यमंत्री महोदय की यह दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि समाज के प्रत्येक योग्य लाभुक को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए सबसे पहले बीपीएल की बाध्यता को समाप्त किया गया। अब समाज का कोई भी व्यक्ति जो 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र का वृद्ध हो तथा अन्य पेन्शन धारक नहीं हो, समाज की कोई भी परित्यक्त महिला/विधवा/निराश्रित हो, दिव्यांग, आदिम जनजाति का हो, एचआईवी पीड़ित हो, उसे राज्य सरकार पेंशन दे रही है। महीने के पहले सप्ताह में ही पेंशन का भुगतान लाभुक के खाते में किया जा रहा है।  

क्या है लाभुकों का अनुभव

21 वर्षीय लाभुक जानकी कुमारी, डाडी प्रखण्ड, बालसागरा गांव के एवं 68 वर्षीय मैना बिरहोरिन चालकुशा प्रखण्ड के बरियाऊं ग्राम के आदिम जनजाति पेंशन योजना के लाभुक का कहना है कि पेंशन का पैसा से बहुत मदद मिल जाता है, हमारे पास रोज़गार की कमी है, जंगल से गुजारा नहीं हो पाता है। पेंशन से मिले पैसा से अपना ज़रूरत का सामान खरीदने में हमारी मदद मिल जाती है।

स्वामी विवेकानन्द निःशक्त पेंशन योजना से बरही, गौरिया कर्मा के लाभुक सुनैना देवी बताती है कि शारीरिक रूप से विकलांग महिला हूं, आर्थिक रूप से भी दूसरे लोगों पर निर्भर रहना पड़ता था, परन्तु हेमंत सरकार की पहल से बड़ी आसानी से मेरा पेंशन चालू हो गया, नियमित रूप से पेंशन मेरे बैंक खाता में 1,000 रुपया मिल जाता है।

41 वर्षीय विधवा रेखा मसोमात, रसोईया धमना, बरही बताती है पति के आकस्मिक निधन के बाद हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। किसी तरह मजदूरी कर गुजारा हो पता था। सरकार की इस पहल के बाद मेरा विधवा पेंशन बहुत आसानी से बन गया। हर महीने मिलने वाली राशि से घर चलाने में मदद मिल जाती है।

वृद्धा पेंशन के लाभुक इचाक प्रखंड के 66 वर्षीय मोती लाल मांझी और 71 वर्षीय सत्य नारायण सिंह कहते हैं बुढ़ापे में हज़ार रुपए मिलने से बुढ़ापे में दूसरे पर निर्भरता कम हुई है। दवा से लेकर अन्य जरूरत के लिए हमारी मदद मिल जाती है।

दुर्घटना का सबब बन चुका दनुआ घाटी मार्ग के खतरनाक मोड़ का एलाइनमेंट को ठीक करने के लिए एनएचआई के साथ उपायुक्त ने की बैठक


हज़ारीबाग: चौपारण प्रखण्ड स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 2 जीटी रोड में एक्सीडेंटल जोन के रूप में कुख्यात दनुआ घाटी मार्ग के खतरनाक मोड़ का एलाइनमेंट को ठीक करने एवं दुर्घटना को कम करने के लिए एनएचआई के साथ विशेष बैठक आयोजन किया गया।

उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न बैंठक में चौपारण प्रखंड मुख्यालय से लगभग 11 किलो मीटर की लम्बाई में चोरदाहा तक होने वाले सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए सड़क की संरचनात्मक एवं तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए एनएचआई के तरफ से तैयार प्रस्तावों पर विशेष चर्चा की गई। 

प्रस्तावित योजना के अनुसार दनुआ घाटी के 11 km के मार्ग के खतरनाक मोड़ को यथासंभव सीधा करने, गति सीमा को बनाए रखने के लिए प्रस्ताव को प्रस्तुत किया गया। 

नवीनतम प्रस्ताव अनुरूप बताया गया कि लगभग 69.75 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहन प्रस्तावित है, जिसमें रैयतों का लगभग 4.2 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी। अधिग्रहण होने वाले भूमि का लगभग 99 प्रतिभत भूमि बन क्षैत्र में आता है। विस्थापन के क्रम में लगभग 65 आवासों का विस्थापन होगा और लगभग एक हज़ार वृक्ष काटने की आवश्यकता होगी।

 तैयार प्रस्ताव के आधार पर सड़क की तकनीकी खामियों को ठीक करने में अनुमानित खर्च 238.88 करोड़ रूपया होने की जानकारी की गई। एनएचआई के परियोजना निदेशक के बताया दनुवा घाटी की 11 किलोमीटर के तकनीकी खामियों को ठीक होने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विस्थापित आबादी का मुआवजा, सुरक्षा मानक, नागरिक सुविधा, सार्वजनिक हित, घाटी में एम्बुलेंस की विशेष व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पाथ वे, फूट ओवरब्रिज, अंडरपास आदि का खास ख्याल रखा गया है।

  उपायुक्त ने निर्देश दिया सभी संबंधित विभाग जैसे विद्युत, पेयजल, वन विभागों जैसे सम्बंधित विभागों के अधिकारी संयुक्त सर्वेक्षण में हिस्सा लें अपने विभाग से संबंधित पक्ष को दर्ज कराते हुए आपसी समन्वय बना कर कार्य करें। ताकि प्रस्तावित परियोजना के अनुरूप प्रस्ताव को तैयार कर सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा जा सके और जल्द अनुमोदन मिल सके।

उन्होंने निर्देशित किया कि अधिग्रहण विस्थापन के क्रम में संवेदनशीलता, पारदर्शिता से विस्थापन एवं मुआवजा का निष्पादन करें।

 बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, परियोजना निदेशक एनएचआई, बरही एसडीओ सहित अन्य तकनीकी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए अजमेर शरीफ,आगरा एवं फतेहपुर सिकरी के लिए जत्था रवाना


जिलेभर से 67 यात्री हुए शामिल, जिला प्रशासन के अधिकारीयों ने समाहरणालय भवन परिसर से यात्रियों के बस को हटिया रेलवे स्टेशन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए अजमेर शरीफ,आगरा एवं फतेहपुर सीकरी तीर्थ यात्रा का एक जत्था आज 15 फरवरी 2023 को समाहरणालय परिसर से हटिया रेलवे स्टेशन तक के लिए रवाना हुआ। पर्यटन,कला,संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित इस तीर्थ दर्शन योजना के रवानगी को लेकर आज जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सीओ पदमा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

इस तीर्थ दर्शन यात्रा में हजारीबाग जिला से कुल 67 महिला/पुरूष व दो नोडल अधिकारी शामिल हुए।

यह यात्रा 15 फ़रवरी से 21 फ़रवरी तक उक्त तीन स्थलों का भ्रमण करेंगी।

हज़ारीबाग: जनता दरबार में आये तीन दर्जन से अधिक आवेदन का उपायुक्त ने किया निपटारा,


 हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग तीन दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई। 

मुख्य रुप से आज रिंग रोड निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि के मुआवजा के संबंध में, पंजी दो में जमाबंदी नहीं होने के संबंध में, सीएनटी के जमीन को भू माफियाओं द्वारा हड़पने के संबंध में, पड़ोसियों के द्वारा फसल बर्बाद करने के संबंध में,सिलाई सेंटर के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में, निजी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने के संबंध में,खतियान की प्रमाणित प्रति देने में विलंब के संबंध में, राशन डीलर के द्वारा कम राशन देने के संबंध में, विधवा को पैतृक संपत्ति से बेदखल करने के संबंध में, बिना विवाह के विवाह प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनवाने के संबंध में, पेंशन भुगतान के संबंध में,जमीन ऑनलाइन करने के संबंध में व अन्य कई मामलों के आवेदन आए। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ने फरियादियों द्वारा उनकी समस्याओं से सम्बंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई कर निष्पादन का निर्देश दिया।