/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz दुर्घटना का सबब बन चुका दनुआ घाटी मार्ग के खतरनाक मोड़ का एलाइनमेंट को ठीक करने के लिए एनएचआई के साथ उपायुक्त ने की बैठक Hazaribagh
दुर्घटना का सबब बन चुका दनुआ घाटी मार्ग के खतरनाक मोड़ का एलाइनमेंट को ठीक करने के लिए एनएचआई के साथ उपायुक्त ने की बैठक


हज़ारीबाग: चौपारण प्रखण्ड स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 2 जीटी रोड में एक्सीडेंटल जोन के रूप में कुख्यात दनुआ घाटी मार्ग के खतरनाक मोड़ का एलाइनमेंट को ठीक करने एवं दुर्घटना को कम करने के लिए एनएचआई के साथ विशेष बैठक आयोजन किया गया।

उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न बैंठक में चौपारण प्रखंड मुख्यालय से लगभग 11 किलो मीटर की लम्बाई में चोरदाहा तक होने वाले सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए सड़क की संरचनात्मक एवं तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए एनएचआई के तरफ से तैयार प्रस्तावों पर विशेष चर्चा की गई। 

प्रस्तावित योजना के अनुसार दनुआ घाटी के 11 km के मार्ग के खतरनाक मोड़ को यथासंभव सीधा करने, गति सीमा को बनाए रखने के लिए प्रस्ताव को प्रस्तुत किया गया। 

नवीनतम प्रस्ताव अनुरूप बताया गया कि लगभग 69.75 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहन प्रस्तावित है, जिसमें रैयतों का लगभग 4.2 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी। अधिग्रहण होने वाले भूमि का लगभग 99 प्रतिभत भूमि बन क्षैत्र में आता है। विस्थापन के क्रम में लगभग 65 आवासों का विस्थापन होगा और लगभग एक हज़ार वृक्ष काटने की आवश्यकता होगी।

 तैयार प्रस्ताव के आधार पर सड़क की तकनीकी खामियों को ठीक करने में अनुमानित खर्च 238.88 करोड़ रूपया होने की जानकारी की गई। एनएचआई के परियोजना निदेशक के बताया दनुवा घाटी की 11 किलोमीटर के तकनीकी खामियों को ठीक होने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विस्थापित आबादी का मुआवजा, सुरक्षा मानक, नागरिक सुविधा, सार्वजनिक हित, घाटी में एम्बुलेंस की विशेष व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पाथ वे, फूट ओवरब्रिज, अंडरपास आदि का खास ख्याल रखा गया है।

  उपायुक्त ने निर्देश दिया सभी संबंधित विभाग जैसे विद्युत, पेयजल, वन विभागों जैसे सम्बंधित विभागों के अधिकारी संयुक्त सर्वेक्षण में हिस्सा लें अपने विभाग से संबंधित पक्ष को दर्ज कराते हुए आपसी समन्वय बना कर कार्य करें। ताकि प्रस्तावित परियोजना के अनुरूप प्रस्ताव को तैयार कर सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा जा सके और जल्द अनुमोदन मिल सके।

उन्होंने निर्देशित किया कि अधिग्रहण विस्थापन के क्रम में संवेदनशीलता, पारदर्शिता से विस्थापन एवं मुआवजा का निष्पादन करें।

 बैठक में उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, परियोजना निदेशक एनएचआई, बरही एसडीओ सहित अन्य तकनीकी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए अजमेर शरीफ,आगरा एवं फतेहपुर सिकरी के लिए जत्था रवाना


जिलेभर से 67 यात्री हुए शामिल, जिला प्रशासन के अधिकारीयों ने समाहरणालय भवन परिसर से यात्रियों के बस को हटिया रेलवे स्टेशन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक उम्र के मुस्लिम धर्मावलंबियों के लिए अजमेर शरीफ,आगरा एवं फतेहपुर सीकरी तीर्थ यात्रा का एक जत्था आज 15 फरवरी 2023 को समाहरणालय परिसर से हटिया रेलवे स्टेशन तक के लिए रवाना हुआ। पर्यटन,कला,संस्कृति,खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग,झारखंड सरकार के द्वारा आयोजित इस तीर्थ दर्शन योजना के रवानगी को लेकर आज जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सीओ पदमा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

इस तीर्थ दर्शन यात्रा में हजारीबाग जिला से कुल 67 महिला/पुरूष व दो नोडल अधिकारी शामिल हुए।

यह यात्रा 15 फ़रवरी से 21 फ़रवरी तक उक्त तीन स्थलों का भ्रमण करेंगी।

हज़ारीबाग: जनता दरबार में आये तीन दर्जन से अधिक आवेदन का उपायुक्त ने किया निपटारा,


 हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग तीन दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई। 

मुख्य रुप से आज रिंग रोड निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि के मुआवजा के संबंध में, पंजी दो में जमाबंदी नहीं होने के संबंध में, सीएनटी के जमीन को भू माफियाओं द्वारा हड़पने के संबंध में, पड़ोसियों के द्वारा फसल बर्बाद करने के संबंध में,सिलाई सेंटर के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में, निजी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने के संबंध में,खतियान की प्रमाणित प्रति देने में विलंब के संबंध में, राशन डीलर के द्वारा कम राशन देने के संबंध में, विधवा को पैतृक संपत्ति से बेदखल करने के संबंध में, बिना विवाह के विवाह प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनवाने के संबंध में, पेंशन भुगतान के संबंध में,जमीन ऑनलाइन करने के संबंध में व अन्य कई मामलों के आवेदन आए। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ने फरियादियों द्वारा उनकी समस्याओं से सम्बंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई कर निष्पादन का निर्देश दिया।

हज़ारीबाग: महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव का नवनिर्माण कार्य हुआ प्रारंभ


हज़ारीबाग: सदर विधायक और डीटीओ सहित कई गणमान्य लोगों ने पूजा करके और ईंट जोड़ाई कराकर किया निर्माण की शुरुआत ।

मंगलवार को महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव, हजारीबाग के मंदिर नवनिर्माण कार्य का विधिवत रूप से शुरूआत किया गया। मां काली मंदिर निर्माण समिति और माता के भक्तों के साथ पहला कड़ाही मसाला और ईंट रखकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपना योगदान दिया। 

इससे पूर्व यहां विधायक मनीष जायसवाल ने माता के समक्ष माथा टेककर हाजरी लगाई और क्षेत्र एवं क्षेत्र वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की ।

इस काली मंदिर मंदिर का निर्माण महाराष्ट्र के शिल्पकार करेगें। आने वाले करीब तीन- चार वर्ष में यह मंदिर का नवनिर्माण कार्य पूर्ण होगा। जिसके बाद मंदिर का भव्य स्वरूप दर्शनार्थियों के लिए बेहद ही आकर्षक लगेगा। यहां सभी ने माता का प्रसाद भी सामूहिक रूप से ग्रहण किया ।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि यहां काली मंदिर हजारीबाग के लोगों की आस्था के केंद्र के साथ सनातन धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व रखता है। यहां दिव्य शांति की अनुभूति होती है। इस मंदिर के नव निर्माण होने से और मंदिर परिसर का कायाकल्प होने से यह आने वाले समय में धाम के रूप में भी विख्यात होगा ।

मौके पर विशेष रूप से डीटीओ विजय कुमार, मंदिर निर्माण समिति से जुड़े मनोज गुप्ता, समाजसेवी नारायण गुप्ता, मनोज नारायण भगत, रमेश सिंह, आनंद देव, कुलदीप कृष्णा, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, नारद पांडेय, प्रदीप मालाकार, दीपक पसरिचा, रामप्रसाद, महादेव प्रजापति, विजय कुमार दास, भुलन राम, अनिल प्रसाद, सुमित प्रकाश उर्फ़ बिट्टू बाबा, राजु गोप, अनिल सिन्हा उर्फ अन्नी, सुशील सिंह, सुनील केशरी, सुरेश गोप, कृष्ण किशोर प्रसाद, विवेक सिंह, कन्हैया गोप, राजेश यादव, ललिता देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी, गौतम पांडेय, दीपू यादव, सोनू कुमार गुप्ता, राजू यादव, मनीष गुप्ता, शशि गुप्ता, महादेव प्रजापति, सुरेश यादव, रोशन जोशी, दासो तुरी, रूपन देवी, शनि कुमार चौधरी, कुलदीप मोदी, रंजित जायसवाल, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

हज़ारीबाग: 26 फ़रवरी को मेगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर


हज़ारीबाग: प्रखंडो में अयोजित शिविरों में आम लोगों को प्रदत कानूनी प्रावधान की जानकारी के साथ साथ सरकारी योजनाओं को लक्षित लोगों को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

 

26 फ़रवरी को सभी प्रखंडों में मेगा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन होगा। डालसा सचिव गौरव खुराना ने बताया कि झालसा के निर्देश पर डालसा हजारीबाग प्रखंड प्रशासन के सहयोग से सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन कर रही है।

 शिविर के दौरान समाज के कमज़ोर, वंचित समुदाय के आम आदमी के लिए मूल अधिकार की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लक्षित व्यक्ति तक सुगमता से पहुंचे इसके लिए शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगा कर जानकारी एवं मदद की जाएगी। साथ ही प्रखंड प्रशासन के सहयोग से चयनित लोगों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जाएगा l।

कुमार सानू, सोनू सूद, और हनी सिंह ने आर्टिस्ट टिंकू और प्रत्युष बाग के पेंटिंग देख कर दिए ओटोग्राफ



हज़ारीबाग: हर साल की तरह इस साल भी बर्धमान वेस्ट बंगाल में कंचन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे कई छोटे बड़े स्टार अभिनेता और सिंगार आए और लोगो के बीच खूब मनोरंजन कराए। और बता दे की हजारीबाग के आर्टिस्ट टिंकू और वर्धमान के प्रत्युष बाग दो कलाकारों को अपनी पेंटिंग पेश करने का मौका मिला जिसमें सोनू सूद ,कुमार सानू, हनी सिंह जैसे सेलेब्रिटी ने पेंटिंग देखते हैं ऑटोग्राफ दिया।

 उसके लिए कंचन उत्सव के आयोजकों को बहुत-बहुत देना चाहते हैं क्योंकि छोटे से कलाकार को इतने बड़े सेलिब्रेटियो को कला पेश करने का मौका मिला।

हज़ारीबाग: तविशी बक्शी ने हज़ारीबाग का बढा़या मान, लैक्मे फैशन वीक 2023 में बतौर ड्रेस डिजाइनर होंगी शामिल ।

हज़ारीबाग: मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता ,हौसलों से उड़ान होती हैं".

 इस पंक्ति को झारखंड हजारीबाग की बेटी तविशी बख्शी ने अपने इन्हीं पंख रूपी हौसले से अपने सपनों की मंजिल की ओर एक सफल कदम बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डिजाइन फेस्टिवल सीजन 8 की विजेता घोषित हुई।  

तविशी की यह उपलब्धि हजारीबाग के साथ पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है क्योंकि पूरे भारतवर्ष के बेहतरीन फैशन डिजाइनिंग संस्थानों के सर्वोच्च छात्र- छात्राओं के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता के सैकड़ो प्रतिभागियों के बीच कुल 40 में से 37 अंकों के साथ डिजाईनर फेस्टीवल सीजन 8 में पूरे देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 बतौर विजेता तविशी को नगद पुरस्कार के साथ भारत के सबसे बड़े डिजाइनर शो लैक्मे फैशन वीक 2023 में बतौर ड्रेस डिजाइनर शामिल होने का मौका प्राप्त होगा। राष्ट्रीय स्तर के मॉडल तविशी के डिजाइन किए हुए वस्त्रों को पहनकर रैंप वॉक करेंगे । अपने ड्रेस में मंडला आर्ट जिसमें बारीक पैटर्न को सिमेट्री में बनाया जाता है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है कि हर पैटर्न अंत में एक विशाल गोलाकार का हिस्सा बनता है। मंडल का शुरुआती बिंदु और अंतिम पैटर्न गोल ही होता है। “मंडल आर्ट ब्रह्माण्ड‍ को दर्शाती है, जहां लाखों अलग-अलग पैटर्न अंततः गोले में समा जाते हैं।

मंडला कला का अंतिम उद्देश्य एक केंद्र बिंदु पर शांति, प्रतिबिंब और ऊर्जा की एकाग्रता एवं अध्यातमिकता को बढ़ावा देना है। तविशी ने इसी आर्ट को अपने डिजाइन में सम्माहित किया जिसमें अपने दो मिनट के प्रस्तुति के दौरान सारे निर्णायको को सम्मोहित कर लिया। प्रतियोगिता में जहां बतौर एंकर मशहूर टीवी सीरियल कलाकार अमन वर्मा शामिल थें वही बतौर निर्णायक फेमस ड्रेस पीटरदासकोली,अंकुर खोसला ,सेफाली वासुदेवा एवं मोटिवेशनल स्पीकर नीरज गाबा शामिल थे । 

मार्च में आयोजित होने वाले इस से मेगा फैशन शो में तविशी के बनाए लगभग छह ड्रेसो को मॉडलों द्वारा रैंप वाक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा । प्रतियोगिता जीतने नकद पुरस्कार के साथ अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के फैशन डिजाइनरों  के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में काम करने का मौका मिलेगा। स्थानीय कृष्णापुरी,मटवारी निवासी तविशी ने बताया कि डिजाइनर बनने की प्रेरणा उन्हें अपनी माता अंजली वर्मा को देखकर मिली जो वर्तमान में बुटीक फैशन वीक नाम से अपने बूटिक का संचालन कर रही हैं जहां‌ के कुशल कारिगारों द्वारा ही ड्रेस तैयार हुआ है।  

तविशी अपनी सफलता का श्रेय दादी पुष्पा प्रसाद,पिता राजीव प्रसाद एवं बुआ दीपाली प्रसाद अपने फैशन गुरु डेनियल फ्रैंकलीन, नीरज गाबा,शिक्षिका ईशानी,निशा,कविता के साथ डीएवी पब्लिक के प्राचार्य अशोक कुमार एवं सभी शिक्षकों को दिया जिनके लगातार मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के कारण यह मुकाम हासिल कर पायी। डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग से 12वीं के बाद वर्तमान में आइ.एन.आई. एफ.डी. गुरुग्राम, न्यू दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग में बैचलर्स कर रहीं है । तविशी के इस सफलता पर तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के साथ डीएवी पब्लिक के प्राचार्य अशोक कुमार एवं हजारीबाग के अन्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया है ।

हज़ारीबाग: दिपुगढ़ा में विधायक निधि की दो पीसीसी पथ का सदर विधायक ने किया उद्घाटन

हजारीबाग शहर के वार्ड संख्या 05 में विधायक निधि की राशि करीब 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो पीसीसी पथ का रविवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया।

 विधायक मनीष जायसवाल द्वारा उद्घाटन किए गए इन पथों में 

हरिओम पथ में धनंजय प्रसाद के घर से प्रदीप सिंह के घर तक पीसीसी पथ और कनहरी मुख्य पथ से सुरेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव के घर तक पीसीसी पथ शामिल हैं। दोनों पथों का निर्माण ढाई- ढाई लाख रुपए की लागत से हुई है ।

उद्घाटन से पूर्व यहां पहुंचने पर विधायक मनीष जायसवाल का स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में गली मोहल्ला मोहल्ला में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सड़क और नाली का निर्माण विभिन्न स्तर से किया जा रहा है। विधायक निधि की राशि से भी कई सड़कों का कायाकल्प हो रहा है जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन और परिवहन में राहत हो सके ।

मौके पर विशेष रुप से सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय, विक्रमादित्य, सुरेंद्र यादव, डॉ.अनूप विश्वास, देवदीप सिंह, धनंजय प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, दिवाकर रजक, रविंद्र कुमार, उदय यादव, अरुण कुमार, बिट्टू सिंह, गोपाल सिंह, अनिल कुमार, रोहित कुमार, सत्येंद्र मेहता, संजय शर्मा, दीना यादव, श्री यादव, मनोज कुमार साव, सुरेंद्र केशरी, अमन कुमार, राजेंद्र प्रसाद, उमेश कुमार, जगदीश यादव, सुमित कुमार, सोनू सिंह, नितेश मेहता, सुनील रजक, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

हज़ारीबाग: सेप्टिक टैंक में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत

हज़ारीबाग: कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को मनीष कुमार, पिता बालेश्वर प्रसाद के निर्माणाधीन मकान का सेप्टिक टैंक मौत में काम कर रहे दो मजदूर की मौत करंट लगने से हो गई। 

 शनिवार की देर शाम को घर में प्लंबर का काम कर रहे राजेश प्रसाद ;(उम्र 26 वर्ष) पिता विनोद महतो, ग्राम सलगांवा, थाना कटकमदाग लंच के बाद निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर निर्माणाधीन काम देखने के लिए गए। इसी दौरान राजेश प्रसाद करंट की चपेट में आ गए। अंदर से छटपटाने की आवाज सुनने पर दूसरे साथी राकेश कुमार उर्फ मुन्ना पिता हुलास महतो, ग्राम बड़ासी उसे बचाने के लिए दौड़े। 

लेकिन वह भी राजेश प्रसाद को बचाने के चक्कर में बिजली करंट की चपेट में आ गए। दिनों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। घटना के बाद आसपास मातम का माहौल पसर गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी कोर्रा पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पंचनामा के बाद अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

इधर घटना की जानकारी पाते ही विधायक मनीष जायसवाल भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। मृतक परिवार के परिजनों का ढाढस बंधाया और घर मालिक से मृतकों को मुआवजा हेतु भी मध्यस्ता कराया।

हज़ारीबाग:सदर विधायक ने दारू प्रखंड में 5.4 करोड़ के विकास योजनाओं की रखी आधारशिला

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के दारू प्रखंड क्षेत्र का सघन दौरा किया और जन समस्याओं से रूबरू होते हुए क्षेत्र में कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी।

 विधायक मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत दारू चौक से की। दारू चौक पर विधायक मनीष जायसवाल के पहुंचते ही स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ गाजे-बाजे और ढोल ताशे के साथ फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

 यहां से पदयात्रा करते हुए दारू खरिका गांव का भ्रमण किए। फिर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बाइक पर सवार होकर गड़ैया पुल पहुंचे। जहां ईरगा पंचायत स्थित दारू खरिका ग्राम स्थित कोनार नदी पर गड़ैया चोढ़ी पुल निर्माण का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर किया। ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत करीब 4 करोड़ की लागत से यहां 5 स्पेन के पुल का निर्माण होगा। 

इस पुल के निर्माण होने दारू प्रखंड से चुरचू प्रखंड के कई गांव आपस में जुड़ जायेंगे। यहां ग्रामीणों के आग्रह पर श्मशान घाट का निरीक्षण कर जायजा लिया और ग्रामीणों से भूमि प्रतिवेदन बनाकर देने का आग्रह किया ताकि श्मशान घाट परिसर में शव दाह शेड सह चबूतरे का निर्माण किया जा सकें। 

यहां से हरली पंचायत स्थित ग्राम पेटो पहुंचे जहां ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) डीएमएफटी मद अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटो के सुदृढ़ीकरण कार्य का बतौर मुख्य अतिथि शिलापट्ट अनावरण कर और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। 

करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से यहां तीन यूनिट ट्रांजिट क्वार्टर, लेबर रूम, एम्बुलेंस शेड, चारदिवारी, पुराने अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार और डिप बोरिंग सहित अन्य कई कार्य किया जाएगा। यहां स्थानीय पेटो ग्राम वासियों के आग्रह पर कोनार नदी पर पुल निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। 

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की क्षेत्र के विकास और जन जरूरतों को पूरा करना हमारा प्राथमिकता रहा है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रखंड क्षेत्र वासियों के आग्रह पर मैंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटो के कायाकल्प हेतु जिला प्रशासन से अनुरोध किया था। सुखद बात है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटो के सुदृढ़ीकरण होने से क्षेत्र के लिए यह स्वास्थ्य केंद्र का भविष्य में वरदान साबित होगा। ज्ञात हो की विधायक मनीष जायसवाल के अथक प्रयास से आजादी के बाद पहली बार दारू प्रखंड क्षेत्र में पिछले करीब 8 सालों में ये छठा पुल का कार्य शुरू हो रहा है। 

इससे पहले 5 पुल का इस क्षेत्र में निर्माण हो चुका है। जिसमें बड़वार -मांगापट्टा पुल (कोनार नदी) पर, गड़ैया पुल दिगवार और ईरगा पंचायत के बीच कोनार नदी पर,

सेवाने बुढ़वा महादेव पुल (बासोबार सेवाने नदी), सिवाने नदी पुल (झरपो से पेटो होते हुए दारू प्रखंड तक, पेटो-लरतांगो पुल (सेवाने नदी) पर पुल का निर्माण हो चुका है ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने खुशी जताते हुए कहा की पुलों के निर्माण से दारू प्रखंड क्षेत्र का आर्थिक समृद्धि का द्वार खुला है। यहां स्थित झूमरा बाज़ार इस जिले का सबसे बड़े बाजार में से एक है और झूमरा एवं दारू बाज़ार का कनेक्टिविटी इचाक और चुरचू क्षेत्र से बढ़ा है। निश्चीत रूप से दारू प्रखंड क्षेत्र के अलावे अन्य क्षेत्रों के लोगों का चहलकदमी यहां बढ़ने से बाजारों की रौनक बढ़ी है और यहां के व्यवसाई की आर्थिक स्थिति में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है जो चलती रहती है लेकिन विकास के पैमाने को प्राथमिकता के आधार पर किए जाने से लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा उठता है और क्षेत्र में समृद्धि भी आती है। 

जीनगा में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ रूद्र महायज्ञ, शामिल हुए सदर विधायक

दारू प्रखंड स्थित ग्राम जिनगा में श्री श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा -सह-रुद्र महायज्ञ का शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुआ। जिनगा शिव मंदिर से गाजे-बाजे और ढोल- ताशे के साथ भक्ति भाव में लीन होकर भगवा ध्वज और महावीरी पताका लहराते हुए कलश यात्री सेवाने नदी पहुंचे। यहां 751 कलश यात्रियों ने जल उठाकर पुनः जिनगा मंदिर पहुंचकर यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया ।

मौके पर कलश पूजन के दौरान नदी पर सदर विधायक मनीष जायसवाल विशेषरूप से शामिल हुए और फिर मंदिर प्रांगण में पहुंचकर आयोजकों का हौसला बढ़ाया।

 इस 7 दिवसीय महायज्ञ का समापन महाशिवरात्रि को विशेष पूजा-अर्चना के साथ होगा। इस दौरान कई हर दिन संध्या 7 बजे से भगवत कथा प्रवचन और 15 फरवरी को रात्रि जागरण का आयोजन होगा एवं 17 तारीख को विशाल भंडारे के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी ।

सदर विधायक ने तीन बहनों को भेंट किया आकर्षक लहंगा

दारू प्रखंड क्षेत्र के दौरे के क्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने क्षेत्र की तीन बहनों को उनके शादी से पूर्व अपनी ओर से आकर्षक लहंगा भेंट किया। दारू खरिका निवासी कविता कुमारी, जिनगा निवासी दीपा कुमारी और अंजली कुमारी को उनके शादी से पूर्व लहंगा भेंट किया। ज्ञात हो की विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग क्षेत्र के जरूरतमंद बहन/बेटियों को उनके शादी से पूर्व पिछले साल से लगातर लहंगा भेंट करते रहे हैं। जिससे बहन बेटी अपने अरमान को पूरा कर सके और शादी के उपलक्ष्य में अच्छे लहंगे के जोड़े पर शादी को यादगार बना सकें ।

मौके पर विशेष रूप से ये गणमान्य लोग रहे मौजूद

प्रमुख श्वेता कुमारी, ईरगा मुखिया अनीता देवी, दिगवार मुखिया महेंद्र मुर्मू, हरली मुखिया फरजाना खातून, पंसस गीता देवी, पंसस महावीर यादव, विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, महिला विधायक प्रतिनिधि सोनी देवी, पूर्व प्रमुख के भैसुर प्रेम साव, भाजपा नेता रंजित सिन्हा, अशोक कुमार कुशवाहा,

इंद्रदेव कुशवाहा, पूर्व मुखिया लक्ष्मी देवी,राम जी कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार, अनिरुद्ध साव, रोहित साव, अशोक साव, शंभू साव, विकास यादव, जीतन कुमार, छोटन कुमार, नरेश कुमार, समाजसेवी फारूक अहमद, पिंकी देवी, प्रदीप राम, अरविंद कुमार, विकास यादव, निरंजन यादव, नागेश्वर महतो, जयप्रकाश कुशवाहा,मोहन प्रसाद, ठाकुर महतो, राजेंद्र राम, कंचन पंडित, कुंदन कुमार, छोटन कुमार, संजय कुमार, कमल कुशवाहा, रमेश कुमार, जागेश्वर प्रसाद, उमेश प्रसाद, तुलसी प्रसाद, महेश प्रसाद, विकी कुमार, अशोक ठाकुर, महेंद्र प्रसाद, श्यामसुंदर, वीरेंद्र कुमार यादव, राजेंद्र राणा, विकास कुमार, रवि कुमार, अशोक कुमार, बबलू राम, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों गणमान्य और सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहें ।