/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग: तविशी बक्शी ने हज़ारीबाग का बढा़या मान, लैक्मे फैशन वीक 2023 में बतौर ड्रेस डिजाइनर होंगी शामिल । Hazaribagh
हज़ारीबाग: तविशी बक्शी ने हज़ारीबाग का बढा़या मान, लैक्मे फैशन वीक 2023 में बतौर ड्रेस डिजाइनर होंगी शामिल ।

हज़ारीबाग: मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता ,हौसलों से उड़ान होती हैं".

 इस पंक्ति को झारखंड हजारीबाग की बेटी तविशी बख्शी ने अपने इन्हीं पंख रूपी हौसले से अपने सपनों की मंजिल की ओर एक सफल कदम बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डिजाइन फेस्टिवल सीजन 8 की विजेता घोषित हुई।  

तविशी की यह उपलब्धि हजारीबाग के साथ पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है क्योंकि पूरे भारतवर्ष के बेहतरीन फैशन डिजाइनिंग संस्थानों के सर्वोच्च छात्र- छात्राओं के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता के सैकड़ो प्रतिभागियों के बीच कुल 40 में से 37 अंकों के साथ डिजाईनर फेस्टीवल सीजन 8 में पूरे देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 बतौर विजेता तविशी को नगद पुरस्कार के साथ भारत के सबसे बड़े डिजाइनर शो लैक्मे फैशन वीक 2023 में बतौर ड्रेस डिजाइनर शामिल होने का मौका प्राप्त होगा। राष्ट्रीय स्तर के मॉडल तविशी के डिजाइन किए हुए वस्त्रों को पहनकर रैंप वॉक करेंगे । अपने ड्रेस में मंडला आर्ट जिसमें बारीक पैटर्न को सिमेट्री में बनाया जाता है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है कि हर पैटर्न अंत में एक विशाल गोलाकार का हिस्सा बनता है। मंडल का शुरुआती बिंदु और अंतिम पैटर्न गोल ही होता है। “मंडल आर्ट ब्रह्माण्ड‍ को दर्शाती है, जहां लाखों अलग-अलग पैटर्न अंततः गोले में समा जाते हैं।

मंडला कला का अंतिम उद्देश्य एक केंद्र बिंदु पर शांति, प्रतिबिंब और ऊर्जा की एकाग्रता एवं अध्यातमिकता को बढ़ावा देना है। तविशी ने इसी आर्ट को अपने डिजाइन में सम्माहित किया जिसमें अपने दो मिनट के प्रस्तुति के दौरान सारे निर्णायको को सम्मोहित कर लिया। प्रतियोगिता में जहां बतौर एंकर मशहूर टीवी सीरियल कलाकार अमन वर्मा शामिल थें वही बतौर निर्णायक फेमस ड्रेस पीटरदासकोली,अंकुर खोसला ,सेफाली वासुदेवा एवं मोटिवेशनल स्पीकर नीरज गाबा शामिल थे । 

मार्च में आयोजित होने वाले इस से मेगा फैशन शो में तविशी के बनाए लगभग छह ड्रेसो को मॉडलों द्वारा रैंप वाक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा । प्रतियोगिता जीतने नकद पुरस्कार के साथ अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के फैशन डिजाइनरों  के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में काम करने का मौका मिलेगा। स्थानीय कृष्णापुरी,मटवारी निवासी तविशी ने बताया कि डिजाइनर बनने की प्रेरणा उन्हें अपनी माता अंजली वर्मा को देखकर मिली जो वर्तमान में बुटीक फैशन वीक नाम से अपने बूटिक का संचालन कर रही हैं जहां‌ के कुशल कारिगारों द्वारा ही ड्रेस तैयार हुआ है।  

तविशी अपनी सफलता का श्रेय दादी पुष्पा प्रसाद,पिता राजीव प्रसाद एवं बुआ दीपाली प्रसाद अपने फैशन गुरु डेनियल फ्रैंकलीन, नीरज गाबा,शिक्षिका ईशानी,निशा,कविता के साथ डीएवी पब्लिक के प्राचार्य अशोक कुमार एवं सभी शिक्षकों को दिया जिनके लगातार मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन के कारण यह मुकाम हासिल कर पायी। डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग से 12वीं के बाद वर्तमान में आइ.एन.आई. एफ.डी. गुरुग्राम, न्यू दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग में बैचलर्स कर रहीं है । तविशी के इस सफलता पर तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के साथ डीएवी पब्लिक के प्राचार्य अशोक कुमार एवं हजारीबाग के अन्य गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया है ।

हज़ारीबाग: दिपुगढ़ा में विधायक निधि की दो पीसीसी पथ का सदर विधायक ने किया उद्घाटन

हजारीबाग शहर के वार्ड संख्या 05 में विधायक निधि की राशि करीब 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो पीसीसी पथ का रविवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया।

 विधायक मनीष जायसवाल द्वारा उद्घाटन किए गए इन पथों में 

हरिओम पथ में धनंजय प्रसाद के घर से प्रदीप सिंह के घर तक पीसीसी पथ और कनहरी मुख्य पथ से सुरेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव के घर तक पीसीसी पथ शामिल हैं। दोनों पथों का निर्माण ढाई- ढाई लाख रुपए की लागत से हुई है ।

उद्घाटन से पूर्व यहां पहुंचने पर विधायक मनीष जायसवाल का स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में गली मोहल्ला मोहल्ला में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सड़क और नाली का निर्माण विभिन्न स्तर से किया जा रहा है। विधायक निधि की राशि से भी कई सड़कों का कायाकल्प हो रहा है जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन और परिवहन में राहत हो सके ।

मौके पर विशेष रुप से सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, भाजयुमो नेता राजकरण पांडेय, विक्रमादित्य, सुरेंद्र यादव, डॉ.अनूप विश्वास, देवदीप सिंह, धनंजय प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, दिवाकर रजक, रविंद्र कुमार, उदय यादव, अरुण कुमार, बिट्टू सिंह, गोपाल सिंह, अनिल कुमार, रोहित कुमार, सत्येंद्र मेहता, संजय शर्मा, दीना यादव, श्री यादव, मनोज कुमार साव, सुरेंद्र केशरी, अमन कुमार, राजेंद्र प्रसाद, उमेश कुमार, जगदीश यादव, सुमित कुमार, सोनू सिंह, नितेश मेहता, सुनील रजक, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

हज़ारीबाग: सेप्टिक टैंक में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत

हज़ारीबाग: कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को मनीष कुमार, पिता बालेश्वर प्रसाद के निर्माणाधीन मकान का सेप्टिक टैंक मौत में काम कर रहे दो मजदूर की मौत करंट लगने से हो गई। 

 शनिवार की देर शाम को घर में प्लंबर का काम कर रहे राजेश प्रसाद ;(उम्र 26 वर्ष) पिता विनोद महतो, ग्राम सलगांवा, थाना कटकमदाग लंच के बाद निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर निर्माणाधीन काम देखने के लिए गए। इसी दौरान राजेश प्रसाद करंट की चपेट में आ गए। अंदर से छटपटाने की आवाज सुनने पर दूसरे साथी राकेश कुमार उर्फ मुन्ना पिता हुलास महतो, ग्राम बड़ासी उसे बचाने के लिए दौड़े। 

लेकिन वह भी राजेश प्रसाद को बचाने के चक्कर में बिजली करंट की चपेट में आ गए। दिनों को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। घटना के बाद आसपास मातम का माहौल पसर गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी कोर्रा पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पंचनामा के बाद अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।

इधर घटना की जानकारी पाते ही विधायक मनीष जायसवाल भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। मृतक परिवार के परिजनों का ढाढस बंधाया और घर मालिक से मृतकों को मुआवजा हेतु भी मध्यस्ता कराया।

हज़ारीबाग:सदर विधायक ने दारू प्रखंड में 5.4 करोड़ के विकास योजनाओं की रखी आधारशिला

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के दारू प्रखंड क्षेत्र का सघन दौरा किया और जन समस्याओं से रूबरू होते हुए क्षेत्र में कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी।

 विधायक मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरुआत दारू चौक से की। दारू चौक पर विधायक मनीष जायसवाल के पहुंचते ही स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ गाजे-बाजे और ढोल ताशे के साथ फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

 यहां से पदयात्रा करते हुए दारू खरिका गांव का भ्रमण किए। फिर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ बाइक पर सवार होकर गड़ैया पुल पहुंचे। जहां ईरगा पंचायत स्थित दारू खरिका ग्राम स्थित कोनार नदी पर गड़ैया चोढ़ी पुल निर्माण का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़कर किया। ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अंतर्गत करीब 4 करोड़ की लागत से यहां 5 स्पेन के पुल का निर्माण होगा। 

इस पुल के निर्माण होने दारू प्रखंड से चुरचू प्रखंड के कई गांव आपस में जुड़ जायेंगे। यहां ग्रामीणों के आग्रह पर श्मशान घाट का निरीक्षण कर जायजा लिया और ग्रामीणों से भूमि प्रतिवेदन बनाकर देने का आग्रह किया ताकि श्मशान घाट परिसर में शव दाह शेड सह चबूतरे का निर्माण किया जा सकें। 

यहां से हरली पंचायत स्थित ग्राम पेटो पहुंचे जहां ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) डीएमएफटी मद अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटो के सुदृढ़ीकरण कार्य का बतौर मुख्य अतिथि शिलापट्ट अनावरण कर और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। 

करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से यहां तीन यूनिट ट्रांजिट क्वार्टर, लेबर रूम, एम्बुलेंस शेड, चारदिवारी, पुराने अस्पताल भवन का जीर्णोद्धार और डिप बोरिंग सहित अन्य कई कार्य किया जाएगा। यहां स्थानीय पेटो ग्राम वासियों के आग्रह पर कोनार नदी पर पुल निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। 

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की क्षेत्र के विकास और जन जरूरतों को पूरा करना हमारा प्राथमिकता रहा है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रखंड क्षेत्र वासियों के आग्रह पर मैंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटो के कायाकल्प हेतु जिला प्रशासन से अनुरोध किया था। सुखद बात है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटो के सुदृढ़ीकरण होने से क्षेत्र के लिए यह स्वास्थ्य केंद्र का भविष्य में वरदान साबित होगा। ज्ञात हो की विधायक मनीष जायसवाल के अथक प्रयास से आजादी के बाद पहली बार दारू प्रखंड क्षेत्र में पिछले करीब 8 सालों में ये छठा पुल का कार्य शुरू हो रहा है। 

इससे पहले 5 पुल का इस क्षेत्र में निर्माण हो चुका है। जिसमें बड़वार -मांगापट्टा पुल (कोनार नदी) पर, गड़ैया पुल दिगवार और ईरगा पंचायत के बीच कोनार नदी पर,

सेवाने बुढ़वा महादेव पुल (बासोबार सेवाने नदी), सिवाने नदी पुल (झरपो से पेटो होते हुए दारू प्रखंड तक, पेटो-लरतांगो पुल (सेवाने नदी) पर पुल का निर्माण हो चुका है ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने खुशी जताते हुए कहा की पुलों के निर्माण से दारू प्रखंड क्षेत्र का आर्थिक समृद्धि का द्वार खुला है। यहां स्थित झूमरा बाज़ार इस जिले का सबसे बड़े बाजार में से एक है और झूमरा एवं दारू बाज़ार का कनेक्टिविटी इचाक और चुरचू क्षेत्र से बढ़ा है। निश्चीत रूप से दारू प्रखंड क्षेत्र के अलावे अन्य क्षेत्रों के लोगों का चहलकदमी यहां बढ़ने से बाजारों की रौनक बढ़ी है और यहां के व्यवसाई की आर्थिक स्थिति में भी इजाफा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है जो चलती रहती है लेकिन विकास के पैमाने को प्राथमिकता के आधार पर किए जाने से लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा उठता है और क्षेत्र में समृद्धि भी आती है। 

जीनगा में भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ रूद्र महायज्ञ, शामिल हुए सदर विधायक

दारू प्रखंड स्थित ग्राम जिनगा में श्री श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा -सह-रुद्र महायज्ञ का शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरुआत हुआ। जिनगा शिव मंदिर से गाजे-बाजे और ढोल- ताशे के साथ भक्ति भाव में लीन होकर भगवा ध्वज और महावीरी पताका लहराते हुए कलश यात्री सेवाने नदी पहुंचे। यहां 751 कलश यात्रियों ने जल उठाकर पुनः जिनगा मंदिर पहुंचकर यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया ।

मौके पर कलश पूजन के दौरान नदी पर सदर विधायक मनीष जायसवाल विशेषरूप से शामिल हुए और फिर मंदिर प्रांगण में पहुंचकर आयोजकों का हौसला बढ़ाया।

 इस 7 दिवसीय महायज्ञ का समापन महाशिवरात्रि को विशेष पूजा-अर्चना के साथ होगा। इस दौरान कई हर दिन संध्या 7 बजे से भगवत कथा प्रवचन और 15 फरवरी को रात्रि जागरण का आयोजन होगा एवं 17 तारीख को विशाल भंडारे के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति होगी ।

सदर विधायक ने तीन बहनों को भेंट किया आकर्षक लहंगा

दारू प्रखंड क्षेत्र के दौरे के क्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने क्षेत्र की तीन बहनों को उनके शादी से पूर्व अपनी ओर से आकर्षक लहंगा भेंट किया। दारू खरिका निवासी कविता कुमारी, जिनगा निवासी दीपा कुमारी और अंजली कुमारी को उनके शादी से पूर्व लहंगा भेंट किया। ज्ञात हो की विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग क्षेत्र के जरूरतमंद बहन/बेटियों को उनके शादी से पूर्व पिछले साल से लगातर लहंगा भेंट करते रहे हैं। जिससे बहन बेटी अपने अरमान को पूरा कर सके और शादी के उपलक्ष्य में अच्छे लहंगे के जोड़े पर शादी को यादगार बना सकें ।

मौके पर विशेष रूप से ये गणमान्य लोग रहे मौजूद

प्रमुख श्वेता कुमारी, ईरगा मुखिया अनीता देवी, दिगवार मुखिया महेंद्र मुर्मू, हरली मुखिया फरजाना खातून, पंसस गीता देवी, पंसस महावीर यादव, विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, महिला विधायक प्रतिनिधि सोनी देवी, पूर्व प्रमुख के भैसुर प्रेम साव, भाजपा नेता रंजित सिन्हा, अशोक कुमार कुशवाहा,

इंद्रदेव कुशवाहा, पूर्व मुखिया लक्ष्मी देवी,राम जी कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार, अनिरुद्ध साव, रोहित साव, अशोक साव, शंभू साव, विकास यादव, जीतन कुमार, छोटन कुमार, नरेश कुमार, समाजसेवी फारूक अहमद, पिंकी देवी, प्रदीप राम, अरविंद कुमार, विकास यादव, निरंजन यादव, नागेश्वर महतो, जयप्रकाश कुशवाहा,मोहन प्रसाद, ठाकुर महतो, राजेंद्र राम, कंचन पंडित, कुंदन कुमार, छोटन कुमार, संजय कुमार, कमल कुशवाहा, रमेश कुमार, जागेश्वर प्रसाद, उमेश प्रसाद, तुलसी प्रसाद, महेश प्रसाद, विकी कुमार, अशोक ठाकुर, महेंद्र प्रसाद, श्यामसुंदर, वीरेंद्र कुमार यादव, राजेंद्र राणा, विकास कुमार, रवि कुमार, अशोक कुमार, बबलू राम, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य दर्जनों गणमान्य और सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहें ।

सदस्य झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रूचि कुजूर ने किया कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

हज़ारीबाग चूरचू प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय,चूरचू का निरीक्षण रूचि कुजूर, सदस्य झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग झारखण्ड सरकार द्वारा किया गया।

मौके पर चूरचू प्रखंड विकास पदाधिकारी इन्द्र कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद,विधि सह परिवक्षा पदाधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य मुन्ना कु पांडेय, डॉ भारती नयन, डॉ कविता सिन्हा,इत्यादि उपस्थित थे।

रूचि कुजूर ने वार्डन कुमारी ज्योति से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं से बात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुई। वर्ग छः से लेकर वर्ग बारहवीं तक के कक्षाओ में छात्राओं से मिलकर उनकी समस्याओ की जानकारी प्राप्त किया।

उन्होंने छात्राओं को मन लगा कर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। रूचि कुजर ने निर्देश दिया कि छात्राओं के लिए समय पर कॉपी -किताब, उनके रोजमर्रा की आवश्यकता सम्बंधित सामग्री और स्कुल यूनिफार्म उपलब्ध हो। उन्होंने स्कुल में शिक्षकों की कमी के बारे में सरकार के स्तर पर बात करने की बात कही साथ ही उन्होंने शिक्षकों को नियमित रूप से शिक्षण कार्य करने सहित दैनिक पाठ्य योजना बना कर सभी विषय की कक्षाएं नियमित करने की बात कही। विद्यालय के चारदीवारी की समस्या के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात किया। विद्यालय में खेल मैदान की समस्या का ध्यानाकर्षण पर जल्द ही दुरूस्त कराने का भरोसा दिलाया।

हज़ारीबाग के बहुमंजिला भवनों के सुरक्षा मानकों का किया गया जांच

सहायक नगर आयुक्त शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत बहुमंजिला भवनों,अपार्टमेंट तथा हॉस्पिटल में अग्निशमन एवं आगजनी से बचाव हेतु निर्धारित प्रावधानों का अनुपालन किया गया है कि नही इसकी की जांच की गई।

इसमें श्रीधर रेसिडेंसी , राजनन्दनी ,विजय एवं सपना डेवलपर्स के तीन टावर, हजारीबाग होम के सात टावर ,कार्मेल स्कूल,रामेश्वरम अपार्टमेंट, आरोग्यम हॉस्पिटल, इंद्रलोक टावर की जांच की गई।

इसमें अग्निशमन दिशानिर्देश तथा फायर एन ओ सी की जांच की गई। सभी को इनका अनुपालन करने को कहा गया है।

इस जांच में श्री दीपक कुमार दुबे, कार्यपालक दंडाधिकारी, श्री रामयश सिंह, प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी ,श्री आलोक नारायण नगर निवेशक उपस्थित थे।

हज़ारीबाग: कॉरपोरेट सोशल रिस्पौंसिबिलिटी (सीएसआर) की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई निर्देश।

सुस्त रवैए पर गति लाने सहित समन्वय बनाकर ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश।

हज़ारीबाग: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को कॉरपोरेट सोशल रिस्पौंसिबिलिटी (सीएसआर) की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न खनन व उद्योग से संबंधित परियोजनाओं से जुड़ी कम्पनियों के द्वारा समाजिक कल्याण से संबंधित कार्यों व उपलब्धियों के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। 

बैठक में समाज कल्याण,शिक्षा, स्वास्थ्य,आजीविका आदि से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिले में कार्यरत एनटीपीसी, सीसीएल, डीवीसी, ओएनजीसी, अडानी ग्रुप, जिंदल गु्रप सहित अन्य कम्पनियों को कम्पनी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालय की बुनियादी सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, ग्रामीणों की रोजी रोजगार हेतु कौशल प्रशिक्षण आदि में किये गये कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कम्पनियों को सामाजिक दायित्त्व का निर्वाहन कर्त्तव्य बोध के साथ करने की नसीहत दी। 

उपायुक्त ने सभी कंपनियों को विस्थापितो के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिये गये लक्ष्यों एवं कम्पनियों के द्वारा दी गई सहमती के बावजूद आंगनबाड़ी केन्द्रों के कुकींग हेतु बर्तन की आपूर्ति में आशानुरूप रूची नहीं लेने को दुर्भाग्यजनक बताया।

उपायुक्त ने सभी कंपनिययों को अपने अपने क्षेत्रों के टीबी मरीजों को एडॉप्ट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में कई दिव्यांग लाभुक आते है जिन्हें व्हीलचेयर की आवश्यकता होती इसलिए उन्होंने बैटरी संचालित व्हीलचेयर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

इसके अलावे एनिमिया कैम्प लगाकर ग्रामीणों में अल्प रक्त्ता संबंधी जांच कर दवा वितरण स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर करने का निर्देश दिया। वहीं बड़कागांव बरियातु में पीपल चौक में हाई मास्क लाइट लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी निर्देशों को प्राथमिकता के आधार का पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी शाहीद अहमद, जेएसएलपीएस डीपीओ शांति मार्डी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि सहित कई अन्य मौजूद थे।

हजारीबाग: नगर आयुक्त ने किया नियुक्ति पत्र का वितरण


हजारीबाग: दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(DAY-NULM) के कौशल प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रशिक्षणार्थियों के बीच नगर आयुक्त के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। 

यह नियुक्ति पत्र मेधावी फाउंडेशन प्रशिक्षण प्रदाता हजारीबाग नगर निगम अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किए प्रशिक्षणार्थियों के सफल सर्टिफिकेशन के बाद प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया प्लेसमेंट ड्राइव के उपरांत सफल हुए विद्यार्थियों को एस एस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा नियुक्ति की गई। 

नगर आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने नियुक्ति पत्र पाकर उत्साहित हुए प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विदित हो कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रतिवर्ष हजारीबाग नगर निगम अंतर्गत आवेदकों को विभिन्न जॉब रोल में प्रशिक्षण देकर उनका असेसमेंट कराया जाता है एसेसमेंट के द्वारा सफल विद्यार्थी का सर्टिफिकेशन किया जाता है तथा नियोक्ताओं के द्वारा प्रशिक्षित विद्यार्थी को उसकी योग्यता के अनुसार विभिन्न कंपनियों में चयन कर रोजगार प्रदान की जाती है। 

इस कार्यक्रम मे नगर मिशन प्रबंधन मधु कुमारी,समुदायिक संगठनकर्ता बिक्रम कुमार,नयर वसी एवं मिधवी फाउंडेशन के चंदन कुमार उपस्थित थे।

*हजारीबाग:- हाथियों का झुण्ड पंहुचा शहर, मचा हरकंप।*

हजारीबाग:- आख़िरकार हाथियों का झुण्ड हज़ारीबाग़ शहर पहुंच ही गया. इस दौरान हाथियों ने कुम्हारटोली निवासी २६ वर्षीय रिंकी कुमारी को कुचल डाला और पंचमंदिर होते हुए मैलाटांड़ खिरगांव की ओर रवाना हो गए।

बताया जा रहा है कि हाथियों द्वारा कुचले जाने के बाद रिंकी कुमारी को सदर हॉस्पिटल हज़ारीबाग़ में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुवे रिम्स रांची रेफेर कर दिया गया है. हाथी ८ की संख्या में बताये जा रहे हैं।

उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिया संबंधित अधिकारियों को निराकरण का निर्देश

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक मामलो के आवेदन आए। 

जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की जनता ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगाई। मुख्य रुप से आज रिंग रोड निर्माण हेतु अधिग्रहित भूमि के मुआवजा के संबंध में, पंजी दो में जमाबंदी नहीं होने के संबंध में, सीएनटी के जमीन को भू माफियाओं द्वारा हड़पने के संबंध में, पड़ोसियों के द्वारा फसल बर्बाद करने के संबंध में,सिलाई सेंटर के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संबंध में, निजी जमीन पर निर्माण कार्य रोकने के संबंध में,खतियान की प्रमाणित प्रति देने में विलंब के संबंध में, राशन डीलर के द्वारा कम राशन देने के संबंध में, विधवा को पैतृक संपत्ति से बेदखल करने के संबंध में, बिना विवाह के विवाह प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनवाने के संबंध में, पेंशन भुगतान के संबंध में,जमीन ऑनलाइन करने के संबंध में व अन्य कई मामलों के आवेदन आए। 

उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ने फरियादियों द्वारा उनकी समस्याओं से सम्बंधित अधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई कर निष्पादन का निर्देश दिया।