/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1547635936681753.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1547635936681753.png StreetBuzz *कैमुर: कुदरा से खुरमाबाद तक 8 किलोमीटर लंबा लगा भीषण जाम, कई वाहन फंसे* Kaimur
*कैमुर: कुदरा से खुरमाबाद तक 8 किलोमीटर लंबा लगा भीषण जाम, कई वाहन फंसे*


कैमूर: जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के गुरु नानक होटल से रोहतास जिले के खुरमाबाद नदी पुल तक nh2 पर लगा भीषण जाम, रेंग रही गाड़ियां। इस जाम में छोटे-बड़े वाहन सहित यात्री बस भी फंसे लोगों को हो रही परेशानी।

जानकारों की मानें तो रोहतास जिले से बालू लोड कर गाड़ियां खुरमाबाद नदी पुल के पास रात्रि में लोकेशन के इंतजार में खड़ी हो जाती है।

 लेकिन कैमूर में जिले के अधिकारियों के धरपकड़ बालू लदे वाहनों के खिलाफ तेज करने के कारण ये गाड़ियां प्रवेश नहीं कर पाई और अहले सुबह 4 बजे जैसे ही पदाधिकारी हटे गाड़ियां दोनों लेन में बेतरतीब तरीके से चली आई जिससे दोनों लेन जाम हो गया और यह जाम बढ़ता ही चला गया। जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित एनएच 2 का मोहनिया से सासाराम जाने वाला लेन हुआ है। कुदरा थाना जाम को छुड़ाने का प्रयास कर रहा है ।

कुदरा के अरविंद सिंह बताते हैं सुबह 4 बजे भोर से ही जाम लगा हुआ है, 2 घंटे से हम बस का इंतजार कर रहे हैं बच्चों का प्रैक्टिकल का परीक्षा बिक्रमगंज में होना है, 2 घंटा पहले निकला हूं लेकिन जाम से निजात नहीं मिला। जानकारी मिल रहा है कि बालू गाड़ियां के वजह से जाम लगा है। कोई अधिकारी रात में सड़क पर चले आए थे धरपकड़ के लिए उसके चलते गाड़ी वाले सड़क पर ही गाड़ियां लगा कर भाग गए जिसे जाम हो गया।

ट्रक चालक बंदे यादव बताते हैं कि बनारस से खाली ट्रक लेकर डेहरी जा रहे हैं। एक घंटा से कुदरा में जाम में फंसे हैं अगर जाम नहीं लगा रहता तो हम डेहरी पहुंच जाते।

ट्रक चालक इमरान बताते हैं राजस्थान से पाइप लोड कर गया जा रहे हैं पौने दो घंटे से ट्रक का टायर नहीं हीला है। भारी जाम लगा हुआ है। जाम को छुड़ाने के लिए कोई पुलिस प्रशासन दिखाई नहीं दे रहा है और क्यों जाम लगा अभी हम लोग को पता नहीं चल रहा है।

कैमूर में 3 दिन चला ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ 36 वाहन पकड़ा गया जिसमें 17 मिली ओवरलोड, 40 लाख आया राजस्व

कैमूर जिले में बालू लदे ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन और प्रशासन की कार्रवाई चोर पुलिस की तरह होती रहती है। बालू माफिया बालू लदे ओवरलोड वाहनों को प्रशासन की नजरों से बचाकर पार कराने में लगे रहते हैं तो प्रशासन इन माफियाओं से नजर बचाकर ऐसे वाहनों की धरपकड़ करने में लगा रहता है ।

पिछले 3 दिनों में कैमूर डिटीओ, डीएसपी, एसडीएम और माइनिंग के संयुक्त कार्रवाई में कुल 36 वाहनों को पकड़ा गया। जिसमें 17 ओवरलोड वाहन मिले। इन वाहनों से माइनिंग और परिवहन विभाग को लगभग ₹40 लाख का राजस्व आया। कई वाहन करवाई से बचने के लिए बीच सड़क पर ही बालू गिरा कर भागे। जहां स्थानीय पुलिस द्वारा जेसीबी से बालू साइड कर रास्ते को साफ कराया परिचालन शुरू कराया गया।

ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि हम 5 महीने से गुहार लगा रहे हैं कि कैमूर में ओवरलोड गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही है। इस पर रोक लगाईये लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। गाड़ियों के पार कराने के लिए अधिकारी मंथली लेते हैं। उसको मैंने गुहार लगाया फिर भी करवाई नहीं हुआ। टोल टैक्स का सीसीटीवी चेक किया जा सकता है की कितनी गाड़ियां ओवरलोड चलती है।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें 3 दिन के चले अभियान में 36 वाहनों को पकड़ा गया। इनसे समन की राशि वसूल की गई। इसमें 17 वाहन ओवरलोड मिले जिन पर बालू लदा था। इस पकड़े गए एक वाहन से खनन और परिवहन का लगभग ₹40 लाख का राजस्व आता है।

ओवरलोड वाहनों में सबसे अधिक बालू वाली गाड़ियां होती है। कुछ गाड़ियां गिट्टी, राख और अन्य सामग्री से लोड रहती है। कल 24 घंटा में 12 गाड़ियों को पकड़ा गया। पकड़े गए ओवरलोड ट्रक से परिवहन को ₹9 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है और परिवहन और माइनिंग मिलाकर इन 12 गाड़ियों से लगभग ₹40 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ है। जब अभियान चलाया जाता है तो घबराहट में लोग कार्रवाई से बचने के लिए जहां तहां बालू गिरा कर भाग जाते हैं। उन पर माइनिंग कार्रवाई कर रहा है ।

दवा दुकानदार का बाइक ले भागे चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

कैमूर : जिले में बदमाशों के अंदर से डर खत्म हो चुका है। बाइक चोर गिरोह लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस की पकड़ से यह सरगना बाहर है । 

कल शाम 7 बजे मोहनिया शहर के चांदनी चौक के पास स्थित दवा दुकानदार जो घर जाने के लिए बाहर निकला तो दिखा उसका बाइक गायब है। काफी लोगों से पूछताछ किया लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल पाया। 

तब दूसरे दुकान में मौजूद सीसीटीवी फुटेज जब खंगालना शुरू किया तो पता चला कि पल्सर बाइक से दो बाइक चोर आए जो माथे पर पगड़ी गमछे से बांधे हुए थे और एक बाइक चोर गाड़ी को मास्टर की लगाकर चालू कर लेकर फरार हो गया। 

उसके बाद पीड़ित दुकानदार जितेंद्र कुमार केसरी ने मोहनिया थाने को सीसीटीवी फुटेज के साथ प्राथमिकी का आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। 

मोहनिया के चांदनी चौक पर पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगी रहती है उसके बावजूद चोरों ने उनकी नाक के नीचे इस तरह की घटना को अंजाम देकर खुली चुनौती दे डाली है।

जितेंद्र कुमार केसरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम दवा दुकानदार हैं , प्रतिदिन अपने बाइक को खड़ा कर देते हैं। जब कल शाम को दुकान बंद कर घर जाने लगे तो देखें कि मौके से बाइक गायब थी। 

काफी खोजबीन किए आसपास के लोगों से भी पूछताछ किए कहीं भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो देख एक बाइक चोर मेरे बाइक को ले जा रहा है । 

पीड़ित मोहनिया थाने को आवेदन देकर बाइक बरामदगी का गुहार लगाई है। कहा मेरा बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर था ।

भारतमाला एक्सप्रेस वे निर्माण में अधिग्रहित की जा रही भूमि के उचित मुआवजा को लेकर कलेक्ट्रेट में किसानों ने किया तालाबंदी

कैमूर : जिले के कलेक्ट्रेट भभुआ पर अचानक सैकड़ों की संख्या में जिले के 4 प्रखंडों से आए किसान हाथों में तिरंगा लिए जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए पहुंच गए। जहां कलेक्ट्रेट को मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिए और बीच मार्ग पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। जिला प्रशासन होश में आओ, जय जवान जय किसान।

तालाबंदी के बाद कई अधिकारियों की गाड़ियां समाहरणालय के अंदर और बाहर में ही जहां-तहां फंसी रह गई। किसान भारतमाला परियोजना के तहत बनाए जा रहे जिले में एक्सप्रेस वे में अधिग्रहण किए जा रहे जमीन का उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे। 

किसानों के इस प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमलेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि कैमूर जिले के 4 प्रखंडों से होकर एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है जिसका निर्माण होना है। जो चांद, चैनपुर ,भगवानपुर और रामपुर ब्लॉक को होते हुए सड़क का निर्माण होगा। उचित मुआवजे की मांग और सर्विस लेन की मांग को लेकर हम लोग का धरना प्रदर्शन हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने नियम के तहत सभी पदाधिकारियों से बारी-बारी मुलाकात किया, लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उचित मुआवजा मिलेगा या नहीं, या किसानों के साथ अन्याय होगा कि न्याय होगा। 

किसी ने कुछ नहीं कहा साल 2013 से अभी तक जमीन का सरकारी दर अधिग्रहण का नहीं बढ़ाया गया । अगर यही नीति रहा तो किसानों का परिवार मरने को मजबूर हो जाएगा। हम लोग तालाबंदी इसलिए कि हमारी बातों को जिला प्रशासन सुने। मुख्यमंत्री को भी आवेदन दिया गया है।

डीएम कार्यालय पहुंचा मोटर मालिक गाड़ी चलाने के लिए दिया था पैसा, फिर भी पकड़ ली गई गाड़ी

कैमूर : जिले के समाहरणालय पहुंच डीएम से मिलने आए एक मोटर मालिक ने कैमूर डिटीओ के ऊपर बड़ा आरोप लगाया है। 

उन्होंने कहा कि गाड़ियों को नहीं पकड़ने के लिए एक महीना के लिए ₹4000 कैमूर डीटीओ के आदमी विकास सिंह और कमलेश सिंह द्वारा लिया गया था। 

मैंने 2 गाड़ियों का ₹8000 जमा किया था ।पिछली महीना गाड़ियां में मेरा चल रहा था तो नहीं पकडी गई। इस महीना डीटीओ ने मेरे दोनों गाड़ियों को पकड़ लिया। चाहते हैं कि मेरे गाड़ी का फाइन यही करें और वही जुर्माना राशि भरे । 

गाड़ी नहीं पकड़ने को लेकर नजराना प्रति माह लेने का मामला कोई नया नहीं है इसे गाड़ी वालों के बोलचाल में इंट्री कहा जाता है। 

अधिकारियों के गुर्गों द्वारा बालू लदे ओवरलोड और अवैध बालू लदे वाहनों को नहीं पकड़ने को लेकर साहब के नाम पर पहले से जिले में इंट्री चलती आ रही है। प्रत्येक गाड़ी एक महीने के लिए अलग-अलग अधिकारियों का अलग-अलग रेट होता है। 

अधिकारी उस पैसा को लेकर उन गाड़ियों को तो नहीं पकड़ते हैं लेकिन इससे सरकारी राजस्व का नुकसान होता है। सरकार को एक बालू गाड़ी से लगभग ₹4 लाख का राजस्व आता है और वही अधिकारी एक बालू गाड़ी को छोड़ने के लिए ₹4000 प्रति महीने के हिसाब से ले रहे हैं। 

जिस एंट्री माफिया का नाम मोटर मालिक बता रहा है वह विकास सिंह के ऊपर पहले भी कुदरा थाना में एंट्री कराने को लेकर मामले दर्ज हो चुके हैं और इस इंट्री के काला कारोबार में भभुआ के पूर्व प्रखंड प्रमुख कमलेश सिंह का भी नाम लिया है।

मोटर मालिक दीपक सिंह बताते हैं कि जिला परिवहन पदाधिकारी कैमूर के नाम पर विकास सिंह और भभुआ के पूर्व प्रखंड प्रमुख कमलेश सिंह ने मुझसे प्रति गाड़ी ₹4000 एक महीने के लिए लिया था। जिसमें 6:00 बजे शाम से 6:00 बजे सुबह तक गाड़ी चलने पर डीटीओ द्वारा नहीं पकड़ने की बात बताई गई थी। 

लेकिन पिछले महीना गाड़ियां गुजर रही थी तो डीटीओ ने नहीं पकड़ा और इस महीना पता नहीं क्या हुआ कि डीटीओ ने मेरे दोनों गाड़ियों को कुदरा के करमा पेट्रोल टंकी से पकड़ लिया। हम डीएम के पास आए हैं कि जब गाड़ी चलाने को लेकर हमने पैसा दे दिया था तो वही लोग मेरे गाड़ी का जुर्माना भी भरें।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा यह सब बेबुनियाद बातें हैं जब करवाई ओवरलोडेड और अवैध बालू लदे वाहनों पर की जाती है इस तरह के मामले आने लगते हैं जिसमें कोई दम नहीं।

अनुमंडल अस्पताल में सुविधा के नाम पर है सिर्फ खानापूर्ति, घायल जमींदार का नहीं हुआ एक्सरे

*कोयला लदे मालगाड़ी की एक बोगी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू*

कैमूर : जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी के एक बोगी मे आग लग गई। 

चालक द्वारा एक बोगी में आग लगने की बात बताकर सहायता मांगने पर फायर ब्रिगेड को बुलाकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 

इसके पहले भी इसी मालगाड़ी के इसी बोगी में डालटेनगंज में भी आग लगा था जहां फायर ब्रिगेड द्वारा बुझा दिया गया था। 

बताया जा रहा है कि डीडीयू और गया रेलखंड के बीच पुसौली रेलवे स्टेशन गाड़ी क्रॉस कर रही थी तो स्टेशन मास्टर द्वारा इसकी सूचना ट्रेन के गार्ड को दिया गया। 

फिर गार्ड द्वारा भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से आग बुझाने को लेकर व्यवस्थाएं उपलब्ध करने की बातें कही गई । जिसके बाद स्टेशन पर रुक कर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। 

फिलहाल कोई नुकसान की बात सामने नहीं आ पाई है। ट्रेन फुलवरिया से कोयला लेकर एलएचएम जा रही थी।

भभुआ रोड रेलवे स्टेशन मास्टर आरपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया स्टेशन पर एक कोयला लदी गाड़ी है जिसके एक बोगी में आग लगा था। फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाया जा रहा है। 

पुसौली स्टेशन से सूचना मिला था जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाकर काबू पाया गया है।

कोयला लदी मालगाड़ी के गार्ड राकेश कुमार बताते हैं इस गाड़ी के डालटेनगंज में एक बोगी पर आग लगा था जहां बुझा दिया गया था। उसके बाद मुझे डेहरी में चार्ज मिला था फिर पुसौली स्टेशन से रिपोर्ट मिला कि आग लगी है । फिर भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर आग पर काबू पाया गया है। जो पुसौली से मैसेज मिला तो हमने भी उसको देखा तो आगे स्टेशन को सूचित किया। फुलवरिया से कोयला लोड कर एलएचएम कोयला लेकर जा रही थी गाड़ी एक बोगी में आग लगी थी।

फायर ब्रिगेड मोहनिया के पदाधिकारी सुरेंद्र राय बताते हैं भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से सूचना मिला था कि मालगाड़ी के एक बोगी में कोयला लदा था जिसमें आग लगी थी। जहां हम पहुंच कर आग बुझाये। आग पूरी तरह बुझ गया फिर वापस हम लोग जा रहे हैं।

समाधान यात्रा के दौरान कटिहार में कुछ युवकों ने सीएम से मिलने का किया प्रयास, रोके जाने पर किया जमकर बवाल

डेस्क :- सीएम के समाधान यात्रा के दौरान आज कटिहार जिले में कुछ युवकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। आक्रोशित युवको ने सड़क पर आगजनी की। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा है। 

हंगामा कर रहे आक्रोशित युवकों ने बताया कि हमलोग पढ़ लिख कर सब्जी बेच रहे हैं। ठेला चला रहे हैं। हमलोग मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। ताकि कुछ समाधान निकले। लेकिन मुख्यमंत्री ने गाडी नहीं रोका और सीधे निकल गए। 

युवकों ने कहा की यह कैसा समाधान यात्रा है। वहीं कई लोगों ने कहा की मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर निकले हैं। लेकिन आम लोगों से नहीं मिलकर केवल अधिकारियों और नेताओं से मिलकर चले गए। 

बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समाधान यात्रा के क्रम कटिहार पहुंचे थे। जहां उन्होने जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत दिघरी में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत संरक्षित जैविक खेती का भी जायजा लिया और किसान अरुण भगत से इस योजना के तहत किए जाने कृषि कार्य की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां दिघरी में पंचायत सरकार भवन बनाने का भी निर्देश दिया गया है इसको लेकर जगह भी चिन्हित कर ली गई है पंचायत सरकार भवन के तेजी से निर्माण को लेकर अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सरकार द्वारा काफी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। 

सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि बिहार की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन जाए ताकि बाढ़ आने की स्थिति में आसपास के जो गांव प्रभावित होते हैं उन लोगों को पंचायत सरकार भवन में ठहरने की सुविधा उपलब्ध हो सकें। 

उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार वे हमेशा आते रहते हैं। जीविका दीदियों का नाम अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब जीविका दीदी कई जगहों पर ट्रेनिंग देने जा रही हैं और ये अब लोग अच्छा मुनाफा कमा रही हैं। 

वहीं मौके पर मौजूद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग गांवों में भ्रमण कर गांव में हो रहे विकास की जानकारी ले रहे हैं। देश का विकास तभी होगा जब गांवों का भी विकास होगा।