माघ मेला-2026 की तैयारियो को लेकर अधिकारियो ने किया व्यापक निरीक्षण.व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 को सफल सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रयागराज प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया।इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ज़ोन पुलिस आयुक्त प्रयागराज मण्डलायुक्त प्रयागराज पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था)तथा जिलाधिकारी प्रयागराज संयुक्त रूप से मैदान में उतरते हुए व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लिया।अधिकारियो का दल सबसे पहले झूंसी रेलवे स्टेशन पहुँचा जहाँ यात्रियों की आवाजाही भीड़ प्रबंधन पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस बल की तैनाती को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।
माघ मेला के दौरान सबसे अधिक भीड़ इसी रूट से पहुंचती है इसलिए अधिकारियों ने रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय बढ़ाने और सुरक्षा चक्र को मजबूत करने के निर्देश दिए।इसके बाद निरीक्षण दल अंदावा रिवर फ्रंट छतनाग- झूंसी और दारागंज क्षेत्रों में पहुँचा।इन स्थानो को मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण आवागमन बिंदुओं में शामिल किया गया है।अधिकारियो ने सड़क मार्ग बैरिकेडिंग प्रकाश व्यवस्था सूचना पट्ट आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता चौकसी व्यवस्था PAC/पुलिस बल की तैनाती तथा नदी तट पर सुरक्षा उपायो की स्थिति का विस्तृत परीक्षण किया।रिवर फ्रंट और संगम क्षेत्र में संभावित भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने सुरक्षा घेराबंदी मजबूत करने संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाने और CCTV कैमरों को समय रहते क्रियाशील करने पर बल दिया। साथ ही आपदा प्रबन्धन टीमों की उपलब्धता जल पुलिस की सक्रियता और नाव संचालकों के पंजीकरण से सम्बंधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।छतनाग और दारागंज क्षेत्रो में सड़क चौड़ीकरण ट्रैफिक डायवर्जन प्लान और पार्किंग स्थलों की व्यवस्था को प्रमुख मुद्दा माना गया।
पुलिस आयुक्त ने यातायात पुलिस से कहा कि माघ मेला के दौरान किसी भी प्रकार का जाम न लगे इसके लिए पहले से ही व्यवहारिक और प्रभावी ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज पुलिस उपायुक्त यातायात नगर आयुक्त सहित कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी विभागो को समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने समन्वय मजबूत रखने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए।अधिकारियो ने कहा कि माघ मेला-2026 विश्व-स्तरीय आयोजन होगा और इसे सफल बनाने के लिए सभी विभाग पूरी तत्परता के साथ तैयारी में जुटे हैं।






Nov 19 2025, 19:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.3k