/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz जनजातीय भागीदारी उत्सव : विविध लोककला, नृत्य और परंपराओं ने रचा अनुपम संगम lucknow
जनजातीय भागीदारी उत्सव : विविध लोककला, नृत्य और परंपराओं ने रचा अनुपम संगम
*देशभर से आए कलाकारों ने प्रस्तुत की चित्रकूट से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक की सांस्कृतिक विरासत*

लखनऊ। जनजाति भागीदारी उत्सव का मंगलवार को ऐतिहासिक और रंगारंग समापन हुआ। देश के विभिन्न राज्यों से आए जनजातीय कलाकारों, संगीत-परंपराओं और लोकनृत्यों ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को एक जीवंत सांस्कृतिक केन्द्र में बदल दिया। दर्शकों की भारी उपस्थिति इस उत्सव के प्रति बढ़ते जन-रुचि को दर्शाती रही।

समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने प्रदर्शनी और सांस्कृतिक मंच का अवलोकन किया। अरुणाचल प्रदेश से आए सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने राज्यमंत्री संजीव गोंड को अपने पारंपरिक वस्त्र ‘खादा’ और ‘टांगों’ पहनाकर पूर्वाेत्तर की सम्मान-परंपरा का सुंदर परिचय कराया। राज्य मंत्री ने सभी कलाकारों की कला-संरक्षण की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार काम कर रहे हैं। ऐसे उत्सव न केवल कला का उत्सव हैं, बल्कि यह हमारे समाज को विविधता में एकता की सीख भी देते हैं।

*उत्तराखंड के कलाकारों ने किया पारम्परिक नृत्य*

उत्तराखंड के कलाकारों ने पहाड़ी संस्कृति से जुड़े पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुति में पर्वतीय त्योहारों, सामुदायिक उत्सवों और प्रकृति के प्रति सुंदर समावेश दिखाई दिया।

*चित्रकूट की पारंपरिक प्रस्तुति*

चित्रकूट से आए कलाकारों ने बुंदेलखंड की विशेष लोक परंपरा पर आधारित अनूठा गीत और नृत्य प्रस्तुत किया, जो घर में बच्चे के जन्म पर बुआ को नेग मांगने की रस्म का प्रतीक माना जाता है।

*शिल्पकारों को किया सम्मानित*

कार्यक्रम के बीच शिल्पकारों, जनजाति विकास विभाग,उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान और टी आर आई की टीम और लोक कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री शिव प्रसाद निदेशक जनजाति विकास,  टीआरआई के संयुक्त निदेशक आनंद कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी, जनजाति विकास विभाग की उपनिदेशक डॉ प्रियंका वर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। उत्सव का यह समापन न केवल सांस्कृतिक विविधता का उत्सव था, बल्कि देश की जनजातीय परंपराओं का गौरवपूर्ण प्रदर्शन भी रहा।
रायबरेली में बाइक और ट्रक की टक्कर में परिवार समेत 4 की मौत
लखनऊ। रायबरेली के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुंशीगंज-डलमऊ राजमार्ग पर सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में मंगलवार की सुबह दो और लोगों की मौत हो गई। इससे पहले हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अब तक कुल चार लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि दो अन्य घायल हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।जानकारी के अनुसार, सरायं दिलावर गांव निवासी आशिक (35) परिवार के साथ रायबरेली गए थे। वापसी में बाइक पर पत्नी शाहीन (30), पुत्री अरीबा (10) और बेटे अरसम (4) के साथ लौट रहे थे। इसी दौरान खड़गपुर कुर्मियाना निवासी राजकुमार (35) अपने दोस्त के साथ बाइक पर घर लौट रहे थे।

चार मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल

हादसा चौदह मील के पास हुआ, जब डलमऊ से रायबरेली की ओर जा रहे ट्रक ने पहले आशिक की बाइक में टक्कर मारी और फिर राजकुमार व उसके दोस्त को रौंद दिया। मौके पर आशिक और उसका चार वर्षीय बेटा अरसम की मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान शाहीन और राजकुमार की भी मौत हो गई।मौतों से परिवारों में कोहराम मचा है। सरायं दिलावर गांव में पति-पत्नी और बेटे की मौत से सन्नाटा पसरा हुआ है और पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है।
लखनऊ पर आतंक का खतरा: महिला आतंकी डॉ. शाहीन शाहिद की मास्टरमाइंडिंग का पर्दाफाश, यूपी के कई शहरों पर था हमला निशाना


लखनऊ । आगामी छह दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के अवसर पर उत्तर प्रदेश में बड़े आतंकी हमले की साजिश रचने का प्रयास हुआ, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता ने इसे नाकाम कर दिया। राजधानी लखनऊ के खंदारी बाजार निवासी डॉ. शाहीन शाहिद और उसके भाई डॉ. परवेज अंसारी सहित पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि डॉ. शाहीन इस गिरोह की मास्टरमाइंड थीं और उनका लक्ष्य सिर्फ दिल्ली नहीं, बल्कि यूपी के कई प्रमुख धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को निशाना बनाना था।

दिल्ली धमाके के बाद यूपी को भी बनाया था निशाना

सूत्रों के मुताबिक, लाल किला मैट्रो स्टेशन में हुए बम धमाके के बाद यह गिरोह लखनऊ, अयोध्या, मथुरा और काशी में बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की योजना बना रहा था। डॉ. शाहीन और उसके सहयोगी देश विरोधी एजेंडों के तहत सक्रिय थे और उनका मकसद सामाजिक भय फैलाना और आतंक को बढ़ावा देना था।

जांच में यह भी पता चला कि डॉ. शाहीन ने सऊदी अरब में करीब चार साल तक एक प्रमुख अस्पताल में काम किया। इसी दौरान उनका संपर्क कश्मीरी मूल के डॉक्टरों और संभावित आतंकियों से हुआ। लौटने के बाद वह फरीदाबाद और लखनऊ में सक्रिय रही।

एनआईए और एटीएस ने शुरू की गहन पड़ताल

जांच एजेंसियों ने लालबाग और मड़ियांव स्थित आवासों से बरामद दस्तावेजों, लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड ड्राइव की गहन फोरेंसिक पड़ताल शुरू कर दी है। एनआईए ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से संपर्क कर डिजिटल उपकरणों की जांच की रिपोर्ट मंगवाई है। इसके अलावा एटीएस सहारनपुर और कानपुर में उनके वाहनों और सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, डॉ. परवेज की गाड़ियों की फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। इसकी मदद से यह पता लगाया जाएगा कि क्या उनके जरिए अमोनियम नाइट्रेट, फर्टिलाइजर या अन्य विस्फोटक सामग्री कहीं भेजी गई थी। एनआईए की टीम अयोध्या का भी रुख करेगी, क्योंकि डॉ. परवेज ने अयोध्या में इंटर्नशिप की थी और वहां उसके संपर्कों की पड़ताल आवश्यक मानी जा रही है।

महिला आतंकी का नेटवर्क देशभर में फैला

एटीएस और पुलिस की जांच में यह सामने आया कि डॉ. शाहीन और उसके भाई के संपर्क में लखनऊ और यूपी के आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध हैं। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह जम्मू-कश्मीर से लेकर यूपी तक सक्रिय था और उनका नेटवर्क कई शहरों और संस्थाओं तक फैला हुआ था। एनआईए और एटीएस इस नेटवर्क को पूरी तरह उजागर करने और देश के भीतर इसके संपर्कों को तोड़ने में जुटी हैं।

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता ने बड़े हादसों को रोका

विशेषज्ञों का कहना है कि महिला आतंकी के सक्रिय होने से यूपी में बड़े आतंकी हमलों की गंभीर आशंका थी। लेकिन समय पर गिरफ्तारी और गहन जांच ने बड़े हादसों को टाल दिया। बरामद दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्यों से अब तक यह पता चला है कि गिरोह का दायरा दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या, मथुरा और काशी तक फैला हुआ था।

जांच का अगला चरण

बता दें कि डॉक्टर शाहीन बम धमाके की मास्टरमाइंड बताई जा रही है जबकि डॉ परवेज उसका सबसे भरोसेमंद मददगार बताया जा रहा है। इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हैं इसके बारे में जांच एजेंसियां, एटीएस और पुलिस इनकी कुंडली खंगालना शुरू कर दिया है।एनआईए और एटीएस की नजर अब गिरोह के पूरा नेटवर्क खंगालने, इसके सहयोगियों की पहचान करने और विदेशों से जुड़े कनेक्शन उजागर करने पर केंद्रित है। फोरेंसिक जांच, दस्तावेजों की पड़ताल और संदिग्धों से पूछताछ के बाद ही गिरोह की पूरी साजिश उजागर हो पाएगी।
UP में डबल ट्रैप ऑपरेशन: दो पुलिसकर्मी रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषित जीरो टॉलरेंस नीति और डीजीपी राजीव कृष्ण के सख्त निर्देशों का असर एक बार फिर जमीन पर साफ दिखाई दिया है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन, उत्तर प्रदेश ने सोमवार को लखनऊ और कानपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर डबल ट्रैप ऑपरेशन चलाकर रिश्वतखोरी में लिप्त दो पुलिसकर्मियों को पकड़कर बड़ा खुलासा किया है।

कानपुर में 6 हजार की रिश्वत लेते आरक्षी गिरफ्तार

पहली कार्रवाई कानपुर देहात में हुई, जहां शिकायतकर्ता सौरभ पाल ने बताया कि उसका होटल बिना बाधा संचालित करने के लिए एक आरक्षी लगातार अवैध धनराशि की मांग कर रहा था।शिकायत की पुष्टि के बाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन Kanpur Unit ने निरीक्षक जगदीश यादव के नेतृत्व में जाल बिछाया। सिकंदरा चौराहा, हाईवे ओवरब्रिज के पास चाय की दुकान के नज़दीक से आरक्षी गौरव कुमार को 6,000 रुपये रिश्वत लेते ही रंगेहाथ पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

हरदोई में उपनिरीक्षक 70 हजार लेते पकड़ा गया

दूसरी बड़ी कार्रवाई लखनऊ इकाई ने हरदोई में अंजाम दी। शिकायतकर्ता रजीम खान ने बताया था कि एक मामले की विवेचना में धारा न बढ़ाने के एवज में उपनिरीक्षक द्वारा 70 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।
निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव की टीम ने थाना माधोगंज परिसर में संचालित हॉस्टल के पास ट्रैप लगाया और उपनिरीक्षक (ना०पु०) आकाश कोशवाल को 70,000 रुपये लेते ही मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को तत्क्षण अभिरक्षा में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

भ्रष्टाचार पर प्रहार, संदेश साफ, किसी को बख्शा नहीं जाएगा

एक ही दिन में दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी ने यह साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की इन कार्रवाइयों ने जनविश्वास बढ़ाया है और यह संदेश दिया है कि चाहे कोई भी हो, रिश्वत लेने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी।संगठन ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत निडर होकर करें, और शासन की जीरो टॉलरेंस नीति को मजबूत बनाने में सहयोग दें।
यूपी सरकार प्रदेश को मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध : संजय निषाद
* प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत “रिवर रैंचिंग/जन जागरूकता कार्यक्रम” का हुआ आयोजन

* मत्स्य मंत्री ने रिवर रैचिंग कार्यक्रम के तहत 02 लाख भारतीय मेजर कार्प मत्स्य बीज का संचय गोमती नदी में किया


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री डॉ. संजय निषाद की अध्यक्षता में आज यहां न्यू लक्ष्मण पार्क, गोमती रिवर फ्रंट पर राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड, हैदराबाद द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत “रिवर रैंचिंग/जन जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम लि. गोमती हैचरी, लखनऊ से 02 लाख भारतीय मेजर कार्प मत्स्य बीज (रोहू कतला तथा नैन) 80 से 100 एमएम का संचय किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम योजना एवं मछुआ दुर्घटना बीमा के कुल 06 लाभार्थियों को मत्स्य मंत्री द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का मुख्य उद्देश्य नदियों में मत्स्य संसाधनों का पुनर्जीवन, पारंपरिक मछली पकड़ने के तरीकों को बढ़ावा देना, मछुआ समुदाय की आजीविका को मजबूत बनाना तथा जलीय जैव विविधता में वृद्धि करना है। उन्होंने बताया कि नदी पारिस्थितिकीय प्रणाली के संरक्षण हेतु रिवर रैंचिंग प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है।

डॉ. निषाद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित कर नदी संरक्षण और मत्स्य विकास की पहल को मजबूत किया जाए। राज्य सरकार प्रदेश को मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मत्स्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और पात्र लोगों तक इसका लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
कार्यक्रम में मत्स्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि प्रदेश भर में रिवर रैचिंग कार्यक्रमों को निरंतर संचालित किया जाना चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रमों से जलीय जैवविविधता में और वृद्धि होगी और नदियों में पारिस्थितिकीय तंत्र को बनाए रखने में सहायता मिलेगी।  

कार्यक्रम में एनएस रहमानी, निदेशक मत्स्य, पुनीत कुमार, उप निदेशक मत्स्य (मुख्यालय), एजाज नकवी, उप निदेशक मत्स्य (नियोजन), उग्रसेन सिंह, उपनिदेशक सांख्यिकीय, श्रीमती सृष्टि यादव, उप निदेशक मत्स्य (लखनऊ मंडल), लखनऊ, प्रदीप कुमार शुक्ला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, लखनऊ एवं समस्त मण्डलीय/जनपदीय अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे।
आबकारी मंत्री ने मदिरा खरीद की व्यवस्था पारदर्शी बनाने के लिए ‘यूपी एक्साईज सिटिजेन ऐप’ का शुभारंभ किया
* ऐप के माध्यम से उपभोक्ताओं को मदिरा से संबंधित मिलेगी समस्त प्रकार की जानकारी

* विसंगति मिलने पर टोलफ्री नं. 14405 उपभोक्ता कर सकते हैं शिकायत : नितिन अग्रवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने आज गन्ना संस्थान स्थित सभागार में ‘यूपी एक्साईज सिटिजेन ऐप’ का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि आबकारी विभाग देशी शराब की दुकानों, कम्पोजिट दुकानों, माडल शॉप, प्रीमियम रिटेल वेन्ड्स एवं बार अनुज्ञापनों से मानक मदिरा/बीयर आदि की बिक्री कराये जाने हेतु दृढ़संकल्पित है। इसी क्रम में मदिरा/बीयर उपभोक्ताओं के प्रति पूर्ण पारदर्शिता प्रदर्शित करते हुये सर्वसुलभ ‘यूपी एक्साईज सिटिजेन ऐप’ तैयार किया गया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर एवं ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। ऐप को किसी भी नागरिक/उपभोक्ता द्वारा अपने मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐप के माध्यम से किसी भी मदिरा की दुकान से विक्रीत मदिरा की बोतल/ एसेप्टिक ब्रिक पैक/कैन आदि पर चस्पा एक्साइज एढेसिव लेबिल पर छपे क्यू.आर. कोड को स्कैन कर संबंधित मदिरा की बोतल से संबंधित समस्त आवश्यक सूचनायें देखी जा सकती हैं। बोतल के लेबिल पर छपे विवरणों तथा संबंधित फुटकर दुकान के विवरणों से इनका सत्यापन किया जा सकता है।

आबकारी मंत्री ने कहा कि क्यू.आर. कोड स्कैन करते ही मोबाइल स्क्रीन पर ब्राण्ड का नाम व भरी हुयी मदिरा की तीव्रता प्रदर्शित होने लगेगी, जिसमें बीयर, वाइन, एल.ए.बी, व्हिस्की, वोदका, रम, जिन, देशी शराब, यू.पी.एम.एल. शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि ऐप के माध्यम से पैकिंग टाइप (ग्लास बोतल/पेट बोतल/एसेप्टिक ब्रिक पैक(टेट्रा पैक)/कैन आदि को देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मदिरा आपूर्ति का प्रकार, एम.आर.पी.,  संबंधित फुटकर दुकान का नाम व शॉप आई.डी. सहित अन्य विवरण पर ऐप पर प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा संबंधित थोक अनुज्ञापन का नाम व फुटकर दुकान पर स्टाक-इन किये जाने की तिथि की भी जानकारी उपलब्ध हो जायेगी।

आबकारी मंत्री ने नागरिकों से यह अपील करते हुए कहा है कि यदि वे किसी फुटकर दुकान से मदिरा/बीयर की कोई बोतल क्रय करते समय ''UP Excise Citizen App'' के माध्यम से परीक्षण कर लें। यदि कोई भी विसंगति प्रकाश में आती है तब इसकी सूचना तत्काल संबंधित जिला आबकारी अधिकारी अथवा आबकारी विभाग के टोलफ्री हेल्पलाइन नं. 14405 पर अवश्य दें। इसके अतिरिक्त ऐप में उपलब्ध ''Grievance'' मीनू का प्रयोग करते हुये IGRS के माध्यम से शिकायत भी दर्ज करायी जा सकती है।
बदायूं में साईं मंदिर के पुजारी की लूटपाट के बाद हत्या ,  शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी के नजदीक बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

लखनऊ । बदायूं में रविवार रात शहर में शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी के सामने स्थित प्रमुख साईं मंदिर में लूटपाट के बाद पुजारी की हत्या कर दी गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने उनकी गला घोट कर हत्या की है। उनका शव दूसरी मंजिल पर फर्श पर पड़ा मिला और मंदिर से चांदी के मुकुट व अन्य जेवर लूट लिए गए। बदमाश मंदिर के सीसीटीवी कैमरे तोड़ गए और उसका डीवीआर उठा ले गए।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शहीद भगत सिंह चौकी के सामने और फायर ब्रिगेड स्टेशन के नजदीक प्रमुख साईं मंदिर है।

यहां कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर निवासी 40 वर्षीय मनोज शंखधार पुजारी थे। वह करीब छह सात वर्षों से मंदिर की सेवा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बिरुआबाड़ी मंदिर के नजदीक रहने वाले प्रमोद यहां मंदिर में पूजा अर्चना करने आए थे। मंदिर का द्वार खुला हुआ था और अंदर कपाट बंद थे। यह देखकर वह हैरान रह गए और उन्होंने पुजारी को आवाज लगाई लेकिन मंदिर में कोई आवाज नहीं आई तो वह पुजारी के आवास में दूसरी मंजिल पर पहुंच गए। वहां फर्श पर उनका शव पड़ा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

यह देखकर उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों को बुलाया और तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी। जिससे मौके पर सिविल लाइंस थाना पुलिस कोतवाली पुलिस और एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। बदमाश मंदिर से सोने चांदी के जेवर मुकुट और डीवीआर समेत अन्य सामान लूट कर ले गए हैं। पुजारी की हत्या गला घोंटकर की गई है। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।
जालौन में महिला ने दो बेटियों संग खुद को लगाई आग, तीनों की मौत, पारिवारिक विवाद निकलकर आया सामने
लखनऊ । यूपी के जालौन में सोमवार सुबह एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी। यहां के  कोंच कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव में एक परिवारिक कलह ने भयावह रूप ले लिया। गांव की 27 वर्षीय महिला आरती, अपने दो मासूम बच्चों के साथ घर में आग लगा बैठी। चीख-पुकार सुन पड़ोसियों और परिजनों की मदद से उन्हें सीएचसी ले जाया गया, लेकिन यहां आरती और उसकी बड़ी बेटी पीहू (7 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया गया।

छोटी बेटी दृष्टि (5 वर्ष) को गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, आरती का पति देवेंद्र कुमार घर से बाहर रहता था और महिला अपने दो बच्चों के साथ घर में अकेली थी। सोमवार की सुबह किसी पारिवारिक विवाद के बाद आरती ने अपने गुस्से और मानसिक तनाव में आकर दोनों बेटियों को कमरे में बंद कर आग लगा दी।पड़ोसियों ने बताया कि महिला पिछले कई समय से मानसिक तनाव में रहती थी और उनके परिवार में अक्सर विवाद होते रहते थे।

इस घटना के बाद गांव में शोक और सनसनी फैल गई है। गांव में आज महिला के देवर का मंडप भी था, जिसकी तैयारियां बीच में ही रोक दी गई।कोंच कोतवाली की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।इस भयावह घटना के बाद पूरे दाढ़ी गांव में मातम का माहौल है। पड़ोसी और रिश्तेदार इस परिवारिक त्रासदी से सदमे में हैं। तीन मासूमों और उनकी मां की एक साथ मौत ने पूरे क्षेत्र में लोगों को हिला कर रख दिया है। वहीं एक सात तीन मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इटौंजा ओवरब्रिज के पास भीषण आग, 7 गुमटियां राख; फायर ब्रिगेड ने देर रात काबू पाया
लखनऊ । राजधानी में सोमवार देर रात इटौंजा थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के निकट लगी भीषण आग ने मिनटों में कई गुमटियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेज लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। रात साढ़़े बारह बजे फायर स्टेशन बीकेटी कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर दो फायर टैंकर गाड़ी संख्या 5298 और 3705 तुरंत मौके के लिए रवाना किए गए।

दमकल टीम पहुंची तो आग पूरी तरह से फैल चुकी थी

घटनास्थल पर पहुंची दमकल टीम ने पाया कि 5–6 गुमटियां पूरी तरह आग में घिरी थीं और लपटें लगातार आगे की ओर फैल रही थीं। स्थिति की गंभीरता देखते हुए होज पाइप बिछाकर तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। साथ ही, अतिरिक्त सहायता के लिए फायर स्टेशन चौक से वाटर बाउज़र को भी मौके पर बुलाया गया, जो कुछ ही देर में पहुंच गया।दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई गुमटियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।

आग में राख हुईं ये दुकानें  व गुमटियां

नसरुद्दीन पुत्र मोहम्मद इबराल – प्लास्टिक स्क्रैप गोदाम
शिवा पुत्र रामखेलावन – मोटरसाइकिल गैराज
उमेश गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता – चार पहिया गैराज
विवेक पुत्र रामखेलावन – इलेक्ट्रिशियन की गुमटी
मोहम्मद आरिफ पुत्र स्व. मोहम्मद असलम – अंडे की गुमटी
मुनीर – सेल्फ/डायनेमो चार पहिया गुमटी
राजू – साइकिल व पिंजरा गुमटी


टुंडे कबाबी के पास जनरेटर में लगी आग
फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि टुंडे कबाबी, पिकनिक स्पॉट रोड, रहीम नगर, महानगर के सामने आग लग गई है। सूचना मिलते ही एफएसओ रामकुमार रावत अपनी टीम और फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे।घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि दुकान के सामने रखे जनरेटर में अचानक आग भड़क उठी थी और आग की लपटें पास लगे प्रचार फ्लेक्स तक फैल गई थीं, जो तेज़ी से जल रही थीं। आग दुकान के अंदर की ओर बढ़ने लगी थी, जिससे गंभीर नुकसान की आशंका बन गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर स्टेशन इंदिरानगर और फायर स्टेशन हजरतगंज की अतिरिक्त यूनिटों को भी मौके पर भेजा गया। सभी टीमों की संयुक्त कार्रवाई से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। सौभाग्य से आग दुकान के अंदर नहीं पहुंची और बड़ा नुकसान होने से बच गया।

काकोरी थाना क्षेत्र में ट्रक टक्कर, चालक घायल

राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बीती रात लगभग रात 9:30 बजे की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, UP32 VN 9178 नंबर का ट्रक, जो सीतापुर से कानपुर की ओर रिंग रोड पर जा रहा था, अचानक आगे चल रहे किसी अज्ञात ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक दीपू (लगभग 40 वर्ष, पुत्र मुलाई, ग्राम उमापुर, थाना अटरिया, सीतापुर) घायल हो गया।घायल चालक को तत्काल एंबुलेंस की मदद से लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि ट्रक की टक्कर के कारण चालक को चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। घटना की जांच और अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है।

मलिहाबाद में परिवारिक विवाद के बीच महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी

राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक परिवारिक विवाद के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी 15 नवंबर 2025, लगभग 9:15 बजे डायल 112 के माध्यम से पुलिस को मिली, जब महिला की बेटी मुस्कान ने सूचना दी कि उनके पिता राजाराम ने अपनी पत्नीमाधुरी (41 वर्ष, पत्नी राजाराम गौतम, ग्राम मऊ रामगढा, थाना मलिहाबाद) को मार दिया है।पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली कि मृतका कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। उन्हें शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या थी और उनके पति द्वारा इलाज कराया जा रहा था।

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई मौत

घटना के दिन इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।शादी को लगभग 20 वर्ष हो चुके थे और उनके चार बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी की उम्र लगभग 17 वर्ष है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की उपस्थिति में पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। परिजनों द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र भी जांच के दायरे में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बीबीडी यूनिवर्सिटी में वीआईपी कार्यक्रम के चलते यातायात प्रभावित

राजधनी में आज बीबीडी यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले वीआईपी कार्यक्रम के कारण जिले के कुछ प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा।पुलिस के अनुसार, 1090 चौराहा के आसपास इंदिरा नहर पुल अयोध्या रोड से आने वाली रोडवेज और सिटी बसें तथा सामान्य वाहन बीबीडी, चिनहट और कामता की तरफ नहीं जा पाएंगे। इन वाहनों को किसान पथ के माध्यम से डायवर्ज किया जाएगा।साथ ही, कामता तिराहे से चिनहट/मटियारी/बीबीडी होकर बाराबंकी जाने वाली बसें और अन्य सामान्य वाहन शहीद पथ के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुँचेंगे।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि आवश्यक न हो तो इन मार्गों का प्रयोग न करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर  जे पी ए ने आयोजित की बैठक

जे पी ए के संरक्षक सदस्य बने प्रभाकर प्रहाराज

पदाधिकारी एवं सदस्य रहे उपस्थित सबका हुआ स्वागत

लखनऊ। राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी के चिनहट क्षेत्र अंतर्गत एक निजी प्रतिष्ठान में जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन (रजिo) संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ में संगठन की बैठक भी हुई। संगठन द्वारा पत्रकारों की स्थिति एवं उनके साथ होने वाली घटनाओं तथा सामाजिक व्यवहार के विषय में वृहद स्तर पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन के नवनियुक्त संरक्षक सदस्य प्रभाकर प्रहराज का अंग वस्त्र देकर तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। रविवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर प्रभाकर प्रहराज को संगठन के सभी संरक्षक सदस्य पदाधिकारी तथा सदस्यों ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। संगठन के अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पत्रकारों की हर स्तर पर रक्षा सुरक्षा एवं सहायता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए पत्रकार को सत्य का आईना बताया। इस मौके पर जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन संगठन के संरक्षक जोगिंदर सिंह खालसा, शिव शंकर मिश्रा, अशोक यादव, अमित राज यादव, विवेक विश्व पांडे, तथा पदाधिकारी उपाध्यक्ष रवि जयसवाल कोषाध्यक्ष एवं विधि सलाहकार नरसिंह नारायण पांडे, मोहम्मद इकबाल, मंसूर अहमद, सौरभ निगम, दीपक सिंह,राम यादव, विजय शंकर दुबे, धनीश श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, रंजीत सिंह, प्रियंका, रोशनी, पूर्णिमा, सनी शाह, विनोद सिंह, सनी, मुजम्मिल, समेत भारी संख्या में जर्नलिस्ट प्रोटक्शन एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।